https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 मार्च 2018

इंगांराजवि की पहल औषधीय और सुगंधीय पौधों की खेती के प्रयास में सहभागी बन रहे किसान

 प्रशिक्षण,तकनीक और बाजार उपल्बध करा रहा विश्वविद्यालय
अनूपपुर (अमरकटंक)। औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की खेती के माध्यम से किसानों की आय में ब$ढोत्तरी के संकल्प के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में हर्बल गार्डन की शुरूआत की गई है। 50 एकड में बनाए गए इस गार्डन में प्रमुख रूप से अमरकटंक क्षेत्र में पाए जाने वाले औषधीय और सुगंध युक्त पौधों की खेती की जाएगी। इसके साथ ही बेहतर उपज के लिए उचित वातावरण तैयार कर बडे पैमाने पर खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले समय में इसे दो सौ एकड तक वृहद रूप दे दिया जाए। इन पौधों के औषधीय गुणों का वैज्ञानिक अध्ययन भी प्रारंभ कर दिया गया है।
श्रेत्र अपने औषधीय गुणों से भरपूर जैव विविधता के लिए विश्वभर में विशिष्ट पहचान रखता है। यहां पाया जाने वाले गुलबकावली का अर्क नेत्रों के लिए काफी उपयोगी माना गया है। इसके अलावा अमरकटंक क्षेत्र में कपूर, ब्रजदंती, वन अदरक, सतावरी, ममीरा, घृत कुमारी, चित्रक,पथरचूर,अपराजिता, बछमूल, गिलोय, गु$डमार, काली हल्दी, सफेद मुसली, गुग्गुल, गज प्रसारणी, पुनर्नवा, कर्कर आदि प्रजातियों की खेती भी ब$डे पैमाने पर की जा सकती है। क्षेत्र का वातावरण इनके लिए काफी अनुकूल है। इन औषधीय पौधों की उपयोगिता को वैज्ञानिक आधार पर सिद्घ करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय का रासायन विज्ञान विभाग (बॉटनी) और पर्यावरण विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है। विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. रविंद्र शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में पाए जाने वाले कई पौधे गंभीर बीमारियों को ठीक करने में उपयोगी सिद्घ हुए हैं। स्थानीय वैद्यो ने वर्षों से इसका प्रयोग कर रहे हैं। अब इन पर आधारित प्रयोगों से वैज्ञानिक रूप से इनकी उपयोगिता सिद्घ करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुलबकावली के अर्क से आंखों की बीमारियों को ठीक किया जा सकता है, इस पर प्रयोग किया जा रहा है। अभी प्रयोग का इन विट्रो चरण पूरा किया जा चुका है जिसके परिणाम उत्साहवर्द्धक हैं। अब इसकी उपयोगिता को जानवरों पर जांचा जाएगा। इसके अलावा सर्पगंधा जो विलुप्त पौधों की श्रेणी में हैं, अमरकटंक में प्रचुर मात्रा में पाया जा रहा है। निगुडी के एंटी एलर्जिक गुण को भी परखने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही गुडमार के एंटी डायबिटीक होने के बारे में भी प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर्बल गार्डन में अभी 57 प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए हैं जिनमें सात ऐसे पौधे हैं जो सिर्फ अमरकटंक क्षेत्र में पाए जा रहे हैं। पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.तरूण ठाकुर ने बताया कि औषधीय पौधों की खेती के लिए किसानों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में निरंतर कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं जिनमें मध्य प्रदेश जैव विविधता विभाग का सहयोग मिल रहा है।
कार्यशाला में डीन (साइंस) प्रो. नवीन शर्मा के निर्देशन में प्रो.एम.पी.ठाकुर,डॉ.अरूण कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनीता ठाकुर, डॉ. प्रशांत सिंह, योगेश कुमार और सुनील कुमार सहित विभिन्न विशेषज्ञ किसानों की जिज्ञासाओं को शांत कर उन्हें औषधीय खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने कहा है कि किसानों को औषधीय पौधों की जानकारी के साथ ही उन्हें तकनीक प्रदान करने और उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाएगा। इसके लिए उत्पादों की ब्रांडिंग और बाजार के लिए संसाधन और विशेषज्ञता विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों की आर्थिक उन्नति का संकल्प भी व्यक्त किया है।

बैडमिंटन एसोशिएसन ऑफ इंडिया के टॉप १० सूची में जिले की दीपाली

अनूपपुर नगर पालिका पसान की नपाध्यक्ष सुमन गुप्ता की पुत्री दीपाली गुप्ता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त कर बैडमिंटन एशोसिएशन ऑफ  इंडिया द्वारा जारी की गई टॉप 10 खिलाडिय़ों की सूची में 9 वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर समूचे क्षेत्र में हर्ष देखा गया। जानकारी के अनुसार दीपाली गुप्ता ने बैडमिंटन के खेल में कदम रखा उस समय अनूपपुर जिले का गठन हुआ था और इस जिले में उस समय बैंडमिंटन पंजीयन की संस्था ही नहीं थी, जिसके कारण दीपाली गुप्ता ने अपना पंजीयन छत्तीसगढ़ राज्य से कराकर खेलना प्रारंभ किया। कई वर्षो से लगातार वे विभिन्न प्रदेशो बिहार, उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों में स्टेट चैम्पियन का दर्जा हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा है। वहीं दिपाली की इस बड़ी कामयाबी के पीछे दीपाली के पिता राजू गुप्ता एवं मॉ सुमन गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा है। जिन्होने उनके बढ़ते कदम को हौसला दिया और उन्होने बैडमिंटन एशोसिएशन ऑफ  इंडिया द्वारा जारी सूची में 9वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर जिलेवासियो ने दीपाली को बधाई एवं शुभकानाएं दी है।

पतंजलि योग समिति द्वारा भारतीय नव वर्ष एवं महिला नव वर्ष का किया आयोजन

अनूपपुरचैत्र शुक्ल प्रतिपदा व भारतीय नव वर्ष के अवसर पर पतंजलि योग-पीठ के साथ-साथ महिला पंतजलि योग समिति व पतंजलि परिवार के सहयोग से राष्ट्रीय महिला दिवस १८ मार्च को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण योग, आयुर्वेद, संस्कार, सांस्कृति व स्वदेशी पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि शिक्षिका प्रज्ञा ङ्क्षसह, पूजा सोनी द्वारा महिला संगठन द्वारा नारी उत्थान के संबंध में उद्बोधन दिए गए। कार्यक्रम में जिला प्रभारी महिला पतजंलि योग समिति सुधा मालवीय सुधा मालवीय, अन्नपूर्णा शर्मा महामंत्री भारत स्वाभिमान, महेन्द्र कुमार पटेल जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, जेपी एन शर्मा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, शिवेन्द्र सिंह ठाकुर तहसील प्रभारी, मनोज पांडेय योग प्रचारक सहित अन्य लोगो ने नारी सशक्तिकरण एवं भारतीय नव वर्ष के संबंध में अपने अपने विचार रखे। 

चैत्र नवरात्र वर्ष प्रतिपदा पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो ने निकाली शोभायात्रा

अनूपपुर। चैत्र नवरात्र वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर सरस्वती विद्यालय अनूपपुर के छात्र-छात्राओ ने १९ मार्च की सुबह मॉ की पूजा अर्चन कर धार्मिक वेश भूषा पहन भारत माता की झांकी निकाली गई। वहीं झांकी में विद्यालय के छात्राओ ने सर में कलश लेकर नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए वापस सरस्वती विद्यालय पहुंची। 

जिले में धूमधाम से मनाई गई झूलेलाल जयंती


शोभा यात्रा निकाल विशाल भंडारे हुआ आयोजन

अनूपपुर। जिले भर में भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधु समाज द्वारा १९ मार्च की सुबह से ही पूजा अर्चन की गई। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित पटौराटोला में स्थित गुरूद्धारा में सिंधु समाज द्वारा में विधि विधान से पूजा अर्चन कर १२ बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया गया।  वहीं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गुरूद्वारा पहुंच सभी को झूलेलाल जयंती की बधाई दी साथ ही लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही समाज के  लोगो द्वारा बिसाहूलाल को धर्मशाला निर्माण में  किए गए सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किए। जिसके बाद गुरूद्धारा से झुलेलाल की शोभायात्रा निकाली। जो नगर भ्रमण कर गुरूद्वारा पहुंची। वहीं कोतमा में झूलेलाल जयंती पर सिंंधु समाज द्वारा सुबह से ही सिंधी धर्मशाला मे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं पूजन के उपरांत सिंधु समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर बाद सिंधी समाज के अनुयायिओं द्वारा पूरे बाजार मे भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा निकाली जो नगर के अस्पताल मार्ग, स्टेशन चौक, गांधी चौक, पुराने स्टेट बैंक चौक होते हुए हनुमान मंदिर रोड से बस स्टैण्ड होते हुए पडौआ बाजार तालाब मे मूर्ति विसर्जन की गई। जुलूस मे डॉ. सुरेश मोटवानी, अमृत लाल गोदवानी, सुरेश जीवनानी, महेश जीवनानी, सुनील मोटवानी, रवि जीवनानी, सुनील आर्य सहित भारी संख्या मे सिंधु समाज के लिए शामिल रहे। 

लिंक फेल बताकर स्टेट बैंक शाखा राजेन्द्रग्राम में १० दिन से लेनदेन बंद

खाताधारक होते परेशान
अनूपपुर जिले की सबसे बडी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जहां बीते १० दिनो से स्टेट बैंक शाखा राजेन्द्रग्राम में २० से २५ हजार खाता धारको को लेन देने में परेशानी उठानी पड रही है।  जहां पर बैंक के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा बीते १० दिनो से बैंक के सर्वर फेल होने के कारण लेनदेन प्रभावित हो रहा है। वहीं बैंक पहुंचने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओ ६० से ७० किमी दूर आने के बाद बिना लेने देन के कार्य हुए मायूस होकर वापस लौट जाते है। वहीं बैंक के गेट में शाखा प्रबंधक द्वारा  बैंक के मुख्य गेट पर लींक फेल होने की सूचना टांग दी गई है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्रग्राम मुख्यालय में दो स्टेट बैंक तथा १ सेंन्ट्रल बैंक का एटीएम मशीन संचालित है, लेकिन एटीएम मशीन में रूपए न होने के कारण भी बैंक उपभोक्ता लगातार एटीएम व बैंक के चक्कर काट परेशान हो रहे है। वहीं बीते ८ से १० दिनो तक बैंक के सर्वर बंद होने तथा एटीएम में रूपए नही होने पर सबसे ज्यादा प्रभाव व्यापारी वर्ग पर पड़ रहा है, जिन्हे प्रतिदिन लेन-देने से संबंधित कार्यो नही होने पर चक्कर काटते नजर आते है। वहीं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आए दिन नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण बैंक उपभोक्ताओ को आए दिन पैसो के लेने देन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं बैंक उपभोक्ताओ की परेशानी को देखते हुए जनप्रतिनिधियो सांसद ज्ञान सिंह, अध्यक्ष अनुसूचिज जनजाति नरेन्द्र मरावी तथा जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम ने भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक गगन जैन सहित रीजनल मैनेटर कटनी आलोक निगम से भी चर्चा की गई। जिस पर उन्होने बताया कि पुष्पराजगढ़ में जल प्रदाय योजना अंतर्गत पाईप लाईन बिछाई जा रही है। जिसके कारण केबल काट जाती है। जिसके कारण आए दिन बैंक में सर्वर बंद होने की समस्या बनी रहती है।


श्रमायुक्त के आदेशों के विपरीत मजदूरों से ले रहे काम


बायोमेट्रिक की बजाय मैनुअल दर्ज हो रही उपस्थिति
अनूपपुर। म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ चचाई की बैठक में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिनमें वेतन पर्ची नहीं देने तथा बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति नहीं दर्ज कराने श्रमायुक्त से शिकायत करने की बात कही गई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज कराने की मांग कराने का आदेश मुख्य अभियंता ने कहा था, लेकिन अभी तक ठेकेदारों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अन्य विभागों में लगे श्रमिकोंं को अपने हक की लड़ाई लडऩे पर मजदूरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण पर रोक नहंी लगी तो श्रमिक आंदोलन करेंगे तथा श्रमायुक्त के आदेशों का पालन नहीं कराया जाता तो श्रमिक एवं ठेका मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ सहित बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी एक मत से इन प्रस्तावों पर अपनी सहमति देते हुए अपनी समस्याओं के निराकरण करने की बात कही।

छात्रों को विज्ञान आधारित फिल्म निर्माण की चुनौतियों के बारे में बताई गई बरीकिया

इंगांराजवि में तीन दिवसीय विशेष पाठयक्रम
अमरकटंक (अनूपपुर)।
पत्रकारिता छात्रों को पर्यावरण, विज्ञान, महिला और बाल फिल्मों की समालोचना के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय साइंस फिल्म एप्रिसिएशन एंड ओरिएंटेशन कोर्स आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख फिल्म समालोचकों ने छात्रों को विज्ञान आधारित फिल्म निर्माण की चुनौतियों के बारे में महत्वपूर्ण बरीकियो की जानकारियां दी गई।
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के तत्वावधान में विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, केंद्र्र सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में तीन दिनों तक विज्ञान आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर छात्रों को इनके निर्माण संबंधी तकनीकी ज्ञान को समझाया गया। इसमें प्रयुक्त भाषा, कला और सामाजिक चित्रण को विज्ञान के साथ जो$डते हुए इनमें निहित संदेशों को समझाने की कोशिश की गई।
इसमें डॉ.हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, भोपाल के फिल्म एडिटर पी.के. निगम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्युनिकेशन के पूर्व छात्र और पुरस्कृत फिल्म निर्माता श्रीनिवास ओली विभिन्न फिल्मों के प्रदर्शन के बाद इनके निर्माण संबंधी तकनीकी पहलुओं को बताया। स्वतंत्र फिल्म निर्माता राजू कुमार ने कम बजट में फिल्म निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने छात्रों को फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की रचनात्मकता को निखारने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. मनुकोंडा रविंद्रनाथ, डीन प्रो. नवीन शर्मा, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. राघवेंद्र मिश्रा, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मानस प्रतिम गोस्वामी, डॉ. कृष्णामूर्ति बी.वाई, अभिलाषा एलिस टिर्के सहित बडी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

रविवार, 18 मार्च 2018

पूर्व में प्रस्तावित मॉडल स्कूल मार्ग पर अवैध अतिक्रमण



नपा सीईओ से वार्डवासियो ने की लिखित शिकायत
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित वार्ड क्रमांक १ के प्रस्तावित मार्ग के लिए छोडी गई शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अवैध रूप से मकान बनाए जाने की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर से की गई। शिकायत में बताया गया गया कि नगर के वार्ड क्रमांक १ व जिला पंचायत कार्यालय के सामने रवि रजक द्वारा प्रस्तावित रास्ते पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के सामने स्थित कॉलोनी निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा स्टोर रूप बनाया गया था, जिसके बाद कॉलोनी पूर्ण होने पर उस स्टोर रूम को रवि रजक को रहने के लिए दिया गया, लेकिन रवि रजक द्वारा उस स्टोर रूम रहते हुए आसपास की भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ते के लिए प्रस्तावित भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर बंद कर दिया गया। जिसके बाद वार्डक्रमांक १ में निवास करने वाले मोतीलाल, गोविंद राठौर, सत्य प्रकाश राठौर, रूपसाय, लोकनाथ सहित अन्य लोगो ने नपा के अनूपपुर के सीईओ को लिखित शिकायत कर रास्ते के लिए प्रस्तावित भूमि पर अवैध निर्माण हटाए जाने की मांग की गई। जिसके बाद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक श्री नापित ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने के साथ ही बिना नगर पालिका से अनुमति लिए निर्माण किए जाने पर निर्माण रूकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अवैध निर्माण कारियो द्वारा निर्माण नही रोका गया है। जिस पर वार्डवासियो ने नपा सीईओ से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है जिससे पूर्व में प्रस्तावित मार्ग को निकाला जा सके।

करेंट से युवती की मौत पर विद्युत विभाग ने परिजनो को ४ लाख राहत राशि की प्रदान



बिजुरी। विद्युत विभाग ने बिजली के करेंट की चपेट मे आने से एक बच्ची की मौत हो जाने पर १८ मार्च रविवार को सहायक अभियंता एस.के. यादव द्वारा मृतिका के परिजनो को ४ लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन ही वार्ड क्रमांक 12 पशु चिकित्सालय के पास घर के ऊपर से गुजरी ११ केव्ही की विद्युत तार अचानक टूट कर चित्रसेन नापित के ऊपर जा गिरी, जिसे बचाने के उसकी भतीजी 25 वर्षीय ममता सेन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला के प्रयासो से विभाग ने मृतिका के पिता गणेश सेन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत कर चेक प्रदान किया। इस मौके पर लवकुश शुक्ला, उपयंत्री अरविंद पहाडे, मुकेश शुक्ला, समशुल होदा, विनोद द्विवेदी, रामशरण तिवारी, अकबर अली, संतोष अग्रवाल के साथ बिजली विभाग के नर्मदा शर्मा, रमेश गिरारे उपस्थित रहे।

शुभकामनाओं, रैली,भारत माता की आरती से हुआ नव वर्ष का स्वागत

 स्वयंसेवकों,लोगों मे दिखा उत्साह
अनूपपुर। हिन्दू नव वर्ष, गुडी पडवा,चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ उत्साह, रैली, शुभकामनाओं के साथ हुआ। रविवार  को चैत्र नवसंवत्सर २०७५ के स्वागत् के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अगुआई में स्वयंसेवकों व नागरिकों ने नगर,  मन्दिर व घरों मे केसरिया झंडे ,पताकाएं ,तोरण लगाए। सरस्वती शिशु मन्दिर अनूपपुर के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के साथ नगर मे प्रभात फेरी निकाली। दोपहर बाद सैकडों स्वयंसेवकों ने इंदिरा चॊक,शंकरमन्दिर ,पुरानी बस्ती, अमरकंटक तिराहा, अण्डरब्रिज, मुख्य बाजार,सामतपुर,बस स्टैंड, रेलवे फाटक होकर रैली निकाली। देर शाम अटल द्वार के पास मंचीय कार्यक्रम मे जिला प्रचार प्रमुख प्रो नागेन्द्र सिंह ने बौद्धिक के माध्यम से उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।इसके पश्चात भारत माता की आरती की गयी। आयोजन में बजरंग दल,भारतीय किसान संघ, जय भारत मंच,भारत विकास परिषद,विश्व हिन्दू परिषद,विद्यार्थी परिषद,सरस्वती शिक्षा मन्दिर, हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।

२५ मार्च को साहित्य सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह

कोतमा। गोड समाज महासभा कमेटी के जिला अध्यक्ष ध्यान सिंह श्याम ने बताया कि चैत्र ज्योति नवमी उत्सव फडापेन महापूजन गोडी धर्म संस्कृति साहित्य सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह दिनांक २५ मार्च २०१८ दिन रविवार को प्रात: ७ बजे से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम चौराही, सिद्घबाबा ग्राम मनमारी कुदरा टोला विद्यानगर में सम्पन्न होगा। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशन सिंह परतेती प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि कमल सिंह, विधायक हीरा सिंह मरकाम,नरेन्द्र सिंह मरावी, हिमाद्री सिंह मरावी, जय सिंह मरावी पूर्व मंत्री विधायक बिसाहू लाल सिंह, चित्तौड सिंह कुशराम रामकिशोर मरावी सुरेन्द्र सिंह टेकाम कनछेदी सिंह रामगोपाल सिंह धुर्वे वीरन सिंह आरमो हीरा सिंह श्याम राजभान सिंह परस्ते संस्कृति कार्यक्रम में गोंडी महिमा गीत गायक लामू सिंह सिंदराम पुष्पराजग$ढ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ध्यान सिंह श्याम संरक्षण में विद्या सिंह श्याम मंच संचालक दुर्गा सिंहधनेश्वर सिंह धुर्वे धर्माचार उपस्थित रहेंगे।


नवरात्रि के पहले दिन मंदिरोंमें लगी श्रद्घालुओं की भीड

नौ दिन चलेगा ठाकुर बाबा धाम में कन्या भोज

कोतमा। रविवार को नवरात्रि के पहले दिन ठाकुर बाबा धाम में विराजी मां कामेश्वरी देवी। शारदा मंदिर पंचायती मंदिर, धर्मशाला मंदिर, काली मंदिर, लहसुईकम्ैप मंदिर, गोविन्दा कालरी के मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं के द्वारा माता रानी को जल चढाते देखी गईं और मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की अपार भीड देखी गई। ठाकुर बाबाधाम के पंण्डित मोहन द्विवेदी ने बताया कि नवरात्रि में नौ दिन तक कन्या भोज कराया जाता है। श्री द्विवेदी ने महिलाएं एवं बहनों से अपील की है कि अपने घरों से कन्याओं को मंदिर में प्रतिदिन भेजे ताकि कन्या भोज प्रसाद ग्रहण कर सके। ठाकुर बाबाधाम में प्रतिदिन रात्रि में भजन र्कीतन का भी महिलाओं द्वारा आयोजन किया जाता है। भारतीय नव वर्श एवं चैत्र नवरात्रि की जनप्रतिनिधियों में नपा अध्यक्ष मोहिनी धर्मेन्द्र वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सोनी नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा नितिन सिरौठिया ओम प्रकाश सिंह हनुमान गर्ग देवषरण सिंह प्रदीप सोनी राजू विजय पाण्डेय रज्जन शुक्ला मनमोहन ताम्रकार रवि सराफ नन्हू पाण्डेय दिलीप शुक्ला अंजनी सिंह दीपक यादव विजय ताम्रकार समाजसेवी प्रदीप उपाध्याय अशोक गुप्ता संतू तिवारी ने समस्त नगर वासियों विक्रम संवत २०७५ भारतीय नववर्श एवं चैत्र नवरात्रि की नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।   

शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि से प्रारंभ, सुबह से ही जल चढाने के लिये लगी लम्बी कतार

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेंण संस्थिता,नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:
अनूपपुर। नववर्ष एवं शक्ति आराधना का चैत्र नवरात्रि पर्व रविवार से प्रारंभ होगा। नवरात्रि के प्रथम दिवस मॉ शैलपुत्री की पूजा उपासना की गई। चैत्र नवरात्र को लेकर जिले के अमरकंटक, तुलरा, धरहर, राजनगर, चचाई, भठिया, केशवाही, मरखी माता, काली मंदिर में जवारा एवं अन्य कई कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर देखी जा रही है। मॉ दुर्गा के नौ स्वरूपों में प्रथम स्वरूप भगवती शैलपुत्री का है। पर्वतराज हिमवान् की पुत्री होने के कारण ये शैलपुत्री के नाम से प्रसिद्ध हुई। वृषभारूढ़ भगवती शैलपुत्री अपने दाहिने हाथ में त्रिशूल तथा बायें हाथ में सुन्दर कमल-पुष्प धारण करती हैं। इनके सिरपर अर्धचन्द्र और स्वर्ण-मुकुट सुशोभित हैं। अपने पूर्वजन्म में इन्होने दक्ष-कन्याओं के रूप में अवतार लिया था, उस समय इनका नाम सती था। वहां भी इन्होंने अपनी कठिन तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न करके उन्हें पति रूप में प्राप्त किया था। पिता के यज्ञ में अपने पति की उपेक्षा देखकर इन्होंने योगाग्नि में स्वयं को भस्म कर दिया और अपने दूसरे जन्म में हिमालय की पुत्री के रूप में उत्पन्न हुई तथा पुन: भगवान शंकर की अर्धाग्नि बनीं। मनोवांञ्छित सिद्धि के लिये इनकी उपासना नवरात्र पूजन के प्रथम दिन की जाती है।
मंदिरों में उमडी भक्तों की भीड़
नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तगणों की भारी भीड़ उमड़ेगी। पवित्र नगरी अमरकंटक में मॉ नर्मदा मंदिर, ज्वालेश्वरधाम के दुर्गा मंदिर, तुलरा की विरासनी माता मंदिर, राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, आमाडांड के देवी मंदिरों में एवं अनूपपुर स्थित मढिय़ा, बूढ़ी माई मंदिर, दुर्गा मंदिर, जैतपुर स्थित भठिया, पकरिहा स्थित मरखी देवी में आज प्रात: से ही भक्तगण विधि-विधान से मॉ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली के  लिए आशीर्वाद मांगेगे। भक्तगण देवी को खुश करने के लिए एवं परिवार की सुख शांति की कामना को लेकर घर एवं मंदिरों में जवारे बोएंगे, वहीं अखण्ड ज्योति जलाये जाने की परम्परा का पालन भी किया जाएगा। दुर्गा मंदिर मढिंया में समूहिक रूप से जवारा बोया जा रहा है। मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण अंचलों समेत जिले के तमाम देवी मंदिरों में नवरात्रि के लिए तैयारियां हो रही है। नगर के दुर्गा मंदिर, सामतपुर स्थित त्रिमूर्ति देवी मढिय़ा, बूढ़ी माई मंदिर, पटौरा टोला स्थित, खेरमाई मढिय़ा, चचाई रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सिद्धबाबा आश्रम में नवरात्र पर्व श्रद्धालुओं द्वारा अपूर्व भक्ति व उत्साह के साथ प्रतिवर्ष समितियों के माध्यम से मनाया जाता है।

आईसीटी के माध्यम से श्रेष्ठ अध्यापन सामग्री तैयार करें शिक्षक



 इंगांराजवि में मूक का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
अमरकटंक (अनूपपुर)। उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों को ऑन लाइन कोर्सेज तैयार करने और इन्हें इंटरनेट पर अपलोड करने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफडीपी) रविवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में संपन्न हो गया। इस अवसर पर शिक्षकों का आह्वान किया गया कि वे आईसीटी के माध्यम से श्रेष्ठ अध्यापन सामग्री तैयार कर छात्रों को बेहतर ज्ञान प्रदान करें।
मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक) विषय पर आयोजित एफडीपी के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक अमरेंद्र प्रसाद बेहरा ने कहा कि डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आईटी के मूलभूत संसाधन प्रदान करने के साथ ही डिजीटल सेवाओं को प्रदान करने लायक वेब और मोबाइल प्लेटफार्म तैयार करने होंगे साथ ही डिजीटल साक्षरता को और अधिक ब$ढाना होगा। इसमें आईसीटी की मदद से शिक्षक बेहतर शिक्षण सामग्री तैयार कर अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने २१वीं सदी के अनुरूप छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग सिखाने पर जोर दिया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन के प्रो.के.श्रीनिवास ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों से अगले छह माह, एक वर्ष और पांच वर्ष की दीर्घकालीन योजना को तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने शिक्षकों से बेहतर सामग्री जुटा कर इसे छात्रों तक रोचक तरीके से पहुंचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना और डीन (छात्र कल्याण) प्रो.भूमि नाथ त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार राउत ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन सहायक पुस्तकालयध्यक्ष मोहित गर्ग ने किया।

शनिवार, 17 मार्च 2018

तीन तलाक के मामला में भालूमाड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज,निकाह के ३३ वें दिन दिया तीन तलाक

सास,ससुर,ननद व पति पर अपराधिक मामला दर्ज
अनूपपुर।उच्चत्तम न्यायालय ने तीन तलाक को अवैध घोषित करने के बाद प्रदेश का शायद यह पहला मामला होगा जब किसी मुस्लिम महिला को उसके निकाह के मात्र 33 दिन बाद ही पति ने तीन तलाक दे दिया हो। मामला अनूपपुर जिलांतर्गत भालूमाड़ा थाने में 17 जनवरी 2018 को तीन तलाक का सनसनी खेज मामला सामने आया। आवेदिका ने भालूमाड़ा थानांतर्गत जमुना कॉलरी, चांदनी चैक,माइनस कॉलोनी निवासी रहनुमा खातून, पिता-महफुजूल सिद्दिकी ने अपने पति महबूब सिद्धीकी निवासी भालूमाड़ा डबल स्टोरी के लिए खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए यह शिकायत कि पति ने तीन तलाक सिर्फ इसलिए दे दिया कि पिता गरीबी के कारण दहेज की मांगो को पूरा नही कर सके। जिस पर थाना भालूमाडा में भादवि की धारा 498, 323, 506/34 और दहेज प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है।
वैलेंटाइन-डे के दिन हुआ विवाह
जिस दिन पूरा विश्व प्रेम दिवस के रूप मनाता है उसी दिन 14 फरवरी 2018 को वैंलेटाइन-डे के दिन रहनुमा खातून का निकाह महबूब सिद्धकी के साथ हुआ था तब शायद महबूब ने अपने शादीशुदा जिंदगी को लेकर हसीन सपने बुने थे पर उसे क्या पता था शादी के पहली रात ही उसके पति द्वारा उसके साथ प्यार की जगह लात और घूसों की मार मिलेगी और प्यार की बोली की जगह अश्लील और गंदी-'गंदी गालियों का तोहफा उसे और उसके परिवार को सम्बोधित करके दिया जायेगा रहनुमा खातून ने इस बात पर जिक्र भालूमाड़ा पुलिस को दिये गये आवेदन में भी किया है कि उसके पति द्वारा शादी के पहली रात को भी उसके साथ मारपीट और गाली-'गलौज की।
46 लाख रूपये व मोटर सायकल की थी मांग
पीडि़ता का यह दावां कितना सच है यह तो हम नहीं कह सकते,लेकिन भालूमाड़ा पुलिस को किये गये शिकायत पत्र में पीडि़ता रहनुमा खातून ने अपने पति महबूब सिद्धिकी उसके ससुर बहाबउद्दीन सिद्धीकी सास शमीना सिद्धीकी, ननद गुलनुमा सिद्धीकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा कि उन्होने पीडि़ता के पिता कंगाल कहा और यह कहकर लगातार प्रताडि़त करते है कि वो उम्मीद लगाये बैठे थे कि उन्हे 46 लाख रूपये नगद और मोटर सायकल तो मिलेगा ही किन भिखारियों से पाला पड़ा कि लड़की को जॉब तो कराया है पर दहेज में कुछ भी नहीं दिया।
कर्ज लेकर किया था निकाह
पीडि़ता ने अपने लिखित शिकायत पत्र में भालूमाड़ा पुलिस को बताया कि उसकी शादी में उसके पिता द्वारा अपने हैसियत से बढ़कर खर्च किया कपड़ा, गहना, दो लाख रूपये कैश खर्च कर शादी किये जिससे मेरे पिता कर्ज के बोझ तले लद गये है अब वह कुछ भी नहीं दे सकते।
इनका कहना है
पीडि़त रहनुमा खातून के शिकायत पर पति महबूब सिद्धिकी उसके ससुर बहाबउद्दीन सिद्धीकी सास शमीना सिद्धीकी, ननद गुलनुमा सिद्धीकी के उपर आईपीसी की धारा 498, 323,506/34 दहेज प्रतिशेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया।

सी.एल.विश्वकर्मा,थाना प्रभारी भालूमाडा

किसानो को गोली से मारनें वाली सरकार ले रही कृषि अवार्ड - मंयक त्रिपाठी

अनूपपुर शिवराज सरकार के 5 वीं बार कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर युवक कांग्रेस कमेटी लोकसभा क्षेत्र शहडोल के महासचिव मयंक त्रिपाठी ने निशाना साधते हुए बताया कि जिस प्रदेश में लगातार किसान सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे है। जहां अपनी आवाज उठाने वाले किसानो को गोली से मार दिया जाता है। उसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानो को गोली से मारने वाले शिवराज सरकार को कृषि अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मयंक त्रिपाठी ने बताया कि किसानो को उनकी फसलो पर समर्थन मूल्य से कम दर में मिल रहा है, जिसके कारण किसानो को लाखो रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण किसान परेशान होकर आत्महत्या कर रहे है। वहीं दिल्ली में बैठी मोदी सरकार द्वारा भाजपा की शिवराज सरकार को लगातार 5 वीं बार कृषि अवार्ड से सम्मान देकर उन किसानो के पीठ में चाकू मारने जैसा है। एक तरफ सरकार की भावांतर योजना के माध्यम से किसानो को राहत देने की बात कही जाती है तो वहीं भावांतर योजना किसानो के गले की फांस बन गई है। किसानो को उनकी फसलो का उचित समर्थन मूल्य न देकर बिचौलियो द्वारा मोटी रकम कमाई जा रही है और किसान की लागत का पैसा भी नही निकल पा रहा है। अगर ऐसे ही किसानो की हालत सूखे प्रदेश होने के बाद भी भाजपा सरकार अवार्ड लेती रहेगी तो प्रदेश में हर दिन किसान अपने आप को छला महसूस कर आत्महत्या को मजबूर होते रहेगे। 

चेट्रीचन्ड महोत्सव का आयोजन 19 को

अनूपपुर। भारतीय सिन्धु समाज एवं नवयुवक मण्डल के  अध्यक्ष गोपालदास जगवानी एवं सचिव तेजूमल भोजवानी ने बताया कि नगर मे प्रस्तावित सिन्धी धर्मशाला स्थल गुरूद्वारा रोड मे 19 मार्च को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चेट्रीचन्ड महोत्सव श्री झूलेलाल जी (वरूण देवता) आयोलाल-झूलेलाल का कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमे दोपहर 12 बजे पूजन, 2 बजे लंगर एवं साय 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया गया कि 1068 वॉ जन्म-महोत्सव नव वर्ष के रूप मे मनाया जाएगा। भारतीय सिन्धु समाज एवं नवयुवक मण्डल अनूपपुर ने सभी से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
जैतहरी में वाहन रैली व शोभायात्रा

हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा के शुभावसर पर अखिल भारतीय रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी जो जैतहरी मिनी स्टेडियम खेल मैदान से प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण के उपरांत खेल मैदान में ही सामाप्त होगा,वही समाज द्वारा जल के देवता झूलेलाल जी (वरुण देवता) के जन्मोत्सव पर्व पर वार्ड 9 में स्थित सिंधी धर्मशाला में झुलेलाल जी की विधि विधान से पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने के बाद बहराणा साहिब जी की रथयात्रा सजाकर नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मेन बाजार होते हुए अटल द्वार बर्तन बाजार होते हुए थाना तालाब में सामाप्त होगा इस शोभायात्रा में नगर सहित अनूपपुर अमलाई बुढार कोतमा आदि क्षेत्रों के समाज के लोग सम्मिलित होंगे।

नवरात्र के प्रथम दिन बाइक रैली निकाल मनाया जाएगा हिन्दू नववर्ष


अनूपपुर। चैत शुक्ल प्रतिप्रदा नवरात्र के प्रथम दिन १८ मार्च को ग्राम पंचायत फुनगा में धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष मनाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुनगा से हिन्दू नव वर्ष की शोभा यात्रा बाइक में भगवा झंडा लगाकर निकाली जाएगी। जो फुनगा विद्यालय होते हुए मां दुर्गा मंदिर पहुंच मां के दर्शन करने के बाद चमन चौक हाइवे मार्ग से सिद्ध बाबा बिजौड़ी मंदिर पहुंच दर्शन करेंगे उसके बाद शोभायात्रा ग्राम पसला होते हुए बिजौडी़, छुलकारी, कोलमी, रक्शा, दैखल, पयारी होते हुए दैखल सिद्ध बाबा हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां से पाली, धनकुट्टा होते हुए पुन: वापस फुनगा पहुंच कार्यक्रम समाप्त होगा। इस शोभायात्रा में फुनगा, पाली, दैखल, पयारी, रक्शा, कोलमी, बिजौड़ी, पसला, मझगवां, बम्हनी, छिल्पा और आसपास गांव के सभी सभी हिंदू एकता के साथ विशाल भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा।

वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

भालूमाडावन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत वन भूमि से अवैध रेत के उत्खनन कर परिवहन करने पर वन विभाग ने १६ मार्च की रात लगभग १०.३० बजे एक ट्रैक्टर जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार रिजर्व फॉरेस्ट ४६२ केवई नदी के शिवलहरा घाट से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते बिना नंबर के ट्रैक्टर वाहन को वन विभाग द्वारा पकडते हुए वन अधिनियम के तहत पीओआर ४२१७/२० के तहत कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर सरपंच प्रेम सिंह गोड पिता मथुरा सिंह गोड निवासी दारसागर का बताया जा रहा है।   

विभिन्न विभागो के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियो ने झाडू लगा किया विरोध प्रदर्शन

 अनूपपुर म.प्र. संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा अपनी मांगो को लेकर 15 मार्च से अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर है। जिसमें म.प्र. शासन के 34 विभागों के जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर, परियोजना अधिकारी से लेकर ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री ने तीसरे दिन शनिवार १७ मार्च को इंदिरा तिराहा में संविदा अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा सड़को पर झाडू लगा सफाई करते हुए संविदा नीति का विरोध किया। वहीं 34 विभागो के संविदा अधिकारियो एवं कर्मचारियो के अनिश्चित कॉलीन हडताल पर चले जाने के कारण मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, लोक सेवा प्रबंधन, ई-गवर्नेस, सर्व शिक्षा अभियान, ग्रामीण आजीविका परियोजना, शहरी विकास अभिकरण का कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया है। 

प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण करने के निर्देश

अनूपपुर। संभाग स्तरीय बैठक में संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण करें तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को दिलाना सुनिश्चित करें तथा चिकित्सालय परिसरों में समुचित साफ-सफाई एवं परिसरों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वहीं बैठक में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पड़मनियां क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष कैंपों का आयोजन तथा साप्ताहिक बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जाए। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के पड़मनिया क्षेत्र में फैल्सीफेरियम मलेरिया के प्रकरण पाए जा रहे हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए हर वर्ष 16 जून से क्षेत्र में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाता रहा है और दवाईयों का छिड़काव भी किया जाता रहा है। उन्होने बताया कि आगामी जून माह में पड़मनियां क्षेत्र में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जाएगा तथा विशेष शिविरों का आयोजन कर लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक में जिला चिकित्सालय में लांण्ड्री स्थापित करने तथा प्राईवेट वार्डों का निर्माण करने, अनूपपुर में 200 बिस्तर के नवीन अस्पताल बनाने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त द्वारा ट्रामा यूनिट, संभाग में कैंसर रोगियों की स्थिति एवं गुर्दे के रोगियों को डायलिसिस की सुविधा पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

लापता युवक की तलाश में भटक रहा परिवार,पुलिस ने साधी चुप्पी

भालूमाडा थाना भालूमाडा के ग्राम पंचायत पडौर के रहने वाले रामदास चौधरी ने थाना भालूमाडा में शिकायत दर्ज कराई कि उनका पुत्र गांव के ही मनोज गुप्ता की दुकान से बराबर समान का लेनदेन करने आया जाया करता था और इसी बीच १३ फरवरी २०१८ को मनोज गुप्ता मेरे घर आकर बोला की तुम्हारा लडका अनिल उम्र १४ वर्ष मेरी दुकान से एक हजार रूपये चोरी कर लिया है इसको समझा लो, वरना हाथ-पैर तोडकर रख दूंगा इतना बोलकर चला गया। १५ फरवरी २०१८ को जब मैं अपने बच्चे को पैसा देकर माचिस लेने के लिए दुकान भेजा उसके बाद से वह घर लौटकर नहीं आया लगातार परिजनों के द्वारा  युवक की खोजबीन की जा रही है पर अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका। परिजनों ने १६ फरवरी २०१८ को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके पश्चात् १७ फरवरी २०१८ को गांव के ही रहने वाले गोविंद सिंह ने परिजनों को बताया कि तुम्हारा लडका अनिल सिवनी में मिला था जो बात करने के बाद चला गया। इस जानकारी पर रामदास चौधरी व उसके परिवार युवक की तलाश में सिवनी गये पर वहां भी युवक का कोई पता नहीं चल सका। काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक का पता न चलना पुलिस के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खडे कर रहे है।
इनका कहना है
परिजनों के शिकायत के बाद से हमारे द्वारा युवक की तलाष की जा रही है सभी थानों में सूचना भेजी जा चुकी है यदि परिजनों को कोई सूचना हो तो हमें सूचित करे हम उस पर पहल करेगें।

सी.एल.विश्वकर्मा,उपनिरीक्षक थाना भालूमाडा

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की कार्यशाला संपन्न

अनूपपुर। जिला महिला बाल विकास द्वारा जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पंचायती राज सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का जिला पंचायत के सभाकक्ष में १५ मार्च को किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के उद्देश्य एवं योजना से लाभार्थी को होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, सहायक संचालक स्वाती अमोली, परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे।

परियोजना अधिकारी जैतहरी सतीश जैन द्वारा योजना के उद्देश्य, शर्तें एवं दिशा निर्देश पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया। योजना अंतर्गत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट शर्तों की पूर्ति पर गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में सीधे ५ हजार रु० की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी। यह राशि तीन किस्तों में एक हजार रु.,२ हजार रु.,२ हजार रु. प्रदान की जाएगी। पात्र लाभार्थी संस्था में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडों के अनुसार शेष राशि प्राप्त करेंगे, ताकि औसतन हर महिला को ६ हजार रु. प्राप्त हो।

सीसी मार्ग निर्माण में सरपंच, सचिव की मनमानी

गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा 11 लाख की सड़क का निर्माण
कोतमा। जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना के ग्राम हर्री मे पंच परमेश्वर योजना से १७५ मीटर लंबी सीसी मार्ग का निर्माण १० लाख की लागत से ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है, जहां पर निमार्ण एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुरूप कार्य न कराकर गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार का सूचना पटल नही लगाया गया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियो से की गई लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि कार्य स्थल पर मस्टर रोल भी नही भरा जाता १०० दिन मजदूरी करने वाले ही मजदूरो को कार्य पर लगाया गया है। जानकारी के अनुसार इस निर्माण को पिछले 15 दिनो से लगातार कार्य कराया जा रहा है, लेकिन कार्य की गुणवत्ता देखने अब तक कार्य स्थल पर पहुंचकर उपयंत्री द्वारा अब कार्य का निरीक्षण नही किया गया है। जिसके कारण निर्माण एजेंसी द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है। ग्रामीणो ने बताया कि सरपंच एवं सचिव की तानाशाही के कारण सड़क निर्माण कार्य में नियमो की अनदेखी करते हुए गुणवत्ता विहीन कार्य कराने में स्वयं ही लगे है।
इनका कहना है
संविदा उपयंत्री हडताल मे है, दूसरे उपयंत्री को भेजकर कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

व्हीके मिश्रा, प्रभारी सीईओ कोतमा   

नलजल योजना पडी ठप्प, ग्राम बरतराई, मलगा एवं भलवाही मे गहराया जल संकट

अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरतराई, मलगा एवं भलवाही मे गर्मी प्रारंभ होते ही पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कॉलरी से लगे गांवो मे आधा सैकडा से ज्याद कुआं है लेकिन यहां का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण लगभग दो हजार की आबादी वाले तीनो ग्राम मे कॉलरी प्रबंधन द्वारा पानी की सप्लाई करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन इस ओर अब तक किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।
हैण्डपंप उगल रहे हवा
कोयलांचल क्षेत्र के ग्राम मलगा, बरतराई एवं भलवाही मे पीएचई विभाग द्वारा लगभग 54 हैण्डपंपो को लगाए गए थे। लेकिन कालरी क्षेत्र में तीनो ग्राम आने के कारण यहां के हैण्ड पंपो से पानी की जगह सिर्फ हवा निकल रहा है। वहीं कुछ हैण्ड पंपो से पानी आने के कारण सुबह से लेकर देर रात तक पानी के लिए ग्रामीणो की लाईन लगी रहती है।
नलजल योजना पडी ठप्प
ग्रामीण क्षेत्रो मे समुचित पानी की व्यवस्था के लिए पेयजल योजना संचालित करने के साथ लाखो रूपए खर्च कर नलजल योजना का संचालन तो किया गया, लेकिन बिना देखरखे के नलजल योजना महीनो से ठप्प पडी हुई है। वहीं पानी को तरसते ग्रामीण पेयजल के लिए इधर उधर भटक रहे है। वहीं बरतराई सब एरिया से पूछे जाने पर बताया कि कॉलरी प्रबंधन द्वारा पाईप लाईन बिछाकर पानी की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन पानी कम पडने पर ज्यादा पानी सप्लाई किया जाएगा।
इनका कहना है
योजना प्रारंभ करने के बाद देखरेख के लिए पंचायत को सौप दिया जाता है, बंद होने की जानकारी नही है करवाकर चालू करवाया जाएगा।
एसपी द्विवेदी, उपयंत्री लो स्वा यां विभाग कोतमा






दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...