अनूपपुर। बुघवार को
पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन मे यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के
नेतृत्व मे वाहन निरिक्षण अभियान बसखली तिराहे कोतमा पर चलाते हुए 2 दर्जन चालको के खिलाफ 6000 रू. का जुर्माना वसूली कीे
कार्यवाही की। निरिक्षण के दौरान वाहनो दो पहिया चालक वाहन के कागज दिखाने की जगह
हाथ जोड कर माफी मांगते नजर आये और हेलमेट पहनने के लिए चलाया साथ ही कई वाहनो
चालको को समझाईस भी दी गई। यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यातायात
द्वारा कार्रवाई के दौरान वाहन चालको को हेलमेट पहनकर वाहन चालाना, गाडी के दस्तावेज वाहन मे रहे, तीन
सवारी बैठकर वाहन ना चलाने, शराब पीकर गाडी ना चलाये
सहित नबालिग बच्चो को वाहन ना देने जैसी समझाईस दी गई।
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018
अन्तरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध
अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी.
श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में Óअन्तरा' गर्भनिरोधक इंजेक्शन
नि:शुल्क उपलब्ध है। इस इंजेक्शन का उपयोग करने से तीन माह तक गर्भधारण नहीं होता
है। यह इंजेक्शन इंट्रामसकुलर के रूप में बांह,
जंघा, कमर पर लगाया जा सकता है। यह केवल महिलाओं के लिये उपयोगी है।
एक बार इजेक्शन लगाने के बाद तीन माह तक गर्भधारण से बचा जा सकता है। यह पूर्ण रूप
से प्रभावशील, सुरक्षित एवं साइड इफैक्टरहित है।
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिये भी छह सप्ताह बाद इस इंजेक्शन को लगाया जा
सकता है। साथ ही गर्भनिरोधक ओरल पिल्स, छाया गोली महिलाओं को
गर्भनिरोधन के लिये उपयोगी है। सप्ताह में दो गोलियों का सेवन करके गर्भधारण से
बचा जा सकता है।
लगाई गई है। मार्च से हायर सेकेण्ड्री एवं ५ मार्च से हाई स्कूल की परीक्षाएं होंगी शुरू
परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल होगा प्रतिबंधित
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ०१मार्च से हायर
सेकेण्ड्री एवं ५ मार्च से हाई स्कूल की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं
की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि जिले में संवेदनशील एवं
अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी की जायेगी तथा सभी परीक्षा
केन्द्रों में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी परीक्षा
केंद्र प्रभारियों, शिक्षको तथा परीक्षार्थियों को
परीक्षा केंद्र में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, वहीं मीडिया कर्मी भी परीक्षा केंद्र तक मोबाईल नहीं ले जा
सकेंगें। उन्होने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इस वर्ष परीक्षा
केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की ड्यिूटी रेण्डम
पद्घति से लगाई गई है।
औद्योगिक सिलाई के गुर सीखेंगी ग्रामीण युवतियां
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट का वितरण
अनूपपुर। म.प्र.डे
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यक्रम
अंतर्गत ग्रामीण परिवारों की युवतियों को औद्योगिक सिलाई की बारीकियां सिखाने के
उद्देश्य से ३९ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, आईएल एंड एफएस संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र में
हुआ। समस्त प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण किट का वितरण जिला परियोजना प्रबंधक
शशांक प्रताप सिंह एवं जिला प्रबंधक कौशल दशरथ झारिया द्वारा किया गया।
विदित हो कि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति के तहत्
ग्रामीण युवाओं को उनकी रूचि अनुसार संबधित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान कर उनका
कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले में म.प्र.दीन दयाल
अन्त्योदय योजना-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आईएल एंड एफएस संस्था द्वारा
औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर विषय पर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा
रहा है। कलेक्टर अजय शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के व्ही एस
चौधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा
रहा है।
जिला परियोजना प्रबंधक, शशांक
प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका मिशन द्वारा कौशल उन्नयन एवं
रोजगार विषयांतर्गत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों की जानकारी, ग्राम संगठन की, रोजगार उपसमिति द्वारा ग्राम
युवा पंजी में तीन श्रेणियों में संधारित की जा रही है, एवं आवश्यकतानुसार रोजगार मेला, स्वरोजगार
प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण एवं नियोजन श्रेणियों में संबंधित इच्छुक युवक युवतियों
को भाग लेने हेतु भेजा जाता है,जहां से संबंधित युवा नौकरी
या स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका को सुनिश्चित करता है। आईएल एंड एफएस के
विमलेश दुबे ने बताया कि वर्तमान में आईएल एंड एफएस संस्था द्वारा प्रशिक्षण एवं
नियोजन अंतर्गत ग्रामीण युवतियों को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, प्रशिक्षण पूर्णता उपरांत समस्त प्रतिभागियों को विभिन्न
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर के रूप में रोजगार के अवसर
उपलब्ध कराये जायेेंगे।
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018
इंगांराजवि में छोटे बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरूआत
अमरकटंक (अनूपपुर)।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में कामकाजी महिलाओं और अध्ययनरत
छात्राओं के बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरूआत की गई है जिसमें महिलाएं अपने
कार्यालय या अध्ययन समय के दौरान बच्चों को छो$ड
सकती हैं। सेंटर की चेयरपर्सन डॉ.पूनम शर्मा और सचिव डॉ.पी.श्रीदेवी ने बताया कि
विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं, कर्मचारियों
एवं अभिभावक छात्रों के लिए लंबे समय से डे केयर सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा
रही थी। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए सेंटर की स्थापना की गई है। इसमें डे$ढ से छह वर्ष तक की
उम्र के बच्चों को प्रशिक्षित स्टॉफ की निगरानी में छो$डा जा सकता है। यहां
छोटे बच्चों को घरेलू और रचनात्मक माहौल में आगे ब$ढने की आदत सिखाई जाएगी। कोशिश की जाएगी
कि इस अवधि के दौरान बच्चों को प्री-स्कूल की नींव बनाने में अधिक दिक्कत न हो।
डेकेयर सेंटर की शुरूआत के बाद ही महिलाओं में इसका रूझान दिखाई दे रहा है। ब$डी संख्या में
बच्चों को इसमें रखने के लिए आवेदन मिल रहे हैं। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने डे
केयर सेंटर के उद्घाटन के बाद उम्मीद व्यक्त की कि इसकी मदद से कामकाजी महिलाएं
निश्चिंत होकर बच्चों को यहां भेज सकती हैं। सेंटर में सुरक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों
को प्रदान करने वाली सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है।
पटवारी ने की आत्महत्या,17 महीने से नहीं मिला था वेतन
अनूपपुर। जिले के
राजेंद्रग्राम में पदस्थ पटवारी मंगलवार को
शहडोल में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। पटवारी की पत्नी का आरोप है कि उसके
पति को लम्बे समय से वेतन नहीं दिया जा रहा था। उसका परिवार आर्थिक बदहाली के दौर
से गुजर रहा था। हालात जब असहनीय हो गया तो उसके पति को आत्महत्या करनी पड़ी।
धुरवार गांव केपास रहने वाले पटवारी नर्मदा प्रसाद बैगा मंगलवार की सुबह अपने घर
में जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर उसे शहडोल जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत
हो गयी। आत्महत्या की वजह आर्थिकतंगी बताया जा रहा है। पुष्पराजगढ़ तहसीलदार पंकज
नयन तिवारी ने बताया कि पटवारी नर्मदा प्रसाद 6
सितम्बर 2016 से
डियूटी पर नहीं आ रहा था। एक साल से अधिक समय से बिना सूचना के गायब रहने के कारण 5 महीने पहले 4 अन्य पटवारियों के
साथ उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद न तो नोटिस का जवाब आया और न
ही पटवारी नर्मदा खुद उपस्थित हुवा। पटवारी नर्मदा को करीब से जानने वाले बता रहे
हैं कि उसका कामकाज ठीक था। कुछ माह पूर्व उसके बेटे का देहांत हो गया था जिसके
बाद वह बेहद परेशान रहा। वेतन नहीं मिलने के कारण खेती व मजदूरी कर अपने परिवार का
पेट पाल रहा था। पटवारी नर्मदा की आत्महत्या अधिकारियों के कामकाज के तरीके पर कई
तरह के सवाल खड़ा करती है। अगर पटवारी इतने लम्बे समय से गायब था उसका हाल जानने
का प्रयास विभाग द्वारा ईमानदारी से नहीं किया गया।सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ मांगों को लेकर आज करेगें अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
अनूपपुर। म.प्र.
की प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों का
शीघ्र निराकरण कर आदेश प्रसारित कर मांग को लेकर अध्यक्ष मदन द्विवेदी के नेतृत्व
में मुख्यमंत्री के नाम 12
फरवरी को ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा था। जिसमें कर्मचारियों ने कहा था कि प्रदेश
में में 4530
कर्मचारियों द्वारा केन्द्र व राज्य शासन के कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलता
पूर्वक संचालित कराते है। जिसके कारण ही प्रदेश को पाचवीं बार कृषि कर्मण
पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। अपनी मांगो में प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्थाओं में
पदस्थ कर्मचारियों का वेतन मान लागू किये जाने,
कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा नियम में लिये जाने, सेवा निवृत्त की आयु
62 वर्ष किया
जाए, शासकीय
उचित मूल्य दुकानों को समूह में देने का निर्णय वापस कर दुकानों को पुन: समिति को
दी जाए, समितियों
में भुगतान क्षमता के मापदण्ड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन
कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए। राज्य शासन को सात दिवस का समय दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी
राज्य शासन के द्वारा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई। कर्मचारियो द्वारा संघ
की लंबित मांगो को लेकर 21
फरवरी से कलेक्टर परिसर के सामने अनिश्चित कालीन विशाल धरना प्रदर्शन कर करेगे।
बाल हृदय उपचार के बाद अनीता को मिली नई डगर
अनूपपुर।
ग्रापं जमुडी के ग्राम डिडवापानी निवासी सुरतान सिंह गोंड की ११ वर्षीय पुत्री
अनीता वर्ष २०१४ में हृदय में छेद होने के कारण गंभीर रूप से बीमार रही है जो चलने-फिरने
में असमर्थ रही। जिसकी जानकारी सरपंच भद्दू सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर
अग्रवाल दी। इसके बाद अनीता को जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ.एस.आर.परस्ते
से परीक्षण कराकर तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य
अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव के द्वारा
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में भेजकर हृदयरोग का नि:शुल्क उपचार
एवं ऑपरेशन कराया जिसके बाद से अनीता पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वर्तमान समय हाईस्कूल
सकरा में कक्षा ९वीं में अध्ययनरत रहकर पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है व ६ कि.मी.
दूर अपने घर से साईकिल से स्कूल आ रही है।
२४ फरवरी को छुलहा में शबरी महोत्सव का आयोजन
अनूपपुर।
ग्राम छुलहा में २४ फरवरी को शबरी जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस संबंध
में समिति के पदाधिकारी अमनलाल कोल ने बताया कि कोल समाज जो अत्यंत पिछडा हुआ है।
जिसमें गरीबी,अज्ञानता, अशिक्षा, बेरोजगारी, नशाखोरी जैसे अनेकों
कुरीतियां व्याप्त होने के कारण मुख्य धारा से दूर हैं। कोल समाज को मुख्यधारा में
जोडने के उद्देश्य से शबरी जयंती महोत्सव का आयोजन कर जनजागृति सम्मेलन आयोजित
किया गया है, जिसमें
एसईसीएल कोरबा के पूर्व लॉ ऑफीसर युगुल किशोर शॉडिल्य के मुख्य आतिथ्य एवं
भालूमाडा के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप शॉडिल्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
है। उन्होंने समाज के सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की
अपील की है।
बलबहरा रेत खदान ग्राम पंचायत को सौंपी गयी
अनूपपुर।
प्रदेश में रेत खनन नीति २०१७ के तहत कलेक्टर
अजय शर्मा ने जैतहरी तहसील की
बलबहरा रेत खदान को ग्राम पंचायत के आधिपत्य में हस्तांरित करने संवंधी आदेश जारी
किये हैं। यह रेत खदान ग्राम पंचायत बलबहरा के आ० ख० नं० ७६७ रकवा ५.०० है० में
स्थित है। इस संवंध में जिला खनिज अधिकारी ने बतााय कि लोग अपनी आवश्यकतानुसार १२५
रु० प्रति घन मी० की दर से आन लाइन रायल्टी जमा करके खदान में रसीद प्रस्तुत कर
रेत प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति म०प्र०शासन के खनिज साधन विभाग
की पोर्टल ई-खनिज में दर्ज कर बुकिंग,व्यापारी
बुकिंग तथा निर्माण विभाग के ठेकेदार के विकल्प चयन किये जा सकते हैं। विस्तृत
जानकारी जिला खनिज कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं
अनूपपुर।
कलेक्टर अजय शर्मा ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों
की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर
पर एस.डी.एम.अनूपपुर प्रवीण फूलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी
उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम कोदैली ग्राम पंचायत बकेली के पूरब यादव ने सीसी
रो$ड में नाली
की व्यवस्था न होने से आंगनबाडी मार्ग में आने-जाने में परेशानी के संबंध में
शिकायत की, जनपद
पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत देवरी के दुर्घट जोशी पति स्व.दीपनारायण जोशी ने
पी.एम.आवास एवं पेंशन संबंधी शिकायत की, ग्राम
बरांझ के जयसिंह मरावी पिता थन्नी मरावी ने सरपंच सचिव के विरूद्घ अनुशासनात्मक
कार्यवाही करने की शिकायत की, ग्राम
बाडीखार के बैसाखू सिंह पिता रामनाथ सिंह द्वारा भूमि सीमांकन कराये जाने के संबंध
में शिकायत, ग्राम
अमगवां के सेमवती यादव ने मृतक
भागवली के स्थान पर एकी मॉं प्रार्थिया
सेमवती यादव को नौकरी दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018
भाकपा का जिला सम्मेलन कोतमा में 24 को
अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद का पांचवा जिला सम्मेलन कोतमा नगर पालिका कमेटी हाल में 24 फरवरी को आयोजित किया गया है सम्मेलन में जिला अंतर्गत कोतमा,और पुष्पराजगढ़ विधानसभा परिषद से निर्वाचित प्रतिनिधियों की शामिल होगे एवं लगभग 250 प्रतिनिधियों का यह सम्मेलन आगामी 2 वर्षों के लिए जिला नेतृत्व और जिले के अंदर राजनीतिक वातावरण के निर्माण के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव करेगा उक्त सम्मेलन को मार्गदर्शन देने के लिए पार्टी के राज्य सचिव उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट का.अरविंद श्रीवास्तव एवं सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह मौजूद रहेंगे जिला सचिव का. विजेंद्र सोनी ने सभी प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव के साथ सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है ज्ञात रहे कि 27 सदस्य जिला समिति के द्वारा नए सत्र के लिए परिषद का पेनल प्रस्तुत किया जाएगा और फिर सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों के बहस के बाद संशोधनों के साथ नई कार्यकारिणी का गठन होगा उक्त सम्मेलन में विधानसभा चुनाव और कई सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया जावेगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार जन समस्याओं को उठाकर संघर्षों के कतार में जनता को लामबंद करती चली आ रही है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि मौजूदा समय पर कांग्रेस और भाजपा ने पूरी तरीके से जनता के बुनियादी सवालों को लेकर के कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है इस जिले के अंदर भाजपा और कांग्रेस के विरुद्ध एक तीसरी राजनीतिक ताकत कायम किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वामपंथी दलों के साथ-साथ अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ बातचीत जारी किए हुए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के विरुद्ध एक साझा उम्मीदवार खड़ा किए जाने का भी प्रस्ताव उक्त सम्मेलन में पारित किया जा सकता है।
इंगांराजवि को डीएसटी की मंजूरी पहली किश्त के रूप में रसायन विभाग के लिए 1.15 करोड़
मिट्टी और पानी संबंधी चुनौतियों का हल खोज सकेंगे
अनूपपुर। इंदिरा गांधी
राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक
के रसायन विभाग की महत्वकांक्षी परियोजना को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(डीएसटी) ने स्वीकृति प्रदान की है। पांच वर्षीय परियोजना की पहली किश्त के रूप
में 1.15 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। परियोजना के अंतर्गत विभाग की लैब को
अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे जिससे विभिन्न विभागों के मध्य कई प्रकार के
संयुक्त शोध संभव हो सकेंगे जिनमें मिट्टी और जल में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार
के अवयवों का अध्ययन शामिल है। इनकी वैज्ञानिक व्याख्या के बाद इनसे पैदा होने वाली
चुनौतियों का अध्ययन करने में आसानी हो जाएगी। केंद्र सरकार का विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्रालय फंड फॉर इंप्रूवमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (फिस्ट) के
अंतर्गत उच्च शिक्षा संस्थानों को विज्ञान संबंधी नई तकनीक प्राप्त करने के लिए
वित्तीय सहायता प्रदान करता है। फिस्ट के लिए विश्वविद्यालय के रसायन विभाग ने
पांच वर्षीय परियोजना का आवेदन किया था जिसे हाल ही में विभाग ने मंजूरी प्रदान कर
दी है। पहली किश्त के रूप में 1.15 मंजूर किए गए हैं। परियोजना का क्रियान्वयन
विभागाध्यक्ष डॉ.तन्मय कुमार गोहराई, डॉ.सुब्रता
जना,डॉ.खेमचंद
देवांगन, डॉ.अदिश
जायसवाल, डॉ.
बिस्वाजीत माजी और डॉ. साधुचरण मलिक द्वारा संयुक्त रूप से डीन प्रो.नवीन शर्मा के
निर्देशन में किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत रसायन विभाग की प्रोयगशालाओं में
अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इनमें एक्सआरडी, एटोमिक एब्सोपर्शन
स्पेक्ट्रोस्कोपी,फ्लोरोसेंस
स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, लो
टेंपरेचर बैंच, रोटरी
एवेपोरेटर आदि शामिल होंगे।
एक्सआरडी का
प्रयोग मैटेरियल साइंस में विभिन्न प्रकार के तत्वों की जानकारी लेने में किया
जाता है। इसकी मदद से जियोलॉजी और जियोग्राफी में मिट्टी में उपस्थित विभिन्न
प्रकार के तत्वों की पहचान की जाती है जिससे उनका आवश्यक उपचार किया जा सके।
एटोमिक एब्जोपर्शन स्पेक्ट्रोस्कोपी की मदद से मिट्टी और पानी में भारी तत्वों की
पहचान में आसानी होती है। परियोजना के अंतर्गत विभाग की कंप्यूटर लैब को भी
अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इन सभी उपकरणों का प्रयोग नैनोसाइंस, मैटेरियल कैमिस्ट्री, सिंथेटिक आर्गेनिक
कैमिस्ट्री आदि में होगा। इससे लाइफसाइंस, एनवायरमेंटल
साइंस, भौतिकी
आदि विभागों के बीच संयुक्त शोध की राह और आसान हो जाएगी। कुलपति प्रो. टी.वी.
कटटीमनी ने परियोजना की मंजूरी पर विभाग को बधाई देते हुए आशा प्रकट की है कि इससे
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कई समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान ढूंढने में मदद
मिलेगी।
टांगी के हमले से एक की मौत, आरोपी महिला गिरफ्तार
धान के विवाद
को लेकर पड़ोसियों के बीच खून संघर्ष
अनूपपुर। जिले
के थाना करनपठार के ग्राम पंचायत कोहका के गांव बेलडोंगरी में रविवार की शाम दो
पड़ोसियों के बीच धान कम को लेकर हुए विवाद में महिला गणपतिया बाई गोंड २८ वर्षीय
ने अपनी पड़ोसी महिला भूरी बाई जायसवाल ४८ वर्षीय पर टांगी से हमला कर मौत के घाट
उतार दिया। हमले के बाद मृतक की बहु कमलेश्वरी जायसवाल द्वारा अपनी घायल सास को
उठाकर ले जाने लगी तो हत्यारिन महिला ने उसके सिर पर भी टांगी टांगी से हमला कर
गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की चीख
पुकार पर आसपास के लोगों ने उसे बचाते हुए घटना की सूचना पुलिस और १०० डायल को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर आरोपी महिला गणपतिया बाई कोल को
गिरफ्तार कर उसके पास से टांगी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३०२, ३०७ के तहत मामला
दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया। वहीं घायल कमलेश्वरी जायसवाल का उपचार
राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक
सुनील कुमार जैन के अनुसार घटना १८ फरवरी की शाम ७ बजे की है, जहां धान को लेकर
हुए विवाद में गणपतिया ने महिला के गर्दन पर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार शव
को घसीट पैरा में छिपा दिया और महिला ने उसकी बहु कमलेश्वरी को उसकी सास के गिर
जाने की जानकारी पहुंचवाई जिसके बाद कमलेश्वरी अपनी सास को लेने आरोपी महिला के घर
पहुंची। इसी दौरान आरोपी महिला गणपतिया ने उसपर भी टांगी से वार किया।
सिंगल में रितेश एवं युगल में चंदन एवं उमेश रहे विजयी
बैटमिंटन
प्रतियोगिता संपन्न
अनूपपुर। 10
फरवरी से रेलवे मजदूर कांग्रेस व नगर कांग्रेस के सौजन्य से जिला स्तरीय आयोजित
बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल मैच १८ फरवरी को खेलने के साथ समाप्त हो गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने विजयी टीमों के खिलाडिय़ों को
ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता में शामिल जिले वरिष्ठ और
पूर्व खिलाडिय़ों ने ३८ वर्ष उपरांत आरम्भ हुई बैंडमिंटन प्रतियोगिता को लगातार
जारी रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बैंडमिंटन के खिलाडिय़ों को उभार कर जिला, प्रदेश और देश
स्तरीय मंच प्रदान कराने की अपील की। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा जिला खेल
अधिकारी वैष्णव शर्मा ने जिले में खेल विकास के लिए कमेटी गठित कर समस्त खेलों से
सम्बंधित संसाधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पिछले ८ दिनों से चली आ रही
प्रतियोगिता के फाईनल में सिंगल और डबल के प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीधे
सेटों में ओपन टूर्नामेंट के सिंगल के विजेता रितेश खंडेलवाल ने श्रीराम गुप्ता को
आसान सेटों में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि युगल में चंदन गुप्ता तथा उमेश
गुप्ता ने संजय श्रीवास्तव व नरेश गुप्ता को सीधे सेटो में हराकर जीत अपने नाम
किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में इंटर रेलवे और ओपन प्रतियोगिता के विनरों में
रेलवे सिंगल के विजेता सोनू राव। युगल के विजेता व्यंकटेश बंटी तथा सोनू राव व मदन
दत्ता बद्री प्रसाद तिवारी रहे।
स्वरोजगार मेला मे बैगा युवक और युवतियों ने खोजा रोजगार
पुष्पराजगढ
में विशेष जनजाति बैगा युवाओं के लिए स्वरोजगार मेला
अनूपपुर।
म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ
द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से विशेष जनजातियों के युवाओ के स्वरोजगार के
अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिले के पुष्पराजगढ विकासखंड मे स्व-सहायता समूह भवन मे
विशेष जनजाति बैगा स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयेाजन
कलेक्टर अजय शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी के
नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीन दयाल अन्त्योदय योजना, मध्यप्रदेश राज्य
ग्रामीण आजीविका मिशन जिला अनूपपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के
रूप में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, विशिष्ट अतिथि के
रूप में जनपद उपाध्यक्ष संतोष कुमार पाडेय उपस्थित रहे। संतोष पान्डेय जनपद
उपाध्यक्ष द्वारा बताया गय कि बैगा युवाओ को स्वरोजगार मेले का लाभ निश्चित रूप से
मिलेगा। हीरा सिह श्याम जनपद अध्यक्ष द्वारा बैगाओ को चलने वाली योजनाओ के सम्बन्ध
मे जानकारी दी। कार्यक्रम मे जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिह, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ
राजेन्द्र त्रिपाठी, जिला
प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण आनंद शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे
कुल २४८ बैगा युवक युवतियों का पंजीयन विभिन्न योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार करने
हेतु अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन,जिला व्यापार एवं उद्येाग केन्द्र, उद्यानकी, मछलीपालन, बैगा विकास
पुष्पराजगढ के विभागीय प्रतिनिधियो के साथ-साथ,
बैगा युवाओं केा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनको स्वरोजगार
के सम्बन्ध में बताया गया। स्वरोजगार मेले मे आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ
झारिया, मंगलेश्वर
सिह ब्लाक प्रबंधक, ब्लाक
सदस्य मो. तारिक, अर्चना
बाजपेयी, रश्मि
खान, तारादास
साहू, सुरेश
कारपेंटर, पंकज
बाबू अग्रवाल उपस्थित रह कर सहयोग कर स्वरोजगार मेले केा सफल बनाये।
तीर्थ यात्रियों के दल को विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर रामेश्वरम् के लिए किया रवाना
अनूपपुर।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के ११८ तीर्थ यात्रियों के दल को
विधायक रामलाल रौतेल ने गत दिवस अनूपपुर रेलवे स्टेशन में हरी झण्डी दिखाकर
रामेश्वरम् तीर्थ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष रामदास पुरी, तहसीलदार
रमेश कोल, मीना
तनवर, आर.आई.प्रेमलाल
चौधरी,पीसीओ
अनूपपुर आदेश टोप्पो, पीसीओ
पुष्पराजग$ढ
राजकुमार सिंह, पीसीओ
जैतहरी राजकिशोर गुप्ता एवं रामलाल परस्ते,
सहायक राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार बीझी आदि शास० सेवक उपस्थित
थे। तीर्थयात्रियों को छोडने उनके परिजन भी आये हुए थे। जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ
यात्रियों को रेलवे स्टेशन में आवश्यक सुविधायें उपलव्ध कराई गयीं थी। सभी तीर्थ
यात्रियों में उत्साह झलक रहा था, वे
प्रदेश सरकार तथा इस योजना की सराहना कर रहे थे। महिला तीर्थयात्री पराम्परिक रूप
से तीर्थयात्राओं के दौरान गाये जाने वाले स्थानीय गीत गा रही थीं। यात्रियों के
सहयोग, मार्गदर्शन
आदि के लिए तैनात शासकीय सेवक उनके मदद में जुटे हुए थे। तीर्थयात्रियों के सहयोग
हेतु दल प्रभारी आर.आई.मोहनलाल शर्मा, पटवारी अनिल वर्मा उनके साथ रामेश्वरम् रवाना हुए
हैं।
कलेक्टर ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समय-सीमा की बैठक में की समीक्षा
अनूपपुर।
कलेक्टर अजय शर्मा ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समय-सीमा की बैठक में
समीक्षा की। बैठक में सी.एम.हेल्प लाइन, प्रधानमंत्री
आवास योजना, पेंशन
शिकायत का निराकरण,नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, समाधान आन लाइन,मुख्यमंत्री
स्वरोजगार योजना,किसान
कल्याण योजना,नल-जल
योजना, प्रणानमंत्री
ग्राम सडक योजना, मोवाइल
गिरदावरी के प्रगति की समीक्षा की। आपने सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए राजस्व
अधिकारियों को मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री वि०म०ने बताया कि
जैतहरी तहसील में २६ ग्रामों में विस्तारीकरण कर दिया गया है। आपने प$डमनिया क्षेत्र में
सिंचाई सुविधा विस्तार का सर्वे करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में
एस.डी.एम. जैतहरी एवं कोतमा सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल ने तिसरे दिन भी जारी
अनूपपुर।
प्रदेश स्तरीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल में जिले के
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपनी मुख्य २ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार १९
फरवरी को इंदिरा तिराहा के पास धरना प्रदर्शन किया। जिसमें संविदा कर्मियों को
नियमितीकरण और अप्रैजल में हटाए गए कर्मियों की वापसी व अप्रैजल व्यवस्था को
समाप्त की मांग लेकर दिनभर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। संविदा कर्मचारी संघ जिला
अध्यक्ष शाजिद खान का कहना है कि इस सम्बंध में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने
कलेक्टर सहित सीएमएचओ, पुलिस
अधीक्षक को पूर्व में ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें सोमवार तक
कोई जानकारी नहीं मिलने पर संविदाकर्मियों ने अपनी अनिश्ििचत कालीन हड़ताल की राह
पकड़ी। इस दौरान जिले की लगभग २५० संविद कर्मचारी हड़ताल पर रहे। संविदाकर्मियों
की हड़ताल के प्रथम दिन ही सोमवार को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। अधिकांश
स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टाफ नर्स सहित विभागीय कार्यो से जुड़े कर्मचारियों की
कमी हो गई। इस अनिश्ििचकालीन हड़ताल में जिले के संविदा डॉक्टर, स्टाफ-नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एनआरसी स्टॉफ,एसएनसीयू स्टॉफ, डीपीएम यूनिट, बीपीएम यूनिट, टीबी यूनिट एवं अन्य
विभागीय कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। कर्मचारियों की कमी में मरीज स्वास्थ्य लाभ
के लिए नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर लम्बे समय तक कतारबद्ध रहे। वहीं वार्डो
में भर्ती मरीजों का समुचित उपचार भी नहीं हो सका। जबकि प्रसव वार्ड में स्टाफ
नर्स की कमी में प्रसव पीडि़त माताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला
अस्पताल प्रशासन डॉ.एस.आर.परस्ते का कहना था कि स्टाफ नर्स की कमी में ३२
प्रशिक्षु एएनएम को तैनात किया गया है। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार ये प्रशिक्षु
एएनएम नियमित स्टाफ नर्स या संविदा स्टाफ नर्स की भांति ट्रेंड नहीं होते, जिसमें गम्भीर जांच
या उपचार में उनका उपयोग नहीं किया जाता। बताया जाता है कि सोमवार को जिला अस्पताल
में ३१ स्टाफ नर्सो में ही प्रसव वार्ड, दवा
वितरण केन्द्र,इंजेक्शन
कक्ष, आईपीडी, ओपीडी सहित
रात्रिकालीन सेवाओं की ड्यूटी में लगाई गई है। आईपीडी के लिए दो स्टाफ नर्स तथा
प्रसव कक्ष के लिए चार स्टाफ नर्स की उपलब्धता कराई जा रही है। वहीं एसएनसीयू के
लिए १ रेगूलर स्टाफ नर्स के सहारे आधा दर्जन बच्चों की देखभाल की जा रही है।
इनका कहना है
अभी तक
स्वास्थ्य सुविधाओ में कोई परेशानी नही है,पूरे
लोग इस हड़ताल में नही गये है जिससे कार्य सुचारु रुप से चल रहे है,अगर यह हड़ताल लम्बी
चली तो परेशानी हो सकती है।
डा.आर.पी
श्रीवस्ताव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर
राष्ट्रीय जय आदिवासी युवा शक्ति कोर कमेठी का हुआ गठन
राजेन्द्रग्राम।
आदिवासी बहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में आदिवासी विकास तथा युवाओं में नई सोच
उत्पन्न करने राष्ट्रीय जय आदिवासी युवा शक्ति कोर कमेटी का विस्तार किया गया।
जिसमें रविवार को जिला मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय जय
आदिवासी युवा शक्ति की जिला कोर कमेटी का गठन किया। कार्यक्रम में कोर कमेटी
अध्यक्ष दिनेश सिंह श्याम, उपाध्यक्ष
महेश सिंह करियाम, सचिव
गंगा सिंह नेटी, सहसचिव
रामकिशोर पाटले,कोषाध्यक्ष
नरेन्द्र सिंह धुर्वे, संगठनमंत्री
हेमंत सिंह टेकाम सहित आदिवासी विकास संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, रमेश कुमार सिंह व
अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन विस्तार के दौरान मिशन 2018 संसद घेराव एवं 25
फरवरी को विशाल संवैधानिक सम्मेलन का आयोजन पुष्पराजगढ़ के खेल मैदान में आयोजित
किए जाने की घोषणा की गई। कोर कमेटी अध्यक्ष दिनेश सिंह श्याम का कहना है कि
आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों एवं बहुजन समाज को संविधान में विशेष अधिकार प्राप्त
है जिसे 5वीं 6वीं अनुसूची को धरातल पर सरकार लागू नहीं कर रही है। जिसमें पूरे
भारत में जहां 5वीं एवं 6वीं अनुसूची है लागू कराने संसद घेराव के लिए कूच किया
जाएगा।
बहा दिया गया उपजाऊ खेत में प्लांट का राखड़
जैतहरी। नगर
पंचायत तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम मुर्रा निवासी चन्द्रभान पिता सम्हारु सिंह गोड़
के बने उपजाऊ खेत मे हिंदुस्तान पॉवर प्लांट में निकले हुए राखड़ को पानी के बहाव
के साथ बहा दिया गया जिसकी मोटाई लगभग 2 से 3 फिट की है। जिससे आदिवासी किसान का
जीना खाना मुश्किल हो गया इस संबंध पर स्थानीय प्रबुद्ध लोगो द्वारा इसकी शिकायत
पर्यावरण, वन
मंत्रालय एवं केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड दिल्ली को की गई, जिसकी जाँच मध्य
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा बीते 17 फरवरी को निरीक्षण किया गया
जिसमें ग्रामीण स्थानीय नागरिक, याचिका
कर्ता अमर सिंह, ललित
नारायण राठौर, ग्राम
पंचायत के पूर्व उपसरपंच लेखराम सिंह राठौर,
राजेश सिंह एड. व प्रताप सिंह एवं हिंदुस्तान पॉवर प्लांट
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वन्य प्राणियों एवं वनस्पितियों का आकलन एवं गणना हुआ प्रारंभ
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश वन विभाग के निर्देशन पर वनमण्डल अनूपपुर के सभी वनपरिक्षेष के बीटों में 18 से 25 फरवरी के
मध्य वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले शाकाहारी, मांसाहारी वन्यप्राणियों की प्रत्येक
गतिविधियों का आंकलन की जिम्मेदारी वनरक्षकों के साथ विभाग के अधिकारियों द्वारा
18 फरवरी रविवार की सुबह प्रारंभ की गई है। इस दौरान वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों
में शाकाहारी वन्यप्राणियों के आंकलन हेतु समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, सुरक्षा श्रमिकों के
साथ 5 कि़मी. की परिधि में पैदल भ्रमण कर पगमार्क, विष्ठा, खरोचना आदि का संकलन किया गया। इस दौरान
उप वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर एचपी शुक्ल ने अनूपपुर परिक्षेत्र के बीट पोंडी, भोलगढ एवं दैखल में
पैदल भ्रमण कर जानकारी संकलित करने के साथ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये। इस
दौरान परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर एके निगम साथ में थे। वहीं दूसरी ओर अशासकीय तौर
पर वन्यप्राणी प्रेमी/ सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने बीट पोंडी के कक्ष क्रमांक
पीएफ 402, 404, का
बीट प्रभारी पोंडी बलभद्र चौबे, मो.
फारूख मंसूरी एवं बीट भोलगढ के कक्ष क्ऱ आरएफ 407 का पैदल भ्रमण कर वन्यप्राणी
लकडबग्घा, शियार, लोमडी, खरगोश के पगमार्क
एसं विष्ठा का सर्वेक्षण कर जानकारी एकत्रित की। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी
अहिरगवां एवं जिले के मास्टर ट्रेनर शिवपूजन त्रिपाठी ने सभी कर्मचारियों को
सावधानी पूर्वक आंकलन कर प्रपत्र भरने की बात कही।
सुविधाओं को तरसता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी
चिकित्सालय का उन्नयन जरुरी
अनूपपुर। जिले
के अंतिम छोर पर बसे बिजुरी क्षेत्र का आम आवाम सरकार के तमाम विकास परक दांवों के
बीच गोता लगा रहा है। उसे समझने में मुश्किल हो रहा कि वह जो देख रहा वह सही है या
सत्तासीन सरकार का दावा। लाखों की आबादी लिये कोयलांचल नगरी जिस पर आदिवासी
बाहुल्य अंचल का तमगा लगा है सरकार के विकास पर के दांवों में अपने को टटोलने में
लगा है। उसके पास भोपाल से लेकर दिल्ली तक ऊंची पकड बताने वाले जनप्रतिनिधियों से
लेकर तमाम राजनीतिक लोग हैं जो हर जगह पान ठेला चौराहों पर गप्प लड़ाते नजर आते हैं
कि वों जो चाहे करा सकतें हैं फिर प्रश्न यह उठता है कि गत 15 वर्षों से सत्ता में
रहते ओहदेवान जनप्रतिनिधि नगर के प्रमुख बुनियादी समस्याओं का सामाधान करा पाने
में असफल साबित हो रहे है या फिर पान ठेलों और चौराहों में खड़े होकर अपने मुह अपनी
बड़ाई कर अपनी ही पीठ थपथपा रहे है। वैसे तो जिले का बिजुरी क्षेत्र कोयलांचल
क्षेत्र के नाम से जाना जाता है जहां विकास की गंगा बहाने वाली बड़े से बड़े महारथी
नगर की समस्याओं से किनारा कर अपनी नैया को बेरोक टोक पार लगाने में लगे हुए है।
जिले की
कोयलांचल नगरी बिजुरी में बहुत सारी समस्याएं है लेकिन समस्याओं में अगर
प्राथमिकता दी जाये तो हम यह माने कि अगर जिस क्षेत्र में उपचार का साधन आसानी से
मुहैया होते है वहां के लोग निश्चिंत होकर अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन करते
है। वर्षो से बिजुरी की जनता सरकार तथा अपने ही चुने हुए दिग्गज जनप्रतिनिधियों से
बहुत सारी आशाएं लगाते हुए है जिसमें अगर इनकी मांगों को गिना जाये तो आशान नही है
कि हम इनकी मांगों को चंद लब्जों में बयां कर सके। इन्ही मांगों मे से
बहुप्रतिक्षित मांग यहां बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र का दर्जा दिलाना है जिसके लिए बिजुरी की जनता नीचे से लेकर ऊपर तक लिखित
तथा मौखिक कई बार गुजारिस कर चुकी है लेकिन प्रशासन शासन व यहां के दिग्गज
जनप्रतिनिधि ऐसा कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे है। कहने को तो यहां प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र है लेकिन आसपास के लाखों की आबादी को जीवन देने का एक मात्र
चिकित्सालय जहां पर सरकारी योजनाएॅ हैं पर योजनाओं को मूर्त रुप देने वाले
चिकित्सक, कार्यालयीन
कर्मचारी, संसाधन
का पता नही।
एक चिकित्सक
के भरोसे क्षेत्र की जनता
नगर के
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द में सरकार की संपूर्ण योजनाएं लागू है जिसका लाभ क्षेत्र
के जागरुक आवाम को मिल रहा है। नगर में स्थित चिकित्सालय आसपास के सुदूर ग्रामीण
अंचल क्षेत्र कोठी से लेकर बेलगॉव व संपूर्ण कोयलांचल में निवासरत लोगों के
प्राथमिक उपचार का केन्द्र है। इस केन्द्र में लाखों की आबादी का जिम्मा है जिसे
पूरा करने का काम चिकित्सक का है। नगर प्राथमिक केन्द्र में वर्तमान में केवल एक
चिकित्सक डॉ. मनोज सिंह हैं। प्रशासनिक फेरबदल के कारण पदस्थ चिकित्सक डॉ.
त्रिपाठी को मलगा का प्रभार दिया गया है। लाखों की आबादी वाले एक मात्र केन्द्र एक
चिकित्सक के भरोसे जिसके जिम्मे प्रशासनिक कार्यो के अलावा मरीजों का उपचार भी
शामिल है। चिकित्सक की कमी से क्षेत्र कराह रहा है अतिरिक्त चिकित्सकों की
पदास्थापना की मांग बदलती नजर आ रही है जिसे जहन में लाने का काम अब तक नही किया
जा सका है।
नर्स
वार्डब्वॉय सहित ड्रेसर का आभाव
प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र आभावों के बीच खडा है उसके पास केवल 2 नर्स हैं व वार्डब्वॉय की
कमी पहले से ही है ड्रेसर का पद पदस्थ ड्रेसर रामचरित श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति
के बाद अब तक नही भरा जा सका है। मसलन चिकिसालय का लाभ जख्मी सख्स व मरीज को नही
मिल पा रहा है। तमाम सरकारी योजनाओं के बावजूद कर्मचारियों की कमी का दंश क्षेत्र
की आम जनता प्रशासनिक उदासीनता के कारण भोगने को विवश है।
महिला
चिकित्सक की भी कमी
महिला प्रसव
को सरकारी अस्पताल में कराये जाने को लेकर सरकार विज्ञापनों पर करोडों खर्च करती
चली आ रही है। सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने संबंधी विज्ञापन को लेकर जागरुक
महिला जब सरकारी अस्पताल की चौखट पर पांव रखती हैं तो उन्हे महिला चिकित्सक की कमी
खलती है। जिसका लाभ निजी चिकित्सालय ले रहा है तथा सरकारी योजनाओं को करारा तमाचा
लग रहा है। महिला हित में महिला चिकित्सक न मिल सका। सरकार के महिला हितों के
दावों की पोल नगर में खुलती नजर आ रही है।
न बिस्तर न
जांच उपकरण
नगर के
दानदाताओं के भरोसे दो चार बिस्तर के भरोसे मरीजों को भर्ती कर इलाज करने का काम
किया जाता है। मरीज बढे तो जमीन पर लिटा कर इलाज किया जाता है जिससे मानवता तारतार
होती है। क्या मरीज क्या चिकित्सक सभी यही कोसते हैं कि बीमार व्यक्ति जाने कैसे
जमीन में पडकर लाभ ले सकेगा। बरसात का मौसम अस्पताल की व्यवस्था पर आसू बहाने जैसा
ही होता है। जाच उपकरण का न होना दुर्घटनाग्रस्त मरीज, महिलाओ के लिए एक
बडा दंश दे जाता है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से आई खुशहाली, आजीविका के जुटाए साधन
अनूपपुर।
जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम हर्राटोला की ममता
चंद्रवंशी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवकोपार्जन करती थी, वहीं उसके पति भी
राजमिस्त्री का कार्य करते थे। वर्ष 2014 मे आजीविका मिशन अंतर्गत भारतीय स्व-सहायता
समूह से जुडने के बाद ममता की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आना प्रारंभ
हुआ। समूह की बैठकों एवं प्रशिक्षको के माध्यम से एक नई सोच का निर्माण हुआ तथा
कुछ करने का आत्मविश्वास भी आया। ममता ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की
पहल की और सबसे पहले अपने समूह से ऋण लेकर इंट निर्माण का कार्य प्रारंभ किया।
वर्ष 2016-17 मे ग्राम मे शौचालय निर्माण के दौरान ममता ने समूह से 12500 रूपए ऋण
लेकर ईट निर्माण कर विक्रय किया और अतिरिक्त आय का स्त्रोत प्राप्त किया। ईट
निर्माण से अच्छी आय प्राप्त करने के बाद अपने पति को स्व रोजगार से जोडऩे हेतु
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से एक लाख रूपए सेन्ट्रिंग प्लेट व्यवसाय
हेतु प्राप्त कर व्यवसाय को आगे बढाया। आज वर्तमान मे ममता चंद्रवंशी की आर्थिक स्थिति अच्छी है। अभी तक ममता
चन्द्रवंशी द्वारा समूह से 10 बार एक लाख पचास हजार रूपए ऋण के रूप में प्राप्त
किया है और उसमें से एक लाख १७ हजार रूपए वापस भी कर दिए हैं। सागर ग्राम संगठन के
बुक कीपर के रूप में भी ममता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, जिससे उन्हें
अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...


















