
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018
रेलवे स्टेशन में 70 वर्षीय अज्ञात वृद्घ की मौत

5 लीटर कच्ची शराब के साथ 105 किलो महुआ लाहन जब्त
आबकारी विभाग ने दो किलो यूरिया व उपकरण भी किए बरामद
अनूपपुर। कोतमा थाना के दर्रीटोला गांव में लावारिश
खंडर मकान में आबकारी विभाग वृत्त कोतमा ने कार्रवाई करते हुए खंडर मकान से 35 लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं
7 डिब्बों में तैयार लगभग
105 किलोग्राम लाहन के साथ 2 किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के
उपकरण को जब्त करने की कार्रवाई की। विभाग द्वारा जब्त किए गए शराब और उपकरणों की अनुमानित
कीमत लगभग 500 रूपए
बताई जाती है। आबकारी विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है। एडीओ आरके पेंद्रे ने बताया कि
कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन के मार्गदर्शन में मुखबिर
की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी केके उईके,
निरीक्षक सहजू सिंह
परस्ते,आरक्षक
महबूब खान, अरविंद द्विवेदी शामिल रहे।
निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य को किया जायेगा सम्मानित
महिला मतदाताओं को जागृत करने पिंक रैली फॉर वोट 23 अक्टूबर को

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018
हाथियों का दल फसलो को नुकसान कर बढ़ा आगे वन विभाग की नजर


फसल को अपना आहार बनाते हुए अधिक मात्रा में उसे नुकसान भी पहुंचाया। जबकि सुबह होते ही पुन: मलगा बीट के कुंडी लक्ष्मणधारा की ओर चले गए। इसी तरह 18 अक्टूबर की सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा लांघकर 17 हाथियों का एक अन्य दल जैतहरी वनपरिक्षेत्र पहुंच गया। हाथियों के दल ने दो दिनों में परिक्षेत्र जैतहरी के गढिया टोला बीट के ग्राम खालबहरा, मुंडा, आमाडांड, लपटा, निगौरा, कल्याणपुर, धनगवां, कुसमहाई, रोहिला कछार, पटौरा, महुदा के छकडि़या टोला से सोन नदी पर रेलवे के पुल को पार करते हुए वन परिक्षेत्र अनूपपुर के सोन मौहरी एवं दैखल पश्चिम बीट के ग्राम सोन मौहरी, छुलकारी, बिजौडी होते हुए ठूठी के जंगल आरएफ 411 में अब विचरण करता दिख रहा है। इस दौरान हाथियों के झुंड ने सभी ग्रामों के खेतों में लगी धान की फसलों को आहार बनाते हुए रास्ते में आने वाले फसल को नुकसान भी पहुंचाया है। हाथियों के दो दलों के ग्रामीण इलाकों में विचरण करने की घटना पर मुख्य वन रक्षक एके जोशी, वन मंडलाधिकारी जेएस भार्गव स्वयं हाथियों के विचरण क्षेत्र का भ्रमण कर वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रहे हैं।
धूं-धूं कर जला असत्य का प्रतीक रावण, शांति व सौहार्द से मनाई गया विजयादशमी का त्यौहार
अनूपपुर। शारदेय नवरात्रि के अंतिम 10वें दिन बुराई पर अच्छाई
के जीत का प्रतीक, असत्य पर सत्य का प्रतीक व रावण वध सहित आदिशक्ति द्वारा महिसासुर की मर्दना के
रूप में मनाए जाने वाला विजयदशमी का त्यौहार 19 अक्टूबर को शांति एवं सौहार्द में सम्पन्न हुआ। इस दौरान आदिशक्ति
माता दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ जगह-जगह रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का सामूहिक
दहन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन सहित आमलोगों ने अपनी भागीदारी देकर स्थायी कुंडों
में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया। अनूपपुर मुख्यालय से लगभग आधा सैकड़ा छोटी-बड़ी
प्रतिमाएं झांकी के साथ निकाली गई, जिसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने सभी प्रतिमाओं को निर्माणाधीन
बस स्टैंड परिसर स्थित अस्थायी कुंड में विसर्जित कराया। इस दौरान शहर के साथ अन्य
विकासखंडो में भी दशहरा का पर्व शांति एवं सौहार्द के बीच सम्पन्न हुुआ। शहर में चली
आ रही नवरात्रा के बाद दशमी को विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक्सीलेंस स्कूल परिसर में
नगरपालिका की ओर से रावण दहन व राम के राज्याभिषेक संस्करण का आयोजन किया गया। जिसमें
स्वयं जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में 20 फुट उंचे रावण का दहन किया गया। रावण दहन में मंच पर पधारे
राम-लक्ष्मण व वशिष्ठ गुरू की अगुवाई में रावण को तीर मार कर उसका वध किया गया। इस
मौके पर रामलीला का मंचन भी किया गया। वहीं विजयदशमी पर्व के अवसर पर एसडीओपी कार्यालय
अनूपपुर में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक तिलक सिंहएवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी उमेश गर्ग, आरआई संजय सूर्यवंशी सहित कोतवाली
थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय, जिला यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा सहित कोतवाली पुलिस स्टाफों
ने विधि विधान के साथ कालका माता की पूजा कर शस्त्र पूजा की। इस मौके पर कोतमा में
भी विजयादशमी का त्यौहार बडे ही शांतिपूर्ण एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। शारदा मंदिर
टॉकीज के पास शाम 5 बजे सभी दुर्गा प्रतिमाओं की झांकिया को एकत्रित कराई गई। चल समारोह
में यात्रा सेन्ट्रल बैंक, रेलवे फाटक तिराहा, पंचायती मंदिर, पुराना अस्पताल रोड, सब्जी मंडी रोड, स्टेट बैंक चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, महावीर मार्ग, स्टेशन चौक, मुखर्जी चौक होते हुए ठाकुर
बाबा धाम पहुंची। विजयादशमी पर्व पर नगर के जवारे के साथ काली नृत्य का चल समारोह में
नृत्य लोगो के विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा। जूलूस में खप्पर ले कर काली नृत्य करती
हुई पूरे नगर भ्रमण करने के बाद विसर्जन के लिए रवाना हुई। नगर पालिका द्वारा बनाए
गए अस्थायी कुंड मे सभी दुर्गा प्रतिमाओं का आरती पूजन कर विसर्जन किया गया।
भालूमाड़ा कोयलांचल में दशहरे का पर्व बड़ा ही श्रद्धाभाव
व उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। नौ दिनों तक माता की पूजन अर्चन के साथ उनके दर्शन लिए
भक्तों की लम्बी कतार बनी रही। नवरात्र के अंतिम दिन माता के विसर्जन में लेागों ने
बड़े ही उत्साह के साथ रंग गुलाल एक-दूसरें को लगाकर सौहार्दमय झांकी निकाली तथा नपा
द्वारा तैयार कराए गए स्थायी कुंड में माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इसक मौके पर नगरीय प्रशासन सहित पुलिस अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में प्रतिमाओं का
विसर्जन स्थायी कुंड में कराया। वहीं विजयादशमी के मौके पर बदरा में रावण दहन किया
गया।
राजनगर में 40 फीट उंचे रावण का हुआ दहन
राजनगर दशहरा पर्व के मौके पर दशहरा पूजा समिति गोपाल
पंडाल राजनगर द्वारा 40 फीट उंचे रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे
देखने क्षेत्र के हजारो की संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र सहित उपस्थित सभी अतिथियों
ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान का तिलक कर पूजा अर्चना की, जिसके बाद रावण दहन किया गया। पूरा
पंडाल जय श्री राम के नारो से गूंज उठा। रावण दहन के पूर्व समिति द्वारा आतिशबाजी की
गई जो आकर्षण का केन्द्र रहा।
रेत माफियाओं ने खरीदा वेंकटनगर चौकी, अवैध शराब एवं ज्वलनशील पदार्थ की बिक्री की दी छूट
चौकी से महज 200 मीटर में कई स्थानो पर बिक रहा शराब एवं ज्वलनशील पदार्थ
अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर चौकी
में इन दिनों अवैध शराब, ज्वलनशील पदार्थ खुलेआम बिक रही है। इतना ही नही वेंकटनगर चौकी
प्रभारी विरेन्द्र तिवारी द्वारा रेत का अवैध परिवहन में लगे वाहनो को बकायदा पांच
हजार रूपए महीना बांध रेत चोरी की खुली छूट दी गई है, इसके साथ ही वेंकटनगर चौकी से महज
300 मीटर दूर स्थित एक ढ़ाबे
में अवैध तरीके से शराब बिक्री की छूट देने के साथ ही बस स्टैण्ड, पान ठेला एवं मोबाइल दुकान
में शराब सहित ज्वलनशील पदार्थो की बिक्री के लिए खुली छूट दी गई है। वहीं ग्रामीणो
व आसपास के लोगो द्वारा चोरी की रेत निकलने की सूचना देने पर चौकी प्रभारी द्वारा उनसे
अभद्रता तक किया जाता है। जानकारी के अनुसार वेंकटनगर चौकी को रेत माफियाओं द्वारा
अलान नदी से रेत चोरी करने के लिए अलग-अलग ट्रैक्टर मालिको से बकायदा 5 हजार रूपए लेन देन किया गया,
जिसके कारण रेत माफियाओं
द्वारा दिन रात अलान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन करते हुए छुलकारी रोड
पर पुलिया निर्माण के लिए रेत लाकर पास ही खेत में रेत का भंडारण करने में लगे हुए
है। ग्रामीणो ने बताया जो वाहन मालिक द्वारा रूपए देने से मना किया जाता है उसे वाहन
पर जबरन कार्यवाही करने के नाम पर वसूली कर ली जाती है। जिले में लगे आदर्श आचार संहिता एवं
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां वेंकटनगर चौकी अंतर्गत दो नाका बनाए गए है,
जहां पर वाहनो की जांच
सहित संदिग्धो एवं अपराधियों पर नजर रखने हेतु लगाए गए है, लेकिन वेंकटनगर चौकी प्रभारी विरेन्द्र
तिवारी द्वारा इन नाको में जहां वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली में भी अपनी टीम
लगाई गई है, जो की प्रतिदिन वाहनो की जांच के दौरान वेंकटनगर पुलिस द्वारा कितने वाहनो के सम्मन
शुल्क की रसीद प्रतिदिन कितनी काटी जा रही है इससे अंदेशा लगाया जा सकता है।
इनका कहना है
अगर वेंकटनगर चौकी में ऐसा कुछ चल रहा है तो मै दिखवाता
हूं।
तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
अण्डर १८ क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रालय २३ को
अनूपपुर। जिला क्रिकेट संघ द्वारा अण्डर १८ का ट्रायल
रविवार २३ अक्टूबर को गोल्डन रिवेरा सूर्या होटल के पास में रखा गया है। प्रतिभागियों
को तरासने का ट्रायल कार्य शाम २ बजे से प्रारंभ होगा। खिलाड़ी अपने किट तथा सफेद ड्रेस
में आएं तथा पानी की बाटल साथ लाएं,विनय सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए जिले के ही खिलाड़ी
शामिल हों बाहर के खिलाडि़यों का मौका नहीं दिया जाएगा। चयनित सभी खिलाडियो को ट्रेनिंग
जिला क्रिकेट संघ देगा। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का मौका दिया जाएगा,चयनित प्रतिभागियों को जिला
क्रिकेट संघ प्रशिक्षण देगा। इससे संबंधित संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर जानकारी
प्राप्त कर सकते है। विनय सिंह ९७५३२२३९६३,
रितेश दुवे ९१७९४६८१४३,
मनीष नामदेव ९४०७३२५४०५,
अजय मिश्रा ९४७९८५८२४२,
सीलू त्रिपाठी ४२४९८५९३१,आनंद मिश्रा ९००९५०६७७७ से
इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
राजेन्द्रग्राम में गिरा दिया रावण का पुतला,जनजातीय संगठनों ने किया था विरोध
अनूपपुर। एससी/एसटी एक्ट के लागू होने के बाद जनजातीय
बहुल जिले का माहौल तेजी से बदल रहा है। कुछ लोगों द्वारा राजनीति चमकाने के लिये समाज
मे विद्वेष फैलाने,जातिगत भेदभाव खड़ा करने की कोशिश हो रही है। दशहरा के दिन जिला अन्तर्गत राजेन्द्रग्राम
में एक ऐसी ही घटना ने सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न् करने का कार्य किया है। रामलीला
उत्सव समिति द्वारा निर्मित रावण के पुतले को लोगों के विरोध के बावजूद बलपूर्वक गिरा
दिया गया। लोगों द्वारा आपत्ति किये जाने पर एससी/ एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराने की
धमकी दी गयी। डरे सहमे सामान्य जाति के लोगों मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सूत्रो
से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में रावण का पुतला गिराने
मे 7 आदिवासी संगठनों के पदाधिकारियो का हाथ बतलाया जा रहा है। इन लोगों ने रावण के पुतले के दहन का विरोध करते हुए खड़े रावण
के पुतले को गिरा दिया। आदिवासी संगठनों में मूलनिवासी संघ, जयस,भीम सेना, संत रविदास संगठन, सर्वांगीण विकास समिति,अजाक्स, बिरसा ब्रिग्रेड ने रावण दहन का विरोध किया था। जबकि सार्वजनिक दुर्गा
समित ने प्रशासन से रावण दहन की ली थी अनुमति। आदिवासी संगठनों के द्वारा रावण दहन
करने पर आपराधिक मामला दर्ज कराने की दी जा रही थी धमकी। धमकी से डर कर समिति ने रावण
दहन का निर्णय बदल दिया। 40 साल मे पहली बार परम्परागत त्योहार नही मनाया गया। बाद
में छोटे छोटे बच्चों ने रावण के टूटे हुए पुतले को जला कर रावण दहन किया। इलाके में तनाव व्याप्त है। प्रशासनिक अमला व पुलिस इस मामले
मे कोई कार्यवाही करता नही दिख रहा है।
इनका कहना है
ऐसा कोई मामला नही है जिसने पुतला बनाया था उसने ही गिराया
है किसी अन्य पक्ष ने नही। अपवाहो पर ध्यान न दे।
वैष्णो शार्मा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन संपन्न विजयादशमी पर की ध्वज वंदना
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018
डिप्लोमा धारी स्टॉफ नर्स कर रही नवजातो से खिलवाड़, मामला जिला चिकित्सालय का

इनका कहना है
अगर एसएनसीयू एवं पीआईसीयू वार्ड में अपात्र स्टॉफ नर्स
व सिस्टर इंजार्च बनाया गया है, तो पूरे मामले की जानकारी लेकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की
जाएगी।
अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर
ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर, इंटरनेट और साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण इंगांराजवि
अनूपपुर। ग्रामीणों को कंप्यूटर का प्रारंभिक
ज्ञान प्रदान करने और उन्हें कंप्यूटर के प्राथमिक विषयों-इंटरनेट, एक्सेल, यूनिकोड और सोशल नेटवर्किग
आदि से परिचित कराने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
अमरकटंक द्वारा कंप्यूटर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें
पांच दर्जन से ज्यादा ग्रामीण कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने
को साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग
संयुक्त रूप में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों और कम पढ़े लिखे युवाओं को
कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान और प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाता है, जिससे वे कंप्यूटर का पार्ट
टाइम काम शुरू कर अपने आमदनी को बढ़ा सके। कुलपति प्रो.टी.वी.कट्टीमनी की प्रेरणा से
विश्वविद्यालय नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में
15 अक्टूबर से पांच दिवसीय
द्वितीय भाग शुरू किया गया है जिसमें पमरा, भरनी, बसनिहा, हरई, लहसुना, लालपुर, पौड़ी, ताली, पोड़की, धरहर, खुर्र, मोहदी, राजेंद्रग्राम, सेमरवार, भामरिया, हर्रा टोला, मेढ़ाखार आदि के 63 ग्रामीण युवा प्रशिक्षण
प्राप्त कर रहे हैं। कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने बताया की कंप्यूटर की असीम संभावनाओं
का जिक्र करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया।
वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना ने वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ.नारायण भोंसले, डॉ. अभिषेक बंसल,
डॉ.सुहेल अहमद खान,सुदेश कुमार, पवन सिंह और हिंदी अधिकारी
डॉ. अर्चना श्रीवास्तव द्वारा कंप्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान, इंटरनेट और नेटवर्किंग, एमएस-एक्सेल, पावर प्वाइंट, यूनिकोड, सोशल नेटवर्किग और साइबर
सिक्योरिटी आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सट्टा पट्टी काटते एक सटोरिया गिरफ्तार

15 हाथियों का दूसरा दल भी पहुंचा ग्राम मुंडा के जंगल में
अनूपपुर। कोतमा वनपरिक्षेत्र के मलगा-टांकी
वनबीट में पिछले चार दिनों से डेरा जमाए १६ हाथियों के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमा लांघकर
१५ अन्य हाथियों का दल जैतहरी वनपरिक्षेत्र के मुंडा गांव की जंगल में प्रवेश कर आए
हैं। जहां गुरूवार की सुबह हाथियों के दल ने जंगल से सटे किसानों के खेत में लगी धान
की फसल को आहार बनाने के उसे नुकसान भी पहुंचाया है। जबकि हाथियों के दल के गांव में
प्रवेश करने ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। हालांकि हाथियों के गांव के जंगल
में प्रवेश पर वनविभाग ने तत्काल ही जंगल क्षेत्र से सटे झोपड़ी और आवासीय मकानों से
ग्रामीणों को दूर चले जाने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर आवाजाही करने
से मनाही कर दी है। वनविभाग की जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर की सुबह छग के सीमा से 15 हाथियों का दल जैतहरी रेंज
के वन परिक्षेत्र के बीट गडिय़ाटोला के ग्राम खालबहरा, आमाडाड़ बीट होते हुए कक्ष क्रमांक
आरएफ. 326 मुंडा
के जंगल में आए हैं। हाथियों के दल के प्रवेश की सूचना पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर जेएस
भार्गव के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह एवं वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल वन अमले के साथ निगरानी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 14 अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जंगल की ओर से 16 हाथियों का दल मलगा बीट
के कुंडी जंगल में आकर स्थायी रहवास बनाए हुए हैं। जानकारों का कहना है कि इससे पूर्व
वर्ष 2014 में चार हाथियों के दल ने
मलगा बीट में प्रवेश कर माहभर से अधिक लम्बे समय तक स्थायी रहवास बनाकर निवास किया
था।
भाजपा कार्यालय में दिनभर चला रायसुमारी का दौर, लिफाफों में बंद हुआ दावेदारों का भाग्य
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय
में गुरूवार को रायशुमारी का दौर दिन भर चला। जिले के तीनों विधानसभा से अपेक्षित कार्यकर्ताओं
ने अपने पसंद के दावेदारों के नामों की पर्ची बनाकर आए हुए पार्टी के नेताओं के समक्ष
प्रस्तुत किया। रायशुमारी के लिए भाजपा प्रदेश के नेतृत्व में भाजपा के राज्यसभा सांसद
कैलाश सोनी तथा भाजपा प्रदेश मंत्री सतेन्दु्र तिवारी अनूपपुर पहुंचे, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष
आधाराम वैश्य की उपस्थिति में कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों
से रायशुमारी के लिए नामों की पर्ची ली गई। अनूपपुर विधानसभा से रामदास पुरी,
रामलाल रौतेल,
अमोल सिंह,बिसाहू लाल रौतेल के नामों
पर पदाधिकारिये ने अपने विचार पर्ची के माध्यम से व्यक्त किए। इसी तरह से कोतमा से
राजेश सोनी, दिलीप जायसवाल,मनोज व्दिवेदी, अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला, बृजेश गौतम जैसे बड़े नामों के साथ अन्य कई दावेदारों के प्रति लोगों ने अपना मत
प्रस्तुत किया। जबकि पुष्पराजगढ़ विधानसभा से सुदामा सिंह, हीरा सिंह श्याम, नर्मदा सिंह के अलावा अन्य
दावेदारों को लेकर अपनी राय रखी। भाजपा संगठन ने बताया कि विधानसभा के लिए दावेदारी
कर रहे है प्रत्याशियों में हर पदाधिकारियों को अपना नाम छोड़कर तीन अन्य नाम देने
के लिए कहा गया था। जिसके आधार पर अपेक्षित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा से
तीन-तीन नामों को चुनकर रायशुमारी के लिए नामों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। रायशुमारी
में भाजपा के जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य,
मंडल अध्यक्ष,
दो पूर्व मंडल अध्यक्ष,
महामंत्री तथा मोर्चा
के जिला अध्यक्षों को शामिल किया गया। सबसे ज्यादा कोतमा विधानसभा से दावेदारों और
समर्थको की भीड़ भाजपा कार्यालय में दिखाई दी।
अभ्यर्थी के आपराधिक मामलों की घोषणा का करना होगा प्रचार प्रसार, आयोग ने दिए सख्त निर्देश

अनूपपुर। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने
एवं मतदाताओं को प्रत्याशियों की जानकारी उपलब्ध करा निर्णय लेने में सहयोग प्रदान
करने हेतु निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना में अभ्यर्थियों के
आपराधिक मामलों से आमजनो को अवगत करने हेतु विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। उक्त निर्णय
की पालना करना सम्बंधित राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है। नामांकन फॉर्म में आपराधिक मामलों का बयान बोल्ड अक्षरों
में करने के सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि
सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए फॉर्म को पूर्णरूपेण
भरना है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि आपराधिक पूर्ववृत्त, लंबित मामलों आदि की जानकारी
बोल्ड अक्षरों में होनी चाहिए। प्रत्याशी किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
तो उन्हें अपने दल को अपनी आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी देनी होगी। उक्त जानकारी
को अभ्यर्थी सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र व्यापक रूप से परिचालित समाचार पत्र में नाम
निर्देशन वापसी की आखरी तारीख के अगले दिन से मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तीन अलग अलग
तारीखों में प्रकाशित करनी होगी। निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना
में निर्देश दिए कि अभ्यर्थी द्वारा उक्त घोषणा निर्धारित प्रपत्र सी-1 में 12 फॉंट आकार में उचित स्थान
पर प्रकाशित करवानी होगी ताकि व्यापक प्रचार
प्रसार के आदेश की पालना सुनिश्चित हो। अभ्यर्थी के साथ राजनैतिक दलो को दल
से खड़े हुए आपराधिक पूर्ववर्त वाले उम्मीदवारों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र सी-2
में राज्य स्तर पर
व्यापक रूप से परिचालित समाचार पत्र में नाम निर्देश वापस लेने की आखरी तारीख के अगले
दिन से मतदान दिवस के 2 दिन पहले के बीच 3 अलग अलग दिवसों में प्रकाशित करनी होगी।
आबकारी विभाग ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ 30 किलो लाहन किया जब्त
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण
तरीक से सम्पन्न कराने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान
में आबकारी विभाग उपनिरीक्षक वृत्त राजनगर केके उईके सहित अमले ने माईनस कॉलोनी बिजुरी
में छापामारी कार्रवाई करते हुए 55 वर्षीय बेसहनी बाई पति शोभनाथ पनिका के कब्जे से 5 लीटर हाथभट्ठी शराब तथा 30 किलो लाहन बरामद किया है।
विभाग ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर
रही है।
बुधवार, 17 अक्टूबर 2018
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पुल के ऊपर तक पहुंचा पानी, दर्जनो ग्रामो का आवागमन अवरूद्ध

जल संसाधन विभाग की दिखी मनमानी
जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग जल संसाधन से कार्य
प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित एजेंसी द्वारा अनुमति मांगी गई थी, जहां विभाग द्वारा उक्त पुल
रपटा का कोई जिक्र नही किया गया और ना ही पुल की ऊंचाई बढाने संबंधी कोई लेख किया गया,
जिससे पानी रोक कर
इंटेक वेल का निर्माण तो कर दिया गया परंतु उक्त पुल के डूबने व आवागमन अवरूद्ध पर
किसी ने विचार नही किया। इस तरह शासन के लाखों रूपए की लागत से बना पुल अपना आस्तित्व
खो दिया और जिस ओर शासन प्रशासन द्वारा कोई पहल की जा रही है।
दुर्घटना का बना अंदेशा, मुक्तिधाम भी संकट में
राजेन्द्रग्राम मुख्यालय तक पहुंचने के लिए जहां कई ग्रामीण
क्षेत्रो के लोग बीते कई वर्षो से इसकी मार्ग से होकर आवागमन करते थे, वहीं इंटक वेल बनने से अचानक
पुल के ऊपर तक पानी भर जाने से यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया, वहीं पुल के ऊपर तक पानी
भर जाने के कारण जहां सड़क में न तो कोई सूचना पटल लगाया गया है और न ही कोई स्टॉपर
लगाया गया है, जिससे अप्रिय घटना का अंदेशा बना हुआ है। वहीं आवागमन अवरूद्ध होने पर राजेन्द्रग्राम
में बनाए गए मुक्तिधाम भी कैचमेंट एरिया में जल भराव होने से घाट का अस्तित्व भी खतरे
में पड गया है।
इनका कहना है
जल संसाधन विभाग द्वारा पुल को लेकर कोई मेंशन नही दिया
गया था हमारे पास कोई प्रोविजन भी नही है।
ए.के. जैन, मैनेजर किरगी जल प्रदाय समूह योजना
खदान के अंदर कोयला उत्खनन में लगी एलएचडी मशीन में दबकर श्रमिका की मौत

प्रभावित गांवों में हाथियों के घुसपैठ रोकने वन विभाग लगा रहा करेंट की बाड़,
16 हाथियों के दल ने धान की फसल सहित दो झोपडिय़ों को
पहुंचाया नुकसान



पुष्पराजगढ़ विधानसभा निर्वाचन हेतु बैठक संपन्न

सी विजिल एप्प की दी गई जानकारी
रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी हुए
सी विजिल एप्प के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यह एप्प सभी के लिए है अगर कोई
भी राजनैतिक दल चुनाव के समय किसी भी तरह का मतदाताओ को पैसे एकम्बल या आदर्श आचार
संहिता का उलंघन होने पर सी विजिल एप्प के द्वारा उक्त लोकेशन के साथ एप्प मे रजिस्टेशन करना पड़ेगा एइस
तरह का प्रलोभन राजनैतिक दल द्वारा दिया जाता हो तब उसकी शिकायत सी विजिल एप्प के माध्यम
से शिकायत का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। बैठक में नायब तहसीलदार भूपेन्द्र मशराम, नायब शुशांत सेन्डे,
पटवारी मिथलेश तिवारी,
पुष्पराजगढ़ विधायक
फुंदेलाल सिंह मार्को, जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम,
जनपद उपाध्यक्ष संतोष
पाण्डेय, वीरुताम्बोली,
नवल नायक, भाजपा विधान सभा चुनाव प्रभारी
इन्द्रेश कुमार, राजेन्द्र चतुर्वेदी मंडलम् अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष मिश्रा, अंकित केशरवानी एडवोकेट सहित
पत्रकार उपस्थित रहे।
तीन दशको से फरार 72 स्थाई वारंटियों के पता तलाशने में जुटी कोतवाली पुलिस

स्वामी विवेकानंद के विचारों से मिलेगी देश को सही दिशा
इंगांराजवि में स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान
पर कार्यक्रम आयोजित
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
अमरकटंक के पत्रकारिता और जनसंचार संकाय ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान के
125 वर्ष पूर्ण होने पर व्याख्यान
आयोजित किया गया। इसमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए
युवा शक्ति से आधुनिक भारत के निर्माण का आह्वान किया गया। मुख्य वक्ता प्रसिद्घ जनसंचारविद्
तथा मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान,एम.जी.काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पूर्व निदेशक
प्रो.राममोहन पाठक ने विवेकानंद के शिकागो उद्बोधन को भारतीय संस्कृति के समन्वयवादी
और प्रकाशमान रूप से पश्चिमी जगत को परिचित कराने वाला बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी
विवेकानंद ने अपने उद्बोधन से यह भी स्थापित किया कि शांति, सद्भाव तथा बंधुत्व का संदेश भारत
के माध्यम से पूरी दुनिया को दिया जा सकता है। प्रो. पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद
युगदृष्टा थे तथा युवाओं से उन्हें ब$डी आशाएं थीं। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा
का स्रोत है तथा उनके प्रगतिशील विचार भारत को सही दिशा देने में समर्थ हैं। अध्यक्षता
करते हुए प्रसिद्घ भाषाविद् प्रो.दिलीप सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीयता
को पुनर्परिभाषित करने का काम किया है। उन्होंने अल्प समय में ही अपनी प्रतिभा और क्षमता
से सेवा के लिए जो संगठन खड़ा किया वह आज भी प्रभावी है। स्वागत भाषण में संकाय प्रमुख
प्रो. मनुकोण्डा रवीन्द्रनाथ कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के प्रसार की जरुरत पर
बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राघवेंद्र मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीषा शर्मा
ने किया। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक प्रो.बासवराज पी डोनूर, छात्र अधिष्ठाता प्रो.भूमिनाथ
त्रिपाठी, कुलानुशासक प्रो.एस.एस. भदौरिया,प्रो.खेमसिंह डहेरिया, प्रो.पी.के. सामल, प्रो. अजय वाघ, प्रो. राकेश सिंह,
डॉ. राधेश्याम शुक्ला,
डॉ. संजीव सिंह,
डॉ.जितेन्द्र सिंह,
डॉ. हरित मीणा,
डॉ. बी.एस. वाई.कृष्णामूर्ति,
सुश्री अभिलाषा एलिस
तिर्की, डॉ.
मानस पी. गोस्वामी सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...