बुधवार, 21 जून 2023
अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम, जिले भर में मनाए गए
अनूपपुर। जिले में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनूपपुर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में योग के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं राजेंद्रग्राम में सांसद हिमाद्री सिंह ने सामूहिक योग कर निरोग रहने का संदेश दिया।
जिले भर में जगह जगह पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर आयोजित किया गए। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए वसुधैव कुटुम्बकम योग थीम निर्धारित की गई है। जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर दिनांक 21 जून को सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गए। कार्यक्रमों में सभी नगरपालिकाओं विद्यालयो, महाविद्यालयो, पालीटेक्निक, आईटीआई समस्त शासकीय एवं अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थाओ के विद्यार्थी भाग लिए साथ ही योग संस्थानो, एनसीसी, एनएसएस पुलिस कर्मियो, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय सेवको स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिको की सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी रही। जिले के भिन्न भिन्न स्थानो में जैसे कपिल धारा,श्रमिक सदन, बिजुरी नगर पालिका ,कोतमा, राजनगर, रामनगर, जमुना ,बदरा, फुनगा जैतहरी आदि स्थानो पर योग दिवस का कार्यक्रम रखा गए था। राष्ट्रीय योग कार्यक्रम' के तहत जिले के विभिन्न आगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों बच्चों ने भी योग कर 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का संदेश दिया।
केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वसुधैव कुटुंबकम् का मंत्र
केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में उत्साह पूर्वक मनाया वनगया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, प्राणायाम के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के योगशिक्षक प्रमोद पांडेय के निर्देशन तथा क्रीड़ा प्रभारी बलराम चौधरी के संचालन के साथ सभी विद्यार्थियों, शिक्षक गण तथा अभिभावक संघ के सदस्यों ने सभी 7 प्राणायाम पूरे मनोयोगपूर्वक किये। सूर्यनमस्कार की संगीतमय प्रस्तुति से समस्त विद्यालय प्रांगण योगमय दिखाई दिया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्या के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किए गया।
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि G 20 समूह में भारतवर्ष की अध्यक्षता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वसुधैव कुटुंबकम् मंत्र को समर्पित किया। साथ ही वरिष्ठ शिक्षक रामगोपाल प्रजापति की द्वारा योग की सार्थकता के लिए सन्देश देते हुए कहा कि तन ,मन और विचारों की शुद्धि का सबसे सरल साधन योग को अपनाना समय और समाज की मांग है जिसे पूरा करना हम सबका परम् दायित्व है। कार्यक्रम प्रभारी शिवम पटेल द्वारा 15 जून से 21 जून तक चले योग सप्ताह के प्रत्येक दिवस की गतिविधियों की सुसंपन्नता के लिए सभी सहभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
मंगलवार, 20 जून 2023
सीबीआई की छापामारी दूसरे दिन भी जारी: शासकीय नर्सिंग कॉलेज एवं पीएम ट्रेनिंग सेंटर में खंगाल जा रहें दस्तावेज
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में दूसरे दिन बुधवार को भी सीबीआई की टीम ने शासकीय नर्सिंग कॉलेज एवं पीएम ट्रेनिंग सेंटर में दस्तावेजों को खंगाल जा रहा हैं। जैतहरी रोड अनूपपुर में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेज वर्ष 2020 संचालित हैं जिसमें विद्यार्थियों के अध्ययन में आने वाली समस्याओं को लेकर प्रश्न उठते रहें हैं महाविद्यालय में न तो पर्याप्त प्राध्यापक है न ही मापदंड के अनुरूप भवन है साथ ही लैब और लाइब्रेरी का भी अभाव हैं ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के साथ भविष्य का खिलवाड़ हो रहा हैं। आदिवासी अंचल में संचालित यह महाविद्यालय कई विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सपनों का केंद्र बिंदु रहा है बावजूद इसके भी यहां पर व्यवस्थाओं की पूर्ति नहीं हो पाई। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी हैं।
मध्यप्रदेश में शासकीय और अशासकीय नर्सिंग कॉलेजों को मिलाकर लगभग 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच के आदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ द्वारा गुणवत्ता परीक्षण हेतु सीबीआई को सौंपी हैं। जिसकी जांच कर सीबीआई अपना प्रतिवेदन उच्च न्यायालय को सौपेगी। इसके पूर्व सीबीआई द्वारा ग्वालियर जबलपुर भोपाल में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की जांच प्रतिवेदन उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ को सौंपी गई हैं जिसमें कहा गया कि शासकीय नर्सिंग कॉलेज भी 50% मापदंड ही पूरे करते हैं। इस तरह से देखा जा रहा है कि गली गली नुक्कड़ नुक्कड़ जो नर्सिंग कॉलेज शासन के द्वारा शासकीय और अशासकीय खोले गए हैं मापदंड को पूरे ही नहीं करते हैं तो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कैसे न्याय होगा। अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में संचालित एकमात्र शासकीय नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य आगे क्या होगा?। यह सीबीआई के जांच के बाद तय होगा। सीबीआई द्वारा की जा रहीं जांच 2020 या उसके पूर्व में मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त उन संस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है जिनके पास बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं। अब यह देखना है कि जिन संस्थाओं में सिर्फ जीएनएम चल रहा है या 2020 या उसके पूर्व से सिर्फ जीएनएम पाठ्यक्रम चला रहें हैं उनके ऊपर कब गाज गिरती हैं। सीबीआई टीम ने दो दिनों में अनूपपुर जिले में टीपी शुक्ला नर्सिंग कॉलेज वेंकटनगर, शारदा नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर की जांच कर चुकी है
घर से निकला बालक सड़क पर पिकअप ने रौंदा, उपचार दौरान मौत
अनूपपुर। कोतमा थाना अंतगर्त नगर में घर से बल्ब लेने दुकान गए 17 वर्षीय बालक को पिकप वाहन ने रौंद दिया गंभीर बालक की जिला चिकित्सालय में उपचार दौरान मौत हो गई। वहीं पिकप वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतमा नगर के विकासनगर निवासी जयलाल भरिया का 17 वर्षीय पुत्र अर्जुन भरिया जो मंगलवार की घर से बल्ब लेने के लिए दुकान जा रहा था इसी दौरान कोतमा जनपद कार्यालय के सामने बाजार की ओर से भालूमाडा की ओर जा रहा एक अज्ञात मुर्गी वाला पिकप चालक ने तेजी से चलाते हुए बालक पर चढ़ा दिया जिससे बालक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिसका प्रारंभिक उपचार करने कर कोतमा अस्पताल से देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां उपचार दौरान बालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने बुधवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर कारवाई कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपकर गवाहों के बयान दर्ज करने बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतमा को अवगत कराया गया। घटना के बाद से अज्ञात पिकप वाहन को लेकर चालक फरार हो गया है जिसकी खोजबीन कोतमा पुलिस कर रहीं है।
मूल्यं से अधिक शराब बिक्री पर 4 शराब दुकानो पर आबकारी की कार्यवाही
निरीक्षण में लाइसेंसियो के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध
अनूपपुर। अबकारी अमले ने अनूपपुर जिले के वृत्त राजेंद्रग्राम, कोतमा,अनूपपुर, राजनगर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की कंपोजिट मदिरा दुकानों का विधिवत निरीक्षण करते हुए लाइसेंसियो के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं मूल्यी से अधिक कीमत में बिक्री पर 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा गयें हैं।
जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर सावित्री भगत ने बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में अनूपपुर जिले के वृत्त राजेंद्रग्राम, कोतमा,अनूपपुर, राजनगर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा एवं कृष्ण कांत उईके के नेतृत्व में कंपोजिट मदिरा दुकानों का विधिवत निरीक्षण करते हुए लाइसेंसियो के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं मूल्यु से अधिक कीमत में बिक्री पर 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा गयें हैं। जिसमें कंपोजिट मदिरा दुकान कोतमा, राजनगर, चचाई एवं बरगवां में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर मदिरा का विक्रय करते पाए जाने से टेस्ट परचेज की कार्यवाही करते हुए ओवररेट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। जिसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण एवं पाई गई अनियमितताओं हेतु शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जावेगी। उन्हों ने बताया कि 59 व्यक्तियों के विरुद्ध मदिरा का अवैध कब्जा एवं विक्रय परिवहन करते हुए पाए जाने पर न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया गए हैं। आरोपितों के कब्जे से 630 किलोग्राम महूआ लहान, हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा 87 लीटर, देसी मदिरा 27 लीटर, विदेशी स्प्रिट 45 लीटर एवं बियर 45 लीटर, वही माह अप्रैल एवं मई में 204 लीटर मदिरा जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।
पटवारी संघ ने दो अलग-अलग सौंपा ज्ञापन: दी चेतावनी मांग पूरी नही तो आंदोलन के लिए होंगे बाध्य
उमरिया जिले में की गई कार्यवाही के वापस लेने एवं वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की गई मांग
अनूपपुर। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले मंगलवार को अनूपपुर पटवारी संघ ने दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपा जिसमें उमरिया जिले में पटवारीयों के विरुध्द की गई कार्यवाही के वापस लेने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम अनूपपुर को एवं दूसरा वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा।
एसडीएम अनूपपुर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि उमरिया जिले के तहसील पाली के 16 पटवारियों की दो- दो बेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकें की कार्यवाई के लिए संभागायुक्ता शहडोल को पत्र सौंपा था। लेकिन उपरोक्त पत्र के संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसे लेकर जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के सभी पटवारी 20 जून से कलमबंद हड़ताल में चलें जावेगें। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन अनूपपुर एवं कलेक्टर जिला उमरिया की होगी।
दूसरे ज्ञापन में वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग लेकर मध्य प्रदेश पटवारी के बैनर तले जिले के सैकड़ों पटवारियों ने पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया हैं की मध्यप्रदेश के पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतन के अनुसार ही 2023 में वेतन दिया जा रहा हैं। 25 वर्षों में उनका एक बार भी वेतन नहीं बढ़ाया गया हैं। पटवारियों का ग्रेड पे 2800 दिया जाए। विगत कुछ माह में राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के पदों से डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पदों पर पदोन्नति किया गया था। जबकि प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी पदों पर पदोन्नति नही की गई हैं। पटवारियों ने आरोप लगाया कि हमारे साथ ही भेदभाव क्यों किया जा रहा हैं। विगत 10 वर्षों से अधिक समय से पटवारियों के किसी भी प्रकार कोई भत्ते में वृद्धि नहीं की गई हैं।
उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों द्वारा केंद्र व राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अनेक योजनाओं का कार्य ऐप पर उनके निजी मोबाइल से किया जा रहा है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ कई बार ज्ञापन सौंपा अपडेटेड मोबाइल की मांग कर चुका हैं। आज तक उन्हें मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया गया। 5 वर्ष से अधिक समय पूर्ण कर चुके मात्र कुछ हजार पटवारियों को दिए गए निम्न कीमत के मोबाइल आउटडेटेड हो चुके हैं। जो यदि चल भी रहे, तो उनमें सारा ऐप नहीं चलता हैं। पटवारी को उनके कार्य हेतु मोबाइल एवं ईटीएस मशीन, रोवर मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा की पटवारी संघ की मांग को पूरा नही किया गया तो आंदोलन के लिए होंगे बाध्य।
महिला की मौत का पति ही निकला हत्यारा, शराब पीने को लेकर दोनो में हुआ था विवाद
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के मैरटोला में 13 जून को 40 वर्षीय महिला की गंभीर चोट आने पर मौत हो गई थी। जिसे आज कोतवाली पुलिस ने इसे सुलझाते हुए महिला पति ही हत्यारा निकला जिसे गिरफ्तार कर आरोपित की निशानदेही पर खून लगे कपड़ा एवं कुल्हाड़ी बरामद कर न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के पूर्व सरपंच रोहित सिंह पुत्र रतन सिंह परस्ते ने 14 जून की दोपहर कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दर्ज कराई रही की ग्राम मैरटोला में नर्सरी के पगडंडी रास्ते में गांव की ही 40 वर्षीय महिला चंपा कोल पति बबुला कोल का शव रास्ते में पड़ा है जिसके शरीर में मारपीट से गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने मृतिका के पति एवं अन्य गवाहों से पूछताछ कर पोस्टेमार्डम की रिर्पोट के मामले की जांच प्रारंभ की।
पुलिस ने मृतिका के पति बबुला पर संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ पर कुल्हाड़ी एवं हाथ-पैर से पत्नी चंपा कोल के साथ मारपीट करने से मौत होना बताया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व पहने हुए कपड़े जिसे अलग-अलग जगह छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया। और रात एवं दिन में पत्नी के शव के साथ बैठा रहा हैं। पूछताछ में आरोपित बबुला कोल ने बताया कि 13 जून की शाम पत्नी चंपा कोल के साथ मैरटोला गांव में नरेश राठौर के यहां गुड़ाखू लेने गया रहा रास्ते मे पत्नी को शराब पीने के लिए 100/- मांगने पर दिया जिसके बाद पत्नी गांव के कुन्नादास के यहां शराब पीने चली गई, मैं भी शराब पिया रहा रास्ते में पत्नी ने फिर से बोतल में रखी शराब पीने को कहा जिसको लेकर हम दोनों में वाद विवाद होने पास रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और हाथ-पैर से मारा जिससे चंपा जमीन में गिर गई और स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित निरंतर छुपा रहा था। कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति बबुला कोल के विरुद्ध अपराध की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया न्यायालय जहां से जेल भेजा दिया गया।
अपडेट: शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज की सीबीआई की जांच खत्म: 8 घंटे तक चली कार्यवाई में खंगाले दस्तावेज
अनूपपुर। नर्सिंग परीक्षाओं पर लगी रोक हटाने को लेकर सुनवाई कर रहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने नर्सिंग कॉलेजों के जांच के निर्देश दिए थे। पीठ ने नर्सिंग कॉलेजों में भारी अनियमितताएं पाते हुए कई तल्ख टिप्पणियां भी की थी। सुनवाई के बाद प्रदेश के सभी 375 कॉलेज की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को कराने के निर्देश दिए थे। प्रदेश में संचालित नर्सिंग कॉलेज में अधिकतर नर्सिंग कॉलेजों मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं। भोपाल सीबीआई ने मंगलवार को अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए अनूपपुर जिले के शारदा नर्सिंग कॉलेज पहुंची। जहां उन्होंने लगभग 7 से 8 घंटे तक शारदा नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले।
शारदा नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर की शुरुआत 2017-18 में अनूपपुर जिले में हुई थी। यह कॉलेज सीएमएचओ ऑफिस के पास स्थित था। 2021 में कॉलेज वहां से स्थानांतरित होकर बस्ती रोड में संचालित होने लगी। इस कॉलेज के संस्थापक ग्वालियर के रहने वाले अरुण सिंह परिहार हैं। अनूपपुर में सौरभ सिंह इसकी देखरेख कर रहे हैं। 6 सालों से संचालित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में मात्र बीएससी नर्सिंग के 14 छात्र ही हैं, जिस स्थान पर या कॉलेज स्थित एक रिहायशी क्षेत्र हैं।
एक किराए के कमरे में संचालित नर्सिंग कॉलेज में ना लैब की आधुनिक सुविधाएं हैं और ना ही पर्याप्त जगह हैं। एक और आश्चर्य की बात यह थी कि जिले में अधिकतर लोगों को इस नर्सिंग कॉलेज के बारे में जानकारी ही नहीं थी। किस तरह से नर्सिंग कॉलेज के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज नियम को ताक में रखकर संचालित हो रहा था, जिसमें भारी अनियमितताएं थी। इसी वजह से सीबीआई ने लगभग 7 से 8 घंटे तक कॉलेज की जांच की।
सीबीआई ने की इन बिंदुओं पर जांच
प्रदेश में कितने सरकारी नर्सिंग कॉलेज संचालित है और कब से संचालित हैं?। 10 साल या उससे भी अधिक समय से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या कितनी हैं?। पांच साल और उससे अधिक समय से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या कितनी हैं ?। पांच साल और उससे कम समय से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या कितनी हैं?।
दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों ने लगाई फांसी
ग्राम निगौरा में घरेलू रंजिस में ससुराल में लगया मौत को गले, दूसरा अज्ञात
अनूपपुर। जिले के दो थाना क्षेत्र अंतगर्त मंगलवार को दो युवकों ने फांसी लगा कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। जिला मुख्यालय अनूपपुर में अज्ञात युवक ने रेलवे कॉलोनी में पीडब्ल्यूआई के गैंगस्टोर में फांसी लगा ली। जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम निगौरा रेलवे स्टेशन के पास निगौरा-पपरोड़ी मार्ग में 27 वर्षीय युवक चरण सिंह बागी ने फांसी लगा ली। दोनों ही थाना क्षेत्रो की पुलिस ने पंचनामा बना पोस्टमार्डम कें लिए चिकित्सालय भेज कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जूनियर इंजीनियर रेल पथ के पद पर पदस्थ केदारनाथ साहू ने कोतवाली थाना में सूचना दर्ज कराई की गैंगस्टोर रेलवे कॉलोनी परिसर में लगे मुनगा के पेड़ में एक अज्ञात व्यक्ति पुरुष जो लगभग 38 से 42 वर्ष के मध्य का हैं फांसी लगी स्थिति में मृत टंगा हुआ हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवक की मृत्यु पर मर्ग कायम कर घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अजीत सिंह पवांर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए अज्ञात व्यक्ति की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मृतक की कुछ जानकारी मिल सकी लेकिन वह स्पष्ट नहीं हो सका पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजकर जांच प्रारंभ की है तथा मृतक एवं पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।
जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम निगौरा रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर निगौरा पपरोड़ी मार्ग में हर्रा के वृक्ष में 27 वर्षीय चरण सिंह बागी पुत्र स्व.नानुसिंघ बागी निवासी जिला कोरिया छतीसगढ़ ने घरेलू रंजिस में आकर ससुराल निगौरा में फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना स्थानीय व परिजनों द्वारा 100 डॉयल को दी जहां मौके पर पहुंची जैतहरी पुलिस द्वारा पंचनामा बनाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रहीं हैं।
सोमवार, 19 जून 2023
शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग समेत तीन कॉलेज में सीबीआई की छापामारी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में मंगलवार की अलसुबह सीबीआई ने नर्सिंग स्कूल में दबिश दी। इससे पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। सीबीआई की टीम नर्सिंग कॉलेजों के दस्तावेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग छापेमारी की है। इसी के साथ ही जिले में स्थित और दो नर्सिंग कॉलेज में बी सीबीआी की कार्रवाई चल रही है। एकसाथ तीन नर्सिंग कॉलेज में छापे से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। बताया जाता है कि नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी के कारण सीबीआी ने छापा मारी है। टीम में शामिल अधिकारी कॉलेजों में मान्यता से संबंधित दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी हैं।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के 275 कॉलेज में 75 कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसी कड़ी में जिले के 3 नर्सिंग कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच चल रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में नियमों का पालन किए बिना नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। मापदंड के अनुरूप कॉलेजों में सुविधा और संसाधन नहीं है।
अवैध शराब का परिवहन करते वाहन में 720 लीटर अवैध शराब जप्त, चालक फरार
वाहन सहित कुल कीमत 10 लाख से अधिक
अनूपपुर। जिले में अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय की निरंतर मिल रही शिकयतों में अनूपपुर एवं शहडोल से अवैध शराब की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ भेजी जा रहीं हैं। जिले के थाना करनपठार पुलिस ने रविवार- सोमवार की रात अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन में 720 लीटर अवैध शराब जप्त किया हैं। जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार 500 रुपए आंकी गई हैं। वहीं वाहन सहित कुल कीमत 10 लाख 20 हजार 500 रुपए हैं।
जानकारी अनुसार करनपठार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लमसरई निवासी संतोष सारीवान अपने पिकअप वाहन क्र. एमपी 18 जीए 4813 में अवैध शराब लेकर शहडोल से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला है। सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए शहडोल से छत्तीसगढ जाने वाले मार्ग पर झिलमिला डेम थाना करनपठार के पास कच्चे रास्ते में घेराबंदी की गई। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्र. एमपी 18 जीए 4813 सामने से आता हुआ दिखाई दिया। वाहन चालक ने पुलिस टीम को देखकर दूर रास्ते में वाहन को रोड़ में खड़ाकर कच्चे रास्ते से अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी थी जिसमें कुल 720 ली. शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 20 हजार 500 रुपए एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये, कुल राशि 10 लाख 20 हजार 500 रुपए को जप्त किया गया। जिस पर थाना करनपठार में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी संतोष सारीवान की तलाश किया जा रहा है।
हीमोग्लोबिन 8 प्रतिशत से कम हो तो सिकल सेल की जांच आवश्यक- डॉक्टर आरपी सोनी
विश्व सिकलसेल दिवस पर बिमारियो की दी गई जानकारी और दवाईयां
अनूपपुर। सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी हैु इस बीमारी में लाल रक्त कणिकाएं रुधिर कणिकाएं गोल होती हैं जब सिकलसेल का मरीज होता हैं तो उनकी आरबीसी हसिया नूमा हो जाती हैं जिससे शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और अत्यधिक दर्द महसूस होता है यह दर्द छाती ,पेट सिर और पैर में भी हो सकता हैं, अर्थात सिकलसेल के मरीज को दर्द कहीं भी हो सकता हैं। इससे ग्रोथ एंड डेवलपमेंट भी प्रभावित होता हैं। छोटे बच्चे खेलते खेलते अचानक थक जाते हैं खून की जांच कराने पर हीमोग्लोबिन 8 प्रतिशत से कम मिलना ऐसे व्यक्तियों को सिकल सेल की जांच कराना अत्यंत आवश्यक हैं। अगर जांच हो जायेंगा और चिन्ह अंकित हो जाएगा तो मेडिकल मैनेजमेंट किया जाएगा जिसके तहत हाइड्रोजीयोरिया फोलिक एसिड ट्रामाडोल की गोली एवं इंजेक्शन साथ ही साथ आवश्यकता पड़ने पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी किया जाता है जिससे मरीज को दर्द से निजात मिल सके तथा व्यक्ति अपना सामान्य जीवन जी सकें। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित विश्व सिकलसेल दिवस 19 जून को पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरपी सोनी ने कहां।
सिकलसेल दिवस पर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जगहों से सिकल सेल के रोगी एवं उनके परिजन तथा कुछ लक्षणों से पीड़ित नए सिकलसेल रोग की जांच कराने के लिए अस्पताल में आए। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर परस्ते , मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ एसआरपी द्विवेदी, नोडल सिकल सेल एनीमिया डॉक्टर एनपी माझी, डॉक्टर संजय सिंह, जन स्वास्थ्य सहयोग से मनोरमा सिंह एवं उनकी टीम, लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल, नर्सिंग ऑफिसर सरिता पटेल, प्रभा सिंह राठौर, डॉ एसके द्विवेदी एवं सिकल सेल के मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में कुल 67 मरीज उपस्थित हुए जिनके रक्त की जांच उपरांत डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद सिकलसेल संबंधी दवाइयां जैसे हाइड्रोक्सी यूरिया फोलिक एसिड ट्रामाडोल इत्यादि प्रदान किए गए। इसके साथ ही 19 मरीजों को सिकल सेल डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गए।
एनएसयूआई ने 4 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर सोमवार को अनूपपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी एवं जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को महामहिम राज्यपाल के नाम 4 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया की 4 सूत्री मांगों में नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14 ए एवं 14 बी के 16.6 में संशोधन कर छात्रों की आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रखने, 14 बी में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी देने, पूरक परीक्षा एवं एटीकेटी के छात्रों की पुनः मूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा, उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने के प्रावधान जारी रखनें एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति पोर्टल पर आधार बेस्ड बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट अटेंडेंस मशीन लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसे प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में भी लागू करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव सहित ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पटेल, ऋषि बंशकार, राहुल पटेल, श्रद्धा सिंह, प्रेम सिंह, आकाश पटेल शामिल रहें।
जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, मूक बना विभाग: संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या की आशंका
अनूपपुर पुलिस से राजेंद्रग्राम में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को न्याय की आस
अनूपपुर। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंता का विषय बना हुआ हैं। आए दिन जिले में हत्या, आत्महत्या और चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। सोमवार एक बार फिर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जिसमे हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एक अन्यो मामले में जिला पुलिस पर यह कहावत बिना मरे न्याफय नहीं मिलता वाली सटीक बैठती हैं। थाना राजेंद्रग्राम में सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक, एडीजी शहडोल जोन से अपनी शिकायत कर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोपितों की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों से डरी महिला ने अंत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-07 रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सोमवार को अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक 55 वर्षीय नाम छोटेलाल बताए जा रहा हैं। जो नगर में पल्लेदारी का कार्य करता था। जानकारी के अनुसार थाना राजेंद्रग्राम के ग्राम के नवगवां का निवासी बताए जा रहा हैं। हालांकि उसके परिजनों का अभी तक पता नहीं चला है। जानकारी मिलते ही मौके पर बिजुरी थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके दलबल सहित मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहें हैं।
थाना राजेंद्रग्राम मामले में पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने थाना प्रभारी नरेंद्र पाल को लेकर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। लगभग 8 घंटे तक शव फंदे में लटका रहा। ग्रामीण आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद शव को उतारा गया। लेकिन पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले मारपीट की शिकायत की थी। अचानक से उसने पुलिस अधीक्षक से दुष्कर्म की शिकायत कर दी। वहीं 18 जून को पुलिस द्वारा व्हाट्सएप समूह में जारी प्रेस नोट में पुलिस ने पूरा दोष महिला पर लगाते हुए थाना प्रभारी को क्लीन चिट दे दी थी। जिसके बाद प्रेस नोट को कुछ ही छड़ों में अतरिक्तु पुलिस अधिक्षक ने मिटा दिया। जिससे संदेंह और हो गया कि पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी को बचाना चाह रहीं हैं।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने अपनी कहानी में बताया कि जमीनी विवाद में महिला और आरोपियों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था। मेडिकल कराकर दोनों पक्षों की तरफ से काउंटर एफआईआर दर्ज की। इसके बाद महिला अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दे दी। पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत पर मेडिकल टेस्ट के लिए थाने बुलाया था, लेकिन चाय पीने को कहकर थाने के बाहर निकली, उसके बाद वह थाने नहीं आई। मैं मानता हूं कि थाना प्रभारी की गलती है, उन्होंने मेडिकल टेस्ट कराना था। जांच के बाद ही थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई हो सकेगी। जबकि आला अधिकारी का सख्त निर्देश है कि महिलाओं से संबंधित कोई भी शिकायत थाना प्रभारी खुद अटेंड करेंगे। अगर अटेंड नहीं करते तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।
कई पुलिस वालों पर कार्रवाई
कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा पर भी रिश्वत एवं प्रताड़ना का आरोप लगा था। थाना प्रभारी के प्रताड़ना से ही बाबा रामेश्वर पांडे ने फांसी लगा ली थी। इसके बाद पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। इसी विरोध को देखते हुए थाना प्रभारी अजय बैगा को निलंबित कर दिया गया। उन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए अभी जिले में प्रदर्शन हो रहें हैं।
इसी तरह से भालूमाडा थाना प्रभारी अजय पवार पर को भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर निलंबित कर दिया गया। थाना प्रभारी के पास एक महिला जमीनी विवाद की शिकायत लेकर आती है, लेकिन थाना प्रभारी की सुस्त रवैया से उसके अगले ही दिन 2 महिलाओं की उसी जमीनी विवाद में जान चली जाती है।
इसी तरह कोतवाली थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है। उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया। बिजुरी थाने में पदस्थ फूलमती उस पर भी पैसे लेने का आरोप लगा। उसे भी लाइन हाजिर कर दिया गया। यह आश्चर्य की बात है कि प्रदेश में अनूपपुर ऐसा जिला है, जहां पिछले एक या दो महीने में दो थाना प्रभारी निलंबित और दो उपनिरीक्षक लाइन हाजिर हो चुके हैं।
वहीं तीसरे थाना प्रभारी राजेंद्र ग्राम नरेंद्र पाल पर सामूहिक दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगे हैं। उनका भी निलंबन होना चाहिए किन्तुर पुलिस अधिकारी बचानेमें लगें हैं।
अनूपपुर जिले की पुलिस की पूरे प्रदेश में किरकिरी करा रहीं हैं इससे कहीं न कहीं पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
दो माह में अनूपपुर पुलिस पर संगीन आरोप
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोटी, हत्या, दुष्कर्म सहित अन्य अपराधिक मामले बीते दो माह में सबसे ज्यादा बढ़े है। इसमें 3 मई को जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ी में कुल्हाड़ी से हमला करने पर एक की मौत दो गंभीर घायल, 11 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में पति की प्रताड़ना से 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने, 23 मई को कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़ी में 59 वर्षीय बारेलाल की लाठी-डंडे से पीटपीट कर हत्या, 24 मई को कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम में 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 25 मई को भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत परासी के जंगल में वृद्वा की धारदार हथियार से मौत, 28 मई को रामनगर थाना क्षेत्र में खदान में दबकर 2 महिलाओं की मौत, 29 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला- नगदहा स्थित तिपान नदी के रेत में दफन मिला 16 वर्षीय बालक कंकाल, 31 मई को कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ी नंबर 1 में 50 वर्षीय पुजारी ने कार्यवाहक थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा की प्रताड़ना पर फांसी लगाकर आत्महत्या, 12 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरर के जंगल में कुछ युवको द्वारा 23 वर्षीय युवती के साथ मारपीट कर गंभीर हालत में जंगल में छोड़ने, 13 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 वर्षीय चंपा बाई की हत्या, 13 जून को ही थाना भालूमाडा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में दो महिलाओं की हत्या सहित कई अन्य मामले घटित हुए है।
रविवार, 18 जून 2023
पड़ोसियों देर रात डीजे बजाने को किया मना, नाराज युवक ने लगाई फांसी
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर एवं नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी युवक ने डीजे बजाने को लेकर हुई बातचीत से नाराज होकर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर में मोहन राठौर निवासी वार्ड नं,10 पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 वर्षीय पुत्र संजू राठौर खेत में लगे नीम के पेड़ में फांसी लगाकर मृत स्थिति में लटका हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक संजू राठौर के शव का परिजनों एवं गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पोस्टौमार्डम करा परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान बताया गया कि मृतक संजू राठौर के परिवार में शनिवार की रात एक कार्यक्रम रहा है जिसमें वह भी सम्मिलित रहा देर रात तक तेज गति से डीजे बजने पर अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने धीमे बजाने या बंद करने की बात की जिस पर कहासुनी होने से संभवत संजू ने राजहा तालाब के पीछे खेत के मेढ मे लगे नीम के पेड़ में फांसी लगा ली। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने युवक के फांसी में लटके देखकर परिजनों को सूचना दी, जिस पर पिता द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को दी गई।
शनिवार, 17 जून 2023
नपाध्यक्ष के वाहन में अज्ञात व्यक्तियों ने की तोड़फोड़, कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका की अध्यक्ष के वाहन में शुक्रवार- शनिवार की रात्रि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा वाहन में लगे हुए नंबर प्लेट में तोड़फोड़ कर दिया। शनिवार की सुबह नाराज नपा कर्मचारियों सहित पार्षदों द्वारा बिजुरी थाना प्रभारी को मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में आवासी कॉलोनी में लगे हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के बोर्ड तथा कालोनियों में स्थापित कुर्सी एवं नल के टोटी में बीते 1 सप्ताह से अज्ञात तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की जा रही हैं, साथी नगर पालिका अध्यक्ष के वाहन के नेम प्लेट तोड़ते हुए टायर को पंचर कर दिया गया। देर रात तक चौक चौराहों विशेषकर वार्ड क्रमांक 3 शनि मंदिर के पास नशेड़ी तथा विघ्नसंतोषी तत्वों द्वारा शासकीय परिसंपत्तियों की तोड़फोड़ कर नगर में भय का माहौल पैदा किया जा रहा हैं। जिस पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक लखन लाल पनिका ,कमलेश त्रिपाठी, कामता सेन सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बीमारी दूर करने व पैसे का लालच दे कराया जा रहा था धर्मांतरण, शिकायत के बाद पति-पत्नी पर मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया हैं जहां बीमारी दूर करने व पैसे के लालच में धर्मांतरण का कार्य जम कर चल रहा हैं लगातार शिकायतों व कार्यवाई के बाद भी धर्मांतरण कराने बाले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं। आज शनिवार को जिले अंतिम थाना रामनगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राजनगर सीआरओ दफाई में राजनगर सब-एरिया के पीए जीवन प्रकाश एंव उनकी पत्नि शोभा प्रकाश द्वारा धर्मांतरण कराते हुए पकड़ा। जहां राहुल सिंह गोंड उसके साथी चंद्रभान सिंह गोंड को जीवन प्रकाश एवं उसकी पत्नी शोभा प्रकाश द्वारा ईसाई धर्म ग्रहण करने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने राहुल सिंह की शिकायत पर जीवन प्रकाश एवं उसकी पत्नी शोभा प्रकाश पर मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
शहडोल संभाग में आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर एवं पैसे की लालच में धर्मांतरण कराया जाता है। धर्मांतरण का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। 22 वर्षीय राहुल सिंह गोंड ने शिकायत करते हुए बताया कि नाला दफाई शांतिनगर में रहता हूँ तथा मेरा साथी चन्द्रभान सिहं गोडं पुत्र मान सिहं गोडं निवासी कमलनगर राजनगर का मेरे साथ ही रहता है। 05 जून की शाम 07 बजे न्यू राजनगर निवासी जीवन प्रकाश राजू होटल के सामने मिला था। और अपने घर ले गया था। जीवन प्रकाश और उसकी पत्नी शोभा प्रकाश दोनो हम दोनो को मिठा खिलाए और बोले के हिन्दू धर्म तुम्हारे लिए क्या करता है? तुम ईसाई धर्म अपना कर ईशा मसीह को अपना लो। तो तुम्हे 10 हजार रूपए महीना मिलेगा और घर का कोई भी व्यक्ति बीमार पडेगा, तो उसे फ्री ईलाज दिया जाए। तुम लोगो की शादी फ्री में कराई जाएगी एवं बच्चो को फ्री में पढाई का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही दोनो से प्रार्थना भी करवाया गया था। और बोले कि यदि ईसाई धर्म नही अपनाओगे, तो तुम्हारे घर में तरह तरह की परेशान एवं कष्ट होता रहेगा।
शनिवार की दोपहर एक बार फिर जीवन प्रकाश एवं शोभा प्रकाश ने सीआरओ दफाई के निवासी धनन्जय सिंह के घर में बुलवाए और धनन्जय सिहं को पैरालाईसेस की बीमारी है, तो उसको भी ईसा मसीह की प्रार्थना करके बोले कि तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो तुम लोगो को भी फ्री में ईलाज, पढाई तथा बच्चो की शादी कराया जाएगा और महीना में पैसा भी मिलेगा। तुम्हारा हिन्दू धर्म तुम्हारे लिए करता ही क्या है ? ईसाई धर्म में बहुत कुछ फायदा है, लालच दे रहे थे, और हम दोनो को बोल रहे थे कि अब तुम्हे हमारे साथ ईसाई धर्म का प्रचार करना होगा, और बोल रहे थे कि जय श्रीराम नही बोलना है हाले लुईया बोलना है।
गर्भवती महिला की मौत मामले में नर्स रेखा गोंयल पर प्रकरण दर्ज, आरोपित फरार
नर्स अपने घर में इलाज कर रहीं थी, परिजनों ने कार्यवाई की थी मांग
अनूपपुर। गर्भवती महिला का इलाज कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे पति को नर्स ने पैसे के लालच में अपने घर में इलाज की बात कहीं, और गर्भवती महिला का इलात नर्स ने किया दूसरे दिन महिला की तबीयत बिगड़ जाती हैं तो पुन: इलाज करती हैं इस दौरान महिला कुछ घंटों बाद अचेत अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया था, जहां उसे मृत घोषित कर जाता हैं। महिला की मौत के बाद परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की जिस पर नर्स को निलंबित कर दिया था। वहीं कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने अपनी जांच के बाद आज शनिवार को नर्स पर धारा 304,314 और बगैर किसी अधिकार के एवं अनउपयुक्त स्थान पर बगैर किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर गर्भपात करने के अतंर्गत एम.टी.पी. एक्ट 1971 यथा संशोधित 2021 की धारा 5 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपित नर्स 4 दिनों से अपने घर पर नहीं हैं। जिसकी तलास जारी हैं।
यह हैं, मामला
दर्ज प्रकरण में बताया गया हैं कि मृतिका अनुसुईया राठौर अपने पति विजय राठौर के साथ पेट दर्द होने से जिला अस्पताल अनूपपुर उपचार हेतु आई थी। तथा लेवर वार्ड के ड्रेसर कुंवरलाल सिहं से मिले थे। कुंवरलाल द्वारा लेवर वार्ड में पदस्थ स्टाफ नर्स रेखा गोयल से मुलाकात करवाया गया था। जहां रेखा गोयल ने लेवर वार्ड में मृतिका अनुसुईया राठौर का उपचार किया गया, फिर अपने निजी मकान वार्ड न. 09 बिहारी कालोनी अनूपपुर में ले जाकर उपचार कर घर जाने हेतु कहा गया था। 11 जून को पुनः बुलाने पर मृतिका अनुसुईया राठौर को लेकर मृतिका का पति विजय राठौर रेखा गोयल नर्स के घर अनूपपुर गए। जहां नर्स रेखा गोयल द्वारा मृतिका का चेकप अपने घर में किया गया तथा चेकप करने के बाद मृतिका के पति से बताया गया कि तुम्हारी पत्नी अनुसुईया के पेट में चार महीने का गर्भ है। गर्भपात करने पड़ेगा। जिस हेतु दस हजार रूपये लगेगा। जिस पर मृतिका के पति ने नगद पांच हजार रूपये दिया गया तथा पांच हजार रूपये बाद में देने हेतु कहा था। जिसके बाद रेखा गोयल ईलाज शुरू कर गर्भपात गिराने के लिए टेबलेट खाने को दिया और अपने घर में उपचार करते रहनेकी बात कहीं। रात्रि 11 बजे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से नर्स रेखा गोयल के द्वारा मृतिका के पति विजय से कहा गया था कि तुम्हारी पत्नी मृतिका अनुसुईया का अत्यधिक खून निकल गया हैं, बेहोश हो गई हैं, हमारे घऱ में आक्सीजन की व्यवस्था नही है। इसे जिले अस्पताल में भर्ती कराओं इस पर मृतिका के पति ने रात्रि 12.30 बजे मृतिका को रेखा गोयल के घर से जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर ओपीडी पर्ची कटवाकर डियुटी डाक्टर को दिखाया। जिस डाक्टर ने जांच पड़ताल के दौरान अनुसुईया को मृत घोषित दिया था। तथा जांच के दौरान स्टाफ नर्स रेखा गोयल के मकान से डाक्टर एम.डी.ओजेर के द्वारा गर्भपात से संबंधित 09 टेबलेट एवं 01 इंजेक्शन बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया था। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। एफआईआर दर्ज नहीं होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। काफी समझाई बाद परिजनो ने अंतिम संस्कार किया था। जिसके बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया हैं।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने बताया कि आरोपित नर्स की विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शुक्रवार, 16 जून 2023
पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े होते सवाल: न्याय न मिलने से सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या
पुलिस उच्चवधिकारियों से शिकायत के बाद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान
अनूपपुर। जिले के थानों में लगातार हो रहीं लापरवाहीं से दुखद घटनायों ने पूरे जिले को झकझोर दिया हैं। लोगो को पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह होने लगा हैं। अपराधियों में पुलिस का भय दिखाई नही दे रहा जिससे हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, चोरी की घटनायें बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज और आत्मग्लानि आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर रहें। अनूपपुर जिले में पुलिस के खिलाफ यह चौथा मामला हैं जहां स्थानिय थाना से लेकर पुलिस अधिक्षक एवं शहडोल एडीजी से पीडिता ने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की जिसके बाद भी कार्यवाहीं न होने से पीडिता ने शुक्रवार-शनिवार की रात आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। इसके पीछे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े कर दिये।
अनूपपुर जिले की पुलिस संगीन मामलों में भी तत्परता लचर है। सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित एक महिला ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य जगहों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद भी उस महिला की कोई भी सुनवाई नहीं हुई। अंत में महिला ने आज फांसी लगा ली। महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वही जब इस मामले में राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी से बात की गई ,तो उन्होंने कहा कि महिला ने हमारे थाने में सिर्फ मारपीट की शिकायत की थी। दुष्कर्म की शिकायत नहीं की थी, जब दुष्कर्म की शिकायत नहीं तो हम कैसे कार्रवाई करें। वही महिला ने सामूहिक दुष्कर्म की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने भी कोई कार्यवाही नहीं की।
यह हैं, मामला
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि 08 जून को समय घर में अकेली थी। उसके पति गढ़ीदादर बाक्साइड खदान में काम करने के लिए गया था। तीनो व्यक्ति घर में सूना पाकर आए और पीड़ित से पूछा कि तुम्हारा पति कहा गया है, हमे उसके साथ कुछ काम है। तब पीड़ित ने बताया कि उसका पति काम करने गया है, कुछ देर बाद आते होंगे। आप लोग उनके घर आने के बाद आइए, कहते हुए घर के अन्दर चले गए। घर में सूना व अकेला पाकर घर के अन्दर घुस गए और आरोपित निलम्बर महरा अन्दर से दरवाजा बंद कर दिया तथा तीनो लोगो ने बारी-बारी के साथ बलात्कार किए। पीड़ित ने उनका काफी विरोध किया व चिल्लाने की कोशिश की। जिस पर सरोज महरा उसके मुह को दबा रखा था। जिससे वह चिल्ला नहीं पा रही थी और उसेसे मारपीट करते हुए तीनो ने पीड़ित के साथ बलात्कार करने के बाद गाली दे रहे थे और यह धमकी दिए कि यदि यह बात किसी को बताई, तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे, कहते हुए घर से भागने लगे। उसी समय छोटी बाई महरा जो पीड़िता की पति की दूसरी पत्नी छोटकी खेत से घर लौट रही थी। उसने सभी आरोपी को अपने घर से बाहर निकल कर भागते हुए देखा। जब छोटकी और पीड़ित के पति घर आए, तो पीड़ित ने उन्हें घटना की जानकारी दी। तभी पीड़ित व उसके पति उक्त घटना की मौखिक शिकायत करने थाना राजेन्द्रग्राम गए। रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।
पीडित पक्ष ने आरोप लगाया था की पुलिस ने आरोपी से प्रभावित होकर पीड़ित व उसके पति की रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और पीड़ित का मेडिकल भी नही कराया। थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही करने से आरोपी के हौसले बुलन्द थे और वे लोग पीड़ित को आज यह धमकी दे रहे थे कि तुम हमारा क्या बिगाड़ ली। हम लोग तुम्हारी फिर इज्जत लूट कर,तुम्हें कही मुह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। अगर दोबारा शिकायत की तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे, जिससे पीड़ित व उसके परिजन भयभीत व डरे हुए थे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से महिला ने आज फांसी लगा ली।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। जिसमें उन्हें हत्या की आशंका लग रही थी जिस पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहें थे।
एडीजीपी,डीसी सागर, शहडोल जोन ने कहा कि घटना दुखद हैं, घटना नही होनी चाहिए थी किसकी गलती की वजह से यह हुआ आखिर क्यों मामला पंजीबद्ध नही हुआ इसकी जांच की जायेगी और जो भी दोषी पाया जाता हैं उस पर सख्त कार्यवाही होगी।
सोशल मिडिया में बायरल वीडियो: तेज गर्मी में सर्प प्रहरी ने बुझाई सांप की प्यास, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
अनूपपुर। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 में महेंद्र पटेल के घर से एक सर्प का रेस्क्यू करने पहुंचे सर्प पहरी छोटे लाल यादव द्वारा ने पकड़ हुए सांप को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेज गर्मी के बीच सर्प प्रहरी सर्प को पानी पिलाता हुआ दिख रहा है, जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
महेंद्र पटेल के घर में एक जहरीला सांप घुस गया था। सर्प के घुसने से पूरे घर के लोग भयभीत हो गए, जिसके बाद सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव को बुलाया गया। सांप को पकड़ने के साथ पहले उसे पानी पिलाया है। जिसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस सांप की प्रजाति नाग की बताई जा रही है, जो काफी जहरीला बताया जाता है। हालांकि काफी सुरक्षित तरीके से छोटे लाल यादव ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम किया है। जनमानस से जुड़े सरोकार को लेकर सर्प पहरी भी समाज में एक अलग पहचान बनाए रखे हैं।
गुरुवार, 15 जून 2023
बरबसपुर दोहरी हत्याकांड में लापरवाही पर गिरी गाज, एसपी के मौखिक आदेश से थाना प्रभारी भालूमाड़ा लाइन हाजिर
सुमित कौशिक को मिली जिम्मेदारी
अनूपपुर। बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने व बरबसपुर गांव दोहरी हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर अनूपपुर पुलिस अधिक्षक ने शुक्रवार को भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार को मौखिक आदेश पर लाइन हाजिर कर दिया हैं। इसकी पुष्टि स्वंमम पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवांर ने की हैं। वहीं भालूमाड़ा थाने की जिम्मेदारी फुनगा चौकी प्राभारी सुमित कौशिक मिली हैं।
ज्ञात हो कि भालूमाड़ा थाना में 13 जून को दोहरे हत्याकांड में बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार की 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी गई थी, वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गयें थें। जिसमें कार्य में उदासीनता व लापरवाहीं मानते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवांर ने अपने मौखिक आदेश पर भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार को अनूपपुर पुलिस लाईन भेज दिया गया हैं। साथ ही जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि अनूपपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के सभी आदेश मौखिक ही होते हैं, चाहें थानो में थाना प्रभारी की नियुक्ति को या फिर यातायात प्रभारी की।
सूत्रों की माने तो 15 जून को उमरिया जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने तीनों जिले के पुलिस अधीक्षकों, अतरिक्त पुलिस अधीक्षकों एवं एसडीओपी की बैठक में अनूपपुर जिले में बढ़ती अपराधिक गतविधियों को लेकर नराजगी जताई थी। जिसके बाद की यह कार्यवाई मानी जा रहीं हैं।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ निलंबित
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रीरिवीजन में लापरवाही बरतने पर 15 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रीरिवीजन कार्यवाही 01 अक्टूबर 2023 के अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे 25 मई से 23 जून तक किया जाना है। जिसमें तीन बीएलओ ने लापरवाही की व आदेशों की अवहेलना की जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्र. 87 अनूपपुर के मतदान केन्द्रों 135 कोलमी के बीएलओ शिवप्रताप सिंह शिक्षक, 148 पसान के बीएलओ लिपिक अविनाश मिश्रा एवं 157 पसान बीएलओ लिपिक अनिल कुमार सिंह को पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता, निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरते जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के विभिन्न धाराओं में दण्ड के पात्र पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक शिवप्रताप सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर, लिपिक अविनाश मिश्रा एवं लिपिक अनिल कुमार सिंह का मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।
जमीन में सो रही बालिका को काटा सर्प, उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोतमा क्षेत्र से आई सर्पदंश से पीड़ित 13 वर्षीय बालिका की उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा एवं पोस्ट मार्डम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम मनमारी निवासी आनंद कुजुर हाई स्कूल मलवा में पदस्थ शिक्षक की 13 वर्षीय पुत्री सानया हुजूर बुधवार- गुरुवार की रात मां-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमीन में सो रहीं थी, अचानक एक जहरीला सर्प डंडा करायल (करैत) ने उसे डस कर उसकी मां सीमा कुजुर के गले के पास चल रहा था तभी मां ने उसे हाथ से पकड़ कर फेंक दिया हो हल्ला होने पर परिजनों द्वारा सांप को देखकर मार दिया तथा गंभीर रूप से पीड़ित बालिका को उपचार के लिए कोतमा चिकित्सालय ले गए जहां पर बालिका की स्थिति गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जिला चिकित्सालय में उपचार दौरान गुरुवार को बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृत बालिका के शव का पंचनामा एवं परीक्षण उपरांत शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा तथा गवाहों के बयान दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की।
बुधवार, 14 जून 2023
छग सीमा लांघ जिले के कदमसरा के जंगल में पहुंचा 5 हाथियों का दल, निगरानी में लगी वन विभाग टीम
अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीट के जंगल में गुरुवार की सुबह 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र की सीमा के जंगल में पहुंच गयें हैं। हाथियों के आने की सूचना पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर द्वारा वन विभाग की टीम को हाथियों पर निगरानी रखने एवं मुनादी करा कर सूचित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन क्षेत्र अंतर्गत बधौरी बीट हिरनापोड़ी से गुरुवार की सुबह अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीच के गढ़ियाटोला-रानी तालाब में पहुंचकर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार करते हुए कक्ष क्रमांक पीएफ 318 के जंगल में घुस गए हैं हाथियों के आने की सूचना ग्राम कदमसरा के रानी तालाब के पास के निवासी अमृतलाल श्याम ने सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच देखा जिसके बाद वन विभाग को सूचना की गई सूचना पर बीट प्रभारी नागेश सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर वन मंडला अधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति ने वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन अमले को हाथियों के समूह पर नजर रखते हुए आसपास के सभी ग्राम पंचायतों ग्रामीणों को सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है ज्ञात हो कि 5 हाथियों का समूह विगत 15 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट के जंगल में निरंतर विचरण कर रहा था। जो अब मप्र के अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश किया हैं।
दो अलग-अलग थानों में कंरट लगने से एक की मौत, एक इलातरत
विद्युत गृह चचाई के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत रामनिवास घायल, दुधमनिया के अमृत लाल की मौत
अनूपपुर। जिले के दो अलग-अलग थानों में करंट लगने से एक का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी हैं। दूसरे की मौत हो गई। जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय रामनिवास कोल को करंट लगने से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया। चचाई पुलिस जांच में जुटी गई हैं। वहीं दूसरे मामले में ग्राम दुधमनिया में घर पर बिजली सुधारने के दौरान करंट लगने से गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाने के दौरान मौत हो गई। जिसमे कोतवाली जांच में जुटी हैं।
जानकारी अनुसार जिला मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बुधवार की रात इलेक्ट्रिक विभाग में कार्य करने के दौरान 50 वर्षीय रामनिवास कोल को करंट लगने से उसके दोनों हाथ झुलस गए जिससे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना थाना चचाई क्षेत्र के अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अन्दमर की हैं जहां ठेकेदारी में कार्य करने वाले रामनिवास कोल को कार्य के दौरान करंट लगने से झुलस गया। जिसे तत्कानल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत स्थिर बनी हुई हैं। जिसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह स्वस्थ अवस्था में सुबह घर से ताप विद्युत गृह सिंचाई कार्य के लिए निकला था, वह ठेकेदारी में कार्य करता था कैसे करंट लगा इसकी जांच की जाए।
कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम दुधमनिया में घर बिजली सुधार कर रहें जगत सिंह गोंड़ की कंरट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम तकरीबन ग्राम दुधमनिया के 35 वर्षीय अमृत लाल सिंह पुत्र जगत सिंह गोंड़ घर पर बिजली सुधारने का कार्य कर रहा था इस दौरान उसे करंट लग गया जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा गंभीर अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला रहें थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूचना पर पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी।
जिला अस्पताल पहुंचने के पहले करंट लगने से घायल हुए ग्राम दुधमनिया के 35 वर्षीय अमृतलाल को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रहीं है।
हत्या की आशंका: रास्ते में मृत महिला मिली, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला के मैरटोला में गत रात 40 वर्षीय महिला से मारपीट पर आई चोट के कारण मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार की दोपहर सरपंच पति को मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दर्ज कराए जाने पर कोतवाली पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक, एफ,एस,एल,विशेषज्ञ, एसडीओपी अनूपपुर मौके में पहुंचकर निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारंभ की। प्रारंभिक तौर पर महिला की मौत एवं आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पसला के मैरटोला निवासी बबुला कोल की 40 वर्षीय पत्नी चंपाबाई मंगलवार की रात पति-पत्नी दोनों गांव की दुकान वापस लौटे जिसमें पति आगे चला गया वहीं पत्नी के घर ना पहुंचने पर वह वापस लौटा तो पत्नी घटना स्थल पर मृत पड़ी रही जिसे गंभीर आई गंभीर चोट के निशान रहें। पति ने पड़ोस के लोगों को बताने बाद मृतिका के शव के साथ रहा, बुधवार की दोपहर घटना की जानकारी सरपंच पति रोहित सिंह को गांव की ललन राठौर द्वारा बताए जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अजीत सिंह पवांर, एफएसएल विशेषज्ञ, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह टेकाम घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पति एवं आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर शव का पोस्टकमार्डम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा। घटना की जानकारी पर मृतिका के मायके पक्ष से मां,बहन,भाई स्थल पर पहुंचे प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस कारणों का पता लगाने में लगी हैं। मृतिका के सिर, माथा, पेट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं।
एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि ग्रमीणों से पूछतांछ में पता चला हैं कि दोनो ने शराब पी रखी थी। गुरूवार को पोस्टिमार्डम के बाद कुछ पता चल सकेंगा।
किरर के जंगल में खून से लथपथ मिली युवती, पुलिस जुटी जांच में
रिश्तेदार के साथ मिलकर युवक ने की मारपीट, बेहोश होने पर लहुलुहान कर भागे
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम किरर के जंगल में बुधवार की सुबह 23 वर्षीय युवती चेहरे मे गंभीर चोट होने पर घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिलने पर सरपंच की उपस्थिति में परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया हैं। बताया गया हैं कि युवती को मंगलवार की शाम दो युवकों द्वारा राजेंद्रग्राम बाजार से किरर के जंगल में लाकर किसी बात को लेकर गंभीर रूप से मारपीट कर बेहोश स्थिति में जंगल में छोड़ कर भाग गयें। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम धनपुरी निवासी 23 वर्षीय युवती जो विकाश खण्डल पुष्पाराजगढ़ के ग्राम पंचायत मोबिलाइईजर के रूप में काम करती हैं। मंगलवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बैठक में सम्मिलित होने बाद वापस आते घर आते समय राजेंद्रग्राम में डिंडोरी जिले का निवासी मोनू धुर्वे तथा धनपुरी गांव में अपने भाई के साथ रहता हैं के साथ एक अन्य युवक ने जबरदस्ती दो पहिया वाहन में बैठाकर देर शाम किरर के जंगल डोकरीआरा नाला के पास पहुंचकर युवती के साथ मारपीट करने बाद बेहोश होने पर जंगल में छोड़कर भाग गए। युवती रात भर बेहोश स्थिति में जंगल में पड़ी रही जिसे होश आने पर बुधवार की सुबह 6 बजे के लगभग घसीटते हुए किरर से बडहर जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो सुबह बड़हर से किरर की ओर आ रहे रमेश सिंह बंजारा को देखकर उसे घटना की जानकारी बताने पर रमेश बंजारा ने ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच जयपाल सिंह को बताते हुए उनके साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां युवती खून से लथपथ रही से मुलाकात कर उसके परिजनों की जानकारी लेते हुए परिजनों को बताया गया कुछ देर बाद परिजनों के आने पर युवती को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया है जहां युवती का उपचार जारी है युवती के चेहरे में गंभीर चोट हैं। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई हैं।
श्री रवि शंकर ने अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजन कर लिया आशिर्वाद
कल्याण सेवा आश्रम में की सौजन्य भेंट,श्रद्धालुओं ने की गुरु वन्दना
अनूपपुर/अमरकंटक। आर्ट आफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज के संस्थापक, विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर बुधवार, 14 जून को पर माता नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक पहुंचे जहां नर्मदा उद्गम कुंड एवं नर्मदा मन्दिर में मां की विधिवत पूजा अर्चना की। अल्प प्रवास पर अचानक अमरकंटक पहुचे श्री श्री हेलिकॉप्टर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि अमरकंटक पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर इनका स्वागत भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, पत्रकार उमाशंकर मुन्नू पाण्डेय, एवं एसडीएम विवेक के वी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता पुष्पराजगढ, नगर निरीक्षक अमरकंटक सहित अन्य लोगों रहें।
मन्दिर में की पूजा- लगाया ध्यान
प्रात: लगभग 10 बजे श्री श्री रविशंकर अमरकंटक नर्मदा उद्गम मन्दिर पहुंचें, जहां उनके पहुंचने की सूचना लोगो फैली और सैकड़ों भक्त और नगर के गणमान्य जन मन्दिर परिसर में उनकी एक झलक पाने के लिये पहुंच गये। उद्गम कुंड में मन्दिर के पुजारियों ने पूजन करवाया। यहीं द्वादश शिवलिंग पर उन्होंने लघु अभिषेक किया। तत्पश्चात वे उद्गम मन्दिर पहुंचे,जहां प्रधान पुजारी वंदे महाराज सहित अन्य प्रमुख पुजारियों ने नर्मदा मैया और शिव परिवार की विधिवत पूजा करवाई। श्री श्री महाराज ने कुंड परिसर में ही ध्यानलीन हो कर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की।
कल्याण आश्रम परिसर मन्दिर में की पूजा
श्री श्री कल्याण सेवा आश्रम परिसर में बने विश्व विख्यात मन्दिर में दर्शन के किया। जहां कल्याण सेवा आश्रम प्रमुख हिमाद्री मुनी और उनके साथ अन्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह,साल,श्री फल, माल्यार्पण से उनका स्वागत किया। श्री श्री महाराज विजयराघवगढ में प्रदेश के पूर्व मंत्री, समाजसेवी विधायक पं संजय सत्येन्द्र पाठक की पहल पर बन रहे श्री हरिहर तीर्थ के पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज प्रात: नर्मदा दर्शन के लिये अमरकंटक पहुंचे।
अमरकंटक में श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज, स्वामी जगदीश आनंद महाराज, स्वामी हर स्वरूप महाराज, स्वामी हनुमान दास महाराज, नर्मदा मंदिर के पुजारी उमेश द्विवेदी ,उत्तम द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, कामता प्रसाद द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी, सोनू द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी ,बिंटू द्विवेदी, रवि द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी,जुगुल द्विवेदी, धनेश द्विवेदी, राहुल कुमार पांडेय, मनोज द्विवेदी,श्रवण उपाध्याय, उमा शंकर पांडेय मुन्नू,संदीप ज्योतिषी सहित अन्य, लोग उपस्थित रहें।
दोहरे हत्याकांड का तीसरी आरोपित महिला गिरफ्तार
अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में 13 जून को हुए दोहरे हत्याकांड में फरार 3 आरोपितों में 2 आरोपितों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया वहीं तीसरी महिला आरोपित को भी गिरफ्तार कर पूछतांछ की जा रहीं हैं।
एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि बरबसपुर दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपित रहें जिसमे दो आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था, एवं तीसरी आरोपित छोटन रजक की पत्नी सुघरी की तलास में कई स्थाकनों में छापामारी के बाद हिरासत में लिया गया हैं जिससे पूछतांछ की जा रहीं हैं।
मंगलवार, 13 जून 2023
बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार 3 आरोपितों में 02 हिरासत में, एक की तलास जारी
अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार 3 आरोपितों में 02 आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया हैं। वहीं एक महिला आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया हैं। वहीं सूत्रों की माने तो मंगलवार- बुधवार की रात्रि 1बजे बजे आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया गया हैं। पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बुधवार को बताया कि जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 13 जून को बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी जिससे दोनो की मौके में ही मौत हो गई थी। वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पहुंचे शहडोल एडीजी की समझाई के बाद शव के अंतिम संस्कार को राजी हुए थे। फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपयें की शहडोल एडीजी ने घोषणा की थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 जून को नरेश प्रजापति पुत्र मैकू प्रजापति निवासी बरबसपुर द्वारा सूचना दी गई कि छोटन रजक, भरत रजक एवं छोटन रजक की पत्नी तीनों निवासी ग्राम बरबसपुर थाना भालूमाड़ा द्वारा जमीनी रंजिश के कारण विजय प्रजापति, उसकी मां ताराबाई, पत्नी जयंती प्रजापति के साथ धारदार टंकियां, फरसा, तलवार एवं लाठी से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान जयंती प्रजापति एवं ताराबाई की मृत्यु हो गई एवं विजय प्रजापति व एक अन्य के हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गए जिन्हें कोतमा चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु ₹30,000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई। जिस पर एसडीओपी कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा एवं साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए घटना के फरार आरोपितों में से दो आरोपितों छोटन रजक एवं भरत रजक को रात में पुलिस हिरासत में लिया है। जिनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपित छोटन रजक की पत्नी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया हैं, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेंगा। वहीं ग्राम बरबसपुर में स्थिति सामान्य एवं पूर्णता नियंत्रित हैं सुरक्षाकी दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
ट्रैक्टर चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर, मां और बेटे की मौत, पति,सास घायल
सड़क में शव रख गिरफ्तार की मांग पर डटे ग्रमीण, रात 9 बजे समाचार लिखे जाने तक ग्रमीणों का प्रर्दशन जारी
अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत रेत से भरे ट्रैक्टर ने जैतहरी से छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जा रहे दो पहिया वाहन को की टक्कर मार दी जिसमें सवार मॉ और 8 माह के बच्चेत की मौके में मौत हो गई। जबकि पति और मां घायल अवस्थार में जैतहरी चिकित्सा लय भेजा गया।
जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम जैतहरी थानांतर्गत जैतहरी के ग्राम टकौली मायके से अपनी ससुराल छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के ग्राम गुम्मा जा रही 38 वर्षीय शुकरबती पति रामप्रसाद गोड के साथ थी साथ में 8 वर्षीय पुत्र आयुष व सास लल्लीीबाई दो पहिया वाहन से जा रहें थे तभी सिवनी धनगवा मार्ग में खोली फाटक के पास रेत भरे ट्रैक्टर ने लापरवाही पूर्वक चलाते दो पहिया वाहन सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पत्नीत और बेटे की मौत हो गईं। जबकि पति और मां को जैतहरी चिकित्सा लय में भर्ती कराया गया हैं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया हैं। गुस्साए लोगोंने सड़क पर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है लोगो का कहना हैं कि जब तक प्रशासन ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। सड़क के दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। वहीं मौंके पर अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल थाना प्रभारी जैतहरी सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।
अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने बताया कि मायके से ससुराल जा रहे दंपती को ट्रैक्टर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला एवं उसके 8 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। वही ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है की ट्रैक्टर चालक को बुलाकर मुआवजा दिया जाए। हम उनके साथ बैठे हैं समझाने का प्रयास किया जा रहा हैं। अभी रात के 9 बज चुके हैं।
अपडेट: जमीन विवाद में गई सास-बहू की जान, बेटे को सिर पर कुल्हाड़ी लगने घायल
ग्रामीणों ने आरोपित के घर में लगाई आग, एडीजी ने आरोपित को पकड़ने 30 हजार रुपयें की घोषणा
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जून मंगलवार की सुबह बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी जिससे दोनो की मौके में ही मौत हो गई। वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रहीं हैं। वहीं गुस्सायें ग्रमीणों एवं परिवार जनों ने दोनो शवों को सड़क पर रख कर आरोपित की गिरफ्तार करने कर रहे मांग रहें थे, मौके पर पहुंचे शहडोल एडीजी की समझाई के बाद शव के अंतिम संस्का र को राजी हुए। वहीं फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपयें की शहडोल एडीजी ने घोषणा की।
भालूमाडा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में जमीन में रास्ता ना देने के कारण चल रहा पारिवारिक विवाद आज बड़ा रूप ले लिया। आरोपित छोटन रजक और विजय प्रजापति पुत्र स्वर्गीय दन्नू प्रजापति की जमीन आसपास है। दोनों के परिवारों की बीच जमीन पर जाने के लिए रास्ता ना देने की वजह से झगड़ा होता रहता है। मंगलवार की सुबह भी इसी बात को लेकर छोटन और विजय के बीच झगड़ा हुआ। विजय की पत्नी जानकी व मां तिहारा बाई भी मौके पर पहुंच गए। झगड़ा बढ़ते ही गुस्से में छोटन ने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और विजय पर हमला कर दिया। यह देख जानकी व तिहारा विजय को बचाने के लिए भागी। छोटन ने दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं घटना में दो भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल हो हो गयें, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसके बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाजरत हैं।
शव रख गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ पहले पहले ही कार्रवाई की जाती, तो आज दो लोगों की मौत नहीं होती। पीड़ित का पूरा परिवार ही उजड़ गया। ग्रामीणों ने शवों को रख चक्का जाम कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें थे। घटना की सूचना पर अतरिक्तग पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर मौंके में पहुंच कर परिजनों और ग्रमीणों को समझाईस देने पर शव का अंतिम संस्काीर के लिए राजी हुए। वहीं एडीजी ने फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपयें की घोषणा की हैं।
भीड़ ने आरोपित के घर लगाई आग
वहीं जब पुलिस मृतकों के पंचनामा के कार्रवाई कर रहीं थी तभी किसी ने आरोपित के घर के पीछे आग लगा दी जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग लपटो बढ़ गई गई, गनीमत यह रहीं कि घर खाली पड़ा था, आग लगते ही ग्रमीण व पुलिस जवान के साथ पुलिस अधिकारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग पर काबू भी पाया। ज्ञात हुआ है कि आग लगने से घर के कुछ कपड़े सामान एवं आरोपित की बाइक, साइकल सहित अन्या घरेलू समग्री जलकर खाक हो गई।
नर्सिंग आफीसर रेखा गोयल निलंबित, गर्भवती महिला को घर बुलाकर इलाज के दौरान हुई थी मौत
अनूपपुर। पेट दर्द का इलाज कराने जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंची गर्भवती महिला को नर्स ने हालत गंभीर बताते हुये उसे अपने घर में बुलाकर इलाज करने के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो जाने के बाद मृतिका के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हंगामा करते हुये नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शव को ले जाने से इंकार के साथ ही पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दो सदस्यीय टीम का गठन करते हुये जांच के निर्देश दिये। साथ ही मृतिका के परिजनों को 10 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये थे। इसके बाद चार डॉक्टरों की टीम द्वारा महिला का पोस्टमार्डम किया गया। वहीं मंगलवार को नर्स रेखा गोयल को कलेक्टर ने निलंबित करते हुए मुख्याहलय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुष्पराजगढ़ किया हैं तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
नर्सिंग ऑफीसर रेखा गोयल निलंबित
घटना के संबंध में गठित टीम के द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के अनुसार विजय राठौर, निवासी ग्राम महुदा, द्वारा अपनी पत्नि अनुसुईया राठौर के पेट दर्द के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर 10 जून को लाया गया था तथा ओपीडी के पर्ची परीजनों ने नहीं बनवाई, घर पर ही उपचार किये जाने हेतु नर्स रेखा गोयल द्वारा कहा गया। इसके उपरांत 11जून को अनुसुईया राठौर को रेखा गोयल द्वारा घर में अनुसुईया का उपचार / अर्वासन अपने घर में ले जाकर किया गया। उपचार के दौरान एक दिवस पूर्व जो दवाईयां दी गई, उससे मरीज का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब हो गया। मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर नर्स रेखा गोयल द्वारा परिजनों को जिला चिकित्सालय लेजाकर भर्ती करने के लिए बोला गया। परन्तु जिला चिकित्सालय पहुंचने पर जानकारी प्राप्त हुई कि अनुसुईया राठौर की मृत्यु हो चुकी है। रेखा गोयल को उक्त उपचार करने की पात्रता नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग, मंत्रालय भोपाल के एम.टी.पी. एक्ट 2021 के निर्देशानुसार उक्त उपचार करने हेतु पात्रताधारी चिकित्सक ही अधिकृत हैं। इसके बावजूद भी रेखा गोयल, नर्सिंग आफीसर द्वारा उपचार किया गया। रेखा गोयल द्वारा किया गया कृत्य म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम 1966 के तहत दण्डनीय है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार रेखा गोयल, नर्सिंग ऑफीसर को प्रथम दृष्टता दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ किया गया।
यह है मामला
जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुदा निवासी विजय राठौर की 30 वर्षीय पत्नी अनुसुईया राठौर के अचानक पेट में दर्द होने पर उसे 8 जून को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां में उसकी मुलाकात नर्स रेखा गोयल से हुई। नर्स ने उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताते हुये उसे अपने घर में उपचार हेतु बुलाया। नर्स की बात मानते हुये विजय राठौर ने अपनी पत्नी को लेकर 11 जून की सुबह 9 बजे नर्स के घर पहुंचे जहां नर्स रेखा गोयल ने जांच उपरांत कुछ दवाईयां खाने के लिए देते हुये घर भेज दी। घर पहुंचने के बाद ही पत्नी अनुसुईया का अत्याधिक रक्त स्त्राव होने से तबियत बिगड़ने लगी, जिसकी सूचना नर्स को फोन के माध्यम से दी गई तो नर्स ने उन्हे फिर से अपने घर में बुलाया। शाम 5 बजे विजय राठौर अपनी पत्नी को लेकर वहां पहुंचा, जहां कुछ देर तक नर्स ने बंद कमरे में महिला का इलाज किया और बाद में उसने अनुसुईया को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने की बात कहते हुये जिला चिकित्सालय ले जाने की बात कही। जिस पर विजय राठौर ने अपनी पत्नी अनुसुईया राठौर को अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह पत्नी के ईलाज में नर्स रेखा गोयल की लापरवाही से मृत्यु होने की शिकायत विजय राठौर ने चिकित्सालय परिसर स्थित पुलिस चौकी में की। घटना से आक्रोशित परिजन सहित अन्य ग्रमीणों ने नर्स के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कराने हुये एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़ गये तथा शव का पोस्टमार्डम कराने से मना कर दिया गया। कलेक्टर के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्डम कराया गया। लेकिन फिर नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पोस्टमार्डम के बाद शव ले जाने से मना करने पर दिया गया। कलेक्टर ने दो सदस्यीय जांच टीम जिसमें एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत एवं सीएमएचओं डॉ. आर.पी. सोनी ने पीड़ित पक्ष सहित नर्स रेखा गोयल का बयान दर्ज किये। वहीं पुलिस की एक टीम को नर्स रेखा गोयल के निजी मकान का निरीक्षण करने भेजा गया। जहां कुछ दवाईयां घर से मिलने पर पुलिस ने उसे जब्ती की कार्यवाही की।
ट्रेन में अटैक आने से रायपुर (छग) के 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक की मौत
अनूपपुर। मंगलवार की सुबह बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर से रायपुर जा रहें 55 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन के बाथरूम में अचानक गिर जाने से गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर आने के पूर्व मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रायपुर निवासी 55 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र दिक्षित अपनी पत्नी अन्नपूर्णा दीक्षित एवं पुत्री आकांक्षा दीक्षित के साथ कानपुर से बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर जा रहे थे तभी मंगलवार की सुबह बुढ़ार तथा अनूपपुर स्टेशन के बीच बाथरूम गये थे जिसके वापस ना आने पर पत्नी ने जाकर देखा तो वह बेहोस स्थिति में वहीं पडे रहे चीख- पुकार पर ट्रेन के अनूपपुर पहुंचने पर आरपीएफ अनूपपुर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने परीक्षण दौरान पूर्व में मृत होना बताया। घटना की जानकारी पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी एवं पुत्री की उपस्थिति में शव का पंचनामा व परीक्षण उपरांत शव को रायपुर भिजवाने की व्यवस्था की गई।
पारिवारिक विवाद: खेत से रास्ता नहीं मिलने पर सास-बहू की हत्या, दो पुत्र घायल
सड़क में शव रख आरोपित की गिरफ्तार की मांग, मौके पर पुलिस
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जून मंगलवार की सुबह बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी गई वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रहीं हैं। वहीं गुस्सायें ग्रमीणों एवं परिवार जनों ने दोनो शवों को सड़क पर रख कर आरोपित की गिरफ्तार करने कर रहे मांग रहें।
जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थान अंतर्गत बरबसपुर गांव में जमीन में रास्ता ना देने के कारण चल रहा पारिवारिक विवाद पर आरोपित के परिवार ने अपने ही घर के सामने धारदर हथियार से सास 56 वर्षीय तिहारा बाई, 36 वर्षीय बहू जनकी बाई की हत्या कर दी। वहीं घटना में दो भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल हो हो गयें, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परिवार जनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख स्टेट हाईवे में चक्का जाम, कर दिया हैं। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा हैं कि जबतक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जायेंगा तब तक सड़क से शव को नहीं उठाने दिया जायेंगा। खबर की पुष्टि अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने की हैं।घटना के पूर्व इस विवादकी शिकायत भालूमाडा पुलिस से की गई थी किन्तुे पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सोमवार, 12 जून 2023
छात्रावासों में गुणवत्ता्विहीन कार्य पर एसडीओ ग्रा.या.से.राजेन्द्रग्राम को संभागायुक्त ने थमाया नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जबाब
अनूपपुर। छात्रावासों में मरम्मत/निर्माण कार्य गुणवत्ता्विहीन करायें जाने व कलेक्टर निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ताब पाये सहीं नहीं पायें जाने पर तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग संभाग अनूपपुर वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी, उपसंभाग राजेन्द्रग्राम एम.के.एक्का के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर अनूपपुर प्राप्त होने पर शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस के अंदर जबाब कार्यालय में प्रस्तुत करें, अन्यथा एक पक्षीय निर्णय लेकर आपके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
संभागायुक्त कारण बताओ सूचना पत्र में कहा हैं कि 28 अप्रैल 2023 को कलेक्टर, अनूपपुर द्वारा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने संबंधी प्रस्ताव की प्रति इस संभागायुक्त कार्यालय को अवगत कराया गया है कि माह फरवरी एवं मार्च 2023 में आयोजित समीक्षा बैठक में अनूपपुर जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत समस्त छात्रावासों में चल रहे मरम्मत/निर्माण कार्यों के संबंध में छात्रावासों के मरम्मत/पुताई कार्य उच्च स्तर का कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं कलेक्टर द्वारा माह फरवरी 2023 में विकासखण्ड - पुष्पराजगढ़ अंतर्गत छात्रावास बेनीबारी का किये गये निरीक्षण दौरान उक्त छात्रावास में कोटा स्टोन के स्थान पर टाईल्स लगाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया था किन्तु 28 मार्च 2023 की समीक्षा बैठक में आपने अधीनस्थों को कोई जानकारी नहीं दी। जिस कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ तथा 19 अप्रैल 2023 को कलेक्टर द्वारा कन्या छात्रावास सकरा का किये गये निरीक्षण दौरान पाया गया कि छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई का कार्य अत्यंत घटिया स्तर का कराया गया है। साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि निर्माण कार्यों के संबंध में आपके द्वारा किसी भी प्रकार का समन्वय स्थापित नहीं किया जाता है और न ही कभी विभागीय बैठके आयोजित की जाती हैं, जिससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पालन न किया जाकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती गई है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के विपरीत एवं दण्डनीय हैं। उक्त कृत्य के लिये आपके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत कार्रवाई की जावे? इस संबंध में जवाब पत्र प्राप्ति के 07 दिवस के अंदर इस कार्यालय को प्रस्तुत करें, अन्यथा यह मानकर कि आपको कुछ नहीं कहना है, एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर आपके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
राईस मिल से चोरी गया 12 क्विंटल धान जप्त, एक गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा में चार दिन पूर्व चोरी गया 12 क्विंटल धान को पुलिस ने सोमवार को जप्त करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।
फुनगा पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश अग्रवाल पुत्र स्व. लालचन्द अग्रवाल ने 08 जून को शाम 06 चौकी फुनगा में रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरी राईस मिल में मजदूर काम कर अपने-अपने घर चले गये जिसके बाद मै राईस मिल बन्द कर के खाना खाने घर आ गया, जब रात्री में मिल गया तो देखा की कोई ओम राईस मिल फुनगा से दीवार कुदकर भागा तब में लाईट चालू कर के अन्दर देखा तो अज्ञात चोर द्वारा बाउड्री वाल के अन्दर घुसकर 30 बोरा धान करीब 12 क्विंटल कीमती 25000/- रू की चोरी कर ले गया। जिस पर चौकी फुनगा थाना भालूमाडा में अपराध धारा 379 ताहि, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी विवेचना तथा मुखबिर की मदद से संदेही 36 वर्षीय उमाप्रताप सिंह उर्फ रिंकू बघेल पुत्र वेंकटसिंह बघेल निवासी फुनगा से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी गया धान जप्त किया गया। मामले में आरोपित का अपराध 07 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से अभिरक्षा/न्यायालय उपस्थिती पंचनामा नोटिस धारा 41 (1) जा.फो. दिया जाकर पाबंद किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी
कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...















































