https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

एकात्म भाव से मनुष्य का जन्म सफल हो जाता है,सौन्दर्य लहरी स्तुति से होते हैं जगदंबा दर्शन- श्रीश्री शंकरभारती महास्वामी

महास्वामी जी का श्रद्धालुओं ने किया भावभीना स्वागत अनूपपुर। विश्वध में संत, महात्मा बहुत से हैं लेकिन शंकराचार्य जी का नित्य ध्यान करने के बहुत से बड़े कारण हैं। समाज की रक्षा के लिये सनातन धर्म को एकसूत्र में बांधने के लिये शंकराचार्य रचित सौन्दर्य लहरी के माध्यम से जगत कल्याण के सद्प्रयास हेतु शंकराचार्य जी आदि काल से समाज में परमपूज्य हैं। सौंदर्य लहरी की रचना पूज्यपाद आदि शंकराचार्य ने जगद्कल्याण हेतु की गई है, जिसकी स्तुति अथवा श्रवण से कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि अद्वैत भेद-विभेद का नहीं आनंद का दर्शन है। सौंदर्य लहरी मनोकामनापूर्ति तथा परमानन्द की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्ता शय का व्याख्यान सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के दौरान अमरकंटक होकर अनूपपुर पधारे श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्ववर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वपर पीठाधिपति परम पूज्य श्रीश्री शंकरभारती महास्वामीजी ने विवेकानन्द स्मार्ट में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा सौंदर्य लहरी के पद्य लोक कल्याण तथा व्यक्ति के उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त करते हैं। देव एक ही हैं, नाम विभेद भक्ति का सरलीकरण मात्र है। सौंदर्यलहरी के माध्यम से जगद्गुरु आदि शंकराचार्य सर्वकल्याण की कामना करते हैं। यह भावना भारत की सनातन संस्कृति का मूल आधार है। लोकमंगल तथा लोग कल्याण की कामना का अमर स्रोत सौंदर्य लहरी है। पूज्यपाद आचार्य शंकराचार्य जी की सौंदर्य लहरी समाज में व्याप्त दुखों के निवारण का मार्ग भी सुझाती है। अतः दुख, पीड़ा तथा व्याधि से मुक्ति हेतु इसका पाठ एवं श्रवण अवश्य किया जा सकता है। आदि शंकराचार्य ने भारत को सामाजिक, सांस्कृति एवं आध्यात्मिक एकता के सूत्र में बांधने कार्य किया। आदि शंकराचार्य द्वारा चारों दिशाओं में स्थापित चार पीठों के माध्यम से भारत की सतत् सनातन परम्परा का प्रवाह होता है। मनः शान्ति, तृप्ति प्राप्ति हेतु, समाज में एकात्म भाव के लिये सम्पूर्ण देश में इसका पाठ करना होगा। उन्होने बताया कि एकात्म भाव का उपदेश प्रसार हेतु अयोध्या जी में एक श्री शंकराचार्य वांग्ड परिसर की स्थापना की जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्री शंकराचार्य सांस्कृतिक एकता न्यास की स्थापना एवं मूर्ति स्थापना के प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की। मध्यप्रदेश में जन अभियान परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्वालियर से अनूपपुर तक की यात्रा में जन अभियान परिषद के लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर शहडोल संभागीय समन्वयक भीमसिंह डामोर ने कहा कि स्वामीजी के दर्शन से हमें साधक, सिद्ध, सुजान एवं शुद्धि का दर्शन हो गया है। उन्होंने कहा कि अद्वैत आत्म दर्शन एवं परमात्म दर्शन की एकता का परिचायक है तथा हमारी मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक है। स्वामी जी जैसे महापुरुषों के आशीर्वाद से ही हम आत्मा से परमात्मा की यात्रा कर सकते हैं। स्वामी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने माँ के विविध रूपों में सौन्दर्य का वर्णन कर सौन्दर्य लहरी के माध्यम से सामान्य जनों हेतु भी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। सौन्दर्य लहरी संपूर्णता, समग्रता, सद्मार्ग की लहरी है। अद्वैत हमारी जीवन पद्धति है, हमारा पथ-प्रदर्शक है। इस अवसर पर एसडीएम कमलेश पुरी, नीतेश, अशोक बियाणी, उमेश पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, विवेक बियाणी, राजेन्द्र बियाणी, हरिशंकर वर्मा, गजेन्द्र सिंह, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, विकास, हरिकिशन बियाणी,किरण बियाणी, रमा मिश्रा, आदर्श शर्मा,हिमान्सुा बियाणी,बिज्जुप थामस, फत्तेसिंह, मोहन सिंह, जेपीएन शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज दुबे के साथ श्रद्धालुओं, जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स ने अयोध्या क्षेत्र में श्री आदिशंकराचार्यजी का भव्य मंदिर और अनेक दिव्य स्मृति में अद्वैत-वेदान्त और अन्य शास्त्रों का अध्ययन और संशोधन संस्था की स्थापना का संकल्प किया। इससे पूर्व मातृ शक्तियों, भक्तों द्वारा नगर आगमन पर महाराज जी का कलश, पताका, पुष्प वर्षा, मंगलोच्चारण, मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। पं. अजय शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ स्वस्ति वाचन किया गया। मनोज द्विवेदी द्वारा श्री श्रृंगेरी शारदा पीठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी को सभी भक्तों की ओर से अनूपपुर आगमन से अनुग्रहित करने पर अभिनंदन पत्र वाचन उपरांत समर्पित किया गया।

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

सौंदर्य लहरी मनोकामनापूर्ति तथा परमानन्द की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है- श्री श्री शंकरभारती महास्वामी जी

अमरकंटक में श्रंगेरी शारदा पीठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने की नर्मदा माता की आरती अनूपपुर। सौंदर्य लहरी की रचना पूज्यपाद आदि शंकराचार्य ने जगद्‌कल्याण हेतु की जिसके पाठन अथवा श्रवण से कष्ठों से मुक्ति मिलती है तथा आनन्द की अनुभूति होती है। अद्वैत भेद- विभेद का नहीं आनंद का दर्शन है। सौंदर्य लहरी मनोकामनापूर्ति तथा परमानन्द की प्राप्ति का मार्ग एवं पद्म लोक कल्याण तथा व्यक्ति के उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त करते हैं। देव एक ही हैं। नाम विभेद भक्ति का सरलीकरण मात्र है । सौंदर्यलहरी के माध्यम से जगद्‌गुरु आदि शंकराचार्य सर्वकल्याण की कामना करते हैं। यह भावना भारत की सनातन संस्कृति का मूल आधार है। लोकमंगल तथा लोग कल्याण की कामना का अमर स्रोत सौंदर्य लहरी है। श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वर पीठाधिपति परम पूज्य श्रीश्री शंकरभारती महास्वामी जी सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के दौरान बुधवार को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में परिसर में व्याख्यान में कहा। इसके पूर्व श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वर पीठाधिपति परम पूज्य श्रीश्री शंकरभारती महास्वामी जी ने पवित्र नगरी अमरकंटक में माता नर्मदा की पूजा कर आरती उतारी। भारत वर्ष की यात्रा के दौरान 15 फरवरी को उनका अमरकंटक शुभ आगमन हुआ। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि पूज्यपाद आचार्य शंकर की सौंदर्य लहरी समाज में व्याप्त दुखों के निवारण का मार्ग भी सुझाती है, अतः दुख, पीड़ा तथा व्याधि से मुक्ति हेतु इसका पाठ एवं श्रवण अवश्य किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार का सौभाग्य है कि परम आदरणीय स्वामी जी आदि गुरु शंकराचार्य विरचित सौंदर्य लहरी के लोक वाचन हेतु पधारे हैं। आदि शंकराचार्य ने भारत को सामाजिक, सांस्कृति एवं आध्यात्मिक एकता के सूत्र में बांधने कार्य किया। चारों दिशाओं में स्थापित चार पीठों के माध्यम से भारत की सतत् सनातन परम्परा का प्रवाह होता है। स्वामी जी के दर्शन से हमें साधक, सिद्ध, सुजान एवं शुद्धि का दर्शन हो गया है। अद्वैत आत्म दर्शन एवं परमात्म दर्शन की एकता परिचायक है तथा हमारी मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक है। स्वामी जी जैसे महापुरुषों के आशीर्वाद से ही हम आत्मा से परमात्मा की यात्रा कर सकते हैं। कुलपति ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने माँ के विविध रूपों में सौन्दर्य का वर्णन कर सौन्दर्य लहरी के माध्यम से सामान्य जनों हेतु भी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। सौन्दर्य लहरी संपूर्णता, समग्रता, सद्‌मार्ग की लहरी है। अद्वैत हमारी जीवन पद्धति है, हमारा पथ-प्रदर्शक है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी० सिलुवैनाथन ने कहा कि पूज्य सामीजी के विद्वतापूर्ण उद्‌बोधन से हम सभी लाभान्वित हुए हैं। विश्वविद्यालय परिवार इसके लिए पूज्य स्वामी जी का आभारी हैं। संचालन तथा संयोजन प्रो० राघवेन्द्र मिश्रा ने किया। इस दौरान अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। परमपूज्य स्वामी जी ने माघ पूर्णिमा 16 फरवरी को अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी, स्वामी रामभूषण दास जी, की उपस्थिति मे श्रद्धालुओं के मध्य व्याख्यान दिया एवं आचार्य शंकर प्रणीत सौंदर्य लहरी का वाचन किया। सामाजिक समरसता मंच से जुड़े समाजसेवी मनोज द्विवेदी ने बताया कि परमपूज्य महाराज जी 17 फरवरी की दोपहर एक बजे अनूपपुर नगर में पधारेंगे। यहाँ विवेकानन्द स्मार्ट सिटी में वे श्रद्धालुओं के मध्य आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

अनूपपुर: कलेक्टर न्यायालय का फैसला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अनियमितता पर समिति प्रबंधक और विक्रेता भेजा जेल

अनूपपुर। खाद्यमंत्री के गृह जिले में इन दिनों शासकीय खाद्यान्न से जुड़े मामले सुर्खियों में है,शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के दर्जनों मामलो के साथ ही गरीबों को अमानक चावल का वितरण, मिलर द्वारा मिलिंग के लिये ले गए शासकीय धान की हेराफेरी करने सहित दर्जनों मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं में लगातार अनियमितता व भ्रष्टाचार किये जाने के कारण चार माह के अंदर ही खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के दो संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया जिसमे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनूपपुर सोनिया मीना ने 14 फरवरी को शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोड़री नंबर 1 में मुनाफा कमाने वाले समिति प्रबंधक दिनेश राव (भट्ट) पिता रामसेवक भट्टा व निगवानी के विक्रेता रजनीश कुमार तिवारी पिता रामपाल तिवारी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अनियमितता किए जाने के मामले में चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 में दोनो व्यक्तियों को निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा में रखे जाने का आदेश दिया, जिसके बाद आनन- फानन में आदेश के बाद ही रीवा जेल के लिए रवाना कर दिया गया। यह है मामला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 में अनियमितता किये जाने की जांच हेतु निरीक्षण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 27 जनवरी 2022 को किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक दिनेश राव व विक्रेता द्वारा किए गए अनियमितता व गड़बड़ी की पोल खुली। जिसमें ग्राम सुईडांड के हितग्राहियों को माह दिसम्बदर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों को नही किया गया एवं माह दिसम्ब1र 2021 में नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन के दौरान खाद्यान्न का फर्जी वितरण पीओएस मशीन में दर्ज कर दिया गया और विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन की प्रिंटेड रसीद/बिल इसलिये प्रदान नही किया गया की कहीं हितग्राहियों को इस संबंध में कोई जानकारी हो सके। पीएमजीकेएवाई योजना में ढुंढे लिये थे अवसर कोरोना संकट दौर में रोजीरोटी कमाने वाले गरीबो पर सीधा असर पड़ा था, ऐसे असहाय व गरीबो के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू कर उन्हे नि: शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना था, जिसमें माह जनवरी 2022 व फरवरी 2022 के नियमित व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न को एक मुश्त बांटे जाने के निर्देश थे। लेकिन कोरोना काल में अवसर का लाभ उठाते हुए निगवानी प्रबंधक व विक्रेता ने माह जनवरी 2022 के पीएमजीकेएवाई व नियमिति खाद्यान्न का वितरण किया गया और माह फरवरी 2022 के नियमित व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न का फर्जी वितरण कर उसे पीओएस मशीन में दर्ज कर लिया गया। कालाबाजारी करने नही खोली जाती थी दुकान पूरे मामले की जांच में पाया गया कि विक्रेता द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण न हो इसके लिए नियमित दुकान ही नही खोली गई जिसके कारण हितग्राही राशन पाने वंचित रहे। एईपीडीएस पोर्टल की जांच में विक्रेता द्वारा दिसम्ब र 2021 में केवल 6 दिन व जनवरी 2022 में 8 दिन ही दुकान खोली गई। जांच के दौरान दुकान में सभी खाद्यान्न सामग्री का स्टॉक निरंक पाया गया था, जबकि एईपीडीएस पोर्टल/पीओएस मशीन के अनुसार मौके पर 38.77 क्विंटल गेहूं, 41.30 क्विंटल चावल, 11 किलो शक्कर व 1 किलो नमक होना चाहिए था। इतना ही नही मैनुअल स्टॉक पंजी, निरीक्षण पंजी व किसी भी योजना की वितरण पंजी प्रस्तुत नही की गई थी। जिसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था। कलेक्टर न्यायालय ने जेल भेजने जारी किया आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान खोडऱी नं. 1 के संचालनकर्ता पर अनियमितता कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के वितरण आचरण किये जाने पर तथा आवश्यक वस्तुओं के प्रदाय एवं वितरण में प्रतिकूल प्रभाव डालने पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक निगवानी दिनेश राव भट्टा व विक्रेता राजनीश कुमार तिवारी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के वितरीत आचरण कर मुनाफा कमाने के उद्देश्य पर चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 (1980 का क्र.7) की धारा 3 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए दोनो व्यक्तियों को निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा में रखे जाने का आदेश पारित किया। अतरिक्तं पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश के तुरंत बाद ही दोनो आरोपियों को केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

कड़ी सुरक्षा में वितरित की गई उत्कृष्ट विद्यालय से बोर्ड परीक्षा सामग्री

10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होगें 18081 परीक्षार्थी अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा की हाईस्कूल हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरु हो रही परीक्षायें को लेकर 14 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमा. विद्यालय अनूपपुर में परीक्षा सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्षों द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच संबंधित थाना में जमा करने सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी, एसडीएम अनूपपुर व कलेक्टर प्रतिनिधि कमलेश पुरी के मार्गदर्शन की उपस्थिति में किया गया। समन्वयक प्राचार्य एचएल बहेलिया द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष को समुचित निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा 18 फरवरी शुक्रवार को हिन्दी प्रश्र पत्र और हाई स्कूल परीक्षा 17 फरवरी गुरूवार को अंग्रेजी विषय प्रारंभ होने जा रहा हैं। जिले से इस बार कक्षा 10वीं के 10836 परीक्षार्थी 58 परीक्षा केन्द्रों पर और कक्षा 12वीं के 7245 परीक्षार्थी 55 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। उन्हों ने बताया कि कोरानो संक्रमण को देखते हुए मध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश समस्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, जिस पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रात: 8.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा, परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुंह को मास्क/नकाब/ कपड़े से ढ़क कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल आवश्यक रखे, अभिभावक अपने बच्चों को कोविड़ संकमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो। परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आये, परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता हे तो भी परीक्षायें कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रयोगिक परक्षायें उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च एवं स्वाध्यायी छात्रो की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हे आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जायेगी। परक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा, परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट के पूर्व प्रश्रपत्र दिये जाएगें। मंडल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से सूचित करेगा। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रो के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्रपत्र 80 अंको का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंको के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी।

छग सीमा लांघ कोतमा वन क्षेत्र में लौटा हाथी, महिला,डिप्टी रेंजर एवं वनरक्षक किया घायल

घरों में की तोड़फोड़ मचाया उत्पात,वन विभाग कर रहा निगरानी अनूपपुर। बीते वर्ष सितंबर महीने में 39 हाथियों का दल छत्तीहसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था जहां हाथियों के समूह ने 54 दिनों तक उत्पात मचाने के बाद 20 नवंबर को छत्ती सगढ़ की सीमा में लौट गए थे। 13 फरवरी की देर शाम एक बार फिर राज्य की सीमा पर स्थित टांकी बीट के महानीम जंगल से होते हुए एक हाथी आमाडांड तथा पतेरा टोला गांव में घुस आया जहां हाथी के द्वारा आधा दर्जन लोगों के बाउंड्री वॉल और घर को क्षति पहुंचाई गई है। हाथी को खदेड़ने के दौरान डिप्टीआ रेंजर भी गिरकर घायल हुए एवं रात्रि 3 बजे एक महिला पर हमला कर दिया दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला को उपचार के बाद भेज दिया गया वहीं डिप्टीद रेंजर को रेफर कर दिया गया। वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोतमा के टांकी,मलगा डूमरकछार एवं आमाडांड क्षेत्र में विगत तीन-चार दिन पूर्व से एक दन्तैल हाथी छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ वन क्षेत्र से आकर दिन में जंगल में विश्राम कर देर रात खाने की तलाश में आस-पास के गांव में आकर उत्पात मचाते हुए लोगों के घरों,दीवारों को नुकसान पहुंचा रहा हैं। वही आक्रमक दन्तैल हाथी पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखने दौरान टॉर्च दिखाने पर दौरान रामनगर के डिप्टी रेंजर तुलसीदास नापित हाथी के पास आने पर भागने दौरान गिरने से चोट आई वहीं वनरक्षक दादूराम कुशवाहा को गिरने से घुटने में हल्की चोट आई। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि हाथी जंगल से निकलकर आमाडाड गांव देर रात आ गया जहां मालती पिता बेचूलाल 30 वर्ष जो घर से बाहर निकली वहीं पर दौड़ा के हमला कर सूड से पकड़ कर जमीन में गिरा कर पैर से हमला तथा उसके ऊपर से निकलकर हो हल्ला होने पर भाग गया इस दौरान मामूली रूप से घायल महिला को वन विभाग की टीम द्वारा शासकीय चिकित्सालय बिजुरी में उपचार करा घर भेज दिया। निरंतर चार-पांच दिन से नर हाथी के देर रात मलगा-टांकी के जंगल से बाहर निकल कर उत्पात मचाने पर ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है वहीं वन विभाग का अमला दन्तैल हाथी के विचरण पर नजर बनाए हुए हैं तथा ग्रामीणों को देर रात घर से ना निकलने तथा अन्य तरह की सावधानी बरतने को आगाह किया जा रहा है इसके द्वारा अब तक चार दीवालो,दो कच्चे मकानो को नुकसान पहुचाया गया है जिसके मुआवजा हेतु सर्वेक्षण किया जा रहा हैं। महानीम के जंगल में छत्ती सगढ़ की सीमा में 3 हाथियों की उपस्थिति को सबसे पहले 8 फरवरी को देखा गया था। स्थानीय चरवाहों के द्वारा वनविभाग को इसकी सूचना भी दी गई थी। जिसके बाद से वन महकमे के द्वारा इस झुंड पर नजर रखी जा रही थी। हाथियों के उपस्थिति को लेकर छत्तीवसगढ़ वन विभाग को भी सूचना दी गई थी। बीते 5 दिनों से हाथी लगातार राज्य की सीमा पर ही सक्रिय रहे। 12 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे राज्य की सीमा पर स्थित टांकी बीट से लगे गांव पनिहा बूडा को पार करता हुआ नर हाथी पतेरा टोला तथा आमाडांड गांव में घुस गया जहां उसने सबसे पहले आनंद दुबे नामक ग्रामीण की दीवार को तोड़ दिया दरवाजे को भी चकनाचूर करने के साथ ही पांच अन्य ग्रामीणों के दीवार को क्षति पहुंचाई। 1 घंटे तक हाथी गांव के अंदर ही उत्पात मचाता रहा। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। डिप्टी रेंजर हुए घायल वन विभाग द्वारा मिली सूचना के बाद वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदोरिया के साथ ही सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी तुलसीदास नापित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात लगभग 2 बजे जब हाथी को खदेड़ने की कोशिश की जा रही थी तभी हाथी ने विपरीत दिशा में दौडना शुरू किया जिससे बचने के लिए सभी वन कर्मी भागे। इसी बीच सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी तुलसीदास नापित लैंटाना में फंस कर गिर गए, गिरने की वजह से उनके हाथ और पैर में चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं हाथी जंगल से निकलकर आमाडाड गांव देर रात आ गया, जहां सोमवार 3 बजे की भोर में मालती पिता बेचूलाल 30 वर्ष जो घर से बाहर निकली वहीं पर दौड़ा कर हमला कर सूड से पकड़ कर जमीन में गिरा कर पैर से हमला तथा उसके ऊपर से निकलकर हो हल्ला होने पर भाग गया इस दौरान मामूली रूप से घायल महिला को वन विभाग की टीम द्वारा शासकीय चिकित्सालय बिजुरी में उपचार करा घर भेज दिया। जंगल में विचरण कर रहा समूह रात भर उत्पात मचाने के बाद नर हाथी सुबह महानीम के जंगल में लौट गयाए वन महकमे के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। गत वर्ष भी हाथियों के समूह के द्वारा किए गए नुकसान के बाद वन महकमे के द्वारा 28 लाख रुपए का मुआवजा प्रभावितों को प्रदान किया गया था। ग्रामीणों को भी समझाइश दी जा रही है कि शाम ढलने के बाद वे जंगल की ओर न जाएं। वन मंडलाधिकारी डा.एए अंसारी ने गमीणो से शाम के समय जंगल नहीं जाने, खेतों में बने झोपड़ी में नहीं सोने और अकेले जंगल से सटे मकानों में नहीं रहने की हिदायत,गांव में आग की उंची उठने वाली लपटों वाली आग जलाने के समझाईश दी है, ताकि हाथी आग को देखकर गांव की सीमा में प्रवेश नहीं करें। वन मंडलाधिकारी डा.एए अंसारी ने बताया कि अकेला हाथी हैं 12 फरवरी की शाम एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया था जिसके द्वारा कुछ लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। हाथियों के समूह पर लगातार निगरानी की जा रही हैं। दो चार दिन निगरानी की जायेगीं अगर वापस नही गया तो पकड़कर बांधवगढ़ भेज दिया जायेगा।

शिकार के लिए लगाए गए फंदे के तीन आरोपित गिरफ्तार,दो फरार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक RF 362 से गुजरने वाली 11 हजार केवी के विद्युत लाइन के नीचे वन्य प्राणियों के शिकार के उद्देश्य से जीआई तार बास की खूंटी बास की डगनी से फैलाए गए राजस्व क्षेत्र से लेकर तार को गस्ती के दौरान मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। देर रात होने के कारण दो संदिग्ध आरोपी अंधेरे का लाभ देते हुए भाग गए। वहीं तीनों आरोपियों को पकड़ने कर शिकार में उपयोग समग्री जप्तध कर की गई। 14 फरवरी को तीनो आरोपितो न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां जेल दिया गया। वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ,एए अंसारी के बताया कि पर घटना की सूचना के बाद शहडोल से डॉग स्कॉट से घटनास्थल का परीक्षण कराए जाने पर एक संदिग्ध संम्हारू पिता महगू बैगा 28 वर्ष निवासी दोखहाटोला बैहार थाना जैतहरी के घर पहुंचने पर घर से चीतल की सिंग जीआई तार जप्ती की गई। जिसके बाद सम्हारू के कथन पर आरोपित 30 वर्षीय लंबू पिता बैड़ा बैगा, 40 वर्षीय समयलाल पिता पटवारी बैगा के पास से शिकार में उपयोग किए जाने वाले सामग्री को जप्त कर कार्यवाई की गई। दोनो के पास से लगभग 5 किलो वजन के जीआईतार 10 नग बांस की लंबी डगनी चीतल का एक र्सिंग एक गडासा, दो नग क्लच वायर को जप्त किया गया। वहीं दो अन्य आरोपित फरार बताए हैं जिनकी तलाश जारी है़। तीनों आरोपियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अनूपपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां 14 फरवरी को रिमांड पर जेल दिया गया। कार्यवाई में परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगीराव,परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष श्रीवास्तव, बीट औढेरा के वनरक्षक जगत सिंह मसराम, बीट दुधमनिया वनरक्षक बाल सिंह परस्ते, राजबली साकेत, डांग स्काट शहडोल के आरके पयासी, सुरक्षा श्रमिक मोहन यादव, रामाधार यादव, राम सिंह एवं सुधार सिंह शामिल रहें।

खबर का असर : फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण में किसानो के न आने पर कलेक्टतर ने खोया आपा, उपसंचालक कृषि पर जमकर बरसी

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश अनूपपुर। खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण 12 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किसानो के कार्यक्रम में किसान ही नहीं आने पर कलेक्ट र से लेकर अधिकारी तक सत्ताक दल के नेताओं की जी हुजूरी की खबर हलचल अनूपपुर ने प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन की नाकामी उजागर की किया था। सोमवार को समय-सीमा बैंठक में कलेक्टरर सोनिया मीना ने कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ताय सहित अन्य‍ अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्हों ने उपसंचालक कृषि से कहा कि मंडी अधिकारी का निलंबित करने का आदेश बनाकर ला ओ जिस पर मंडी अधिकारी ने बताया कि मुझे जो कार्य दिया गया था मैने किया। इसके बाद कलेक्ट र ने उपसंचालक कृषि पर बरस पड़ी और कहा कि किसानो को लाने की जिम्मेसदारी विफल रही कार्यक्रम स्थयल पर अव्यबवस्थाक बनी रहीं लोगों को सही दीर्घा में बैठाया नहीं गया। कलेक्टनर गुस्सेस से लालपीली होकर बुराभला तक कहा। जिस पर उपसंचालक कृषि ने अपनी सफाई दी जिस पर कहा कि गलती करते हो और बहस लड़ाते हो कहते हुए झटके से कुर्सी छोड़कर चली गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित सभी जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। इसके पूर्व समय – सीमा बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए स्स्वाैस्य् विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य् अधिकारी को आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सभी पात्रताधारी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य में देरी और सूक्ष्म कार्ययोजना से कार्य न करने पर फटकार लगाई। उन्होाने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लक्षित लोगों के कार्ड बनाए जाने के लिए आशा, ए.एन.एम. को मोबलाईजेशन कार्य के लिए ड्यिूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। कैम्प मोड में बीएलई की ड्यिूटी सुनिश्चित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय स्तर में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति बहुत कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। निकायवार आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए दिन-प्रतिदिन के प्लान अनुसार आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में लंबित टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास, खाद्य, नगरीय विकास, जनजातीय कार्य विभाग में लंबित प्रकरणों की स्थिति का निराकरण करने एवं आगामी एक सप्ताह के अन्दर लंबित प्रकरणों के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल कर प्रकरणों का निराकरण करने की बात कहीं। दस्तक अभियान सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि अभियान के अंतर्गत जिले में बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया गया है। शहडोल संभाग में अनूपपुर का परफारमेंस अव्वल स्थिति में है। कलेक्टर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देकर सभी मरीजों की दैनिक मानीटरिंग के निर्देश दिए। लंबित अवमानना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्हों ने प्रकरणों के जवाब-दावा समय-सीमा में प्रस्तुत करने, कोविड-19 एवं टीकाकरण की समीक्षा में किशोर-किशोरियों तथा प्रिकॉशन डोज आदि के लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण कार्य को सतत कर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। एक जिला एक उत्पाद पर बैंकर्स को प्रेषित प्रसंस्करण स्थापना के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उद्यान विभाग को भी जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी बैंकर्स से समन्वय कर दिन-प्रतिदिन कार्य की मानीटरिंग के साथ ही प्रकरणों के निराकरण करायें। महिला बाल विकास अंतर्गत एडाप्ट इन आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ियों को गोद लेने वाले अधिकारियों को भ्रमण कर प्रपत्र अनुसार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को एडाप्ट इन आंगनबाड़ी के तहत बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में स्वनिधि योजनांतर्गत लघु स्वरोजगारियों को ऋण प्रकरणों में शहरी स्वनिधि योजनांतर्गत बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को स्वनिधि योजनांतर्गत प्रकरणों के निराकरण के लिए विषेष ध्यान देने तथा बैंकर्स से समन्वय करने को कहा गया। फरवरी माह में आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। नगर पालिका परिषद बिजुरी के पार्षद पद के लिए निर्वाचन कार्य की आवश्य क व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर आवेदकों को विभागीय कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्थायी कर्मी घोषित करने के संबंध में जिला कार्यालय प्रमुखों को पात्रतानुसार दैनिक वेतनभोगियों को स्थायी कर्मी घोषित किए जाने हेतु निर्देश के अनुरूप नस्ती कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग से संबंधित दैनिक वेतन भोगी के संबंध में प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि उनके कार्यालय में अब दैनिक वेतन भेागी के स्थायी कर्मी संबंधी कोई भी लंबित स्थिति नहीं है।

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

एनएसयूआई ने असम मुख्यमंत्री की राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में फुका पुतला

अनूपपुर। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा का राहुल गांधी के ऊपर बयान पर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने नारजगी व्यक्त करते हुए बयान के विरोध में रविवार को इंदिरा तिराहे पर जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। .इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो कर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर ली। अब मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना जरूरी है। यह हेमंता सरमा के छिछोरेपन व घटिया सोच का सबूत है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा था, वायनाड के सांसद को सेना से सबूत मांगने का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल 2016 में पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने पर असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला था। रविवार की शाम दर्जनों छात्र असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हिमंता बिस्वासरमा के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई 'अशोभनीय' टिप्पणी के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, ब्लाक उपाध्यक्ष लालजी पटेल, रामलाल पटेल, धर्मेंद्र सोनी, ऋषि वांसकर, असलम खान, मोहन साहू, सूरज सोनी, अकाश पटेल, श्यामजी द्विवेदी, जय पांडे, शिवदास पनिका, ओम प्रकाश बैगा, रमेश कोल, निखिल कोल सहित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहें।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानो ने किया किनारा, मंत्री सामने कुर्सी खाली

कलेक्टर से लेकर कृषि अधिकारी लगे सत्ताि दल के नेताओं की जी हुजूरी में,सब्जीर बेचने आये किसान हुए परेशान अनूपपुर। खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा करायें गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच पर विराजमान गये। किन्तु किसानो के कार्यक्रम में किसान ही नहीं आये जिससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और कलेक्ट्र से लेकर अधिकारी तक सत्ता दल के नेताओं की जी हुजूरी में लग गये जिससे कार्यक्रम अव्यवास्था की भेट चढ़ गया। वहीं स्थान को लेकर भी किसानो में आक्रोश रहा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने सुबह से ही मंडी प्रांगण में पुलिस को भेज कर लाठियां भंजवाई कारण जिस स्थाान में कार्यक्रम रखा गया था वहा किसानों की सब्जी थोक बाजार लगता हैं जिसे खाली कराने के लिए प्रशासन ने पुलिस का सहारा लिया। किसानो को दिये गए एक मात्र शेड को खाली करा दिया गया। जिसके कारण किसान कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर की दूरी पर अपनी थोक सब्जी बेचने को मजबूर हुए। भीड़ बढ़ाने जबरन किसानो को बैठने किया मजदूर जिला स्तरीय फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सुबह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच पर विराजमान तो हो गये। लेकिन उनके सामने लगी कुर्सियां खाली रही, वही सामने नेताओं को बैठाने के लिए कलेक्टर के आदेश पर उपसंचालक कृषि ने आम लोगो को कुर्सियो से उठा दिया जिससे नाराज किसानो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गयें। कुर्सियों में रह गये सिर्फ भाजपा नेता और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जिसके बाद सब्जी बेचने आये किसानो को बुलाकर बैठाया गया।इसके बाद भी कुर्सियां खाली रहीं। वहीं नेताओं ने मंत्री पास बैठने व किसी तरह उनतक पहुंचने की होड़ में लगे रहे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरे समय कार्यक्रम को सफल दिखाये जाने का नाटक करता रहा। जिला प्रशासन पर किसानो ने लगाया आरोप जिला स्तरीय कार्यक्रम में फैली अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम में जबरन किसानों को उनकी सब्जी दुकानदारो से उठाकर कार्यक्रम में भीड़ दिखाने के आरोप किसानों ने लगाये है। वहीं कई किसानो को कार्यक्रम में जबरजस्ती लाये जाने का आरोप है। जिससे किसानो की सब्जी की बिक्री नही हो सकी। किसानो का कहना था कि जिला प्रशासन ने जानबूझकर उक्त कार्यक्रम को कृषी उपज मंडी में कराया गया है। जबकि कृषि उपज मंडी से सटे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर के प्रांगण में भी जगह थी। कार्यक्रम के लिए आई राशि में बंदरबाट के लिये सब्जी बेच रहें किसानो को मिले एकमात्र शेड का उपयोग किया गया। सब्जीदुकान के लिए मिले एक मात्र शेड पर प्रशासन का कब्जा जिला मुख्यालय सहित आसपास से सटे लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवो के किसान प्रतिदिन अपनी सब्जी की फसल बेचने कृषि उपज मंडी के प्रांगण पहुंचते है। जहां उन्हे सब्जी की फसल बेचने के लिए मंडी परिसर का एक मात्र शेड दिया गया है, वहीं बाकी के किसान खुले परिसर में ही अपनी सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचते है। लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा दावा राशि पहुंचाने के जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम में किसानों द्वारा थोक सब्जी की दुकान लगाने वाले एक मात्र शेड पर भी जिला प्रशासन ने कब्जा कर लिया और किसानो को शेड से 200 मीटर दूरी तक भगा दिया गया। जिससे किसानो की सब्जी भी नही बिक सकी और वे मायूस होकर अपनी सब्जी लेकर घर को लौट गये।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

नपा बिजुरी वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद का उपनिर्वाचन 6 मार्च को, अचार संहिता लागू

निर्वाचन संपन्न कराने लगाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी अनूपपुर। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने बिजुरी नगर पालिका परिषद् के वार्ड क्रमांक 1 में उप निर्वाचन की घोषण कर दी गई। जिसके अनुसार 6 मार्च को मतदान संपन्न होना है। निर्वाचन की घोषणा होने से नगर पालिका क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदेश में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान नगरीय निकाय में असामजिक तत्व अपने हित में अनुचित लाभ लेने के लिए प्रत्यनशील है तथा नगर पालिका परिषद् बिजुरी के उप निर्वाचन के दौरान उनके द्वारा शांति भंग की जाने की संभावना है और अत्यावश्यक परिस्थिति में सार्वजनिक रूप से कारण बताने हेतु जन साधारण को पूर्व सूचना देकर आपत्ति सुनने का अवसर नही है साथ ही जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद् बिजुरी में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपादित कराये जाने व मतदाताओं का अपने मताधिकार का उपयोग भयमुक्त वातावरण में करने व लोक परिशांति बनाये रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू किया आवश्यक समझते हुए कलेक्टर ने समस्त जन साधारण के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद् बिजुरी के उप निर्वाचन हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश 1 फरवरी से 9 मार्च की रात्रि तक लागू कर दिया गया है। जिसके अनुसार नपा क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर आग्रेयशास्त्र, खतरनाक हथियार लेकर नही चलने, उक्त क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर पटाखों का उपयोग नही करने, क्षेत्र मे कोई भी जुलूस, रैली, आमसभा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आयोजित नही करने, बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नही करने, सोडा वाटर व कांच की बातले, ईटों के टुकड़े, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण नही करने, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु रिर्टनिंग अधिकारियों के कक्ष में अभ्यार्थी सहित 5 से अधिक व्यक्ति के प्रवेश नही करने के आदेश जारी किये गए है। अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी नगर पालिका परिषद् बिजुरी के वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें तहसील कोतमा के पटवारी रामबदन चौधरी एवं नपा बिजुरी के कमलेश त्रिपाठी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं जांच करना, तहसील कोतमा के पटवारी आशीष मिश्रा एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बिजुरी के अध्यापक राजेन्द्र प्रताप सहाय को निक्षेप राशि जमा कराना तथा मतदाता सूची का अवलोकन करना, शासकीय उमा. विद्यालय बिजुरी के भास्कर मौर्य एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर नपा बिजुरी सकील मंसूरी को कम्प्यूटर तथा लिपिकीय कार्य एवं भृत्य नपा बिजुरी शशी तिवारी व स्थाई कर्मी नपा बिजुरी रामगोपाल यादव को निर्वाचन संबंधित कार्य एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य का दायित्व सौपा गया है।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह का राखड़ बांध टूटने से लाखो लीटर पानी के साथ बहीं राख

13 किसानों की 10 एकड़ भूमि में फैली राख,प्रबंधन ने हटाने की कहीं बात,देगे उचित मुवावजा अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की फ्लाई ऐश (राखड़ बांध) टूटने से किसानों के लगभग 10 एकड़ कृषि योग्य जमीन में राखड़ परत जम गई। जिसमें 13 किसानों की लगभग 10 एकड़ उपजाऊ भूमि में राखड़ की सफेद परतें बिछी हुई है। लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में राखड़ की परते जमी हुई हैं। राखड़ का पानी पुल के माध्यम से बहकर लगभग 6 किलोमीटर दूर सोन नदी में मिलने से सोन नदी के पानी को पूरी तरह से प्रदूषित होने की बात कहते हुए किसानों ने कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधक ने राखड़ पुल की जांच की बात कही हैं। पटवारी आरएन सिंह द्वारा प्रभावित किसानों व खेतों का निरीक्षण किया जा रहा हैं। अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र की फ्लाई ऐश से निकलने वाले राखड़ को पाइप के माध्यम से ताप विद्युत केंद्र के पीछे एकत्रित किया जाता था। जांच करने प्रदूषण नियंत्रण विभाग शहडोल की टीम भी पहुंच कर जांच की हैं। जानकारी अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में शुक्रवार सुबह 4.10 बजे ग्राम केल्हौरी स्थित राखड़ बांध का किनारा टूट गया। जिसमें करीब 700000 क्यूोबिक मीटर पानी भराव की क्षमता वाले इस बांध में लाखों क्यूबिक राखड व पानी बह गया। सुबह गेट टूटने की जानकारी पंप हाउस व चौकीदार द्वारा संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। दोपहर को मुरूम व मिट्टी से भरने का कार्य किया गया तब तक बांध का लाखों क्यूबिक पानी वाला राखड़ किसानों के खेतों में भरते हुए बने टाकी नाले से सोन नदी तक पहुंचने से पहले ही रूक गया। वहीं लगभग 10 एकड़ उपजाउ भूमि में कोयले की राख से अट गई। जहां केल्हौरी, बरगवां, देवरी सहित करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट 210 मेगावाट की क्षमता का पावर प्लांट हैं, जहां प्रतिदिन 3500 से 4000 टन कोयले की खपत होती है। इतनी बड़ी मात्रा में कोयले के दहन के बाद राख पानी के साथ बहाकर इसी राखड़ बांध में इकट्ठा की जाती है। मामले की जांच करने प्रदूषण नियंत्रण विभाग शहडोल की टीम मंडल अधिकारियों के साथ पहुंची जो सोन नदी तक मंडल के केमिस्ट्रो के साथ निरीक्षण कर पानी का सैंपल ले अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंीने बताया कि बांध के टूटने से सोन नदी में राख नहीं पहुंच पाई इसके पहले नाले में जमा हो गई। सिविल विभाग के अधिक्षण अभियंता मुकेश नामदेव ने बताया कि यह घटना क्यो हुई मप्र और इतिहास में पहली बार हुई हैं। इसकी जांच के लिए आईआईटी कानपुर से विषेशज्ञों की टीम आ रहीं हैं। जो कारणों का पता लगायेगी। पूरा पानी नाले में गया हैं सोन नदी में नही गया। प्रदूषण बोर्ड की टीम ने इसका सर्वे ड्रोन से किया हैं। शनिवार को खेतो से राखड़ हटाई जायेगी। आंकलन कर किसानो को उचित मुवावजा दिया जायेंगा।

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

हाथ कैमरा देख भड़के डीआरएम, पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर मिलने पहुंचे युवाओं से नहीं मिले

युवाओं ने कार के सामने प्रदर्शन किया प्रर्दशन अनूपपुर। कोरोनाकाल के कारण बीते 2 वर्षों से बंद पैसेंजर ट्रेनों को नियमित परिचालन की मांग को लेकर कोतमा नगर के युवाओं ने डीआरएम से मिलने पहुंचे। इस दौरान युवक मनमोहन ताम्रकार और दीपेश जैन के साथ अन्य युवाओं ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के डीआरएम से मुलाकात करने की इच्छा जताई। यह लोग डीआरएम से मुलाकात का समय लेकर मनेन्द्रगढ़ भी पहुंचे। लेकिन डीआरएम साहब युवाओं से नहीं मिले। जिसके बाद युवाओं ने डीआरएम की कार के सामने प्रदर्शन भी किया, इसके बावजूद डीआरएम ने बात नहीं की। जिससे विवाद बढ़ता गया। पैसेंजर को शुरू करने की मांग युवाओं की मांग थी कि पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से कोतमा और आसपास की जनता को परेशानी हो रही है। पैसेंजर ट्रेन बंद होने के कारण उनको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था। मजबूरन बस या प्रायवेट वाहन से परिवहन करने से आर्थिक बोझ पड़ने से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। साथ ही सामान की कीमतों पर फर्क पड़ने से मंहगाई भी बढ़ रही है।
कैमरा चलाने से नाराज थे डीआरएम युवक मनमोहन का कहना है कि मिलने की मांग करने पर डीआरएम ने अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय निकालकर युवाओं को बात रखने का समय दिया। इस दौरान कैमरा चलाने से डीआरएम आलोक सहाय नाराज हो गए। डीआरएम के साथ इस बैठक के दौरान युवाओं को ज्ञापन देना था। सौहाद्रपूर्ण बैठक में डीआरएम कैमरा देखकर गुस्सा हो उठे और बात करने से मना कर दिया। बात को समाप्त कर बिना ज्ञापन लिए चले गए। इस दौरान युवाओं ने क्षेत्रवासियों की रेल यातायात और व्यापार की समस्याओं को मुखर रूप से रखी। मगर डीआरएम उठ कर जाने लगे तब युवाओं ने उनकी गाड़ी रोककर उनकी बात सुनने की बात कर ज्ञापन लेकर, निराकरण की बात कही, लेकिन कैमरे से नाराज डीआरएम बिना ज्ञापन लिए चल दिए।

पांच वर्ष रूपए दुगना करने के नाम पर एलआईसी एजेंट ने की 8 लाख की ठगी

शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईसी एजेंट द्वारा पांच वर्ष में रूपए दोगुना करने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने पर 10 फरवरी को आरोपी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता चंद्रिका प्रसाद निवासी झगरहा अमलाई के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अरूणा देवी पति स्व.विनोद तिवारी 62 वर्ष निवासी संजयनगर कालोनी द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से एलआईसी एजेंट अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा 8 लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ठगी करने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में अरूणा देवी ने बताया कि बैक खाता से विभिन्न चेक के माध्यम से राशि आहरण किया गया। पुलिस ने विवेचना में दौरान पाया कि अरूणा तिवारी के पति विनोद तिवारी कॉलरी में नौकरी करता था, जिनकी मृत्यु 2 दिसम्बर 2011 में हो गई थी। जिसके पश्चात कॉलरी से फंड का पैसा निकला था, जो अरुणा देवी के खाता में जमा थी। मई 2013 में अश्वनी कुमार पिता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा निवासी झगरहा ओपीएम अमलाई ने आवेदिका के घर जाकर बोला कि वह एलआईसी का एजेंट है तथा पांच वर्ष में पैसा जमा कराकर डबल करा दूँगा। जिसके बाद आवेदिका अश्वनी मिश्रा के दिए गए लालच में आ गई और अश्वनी के कहने पर उसके बैंक खाता के चार कोरे चेक आवेदिका के हस्ताक्षर कराकर ले लिया और उन कोरे चेको में स्वयं रकम भरकर क्रमश: 1 जून 2013 मे 6 लाख रूपये सीपीसी अमृतसर 20 मई 2013 को 50 हजार अमलाई ब्रांच एव 20 जून 2013 को 1 लाख धनपुरी ब्रांच, 10 जुलाई 2013 को 1 लाख रुपये धनपुरी ब्रांच से कुल 8लाख 50 हजार रुपये अश्ननी कुमार मिश्रा द्वारा आहरण कर लिया गया। जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये अपने बच्चे के नाम से जमा करने के लिये दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि अनेक बार आग्रह किये जाने पर अभी मैच्योरिटी का समय नही आने की बात कहकर कई साल गुजर गये। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच उपरांत आरोपी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता चंद्रिका प्रसाद निवासी झगरहा अमलाई के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मूल्य की दुकान जरहा में अमानक चावल वितरित,गरीबो के स्वास्थ्य से खिलवाड़

राईस मिलरो द्वारा परिवहनकर्ता से सांठगांठ कर खपा रहे अमानक चावल अनूपपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबो अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल का वितरण किया जाना आम बात हो चुकी है। योजना के तहत संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर में संचालित दो प्रमुख विभागों जिनमें जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं का पलीता लगाने के साथ ही गरीबो के हक में डाका डाल रहे है। अधिकारियो को इस बात का भी भय नहीं की यह जिला खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का गृह जिला हैं। वहीं चार माह के अंदर दोनो विभागों के विभाग प्रमुख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त द्वारा पकड़े भी गए। इसके बावजूद भी जिले की सार्वजनिक प्रणाली में कोई सुधार नही हुआ और गरीबो को अमानक व गुणवत्ता विहीन का वितरण किया जा रहा है। मामले की जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम जरहा में 8 फरवरी को खाद्यान्न वितरण के दौरान द्वारा प्रदाय के माध्यम से पहुंचे चावल की बोरियो के अंदर सड़ा चावल निकालने लगा। जिससे ग्रामीणों में जमकर रोष देखा गया, जिसके बाद गांव के सरपंच, सचिव व उपसरपंच को बुलाकर मामले की जानकारी शासकीय दुकान जरहा के सेल्समैन द्वारा दी गई। जहां पर सड़ा चावल से भरे बोरियों की जांच कर पंचनामा ग्रामीणों के समक्ष तैयार करते हुए कार्यवाही की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वॉयरल किया गया, वॉयरल वीडियो में गरीबो को बांटे जाने चावल की तस्वीर हैरान करने वाली है। परिवहनकर्ता की राईस मिलरों से मिलीभगत नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जिले के राईस मिलरों को सांठगांठ कर उनके बीआरएल चावल को खपाने में लगे हुए है। वहीं इस कार्य में परिवहनकर्ता संजय महेश्वरी की मिलीभगत सामने से हो रही है, जो राईस मिलरों के गुणवत्ता विहीन व अमानक चावल को द्वार प्रदाय के माध्यम से उचित मूल्य की दुकान में पहुंचाकर खपाने में संलिप्त है। जिसके कारण शासन की महत्वपूर्ण योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर ग्रहण लगा रहे है। स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान जरहा में पहुंचा सड़ा चावल के वितरण से ग्रामीणों में रोष देखा गया, वहीं जिले के राईस मिलर द्वारा अमानक व बीआरएल चावल भेजने कर गरीबो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। वहीं मामले में कलेक्टर की उदासीनता स्वयं सामने आ रही है, जिले में लगातार शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी, अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल के वितरण की लगातार सूचना पर जानकारी के बाद भी किसी भी मिलरों पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। खाद्य एवं औषधी विभाग से हो जांच गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, राईस मिलरों तथा द्वार प्रदाय के परिवहनकर्ता द्वारा मिलीभगत कर अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल पहुंचा रहे है, खाद्य मंत्री का गृह जिला होने के कारण खाद्यमंत्री की बदनामी हो रही है। अगर राईस मिलरों द्वारा जिले के सभी वेयरहाउस में जमा किये गए चावल की जांच खाद्य एवं औषधी विभाग से कराई जाए तो पूरा मामला का उजागर हो सकता है। पूरे मामले में प्रभारी नान,जिला खाद्य अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया का कहना हैं कि मामले की मै स्वयं जाकर कई दुकानों का निरीक्षण करूंगा। जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रेत का अवैध परिवहन करते दो थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। जिले के दो थाना क्षेत्र कोतमा और जैतहरी थाना के अंतगर्त वेंकटनगर चौकी में गुरुवार को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते बिना नंबर के दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए धारा 379 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पर ग्राम छुलहा घाट नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर अवैध परिवहन करते हुए ग्राम छुलहा पुल तरफ जा रहा है। पुलिस ने ग्राम छुलहा घाट रोड पर ट्रेक्टर को रोका कर ट्रैक्टर चालक से श्रवण कुमार साहू पिता लल्लू साहू 36 वर्ष निवासी पकरिहा थाना बिजुरी से ट्रैक्टर टॉली में भरे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। मौके पर चालक द्वारा किसी तरह की दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। दूसरे मामले में थाना जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया के गुर्जर नाला से लगातार रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर वेंकटनगर पुलिस ने 10 फरवरी को रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका तथा चालक से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक अजय सिंह उईके 21 वर्ष निवासी उमरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

अनूपपुर: कोरोना संक्रमण प्रकरण 66 नये संक्रमित

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में जिले में लगातार दूसरे दिन संख्यार में बढ़ोत्तोरी हुई हैं गुरुवार को 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 301 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि गुरूवार को मिले 1578 जांच रिपोर्ट में 1512 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 66 व्यक्तियों की रिपोर्ट सक्रमित आई हैं। इस प्रकार जिले में कुल 301 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की जांच कराई जा रही है। वहीं 43 स्वास्थ हुए।

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

मालगाड़ी के 4 डब्बे उतरे पटरी से

अनूपपुर। कोतमा स्टेशन के पास रात लगभग 8:30 बजे मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। गाड़ी कोयला भरकर सूरजपुर साइडिंग से न्यू कटनी जा रही थी। दपूमरे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि यह गाड़ी सूरजपुर साइडिंग से कोयला भरकर न्यू कटनी साइडिंग जा रही थी जहां कोतमा के पास 4 डिब्बे पटरी से उतर गए मौके पर शहडोल से राहत दल पहुंच गया है।

सेंट्रल बैंक सामतपुर से 60 हजार नगद की चोरी, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। सेंटल बैंक अनूपपुर में जमा करवाने आये व्या पारी से अज्ञात चोरो ने 60 हजार रुपयें चोरी का मामला का कोतवाली में दर्ज कराया गया हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी हैं। जानकारी अनुसार अतुल मिश्रा ने अनूपपुर कोतवाली में शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर को किसान एग्रीकल्चअर मशीनरी में कार्यरत कर्मचारी दशरथ विश्वतकर्मा उर्फ पिंटू 60 हजार रूपयें सेंटल बैंक में जमा कराने गया था जहां पहले से मौजूद दो अज्ञात लोगो ने पैसा निकालने की फार्म भरने को लेकर बातों में उलझाया और इसी दौरान पन्नीह में रखा रुपया चोरी कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा वाक्या मौजूद हैं। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई तथा सेंट्रल बैंक का सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए मामले की विवेचना में जुटी हुई है। जहां सीसीटीवी फुटेज में दशरथ विश्वकर्मा के पास कुछ अज्ञात लोगो को देखा गया जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। वहीं पूरे मामले में पुलिस संदिग्ध अज्ञात व्यक्तियों की तलाश के साथ ही मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

रिश्वत लेते लोकायुक्त में ट्रैप हुए एम.एस. उपाध्याय निलंबित

अनूपपुर। म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपोरेशन के जिला कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक वित्त एमएस उपाध्याय को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिला कार्यालय नीमच निर्धारित किया गया है। जानकारी अनुसार म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपोरेशन के जिला कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक वित्त एमएस उपाध्याय को 50 हजार रिश्वत 7 फरवरी को लोकायुक्त रीवा ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 9 फरवरी को मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड मुख्यालय भोपाल प्रबंध संचालक तरूण कुमार पिथौड़े ने प्रबंधक वित्त एमएस उपाध्याय के इस आचरण से राज्य शासन एवं कॉर्पोरेशन की छवि धूमिल करने पर मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में एम.एस. उपाध्याय को मुख्यालय जिला कार्यालय नीमच निर्धारित किया गया है।

बूचड़ खाने ले जाते मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ानपुर के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से 20 नग मवेशियेां को ट्रक में भरकर बूचडख़ाने ले जाते पकड़ा, पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक दीवाकर सिंह पिता राज बहादुर निवासी सतना एवं ट्रक मालिक अनुज सिंह पिता प्रदीप सिंह निवासी सेमरिया रीवा एवं व्यापारी बबलू चिकवा निवासी कोतमा के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से बुधवार को सूचना मिली की ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4089 में अवैध मवेशियों को लोड़ कर केशवाही रोड से बूचडख़ाने ले जाने वाले है। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने केशवाही तिराहा बुढ़ानपुर रोड के पास दबिश देते हुए उक्त ट्रक को रोका गया, जहां ट्रक में जांच के दौरान ट्रक में 20 नग मवेशी जिसमें 12 भैंस एवं 8 पड़ा लोड थे। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक दीवाकर से ट्रक में लोड़ मवेशियों से संबंधित मालिक व ट्रक मालिक की जानकारी ली गई। जहां ट्रक चालक ने उक्त मवेशी बबलू चिकवा निवासी कोतमा था ट्रक मालिक अनुज सिंह का होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए सभी मवेशियों को गोविंदा कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखवाते हुए ट्रक को कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्यवाही में कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा, सहायक उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय, चंद्रहास बांधेकर, प्रधानआरक्षक प्रदीप पांडेय, राजाराम दहायत, आरक्षक संजय द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह, देवेन्द्र तिवारी शामिल रहे।

खमरौध पटवारी के साथ अभद्रता पर पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। खमरौध पटवारी सतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के साथ फोन पर अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य को न करने की चेतावनी देने पर 9 फरवरी को कोतमा के पटवारियों द्वारा एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने बताया कि तहसील कोतमा अंतर्गत हल्का पटवारी खमरौध ग्राम पचखुरा में न्ययालय तहसीलदार कोतमा के आदेशानुसार आवेदक गुलजार खान पिता स्व. सफी मोहम्मद निवासी पचखुरा का बंटवारे की कार्यवाही करने हेतु हल्के में उपस्थित हुए थे, तभी पटवारी हल्का खमरौध सतेंद्र विश्वकर्मा को बटंवारा कार्यवाही न करने के लिए नेक मोहम्मद पिता ननका द्वारा पटवारी को फोन पर अपभद्रता करते हुए बंटवारा न करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना से तहसील कोतमा के समस्त पटवारियों में रोष व्याप्त है। वहीं फील्ड में पटवारियों का कार्य करना कठिन होते जा रहा है। जिसके कारण पटवारी संवर्ग के सम्मान को ठेस पहुंची है। जिस पर मप्र पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा द्वारा नेक मोहम्मद पर एफआईआर दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की गई तथा 7 दिवस के अंदर कार्यवाही न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वहीं ज्ञापन सौपते समय पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा के सचिव राम सिंह, प्रवीण तिवारी, राजीव द्विवेदी, शशिभूषण मिश्रा, गंगाराम वर्मा, उपेंद्र सिंह, सतेंद्र विश्वकर्मा, शिवराम कंवर, अशोक केवट व अन्य पटवारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

वर्क आर्डर जारी करने 50 हजारकी रिश्वरत लेते नान का जिला अधिकारी गिरफ्तार

अनूपपुर। रीवा लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जिला अधिकारी वर्क आर्डर जारी करने के एवज में रिश्वरत की मांग कर रहा था। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्तज टीम ने जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय को 50 हजार रुपए की रिश्वथत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी मोहम्मद मसरूर निवासी शहडोल ने रीवा लोकायुक्तह को शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर का जिला अधिकारी एमएस उपाध्याकय एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी एमएस उपाध्या य को 50 हजार रुपए की रिश्वात लेते रंगे हाथों कार्यालय पकड़ा है। लोकायुक्त टीम रीवा के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

नर्मदा जयंती पर विशेष:- अमरकंटक से अपनी यात्रा शुरु करती मां नर्मदा,अरब सागर में होती विलीन

पवित्रता और आध्यात्मिकता की पर्याय माँ नर्मदा अनूपपुर। हमारी संस्कृति में जल को देवता और नदियों को मां की सर्वोच्च प्रतिष्ठा प्राप्त है। जल को जीवन की संज्ञा देकर उसके संरक्षण को अत्यधिक महत्व दिया गया है। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नदी नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण सभ्यता और संस्कृति है। इस दिव्य और रहस्यमयी नदी की महिमा वेदों तक ने गायी है। युगों-युगों से प्रदेश की माटी को अपने अमृत सलिल से सोना उपजाने योग्य बनाने और करोड़ों लोगों का प्यास बुझाने वाली इस पवित्र नदी को पूजते आए हैं। इस नदी के तट पर अनेक तीर्थ स्थल हैं, जहां सदा से साधकों ने तपस्या और भक्ति के परम तत्व का अनुभव किया।
अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थान है। नर्मदा नदी अमरकंटक से अपनी यात्रा शुरु करती है और अरब सागर में विलीन हो जाती है। नर्मदा नदी की पूजा हिन्दू धर्म के अनुयायियों के बीच अत्यधिक महत्व रखती है, क्योंकि यह शांति और समृद्धि लाती है। यह भक्तों को पवित्रता और आध्यात्मिकता प्राप्त करने में मदद करती है। स्कंध पुराण के अनुसार नर्मदा नदी हमेशा बाढ़ या किसी अन्य तबाही के दौरान स्थिर रही है। महर्षि मार्कण्डेय के अनुसार नर्मदा के तट पर लाखों तीर्थ हैं यह विश्व की एकमात्र नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है। महर्षि मार्कण्डेय, अगस्त्य, कपिल और कई अन्य ऋषि मुनि ने इस नदी के तट पर ध्यान किया है। 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ओंकारेश्व र इसी नदी के तट पर स्थित है। पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है। सरस्वती नदी में तीन दिन स्नान करने से यमुना नदी में सात दिन स्नान करने से और गंगा नदी में एक दिन स्नान करने से मनुष्य का पाप नष्ट हो जाता है, किन्तु नर्मदा नदी के केवल दर्शन से ही मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं। नर्मदा जी का उगम पर्वत पर होने से उन्हें मैकल कन्या भी कहा जाता है। भारत के पाँचवे क्रमांक की बड़ी नदी के रूप में नर्मदा जी का उल्लेख किया जाता है। नर्मदा जी एक मात्र ऐसी नदी है जो पूर्व से पश्चिम की ओर प्रभावित होती है, उनकी लम्बाई एक सहस्त्र 312 किलोमीटर है और वे गुजरात के भड़ोच में अरब सागर में मिलती हैं इस प्रकार यह पवित्र नदी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों से प्रवाहित होती है। नर्मदा नाम में ही गूढ़ अर्थ छिपा है। ‘नर्म’ अर्थात् आनंद तथा ‘दा’ अर्थात् प्रदान करने वाली नर्मदा अर्थात् सभी को जन्म-मृत्यु के चक्र से, बंधन से मुक्त कर शास्वत आनंद की प्राप्ति कराने वाली नर्मदा है। सतपुड़ा, विंध्याचल जैसे विषाल पर्वतों से अपनी राह बनाती हुई ‘‘रव-रव’’ की ध्वनि करती हुई जाने से उनका नामकरण रेवा भी है। नर्मदाजी की तीन परिक्रमा 1.रुद्र परिक्रमा 2. जल हरि परिक्रमा एवं 3. हनुमान परिक्रमा। इनमें से जल हरि परिक्रमा एवं हनुमान परिक्रमा करना अत्यंत कठिन होने से बहुत अल्प श्रद्धालु ये परिक्रमाएं करते हैं। अधिकांष श्रद्धालु रुद परिक्रमा ही करते हैं। नर्मदा परिक्रमा की कालावधि कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादषी से लेकर आषाढ़ शुक्ल दशमी तक होता है। आगे जाकर आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी (आषाढ़ी एकादशी) से लेकर कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी (कार्तिकी एकादशी) तक परिक्रमा बन्द होती है। क्योंकि वर्षा के कारण नर्मदा जी में बाढ़ आकर परिक्रमा का मार्ग बन्द हो जाता है। इसलिए इस कालावधि में अर्थात् चातुर्मास में अनेक परिक्रमावासी नर्मदा तट पर विद्यमान संतों के आश्रम में निवास कर कार्तिकी एकादशी के पश्चाात पुनः परिक्रमा के लिए अग्रसर होते हैं। जिन श्रृद्धालुओं को पैदल चलकर परिक्रमा करना संभव नहीं होता, वह गाड़ी से भी परिक्रमा करते हैं। नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा करते समय नर्मदा जी के अनेक रूप देखने के लिए मिलते हैं। कभी विशाल नदी क्षेत्र तो कभी शांति से प्रवाहित नर्मदा माता तो कभी धुआंधार (जोरों से गिरने वाला प्रवाह), तो कभी सात खड़कों से सप्त धाराओं से प्रवाहित नर्मदा माता दिखाई पड़ती हैं। नर्मदा परिक्रमा अनेक अनुभवों का कोष है। श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ परिक्रमा करने वाले पात्रता के अनुसार उसे अनुभव प्राप्त होते हैं।

दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव प्रारंभ,ढोल नगाड़े के बीच निकाली गई विशाल शोभायात्रा

जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत,सुरक्षा में तैनात 03 डीएसपी एवं 08 निरीक्षक सहित 300 का बल अमरकंटक। पतित पावनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन 7 फरवरी से प्रारभ्भ हुआ। संस्कृति पर्यटन विभाग के सहयोग से नर्मदा जन्मोत्सव और निर्झरिणी महोत्सव की शुरुआत सुबह 10 बजे मां नर्मदा मंदिर प्रांगण अमरकंटक से मां नर्मदा शोभा यात्रा से की गई।
शोभायात्रा श्रीनर्मदा मंदिर उद्गम से पूरे नगर में गाजे बाजे ढोल नगाड़े स्थानीय कलाकारों ने अपने कला का प्रर्दशन करते हुए शोभायात्रा शामिल हुए। इस दौरान पूरे अमरकंटक को दुल्हन की भांति सजाया गया। मां नर्मदा का प्राकट्य स्थल नर्मदा उद्गम कुंड है। शोभायत्रा के रास्ते में भक्तों द्वारा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा हलवा चाय पानी फल का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान कल्याण आश्रम के प्रमुख हिमांद्री मुनी महाराज, शांति कुटी के महंत श्रीराम भूषण दासजी महाराज, नर्मदा मंदिर के पुजारी नीलू महाराज, राहुल पांडे, सहित भारी भीड़ रही। वहीं 8 फरवरी मंगलवार को शाम 6:30 बजे से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में गुरु प्रसन्नदास के निर्देशन में वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुहा की प्रस्तुति,गोधूम बाजा नृत्य कर्मा सैला नृत्य व बैगा पर धोनी करमा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही मां नर्मदा पर आधारित जीवन रेखा और राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही नाथ गुहा शैली निषादराज गुहा वनवासी लीलाएं व गोंड समुदाय में प्रचलित नर्मदा कथा के चित्र पर आधारित सारस्वत चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
शालीनता एवं मर्यादित रुप से अपनी ड्युटी को अंजाम दें - पुलिस अधीक्षक दो दिवसीय नर्मदा जयंती के अवसर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था सेक्टरवार लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर में एक प्रभारी राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को बनाया गया है। व्यवस्था में 03 डीएसपी एवं 08 निरीक्षक सहित 300 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सम्हाालेगें। इसके अतिरिक्त बी.डी.डी.एस. की टीम द्वारा भी समस्त धार्मिक स्थानों की चेकिंग कराई गयी है। नर्मदा जयंती के अवसर पर भीड़-भाड़ अत्यधिक होती है और लोग घाटों में स्नान आदि करते हैं इस पर घाटों की सुरक्षा पर भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष बल दिया गया है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। निजी गोताखोरों को भी शामिल किया गया है। पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम के द्वारा निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। कस्बे और मंदिरों में पार्किंग व्यवस्था सुनिष्चित रहे इसके लिए पृथक से पेट्रोलिंग व्यवस्था लगाई गई है। इस संबंध में सोमवार को थाना अमरकंटक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने व्यवस्था में लगे समस्त बल को कार्य हेतु ब्रीफ किया और उन्हे गंभीरता के ड्युटी करने की हिदायत दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि शालीनता एवं मर्यादित रुप से अपनी ड्युटी को अंजाम दें। किसी भी प्रकार की आवंछनीय गतिविधि होने पर वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कन्ट्रोल रुम को इसकी सूचना दें।

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने व 2 लाख की मांग करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी ने प्रताडि़त होकर सोसाईट नोट लिख कर लिया था आत्महत्या अनूपपुर। देवहरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धिरौल में निवास करने वाले सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी हेमराज जायसवाल से 2 लाख रूपए की मांग करने तथा रूपए न देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दिए जाने से प्रताडि़त होकर हेमराज ने सोसाइट नोट लिख कर जनवरी 2020 में अपने घर के बाड़ी में फांसी लगातार आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 4 फरवरी को दो आरोपियों देवकी जायसवाल एवं संतोष सिंह चंदेल दोनो निवासी ग्राम धिरौल के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए संतोष सिंह चंदेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं देवकी जायसवाल अब भी फरार बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम धिरौल निवासी हेमराज जायसवाल पिता स्व. छोटिया जायसवाल उम्र 64 वर्ष ने 16 जनवरी 2020 को अपने ही घर के बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मृतक के पैंट के जेब से पुलिस ने एक सोसाईट नोट जब्त किया। जिसमें आत्महत्या का कारण देवकी जायसवाल एवं संतोष सिंह चंदेल द्वारा 2 लाख रूपए की मांग करने व न देने पर झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करा देने की धमकी से प्रताडि़त होने का लेख पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की गई तथा मृतक के परिजनों के बयान लिये गए। परिजनों ने देवकी जायसवाल द्वारा दो लाख रूपये की मांग की जा रही थी नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे प्रकरण में फंसाने व संतोष सिंह चंदेल से हत्या करा देने की धमकी दी देना एवं आये दिन अलग-अलग नंबरों से आरोपी संतोष सिंह चंदेल व देवकी जायसवाल द्वारा पैसे मांग करने का लेख किया। जिससे प्रताडि़त होकर हेमराज जायसवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ ही मृतक के सोसाइड नोट की हेडराईटिंग मिलने हेतु राज्य परीक्षक प्रस्नाश्पद प्रलेख भोपाल भेजा गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार सोसाईट नोट की राईटिंग व हस्ताक्षर मृतक हेमराज के राईटिंग एक ही होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आयशा राईस मिल को खाद्य विभाग ने किया सील, मिल संचालक पर प्रकरण किया दर्ज

मिलिंग के लिये ले जाये गए 3800 क्विंटल धान मिले गायब अनूपपुर। वर्ष 2020-21 धान उपार्जन में क्षमता के अनुरूप शासकीय धान की मिलिंग न करने पर 4 फरवरी को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कोतमा तहसील अंतर्गत संचालित आयशा राईस मिल खोडऱी को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आयसा राईस मिल द्वारा अपनी मिलिंग क्षमता के अनुसार 30 प्रतिशत शासकीय धान की मिलिंग करनी थी, लेकिन आयशा राईस मिल के संचालक नसरूद्दीन शेख द्वारा मात्र 6.5 प्रतिशत ही मिलिंग की गई थी। इसके साथ ही वर्ष 2020-21 में मिलिंग के लिए ले जाये गए 3800 क्विंटल धान की मिलिंग कर अब तक 9 लॉट 2610 क्विंटल चावल बीते पांच माह से जमा नही किया गया। जांच के दौरान राईस मिल में 3800 क्विंटल धान गायब मिला। इसके साथ इस पूरी जांच कार्यवाही में पहुंचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकार कोतमा सीमा सिन्हा व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी प्रदीप द्विवेदी की जांच में संचालक नसरूद्दीन शेख द्वारा जांच में किसी तरह का सहयोग नही किया और मिल आने से मना कर दिया गया। जिसके बाद आयशा राईस मिल को सील करते हुए मिल संचालक नसरूद्दीन शेख के खिलाफ ईसी एक्ट 1955 के तहत प्रकरण बनाया गया है।

आबकारी विभाग ने जमीन में गढ़े 2280 किलो लाहर किया जब्त

अनूपपुर। आबकारी वृत राजनगर के रामनगर थाना अंतर्गत 4 फरवरी को अवैध शराब निर्माण की सूचना पर दबिश देते हुए झीमर नाला किनारे विभिन्न स्थानों से 152 प्लास्टिक के डब्बों में भरा हुआ लगभग 2280 किग्रा लाहन जब्त किया गया। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी एस.एन.पांडेय के मार्गदर्शन में लाहन प्लास्टिक के डब्बों में भरकर जमीन के अन्दगर छिपाया गया था, जिसे आबकारी अमले में जमीन खोदकर बरामद किया। मौके पर कोई आरोपी नहीं मिलने से लाहन को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) च के तहत विभिन्न प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जब्त लाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार रूपए है। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक सूरज परस्ते, अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, रितुराज सिंह उपस्थित रहे।

रेत का अवैध परिवहन करते बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। रेत के अवैध परिवहन को पर वेंकटनगर पुलिस ने रेत से लदी बिना नंबर की टै्क्टर को अलान नदी के किनारे से जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 4 फरवरी को पुलिस ने बिना नंबर ट्रैक्टर को मौके पर रोकते हुए ट्रैक्टर चालक भैयालाल यादव से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर वाहन को जब्त करते हुए उसे वेंकटनगर चौकी परिसर में खड़ा कराया गया। चालक ने ट्रेक्टर का स्वामी अपनी पत्नी इन्द्रवती यादव एवं चालक स्वत: को होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने चलक भैयालाल पिता स्व. श्रीराम यादव एवं इंद्रवती यादव पति भैयालाल के खिलाफ धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम 4/21 के तहत कार्यवाही की गई।

अनरक्षित पदों पर पदोन्नती की मांग को लेकर सपाक्स ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। प्रदेश में अनराक्षित पदों पर पदोन्नती अविलंब करने की मांग को लेकर सपाक्स द्वारा ज्ञापन 4 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 28 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय के तीन जजों की पीठ द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को लेकर दिए गए अपने फैसले में पुन: एक बार यह स्पष्ट किया है कि पदोन्नति में आरक्षण हेतु एम. नागराज प्रकरण और जरनैल सिंह प्रकरण में निश्चित किए गए मार्गदर्शी सिद्धांतो का पालन अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि म.प्र. पदोन्नति 30 अप्रैल 2016 को उच्च न्यायालय ने एम. नागराज प्रकरण में निर्धारित मार्गदर्शी सिद्धांतो के अनुरूप न पाते हुए असंवैधानिक करार देकर ही खारिज किया था। वर्तमान फैसले से अब यह स्पष्ट हैं कि मप्र सरकार द्वारा वर्ग विशेष के लिए अनावश्यक रूप से प्रदेश में पदोन्नति की प्रक्रिया रोक कर रखी गई है, जबकि अनारक्षित श्रेणी में पदोन्नति हेतु किसी प्रकार की कोई रोक न तो उच्च न्यायालय के फैसले में लगाई थी न ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नतियां रोकी गई हैं। इस संबंध में पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा भी उनके बाद के निर्णयों में इसे स्पष्ट कर चुके है। संस्था लगातार इस तथ्य से मुख्यमंत्री एवं शासन के अन्य संबंधित विभागों को अवगत कराती रही तथा सपाक्स वर्ग की पदोन्नतियां करने की गुहार लगाती रही है। लेकिन सरकार पूरी तरह से 64 प्रतिशत वर्ग के हितों को दरकिनार कर विगत 6 वर्षो से अन्याय कर रही है। नतीजा यह कि सरकार द्वारा हजारों कर्मचारी बिना पदोन्नति व आर्थिक लाभ के सेवानिवृत हो चुके हैं जबकि ऐसे कर्मी सरकार द्वारा उच्च पदों पर स्थापित किए गए जिन्हें वास्तव में वहां होना ही नहीं चाहिए जहां वे पदस्थ किए गए हैं। 28 जनवरी 22 के निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वर्ष 2006 के निर्णय के बाद से ऐसे कोई भी नियमो जो एम. नागराज प्रकरण के सिद्वांतो का परिपालन नहीं करते के अंतर्गत की गई सभी पदोन्नतियां गलत हैं अत: ऐसे नियमों से लाभान्वित सभी कर्मी पदानवत किये जायें जैसा कि उच्च न्यायालय जबलपुर ने अपने निर्णय में कहा हैं। संस्था ने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एवं पदोन्नति नियमों हेतु गठित मंत्री समूह से अनुरोध किया है कि संविधान प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप ही किसी प्रकार के नए नियम बनाए जाएं तथा जब तक प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं आता, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मियों की पदोन्नतियां तत्काल प्रारंभ करे। अन्यथा स्थिति में प्रदेश के 64 प्रतिशत शासकीय कर्मी लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बाध्य होंगे। वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में सपाक्स जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण शर्मा, सचिव अखिलेश कुमार सिंह, सदस्य गिरधारी चौधरी, अंबिकेश प्रताप सिंह, विकास हरदहा एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

नर्मदा जन्मोत्सव में भंडारे व प्रसाद के लिए नर्मदा जन्मोत्सव समिति का पुन: गठन

मां नर्मदा जन्मोत्सव में जिला प्रशासन द्वारा भंडारे के संदर्भ में रुचि न लेना का बना कारण अनूपपुर। मां नर्मदा उद्गम अमरकंटक में श्रीनर्मदा मंदिर परिसर में ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन द्वारा मां नर्मदा जन्मोत्सव में भंडारे के संदर्भ में रुचि न लेने के कारण स्थानीय नागरिकों ने गत वर्ष गठित नर्मदा जन्मोत्सव समिति को पुनःगठन कर, स्थानीय नागरिक, व्यापारीगण, वरिष्ठ संतों-महात्माओं, मंदिर के पुजारियों ने श्री नर्मदा जन्मोत्सव धूम धाम से मनाए जाने का संकल्प लिया। नर्मदा जन्मोत्सव समिति की बैंठक शुक्रवार को हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन मां नर्मदा जन्मोत्सव में भंडारे के संदर्भ में रुचि न लेने के कारण श्रध्दामलुओं को प्रसाद नही मिलता जिससे आस्थाा पर ठेस पहुंचती हैं यह समिति गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का प्रसाद श्रध्दाालुओं को वितरित करायेंगी। बैंठक में अध्यक्ष रामगोपाल दि्वेदी, कोषाध्यक्ष मार्कण्डेय शर्मा को चुना गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस कार्य में सहयोग के लिए अध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी -9425344102, कोषाध्यक्ष मार्कण्डेय शर्मा एवं नितिन अग्रवाल से मिलकर कर सकते हैं। बैंठक में कल्याण सेवा आश्रम प्रमुख हिमाद्रि मुनि, श्रीहनुमान दासजी, शांति कुटी के मंहत रामभूषण दासजी, कामता प्रसाद दि्वेदी, धनेश दि्वेदी, उत्तम दि्वेदी, उमेश दि्वेदी, अर्जुन प्रसाद दि्वेदी, लक्ष्मीचंद जैन, धनंजय तिवारी, श्यामलाल सेन, राजवीर सिंह, संजय श्रीवास, सूरज साहू, योगेश साहू, विकास द्विवेदी, विनायक दि्वेदी, आदित्य जयसवाल, विक्की दि्वेदी सहित अन्यी की उपस्थित रहें।

तीसरी लाईन के कार्य हेतु अनूपपुर से गुजरने वाली 18 ट्रेने रहेंगी 13 फरवरी तक रद्द,बिलासपुर मेमू चंदिया तक चलेगी

अनूपपुर। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोडने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते 6 से 13 फरवरी तक कई यात्री ट्रेन को रेलवे नहीं रद्द कर दिया है कुछ ट्रेन गंतव्य से पहले समाप्त होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रूपोद, झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन का कार्य होने के कारण 5 से 13 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल, 5 जनवरी से 12 फरवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर रद्द रहेगी। 02 एवं 09 फरवरी,(बुधवार) को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 03 एवं 10 फरवरी, को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 05 एवं 12 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,06 एवं 13 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06, 08 व 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 07, 09 व 14 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,10 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस,06 एवं 13 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस,04, 08 एवं 11 फरवरी, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,05, 09 एवं 12 फरवरी, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 04, 09 एवं 11 फरवरी, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,06, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार से 06 एवं 13 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,09 एवं 16 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 08 फरवरीको दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेन 5 से 13 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदिया रोड स्टेशन में समाप्त होगी तथा चंदिया रोड से कटनी कीमत रद्द रहेगी। 1 से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी बिलासपुर मेमू स्टेशन चंदिया रोड से प्रारंभ होगी तथा कटनी से चंदिया रोड के मध्य रद्द रहेंगी।

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना पर बिजुरी पुलिस ने 3 फरवरी को मौहरी हनुमान मंदिर के पास रेत से लोड़ बिना नंबर की ट्रैक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक छोटेलाल पाव पिता शनिचरू पाव निवासी एवं ट्रैक्टर मालिक सरस्वती पाव पिता जगबंधन पाव दोनो निवासी बेलगांव के खिलाफ धारा 379, 414, 34 व खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की बेलगांव नदी से एक ट्रैकटर रेत का अवैध परिवहन कर मौहरी बिजुरी की ओर आने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान मंदिर तिराहा के पास मौहरी रोड में ट्रैक्टर को रोककर ट्रैक्टर चालक छोटेलाल पाव से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए ट्रैक्टर चालक छोटेलाल पाव व ट्रैक्टर स्वामी सरस्वती पाव के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

अवैध तरीके से गिट्टी का परिवहन करते डंफर वाहन जब्त

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघौरा में गिट्टी का अवैध तरीके से परिवहन किए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेन्द्रग्राम की ओर से गिट्टी लोड कर आ रहे डंफर वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पीछा करने पर चालक ने डंफर वाहन को सड़क में छोड़कर भाग निकला। पुलिस डंफर वाहन को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए अज्ञात चालक सहित डंफर मालिक विश्वनाथ तिवारी के खिलाफ धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली की राजेन्द्रग्राम की ओर से विश्वनाथ तिवारी निवासी खोडऱी का डंफर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2459 जिसमें अवैध रूप गिट्टी भरकर सिघौरा पोड़ी की तरफ आने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी जहां वाहन राजेन्द्रग्राम की ओर से आता दिखाई दिया, डंफर चालक पुलिस को देखकर वाहन को कच्चे रास्ते की तरफ भागने का प्रयास किया, पुलिस के पीछा करने पर चालक ने वाहन को रास्ते में ही छोड़कर भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 5 घन मीटर गिट्टी लोड होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

अनूपपुर:बढ़े कोरोना संक्रमण के प्रकरण,122 नये संक्रमित

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में दो दिनो में जिले में 122 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 268 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को दो दिनों में को मिले 2424 जांच रिपोर्ट में 2302 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 122 व्यक्तियों की रिपोर्ट सक्रमित आई हैं। इस प्रकार जिले में कुल 268 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की जांच कराई जा रही है। वहीं 90 स्वास्थ हुए।

रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त

चालक सहित ट्रैक्टर मालिक व ट्रॉली मालिक पर मामला किया दर्ज अनूपपुर। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पुलिस ने 1 फरवरी की रात को ग्राम हर्री स्कूल के पास बिना नंबर ट्रेक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक अरूण कुमार राठौर पिता लखनलाल राठौर उम्र 35 वर्ष हर्री, ट्रैक्टर मालिक भगत सिंह राठौर पिता पोषण राठौर निवासी ठोड़ीपानी जैतहरी व ट्रॉली मालिक जनक प्रसाद राठौर पिता जगबोहिता राठौर निवासी हर्री के खिलाफ धारा 379, 414, खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21 एवं मोटर व्हीकल अधिनियम 146, 196 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर ग्राम हर्री की ओर जा रहा है। जहां मुखबिर के बताये स्थान पर हर्री स्कूल के पास पहुंचे तभी ट्रेक्टर आता हुआ दिखा, जिसे रोकते हुए ट्रैक्टर चालक अरूण कुमार से ट्रैक्टर ट्राली मे लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। मौके पर चालक द्वारा किसी भी तरह के दस्तावेज नही दिखाया गया, ट्रैक्टर के मालिक का नाम पूछने पर उसने भगत सिहं राठौर निवासी ठोड़ीपानी एवं ट्राली मालिक जनक प्रसाद राठौर का होना तथा उनके कहने पर ट्रेक्टर ट्राली में रेत उत्खनन कर परिवहन करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे कोतवाली में खड़ा कराते हुए तीनो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुराने बर्तनों व जेवरातों के बदले नए देने का लालच देकर दर्जनों महिलाओं के साथ धोखाधड़ी

मामला ग्राम खांड़ा के मौहार टोला का, दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाड़ा की दर्जनों महिलाओं ने 2 को फरवरी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। दो अज्ञात महिलाओं ने गांव में पहुंचकर पुराने बर्तन में ऑफर आने पर नए बर्तन देने का लालच दिया और बाद में नए बर्तन देने के बाद सोने चांदी व घर के अन्य समानों में ऑफर की बात कहते हुए सभी महिलाओं से लगभग 1 लाख 55 हजार रूपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करते हुए चपंत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अमरितिया राठौर पति मोहन राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी मौहार टोला ग्राम खांडा, गणेशिया साहू, विनय कुमारी, प्रतिमा सिंह, पूनम बैगा, मीनू बैगा, पिंकी केवट, अन्नू सिंह, अनूपा सिंह, चन्द्रवती सिंह, कमला केवट ने थाना पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 7 जनवरी की सुबह लगभग 8 बजे दो अज्ञात महिलायें अमरितिया बाई घर के सामने आईं और पुराना बर्तन के बदले नए बर्तन का ऑफर दिया, दोनो महिलाओं को एक नग पैना, एक नग पीतल की टंकी, एक नग स्टील की देवरी व एक नग तांबा का लोटा दोनो महिलायें को दिया गया और वो चली गई। जिसके बाद 9 जनवरी की सुबह वापस आई और पुराने बर्तनों के बदले एक नग स्टील की टिफिन, चाय की एक गंजी देकर चली गई। जिसके बाद 10 जनवरी की सुबह 8 बजे दोनो अज्ञात महिलायें फिर से आई और पुरोने सोने-चांदी के बदले नए सोने चांदी का ऑफर की बात कही, जिस पर मेरे द्वारा 4 नग चांदी के पायल, एक नग चांदी का करधन, 6 नग सोने की लॉकेट, 7 जोडी बिछिया, एक नग चांदी की करधन का छल्ला कुल कीमती 53 हजार रूपये का दिया गया। इसी तरह उसी दिनांक को मोहल्ले की गणेशिया पति मुन्नेलाल साहू के घर से 3 नग सोने की लॉकेट, एक नग चांदी की अंगूठी कीमती 15 हजार 500, विनय कुमारी पति नत्थू नामदेव से एक नग सोने की लॉकेट, एक नग चांदी का हार, चांदी की अंगूठी कीमती 8 हजार, प्रतिमा पति जीतन सिंह से एक सोने की लॉकेट, चांदी की पायल कीमती 6 हजार, पूनम पति नरेन्द्र बैगा से चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, 2 नग चांदी की अंगूठी, एक मोबाईल कुल कीमती 16 हजार 400, मीनू बैगा से चांदी की अंगूठी कीमती 350, पिंकी पति लालाराम केवट से सोने का लॉकेट, 2 नग चांदी की पायल कीमती 13 हजार, अन्नू पिता ज्ञानेन्द्र सिंह से 1 नग चांदी की पायल कीमती 2 हजार, अनूपा पिता पुष्पेन्द्र सिंह से 1 मोबाईल कीमती 7 हजार, चन्द्रवती पति ललन सिंह से 1 चांदी की करधन कीमती 15 हजार एवं कमला पति जवाहर केवट से 5 नग सोने की लॉकेट कीमती 20 हजार रूपए का सभी महिलाओं दिए गए सोने-चांदी के जेवरात एवं मोबाईल कुल कीमती 1 लाख 55 हजार 900 रूपये का दोनो अज्ञात महिलाओं द्वारा ऑफर का लालच देकर चली गई, जो आज दिनांक तक वापस नही आई। शिकायत पर पुलिस ने दोनो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लेते हुए उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।

खेल- खेल में हुआ हाथों में फटा डेटोनेटर एक घायल

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 के डबल स्टोरी डी/147 में 2 फरवरी को खेलने के दौरान 10 वर्षीय आयुष नामदेव पिता दुर्गा नामदेव के हाथों में डेटोनेटर ब्लॉस्ट हो गया, जिसमें किशोर का दाहिना हाथ का पंजा बुरी तरह जख्मी हो गया। किशोर को परिजनों व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। बताया जाता है कि किशोर के पिता गोंविदा में ही टेलरिंग और किराना की दुकान चलाते हैं। पास ही मीरा खदान से सेवानिवृत्त हुए कॉलरी कर्मचारी का क्वार्टर था। वर्तमान में सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी अपना सामान पहुंचाने उत्तरप्रदेश गया हुआ है। शाम 5.30 बजे किशोर आयुष के साथ एक अन्य किशोर खेलते हुए क्वार्टर के पिछले हिस्से से खुले आंगन के दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गया। आंगन में उसे डेटोनेटर नजर आया, जिसे वह किसी खेलने वाला सामान समझ कर उसी क्वार्टर के आंगन में लगे बिजली के स्वीच बोर्ड में डेटोनेटर के दोनों सिरे से निकली तार को घुसेड़ दिया। जिसमें तत्काल ही धमाका हुआ और डेटोनेटर पकड़े हाथ के चिथड़े उड़ गए। घटना की सूचना एसईसीएल प्रबंधक को मिली, जिसमें अब कॉलरी प्रशासन सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी के उत्तरप्रदेश से वापसी के बाद पूछताछ की बात कही है। वहीं इस मामले में कोतमा पुलिस ने भी जांच आरंभ कर दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि अभी किशोर से पूछताछ की जा रही है। प्रबंधक से भी जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है।

रविवार, 30 जनवरी 2022

अनूपपुर: दूसरे दौर कोरोना संक्रमण में 65 हुए स्वास्थ, 49 मिले नये संक्रमित

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में रविवार को जिले में 49 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 271 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि रविवार को मिली 960 जांच रिपोर्ट में 911 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 49 व्यक्तियों की रिपोर्ट सक्रमित आई हैं। इस प्रकार जिले में कुल 271 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं 65 स्वास्थ हुए।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...