https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

राजा दशरथ पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने दिया धरना, एफआईआर दर्ज करने की मांग


जिला निर्वाचन अधिकारी सहित थाना में की गई शिकायत

अनूपपुर राम नाम को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने वाली भाजपा के अनूपपुर प्रत्याशी मंत्री बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद देश के करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पूज्य पिता राजा दशरथ की पत्नी माता कौशल्या,सुमित्रा, कैकेई के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी से आहत कांग्रेसजनों ने बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में विरोध जताया व जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से मंत्री बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करा कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित ज्ञान देने वाले भाजपा प्रत्याशी मंत्री के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो उग्र आंदोलन की चेतवनी दी।

जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मंत्री बिसाहूलाल अपनी हार से बौखला गए हैं कि वह मां बहन बेटियों का सम्मान करना भूल गए है कभी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी के खिलाफ अमर्यादित बयान देते हैं तो कभी भगवान श्री राम की माताओं के खिलाफ मुझे तरस आता है की इतने बुजुर्ग नेता होने के बाद जिन्हें अनूपपुर की जनता ने कई बार अपना मत देकर विधायक बनाया हो वो जनता से गद्दारी कर भारतीय जनता पार्टी के हाथों 35 करोड़ में बिकने तथा भगवा रंग धारण करते ही माताओं और बहनों के खिलाफ उनकी सोच गंदी हो गई कि वह अनाप-शनाप बकने लगे  हैं।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अकील टेढ़ा,विधानसभा सह प्रभारी पूर्व विधायक नेहा सिंह, समन्वयक कदीर सोनी,गीता सिंह, शिल्पा अग्रवाल, रुकमणी गोटिया, करतार सिंह पुरुषोत्तम चौधरी, एहसान अंसारी,संजय श्रीवास्तव वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, उमेश राय, रियाज अहमद, मानसिंह, अरुण कांत तिवारी, चंद्रकांत चौरसिया, भटनागर, वेदक पटेल, सतेंद्र दुबे, प्रवीण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

कांग्रेस उम्मीदवार की पहली पत्नि को बताया मृत, भाजपा ने दिया जीवित का प्रमाण


अनूपपुर।
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह द्वारा अपनी पहली पत्नी का नाम नामनिर्देशन पत्र में छिपाने तथा दूसरी पत्नी का नाम दर्शाए जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने 21 अक्टूबर को प्रेसवर्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की पहली पत्नी सुशीला बाई जिसे कांग्रेस ने मृत बताया था उसके जिंदा होने का प्रमाण दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया की कांग्रेस ने झूठ बोला था, उनकी मानसिकता झूठ बोलने वाली रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी की पहली पत्नी की मृत्यु होने के बाद दूसरी पत्नी से विवाह किया बताया गया था। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी अभी भी जिंदा है और विश्वनाथ सिंह की प्रताडऩा की शिकार होने तथा दर-दर की ठोकरे खाने के बाद बीते 13 वर्षो से अपनी मायके छत्तीसगढ़ के खोंगसरा के ग्राम बब्बूड़ मे रह रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि हिन्दू मैरिज एक्ट में एक पत्नी के जिंदा रहते दूसरी पत्नी रखना कानूनन अपराध है, जो कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने किया है। इसके साथ ही सबसे बड़ा अपराध कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी पहली ब्यहता पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी का नाम अपने शपथ पत्र में सामने लाया है जबकि उसका विवाह सुशीला सिंह से वर्ष 2005 में हुआ था और वह 2007 तक विश्वनाथ सिंह कुंजाम के साथ रही।

प्रेसवर्ता में पूर्व जनपद अध्यक्ष गंगा सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की प्रताडऩा का शिकार उसकी पहली पत्नी सुशीला बाई के रहते हुए दूसरी शादी की गई,दोनो साथ रहते थे, लेकिन दूसरी शादी के बाद से विश्वनाथ सिंह द्वारा अपनी पहली पत्नी की ओर ध्यान देना बंद करते हुए प्रताडि़त करने लगा,और किसी तरह का ध्यान नही दिए जाने के बाद परेशान होकर वह अपने मायके जाने मजबूर हो गई।

गंगा सिंह ने बताया कि कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशी की पहली पत्नी को मृत बताया था, जिस पर मुझे विश्वास नही हुआ और मै उनसे मिलने छत्तीसगढ़ के खोंगसरा के ग्राम बब्बूड़ पहुंचा, जहां वे जीवित मिली। जरूरत पडऩे पर कांग्रेस प्रत्याशी की पहली पत्नी सुशीला बाई मीडिया के सामने भी आएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भी शीघ्र मीडिया से रूबरू होंगे और कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की उचित मांग करेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी को न्याय दिलाने के लिए इस सच्चाई को उजागर किए है इसके साथ ही कांग्रेस महिला विंग ने बिना किसी अनुमति के कोतवाली का घेराव कर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और कोतवाली ने बिना दूसरे पक्ष को सुने कार्यवाही की यह पुलिस का गलत कदम था। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हमने शिकायत दर्ज की है, जबकि दूसरे पक्ष को भी सुनना था,जो दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही है।

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

खाद्य मंत्री व भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं अनूपपुर भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी राजवती सिंह के खिलाफ किए गए अमर्यादित टिप्पणी पर 20 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी राजवती सिंह की शिकायत पर धारा 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय हैं कि मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी राजवती सिंह की अगुवाई में सैकड़ो महिला कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा हाथ में चूड़ी लेकर बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते कोतवाली अनूपपुर में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए धारा 294, 506 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार राजवती सिंह ने अपनी शिकायत में खाद्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से अश£ील शब्द बोलकर क्षोभ कारित करने एवं उसके सातित्व पर लाछंन लगाए जाने पर उनके विरूद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाए। उनके पति विश्वनाथ सिंह जो अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार है। 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा दिए गए साक्षात्कार में उन्हें अमर्यादित शब्दों से लांछित किया गया था।

भाजपा उम्मीदवार के अमर्यादित बोल के खिलाफ कांग्रेस ने किया थाने में चूड़ी लेकर किया प्रर्दशन


मामला दर्ज करने सौंपा शिकायती पत्र
,
भाजपा ने भी की शिकायत

अनूपपुर प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री और अनूपपुर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी के खिलाफ बोले गए अमर्यादित बोल पर 20 अक्टूबर को कांग्रेस पदाधिकारी सड़क पर उतर आए। जहां विरोध की मुख्य अगुवाई प्रत्याशी की पत्नी राजवती सिंह ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में चूडिय़ां लेकर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यालय से पैदल कोतवाली थाना अनूपपुर पहुंची। महिला ब्रिगेड के पीछे-पीछे कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह और डिंडौरी विधायक नरायाण सिंह पट्टा ने भी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ विरोध रैली निकालते हुए थाना पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के तीन सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर पहुंचकर जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दिया। साथ ही बिसाहूलाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मौके पर उपस्थित अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल ने विरोध प्रदर्शनकारियों से शिकायती पत्र लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा ने बिना पूर्व सूचना के कांग्रेस की रैली में भीड़ द्वारा कोरोना नियमों के उल्लंधन को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं।


उम्मीदवार की पत्नी राजवती सिंह द्वारा दिए गए शिकायत में बताया गया है कि 19 अक्टूबर को सोशल एवं विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा दिए गए साक्षात्कार में उन्हें अमर्यादित शब्दों से लांछित किया गया है। इससे परिवार के सदस्यों में क्षोभ व्याप्त है। बिसाहूलाल सिंह ने इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर उनके सतित्व पर लांछन लगाने का प्रयास किया है। इसके लिए उनके खिलाफ धारा 294 एवं 506 व आईटीएक्ट की धारा 66 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाए।


वहीं भाजपा उम्मीदवार द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव के बाद देख लेने की दी गई धमकी में जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने भी शिकायत पत्र देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि बिसाहू लाल सिंह प्रदेश शासन के मंत्री है व अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भी है। जिन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। मेरे द्वारा उनके प्रस्तुत शपथ पत्र में उनके लायसेंसी शस्त्रों का उल्लेख न किए जाने पर रिटर्निंग अधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर के विभिन्न समाचार चैनलों एवं सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी द्वारा दिए गए साक्षात्कार में 3 नवम्बर के बाद दुर्दशा करने और देख लेने की खुलेआम धमकी दी गई है। बिसाहूलाल सिंह के पास लायसेंसी हथियार है एवं धन व बल से सबल व्यक्ति हैं। उनके द्वारा या उनके व्यक्तियों द्वारा कभी भी प्राण घातक हमला किया जा सकता है। बिसाहूलाल सिंह द्वारा दी गई धमकी से प्रार्थी भयभीत है तथा मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है। प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए व जाकर बिसाहूलाल सिंह के विरुद्ध अपराध दर्ज किए जाए। 

एक ओर जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना परिसर पहुंचे, वहीं इससे अंजान थाना प्रभारी थाना परिसर से गायब रहे। जिसके बाद वहां हंगामे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता एफआईआर दर्ज कराने पुलिस अधिकारियों से अपील करने लगे तो अधिकारियों ने कहा मैं नहीं कर सकता। वहीं थाने में हंगामे की स्थिति बनते देख आनन फानन में एसडीओपी कीति बघेल थाना परिसर पहुंची और शिकायत पत्र लिया।

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक विचित्र स्थिति उत्पन्न हुई, जब शिकायत पत्र देते हुए एसडीओपी ने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में कार्रवाई की जाएगी। तक कोतमा विधायक ने कहा मैं विधायक हूं, हम तीन-तीन विधायक मौजूद है। अगर हमारी शिकायतों पर यह प्रतिक्रिया है तो आम नागरिकों की शिकायत पर क्या कार्रवाई होती होगी।

पुलिस अधिक्षक एमएल सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नि के साथ संगठन की महिलाओं ने शिकायत की जिसपर जांच करा कार्यवाई की जायेगी।

 

एसडीएम एवं अनूपपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि हमे आज के कांगे्रस के विरोध प्रर्दशन की जानकारी नही थी,अगर कोई शिकायत होती है तो कार्यवाई की जायेगीं।

प्रिज्म ने दी निर्माण स्थलों में कोरोना से बचाव की जानकारी


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण में निर्माण स्थल में कार्य के दौरान शरीरिक दूरी बनाकर काम करने की जानकारी ठेकेदारों,राजमिस्त्रीयों के साथ मजदूरो को प्रिज्म सीमेंट कंपनी ने अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानो में शिविर लगाकर दी।

मंगलवार को अनूपपुर में ठेकेदारों व राजमिस्त्रीयों को तकनीकी अधिकारी आकाश सिंह तिवारी ने बताया कि कार्य के दौरान मुंह में मास्क जरूर लगाये शरीरिक देरी का पालन करते रहे साथ ही कार्य स्थल पर थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोए हैं। साथ ही खानपान सावधानिया बरतने की समझाइश दी। इस दौरान शाखा प्रबंधक चेतन मिश्रा, विपणन अधिकारी अजितेश मिश्रा, रोहन चौरसिया एवं ब्रांच टेक्निकल मैनेजर सुनील यादव उपस्थित रहे।

 

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

राजेंद्रग्राम एसएसटी दल ने 1 लाख से अधिक की राशि जब्त


अनूपपुर
। अनूपपुर विधानसभा उपनिर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में निगरानी दलों द्वारा मुस्तैदी से निगरानी कर कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। रविवार की रात राजेंद्रग्राम चेक पोस्ट में जाँच के दौरान अपेक्षित दस्तावेज न पाए जाने पर एक व्यक्ति से 1 लाख से अधिक की राशि जब्ती की गयी है।

जानकारी के अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपयंत्री सुम्मेद सिंह एवं अमन डेहरिया स्थैतिक निगरानी दल-2, 18 अक्टूबर की रात्रि राजेंद्रग्राम चेक पोस्ट पर जाँच के दौरान अनूपपुर निवासी उमेश कुमार सोनी (वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 1747) के पास से 1 लाख 1 हजार 30 रुपए की राशि मिली जिसकी पूछतांछ करने पर अपेक्षित दस्तावेज न पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाई की गई।

अबतक 20 हजार व्यक्तियों की जांच में 1476 को कोरोना संक्रमित


19 नये कोरोना संक्रमित,35 व्यक्ति स्वस्थ होकर हुए रवाना,सक्रिय 141

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की देर रात प्राप्त 381 रिपोर्ट में से 19 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 13 पुरूष, 3 महिलाएँ, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। वहीं जैतहरी एवं करौंदी में 4-4, बिजुरी में 2 तथा तखौली, गोधन, बेलियाछोट, मेडियारास, कांसा, कोल्मी, गोविन्दा, करौंदाटोला एवं कोतमा में 1-1 संक्रमित पाए गए।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार सक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क मेंलेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 1476 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 141 है। वहीं 35 व्यक्ति स्वस्थ होने पर रवाना किया गया। अब तक 1325 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर जा चुके हैं तथा 10 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना जाँच के लिए  20048 नमूने जा चुके हैं।

वृद्धा की हत्या मामले में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, नाती ही निकला हत्यारा


अनूपपुर
। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम जोहिली बाबाटोला में 12 अक्टूबर को घर से 25 मीटर की दूरी नाला के बगल में मृत पाई गई 65 वर्षीय वृद्धा के शव मामले में पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा रविवार को किया। जिसमें आरोपी वृद्धा का नाती ही पाया गया है।

थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि 12 अक्टूबर को मृतिका का पति सोहन लाल यादव ने मोबाइल से घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर पूछताछ कर मर्ग कायम किया था। मृतिका का शव घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर नाले के पास खेत के मेड पर पड़ा मिला था। जिसके सिर एवं चेहरे में चोट के निशान और मुंह से खून निकला हुआ व गर्दन में साड़ी का गाठ बंधा हुआ पाया गया था। प्रथम दृष्टया में साड़ी से गला घोंटकर एवं सिर में चोट पहुंचा कर हत्या किया जाना पाया गया। अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि फरियादी 20 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ  संदीप यादव और मृतिका फगनि बाई दो लोग ही घर में रहते थे। 9 अक्टूबर को दोनों के बीच जमीन संबंधी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें कृष्ण कुमार ने अपनी दादी के साथ मारपीट भी किया था। इसकी रिपोर्ट लिखाने फगनि बाई थाना आ रही थी। लेकिन परिवार वालों के मना करने के बाद रिपोर्ट नहीं लिखाई। इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। 12 अक्टूबर की शाम घर वापस आई। और नाती से बोली तुम तहसील पटवारी के पास जाते नहीं हो मैं ही अकेली सब जगह जमीन के संबंध में आती जाती हूं। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। नाती ने दादी की पिटाई की और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद टांगी के पीछे वाले हिस्से से सिर पर प्रहार किया, चोट से वह बेहोश हो गई। आरोपी ने उसे घसीटते हुए नाले के पास ले जाकर एक बड़े पत्थर पर पटक दिया। उसके बाद खेत की मेड़ के पास ले जाकर उसी की साड़ी से उसके गले में गांठ बांधकर भाग गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया,जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

अनूपपुर स्मार्ट शहर बनाने का वचन के साथ और रोजगार स्थानिय समस्याओं की बात कांग्रेस वचन पत्र में

अनूपपुर
। कांग्रेस ने प्रदेश के उपचुनाव में नया प्रयोग करते हुए अपने घोषण पत्र को स्थानिय स्तर की समस्याओं को लेकर वचन पत्र जारी किया है। जिसमें जिले व विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है और सरकार बनने पर इसपर कार्य करने का वचन दिया है। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के वचन पत्र में कृषि, सिंचाई , विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुल, पेयजल, खनिज, वन, उद्योग, रोजगार, प्रशासनिक, शहर के विकाश में फोकस किया है 

मंडी निर्माण, एक फसल को दो फसल,अकृषि योग्य भूमि को कृषि योग्य बनाने,किसानो की उपज का सही मूल्य एवं समय पर भुगतान की व्यवस्था,वनाधिकार की अनुमति प्राप्त भूमि को कृषि योग्य बनाने, सिंचाई-सीतामढ़ी मीडियम डेम बनाकर सुविधा बढ़ाएँगे, असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई के वैकल्पिक उपायों को विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, विभिन्न नदियों पर स्टापडेम बनाकर सिंचाई सुविधा, चचाई पावर प्लांट को 660 मेगावॉट की स्वीकृति,फुनगा एवं खूटाटोला में सब स्टेशन को चालू कराने,आदिवासियों को कृषि प्रयोजन हेतु विद्युत कनेक्शन आधे दाम पर उपलब्ध एवं आदिवासियों के खेतों तक विद्युत लाइनों का विस्तार की बात कही गई है।

स्वास्थ्य के लिए नये जिला अस्पताल में आधुनिक वार्ड बनाएँगे एवं वेंटिलेटर, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध की सुविधा सहित शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सक एवं नर्स के रिक्त पदों की भर्ती सभी चिकित्सालयों में जाँचों की सुविधा बढ़ाने, जैतहरी में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण  का वचन किया गया है। अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय खोलने,आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के लिए नए छात्रावास एवं खेलों हेतु मैदान,सैनिक स्कूल की तर्ज पर पुलिस स्कूल,आदिवासी विभाग के शिक्षकों के रिक्त पद भरने,अतिथि शिक्षकों के मानदेय एवं उनके नियमितीकरण की मांगो का निराकरण जैसी अन्य घोषणाओं का उल्लेख किया है।

अनूपपुर में रेलवे ओवर ब्रिज एवं लिंक रोड,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, तिपान नदी पर पुल का निर्माण करेंगे, सोन नदी पर पुल निर्माण,जैतहरी-बेलिया-अनूपपुर मार्ग का निर्माण कराएंगे, बेलिया फाटक-अभगवां पहुंच मार्ग का निर्माण कराएंगे,विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल एवं कॉलेज तक पहुंच मार्ग बनवाएंगे एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण करेंगे,पेयजल-अनूपपुर शहर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल समूह योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे।

खदानों में लगे स्थानीय मजदूरों के हितो की रक्षा एवं खदानों से बेदखल नहीं होने, प्राप्त राजस्व (रायल्टी) से जिले में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर व्यय करान, अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के मुआवजे के साथ साथ परिवार के सदस्य को रोजगार देने, आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने, अनूपपुर को स्मार्ट शहर और नगरपालिका का नया भवन बनवाने का आश्वासन दिया गया है। सामुदायिक भवन का निर्माण,नये बस स्टेण्ड, अनूपपुर शहर में नया बाजार और पुराने बाजार विकसित करने, वन-लघु वनोपज का उचित दाम दिलवाएंगे एवं नगद में भुगतान कराएंगे,लाख का उत्पादन बढ़ाएंगे, लाख पर आधारित उद्योग स्थापना हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे,कराने का उल्लेख किया गया है। नया सीमेंट उद्योग लगवा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही है।

महिलाओं के नए स्व सहायता समूह गठित,क्षेत्र में पर्यटकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने  गरीबों के राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच, घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट 100 रुपए में फिर से देंगे तथा भारी बिजली के बिलों का निराकरण करने के साथ सभी शासकीय कर्मचारियों को बकाया डीए एवं वेतनवृद्धि सहित अन्य छोटी बड़ी समस्याओं को वचन पत्र में उल्लेखकर सभी वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है।

सीखने एवं सुनने के आचरण को अपने व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनाएँ- सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर


शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास को भी दें तवज्जो- कलेक्ट

आईआईटी एवं नीट की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

अनूपपुर आईआईटी एवं नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनूपपुर जिले के मेधावी विद्यार्थियों, उनके मार्गदर्शकों एवं परिवार जनो को रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा आधिकारिक आवास में प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं भविष्य के सम्बंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान विधानसभा उपनिर्वाचन में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर ने भी मेधावी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

राजसेकर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सीखने की वृत्ति को सदैव जीवित रखें। हमेशा सकारात्मक रहें और जहां कहीं भी अच्छे उदाहरण मिलें उनकी अच्छी आदतों को जीवन में अपनाएँ। भविष्य में विकास हेतु एवं विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु यह आचरण सदैव सहायक होगा। अनूपपुर जैसे छोटे से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु जिला प्रशासन द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। जिले के विद्यार्थियों को प्राप्त सफलता निश्चित रूप से क्षेत्र में शैक्षणिक उपलब्धियों को गति प्रदान करने में सहायक होगी। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सफल विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए सभी विद्यार्थियों को आईआईटी के जीवन, ब्रांच का चयन, भविष्य की चुनौतियों एवं अवसरों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी साझा की एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। चंद्रमोहन ठाकुर स्वयं भी आईआईटी कानपुर से बीटेक हैं, इस दौरान आपके द्वारा अपने जीवन के संघर्ष एवं अनुभव भी विद्यार्थियों से साझा किया।

उन्होंने कहा विद्यालयों का विद्यार्थी जीवन एवं कॉलेज का विद्यार्थी जीवन थोड़ा भिन्न है शिक्षा के साथ-साथ कॉलेज जीवन का प्रयोग सर्वांगीण विकास में भी करें।

कलेक्टर ने इस दौरान प्राचार्य नवोदय अमरकंटक कविता सिंह एवं संचालक साइंस सेंटर शिवेंद्र प्रताप सिंह की सराहना की। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों में मुख्य रूप से नवोदय अमरकंटक के छात्रों का दबदबा रहा जिन्हें विगत सत्र में साइंस सेंटर द्वारा विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया था। समारोह में उपस्थित एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी (आईएएस) द्वारा जो स्वयं आईआईटी दिल्ली से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, के द्वारा भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने मेधावी विद्यार्थियों की व्यावहारिक समस्याएँ एवं जिज्ञासाएँ का समाधान किया।

कमजोर विद्यार्थियों हेतु प्रगतिपथ की संजीवनी बना नि:शुल्क कोचिंग क्लास साइंस सेंटर


अनूपपुर
। जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु किया गया नवाचार नि:संदेह मेधावी किंतु आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों हेतु प्रगतिपथ की संजीवनी है चयनित विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह बात कही कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में संचालित नि:शुल्क कोचिंग क्लास साइंस सेंटर द्वारा उन्हें प्राप्त सक्रिय मार्गदर्शन, माता पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद सहित उनकी सफलता का मूल आधार रहा। रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर निवास में आयोजित आईआईटी एवं नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों,उनके मार्गदर्शकों एवं परिवार जनो को द्वारा आधिकारिक आवास में प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार साझा किये।

आईआईटी एडवांस में 4300 रैंक प्राप्त करने वाले अनमोल श्रीवास्तव का कहना था कि हालांकि उन्होंने कोटा से भी पढ़ाई की है परंतु कोरोना संक्रमण काल में साइंस सेंटर ही उनकी सफलता की राह का पथप्रदर्शक बना।

नीट परीक्षा में 14157 रैंक प्राप्त करने वाले हिमांशु का कहना था कि अनूपपुर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु इस स्तर का मार्गदर्शन नि: संदेह विद्यार्थियों के लिए संजीवनी है। नीट परीक्षा में 5260 रैंक प्राप्त करने वाली अनूशा राजानी ने कहा कोरोना काल में जिले में संचालित नि: शुल्क कोचिंग संस्थान का मार्गदर्शन सफलता में बहुत सहायक रहा। आईआईटी एडवांस परीक्षा में 23520 रैंक प्राप्त करने वाली आस्था राजानी का कहना है कि उन्होंने अनूपपुर में रहकर ही तैयारी की एवं जिले में संचालित कोचिंग से प्राप्त सक्रिय मार्गदर्शन इस सफलता में सहायक रहा। आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा में 6317 रैंक प्राप्त करने वाले हर्षित सिंघई का कहना था कि उन्होंने कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की एवं जिले में भी साइंस सेंटर से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कलेक्टर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह प्रयास नि:संदेह प्रतिष्ठित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानो में अनूपपुर के विद्यार्थियों की उपस्थिति को बढ़ाने में सहायक होगा।

आईआईटी के 15 एवं नीट में सफलता प्राप्त करने वाले 9 मेधावी दिया गया प्रशस्ति पत्र

जिले के 15 विद्यार्थियों रितिक मिश्रा, रितिक जैन, आस्था राजानी, मीना सिंह, हिमांशु शाक्य, हेमराज सिंह, आसूप्रिया, सुजल पटेल, हर्ष जैन, हर्षित सिंघई, हिमांशु सिंघई, सुचित्रा कुशवाहा, अनमोल श्रीवास्तव, महेंद्र मरावी एवं अनूप सिंह ने आईआईटी की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में एवं 9 विद्यार्थियों हिमांशु मिश्रा, संदीप सूर्यवंशी, अनूशा राजानी, अंकुर सिंह, नम्रता पटेल, प्रिया चौरसिया, भारती चंद्रवंशी, प्रिंस टोप्पो एवं प्रभात देवांगन को नीट की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही बच्चों के भविष्य निर्माण के कार्य में दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन हेतु साइंस सेंटर संचालक शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य जेएनवी अमरकंटक कविता सिंह, प्राचार्य शासकीय उ.मा. विद्यालय कोतमा अजय चौहान, प्राचार्य शासकीय उ.मा. विद्यालय परसवार अजय जैन एवं वरिष्ट अध्यापक कौशलेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विजय के लिए अर्जुन की भांति एक लक्ष्य होना चाहिए- राजेन्द्र शुक्ला


बूथ अध्यक्ष
, प्रभारी एवं सह प्रभारियों की बैठक में अपना बूथ सबसे मजबूत का दिया मंत्र

अनूपपुर। सभी का एक लक्ष्य अर्जुन की भांति होना चाहिए। जो अपने लक्ष्य को भेदने के कामयाब हो सके, इस चुनाव का जीताने सभी का एक लक्ष्य होना चाहिए। जिससे प्रदेश के अंदर अनूपपुर विधान सभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का गौरव बढ़ सके। कार्यकर्ताओं की मेहनत और मिल रहे अपार जनसमर्थन से निश्चित ही भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की प्रचंड विजय होगी। रविवार को उप चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने अनूपपुर नगर मंडल के बूथ अध्यक्ष, प्रभारी एवं सह प्रभारियों की बैठक के दौरान अपना बूथ सबसे मजबूत का मंत्र देते हुए कहीं।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, मण्डल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, प्रदेश सह संयोजक आईटी विभाग अनिल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेश मिश्रा, नरेंद्र गुप्ता, गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय उपस्थित रहें।

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

दुर्ग एवं निजामुद्दीन के मध्य त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से


अनूपपुर
। त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 02883/02884 दुर्ग निजामुद्दीन-दुर्ग  त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02883 दुर्ग से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को 22 अक्टूबर से 28 नवम्बर, तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02884 निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी।      

यह गाड़ी 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी-1 सह एसी-2, 07 स्लीपर, 02 पावर कार, 01 बफेट कार तथा 03 सामान्य सहित कुल 22 कोचों होगे। इसमे कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। यह  गाड़ी पूर्व में चल रही 12823/12824 दुर्ग निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।


नवरात्र के पहले दिन मॉ की एक झलक पाने मंदिरो में उमड़े लोग


कोरोना संक्रमण को देखते हुए उचित प्रबंध किए गए

अनूपपुर शारदीय नवरात्र के प्रारंभ पर शनिवार सुबह शुभ मुहुर्त में मंदिर सहित घरों में घट स्थापना के साथ मां की पूजा-अर्चना शुरु की गई। दुर्गा मंदिर और बूढ़ीदाई मंदिर  सहित अन्य मंदिरों में प्रबंधन द्वारा श्रद्वालुओं की भीड़ और कोरोना संकटकाल को देखते हुए उचित प्रबंध किए गए हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैया के दरबार सजाये जा रहें हैं। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा झांकी समितियों को मास्क, सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी हैं। कोरोना संकट के चलते जहां पिछले सात माह से शोरगुल, त्योहारों को लेकर उत्साह में कमी देखी जा रही थी, वहीं नवरात्र के प्रारंभ होते ही शहर सहित जिलेभर में रौनक और चहल-पहल जैसा माहौल नजर आ रहा है।

शक्ति की आराधना का पावन पर्व के पहले दिन से ही मंदिरों में मां दुर्गा की स्तुति के लिए भक्तों की भक्ति मेंकोई खास असर नही पड़ा, हर कोई पूरे भक्ति-भाव से मॉ शारदे की स्तुति करते देखा गया। वहीं मंदिर प्रबंधन ने भक्तो के प्रवेश से पहले तापमान चेककर हाथो को सेनेटाईजर कराया जा रहा है।

नवरात्र के पावन पर्व की छटा जिले के अलग-अलग स्थानो में बिखरी रही। मां के दरबार में माता रानी के भक्त सुबह से ही मॉ को जल चढ़ाने पहुंचे। मंदिरों,घरों में पूरे विधिविधान से मां की स्तुति की जा रही है, नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के ९ रूपों में पहले स्वरूप शैलपुत्री की आराधना में भक्त जुटे रहे।

जिला मुख्यालय स्थित शारदीय नवरात्र के पहले दिन बड़ी मढि़या,खैर माता मंदिर, त्रिमूर्ति मढि़या मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में नवरात्र पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, दुर्गा मंदिर में श्रद्घालु पहले दिन से ही पूजा अर्चना करने पहुंचे, जहां विधि विधान से मॉ की पूजा अर्चना की गई। पहले दिन ही सुबह 4 बजे से मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ रही,महिलाओं और युवतीयो की भीड़ मॉ को जल चढ़ाने अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रही।

नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण,सभी के नमांकन सही पाये गये


अनूपपुर
। सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर की उपस्थिति में  शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी। इस दौरान अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में सभी 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये। 19 अक्टूबर को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट अधिकारियों में से किसी को कार्यालय में परिदत्त की जा सकेगी।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 12 उम्मीदवारों में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से समर शाह,छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता मानकपुरी पुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा सिंह,कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, बसपा से सुशील सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान, बहुजन गोंडवाना पार्टी से पप्पू सिंह गोंड़, निर्दलीय लालमन पनिका,दलित विकास पार्टी से चंद्रवती रौतिया एवं सपाक्स से जयप्रकाश पनिका के निर्देशन पत्र सही पाये गए।

कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के नामंकन में जानकारी छुपाने पर नमांकन रद्द करने की मांग

नाम निर्देशन पत्र में रिवालवर एवं राईफल का उल्लेख नही

अनूपपुरकांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आपत्ति दर्ज कराते हुए शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी को शिकायती पत्र सौंपकर नामंकन रद्द करने की मांग की हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने 17 अक्टूबर को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आपत्ति करते हुए   रिटर्निंग अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए नामंकन रद्द करने की मांग की हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रारूप 26 के अंतर्गत प्रस्तुत शपथ पत्र में रिवालवर एवं राईफल का उल्लेख न कर उक्त संपत्ति विवरण जान बुझकर छिपाया गया।

जिला दंडाधिकारी ने 2 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर


अनूपपुर
अपराधियों द्वारा लगातार अपराध कर सामान्य जीवन व्यतीत न कर, आपराधिक घटनाओं में संलग्न रहकर लोक परिशांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के कृत्य किए जाते रहे हैं। सामान्य कानून के तहत की गई कार्यवाहियों से उनकी गतिविधियों को नियंत्रित करना संभव नहीं है। एवं विधानसभा उपनिर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने शनिवार को 2 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया। 

जिसमे अज्जू उर्फ अजय उर्फ  भारत पिता पन्नालाल कोल निवासी सेकेण्ड एफ कॉलोनी चचाई तथा संतोष सिंह पिता हनुमान सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी धिरौल थाना चचाई को  को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 4,5,6 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अनूपपुर जिले एवं जिले से लगे हुए समीपी राजस्व जिलों शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी (म0प्र0) की चतुर्दिक राजस्व सीमाओं से 30 नवम्बर 2020 तक की कालावधि के लिए जिला बदर किया है। आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में सम्बंधित जिला दंडाधिकारी की अनुमति के बिना निष्कासित सीमाओं में प्रवेश नहीं करेगा तथा उसके विरुद्ध चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी तिथियों पर थाना प्रभारी को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी। पेशी के तुरंत बाद सम्बंधित व्यक्ति आदेश का पालन करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रशासनिक समिति सदस्य पर प्रशासन ने दर्ज कराया मामला

बिना अनुमति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सर्किट हाउस का उपयोग एवं आमसभा में कोरोना नियमों का उल्लंघन

अनूपपुर अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल और भाजपा की आयोजित आमसभा को लेकर शुक्रवार की शाम भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन एफआईआर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के खिलाफ एसडीएम एवं विधानसभा अनूपपुर रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी ने और एक एफआईआर आमसभा कार्यक्रम आयोजक एवं पार्टी प्रशासनिक समिति सदस्य महेन्द्र पटेल के खिलाफ सर्किट हाउस भृत्य की शिकायत पर दर्ज हुई है। दोनों पदाधिकारियों पर धारा 188 के तहत कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा 15 अक्टूबर को दूसरे सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जिसमें भोपाल से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय भी अनूपपुर पहुंचे थे। लेकिन अनूपपुर पहुंचने पर बीडी शर्मा और अभिलाष पांडेय ने बिना प्रशासन की अनुमति नवीन सर्किट हाउस में प्रवेश कर उसका उपयोग किया था। यही नहीं पदाधिकारियों की अगुवाई में बाइक रैली भी निकाली और डीजे साउंड का उपयोग किया, इसके लिए भी प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि एक्सीलेंस स्कूल परिसर में आयोजित आमसभा स्थल पर कोविड गाईडलाइन के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया।

एसडीएम एवं विधानसभा अनूपपुर रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि 15 अक्टूबर को बीडी शर्मा और अभिलाष पांडेय ने बिना प्रशासन की अनुमति नवीन सर्किट हाउस में प्रवेश कर उसका उपयोग किया था। साथ ही आमसभा में कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ है।

 

दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत और तीन घायल


 अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक बाइक सवार भी शामिल हैं। वाहन पलटने की घटना पिपराहा मोड़ के पास घटी, जबकि बाइक सवार धरहर कला पानी टंकी के पास सड़क हादसे का शिकार हुआ।

थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की ओर जा रही तेज रफ्तार माल परिवहन करने वाली वाहन क्रमांक सीजी 10-3888 पिपरहा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 38 वर्षीय राधे यादव निवासी जीलंग की मौके पर मौत हो गई तथा îवाहन में सवार 53 वर्षीय मनराखन यादव पिता चरकू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है। जबकि वाहन में सवार 7 वर्षीय रवि यादव पिता शिव कुमार यादव निवासी धरहर को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद वाहन चालक शिवपाल यादव पिता रामनाथ यादव मौके से फरार हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भेजवाया। फिलहाल पुलिस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बाइक फिसली, सवार घायल

राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ही धरहर कला गांव के पास 16 अक्टूबर की शाम 32 वर्षीय युवक चरण सिंह पिता कुंवर सिंह निवासी धरहर खुर्द बाइक के अचानक फिसलने से गिरकर घायल हो गया। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है।

अंतिम दिन 6 उम्मीदवारों ने जमा किए नामंकन 12 मैदान में,संवीक्षा 17 को,नाम वापसी 19 अक्टूबर को


अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र 87 में उपनिर्वाचन के लिए 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र पत्र जमा किए हैं। शुक्रवार को अंतिम तिथी में 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा अनूपपुर,कमलेश पुरी ने बताया कि नामनिर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटिनी) न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष में 17 अक्टूबर (शनिवार) को की जाएगी। नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट अधिकारियों में से किसी को कार्यालय में 19 अक्टूबर को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 12 उम्मीदवारों में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से समर शाह,छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता मानकपुरी पुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा सिंह,कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, बसपा से सुशील सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान, बहुजन गोंडवाना पार्टी से पप्पू सिंह गोंड़, निर्दलीय लालमन पनिका,दलित विकास पार्टी से चंद्रवती रौतिया एवं सपाक्स से जयप्रकाश पनिका द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

किराना व्यवसायी के गले से बदमाशों ने झपटा सोने का चेन, हवाई फायर कर हुए फरार

घटना शाम 7 बजे की, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

अनूपपुर कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित व्यवसायी राकेश जैन की किराना जनरल दुकान में 11 अक्टूबर की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने गुटखा खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश कर व्यवसायी के गले से लाखों की चेन झपट मार भाग निकले। यहीं नहीं बाजार में खुद को बचाने भागने से पहले बदमाशों ने हवा में कट्टे से फायर भी किया और कोतमा बस्ती की फरार हो गए। गोली चलने की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। रविवार होने के कारण बाजार में अधिक भीड़ थी। व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी 62 वर्षीय राकेश जैन सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। हालांकि किराना जनरल दुकान में सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस पास के चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

बताया जाता है कि शाम 9 बजे के आसपास बाइक पर दो युवक सवार होकर दुकान पहुंचे थे, जिसमें एक युवक बाइक पर सवार रहा, तथा दूसरा दुकान की ओर गया, जहां दुकान पर बैठे राकेश जैन से गुटखा मांगा। इसी दौरान युवक ने व्यवसायी के गले में पहने पौने तीन तौला सोने की चेन कीमत लगभग 1 लाख से अधिक पर झपटा मारते हुए छींन लिया और बाइक की ओर भागे। बाइक पर बैठते ही युवक ने कट्टा से एक हवाई फायर किया और बस्ती की ओर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार राकेश जैन बीमार चल रहे हैं, जिसके कारण वे ज्यादा चल फिर नहीं सकते। बदमाशों ने पूरा घटना लगभग पांच मिनट के अंदर अंजाम दिया और फरार हो गए। वहीं गोली फायर की आवाज सुनकर नगर के लोगों में गहमा गहमी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ आम्र्स एक्ट और लूटपाट के मामले दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। 

निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित पाये जाने पर तीन को मिला काराण बताओं नोटिस


अनूपपुर
। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही बरतने पर रविवार को कापिष्ट जल संसाधन विभाग सुरेश प्रसाद तिवारी, डाटाएंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ राजकुमार मार्को एवं सहायक लोक प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय को काराण बताओं नोटिस देकर जवाब माँगा है। जबाव समय पर प्रस्तुत न करने अथवा संतोषजनक न होने पर संविदा सेवा शर्तो में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि सम्बंधित कर्मचारी विधानसभा उप निर्वाचन विधानसभा अनूपपुर के लिये कन्ट्रोल रूम में नियुक्त किए गए हैं, परंतु कलेक्टर एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम में संधारित शिकायत पंजी एवं एनजीएस पोर्टल के अद्यतिकरण में भी कमियाँ पाई गयी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता गंभीर लापरवाही है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत: काराण बताओं नोटिस में सम्बंधित शासकीय सेवकों से लोक प्रतिनिधित्व-1951 एवं आचार नियम संविदा भर्ती नियम के अंतर्गत स्पष्टीकरण माँगा गया है।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...