https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

झमाझम बारिश के साथ ओलो ने बरसाई अरफत,शहर हुआ पानी-पानी




दो दिनों से लगातार बारिश से दलहनी फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान
अनूपपुर शुक्रवार का दिन जिले के लिए आफत भरा रहा। अनूपपुर समेत जिले के कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अधिकांश हिस्सों में दोपहर तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश और 8-10 मिनट तक जोरदार ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि इतनी संघनित थी कि पूरी धरती चंद मिनटों में ही सफेद चादरों में तब्दील हो गई। राजस्थान के उपर बने प्रेरित चक्रवात में बदले मौसम के मिजाज का असर यह रहा कि लगभग पौने घंटे की झमाझम बारिश की बौछार में खेत-खलिहानों में पानी भर आया, सड़कें नालों में तब्दील हो गई। आंवला आकार के गिरे ओलों से अनुमान है कि सब्जी और खेतों में तैयार रबी की फसलों को भारी नुकसान होगा। इस दौरान तेज हवाओं में कई स्थानों पर घरों के छप्पर उड़ गए तथा पेड़ जड़ सहित धराशायी हो गई। यहीं नहीं बारिश के दौरान जैतहरी में आकाशीय बिजली की चेपट में आने से एक अधेड़ की मौत भी हो गई। हालांकि दो दिनों से लगातार बारिश के कारण अब मौसम में ठंडक बन आई और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कृषि विभाग का मानना है कि आंवला आकार के गिरे ओलावृष्टि में सर्वाधिक चार मुख्य फसलों चना, सरसो, महुआ और आम के साथ मौसमी सब्जियों को नुकसान है। इसके अलावा दलहनी फसलों में मटर, मसूर, अरहर जो तैयार होकर कटाई में लगी है इसके भी नुकसान होगा। हालांकि कृषि विभाग ने माना है कि कल और आज हुई ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश से जिले के समस्त रबी फसलों को नुकसान है और अभी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। दूसरी ओर किसानों का कहना है कि जिले में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक किसान असिंचित रकबे पर रबी फसल की बुवाई करते हैं। असिंचित रकबे में बोई गई फसलों को भारी नुकसान है, क्योंकि इनकी बुवाई दीपावली के आसपास हो जाती है और मार्च माह होली के समय इनकी कटाई होती है। जिसके कारण अब ओला या बारिश होने पर इनके दाने चोटिल होकर झड़ जाते हैं। जबकि पानी से दानों की चमक भी फीकी हो जाती है और भंडारित अनाज जल्द खराब हो जाते हैं। वहीं असिंचित फसल फसलों की बुवाई नम्बर दिसम्बर से लेकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक की जाती है। ये फसलें अप्रैल माह तक तैयार होती है। जिसमें इनको अधिक नुकसान की सम्भावना कम होती है। विदित हो कि जिले वर्ष 2018-19 के लिए अनूपपुर जिले में रबी फसल 74 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में लक्षित की गई है। जिसमें गेहूं 20.50 हजार हेक्टेयर, जौ एवं अन्य अनाज 0.07 हेक्टेयर, चना 18.30 हजार हेक्टेयर, मटर 2.60 हजार हेक्टेयर, मसूर 16.60 हजार हेक्टेयर, अन्य दलहन 0.22 हजार हेक्टेयर, सरसो 7.40 हजार हेक्टेयर, अलसी 8.70 हजार हेक्टेयर सहित गन्ना 0.01 हजार हेक्टेयर पर बुवाई की गई है। 
सड़कें बनी तलाब, तेज हवाओं में पेड़ हुए धराशायी
पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश की बौछार में अनूपपुर सहित जिले की समस्त नगरीय क्षेत्रों की सड़कें तलाब के रूप में नजर आने लगी है। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग की निर्माणाधीन दो किलोमीटर लम्बी सड़क 70 फीट चौड़ी नालें में तब्दील नजर आई। इसके अलावा सब्जी मंडी पानी से भर गया। वहीं अन्य वार्डो में पानी निकासी के अभाव में जगह जगह पानी भर गया। यही हालात कोतमा, बिजुरी, पसान, भालूमाड़ा जैतहरी में बनी नजर आई। जबकि भालूमाड़ा के वार्ड ११ में मकान पर इमली का विशाल पेड़ गिर गया। बिजुरी में भी अधिकांश स्थानों पर पेड़ जड़ से जमीन पर धराशायी हो गई। राजनगर में भी सड़क किनारे खड़ी लिप्टस पेड़ तेज हवाओं में जड़ से उखड़कर जमीन पर जा गिरी।


विधानसभा के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 16 को



अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आमागी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर आ.भा. कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में ब्लॉक, मंडलम्, सेक्टर एवं मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मार्च को स्वसहायता भवन अनूपपुर में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह एवं मुख्य अतिथि एवं लोकसभा प्रभारी पंकज यादव के विशिष्ट अतिथि में संपन्न होना है।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

योग से विकारों को दूर कर सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त करें



इंगाराजवि के योग विभाग की पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर योग के विभिन्न आसनों के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर योग के माध्यम से मन और बुद्घि के विकारों को नियंत्रण में रखते हुए स्वयं के सर्वांगीण विकास की राह को प्रशस्त करने के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन योग विभाग के बी.एससी.योग और डिप्लोमा छात्रों के लिए किया गया था। इसमें योग के अलावा छात्रों को संस्कृत संभाषण के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। योगाचार्य मुकुन्द कृष्णन और विशिष्ट अतिथि योगाचार्य स्थाणुमूर्ति ने अष्टांग योग, क्रिया योग, पंचकोश, षड़चक्र, ध्यान, समाधि, अंक गणित, आहार शास्त्र, शरीर रचना जैसे गू$ढ विषयों पर प्रकाश डाला। समापन कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने योग को जीवन का अभिन्न भाग बताते हुए कहा कि दुनियाभर में योग की मांग निरंतर बढ़ रही है ऐसे में छात्रों को योग के विभिन्न आयामों को समझकर इसकी उपयोगिता के बारे में समाज के अन्य वर्गों को भी जानकारी प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने समाज में ब$ढते तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि योग की विभन्न क्रियाओं जैसे ध्यान और हठ योग से तनाव को काफी कम किया जा सकता है। कार्यशाला में निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय, डीन प्रो.एन.एस.हरि नारायण मूर्ति, विभागाध्यक्ष डॉ.मोहनलाल चढ़ार, डॉ. संदीप ठाकरे, डॉ. नीलम श्रीवास्तव, डॉ.श्याम सुंदर पाल सहित लगभग 100 छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

सोमवार, 11 मार्च 2019

शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात किए पार, सीसीटीवी कैमरा एंव रिसीवर भी साथ ले गए

शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात किए पार, सीसीटीवी कैमरा एंव रिसीवर भी साथ ले गए
एसपी ने किया मौके का निरीक्षण
अनूपपुर कोतमा थाना से 12 किलोमीटर दूर निगवानी गांव में 10-11 मार्च की रात बडी सराफा दुकान अनुपम ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों सेंधमारी करते हुए दुकान मे रखे लाखों के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। यहीं नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ उसके रिसीवर को भी अपने साथ ले जाकर चोरी के साक्ष्यों को भी धूमिल कर दिया। दुकानदार को सुबह उसके चौकीदार के माध्यम से चोरी की सूचना मिली। बताया जाता है कि दुकान भैया बहादुर सोनी  की बताई जा रही है। ज्वेलरी शॉप मालिक के अनुसार चोरी गए सोने-चांदी के कीमती अभूषण एंव अन्य समानों की अनुमानित कीमत 8 लाख से उपर बताई है। चोरी की घटना से व्यापारियों में भय एवं आक्रोश भी देखा जा रहा है। चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरो की पतासाजी के आवश्यक निर्देश दिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर खोजबीन आरम्भ कर दी है। बताया जाता है कि दुकानदार भैयाबहादुर सोनी 10 मार्च की रात को 7.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह के समय निर्माणाधीन मकान के चौकीदार द्वारा दुकान के चैनल गेट एंव शटर टूटे होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच देखा तो दुकान से बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात गायब पाए गए। पुलिस का कहना है कि चोर ने शातिराना अंदाज मे घटना को अंजाम दिया गया है। गहनो के साथ साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व रिसीवर भी साथ ले गए हैं। व्यापारी के अनुसार चोरी गए समानों में सोने की कील से भरा बाक्स, चांदी के पायल, बिछिया, कील, नारियल, अंगूठी सहित अन्य समान शामिल हैं। बताया जाता है कि दुकान के अंदर लॉकर भी थे, जिसे चोर नहीं तोड़ सके। इससे अधिकांश कीमती जेवरात सुरक्षित बच गए। फिलहाल पुलिस ने संदेहियों को पकड़कर पूछताछ आरम्भ कर दी है। पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है। संदेहियो को पकड पूछताछ की जा रही है। चोरी से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
इनका कहना है
मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, हर पहलू की जांच करने के साथ ही संदेहियो को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

जे.एस.राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर 

चरित्र संदेह कर पति ने पत्नी को किया कुल्हाड़ी से लहूलुहान

चरित्र संदेह कर पति ने पत्नी को किया कुल्हाड़ी से लहूलुहान

अनूपपुर थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत उमनिया के डाकियाटोला में रहने वाले अधेड़ दम्पति केसरी एवं मंजू के बीच लम्बे समय से चली आ रही परिवारिक विवाद में पति केसरी ने अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जहां स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार मंजू के पति केसरी द्वारा अपनी पत्नी पर अवैध संबधों को लेकर शक करते हुए पहले मंजू के साथ मारपीट की गई। यहां तक कि पिटाई से मन नहीं भरा तो जीआई तार से मंजू के हाथ पैर को बांधा और पिटाई के दौरान मंजू के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें  मंजू गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के सिर में गहरा जख्म बना आया है, जबकि चेहरे पर भी जख्म बने हुए हैं। अस्पताल की सूचना पर राजेन्द्रग्राम पुलिस ने आरोपी पति केसरी के उपर धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश कर रही है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। 

सांख्यिकी की मदद से शोध को दे सकते हैं नई दिशा

एक सप्ताह की विशेष कार्यशाला सांख्यिकी पर इंगांराजवि में प्रारंभ 

अनूपपुर। शोधार्थियों को सांख्यिकी के विभिन्न आयाम समझाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में एक सप्ताह की विशेष कार्यशाला सोमवार से प्रारंभ हुई। इसमें विशेषज्ञों ने शोधार्थियों से कहा कि वे अपने शोध में सांख्यिकी के विभिन्न सूत्रों का प्रयोग कर उसे समाज के लिए और अधिक उपयोगी बना सकते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो.दिलीप कुमार डे का कहना था कि सांख्यिकी के सिद्घांतों को समझकर शोधार्थी अपने शोध से उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शोध के लिए आवश्यक प्रतिदर्श और इसकी संख्या निर्धारित करना किसी भी शोध का अहम भाग होता है। इसी दिशा में कार्यशाला आयोजित कर शोधार्थियों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे सांख्यिकी के सिद्घांतों का सही उपयोग कर सके। कार्यशाला समन्वयक डॉ. संजीव बख्शी ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिदर्श एकत्रित करना, इसका विश्लेषण और ओपन सोर्स के प्रयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शोधार्थी सांख्यिकी के सिद्घांतों और टूल का सही प्रयोग करना सीखे ले तो इससे वे करियर के कई अन्य अवसरों के लिए भी स्वयं को तैयार कर सकते हैं। डीन (विज्ञान) प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने वैज्ञानिक शोध में सांख्यिकी को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि विभिन्न सिद्घांतों का प्रयोग करके शोधार्थी विभिन्न प्रकार के परिणाम जान सकते हैं जो उनके शोध में उपयोगी होगा। डीन (अर्थ साइंस) प्रो.ए.के.शुक्ला का कहना था कि आंकड़ों का सही विश्लेषण और इसमें सांख्यिकी के उपयोगी सिद्घांतों का प्रयोग ही शोधार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। प्रो. नवीन कुमार का कहना था कि सूचना युग में सूचनाओं का सही विश्लेषण ही शोधार्थी को आगे बनाए रख सकता है। उन्होंने शोधार्थियों से विभिन्न प्रकार के आंकड़ों को एकत्रित कर उनसे उपयोगी सूचनाएं प्राप्त करने का भी आह्वान किया।

8 विधानसभा में 1646230 मतदाता करेगें मताधिकार का प्रायोग- जिला निर्वाचन अधिकारी

8 विधानसभा में 1646230 मतदाता करेगें मताधिकार का प्रायोग- जिला निर्वाचन अधिकारी
अनूपपुर लोकसभा चुनाव-2019 की घोषणा के पश्चात प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन तैयारियों के सम्बंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडियाजनों, राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रचार से जुड़ी संस्थाओं से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। एवं सीविजिल एप्प,सुविधा पोर्टल,सुगम्य एप की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्वाचन को सुगम्य बनाने एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने की बात कहीं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश अंतर्गत 29 लोकसभा क्षेत्रों में चार चरण में चुनाव होगा। जारी घोषणानुसार संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल में लोकसभा चुनाव का निर्वाचन चतुर्थ चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 02 अप्रैल 2019 को अधिसूचना जारी की जायेगी। 09 अप्रैल 2019  को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 10 अप्रैल 2019  तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019  निर्धारित की गई है। मतदान 29 अप्रैल 2019  को होगा तथा मतगणना की तिथि 23 मई 2019 निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई 2019 को पूर्ण हो जायेगी।  रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 12 में 8 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें कुल 1646230 मतदाता हैं। 843476 पुरुष, 802732 महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्रों 84 जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता, 85 जैतपुर में 118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य 10 मतदाता, 86 कोतमा में 76994 पुरुष, 72391 महिला एवं अन्य 1 मतदाता,87 अनूपपुर में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, 88 पुष्पराजगढ़ में 94291 पुरुष, 93385 महिला मतदाता,89 बाँधवगढ़ में 108307 पुरुष, 102608 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, 90 मानपुर में 118926 पुरुष, 111754 महिला मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र 91 बड़वारा में 120413 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता हैं। कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 84 जयसिंहनगर में 298, 85 जैतपुर में 315, कोतमा 86 में कुल 199,अनूपपुर 87 में 220 मतदान केंद्र,पुष्पराजगढ में कुल 88 में 273, 89 बाँधवगढ़ में 269, 90 मानपुर में 314 एवं 91 बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की शिकायत के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) में गठित शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की जा सकेगी। राजनैतिक दलों अथवा संस्थाओं द्वारा टीवी चैनल एवं केबल नेटवर्क पर चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विज्ञापन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ विज्ञापन का कंटेन्ट आदि भी प्रस्तुत करना होगा। 

लापता दलवीर सिंह का शव संदिग्धावस्था में मिला घर से दूर

मामला करनपठार थाना क्षेत्र के सरई चौकी का 
अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र के सरई चौकी बोराटोला गांव से 5 मार्च को लापता हुए 48 वर्षीय दलवीर सिंह पिता कंधई सिंह की संदिग्धावस्था में घर से 3-4 किलोमीटर दूर दुर्गंम पहाड़ी पर दफन लाश के रूप में प्राप्ति हुई। सम्बंधित क्षेत्र शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में आता है, जहां परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खोदकर बाहर निकाला। हालांकि शव पहचान में नहीं आने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार उपरांत पीएम के लिए सिंहपुर ले गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट तथा डीएनए टेस्ट के उपरांत ही सम्बंधित शव की पहचान और उसके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के अनुसार दलवीर सिंह 5 मार्च से लापता था, परिजनों ने खोजबीन के उपरांत नहीं मिलने पर 8 मार्च को  चौकी सरई में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन इसके बाद भी परिजन दलवीर की खोजबीन जुटे हुए थे। इसी खोजबीन में रविवार की सुबह दलवीर सिंह के परिजनों व ग्रामीण पहाड़ी की सबसे उंचे स्थल पर पहुंचकर किसी दुर्गंध को सूंधा। इसके बाद हाथों से थोड़ा गड्ढा खोदा तो दलवीर सिंह के पहने शर्ट की पहचान की। इसके बाद  पुलिस को सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि निरीक्षण में खुद मौके पर पहुंचकर अनुमान लगाया कि पहाड़ी के आसपास कोई ग्रामीण रहवास नहीं था। इसके अलावा पहाड़ी पर चढ़ाई आसान नहीं थी। वहीं एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि दलवीर सिंह गांव के ही 4-5 अन्य लोगों के साथ खेतों व जंगली क्षेत्र में बिजली के करंट की जाल बिछाकर जंगली सुअरों का शिकार करने का काम करता था। सम्भावना है कि शिकार के दौरान बिजली करंट में उसकी मौत हो गई होगी और अन्य साथियों ने अपराध से बचने तथा लाश को ठिकाने इतनी उंची पहाड़ी पर शव को दफना दिया होगा। एएसपी का कहना है कि मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षप्त हो गया है, जिसके कारण पहचान नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी, जबकि डीएनए टेस्ट के बाद मृतक के परिजनों को सौंपने की कार्रवाई हो सकेगी।
इनका कहना है
परिजनों ने शर्ट की पहचान कर शव की पहचान बताया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता करेगी और डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को सुपुर्दगी की कार्रवाई करेगी। फिलहाल सिंहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत राजनैतिक व्यक्तियों के छायाचित्रों हटाये-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

शासकीय सेवक आदर्श आचार संहिता का शब्दस:पालन के जिलाधिकारियों की विशेष बैठक में निर्देश

अनूपपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालागरू के ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक मे कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। आपने समस्त जिलाधिकारियों को स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कार्यालयों मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों से आदर्श आचरण संहिता की शब्दस: पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होने समस्त अधिकारियों से अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयो से समस्त प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत समस्त राजनैतिक व्यक्तियों की तस्वीरों,योजनाओं के कैलंडर, पोस्टर आदि जिनमे राजनैतिक व्यक्तियों की तस्वीरें हो आदि को हटाने व राष्ट्रपति एवं राज्यपाल, स्वतन्त्रता संग्राम से संबन्धित राष्ट्रीय प्रतिनिधि,विख्यात कवि आदि की तस्वीरें लगाई रखे जा सकती हैं। उक्त कार्यवाही 24 घंटे के अंदर पूर्ण कर सभी अधिकारी, कार्यालय प्रमुख इस आशय का शपथ पत्र देंगे की उक्त गतिविधियां सुनिश्चित हो गयी हैं। सभी शासकीय सम्पत्तियों जैसे स्कूल, नगरपालिका द्वार चिन्हित स्थल, बिजली के खभ्भो आदि से विरूपण निवारण की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर सम्पन्न करने के निर्देश दिये। अन्य सार्वजनिक स्थल पार्क, बस स्टैंड, टैंकर, स्वागत द्वार आदि से विरूपण निवारण की कार्यवाही 72 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात कहीं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने समस्त अधिकारियों को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में वर्णित आचरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28, 129,134,134क आदि के प्रावधानों मे शासकीय सेवक से अपेक्षित आचरण के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। समस्त शासकीय सेवक अब भारत निर्वाचन आयोग के अधीन माने जाएंगे एवं सभी से निष्पक्ष आचरण अपेक्षित है। बैठक मे एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। 

संपत्ति विरूपण के निवारण की कार्यवाही प्रारभ्भ

संपत्ति विरूपण के निवारण की कार्यवाही प्रारभ्भ
अनूपपुर। आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण के निवारण की कार्यवाही युद्घस्तर पर प्रारम्भ कर दी गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले मे सार्वजनिक संपत्ति मे किसी भी प्रकार के विरूपण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। निर्देशानुसार किसी निजी संपत्ति मे भी किसी भी प्रकार का प्रचार कार्य संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकेगा। संपत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ एफआईआर दर्ज करने की भी कार्यवाही की जाएगी एवं विरूपण हटाने मे मे हुआ व्यय भी वसूला जाएगा। शासकीय कार्यालयों,संस्थानो, सार्वजनिक सम्पत्तियों जैसे पार्क, बस स्टैंड आदि, इलैक्ट्रिक पोलों, पानी के टैंकरों आदि सभी पर कार्यवाही कर विरूपण हटाया जा रहा है। आचार संहिता प्रभावशील होते ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में संयुक्त भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों का मुआयना किया। इस दौरान संपति विरूपण एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाहियां भी की गई।
शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करने हेतु धारा १४४ प्रभावी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा १० मार्च को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। निर्वाचन के दौरान असामाजिक तत्व शांतिव्यवस्था कों भंग न कर सकें एवं भयमुक्त वातावरण मे मतदाताओं कों मताधिकार के प्रयोग का अवसर सुनिश्चित कर शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता की १९७३ की धारा १४४ के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा कों आवश्यक समझ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने दंड प्रक्रिया संहिता की १९७३ की धारा १४४(१) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले (अनूपपुर) मे १० मार्च २०१९ से ०८ मई २०१९ रात्रि १२ बजे तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू की है। उक्त अवधि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर आग्नेय अस्त्र ,खतरनाक हथियार /पदार्थ सोडा वॉटर, काँचा की बोतलें, ईटों के टुक$डे, एसिड साथ लेकर नहीं चलेगा। सार्वजनिक स्थल पर पटाखों आदि का प्रयोग नहीं करेगा। सभाएं, जुलूस, रैली आदि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर आयोजित नहीं होंगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे ५ से अधिक व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। उक्त आदेश मजिस्ट्रेट ड्यूटि, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी एवं मृत कों श्मशान ले जाने एवं वापसी जुलूस, शादी विवाह से संबन्धित कार्यक्रम एवं जुलूस मे लागू नहीं होंगे। आपने उक्त आदेश का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है।
निर्वाचन परिणामो की घोषणा तक शस्त्र लाईसेंस निलंबित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा १० मार्च को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आग्नेय अस्त्रों के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग की जा सकती है। उक्त का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले अंतर्गत समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रों कों निर्वाचन परिणामो की घोषणा तक निलंबित कर दिया है। साथ ही समस्त अनुज्ञाओतिधारियों कों आदेशित किया है कि उनके पक्ष मे स्वी.त शस्त्र अपने निकटतम थानो मे तत्काल जमा कराये। यह आदेश सुरक्षा हेतु सार्वजनिक एवं निजी प्रतिष्ठानो के पक्ष मे स्वी.त अनुज्ञा पात्रो पर लागू नहीं होगा।

इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा

इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार चन्द्रमोहन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया (टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, बल्क मेसेज, वॉइस मेसेज आदि) मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के प्रमाणन के नहीं हो सकेगा। आपने यह भी स्पष्ट किया कि राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों के द्वारा औडियो-विसूयल कैम्पेन मे प्रयोग किया जाने वाला कोई भी विज्ञापन बिना एमसीएमसी के प्रमाणन के नहीं चलाया जा सकेगा। ऐसा करने पर संबन्धित व्यक्ति, संचालक, अभ्यर्थी आदि के खिलाफ प्रावधानानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके अंतर्गत उपकरणो का जब्त किया जाना भी शामिल है। कलेक्टर ने उक्त का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने हेतु निगरानी दलों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दल, पंजीकृत/अपंजीकृत राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम ३ दिन पूर्व एवं अन्य समूहो को कम से कम ७ दिन पूर्व एमसीएमसी समिति के समक्ष आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे समस्त आवश्यक प्रविष्टियों समेत प्रस्तुत करना होगा।

सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर टे्रनर को निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी

सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर टे्रनर को निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी

अनूपपुर। लोकसभा आम निर्वाचन २०१९ की तैयारियां प्रांरभ हो चुकी है इस परिपेक्ष में जिला पंचायत सभागार में जिले भर के सेक्टर अधिकारियों तथा मास्टर टे्रनर को ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट यूनिट की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का भली-भांति अध्ययन कर शंका समाधान किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चद्रमोहन ठाकुर ने प्रशिक्षार्थी सेक्टर अधिकारी तथा मास्टर टे्रनर से निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न कर प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का आंकलन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सरोधन सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर टे्रनर अजय जैन तथा अजय चौहान ने ईवीएम की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हेमन्त खैरवाल तथा संतोष तिवारी ने सहयोग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पॉवर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से तथा सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तार से निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो की दी गयी जानकारी

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तार से निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो की दी गयी जानकारी
अनूपपुर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों हेतु आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता,लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश तथा अन्य निर्वाचन संबंधी अधिनियमों/ नियमों में विहित से अपेक्षित आचरण से संबधित समस्त प्रावधानों से अवगत कराया। आपने बताया किसी निजी संपत्ति मे भी किसी भी प्रकार का प्रचार कार्य संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकेगा। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के समय किसी भी धार्मिक स्थान मे राजनैतिक सभा करने अथवा किसी भी माध्यम से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। रैली,जुलूस एवं सभा आदि की अनुमति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए सुविधा ऐप्लिकेशन से भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। आपने बताया इस सुविधा के माध्यम से सभी राजनैतिक दलों को सिंगल विंडो माध्यम से अनुमति प्राप्त होगी। सार्वजनिक स्थल मे चुनावी सभा का आयोजन सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लेने के पश्चात करें। साथ ही ऐसे आयोजनो की पूर्व सूचना स्थानीय पुलिस थाने मे भी दे ताकि शांति व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इस दौरान आपने बताया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रक्षा क्षेत्र जैसे जल सेना, थल सेना, वायु सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सामग्री एवं फोटोग्राफ्स का उपयोग आचार संहिता प्रभावशील होने के समय राजनैतिक प्रचार के लिए नही किया जा सकेगा। जिला कोषालय अधिकारी एनके नर्रे ने स्पष्ट किया कि अगर अभ्यर्थी द्वारा लेखे में व्यय सही प्रस्तुत नही किया जाएगा तो अभ्यर्थी को नोटिस दिया जाएगा कि संधारण सही क्यूँ नही किया गया। उक्त की पुनरावृत्ति होने पर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानो अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसमें अभ्यर्थी को निरर्हित भी किया जा सकता है। सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा ने प्रतिनिधियों को राजनैतिक विज्ञापनों के प्रसारण पूर्व प्रमाणन के सम्बंध में अवगत कराया। मुद्रक को विज्ञापन देने से पूर्व पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है। बैठक में पुलिस अधीक्षक जे एस राजपूत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरु के,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, एसडीएम जैतहरी ऋषि सिंघई समेत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

प्रिज्म जॉनसन के इंजीनियरों ने निर्माण की बरीकिया राजमिस्त्री एवं ठेकेदारो से किया साझा

अनूपपुर  प्रिज्म जॉनसन सीमेंट कंपनी समय-समय पर गृह निर्माण से जुड़े लोगो को इससे जुड़ी जानकारिया साझा करती है, कंपनी के इंजीनियरों द्वारा राजमिस्त्री एवं ठेकेदारो को निर्माण से जुड़ी बारिकीयों के साथ नई तकनीक के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध करा उन्हे आगे लाने का प्रयास करते है। प्रिज्म जॉनसन कंपनी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राजमिस्त्री व ठेकेदारों का सम्मेलन गुरूवार को शहडोल एवं अनूपपुर में एक स्थानिय होटल में किया जहां प्रिज्म कंपनी शहडोल के सिविल इंजीनियर अकाश सिंह तिवारी ने आयोजित सपने स्कीम के तहत ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों मैं राजमिस्त्री एवम ठेकेदारों का सम्मेलन में निर्माण संबंधी जानकरी साझा किया और बताया कि प्रिज्म चैंपियन, चैंपियन प्लस जो अल्टराटच से निर्मित है इससे निर्माण लंबे समय तक टिकाऊ रहते है। साथ ही सपने लकी ड्रा निकाला गया, रीजनल हेड सिद्धार्थ कोठिया एवम ब्रांच हेड अक्षुण राज ने सपने स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सेल्स संबंधित जानकारी सेल्स एग्जेक्युटिव अजितेश मिश्रा ने दी।

भाजपा की लोकसभा संचालन टोली गठन,गिरीश द्विवेदी संसदीय क्षेत्र एवं मनोज द्विवेदी मिडिया प्रभारी

 अनूपपुर  भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये संचालन टोली का गठन किया है। संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री अतुल राय,संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया के कुशल मार्गदर्शन तथा शहडोल जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत छाबडा,उमरिया जिलाध्यक्ष मनीष सिंह,अनूपपुर जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य की सहमति से लोकसभा चुनाव संचालन हेतु सिंगरौली विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। प्रमुख प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता को संयोजक बनाया गया है। टोली मेंमिथिलेश पयासी (उमरिया) को सह संयोजक,  चन्द्र शेखर अग्रवाल (शहडोल) को लोकसभा समन्वय, विजय जोशी को लोकसभा विस्तारक,मीडिया टीम मे मनोज द्विवेदी (अनूपपुर),चन्द्रेश द्विवेदी(शहडोल), राहुल सिंह (उमरिया), सोशल मीडिया टीम में चण्डीकांत झा (अनूपपुर),संजय विश्वकर्मा(उमरिया), विधिक (लीगल) टीम में इन्द्रजीत मिश्रा (शहडोल),ब्रजेश गौतम (अनूपपुर), शंभू खट्टर (उमरिया), हितग्राहियों के लिये टीम में अमिता चपरा (शहडोल), राकेश शर्मा (उमरिया) ,काल सेन्टर रविन्द्र वर्मा (शहडोल) तथा कार्यक्रम अनुवर्तन हेतु गिरधर प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।

मंगलवार, 22 जनवरी 2019

सांसद नहीं करा सके रेल सुविधाओं का विस्तार, रेलमंत्री इन्हे नही देते तबज्जो

पत्राचार तक सिमटे नेता,गंभीर प्रयासों का दिखा आभाव
अनूपपुर मप्र-छत्तीसगढ़  की सीमा पर स्थित अनूपपुर जिला रेल सुविधाओं के विस्तार से अछूता है। अंबिकापुर से नागपुर ट्रेन सुविधा की वर्षों से मांग होती रही है। कई सांसदों,विधायकों के साथ बहुत से छोटे बडे जनप्रतिनिधियों, नेताओं, समाजसेवी संगठनों ने रेल विभाग से पत्राचार किया,लेकिन परिणाम वही ढ़ाक के तीन पात ही रहा। जानकारी के अनुसार नये घटनाक्रम में  छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री टी.एस.सिंह देव ने रेलमंत्री  पीयूष गोयल  को रेल विस्तार एवं सुविधा के संबंध में पत्र लिखा है। इसमें गोंदिया से अम्बिकापुर दो दिवसीय सप्ताहिक ट्रेन,अम्बिकापुर से नई दिल्ली वाया भोपाल ट्रेन,अंबिकापुर से रायपुर मेमू, अंबिकापुर से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन का नागपुर तक विस्तार,बरौनी गोंदिया 15231 गोंदिया बरौनी 15232 का विस्तार नागपुर तक,अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन का हबीबगंज तक विस्तार तथा जबलपुर संतरागाछी हमसफर का अनूपपुर जंक्शन में ठहराव किये जाने की मांग की गई है।
दर असल समय-समय पर रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को ट्रेन सुविधा एवं विस्तार के संबंध में ऐसे पत्र  दशकों से लिखे व भेजे जा रहे हैं। लेकिन इसमें जरा भी गति आई हो ऐसा लगा नहीं। इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इलाज हेतु प्रतिदिन नागपुर जाते हैं। नागपुर मे सस्ता व अच्छा इलाज होने के कारण वह बड़ा मेडिकल हब बन कर उभरा है। अंबिकापुर, अनूपपुर, रीवा, मंडला, शहडोल एवं उमरिया से मरीज इलाज के लिये जाते हैं। यह कोई पर्यटन या छुट्टी बिताने,तफरी के लिये की जाने वाली यात्रा नहीं है। कोई मरीज,उसके परिजन बीमारी की दशा मे नागपुर जाने के लिये या तो पहले बिलासपुर जाकर,वहां घंटो इंतजार करने के बाद दूसरी ट्रेन पकड़ कर नागपुर जाते हैं या बेहद मजबूरी मे सड़क मार्ग से लंबी यात्रा करते हैं। कोई सीधी ट्रेन सुविधा नहीं है। इसके लिये लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जाती रही है। शहडोल के पूर्व सांसद स्व. दलपत सिंह परस्ते, पूर्व सांसद स्व.राजेश नन्दिनी सिंह ने इसके लिये पत्राचार किया,दोनो अब दुनिया मे नहीं रहे। वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह के साथ बहुत से नेताओं ने मांग की। अनूपपुर-शहडोल-अबिकापुर प्रवास पर आने वाले जी एम,डीआरएम से हर बार यह मांग उठती रही है। किन्तु मामला वहीं ढ़ाक के तीन पांत ही रहा। इतना ही नहीं समाचार पत्रों ने इतनी खबरे छापी कि किताब बन जाए। अब सवाल यह है कि या तो हमारे सांसद,पूर्व सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि इतने कमजोर और असहाय हैं या थे कि दिल्ली में इन्हे कोई महत्व देता नहीं। या फिर इन सबने गंभीर प्रयास किया ही नहीं, सिवाय पत्र लिख कर पत्रकारों तक वायरल करने के अलावा। या यह भी कि रेल मंत्रालय आम जनता की इस नितांत जरुरी आवश्यकता की गंभीरता को समझने की कोशिश ही नहीं कर रहा। तब सवाल है कि क्या रेल सुविधाओं के लिये आम जनता को ट्रैक पर आना होगा। क्या मरीजों को सुविधा दिलाने के लिये जन आन्दोलन की राह अपनाना होगा। चुनाव के कगार पर खड़ी किसी सरकार के लिये यह बेहतर संकेत नहीं है। अच्छा हो कि जनता की इस मांग पर रेल मंत्रालय शीघ्र कदम उठाए।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुरतहसील जैतहरी में पदस्थ तहसीलदार का स्थानांतरण तहसील जैतहरी से अन्यत्र किए जाने एवं अनुविभागीय कार्यालय तहसील जैतहरी को स्थायी दर्जा प्रदान किए जाने की मांग लेकर अधिवक्ता संघ जैतहरी ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तहसीलदार द्वारा न्यायालयीन कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं से द्वेष पूर्वक व्यवहार किया जाता है। और तहसील जैतहरी में संचालित तहसील जैतहरी अनुविभागीय न्यायालय को स्थायी दर्जा प्रदान कर स्थायी अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किए जाने की अपील की। जिससे जनहित एवं अधिवक्तागणों का कार्य संचालन सुचारू से संचालित हो सके। जबकि तहसीलदार के क्रियाकलाप व कार्य व्यवहार से आमजनता एवं अधिवक्तागण दुखी है। पूर्व में भी जिला प्रशासन को इस सम्बंध में जानकारी देकर मामले को संज्ञान में लाया गया था। लेकिन आजतक कोई परिवर्तन नही होने पर पुन:उक्त मांगों को लेकर त्वरित निराकरण किए जाने आपका ध्यान आकृष्ट किया गया है। वहीं अधिवक्ता संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता संघ विवश होकर 20 दिसम्बर से न्यायालयीन कार्य से विरत रह कलमबंद हड़ताल के लिए बाध्य होगी।

छ.ग.से वापस आया 10 हॉथियों का समूह, ग्रामीण परेशान,वन विभाग की पैनी नजर



अनूपपुर 16 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के वनीय क्षेत्र मेढुका में वापस लौटा 10 हाथियों का समूह पुन: 19 दिसम्बर को अनूपपुर वनपरिक्षेत्र सीमा में वापस लौट आया है। वनमंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट पोंड़ी के ग्राम कपरिया, लहसुना में मंगलवार की रात्रि प्रवेश करते हुए खेतों व खलिहानों में रखी धान, अरहर की फसल को आहार बनाते पूरी रात खोड्री, सिंघौरा, भैनाडोंगरी,सुलखारी,पाटन, तिलमनडाड़, सेमरवार, अंजनी होते हुए बुधवार की सुबह ग्राम ठोड़ीपानी के बीट कक्ष क्रमांक आरएफ 279 में अपना ठिकाना जमा दिया है। ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे के लगभग हाथियों के समूह को कोयलारी नाला को पार करते हुए देखा। हाथियों के गांव की सीमा के निकट देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी, जिसके बाद वनविभाग का अमला हाथियों के निगरानी में जुट गया है। बताया जाता है कि हाथियों के लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे भ्रमण से अब ग्रामीणों के साथ साथ वनविभाग भी चिंतित है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसम्बर को हाथियों का दल छग राज्य के गौरेला, मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरजा, हर्री, मेंढ़ुका एवं भसकुरा में तीन दिन तक विचरण किया, जहां नवजात शिशु के साथ पुन: अनूपपुर जिले के वनक्षेत्र में लौट आया है। वनअमला वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर सीताराम मिश्रा के साथ वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक पूरी तरह नजर रखे हुए है। ग्रामीणों को हाथियों के समूह से छेडख़ानी नहीं करने, दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

राफेल पर राहुल गांधी के विरूध भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की रखी मांग
अनूपपुरराफेल विमान के खरीदने तथा कीमत व ऑफसेट को लेकर छिपाई गई जानकारी के विरोध में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई क्लीन चिट

के बाद 19 दिसम्बर बुधवार को भाजपा कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरी। अनूपपुर भाजपा कार्यालय के समक्ष भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि देश की जनता को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुमराह किया है। इसके लिए देश से माफी मांगे। राफेल खरीद पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्नों के माध्यम से दुष्प्रचार करन तथा राजनीतिक हित साधने का कार्य किया है जो अलोकतांत्रित है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य, रामदास पुरी, राजेश सोनी, अशोक लाल, भूपेंद्र सिंह सेंगर, अखिलेश द्विवेदी, उमेश पटेल, राजेश सिंह, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र केवट, मनोज द्विवेदी, अजय द्विवेदी, सुरेश गौतम, हीरा सिंह श्याम सहित अन्य लोग शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकाएं दाखिल की गई। इन याचिकाओं में, निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा ऑफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए। 14 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाते हुए क्लीन चिट दिया। इस निर्णय ने यह संदेश भी दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ  संदेह और भ्रामक तथ्यों के आधार पर न्यायालय के मंच का उपयोग नहीं किया जा सकता है। और न्यायालय ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं नजर आता है। न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर यह भी पाया है कि वायुसेना को ऐसे विमानों की जरूरत है और इस जरूरत की पूर्ति के लिए हुई इस खरीद प्रक्रिया में तय मानको का पालन किया गया है। वहीं भाजपा नेता हनुमान गर्ग ने कहा कि वर्ष 2001 में लड़ाकू विमान खरीदने का विषय आया था। कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के इस कार्यकाल में देश की सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर अधर में लटकाए रखा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इस दिशा में सकारात्मक पहल हुई तथा पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना की महत्वपूर्ण जरूरत को हीला-हवाली करके लटकाने वाली कांग्रेस और इसके अध्यक्ष आज इस पर बेबुनियादी दुष्प्रचार कर रहे है। जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल ने कहा चूंकि न्यायालय के निर्णय के बाद भी राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा बोला गया हर झूठ उजागर हुआ है तथा सच्चाई देश की जनता के सामने आई है। इस मौके पर भाजपाई वक्ताओं ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए गंभीर झूठ के लिए उन्हें लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की बात कही।

बच्चों में कुपोषण, डायरिया, निमोनिया रोकने हेतु ए. एन.एम./ एल.एच.व्ही. का प्रशिक्षण सम्पन्न



अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 31 जनवरी तक चलाये जा रहे दस्तक अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जिले की चारों विकासखण्डों की एएनएम/एलएचव्ही का प्रशिक्षण गत दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 250 प्रशिक्षणार्थीयो को अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने दस्तक अभियान के लिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस पहुचानें की बात कही।  जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा,आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करेगा, साथ ही मॉ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। राजेश मरावी एम.एण्ड ई. अधिकारी ने बताया कि शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग अस्सी हजार बच्चों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जावेंगी। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हॉट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता की बात कहीं।

समाधान एक दिन में लापरवाही बरतने पर सहायक संचालक एवं प्रभारी को कलेक्ट्रर ने थमाया नोटिस



अनूपपुर राज्य शासन द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रांरभ की गई समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत तहसील कार्यालय अनूपपुर से उसी दिवस सत्य प्रतिलिपि प्रदाय नही होने पर कलेक्टर अनुग्रह पी ने बुधवार को सहायक संचालक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी अनूपपुर स्वाती अमोली को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के विपरीत कुल 4 आवेदकों का लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्राधिक्रत अधिकारी को उसी दिवस उपलब्ध नही कराये जाने पर आदेशों की अव्हेलना एवं शासकीय कार्यो में लापरवाही का द्योतक होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम-3 के प्रतिकूल होने पर नोटिस जारी किया गया है।

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...