अनूपपुर। जिले के दूरस्थ अंचल मे बसे पुष्पराजगढ
मे आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन मे आमजनों की सहभागिता ने जिला प्रशासन के अंदर आत्मविश्वास
का संचार कर दिया है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने मे उनके द्वारा उठाए गए कदम सही
दिशा मे हैं और शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी
सिडाना के नेतृत्व मे जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियां की जा
रही है। इसी क्रम मे रिटर्निंग अधिकारी पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग
की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया।
दौड़
मे 14-18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियाँ
एवं १८ वर्ष के ऊपर महिलाओं एवं पुरुषों की दौड़ का आयोजन किया गया।१४ वर्ष की उम्र तक के बालिका संवर्ग मे खेतगाँव
की महेश्वरी प्रथम, पुष्पराजगढ़ की मोनिका द्वितीय, करौदा टोला की संगीता तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार
14 वर्ष तक की आयु तक के बालक
संवर्ग मे लीलाटोला के करन सिंह, खजुरबार के अमित एवं महगवा के दीपांशु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय
स्थान पर रहे। 14 से 18 वर्ष आयु संवर्ग मे किशोरों
मे अमगवा के मथुरा प्रथम, अनुज धुर्वे द्वितीय, ताली के लालसिंह तृतीय तथा किशिरियों
मे रेशमी, अनामिका एवं ओमवती क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग मे महिलाओं
मे दीनेश्वरी, सुषमा पाटले, समलवती प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष संवर्ग मे महेंद्र कुमार,
कमलेश एवं महावीर ने
मैराथन मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मैराथन मे भाग
लेने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भागीदारों की सराहना की है। आपने कहा प्रशासन
का यह प्रयास आम जन की सहभागिता से ही सफल होगा। आगामी विधानसभ निर्वाचन मे स्वयं वोट
दे एवं जिनसे भी मिले उन्हे वोट देने के लिए प्रेरित करें।सोमवार, 8 अक्टूबर 2018
स्वीप गतिविधियों के सम्पादन मे किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं -कलेक्टर

महिलाओ द्वारा संचालित एक पोलिंग बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों
को निर्देश दिया कि महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु इस बार हर विधानसभा क्षेत्र मे
कम से कम एक पोलिंग बूथ पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित का प्रस्ताव भेजें। जिसमें
सभी कार्मिक, पुलिस अधिकारियों सहित महिलाएं होगी।
फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी एवं वीएसटी सक्रिय
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियो
को निर्देश दिये हैं निर्वाचन व्यवस्था को सुचारु रूप से संपादित करने हेतु गठित दलों
फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी एवं वीएसटी की गतिविधियों को मॉनिटर करें एवं दैनिक आधार पर निर्धारित प्रपत्रों
मे रिपोर्ट भी प्राप्त करें। आपने कहा आरओ को लगता है कि उन्हे और दलों की आवश्यकता
है तो समय से स्पष्ट करें ताकि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। आपने कहा वल्नरेबल
पॉकेट, क्रिटिकल
मतदान केंद्र आदि मे शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस के साथ सामंजस्य तैयारियों के
संबंध मे चर्चा कर व्यवस्थाएं बना ले। आपने यह भी कहा कि हर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय
मे सीविजिल एवं सुविधा पोर्टल की हेल्प डेस्क होनी चाहिए।
इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण
बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रोनिक
मीडिया (टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, बल्क मेसेज, वॉइस मेसेज आदि) मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के
प्रमाणन के नहीं हो सकेगा। आपने यह भी स्पष्ट किया कि राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों
के द्वारा औडियो- विसूयल कैम्पेन मे प्रयोग किया जाने वाला कोई भी विज्ञापन बिना एमसीएमसी
के प्रमाणन के नहीं चलाया जा सकेगा। ऐसा करने पर संबन्धित व्यक्ति, संचालक, अभ्यर्थी आदि के खिलाफ प्रावधानानुसार
कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके अंतर्गत उपकरणो का जब्त किया जाना भी शामिल
है। कलेक्टर ने उक्त का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने हेतु निगरानी दलों को
सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय
राजनैतिक दल, पंजीकृत/अपंजीकृत राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम ३
दिन पूर्व एवं अन्य समूहो को कम से कम ७ दिन पूर्व एमसीएमसी समिति के समक्ष आवेदन निर्धारित
प्रपत्र मे समस्त आवश्यक प्रविष्टियों समेत प्रस्तुत करना होगा।
संपत्ति विरूपण के निवारण की कार्यवाही जोरों पर

आदर्श आचार संहिता पर शा. सेवको के आचरण पर रहेगी नजर,
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त
शासकीय सेवकों को निर्देश दिये हैं कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही समस्त
शासकीय सेवक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम मे वर्णित प्रावधानों एवं भारत निर्वाचन आयोग
के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपेक्षित आचरण सुनिश्चित करें। किसी भी कर्मचारी द्वारा
ऐसा आचरण जो कि उक्त निर्देशों के अनुरूप नहीं है पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही
की जावेगी। जिसके लिए संबन्धित शासकीय सेवक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। आपने
बताया कि निर्वाचन संबंधी कदाचरण पर स्थानांतरण समेत ६ माह के कारावास का प्रावधान
है। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक मे समस्त विभाग प्रमुखों को आदर्श आचरण संहिता
के प्रभावी होने के समय मे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों,
कोलाहल नियंत्रण अधिनियम,
केबल टेलेविजन विनियम
अधिनियम १९९५, संपत्ति विरूपण अधिनियम समेत अन्य विधिक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गयी
एवं संशयों का निवारण किया गया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी
तिवारी ने बताया कि उक्त अवधि मे कोई भी शासकीय सेवक किसी भी राजनैतिक दल से संपर्क
नहीं रखेगा, मंत्रियों से नहीं मिलेगा शासकीय सेवक निष्पक्ष रह अपने दायित्वों का सम्पादन करेगा।
निर्माण कार्यो के संबंध मे बताया गया कि ऐसे कार्य जो कि प्रारम्भ नहीं हुए हैं,
स्वी.त हो गए हैं उन्हे
नहीं चालू किया जाएगा, कोई भी नयी स्वी.ति जारी नहीं की जाएगी। अगर उक्त कार्य की घोषणा
रा'यपाल या
मुख्यमंत्री द्वारा की गयी हो पर कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ हो तो भी कार्य प्रारम्भ
नहीं किए जाएंगे। इस संबंध मे सभी निर्माण विभागो को अनिवार्य रूप से प्रगतिरत कार्यो
का ब्योरा एक दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। एमसीसी के दौरान बिना
जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के कोई भी कर्मचारी भारमुक्त अथवा नियुक्त नहीं किया
जा सकेगा। आपने बताया पंचायत नगरपालिका की आम बैठक हो सकती है परंतु इन बैठको मे दैनिन्दिन
कार्यवाही ही के जा सकेगी कोई भी योजनात्मक निर्णय नहीं लिए जा सकेंगे। बैठक मे जनप्रतिनिधियों
एवं राजनैतिक दलों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के संबंध मे भी विस्तार से अवगत कराया
गया। कलेक्टर समस्त विभाग प्रमुखो को कहा उक्त अनुदेशों की जानकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों
को अनिवार्य रूप से दें। किसी भी प्रकार के संशय पर निर्णय लेने से पहले संपर्क करें।
बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरु
के समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
15 लीटर हाथ भठ्ठी शराब बेचते एक गिरफ्तार

निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर आबकारी अधिकारियो कारण बताओं नोटिस जारी

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के सह आरोपी गिरफ्तार

आमने सामने बाइक सवार की आपसी भिंडत १ की मौत १ घायल
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम
मार्ग के शिवरी चंदास गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की आपसी भिंडत हो गई। जिसमें
दोनों बाइकों पर सवार बाइक चालको में 40 वर्षीय निवासी बघहर्रा रामचरण की मौके पर मौत तथा दूसरा 19 वर्षीय युवक कमल पिता हरिलाल
गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस
ने गम्भीर रूप से घायल कमल को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया, जबकि शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र
भेज दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बघहर्रा गांव
निवासी रामचरण अपनी बाइक एमपी 65 एमबी 8433 पर सवार कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे सीजी 10 ईएम 4274 बाइक पर सवार कमल से आमने
सामने की टक्कर हो गई। जिसमें रामचरण बाइक सहित सड़क किनारे जा गिरा तथा मौके पर उसकी
मौत हो गई।
मतदाता जागरूकता के लिए दौड़े इंगांराजवि के छात्र

रविवार, 7 अक्टूबर 2018
इंगांराजवि में साहस, अनुशासन और सौहार्द का पाठ सीख रहे 550 कैडेट्स
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय
विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के सौजन्य से एनसीसी ग्रुप हैडक्र्वाटर जबलपुर के सहयोग
से 7 म.प्र. (ई) कंपनी शहडोल का १० दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर विश्वविद्यालय में
आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सैन्य गतिविधियों का सघन प्रशिक्षण देकर कैडेट्स
को साहस, अनुशासन और सौहार्द का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसमें 550 कैडेट्स भाग ले रहे हैं,
जो विभिन्न
क्षेत्रों से आए हैं और शिविर के माध्यम से एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का प्रयास
कर रहे हैं। शिविर पांच अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।
शिविर का संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल सुमित दुग्गल और डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल
कुमार यादव के निर्देशन में हो रहा है। विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट
जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अभी तक कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग और 22 रायफल के
संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके लिए सभी कैडेट्स को पालियों में बांटकर
उनकी कंपनियां बनाई गई हैं, जिससे सभी कैडेट्स को उपरोक्त विषयों की संपूर्ण जानकारियां
प्रदान की जा सके। सायंकाल कर्नल दुग्गल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी के
देश की उन्नति में योगदान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के लिए
खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। शिविर में सूबेदार इनायत खां, आर.पी. सिंह, ए.डी.मानिकपुरी, एस.ए. रजामंसूरी,
आर.बी.सिंह,
के.के. पटेल,
उदय प्रताप
सिंह एवं महिला एनसीसी अधिकारी रोमी मालवीय भी भाग ले रही हैं।
पाईपलाईन को जोडने ठेकेदार कर रहा बिजली चोरी
अनूपपुर। अभी तक
बिना बिजली आपूर्ति घरों में बिल भेजवानें के बिजली विभाग के कारनामे सुनी गई थी,
लेकिन अब बिजली
विभाग उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से बिजली की चोरी कराने में भी सहभागी नजर आने
लगे हैं। जिला मुख्यालय में १४ करोड़ की लागत से स्थापित फिल्टर प्लांट योजना में नगर
के १५ वार्डो में पाईप लाईन को जोड बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा बिजली
विभाग से सांठगांठ कर नगर में स्थापित ट्रांसफार्मर में अवैध तरीके से सीधा केबिल जोड़
कनेक्शन कर विद्युत उपकरण को उपयोग में लाया जा रहा है। जहां ७ अक्टूबर रविवार को ठेकेदार
द्वारा सामतपुर से कलेक्ट्रेट मार्ग के किनारे पाइपलाईन बिछाने के कार्य में मॉडल सड़क
की नाली की खुदाई कर पाईपों की जोडते हुए ११ केव्ही क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से सीधे
कनेक्शन लेकर हीटर का कनेक्शन लिया गया है, जिसकी सूचना जेई श्री गुप्ता को दी
गई तो उन्होने ठेकेदार द्वारा टीसी कनेक्शन लिया गया है, जिसमें बिना मीटर लगे ही
औसत आधार पर बिजली खर्च की वसूली की बात कही गई।
15 वार्डो में बिछाई जा रही पाईप लाईन
नगर में पेयजल की आपूर्ति के लिए
15 वार्ड में लगभग 60 किमी लंबी पाईप लाईन बिछाई
जा रही है। जिसमें ठेकेदार ने उच्च क्षमता वाली हीटर का उपयोग पाईप को जोडने में किया
जा रहा हे। जहां बिजली की आपूर्ति कहां से की गई स्वयं बिजली विभाग की जानकारी में
नहीं है। अप्रैल 2018 से प्रारंभ हुए पाईप लाईन बिछानेका कार्य किया जा रहा है। जहां
पिछले 6 माह तक बिजली से पाईप लाईन जोाडी गई। जिसमें बिजली का कुल खर्च विद्युत विभाग
औसत खर्च के हिसाब से वसूलने की बात कही गई।
इनका कहना है
अगर ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन
लेकर कार्य किया जा रहा है, तो नियम विरूद्ध है। पंचनामा तैयार कर टीसी कनेक्शन में औसत
खर्च की अनुमति दिए जाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रमोद गेडाम,कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग मुक्तिधाम में चला स्वच्छता अभियान,लोगो ने लिया बढ़चढ़ के हिस्सा
अनूपपुर। नगर के वार्डो की सफाई अब तक नगरपालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जाते रहे हैं। लेकिन अब अनूपपुर के बुद्धिजीवी लोगों ने नगर की स्वच्छता के लिए खुद से बीड़ा उठाया है। जिसमें आम नागरिकों के साथ
ब्रदर्श क्लब एवं लायंन क्लब ने सफाई की एक अनोखी यात्रा आरंभ करते हुए वार्डो की सफाई
की जगह सार्वजनिक रूप से रोजाना उपयोग में आने वाली स्थलों की सफाई में अपना श्रमदान
करेंगे। संस्थाओं को साफ-सुथरा बनाने के साथ लोगों को भी साफ सुथरा बनाए रखने अपील
भी करेंगे।
सफाई की शुरूआत रविवार 7 अक्टूबर को मुक्तिधाम की सफाई से की है। जिसमें शनिवार
की सुबह लगभग आधा सैकड़ा नगर के बुद्धिजीवी लोगों ने पहुंच श्रमादान किया। हाथों में
फावड़ा, गैंती, कटारी, कुदाल सहित अन्य सामग्रियों को थामे मुक्तिधाम परिसर के मुख्य चबूतरों सहित आसपास
के स्थलों की सफाई की। सुबह 6 बजे से नगरवासियों की चहल कदमी मुक्तिधाम की ओर पहुंचने
लगी, जहां लगभग 3 घंटे तक श्रमदान कर परिसर के अंदर उगे झाड़, गाजरघास, कचरे, सहित अद्र्धजली लकडिय़ों को
एकत्रित कर उसे जला दिया। वहीं नगरवासियों ने रविवार की सुबह भी मुक्तिधाम की सफाई
करने का निर्णय लिया है, जहां नगरवासियों के साथ नगरपालिका भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा
बनकर जेसीबी और ट्रैक्टर कल्टीवेटर से पूरे मुक्तिधाम परिसर की जुताई के साथ समतलीकरण
करने का कार्य करेगी। ब्रदर्श क्लब के सदस्यो ने बताया कि पितृपक्ष के समय मुक्तिधाम
की सफाई से बेहतर और कोई सेवा नहीं है। मुक्तिधाम में रोजाना नगरवासी अपने परिजन की
अंतिम यात्रा में यहां पहुंचते हैं, परिसर तो बड़ी है लेकिन गंदगी के
कारण परेशानी से जुझते हैं। अगर इसकी सफाई बेहतर तरीके से हो जाए तो आम नगरवासी बेहिचक
कहीं भी बैठ अपने अनुष्ठान कर सकेंगे। हालांकि नगरवासियों ने शनिवार के बाद रविवार
को भी मुक्तिधाम की सफाई का निर्णय लिया है। इसकी सफाई में नगरपालिका द्वारा भी संसाधन
और मेनपावर उपलब्ध कराएगी।
मानव शृंखला बनाकर दिया लोकतंत्र के मजबूत बंधन का संदेश
भयमुक्त वातावरण का निर्माण पुलिस की प्राथमिकता - एसपी

संपत्ति विरूपण निवारण हेतु करें सख्त कार्यवाही - कलेक्टर
अनूपपुर। म.प्र संपत्ति विरूपण निवारण
अधिनियम 1994 की धारा 3 के अनुसार किसी स्वामी की लिखित सूचना के बिना सार्वजनिक दृष्टि
मे आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खडिय़ा, रंग या किसी अन्य पदार्थ
से लिखकर या चिन्हित कर उसे विरूपित किया जाने की अनुमति नहीं है। इन प्रावधानों का
उल्लंघन किया जाना दंडनीय है। विधानसभा निर्वाचन -2018 के दौरान उक्त उपबंधो का अनिवार्य
पालन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर अनुग्रह पी ने संपत्ति विरूपण निवारण दलों का गठन
किया है। इन दलों का कर्तव्य होगा कि शासकीय एवं सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार
का विरूपण पाए जाने पर उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करेंगे तथा हटाने मे हुआ व्यय
दोषी आए जाने वाले व्यक्ति से बकाया भू राजस्व के रूप मे वसूले जाने के योग्य होगा।
संपत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की भी कार्यवाही की
जाएगी। निजी संपत्ति पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री चिपकाना, दीवार लेखन आदि भी उक्त अधिनियम
के तहत प्रतिबंधित है। यदि कोई अभ्यर्थी या अन्य कोई व्यक्ति किसी निजी संपत्ति पर
कोई प्रचार सामग्री लगाना चाहता है तो उसे संपत्ति के स्वामी से लिखित अनुमति प्राप्त
कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय मे अनुमति पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना
अनिवार्य होगा। जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र मे संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी
नोडल अधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी
तथा संबंधित निकाय के राजस्व निरीक्षक सदस्य होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे
संबंधित सीईओ जनपद नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी,
पुलिस विभाग
के अधिकारी एवं संबंधित पंचायत सचिव के माध्यम से पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश
दिए गए हैं। उक्त संबंधित नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र मे की गई दैनिक कार्यवाही का प्रतिवेदन
जिला नोडल अधिकारी ऋषि सिंघई को देंगे।
समस्त शासकीय सेवक आदर्श आचार संहिता
का करें पालन
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह
पी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक मे कहा भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आपने
समस्त जिलाधिकारियों को स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कार्यालयों मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों
से आदर्श आचरण संहिता की अक्षरश:पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। समस्त अधिकारियों
से अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयो से समस्त प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत समस्त राजनैतिक
व्यक्तियों की तस्वीरों, योजनाओं के कैलंडर, पोस्टर आदि जिनमे राजनैतिक व्यक्तियों
की तस्वीरें हो आदि को हटाने के लिए कहा है। राष्ट्रपति एवं राज्यपाल, स्वतन्त्रता संग्राम से संबन्धित
राष्ट्रीय प्रतिनिधि, विख्यात कवि आदि की तस्वीरें लगाई रखे जा सकती हैं। उक्त कार्यवाही
24 घंटे के अंदर पूर्ण कर सभी अधिकारी/कार्यालय प्रमुख इस आशय का शपथ पत्र देंगे की
उक्त गतिविधियां सुनिश्चित हो गई हैं। सभी शासकीय संपत्तियो जैसे स्कूल, नगर पालिका द्वार चिन्हित
स्थल, इलेक्ट्रिसिटी पोल आदि से विरूपण निवारण की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर सम्पन्न
करने के निर्देश दिए हैं। अन्य सार्वजनिक स्थल पार्क, बस स्टैंड, टैंकर, स्वागत द्वार आदि से विरूपण
निवारण की कार्यवाही 72 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना है। उपजिला निर्वाचन
अधिकारी डॉ. आरपी तिवारी ने समस्त अधिकारियों को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 मे वर्णित
आचरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28क, 129, 134, 134 क आदि के प्रावधानों
मे शासकीय सेवक से अपेक्षित आचरण के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। समस्त शासकीय
सेवक अब भारत निर्वाचन आयोग के अधीन माने जाएगे एवं सभी से निष्पक्ष आचरण अपेक्षित
है। बैठक मे रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, रिटर्निंग ऑफिसर कोतमा मिलिंद
नागदेवे, रिटर्निंग ऑफिसर अनूपपुर नदीमा शीरी सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित
रहे।
निर्वाचन परिणामो की घोषणा तक शस्त्र
लाईसेंस निलंबित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
6 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील
हो गई है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आग्नेय
अस्त्रों के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग की जा सकती है। उक्त का संज्ञान लेते हुए
कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले अंतर्गत समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रों कों निर्वाचन परिणामो
की घोषणा तक निलंबित कर दिया है साथ ही समस्त अनुज्ञाओतिधारियों कों आदेशित किया है
कि उनके पक्ष मे स्वीकृत शस्त्र अपने निकटतम थानो मे तत्काल जमा कराए। यह आदेश सुरक्षा
हेतु सार्वजनिक एवं निजी प्रतिष्ठानो के पक्ष मे स्वीकृत अनुज्ञा पात्रो पर लागू नहीं
होगा।
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018
अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

सट्टा पट्टी काटते दो आरोपी गिरफ्तार

नगर के लोगो ने मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान

सार्वजनिक स्थल होगा अभियान का हिस्सा
नगरवासियों द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छता
अभियान में सार्वजनिक स्थल सफाई का हिस्सा होगा। जिसमें जिला अस्पताल परिसर,
मुख्य चौराहा,
बस स्टैंड,
रेलवे स्टेशन
परिसर, विभागीय परिसर, शिक्षण संस्थान सहित अन्य सार्वजनिक उपयोगी स्थल निर्णय में
शामिल हुए हैं।
पिकअप व स्कूटी के आमने सामने भिड़त, दो की मौत
संकल्पों के साथ संविधान रक्षा की ली शपथ, देश के अलग-अलग हिस्सों में निकला है पांच जत्था

कबाड लोड करते ट्रक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

एकलव्य वन वाटिका का हुआ जीर्णोद्धार

कड़ाई से होगा आदर्श आचार सहिंता का पालन - जिला निर्वाचन अधिकारी

सुव्यवस्थित निर्वाचन
संपन्न कराने पुलिस बल मौजूद- एसपी
एसपी तिलक सिंह ने बताया कि निर्वाचन
की घोषणा के उपरांत ही बार्डर एरिया में नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शंाति
पूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद है। आपने
कहा सेक्टर अधिकारियों के साथ क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का पुन: भ्रमण
कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चत की जायेगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन
सुनिश्चित किया जाएगा।
मतदान लोकतंत्र का त्यौहार- डॉ. सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि लोकतंत्र का त्यौहार है। विधानसभा
निर्वाचन 2018 में मतदान प्रतिशत बढानें हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास किये जा रहे है। मतदाताओं को विविध कार्यक्रमो
मतदाता जागरूकता रैली, ईवीएम वीवीपैट का प्रर्दशन, रंगोली, मेंहदी आदि के माध्यम से
जागरूक किया जा रहा है। आपने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से इस अभियान में सहयोग की
बात कही तथा मतदाता जागरूकता हेतु आवश्यक सुझाव देने के लिए कहा।
निर्वाचन संबंधी दी जानकारियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
अनूपपुर जिलें के तीनों विधानसभा क्षेत्रों
में कुल 498006 मतदाता है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 77469 पुरूष,
72114 महिला
एवं 6 थर्ड जेंडर कुल 149589 मतदाता, विधानसभा अनूपपुर में 84488 पुरूष,
79201 महिला
एवं 3 थर्ड जेंडर 163692 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 93102 पुरूष 91622
महिला एवं 1 थर्ड जेडर 184725 मतदाता, जिलें में कुल 689 मतदान,
इनमें से
588 ग्रामीण क्षेत्र में 101 शहरी क्षेत्र में है। विधानसभा क्षेत्र कोतमा में कुल
199 मतदान केन्द्रों की संख्या है, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 220 मतदाता केन्द्रों की
संख्या है एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ में 270 मतदाता केन्द्रों की संख्या है।
शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018
पुलिस की गांजा तस्कर ने की झूठी शिकायत, लालता के खिलाफ होगी जिला बदर की कार्यवाही
गांजा तस्करी में लिप्त पुष्परागढ़
के चार छत्तीसगढ़ में फिर पकडाए

फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम छिलपा में
जिले का सबसे बडा गांजा व्यापारी लालता पटेल पिता नंदलाल पटेल ने 4 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक
के नाम फुनगा पुलिस पर गांजा में फंसाए जाने की शिकायत की गई, जिसके बाद फुनगा चौकी प्रभारी
विपिन तिवारी से इस संबंध में बात किया गया तो उन्होने मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक
के निर्देशन के बाद ग्राम छिलपा में गांजा तस्कर में लगे आसामजिक तत्वो को पकडा जा
रहा था, जिसके लिए बकायदे पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर कॉल डिटेल निकाल कार्यवाही की जा
रही थी, जहां लालता पटेल ने अपने आप को फंसता देख पुलिस अधीक्षक के नाम झूठी शिकायत कर
अपने आप को बचाए जाने के लिए पूरी कहानी बनाई।
लालता के खिलाफ गांजा तस्करी के कई
मामले
पूरे मामले में जब पुलिस अधीक्षक
तिलक सिंह से फुनगा पुलिस की शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि
फुनगा पुलिस द्वारा मेरे ही निर्देशन में कार्यवाही की जा रही थी। वहीं लालता पटेल
गांजे का बड़ा व्यवसाई है, जिसके खिलाफ वर्ष 2014 एवं 15 में भालूमाडा में दो मामले जिनमें 120 एवं 86 क्विंटल एवं कोतवाली अनूपपुर
में लगभग 1 क्विंटल गांजा सहित छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में कई प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं गांजा
की बडी खेप आने तथा आसपास के क्षेत्र में गांजा पहुंचाने की सूचना मुखबिर से मिलने
पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जहां उसे पता चलने पर कार्यवाही से बचने एवं फुनगा
पुलिस पर दवाब बनाने की लिखित शिकायत आवक जावक में की होगी, जो मुझे अब तक नही प्राप्त
हुई है। लालता वहीं लालता पटेल के खिलाफ जिले के थानो में पंजीबद्ध मामलो की जानकारी
मंगाई गई है जिसके बाद जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।
जिले के तस्कर छत्तीसगढ़ में पकडाए
गांजा की बडी खेप को जिले के गांजा
तस्करो द्वारा जिले में लाकर अन्य जिलो में पहुंचाया जाता है, जहां उड़ीसा से अनूपपुर आ
रही
गांजे की बडी खेप को धमतरी जिले के बोराई थाना अंतर्गत लिखमा के पास पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 16 सीबी 0573 में 108 क्विंटल गांजा सहित पुष्पराजगढ़ के चार आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं आरोपियों में अंकित गुप्ता पिता बच्चू गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के सामने पिपरहा राजेन्द्रग्राम, गोपाल कुमार निवासी ग्राम बसनिहा, मनीष कुमार गुप्ता निवासी ग्राम खाटी एवं सीताराम गुप्ता निवासी धिरौल खमरिया थाना चचाई को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
लालता पटेल के खिलाफ गांजा तस्करी
के कई मामले पूर्व में भी पंजीबद्ध है, पूरी कार्यवाही मेरे निर्देशन में
की जा रही है।
तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
जनभागीदारी बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

गांजा का कब्जा एवं परिवहन का आरोपी को जेल

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक व रैली के माध्यम से प्लास्टिक का उपयोग न करने किया जागरूक

धार्मिक, सांप्रदायिक अथवा जातीय भावनाओं का उपयोग आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन

राजनैतिक दलों की समीक्षा तथ्यो के
आधार पर करें
आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के समय राजनैतिक दलों एवं इच्छुक अभ्यर्थियों
से अपेक्षा की है कि वे किसी भी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना
न करें जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन अथवा क्रियाकलापों से न हो और न ही ऐसे आरोप
लगाएँ जिनकी सत्यता न स्थापित हुई हो।
स्वविवेक से करें मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के
समस्त मतदाताओं से अपील की है मताधिकार का प्रयोग स्वविवेक से करें। रिश्वत प्रलोभन
आदि के बहकावे में न आए। आपका मत अमूल्य है इसका अनिवार्य एवं सूझबूझ के साथ प्रयोग
करें।
दिव्यांग मतदाताओं को परिवहन की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता बढाने हेतु
प्रतिबद्घ है। इसी क्रम में आपने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं परिवहन नोडल अधिकारी
निर्वाचन को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांग मतदाताओं का बूथवाइज चिन्हांकन करके सूची
रखे। आपने सूची अनुसार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं वापस छोड़ोने
के लिए आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आरओ एवं एआरओ को बतायी गयी जिम्मेदारियाँ
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन
को दृष्टिगत रखते हुए सुव्यवस्थित एवं निर्बाध निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट
सभागार में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित
किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी
ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान सम्पादित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों
एवं उनकी समय सीमा की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा,
मास्टर ट्रेनर
अजय जैन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गुलीडाड़ के निवासियों ने जाना वीवीपैट का महत्व

सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...