अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत 18 जून सोमवार को
ग्राम गोंदा पकरी पानी में निवास करने वाली लगभग 16 से 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने गांव
के ही १५ वर्षीय नाबालिग पर धारा 376 (1), 506 एवं पॉस्को एक्ट के तहत 3, 4 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी रामनाथ
आर्मो ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को किशोरी के साथ उसके परिजनो ने थाने पहुंच शिकायत करते
हुए बताया कि गांव के ही 15 वर्षीय नाबालिग किशोर के साथ बीते दो वर्षो से प्रेम संबंध थे, जहां किशोरी गर्भवती हो गई थी जिसके बाद
किशोर के परिजनो ने किशोरी को अपने साथ रखे जाने की बात कही इस बीच नाबालिग किशोरी
का प्रसव उसके घर पर 12 जून को हुआ, जहां उसने एक
बच्चे को जन्म दिया और 13 जून को ही नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद किशोर के परिजनो ने नवजात की मृत्यु
हो जाने पर किशोरी को अपने साथ रखने से मना कर दिया और किशोरी व उसके परिजनो
को मारने की धमकी भी दी गई। वहीं शिकायत
के आधार पर पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर के खिलाफ धारा 376 (१), 506 एवं पॉस्को एक्ट के तहत 3, 4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं आरोपी नाबालिग की तलाश में जुटी
हुई है।
मंगलवार, 19 जून 2018
दो मोटर साईकिल की भिड़त, एक और की मौत
अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत 18 जून को ग्राम
लहरपुर के पास दो मोटर साईकिल की आपसी भिंडत में बाइक चालक 40 वर्षीय रमेश
चौधरी की मौत हो गई थी, वहीं 19 जून की सुबह
उपचार के लिए भर्ती दूसरे बाई सवार बबलू सिंह पिता कमलेश सिंह की भी उपचार के
दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाम में जहां रामप्रसाद चौधरी तथा दूसरी
बाइक के चालक बबलू सिंह पिता कमलेश सिंह तथा उसकी मां सिया बाई गोंड निवासी
बिजौड़ी राजेन्द्रग्राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जहां तीनो घायलों को उपचार के
लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां 19 जून की सुबह दूसरी बाईक के चालक बबलू सिंह
पिता कमलेश सिंह की भी मौत हो गई। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा
तैयार करते हुए पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर
मामले की जांच में जुटी हुई है।
सर्पदंश से दो लोगो की उपचार के दौरान हुई मौत
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम महुदा में निवास
करने वाले 35 वर्षीय महिला रामवती एवं ग्राम कुकुरगोड में निवास करने वाले इंदर सिंह उम्र 35 वर्ष की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम
महुदा में निवास करने वाले महिला रामवती राठौर पति रामलखन राठौर 18 जून को अपनी बाडी में किसी काम से गई हुई थी, जहां उसे सर्प ने काट लिया, जिसके बाद महिला की हालत बिगडते देख परिजनो
ने रात में ही महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
वहीं ग्राम कुकुरगोड में निवास करने वाले इंदर सिंह पिता छोटे सिंह उम्र 35 वर्ष जो कि 18 जून की रात को
अपने ही घर में सोते समय जहरीले सर्प ने काट लिया, जिसके बाद हालत बिगडते देख परिजनो ने उसे भी
जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के
दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पतालीय तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते
हुए शव को पीएम के लिए भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कनेर के बीज खाने से किशोरी की मौत
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मौहरी में कनेर
की बीज खाने से 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगोत्री बैगा पिता भीखू बैगा
उम्र 13 वर्ष ने 18 जून को कनेर का बीज खा ली, जिसके बाद किशोरी की हालत बिगडते देख परिजनो ने रात 12 बजे जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के
दौरान १९ जून की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा
तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया
गया।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
अनूपपुर। करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम पीपरटोला में
निवास करने वाले दीपक पिता सेमलाल उम्र 25 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने
से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीपक अपने घर से महज पांच सौ मीटर दूर पर शौच के
लिए गया था जहां घर लौटते समय आकाशिय बिजली कि चपेट में आ जाने से युवक की घटना
स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना करनपठार थाने में दी गई। जहां मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल
भेजा गया, जहां पीएम
उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच
में जुटी हुई है।
सोमवार, 18 जून 2018
बर्फानी आयुर्वेद फार्मेंसी द्वारा नि:-शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर १ जुलाई से
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्र की एक मात्र रजिस्टर्ड औषधि संस्थाना
बर्फानी आयुर्वेद फॉर्मेसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय बर्फानी दादा जी सेवक संघ
न्यास द्वारा ७ दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक क्रांति शिविर का आयोजन कोतमा विधानसभा
क्षेत्र में किया जा रहा है। जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, आयुर्वेदिक औषधि उत्पादन प्रशिक्षण शिविर, आयुर्वेदिक औषधि निर्माण, व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आयुर्वेद क्रांति शिविर में बर्फानी आश्रम अमरकंटक के महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास
बालयोगी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कोतमा क्षेत्र का (हर्बल) केन्द्र
बनाने के लिए नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा, औषधि उत्पादन प्रशिक्षण, आयुर्वेदिक औषधि निर्माण एवं व्यवसाय से जन
जन को जोडने के लिए शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें १ जुलाई को पंचायत भवन
निगवानी, ३ को पंचायत भवन
रेउसा, ५ को पंचायत भवन
रेउला, ७ को हायर
सेकेण्ड्री के पास बुरहानपुर, ९ को बाजार
एरिया कोठी, १३ को पंचायत
भवन जर्राटोला, १५ को बाजार
एरिया बहेराबांध में शिविर लगा नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा कर केन्द्र बनाने एवं
आयुर्वेदिक औषधियो का लाभ लेने की बात कही गई।
ट्रक की ठोकर से एक की मौत, दो गंभीर घायल
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत 18 जून की दोपहर
सांधा तिराहे के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से मोटर साईकिल चालक की मौत तथा बाइक में
सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक ट्रक लेकर मौके से ही फरार
हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष निवासी
रामपुर जो कि अपने पिता वृद्धावन एवं मॉ शांति बाई को मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 18 एमएल 5392 से ग्राम बदरा
सकोला से अपने घर जा रहा था, जहां अनूपपुर से
कोतमा की ओर आ रही ट्रक ने सांधा तिराहे के पास ठोकर मार दी, जहां देवेन्द्र साहू ट्रक के पहिये के नीचे आ
जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता वृद्धावन और मॉ शांति बाई गंभीर रूप
से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा सूचना 100 डॉयल को दी गई।
जिसके बाद दोनो घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं
सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम
उपरांत शव परिजनो को सौंपा दिया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ
धारा 279, 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक की पतासाजी
में जुटी हुई है।
छत से गिरकर युवक की मौत
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत 18 जून को ग्राम
शिवनी में निर्माणाधीन पीएम आवास के छज्जे में चढ़कर मकान की तराई करते समय पैर
फिसलने के दौरान 18 वर्षीय दीपक राठौर की नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनो
द्वारा तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया
गया, जहां डॉक्टरो ने
प्राथमिक उपचार के दौरान घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उपचार के
दौरान दीपक की मौत हो गई। वहीं अस्पतालीय तहरीर पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव
को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम
उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच
प्रारंभ कर दी है।
नगर विकास मंच द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही पर किया चक्काजाम
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के अमरकंटक -वेंकटनगर मार्ग पर
बढते भारी वाहनो के दवाब के कारण जहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। वहीं भारी
वाहनो के आवागमन से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगो को परेशान होना
पड़ता है। जिसको लेकर नगर विकास मंच ने भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाए जाने तथा
भारी वाहनो का प्रवेश रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक किए जाने को लेकर 24 अप्रैल को जिला प्रशासन से मांग की थी, वहीं मांग पूरी नही होने पर 18 जून को नगर
विकास मंच द्वारा सोमवार को इंदिरा तिराहे में संकेतिक रूप से भारी वाहनो को रोक
चक्काजाम किया गया। वहीं नगर विकास मंच द्वारा अरमंकटक-वेंकटनगर मार्ग में संकेतिक
रूप से भारी वाहनो को रोक चक्काजाम करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने 18 जून की सुबह ही
यातायात विभाग द्वारा बरबरसपुर मार्ग एवं जैतहरी मार्ग पर ही सभी भारी वाहनो को
खड़ा करा दिया गया।
नगर विकास मंच के संजीव द्विवेदी ने बताया कि अमरकंटक तिराहे से वेंकटनगर तक
निर्माधीन मार्ग का कार्य धीमी गति होने
के कारण लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं जिला मुख्यालय में ही ठेकेदार
द्वारा सड़क के दोनो ओर नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जहां ठेकेदार द्वारा नाली के लिए गड्ढे खोदे
जाने के बाद मिट्टी को सड़क पर ही रख दिया गया है। जिसके कारण वाहनो को निकलने में
भी काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नही जिला प्रशासन सहित पीडब्ल्यूडी विभाग से
पत्राचार कर भारी वाहनों के प्रवेश बंद किए जाने की मांग की गई थी, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने हिन्दुस्तान
पावर प्लांट जैतहरी को अनूपपुर-जैतहरी मार्ग पर भारी वाहनों के आवाजाही बंद कराने
नोटिस जारी किया गया था। लेकिन पावर प्लांट द्वारा इस ओर अपनी उदासीनता बनाए हुए
है। और रात-दिन बेधड़क भारी वाहनों की आवाजाही बनी हुई है।
पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय से दूर रूके वाहन
नगर विकास मंच द्वारा नगर में भारी वाहनो के प्रवेश को लेकर किए जाने वाले
संकेतिक रूप से चक्काजाम पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर सुबह से
कोतवाली एवं जिला यातायात विभाग द्वारा बरबसपुर एवं जैतहरी मार्ग पर ही भारी वाहनो
मुख्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके कारण मुख्यालय पर भारी वाहन
प्रवेश नही कर सके। वहीं शाम होते ही नगर
विकास मंच द्वारा शाम 5 बजे यातायात विभाग के मना करने के बाद जबरन दो भारी वाहन नगर के अंदर प्रवेश
कर गए। जिसे नगर विकासमंच द्वारा दोनो वाहनो को रोक सड़क के किनारे खड़ा करा दिया
गया, जहां यातायात
एवं कोतवाली पुलिस ने दोनो वाहनो को रात 10 बजे के बाद जाने के निर्देश दिए गए।
रेत के अवैध उत्खनन करते दो ट्रेक्टर जब्त
अनूपपुर। ग्राम पंचायत वेंकटनगर में रेत के अवैध
उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद वेंकटनगर पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन
करते बिना नंबर की 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार 17 जून की दरम्यिानी रात वेंकटनगर चौकी प्रभारी
रवि शर्मा, प्रधान आरक्षक
अरविंद राय एवं आरक्षक कुलदीप सिंह द्वारा गश्त की जा रही थी, जहां रात ग्राम मुंडा तिराहे एवं रानी तलिया
के पास बिना नंबर की २ ट्रेक्टर को रोक वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की
मांग की गई, जहां वाहन चालको
द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने दोनो
ट्रैक्टरो के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हे वेंकटनगर चौकी
पर सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया है।
नपा कर्मचारी हडताल पर, 7वां वेतनमान के बाद हडताल हुई समाप्त
जिले के ६ नपा में कार्य रहा ठप्प, गंदगी और पेयजल की समस्या से लोगो रहे परेशान
अनूपपुर। मप्र. नगर निगम/ नगरपालिका कर्मचारी संघ के
आह्वन पर जिले के 6 नगर पालिकाओ के नपा अधिकारियों, कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, जनसेवकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों एंव सामुदायिक संगठनों ने
द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 जून सोमवार से
अनिश्चित कॉलीन हडताल प्रारंभ की गई, जिसके कारण काम बंद हड़ताल में निकाय से
जुड़े सफाई, बिजली और पेयजल
जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं हुए वहीं कर्मचारियों ने नपा के प्रवेश गेट पर ताला जड
कर कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन आरंभ किया। जहंा शाम तक शासन ने सातवां
वेतनमान देने का आश्वासन दिए जाने के बाद कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल
समाप्त कर दी। वहीं हड़ताल के कारण नगर की सड़कों व वार्डो की सफाई नहीं हो सकी।
जिसके कारण नगरीय क्षेत्र की सड़को पर कचरा फैला रहा, इतना ही नही लोगों की जरूरत में सबसे
महत्वपूर्ण पानी की आपूर्ति सुबह से बंद रही। निकाय कर्मचारी संघ अनूपपुर जिला
अध्यक्ष रमेश प्रसाद नापित के अनुसार उनकी छह मुख्य मांगों में निकायों के समस्त
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, निकाय क समस्त कर्मचारियों को समयामान
वेतनमान का लाभ दिया जाए, नगर निगमों, नगरपालिकाओं, नगरपरिषदों में कार्यरत सितम्बर २०१६ तक
कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगियों को स्थायीकर्मी योजना का लाभ, निकायों के सेवाभर्ती नियमों में कम्प्यूटर
ऑपरेटरों के पद को समाहित किए जाने, निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठनों को
वर्तमान तक नियमित नहीं किया गया है, जबकि निकायों के सेवाभर्ती नियमों में उनके
पदों का समावेश वर्ष 2015 में किया जा चुका है तथा निकायों के
स्थापना व्यय की सीमा ६५ प्रतिशत के स्थान पर 70 प्रतिशत किया जाना शामिल हैं। निकाय
अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल में पसान नगरपालिका में भी हड़ताल का व्यापक
असर दिखा। सोमवार को पानी के लिए नगरवासी त्रस्त नजर आए। बिना किसी सूचना अचानक
हुई हड़ताल में नगरपालिका के सप्लायर पानी के भरोसे जीवन निर्वहन करने वाले लोगों
के घर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। शादी के लिए बुक पानी टैंकरों के अलावा अन्य
जरूरतमंद वार्डो में पानी टैंकर नहीं दौड़ा। पानी के लिए लोग एक वार्ड से दूसरे
वार्ड तक दिनभर दौड़ लगाते नजर आए। यहीं हाल बिजुरी नगरपालिका में भी नजर आया, कोल खदानों के कारण पानी की समस्या से जूझ
रहे वार्डवासियों को आज बिना पानी ही दिन गुजारना पड़ा। वहीं शासन ने नपा की
हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दिन ही सातवंा वेतनमान देने का आश्वासन दिया।
जिसके उपरांत नगरनिगम/ नगरपालिका कर्मचारी संघ ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल
समाप्त कर दी। वहीं नपा की हड़ताल समाप्ति के बाद लोगों ने राहत की सांसें ली।
दो मोटर साईकिल की आमने सामने भिड़त, एक की मौत
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लहरपुर के पास दो
मोटर साईकिल की आपसी भिंडत में बाइक चालक 40 वर्षीय रमेश चौधरी की मौत तथा उसके पीछे
बैठा अन्य सवार रामप्रसाद चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अन्य बाइक पर सवार
बाइक चालक बबलू सिंह पिता कमलेश सिंह तथा उसकी मां सिया बाई गोंड पति कमलेश सिंह
गोंड निवासी बिजौड़ी राजेन्द्रग्राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार
के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों रमेश चौधरी को मृत घोषित कर
दिया। वहीं गंभीर घायल बबलू और सियाबाई गोंड को प्राथमिक उपचार के बाद जिला
चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने बबलू की हालत गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक से दर्रीटोला स्थित चौधरी परिवार
में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक सवार
बिजुरी से अपनी मां के साथ गांव अमरकंटक वापसी कर रहा था।
समय-सीमा मे लंबित प्रकरणो का त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में १८ जून को मुख्यकार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने समस्त विभागीय अधिकारियों को
समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिए। बैठक में समय-सीमा समीक्षा मे
चिन्हांकित विषयो मे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने, लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय में निराकरण
तथा दस्तक अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक मे अपर
कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम
पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा
मिलिंद नागदेवे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वच्छ भारत
अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्यों मे तेजी लाने हेतु रोयल्टी फ्री टीपी के
दुरपयोग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबधित राजस्व अधिकारियों को नियमित
मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया है। विभिन्न जिलाधिकारियों को आवंटित ग्राम मे वहां
के निवासियों के व्यवहार मे स्वच्छता संबंधी जागरूकता लाने हेतु नियमित रूप से
फॉलोअप लेने हेतु कहा है।
बैगा जनजाति के लोगों को आहार अनुदान हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करे
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ सलोनी
सिडाना ने बैगा परिवार की महिला मुखियाओं को आहार अनुदान उपलब्ध कराने हेतु
सत्यापन का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आपने समस्त
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को समन्वय
के साथ यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा है।
वनाधिकार पट्टों के लंबित मामलों का निराकरण 31 तक पूरा करने निर्देश
अविवादित वनाधिकार पट्टों के वितरण का कार्य 31 जुलाई के पूर्ण
संपन्न करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। ऐसे
पट्टे जिनमें वनविभाग से सीमांकन सम्बंधी समस्याएं हैं। उनमें वन विभाग के
अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणो को निराकृत कर पट्टों के
आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला, वार्ड एवं पंचायत स्तर में होगी विशेश
समितियां गठित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि राज्य शासन की
महत्वाकांक्षी एवं जन हितकारी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन
हेतु जिला स्तर, वार्ड स्तर एवं
पंचायत स्तर विशेष समितियों का गठन किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति में मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगर
पालिका अधिकारी, महिला एवं बाल
विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि हितलाभ से सम्बन्धित विभाग के जिलाधिकारी समिति के
सदस्य रहेंगे। वार्ड एवं पंचायत स्तर पर निगरानी समिति में पंजीकृत असंगठित श्रमिक
भी सदस्य होंगे। समिति का कार्य संबल योजनांतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को
हितलाभ वितरण सुनिश्चित करना होगा।
सीएमहेल्प लाइन के मामलों का निराकरण समन्वय के साथ करें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों
की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों का निराकरण समाधानकारक
एवं संतोषजनक होना चाहिए। आवेदकों के निराकरण मं विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ
प्रकरणों के निराकरण में ध्यान दें। प्रकरणों का अग्रेषित होना पर्याप्त नहीं है।
आपने बताया कि अब से हर सप्ताह जिला स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष 5
एवं असंतोषजनक कार्य करने वाले 5 अधिकारियों को प्रक्रियाओं से सभी को अवगत कराकर
एवं कमियों को दूरकर सी एम हेल्प लाइन के मामलों के निराकरण में उत्कृष्टता लाई
जायेगी।
21 को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
प्रभारी कलेक्टर ने बताया है कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 21 जून
को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर प्रत्येक स्कूल एवं
पंचायत पर कार्यक्रमो के आयोजन के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय
उत्कृष्ट उमावि. अनूपपुर में किया जाएगा। जहां समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डॉ. सिडाना ने बताया है कि
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को आयुष विभाग द्वारा प्रदेश में योग दिवस
मनाया जा रहा है। जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योगाभ्यास घर के
आसपास कार्यक्रम होगा। इसमें योग प्रशिक्षित लोगों द्वारा आम लोगों को योगाभ्यास
करवाया जाएगा।
रविवार, 17 जून 2018
मौत को आमंत्रण देते भारी वाहनों के खिलाफ आज नगर विकास मंच करेगा चक्काजाम
प्रशासन को चेताने के बाद भी अब तक नहीं उठाया गया कोई ठोस कदम
अनूपपुर। नगर का मुख्य मार्ग इन दिनों बीमारियों और
दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है। नगर के मध्य भारी वाहन निकलने से लोगों को
कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। भारी वाहनों के निकलने से धूल के गुबार लोगों
के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रहे हैं तो वहीं निर्माण कार्य के कारण सड़क के
दोनों ओर जगह न होने के कारण जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं का अनदेशा बना
रहता है, जिसे लेकर अब
नगर विकास मंच ने इसका बीडा उठाते हुए सोमवार को चक्काजाम कर प्रशासन को जगाने का
प्रयास करेंगे।
अमरकंटक तिराहे से तिपान नदी तक लगभग 2 किलोमीटर लम्बी बनाई जा रही नाली और सीसी
सड़क निर्माण में अपर्याप्त जगह के बावजूद भारी वाहनों की बेधड़क प्रवेश से नाराज
नगरवासी इन्हें रोककर अपना विरोध दर्ज करायेंगे। सोमवार 18 जून की सुबह 10.30 बजे नगर विकास
मंच के बैनर तले नगर में प्रवेश कर रहे भारी वाहनों को रोक चक्का जामकर प्रशासन के
खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। नगर विकास मंच संयोजक संजीव द्विवेदी का कहना
है कि इससे पूर्व हमने जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर दिन के समय वाहनों के
प्रवेश से शहर को मुक्त रखने की अपील की थी। जिसमें हर बार प्रशासन ने आश्वासन
देते हुए वाहनों को बंद कराने का निर्देश भी जारी किया। लेकिन वाहनों के खिलाफ
कार्रवाई में आजतक पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन सड़क पर नहीं उतरी। विदित हो कि
वर्तमान में सड़क निर्माण के कारण दोनों छोर पर मलवा और सड़क निर्माण कंपनी के
मशीनी उपकरण ने जहां आमलोगों की गति को प्रभावित किया है, वहीं दिन के समय राखड़ से भरी भारी कैप्सूल
वाहन व कोयला परिवहन से जुड़ी हाईवा वाहनों के प्रवेश से यातायात पूरी तरह बेहाल
हो गई है। भारी वाहनों की आवाजाही में तिपाननदी से अमरकंटक तिराहा तक जगह जगह जाम
की स्थिति बन रही है। वहीं भारी वाहनों की तेज र$फ्तार के बाद पीछे धूल की गुब्बार ने लोगों
का दम घोंट दिया है। जिसे देखते हुए पूर्व में सड़क निर्माण को देखते हुए नगरपरिषद
अनूपपुर के पार्षदों ने 24 अप्रैल को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश मार्ग पर
बंद कराने की अपील की थी। इसमें वाहनों के प्रवेश रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक दिए
जाने की बात कही गई थी। ज्ञापन पर कलेक्टर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सहित
पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्राचार कर भारी वाहनों के प्रवेश बंद कराने के निर्देश
दिए। इस पर खुद पीडब्ल्यूडी विभाग ने मोजरबेयर पावर प्लांट(हिन्दुस्तान पावर
प्लांट कंपनी लिमिटेड जैतहरी) को अनूपपुर-जैतहरी मार्ग पर भारी वाहनों के
आवाजाही बंद कराने नोटिस जारी किया। लेकिन पीडब्ल्यूडी की नोटिस का मखौल उड़ाते
हुए पावर प्लांट द्वारा दिन-रात बेधड़क भारी वाहनों की आवाजाही बनाई रखी गई
है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का भी नहीं हो रहा पालन
पूर्व में अमरकंटक-जैतहरी मार्ग की भीड़ भाड़ क्षेत्र को देखते हुए खुद पुलिस
अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस के दो जवानों को तैनात
कर दिन के समय सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी बनाते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर
भी पाबंदी लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन आलम है कि कोतवाली पुलिस के जवान
अनूपपुर-जैतहरी मार्ग तो क्या शहर के किसी भी मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए
तैनात नहीं दिखते।
इनका कहना है
कई बार प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी गई किंतु प्रशासन
द्वारा कुछ न कर पाने पर अब नगरवासी एक
होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चक्काजाम कर प्रशासन के प्रति अपना विरोध
दर्ज करायेंगे।
संजीव द्विवेदी, संयोजक नगर
विकास मंच अनूपपुर
गंदगी और परेशानियों से नगरवासियों को एकबार फिर होना पडेगा दो-चार
अनूपपुर। सोमवार 18 जून से जिले भर में एक बार फिर से गंदगी और
असुविधाओं व परेशानियों से आमजनों को जूझना पडेगा। नगरपालिका कर्मचारी संघ ईकाई
शाखा अनूपपुर सहित जिले भर के नपा कर्मचारियों द्वारा अपनी ६ सूत्री मांगों को
लेकर आगामी 18 जून से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। ज्ञात हो कि यह अनिश्चिकालीन
हड़ताल प्रदेश नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद कर्मचारी संघ भोपाल के आह्वान पर
आयोजित की जा रही है। जिसमें कर्मचारियों की 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश की
समस्त नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा १8 जून सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया
जाएगा। जिसमें सफाई, पानी, बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। साथ ही
कार्यालीन कार्य भी बंद रहेंगे। नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों का कहना है
कि हमने हमेशा अपनी सेवाएं आपको प्रदान करता आया है करता रहूंगा। हमारा उद्देश्य
लोगों को परेशान करना नहीं है। लेकिन शासन से बार-बार मांग करने व सहमति बन जाने
पर भी कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। जिसके कारण कर्मचारी संघ इकाई शाखा
द्वारा अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पकड़ी गई है।
पीलिया से गम्भीर मरीज की उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर। कोतमा थानांतर्गत मनमारी गांव निवासी 28 वर्षीय युवक
लल्लू सिंह पिता बबन सिंह की पीलिया रोग की चपेट में आने से शनिवार की रात जिला
अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार परिजनों ने लल्लू सिंह को गम्भीर हालत
में भर्ती कराया था। जहां पूर्व से पीलिया से ग्रस्ति लल्लू सिंह की सांसे
रिर्टनिंग हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि लल्लू सिंह को 16 जून की शाम 6.12 बजे भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी मौत उपचार के दौरान रात 8.40 बजे हो गई।
कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर होकर आया था।
संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसी किशोरी की उपचार के दौरान मौत
डॉक्टरों ने कैरोसिन तेल से आग लगने की दी जानकारी
अनूपपुर। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के मलया
गांव में निवास करने वाली 17 वर्षीय किशोरी सिलोचना महरा पिता लोकनाथ महरा की आग से झुलसे हालत में उपचार
के लिए शुक्रवार की दोपहर 3 बजे उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां शाम 6.45 बजे किशोरी की मौत उपचार के दौरान हो गई।
किशोरी 70 फीसदी जली पाई गई। डॉक्टरों ने कैरोसिन तेल से आग लगने की बात कही है। वहीं
अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर रविवार की सुबह पीएम
उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
गुरु अर्जन देव जी की शहीदी पर्व हुआ कीर्तन-भजन
अनूपपुर। सिख समुदाय द्वारा गुरु अर्जन देव जी की शहीदी पर निशान साहिब की
सेवा हुई। इसके उपरांत कीर्तन-भजन के बाद स्टेशन चौक पर छबील एवं बूंदी और और चने
का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज एवं शिक्षा माल साथ में गणमान्य
नागरिक उपस्थित होकर प्रसाद का वितरण कराया। कार्यक्रम के दौरान करतार सिंह, अजीत सिंह, परविंदर सिंह, बिट्टू, तेजू मल, अर्जुन दास, मानसिंह, गुरमीत सिंह, वनप्रीत सिंह, जगत प्रीत सिंह के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित
रहे।
शहीदी गुरु पर्व मनाया गया
भालूमाड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमुना कॉलरी गुरूद्वारा मे सिक्खों के
पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी जिनका शहीदी गुरु पर्व भारत ही नहीं संपूर्ण
विश्व में श्रद्घा पूर्ण वातावरण में मनाया गया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जमुना द्वारा
राहगीरों और भक्तो को छबील शर्बत एवं प्रसाद वितरण किया गया इसमे मुख्य रूप से
सुखङ्वदर सिंह, सतबीर सिंह, सुखदेव सिंह, जसबीर सिंह, परमजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गोलू सिंह, नवजोत सिंह, नितेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सर्प काटने से बालक की मौत
अनूपपुर। शहडोल जिले के जैतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम तरईडोल नि. भूखन सिंह गोड
का १५ वर्षीय पुत्र राजेंद्र सिंह जो रविवार-रविवार की मध्य रात्रि घर में परिजनों
के साथ जमीन में सो रहा था तभी अत्यंत जहरीले सर्प के दोनों हाथो में डसने से
गंभीर स्थिति पर जिला चिकि. अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जिसकी चिकित्सकों के निरंतर प्रयास के बाद भी
मृत्यु हो जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस
द्वारा शव का पंचनामा, पीएम कराने बाद
अंतिम संस्कार हेतु बालक के शव को सौंपकर जांच प्रारंभ की।
सर्प काटने से वृद्ध एवं बालक उपचार हेतु भर्ती
अनूपपुर। वर्षाकाल प्रारंभ होते ही जहरीले जीव-जंतुओं के विचरण करने एवं
आमजनों के संपर्क में आने से डसने की घटनाएं दिन पर दिन बढती जा रही है, जिससे प्रभावित /गंभीर व्यक्ति उपचार हेतु
शासकीय चिकित्सालयों का सहारा ले रहे हैं। रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के
ग्राम बम्हनी निवासी ६५ वर्षीय वृद्ध तेरसू/गहलू बैगा के हाथ की अंगुली में गत
रात्रि जमीन में सोते समय जहरीले सर्प ने काटा, वहीं ग्राम मानपुर (पोडी) निवासी सूबेलाल चौधरी
के १७ वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी के पैर में जहरीले सर्प के काटने के कारण गंभीर
होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
बहु. स्वा. कर्मचारी संघ ने की बैठक
अनूपपुर। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनूपपुर जिले के
पदाधिकारियों ने रविवार को जिला मुख्यालय मे झामू सिंह परस्ते जिलाध्यक्ष की
उपस्थिति में महत्वपूर्ण समस्याओं के
निराकरण हेतु बैठक आयोजित कर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें
एएनएम/एमपीडब्ल्यू को समयमान वेतनमान, परिवीक्षा अवधि का ऐरियर्स भुगतान, सातवें वेतनमान का ऐरियर्स भुगतान एवं ब्रम्ह
स्वरूप समिति के काल्पनिक लाभ के लंबित प्रकरण का त्वरित निराकरण हेतु मुख्यमंत्री
एवं सीएमएचओ अनूपपुर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के विभिन्न
पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कभी भी गिर सकता है क्षतिग्रस्त विद्युत खम्भा
अनूपपुर। वितरण केंद्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मौहरी
(परसवार) नि. लालदास / स्व. रामसिंह गोड के आंगन से गुजरी विद्युत लाईन का आरसीसी
खंभा जो आंगन में २०-३० वर्षों से स्थापित है, जो ऊपर तथा नीचे के स्थान पर बुरी तरह
क्षतिग्रस्त है। वर्षाकाल प्रारंभ दौरान आती तेज आंधी-तूफान के कारण हिलने से
परिजन परेशान हंै। इस संबंध में खंभे को हटाये जाने या नया लगाये जाने के लिए
लालदास ने अनेकों बार विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से आपेक्षा की किंतु वर्तमान
समय तक सुध नहीं ली, जिससे कभी भी
लालदास का परिवार दुर्घटना से ग्रसित हो सकता है।
शनिवार, 16 जून 2018
जिले में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ईद, गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
अनूपपुर। जिले में पवित्र माह रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा
करने के दूसरे दिन जिले भर के मुस्लिम समाज के लोगो ने २९ ईदगाहो में सुबह ९ बजे
से ईद की नमाज अदा की गई। जहां जिला
मुख्यालय में वार्ड क्रमांक 2 में स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगो को हाफिज
सलमान रजा कटनी द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई, जहां नमाज अदा करने नमाजियों का हुजूम उमड़
रहा। जिसके दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। उक्त अवसर पर नपाध्यक्ष
अनूपपुर रामखेलावन राठौर, कलेक्टर अनुग्रह
पी, पुलिस अधीक्षक
सुनील कुमार जैन, एसडीओपी उमेश
गर्ग, आशीष त्रिपाठी, कोतवाली निरीक्षक वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, यातायात प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, एड. संतोष अग्रवाल, बासुदेव चटर्जी, पार्षद विष्णु राठौर, रामाधार बैगा, पुरुषोत्तम चौधरी, निरंजन यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोतमा में सजदे पर झुके सर
कोतमा नगर के इस्लामगंज स्थित मस्जिद में सुबह ९ बजे ईद की नमाज अदा करवाई गई।
वहीं लहसुई गांव स्थित ईदगाह मे भारी संख्या मे मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा ईद की
नमाज अदा की गई। इस अवसर पर कोतमा विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, एसडीएम आर. एन. सिंह, एसडीओपी विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार अत्तू सिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सोनी, जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील
सराफ, थाना प्रभारी
राजकुमार मिश्रा, सीएमओ सहित
गणमान्य नागरिक, व्यापारी, एवं जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।
जिन्होने नमाज के बाद सभी से गले मिल ईद की मुबारकबाद दिए।
जैतहरी में एक दूसरे से गले मिल दी बधाई
जैतहरी नगर में मुस्लिम समाज द्वारा रमजान पर्व के समाप्ति के बाद ईद उल फितर
का त्यौहार स्थानीय मस्जिद में सुबह ९.३० बजे नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से
गले मिलकर मनाया इद की बधाई दी गई। इस अवसर पर जैतहरी थाना प्रभारी दिलीप दाहिया
सहित स्थानीय लोगो ने ईद की शुभकामनाएं दी।
शांति व्यवस्था बनाने पुलिस रही मुस्तैद
जिले में भाईचारे के साथ ईद मनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति एवं
सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में भर में २५० से ३०० पुलिस बल लगाए गए थे। जो २२
स्थानो सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस बल तैनात रही। जिनमें शहडोल से लगभग
४० पुलिस जवानो को भी बुलाया गया था। जो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए प्वांईट
पर शांति व्यवस्था बनाए रहे।
खडे पिकअप से टकरा बाइक सवार की मौत
अनूपपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत
अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग में स्थित ग्राम छीरापटपर में सड़क के किनारे खडे पीकअप
वाहन से तेज अनियंत्रित मोटर साईकिल के टकराने से 22 वर्षीय युवक प्रभात सिंह पिता मैकू ङ्क्षसह
निवासी ग्राम निगौरा थाना जैतहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने
घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिए भेजा गया
जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
अवैध खनन में लगे वाहन को पुलिस ने किया जब्त
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत 15 जून को ग्राम
डोंगारिया के पास अवैध गिट्टी का परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1049 को
पुलिस ने रोकते हुए वाहन चालक अमृत लाल विश्वकर्मा से वाहन में लोड गिट्टी से
संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जिस पर वाहन चालक मौके पर किसी तरह का दस्तावेज
नही दिखा सका जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत
कार्यवाही करते हुए वाहन को बिजुरी थाने में खड़ा कराया गया है। जानकारी के अनुसार
वाहन मे 3 घनमीटर गिट्टी लोड थी।
सूने घर का फायदा उठाते हुए चोरो ने बोला धावा
कोतमा। नगर पालिका क्षेत्र के गोविंदा कालरी न्यू डबल स्टोरी मे निवास करने
वाले लखन अहीर उम्र 50 वर्ष के सूने घर मे 14 जून की रात अज्ञात चोरो ने धावा
बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। जिसकी शिकायत पर कोतमा थाने मे पुलिस
ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की
विवेचना में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कॉलरी कर्मचारी लखन अहीर अपने भाई के
निधन पर गांव छुलहा गया हुआ था। जहां 15 जून को घर का ताला टूटे होने की जानकारी
आसपास के लोगो ने दी, सूचना मिलते ही
लखन अहीर घर पहुंचा और घर के अंदर कमरे का पूरा समाज अस्त व्यस्त फैला हुआ था साथ
ही अलमारी में रखे सोने की अद्वी 4नग, 9 नग सोने का लाकेट, मंगलसूत्र 1 नग और झुमका 3 जोडी सहित चांदी
के समान गायब रहे।
नाबालिग बनी मॉ, जिला अस्पताल में हुआ प्रसव
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन
मौहरी में निवासी करने वाली १४ वर्षीय नाबालिग को १५ जून को अचानक पेट में दर्द
उठने पर परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां १६ जून की सुबह नाबालिग ने बच्चे को
जन्म दिया है। कोतवाली प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया से मिली जानकारी के
अनुसार बीते दो माह पूर्व ग्राम सोन मौहरी में निवास करने वाली 14 वर्षीय नाबालिग
के परिजनो ने कोतवाली में गांव में ही नही निवास करने वाले युवक राम प्रसाद के
खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की गई थी, जहां नाबालिग के परिजनो की शिकायत पर पुलिस
ने आरोपी राम प्रसाद के खिलाफ धारा 376, 2एन, 5/6 पॉस्को एक्ट
एवं 7, 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार
कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां उसे जेल
भेज दिया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...