https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल कर प्रदेश को नई पहचान दे - राज्यसभा सांसद

 इंगांराजवि के ११ वां स्थापना दिवस समारोह में
आदिवासी शिक्षा का स्कूल की शुरूआत इसी सत्र से
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक ने गुरुवार को ११वां स्थापना दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर मध्यप्रदेश को एक नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमरकटंक क्षेत्र की पहचान नर्मदा माता के उद्गम के साथ ही विश्वविद्यालय से भी होने लगी है। उन्होंने विश्वविद्यालय का आह्वान किया कि वह जनजातियों के विकास और उनकी संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने में संस्कार और प्रथाओं की सदैव उपयोगिता रही है जिसे पुर्नस्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने दुनियाभर में हो रही प्रगति के बारे में निरंतर ज्ञान अर्जित करने और स्वयं के दृष्टिकोण को इसी के अनुरूप विकसित करने को कहा।
कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि विश्वविद्यालय देशभर के प्रतिभावान छात्रों के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सपने को साकार कर रहा है। परिसर में पूरी तरह से आवासीय आदिवासी शिक्षा का (ट्राइबल मॉडल) स्कूल इसी सत्र से कार्यरत हो जाएगा जबकि विश्वविद्यालय में सात नए विभागों को खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके। देशभर से आए शिक्षक और छात्र इस प्रगति के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने सभी को पूरी मेहनत के साथ प्रगति के नए पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक के चुनौतीपूर्ण सफर का जिक्र करते हुए आशा प्रकट की कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा उच्च शिक्षा केंद्रों में शामिल हो जाएगा। कुलसचिव प्रो.किशोर गायकवाड़ ने भी विचार रखे। इस अवसर पर छात्रों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में अतिथियों ने सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

कांग्रेस के आशतीन में अभी कई सांप

 राजेश शुक्ला 
अनूपपुर। जिले में दिशाहीन हो चुकी कांग्रेस को यह यात्रा दे सकती है नई स्फूर्ति अगर अपनी महत्वाकांक्षाओ को दर किनार कर सभी जनता के सामने एक जुटता के साथ मुकबले का सामना करे। तभी यह न्याय यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ मे जान फूकने का काम कर सकती है। किन्तु ऐसा दूर दूर तक दिखाई नही दे रहा। जिले में कांग्रेस खण्ड खण्ड मे बटी है इसका जी इसका उदाहरण आज देखने को मिला शहर मे पोस्टर युद्ध चल रहा है सभी पोस्टरो में एक दूसरे से श्रेष्ठ बताने का प्रयास हुआ है। क्या कांग्रेस में अब पोसटरो से चुनाव के टिकट तय होगे। इन पोस्टरो मे स्वागत कम प्रतिद्वंद्विता ज्यादा दिख रही अखिर पोस्टर के माध्यम से नेता क्या बताने का प्रयास किया है क्या अपने वरिष्ठ नेताओ का इस पोस्टरो की अंधी दौड में अपमान तो नही कर रहे। कल तक जो कांग्रेस का विरोध कर स्थानीय निकाय मे खुले आम पार्टी के नियमो को दरकिनार कर भाजपा का समर्थन किया वह लोग आदिवासियो के आज सबसे बडे हितैषी बन कर पार्टी मे गुटबाजी को बढावा दे रहे है।
कांग्रेस के सबसे पहले प्रदेश के नेताओ को अपने मतभेद भुलाकर कार्यकर्ताओ में एक जुटता दिखानी और बतानी होगी तभी जन मानस में अच्छा संदेश जायेगा और विश्वास जागेगा तब सत्ता में वापसी धमाकेदार हो सकती है।
 अनूपपुर जिले मे तो कांग्रेस का तो जमीन में कही पता नही किन्तु सोशल मीडिया मे जरूर एक दूसरे का विरोध करते नजर आते है वह भी जिनका जनता के बीच कोई जुडाव नही है ऐसे लोग जो किसी धन से अपनी दुश्मनी निकाल कर समाज मे विघटन ला रहे।ऐसे लोगो से कांग्रेस के नेताओ को ध्यान रखना चाहिए जब यह लोग राजनीति का ककहरा सिखाने वालो से आज उससे ही जोर अजमाईस कर दो दो हाथ को तैयार है तो पार्टी का हित नही कर सकते।
राजेश शुक्ला अनूपपुर

ग्राम पंचायतों मे मनाया गया स्वच्छता दिवस

अनूपपुर। जिले की पंचायतों मे १८ अप्रैल को स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस आयोजन के अंतर्गत गांव में सफाई अभियानों का आयोजन किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के बारे में जागरूकता का प्रसार, बच्चों को साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी गयी। बच्चों,पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनो द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली गयी। बच्चो को हाथ धोने के सही तरीको एवं महत्व के बारे मे बाते गया। पंचायत मे गंदगी से होने वाली बीमारियों एवं साफ सफाई से उनसे कैसे बचा जा सकता है इस बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

ग्राम स्वराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु करे आवश्यक व्यवस्थाएं- कलेक्टर

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी,जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ मे ग्राम स्वराज अभियान १४ अप्रैल से ५ मई तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर अजय शर्मा द्वारा अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर करेंगे। आपने बताया कि स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के लिये १८ अप्रैल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। उज्जवला दिवस २० अप्रैल के कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये २४ अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन २८ अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस ३० अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस २ मई के कार्यक्रमों के लिये कृषि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस ५ मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। पुष्पराजग$ढ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ को ग्राम स्वराज अभियान के लिए चयनित किया गया है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने वंक्षित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वसहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग लेने एवं अधिकारियों को नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा एवं योजना बद्घ तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। आपने बताया कि इन ५ गावों मे कुल २४५८ परिवार एवं कुल आबादी १००३६ है। इनमे १६८१ परिवार अनुसूचित जाति,६१० परिवार अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के ७२ एवं ९५ सामान्य परिवार हैं ।

कबाड के अडडे पर पुलिस का छापा, आरोपी गिरफ्तार

चोरी किया समान बरामद
अनूपपुर क्षेत्र मे कबाड चोरी का अवैध कारोबार जोरो से चल रहा है वही पुलिस भी लगातार दबिश देकर कार्यवाही कर रही है। १७ अप्रैल को पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने टीम गठित कर क्षेत्र मे संचालित टिना, प्लास्टिक एंव पुठ्ठे के विभिन्न ठीहो मे दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। वार्ड १० विकास नगर मे सचंालित इरशाद अली के कबाड ठीहे मे जॉच के दौरान पुठ्ठे, प्लास्टिक की आड मे कालरी के लोहे का समान भी पाया गया जिसके खरीदी बिक्री के कोई ठोस प्रमाण नही पाए जाने पर चोरी के कबाड को जब्त कर धारा ४१ (१-४) सीआरपीसी एंव ३७९ आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी इरषाद अली ३७ वर्ष पिता अनवर अली निवासी इस्लामगंज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इरशाद को पुलिस ने बुघवार को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी के बाडे से ४ किव्ंटल कालरी के लोहे पार्टस मे गाटर, पाईप, एंगल, लोहे का बेलन सहित हब्स जब्त किया गया। कार्यवाही मे एसआई राकेश सोनी, सुनीता गुप्ता विवेक द्विवेदी, एएसआई मो.सलीम एंव आरक्षक नत्थू चौधरी शामिल रहे।
इनका कहना है
हर सप्ताह कबाड के ठीहो मे दबिष दी जाती है, किसी प्रकार के चोरी के समान एंव सदिंग्घ पाए जाने पर कार्यवाही होती है। इरषाद कबाडी के यहा भी छापे मे कालरी का कीमती कबाड पाए जाने पर केस दर्ज किया गया।

राजकुमार मिश्रा,थाना प्रभारी कोतमा 

जिपं सदस्य ने मौहार टोला में लो वोल्टेज की समस्या का कराया समाधन

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत कैलोरी के वार्ड क्रमांक छह मौहार टोला में सालों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में 25 केव्ही के लगे ट्रांसफॉर्मर से विद्युत की पर्याप्त पूर्ति नहीं हो पा रही थी जिला योजना समिति की बैठक में वार्ड क्रमांक 5 की जिला पंचायत सदस्य स्नेह लता सोनी के द्वारा लगातार प्रस्ताव रखा गया जिसकी स्वीकृति विधायक रामलाल रौतेल की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री के द्वारा किए जाने के पश्चात विद्युत वितरण केंद्र के द्वारा वहां पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे वार्ड वासियों को गर्मी के दिनों में अब लो वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वार्ड वासियों ने जिला पंचायत सदस्य को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए उन से अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द महुआ टोला में बंद नल जल योजना को सुचारु रुप से प्रारंभ करवाते हुए गर्मी के दिनों में जल संकट से भी वार्ड वासियों को राहत दिलाई जाए
जल्द होंगे स्थाई कनेक्शन

जिला पंचायत की सदस्य स्नेह लता सोनी ने बताया कि मौहार टोला में अधिकतर घरों में अस्थाई रूप से विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं इसके लिये स्थाई विद्युत कनेक्शन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है इसके अलावा विद्युत वितरण केंद्र ने उक्त क्षेत्र का सर्वे भी कर लिया है जल्द ही वहां पर विद्युत के स्थाई कनेक्शन लोगों को प्रदाय किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखेंगी जहां भी सूचना मिलती है कि जल संकट है वहां पर उनके द्वारा प्रयास करवा कर हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है अब तक क्षेत्र में दसों हैंडपंप लगवाई जा चुके हैं जिनमें से स्वच्छ जल लोगों को पीने के लिए मुहैया हो रहा है

शोसल मीडिया मे फर्जी आईडी बनाकर करता अश्लील पोस्ट मामला दर्ज

अनूपपुरशोसल मीडिया मे आए दिन अपत्ति जनक पोस्ट एंव फोटो करने की घटनाए सामने आती है जिसके कारण कई बार मामला थाना तक पहुच जाता है ऐसे ही एक मामले मे जमुना-भालूमाडा निवासी विजय राठौर द्वारा दूसरे के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पौराधार निवासी २२ वर्षीय युवती के खिलाफ फेसबुक मे अपत्ति जनक पोस्ट करने के साथ उसकी फोटो भी अपलोड कर दूसरो को प्रसारित किया गया जिसकी शिकायत पर १७ अप्रैल को थाना राजनगर मे करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४१९,४६९ एंव ६६ए, ६६(डी), ६७ सूचना संचार माध्यम के दुरुप्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले के बारे मे थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विजय राठौर द्वारा २२ वर्षीय युवती की फोटो को मीडिया के माध्यम से कापी करने के बाद गुमराह करने के लिए अन्य नाम से फेसबुक आईडी बनाकर चारित्रिक हनन एंव अश्लील पोस्ट का शर्मनाक कृत्य किये जाने मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

पार्किगं का पैसा मांगने पर मिले लात घूसे

अनूपपुरकोतमा रेल्वे स्टेशन मे पाकिग ठेका होने के साथ ही आए दिन विवाद के मामले सामने आते रहते है। कई बार मामला थाना, रेलवे पुलिस एंव स्टेशन मास्टर तक भी पहुचा। १८ अप्रैल को एक बार फिर से रेलवे पार्किगं का पैसा मांगने पर आंसु उर्फ अभिशेक सोनी पिता लालू सोनी १८ वर्ष को विक्कू गुप्ता और तिवारी लडके द्वारा मिलकर घसीट-घसीट कर मारने के साथ जान से खत्म करने की धमकी का आरोप थाना कोतमा मे किये जाने पर पुलिस ने आरोपी विक्कू गुप्ता और तिवारी के खिलाफ  अपराध १४९ धारा २९४,३२३,५०६,३४ आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर जॉच की जा रही है। मामले के बारे मे थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि बुघवार को विक्कू गुप्ता रेलवे स्टेषन परिसर मे गाडी खडा करने १० रुपये पाकिग की मांग की गई जिसपर गाली गलौच किया गया जिसके बाद फिर से कुछ देर बार बस्ती के तिवारी नामक लडके के साथ आकर हाथ, घूसो से मारपीट करने के साथ कपड़े फाड दिये और दुबारा पैसा मांगने पर जान से मारने को कहा। 

बैंक मे धक्का-मुक्की करती भीड ने तोडा कॉच

कैष ना मिलने से क्षेत्र मे बिगड रहे हालात

अनूपपुर राष्ट्रीयकृत बैंको की उच्च शाखा से पर्याप्त मात्रा मे कैश ना आने के कारण नगर मे बैंको एंव एटीएम मे सुबह से लम्बी लाईन लगना शुरु हो जाती है इन दिनो शादी ब्याह के सीजन के कारण शहरी एंव ग्रामीण जनता भी बाजार का रुख कर रही है लेकिन जनता को उचित कैश नही मिल पा रहा। 18 अप्रैल को भी बैंक मे लगी भारी भीड के कारण काउंटर मे लगे कॉच का शीशा टूट कर बिखर गया। जिसके बाद बैंक मे थोडी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। काट टूटने के कारण डयूटी कर रही महिला कर्मचारी को भी चोट होना बताया जा रहा है। जिसके बाद उक्त कांउटर भी बंद कर दिया गया। बुधवार को भी जनता कैश के लिए परेशान होते दिखी। 

कांग्रेस की न्याय यात्रा का सांधा तिराहे में होगा भव्य स्वागत- आशीष त्रिपाठी

अनूपपुर। प्रदेश में महिलाओ के प्रति बढ़ रहे अत्याचार व अपराध की घटनाओ में लगातार हो रही वृद्धि के साथ ही महिलाओं के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं प्रतिपक्ष नेता अजय ङ्क्षसह राहुल के नेतृत्व में न्याय यात्रा का शुभारंभ किया, जहां यात्रा तिसरे चरण में आज १९ अप्रैल गुरूवार को सांधा तिराहे में युवा कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी द्वारा न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। जहां से युवा कार्यकर्ताओ द्वारा बाईक रैली निकाल सामतपुर शिव मरूति मंदिर होते हुए इंदिरा तिराहे पहुंचेगी, जहां आमसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री के संरक्षण में महिलाओ पर अत्याचार, शोषण व दुष्कर्म के साथ ही प्रदेश में किसानो की बदहाली, युवाओ की बढ़ती बेरोजगारी, ग्रामीण क्षेत्रो से पलायन, बढ़ती महंगाई, कुपोषण, अवैध रेत उत्खनन, व्यापमं घोटाले, बिगडी स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रदेश में अराजकता का वातावरण, बिगडती कानून व्यवस्था के महौल पर आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद यात्रा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र में पहुंच ग्रामीणो को न्याय दिलाने जनता से सीधे संवाद व जन जागरण करेगी। 

भगवान परशुराम जयंती पर पुष्पराजगढ़ मे सुरक्षित 5 संगठनो ने एसडीएम ज्ञापन सौंप रैली न निकलने की इजाजत नही देने की मांग

अक्षय तृतीया पर जिले भर में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जयंती,विशाल भंडारे के साथ हुआ भव्य आयोजन
अनूपपुर ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धा और उल्लास के साथ अनूपपुर, चचाई, राजेन्द्रग्राम,अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी सहित अन्य स्थानों पर लोगों भव्य रूप से मनाई गई। जहां नगर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकालकर मंदिरों एवं घरों में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वही राजेन्द्रग्राम में एसडीएम को दिये ज्ञापन में महरा समाज,मूल निवासी पुष्पराजगढ़,भीमसेना,जयय संगठन व संत रविदास संगठन ने कहा है कि ब्राम्हण समाज को रैली व रैली में अस्त्र शस्त्र निकलने की अनुमति नही दी जाये अन्यथा सभी सुरक्षित समाज चक्का जाम कर आन्दोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 
विधि विधान से किया गया पूजन अर्चन
ब्राम्हण समाज द्वारा जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर रेलवे कॉलोनी में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया, जहां सुबह से ही नगर के सैकडो ब्राम्हण पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चन कर हवन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं आयोजन के पश्चात ब्राम्हण समाज द्वारा हनुमान मंदिर में ही बैठक कर भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डाल महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें ४ मई को १०१ बटूको का उपनयन संस्कार के आयोजन को लेकर २३ अप्रैल को पुन: बैठक कर आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बुजुर्ग विप्र कमला प्रसाद तिवारी, विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय, जगन्नाथ गौतम, बृजेन्द्र पंत, रामनारायण द्विवेदी, रामनारायण उमर्लिया, कृष्णानंद द्विवेदी का श्रीफल व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं आदर्श शिक्षण समिति के सचिव लक्ष्मण राव द्वारा उपस्थित सभी सम्मानितजनो के लिए ठंडा पेयजल की व्यवस्था प्रदान की गई।
हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राम्हण समाज द्वारा रेलवे हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राम्हण समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालु सहित गणमान्य नागरिक पहुंच भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। वहीं आयोजन में आर्यावृत ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, राष्ट्रीय ब्राम्हण युवा जन सभा के जिलाध्यक्ष विद्याधर पांडेय, ब्राम्हण समाज सेवा सुधार समिति के जिलाध्यक्ष रामनारायण उमर्लिया, प्रदेश सचिव प्रदीप मिश्रा, संभागीय महासचिव अद्भुत महराज, अंकित मिश्रा, संजीव मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा, बलराम मिश्रा, विद्यानंद शुक्ला, विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय, आशीष त्रिपाठी, बालक दास जी, अमित शुक्ला, राजेश शुक्ला, आशीष द्विवेदी, राकेश गौतम, राजीव तिवारी, दिनेश मिश्रा, सीताशरण मिश्रा, अजय मिश्रा, संतोष तिवारी, शिव नारायण चतुर्वेदी, ब्रम्हानंद गौतम, आदर्श शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, अशोक शर्मा, लवकुश तिवारी, रवि शर्मा, पुपेन्द्र त्रिपाठी, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, बालराम मिश्रा, बालगोविंद गौतम, राम सुरेश मिश्रा, पप्पू त्रिपाठी, सूर्या राव, प्रेम अग्रवाल, राजन कुमार उपस्थित रहे।
राजेन्द्रग्राम में निकली शोभा यात्रा
राजेन्द्रग्राम में ब्राम्हण समाज ने दुर्गा मंदिर प्रांगण में परशुराम जयंती मनाई गई,इस अवसर पर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सुबह से शुन्दर काण्ड का पाठ किया कर भगवान परशुराम की पूजा, अर्चना,बन्दना की गई, साथ ही दुर्गा मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई,शोभा यात्रा हनुमान मन्दिर से होते हुए गायत्री मन्दिर में समाप्त हुई। शोभा यात्रा जगह जगह स्वागत किया गया। वैश्य समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,लक्षमण प्रसास गुप्ता,भारत प्रसाद गुप्ता,रूपेश गुप्ता ,लालमन गुप्ता,रामावतार अग्रवाल धर्म प्रकाश गुप्ता ने जलपान की कराया करा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्राम्हण समाज के वर्तमान अध्यक्ष रमेश तिवारी, के साथ बाबा हरिदास,नर्मदा महराज,रमेश महराज,दुर्गा मन्दिर के पुजारी महराज यदुवंश दुबे,हरिभूषण शुक्ला, संतोष पाण्डे, संजय दुबेदी राज नारायण गौतम, सतीश मिश्रा, अशोक पाण्डे, राजेन्द्र चतुवेदी,आर.एस.मिश्रा,संतोष मिश्रा, धीरेद्र पाण्डेसुभाष दुबेदी, बालकृष्ण शुक्ला, रघुवंश दुबे, सतुघन मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद पाठक, अनिल शर्मा, नरेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र पाण्डे, रोहित शर्मा, अनिल दुबे,एवं समस्त ब्राह्मण द्वारा समाज धूम-धाम से भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

सुखीराम एवं रामजीवन के घर पहुंची सौभाग्य का उजाला



अनूपपुर। वर्तमान समय मे जहां ऊर्जा की खपत को विकास का सूचक माना जाता है। किसी देश मे प्रति व्यक्ति खर्च हो रही ऊर्जा यह निर्धारित करती है की वह देश विकास के किस सोपान मे है। ऊर्जा की उपलब्धता आज रोटी,कपडा,एवं मकान के साथ मूलभूत आवश्यकताओ मे शामिल हो चुकी है। सरकार ने ऐसे ही छूटे हुए सीमांत लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने २५ सितंबर १७ को किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी देश में सभी घरों का विद्युतीकरण सुनिश्चत करना है। योजना का उद्देश्य अंतिम छोर तक लोगो के घरों में बिजली पहुंचाना और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी शेष गैर विद्युतिकृत घरों में बिजली से रोशन करना है, जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम जरही के सुखीराम महरा ने अपने ४२ वर्ष के जीवन मे बिजली को संभ्रांत लोगों के घरों मे ही देखा था। उनके घर मे अब तक प्रकाश के लिए पारंपरिक साधनो का प्रयोग किया जाता था। जब उनके घर मे सौभाग्य योजना के तहत बिजली का तार डाल कर बल्ब से प्रकाश किया गया तो उनकी खुशी को वो रोक नहीं पाये। सुखीराम का कहना है कि इस रोशनी से उनकी किस्मत भी चमक गयी है। उसी ग्राम के रामजीवन के घर मे जैसे ही बल्ब जलकर प्रकाश हुआ तो उनके परिवार के सभी बच्चे बूढे खुशी से झूम उठे। कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविकलिमि प्रमोद गेडाम ने इस योजना के लक्ष्य को समय से पूर्व प्राप्त कर सभी पात्रों को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। उनके निर्देशन मे जिले मे सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत घरों में बिजली कनेक्शन देने के कार्य में संबंधित घर से निकटतम विद्युत खंबे से सर्विस केबल घर तक लाना, बिजली मीटर लगाना, एलईडी बल्ब और एक मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट के साथ एकल विद्युत प्वाइंट के लिए तार डालना शामिल है। योजना में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिऐ जानेे तहत सिर्फ ५०० रूपये के भुगतान पर अन्य घरों को भी विद्युत कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे। इस राशि की वसूली बिजली बिलों के साथ १० किस्तों में डिस्कॉमधविद्युत विभागों द्वारा की जाएगी।

तनाव और अवसाद से दूर रहकर तन और मन को रखें स्वस्थ - डॉ.सरस्वती चतुर्वेदी



अनूपपुर। छात्र जीवन के दौरान होने वाले तनाव और अवसाद के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के तत्वावधान में विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इन दोनों से मुक्ति पाने के लिए योग, विभिन्न प्रकार के खेल और व्यायाम करने पर जोर दिया गया जिससे तन और मन स्वस्थ हो और छात्र सफलता के नित नए आयाम छू सके। शिक्षा संकाय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ.सरस्वती चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। स्वस्थ मस्तिष्क के लिए आवश्यक है कि तन भी स्वस्थ रहे। इसके लिए मानसिक तनाव और अवसाद से दूर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए कई प्रकार के योग, व्यायाम और खेलों का सहारा लेने पर जोर दिया। डीन प्रो. संध्या गिहर ने भी छात्र जीवन में स्वस्थ तन और मन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। अंत में डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार राउत ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रमेश एम.ने किया। इस अवसर पर ब$डी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

मंगलवार, 17 अप्रैल 2018

सट्टा की आड़ में व्यापारी से लूट के मामले में डीआईजी ने आरक्षको को किया निलम्बित

मामले में जांच के निर्देश एएसपी को दिए, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया था विरोध
अनूपपुर चचाई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में 13 अप्रैल की रात दो पुलिस जवानों द्वारा व्यापारी केशव सोनी की दुकान में जबरदस्ती घुसकर सट्टा के नाम पर उसके साथ मारपीट एवं गल्ले से पैसे निकालने के मामले में व्यापारियों के विरोध पर  डीआईजी आर.के.आरूसिया ने दोनों पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा और आरक्षक क्लामेंट जॉन को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच के लिए अनूपपुर एएसपी वैष्णव शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईजी ने पहली नजर में दोनों पुलिसकर्मियों का आचरण ही संदिग्ध पाया और पूर्व प्रकरणों को देखते हुए तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही एएसपी अनूपपुर को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि तत्कालीन एसपी निमिष अग्रवाल के एसपी स्कॉट में शामिल रहे प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा पर राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र से एसपी के नाम पर 90 हजार रूपए वसूली का आरोप लगा था। इसके अलावा अन्य प्रकरणों से जुड़े अनियमितताओं पर तत्कालीन आईजी डीके आर्य ने विभाग को छोड़कर जिले के किसी भी थाने में पदस्थ नहीं किए जाने के नोटसीट चला आदेश के पालन करने के निर्देश दिए थे। वहीं क्लाइमेंट जॉन पर टीकमगढ़ जिले में एक अपराध को भगाने का आरोप है, जिसे पूर्व में डिंडौरी जिले में पदस्थ किया था। तथा वर्तमान में वह बिना किसी सूचना के डिंडौरी से अनूपपुर में निवास कर रहा था। इसी दौरान 13 अप्रैल की रात दोनों पुलिसकर्मियों ने चचाई में किराना व्यवसायी केशव सोनी की दुकान में प्रवेश करते हुए कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। और व्यापारी केशव सोनी पर सट्टा खिलाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की और गल्ले से पैसे निकाले। जिसपर व्यापारियों ने उसी रात चचाई थाना का घेराव करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सोमवार 16 अप्रैल को समस्त व्यापारियों ने चचाई क्षेत्र की दुकानें बंद कर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी।
इनका कहना है
डीआईजी साहब ने दोनो को पुलिसकॢमयो निलम्बित किया है ताकि जांच प्रवाहित न हो। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में एएसपी अनूपपुर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

हितेश चौधरी प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

न्याय यात्रा का करे स्वागत-मयंक त्रिपाठी

अनूपपुर। लोकसभा महासचिव मयंक त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय यात्रा का 19 अप्रैल गुरुवार को अनूपपुर आगमन हो रहा है। न्याय यात्रा का तीसरा चरण नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली जा रही है। जिस प्रकार  से पूरे प्रदेश में महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ रहे है। प्रदेश में आत्महत्या,महिलाओं के प्रति शोषण, बलात्कार, की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को मामा कहता है। दूसरी तरफ भॉजियां लगातार दुष्कर्म का शिकार हो रही है। सरकार के मंत्री की घर पर बहु प्रीति रघुवंशी आत्महत्या करती है। मंत्री को घटना के बारे में जानकारी नहीं रहती है। बहु के परिजनों ने जब न्याय की गुहार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भईया के सामने लगाई। तब जाकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जी ने न्याय यात्रा की पूरे प्रदेश में शुरुआत की। महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी सदैव आगे रही है। न्याय यात्रा का तीसरा चरण 19 अप्रैल को  जिला मुख्यालय पहुंच रही है। जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भईया कर रहे हैं।

दो मासूमो के भविष्य को बचाया सुशीला ने

अनूपपुर। बालविवाह के केवल दुस्परिणाम ही होते हैं जीन में सबसे घातक शिशु व माता की मृत्यु दर में वृद्घि। साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण नहीं हो पाता हैं। और वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वेहन नहीं कर पाते हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकाश खण्ड के ग्राम बीजापुरी मे दो नन्हें बच्चों के जीवन के साथ बाल विवाह का खिलवाड़ होने वाला था। समाज के एक जिम्मेदार प्रहरी ने इसकी सूचना महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा को दी। सूचना प्राप्त होते ही श्रीमती शर्मा ने मामले की गंभीरता से लेते हुऐ सुपरवाइजर सुशीला बघेल को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। सुशीला ने पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि में मौके पर पहॅुचकर बाल विवाह रूकवाया और दो मासूमो की जिंदगी को बर्बाद होने से बचा लिया।

कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का किया निदान

अनूपपुर। जनता का शासन के प्रति विश्वास को ब$ढानें का कार्य प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से हो रहा है। इस माध्यम से आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर में अमल किया जा रहा है। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई के माध्यम से जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम बकेली से उर्मिला बाई केवट ने मजदूरी के संबंध में आवेदन, ग्राम वेंकटनगर तहसील अनूपपुर कमलेश चौधरी प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने के संबंध में,ग्राम डोला तहसील कोतमा से रामबाई पेशन राशि के संबंध में, ग्राम फुनगा से आंनदराम कोल जमीन में  कब्जा दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनसुनवाई में कहा उपस्थित संबधित अधिकारियों के माध्यम से, मैदानी अमलों से संबधित मामलों में दूरभाष एवं डिजिटल तकनीकी का उपयोग कर समस्याओं का त्वरित निदान कराया गया। 

चोरी का कोयला परिवहन करते चार पहिया वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम डोला के फिल्टर प्लांट के पास सोमवार को चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 एनएच 0498 मे अवैध रूप से चोरी का कोयला लोड कर ले जाने की सूचना पर कॉलरी के सुरक्षा कर्मचारी द्वारिका सिंह को दी गई। जहां वाहन का पीछा कर उसे डोला तिराहे के पास घेराबंदी कर पकडा गया तथा वाहन चालक अमित कुमार पिता राजू कोल उम्र २२ वर्ष निवासी न्यू डोला से कोयले से संबधित दस्तावेजो की मांग की कई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाने पर वाहन को थाने के सुपुर्द खड़ा कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि वाहन विजय सिंह निवासी मनेन्द्रगढ का है जो राजनगर ओसीएम मे लगा था जिसमे बाबू कोल के कहने पर 10 बोरी कोयला लोड किया गया था। पुलिस ने आरोपी अमित गुप्ता के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। 

आग की चपेट मे आने से महिला की मौत

कोतमा। थाना रामनगर अंतर्गत काली बस्ती में निवास करने वाली महिला कमला देवी पति हरिओम केवट उम्र 45 वर्ष द्वारा खाना बनाते समय 16 अप्रैल की शाम को आग की चपेट मे आने बुरी तरह झूलस गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजनो ने उसे तत्काल बिजुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं डॉक्टरो द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शहडोल रेफर कर दिया गया जहां १७ अप्रेल मंगलवार को महिला की मौत हो गई। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

१० वीं की छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या

अनूपपुर थाना रामनगर अंतर्गत सी सेक्टर कॉलोनी मे निवास करने वाली स्वाति मिश्रा उम्र 18 वर्ष ने १६ अप्रैल सोमवार की शाम अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनो ने सूचना पुलिस को दी, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी सहित स्टाफ  पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया गया है। 

जरही के 9 परिवारों को मिला सौभाग्य योजना

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. प्रमोद गेडाम एवं सहायक अभियंता अखिलेश पटीदार की उपस्थित में ग्राम स्वराज के अभियान के तहत जरही में शतप्रतिशत विद्युतिकरण हेतु शिविर लगाया गया। शिविर में ग्राम जरही के कुल 9 लोगों को नए विद्युत कनेक्शन दिए गए।
विद्युतिकरण हेतु उमनिहा में विशेष शिविर आज

कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.प्रमोद गेडाम ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहा, बहपुर और बेलगवां का शतप्रतिशत विद्युतिकरण किया जाना है। इस हेतु ग्राम उमनिहा में आज 18 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इन शिविरों में विद्युत संबंधी समस्यों एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा।

21 अप्रैल को होगा वृहद चिकित्सा शिविर

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वसहायता भवन अनूपपुर में २१ अप्रैल को वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अनूपपुर जिले के समस्त नागरिक आकार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण एवं निदान करा सकते हैं। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के अंतर्गत डायबिटीज, सुगर, ब्लडप्रैशर, थायराइड एवं कैंसर आदि बीमारियों की जांच की जाएगी। आपने यह भी कहा कि शिविर के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जबलपुर, नागपुर, बिलासपुर, रायपुर के चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं कर्मकार मण्डल के सदस्यों का वहीं प्रकरण बनाकर राज्य बीमारी सहायता निधि से नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा शिविर मे पंजीयन का कार्य २१ अप्रैल को प्रात: ९ बजे से प्रारम्भ होगा। पंजीयन उपरांत सभी आवेदको के ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी। आपने जिले के समस्त निवासियों को चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील की है

बाल विवाह अपराध, सेवा प्रदाता भी हैं सजा के भागीदार - कलेक्टर

अनूपपुर। १८ अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं उस दिन बहुतायत मे होने वाले विवाहों का संज्ञान लेते हुए, तहसीलदारों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवश्यक निगरानी के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि बाल विवाह रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप १८ वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिंदगी अनजाने जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं। आपने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोडीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग करें।

८ वर्षीय बालिका की कुएं में डूबने से मौत

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 14 में नहाने के लिए गई 8 वर्षीय नैना चौधरी की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नैना चौधरी पिता दुलारे चौधरी निवासी ग्राम सेंन्दुरी जो कि अपने मामा मैकू चौधरी के घर चार से पांच दिन पहले घुमने अनूपपुर बस्ती आई थी, जहां १७ अप्रैल की सुबह नहाने के दौरान कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि नैना का पैर कुएं से पानी भरते समय फिसल गया था, जिससे वे कुएं में गिर गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाल पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


सोमवार, 16 अप्रैल 2018

इंगांराजवि और यूनीसेफ संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे

अनूपपुर जनकल्याण विशेषकर आदिवासियों के विकास के लिए समर्पित अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनीसेफ के दल ने विगत दिवस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का दौरा किया। इस अवसर पर यूनीसेफ ने विभाग के साथ मिलकर क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत पत्रकारों और पत्रकारिता छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।
चीफ फील्ड ऑफिसर एम.स्टीवन जुमा और कम्युनिकेशन ऑफिसर अनिल गुलाटी और सुजान की टीम ने विभाग के डीन प्रो. मनुकोंडा रविंद्रनाथ के साथ विचार-विमर्श कर क्षेत्र में बच्चों के विकास के लिए आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी ली। यूनीसेफ टीम का कहना था कि पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों के आधार पर मध्यप्रदेश में विकास हो रहा है मगर आदिवासी क्षेत्रों में स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। टीम ने स्कूली छात्रों के बीच में पढ़ाई छोडऩे पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें पुन: स्कूली शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर टीम ने कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी से भेंटकर क्षेत्र के संचार और सामाजिक व्यवहार में हो रहे बदलावों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जून में क्षेत्रीय पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के लिए दो कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

व्यापारियो से पुलिस जवनो द्वारा जबरन वसूली पर बाजार बंद कर एसपी को सौंपा ज्ञापन



सट्टे की फर्जी शिकायत पर दुकान में घुस मारपीट कर गल्ले से की थी लूट
अनूपपुरचचाई थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में 13 अप्रैल को दो प्रधान आरक्षको द्वारा पुलिस अधीक्षक की धौंस बताकर रात लगभग 8.30 बजे एक किराना व्यवसाई की दुकान में जबरन घुस उसके साथ मारपीट किए जाने तथा दुकान के गल्ले में रखे रूपयो निकालने के मामले में गुस्साएं सैकडो व्यापारियो सहित आसपास के लोगो ने चचाई थाना का घेराव कर दोनो प्रधान आरक्षको पर कार्यवाही करने लिखित शिकायत थाने में की गई थी, जिस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होते देख 16 अप्रैल सोमवार को चचाई नगर की समस्त दुकानें बंद रख दुकानदारो ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए चचाई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारियों ने दोनों प्रधान आरक्षको प्रभात मिश्रा एवं क्लायमेंट जॉन पर आए दिन व्यापारियों से जबरन वसूली का आरोप भी लगाया है। वहीं 13 अप्रैल की रात घटित घटना में किराना व्यवसायी केशव सोनी के दुकान के अंदर दोनों जवानों द्वारा घुसकर उसके नौकरो को बाहर कर दुकान का शटर गिराकर व्यापारी के गल्ले से 30-35 हजार रूपए निकालने की भी बात कही है। लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। व्यापारियो ने बताया कि दोनों पुलिस जवान चचाई में सपरिवार निवास करते हुए दुकानों से समान लेने के उपरांत रूपए की बजाय हमें एसपी स्क्वार्यड की चेतावनी दी जाती है। वहीं दोनों जवान चचाई थाना क्षेत्र में पदस्थ भी नहीं है। बावजूद शुक्रवार की रात दुकान में प्रवेश कर सट्टा खिलाने की बात कहते हुए दुकान की शटर गिराकर व्यापारी से मारपीट और गल्ले से पैसे निकाल लिए जाने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि व्यापारी संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को 13 अप्रैल की रात व्यापारी द्वारा चचाई में दी गई शिकायत के बाद भी पुलिस ने अपने दोनो जवानों की बजाय व्यापारी केशव सोनी के ऊपर फर्जी सट्टे का मामला दर्ज किया है। जबकि जवानों ने गल्ले में रखे पैसे और व्यापारिक हिसाब की पर्ची लेकर दुकान से भाग निकले थे। व्यापारी केशव सोनी पर लगाए गए फर्जी मामले समाप्त कर संबंधित जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अन्यथा व्यापारी संघ मामले में मुख्यमंत्री निवास भोपाल के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...