राजनगर/अनूपपुर। विगत
१७ वर्षों की भॉति १८ वें वर्ष भी राजनगर कोयलांचल के पत्रकारों द्वारा पत्रकार
मिलन एवं हॉकर सम्मान समारोह का आयोजन ०२ फरवरी को अनन्या वाटिका डोला में किया
गया जहॉ पर अनूपपुर एवं कोरिया जिले के पत्रकारों के अलावा अतिथि के रूप में मुख्य
महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र बबन सिंह,उप
पुलिस अधीक्षक वैश्णव कुमार शर्मा, मनेन्द्रग$ढ एस.डी.एम. प्रदीप
साहू, एस.डी.ओ.पी.
अनुज गुप्ता, कोतमा
एस.डी.ओ.पी.विजय सिंह,बिजुरी
थाना प्रभारी महेन्द्र ंिसह चौहान,रामनगर
थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी, कोतमा
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा, झगराखसंण्ड
थाना प्रभारी राकेश यादव, रामनगर
उप क्षेत्रीय प्रबंधक पी. मुदले, पूर्व
नगर पालिका उपाध्यक्ष कोतमा राजेश सोनी, सहित
अन्य प्रशासनिक एवं कालरी अधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे जिनकी उपस्थिति में
उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जहॉ पर सर्व प्रथम कोयलांचल के वरिष्ठ पत्रकार
सुनील चौरसिया ने उक्त कार्यक्रम के रूप रेखा उद्देश्य को लोगों के समक्ष प्रस्तुत
किया जिसके पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार का
आयोजन हमारे जीवन काल में प्रथम एवं काबिले तारीफ है जहॉ पर समाचार पत्र से जु$डे सबसे अन्तिम क$डी के लोगो(समाचार
पत्र वितरक) को सम्मानित करने के उद्देश्य से पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित होते
हैं जिनके लिये आयोजक मंडल बधाई का पात्र है। अधिकारियों उद्बोधन के पश्चात
उपस्थित अतिथियों द्वारा समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर
पर क्षेत्र के नये पत्रकारों को भी जो पत्रकारिता की जगत में नये कदम रखे हैं
जिनमें सुमिता शर्मा, अमित
सेन, मनोहर
जैसवाल तथा लाला यादव को सम्मानित किया गया क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शतीश गुप्ता
को भी सम्मानित किया गया वहीं माता पिता के ऊपर गीत प्रस्तुत करने वाले छात्र शुभ
चौरसिया को भी सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात समस्त अतिथियों को आयोजक मंडल
द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह,मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, रामचरित द्विवेदी, मनीश रैकवार, गुरदीप अरोरा, अजीत मिश्रा, मनोज शुक्ला, संतोष मिश्रा, राजेश शिवहरे, संतोष चौरसिया, राजेश सिंह, मनोज सिंह, समर बहादुर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, विजय जैसवाल, संजय चौरशिया, जगदीश साहू, सुरेश शर्मा, श्रीनिवास पाठक, संजीत सोनवानी, देवानंद विश्वकर्मा, विमलेश पटेल सहित
अनूपपुर एवं कोरिया जिले के पत्रकार उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन
वरिष्ठ पत्रकार समर बहादुर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में हॉकर विमलेश पटेल को भी
सम्मानित किया गया।
शनिवार, 3 फ़रवरी 2018
मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर 4 फरवरी को
अनूपपुर। लोक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 4 फरवरी को स्वसहायता भवन अनूपपुर
में मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जिला स्तर
पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0
से 18 वर्ष के समस्त बच्चे एवं राज्य बीमारी सहायता योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के
नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर बीमारी से पी$िडत
हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभान्वित किया जावेगा।
शिविर में
प्रदेश के चिन्हांकित स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से मरीजों को लाभान्वित किया
जायेगा। इस शिविर में जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल,
मेट्रो हॉस्पिटल, शैलबी
हॉस्पिटल, आशीष
हॉस्पिटल, स्वास्तिक
हॉस्पिटल, जामदार
हॉस्पिटल में हृदय रोग, कीमोथेरेपी, स्पाईनल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी से
पीडित मरीजों को चिन्हांकित किया जायेगा। नागपुर के कुनाल हॉस्पिटल में हृदय रोग, गुर्दा रोग, कैंसर रोग, पोस्ट बर्न
कान्ट्रेक्चर, बांझपन
से पी$िडत
मरीजों को चिन्हांकन कर इलाज प्रदान किया जायेगा। सतना के रसेन्द्र मेमोरियल
हॉस्पिटल, रीवा
से श्यामशाह मेडिकल कॉलेज (नाक, कान, गला रोग के लिये), भोपाल के लोहाटी
हॉस्पिटल,भोपाल
टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर (बांझपन के लिये),
बैतूल से पाढर हॉस्पिटल,
इस शिविर में उपस्थित होकर गंभीर बीमारी से पी$िडत मरीजों का
चिन्हांकन करेंगे।
मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री
नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में ग्राम स्तर में चिन्हांकित मरीजों को लाकर बाहर
से आये हुये चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उचित इलाज शासन की योजना अनुसार
प्रदान किया जायेगा। चिन्हांकित किये गये अस्पतालों में गंभीर रोग से पी$िडत मरीजों को भेजकर
उचित इलाज प्रदान किया जायेगा, जिसका
सम्पूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
समाधान एक दिन तत्काल सेवा का शुभ्भारभ ५फर.को
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश शासन,लोक
सेवा प्रबंधन विभाग समाधान एक दिन तत्काल सेवा का क्रियान्वयन ५ फरवरी सोमवार से
जिले के चारो तहसील परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्रों में शुरू किया जाना है।
उक्त व्यवस्था हेतु तहसील अनूपपुर के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी
के.पी.रजौरिया सी.ई.ओ. अनूपपुर एवं लिंक अधिकारी के रूप में दीपक पाण्डेय बी.आर.
सी.अनूपपुर,तहसील
कोतमा के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी शक्ति कुंज वि.खं.अधिकारी,जं.पं. कोतमा एवं
लिंक अधिकारी के रूप में अमित कुमार तिवारी सी.एम.ओ. बिजुरी,तहसील जैतहरी के लोक
सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी शिरीष श्रीवास्तव वि.खं.शि.अधि. जैतहरी एवं
लिंक अधिकारी के रूप में डी.आर.बांधव बी.आर.सी. जैतहरी, तहसील पुष्पराजग$ढ के लोक सेवा
केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी आनन्द मिश्रा परियोजना प्रशासक,एकीकृत आदिवासी
परियोजना पुष्पराजग$ढ
एवं लिंक अधिकारी के रूप में हर प्रसाद तिवारी बी.आर.सी पुष्पराजग$ढ, को कलेक्टर द्वारा
प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मामला पंजीबद्ध
कोतमा। थाना
कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेउला में 2 फरवरी को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव
के ही कामता पनिका द्वारा घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद युवती के हल्ला मचाने पर
आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला, जिसके बाद नाबालिग युवती न पूरी घटना
अपने परिजनो के बताई तथा परिजनो के साथ थाने में पहुंच शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने
युवती के शिकायत पर आरोपी कामता पनिका के खिलाफ धारा ४५६, ३५४, ३५४ ए (१) एवं
लैगिंक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ७, ८ का प्रकरण दर्ज
किया गया।
भालूओ के शिकारी अब तक पकड़ से दूर, वन विभाग बना उदासीन
कोतमा। वन
परिक्षेत्र बिजुरी एवं कोतमा में इन दिनो अधिकारियो एवं कर्मचारियो की उदासीनता के
कारण जहां वन्य प्राणियो के शिकार सहित हरे भरे वृक्षो को काटने के साथ वन भूमि
में खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बीते दिवस बिजुरी रेंज के डोला
बीट मे शिकारियो द्वारा भालू का शिकार कर उसके कीमती अंगो की तस्करी की गई। जिसमें
वन विभाग के उच्चाधिकारियो के सामक्ष भालू का पीएम कर अंतिम संस्कार तो कर दिया
गया, लेकिन
एक माह बाद भी शिकारी वन विभाग की पकड से दूर है।
इनका कहना है
शिकारियो की
तलाश की जा जारी ह,ै
छत्तीसगढ मे भी दबिश दी जा रही है। वन सीमा से रेत के उत्खनन पर भी कार्यवाही की
जाएगी।
प्रीयांशी
सिंह राठौर, डीएफ
ओ अनूपपुर
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018
आवारा सुअरो से परेशान वार्डवासी, नपा बनी उदासीन
कोतमा। नगर
पालिका क्षेत्र मे अवारा घुम रहे सुअरो के कारण वार्डो मे गंदगी के साथ बीमारी फैल
रही है, लेकिन
नपा द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे है। बताया जाता है कि नगर के वार्ड
क्रमांक 2, 3, 5, 6, 7, 9
एवं अन्य वार्डो मे सुबह से लेकर रात तक आवारा सुअरो का डेरा जमा रहता है, जिससे वार्ड के लोग
खासे परेशान है। नागरिको के अनुसार बाजार, रेलवे
कालोनी, बस्ती
के धर्मस्थल सहित गलियो मे झुंड बनाकर घुमते रहते है कई बार तो खाने के लालच मे
घरो के अंदर भी आ जाते है। जिसकी सूचना कई बार नगर पालिका के अधिकारियो दी गई, लेकिन अब तक कोई
प्रभावी कदम नही उठाया जा सका, जिसके
कारण वार्डवासी लगातार परेशान है। नागरिको ने नगर पालिका से वार्डो मे आवारा घुम
रहे सुअरो से निजात दिलाने की मंाग की गई है।
इनका कहना है
सुअर पालको
को कई बार नोटिस दी जा चुकी है साथ ही मुनादी भी कराया गया है, जल्द ही कार्यवाही
की जाएगी।
मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा
बीते एक माह से दीनदायाल रसोई योजना पडी बंद गरीब, असहायो तथा श्रमिक को नही मिल रही पांच रूपए थाली भोजन
अनूपपुर।
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका अनूपपुर द्वारा बस स्टैण्ड अनूपपुर में
दीनदयाल रसोई रसाई योजना का प्रारंभ 7
अप्रैल 2017 को
प्रारंभ किया गया, जहां
पर इस योजना के माध्यम से गरीब, असहाय
व मजदूर वर्ग के लोगो को सुबह 11
बजे से 3
बजे तक 5
रूपए थाली की कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाना
था। लेकिन बीते एक माह से बंद पडी है। जिसका लाभ गरीब, असहाय व श्रमिको को
नही मिल पा रहा है।
गायब हुई 5 रूपए थाली भरपेट
भोजन
शासन द्वारा
हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने व नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय
एवं श्रम कार्य करने वाले गरीबों को आवास व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की समुचित
व्यवस्था के मद्देनजर दीनदयाल रसोई योजना के माध्यम से पांच रूपए प्रति थाली भरपेट
भोजन दिया जाना था, जिसमें
थाली में चार रोटी, एक
सब्जी और दाल शामिल होगी। लेकिन जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के
कारण यह योजना मुख्यालय में बीते एक माह से गायब हो गई।
कॉर्पोरेट के
सहयोग नही होने से बंद
जिला
मुख्यालय में वर्ष 2017
में संचालित की गई दीनदयाल रसोई योजना में जहां कॉर्पोरेट सहित अन्य लोगो के
अनुदान नही दिए जाने के साथ ही सहयोग नही किए जाने पर यह योजना बंद पडी है। वहीं
नपा सीएमओ आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका में ऐसी कोई मद नही है जिसके कारण इस
योजना का संचालन किया जाए। इस योजना को संचालित करने मदो के संबंध में वरिष्ठ
कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। जब तक मार्गदर्शन प्राप्त नही होता तब तक
योजना बंद रहेगी।
ग्राम हर्राटोला में क्रेशर स्थापित किए जाने के विरोध में ग्रामीणो ने एसडीएम से की शिकायत
अनूपपुर।
पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम हर्रा टोला में संचालित
छोटा क्रेशर को उखाड़कर बड़ा क्रेशर लगाए जाने के विरोध में सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित दर्जनों भर
ग्रामीणो ने एसडीएम कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत एसडीएम पुष्पराजगढ़ बाला गुरु के
को दिया गया, जिसमें
बड़ा क्रेशर लगाने पर रोक लगाने की मांग ग्रमीणों द्वारा की गई है। शिकायत में
बताया गया कि ग्राम पंचायत हर्रा टोला में संचालित छोटे क्रेशर को जय प्रकाश उर्फ
जेठू जेठनी निवासी गौरेल्ला छ.ग. द्वारा उखाड़कर बड़ा क्रेशर लगाया जा रहा है, पूर्व में संचालित
क्रेशर के कारण जहां ग्रामीणो को डस्ट से फसलो को नुकसान हो रहा है तथा क्रेशर के
आसपास की उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है तथा क्रेशर के आसपास रहवासी मकानों में रहना
मुश्किल हो रहा है वहीं पीने के पानी व घर के अंदर डस्ट आने से ग्रामीणो को गंभीर
को गंभीर बीमारियो से परेशान होना पड़ा है। इसके साथ ही ग्राम में संचालित क्रेशर
से मिट्टी ढुलाई का कार्य जयपुर जेठानी द्वारा वाहन से किया जा रहा है, जहां 8 टन क्षमता वाली इस
सड़क पर 25 से 30 टन गिट्टी लोड कर परिवहन किया जा रहा है, जिसके कारण पूरी
सड़को में जगह-जगह गड्ढे हो गए है। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त क्रेशर के संचालक
द्वारा शासकीय तथा पट्टे की भूमि पर जगह-जगह अवैध उत्खनन कराया जा रहा है पत्थर
निकालकर क्रेशर में खपाया जा रहा है तथा नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
जिस पर रोक लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
मारपीट कर हत्या के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे गाली-गलौज पर मारपीट कर की थी हत्या, सूरत भागने के फिराक में थे आरोपी

हत्या के
चारो आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद
से फरार चल रहे चारो आरोपियो को गिरफ्तार करने जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन
के सख्त निर्देश के बाद एसडीओपी पुष्पराजगढ़ मलखान सिंह के मार्गदर्शन में 2 फरवरी को कोतवाली प्रभारी
बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया, उप
निरीक्षक ए.पी. सूर्यवंशी, आरक्षक
अब्दुल कलीम एवं वाहन चालक की मदद से मुखबिर की सूचना पर सांधा तिराहा के पास
कोतमा रोड में घेराबंदी कर चारो आरोपी रमा शंकर पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, नत्थू उर्फ रामानंद
पटेल को गिरफ्तार किया गया।
गाली गलौज
करने पर मारपीट कर की हत्या
मारपीट कर
हत्या के गिरफ्तार चारो आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की जिस पर आरोपियो ने बातया कि
घटना दिनांक को मृतक रामदेव उर्फ छंगा
बैगा पिता मोहन प्रसाद बैगा द्वारा गाली गलौज किए जाने पर मारपीट कर हत्या किया
जाना बताया, जिसके
बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए तथा २ फरवरी को सूरत भागकर जाने की फिराक में
सांधा तिराहा पर खडे वाहन का इंतजार कर रहे थे।
रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहनों पर खनिज विभाग कीे कार्रवाई
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से
सटे मानपुर गांव में संचालित मानपुर रेत खदान से रेत का अवैध परिवहन कर अनूपपुर की
ओर आ रही 4
वाहनों पर शुक्रवार की सुबह खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जब्त
किया। खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में जब्त किए गए वाहनों में एक वाहन बिना
नम्बर के पाए गए। सम्बंधित ट्रैक्टर वाहन अनुपम सिंह का बताया जाता है। जब्त किए
गए वाहनों में एमपी 65
जीए 1965, एमपी
18 जीए 1073, एमपी 65 जीए 1297 शामिल है। खनिज
विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई कलेक्टर
के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह किया गया, जहां
सोनपुल के पास खनिज उपसंचालक (खनिज प्रशासन) के मार्ग दर्शन पर खनिज निरीक्षक
राहुल शांडिल्य तथा सुरेन्द्र पटेल व होमगार्ड जवान राधू पटेल, हरिसिंह व मेजर सुमन
ने मार्ग पर घेराबंदी कर चालकों से परिवहन के कागजात मांगे, जहां कोई भी
दस्तावेज प्र्रस्तुत नहीं करने पर सभी वाहनों को जब्त कर कलेक्टर कार्यालय परिसर
में खड़ा गया।
पुष्पराजगढ के वि.खं. समन्वयक की संविदा सेवा समाप्त
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ विकासखण्ड समन्वयक (संविदा) म.प्र. आवास योजना (ग्रामीण) अवधेश प्रसाद पाण्डेय को वित्तीय अनियमितता, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास सॉफ्ट में अधूरे आवासों के सामने की ८ फिट दीवाल की छपाई-पुताई कराकर पूर्णता की फोटो ऑनलाईन मोबाइल एप्स के माध्यम से अपलोड कराते हुए वेरीफाइ करने तथा बैठक, व्हाट्सअप आदि के माध्यम से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन न करने तथा प्राप्त शिकायत के आधार पर कई कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र, स्मरण पत्र का कोई उत्तर प्राप्त न होने के कारण आरोप स्वत: सिद्घ पाए जाने तथा जनपद पुष्पराजगढ के सीईओ द्वारा समक्ष में दिए गए पत्र के आधार पर लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस. चौधरी द्वारा कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम १९६५ के नियम ३ के विपरीत कृत्य कर धन गबन तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम १९६५ के नियम ७ के विपरीत स्वेच्छा से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर संविदा अनुबंध की शर्त कण्डिका क्र. ०९ अनुकूल होने के कारण अवधेश प्रसाद पाण्डेय विकासखंड समन्वयक (संविदा) म.प्र. आवास योजना (ग्रामीण) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हैं।
नपा बिजुरी 75 अवैध मोटर पम्प पर विभाग ने बनाए 18 लाख के रिकवरी फिल्टर प्लांट की कटि बिजली विभाग ने 32 लाख के बकाया का थमाया नोटिस,पानी के लिये मचेगा हा हा कार अमरकंटक को मिली कुछ दिन की मोहलत
अनूपपुर। नगरीय क्षेत्र में
पानी और बिजली की सुविधा उपलब्धता की जिम्मेदारी नगरिय प्रशासन की होती है किन्तु
जब जिम्मेदार शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारीयो से मुह मोड रहा हो खामियाजा जनता को
भोगना पड़ता है। इसका उदाहरण नगर पालिका बिजुरी हैे,जहा नपा कि लापरवाही का खामियाजा
नगरवासी को भुगतना पड़ेगा। नगरीय क्षेत्र की स्ट्रीट लाईट और जलापूर्ति के लिए
संचालित आधा सैकड़ा मोटर पम्प में बिजली बिलों के भुगतान में प्रतिमाह विलम्बता पर
आखिरकार 1
फरवरी को 32
लाख रूपया बकाया पर बिजली विभाग ने बिजुरी के बहेराबांध एंव भवानिया टोला फिल्टर
प्लांट का कनेक्शन काट दिया है। जबकि वार्डो की बिजली के लिए एकाध दिनों की
मोहल्लत देते हुए जल्द ही उसे काटने की चेतावनी भी दे डाली है। वहीं अमरकंटक
नगरपालिका ने भी 3
लाख के भुगतान के लिए एक दिन की मोहल्लत बिजली विभाग से मांगी है। बिजुरी नगर
पालिका में गुरूवार से काटे गए बिजली कनेक्शन के उपरांत अब पानी की समस्या उठ खड़ी
हुई है, वहीं
एकाध दिनों उपरांत क्षेत्र में छाने वाले अंधियारे से लोगों में असमजस्यता की
स्थिति बन गई है। बताया जाता है कि जिले की पांच नगरीय क्षेत्रों में बिजली विभाग
के बिलों की भुगतान में बिजुरी और अमरकंटक द्वारा लगातार कोताही बरती जा रही थी।
जिसमें बिजुरी नपा को पिछले छह माह से नगरीय क्षेत्र में संचालित अवैध बिजली मोटर
पम्पों को बंद कराने तथा मासिक बिल भुगतान के लिए पत्राचार किया जा रहा था। लेकिन
नगरीय प्रशासन द्वारा बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया। इस पर नाराजगी जताते
हुए कनिष्ठ अभियंता मप्रपूक्षेविवि कंपनी लिमिटेड ने नपा को 31 जनवरी को नोटिस
जारी करते हुए 31
जनवरी की मध्यरात्रि 11.59 मिनट तक बिलों के
भुगतान करने की अपील की। साथ ही नोटिस में इस बात को भी समाहित किया कि अगर बिलों
का भुगतान नहीं किया जाता है तो बिजली काटने की बाध्यता होगी, जिसमें प्रकाश
व्यवस्था और जलापूर्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन की होगी। विभागीय
कार्यपालन यंत्री पीके गेडाम के अनुसार बिजुरी नगर में 1.2 एंव 3 एचपी के 75 पंपों
को अवैध रूप से चलाया जा रहा है। जिसके नियमित कनेक्शन को लेकर पिछले 2 साल से बार
पत्राचार किया गया। जवाब नहीं मिलने पर पम्पों को वैध करने के लिए 2 लाख 42 हजार
175 रुपए की रिकवरी मांग राशि शामिल करते हुए अबतक अवैध पम्पो के संचालन पर 18 लाख
23 हजार 355 तथा दिसम्बर 2017
की कुल खपत पर 11 लाख 45 हजार 889 रुपए
सहित 32
लाख 11
हजार 419
रूपए मांग की गई है। इस सम्बंध में कलेक्टर
को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं मामले में बिजुरी नगरीय प्रशासन ने बताया
कि पिछले 2 माह में अचानक ज्यादा बिल आने के कारण, जांच उपंरात बिल देने की बात की गई है।
कटिया से चोरी करने वालो का भी बिल नपा में जोडा जा रहा है जो गलत है।
फिलहाल नगरीय
प्रशासन द्वारा बिलों के भुगतान के लिए जो भी दलील जा रही हो, पानी की समस्या से
प्रभावित नपा बिजुरी के नगरवासियों की समस्या पानी के अभाव में बढ़ गई है। बताया
जाता है कि 20
हजार से अधिक की आबादी वाले नगरीय क्षेत्र में कॉलरी की पानी के अलावा फिल्टर
प्लांट की पानी ही मात्र विकल्प नहीं है।
अमरकंटक को
मिली कुछ दिन की मोहलत
जहां
महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है, वहीं अब बिजली गुल
की काली साया से नगरपरिषद अमरकंटक खौफजादा है। नपा ने 3 लाख की बिजली बिल
के भुगतान के लिए कुछ दिन की मोहल्लत मांगी है।
इनका कहना है
हमने पूर्व
से अवैध पम्पों के संचालन सहित नियत समय पर बिलों के भुगतान के लिए पत्राचार किया
था। लेकिन बार बार विलम्बता की जा रही है। वहीं रिकवरी सहित वर्तमान खपत बिल के
आधार पर फिलहाल फिल्टर प्लांट के पावर कट किए गए हैं,भुगतान नहीं होने पर
नगरीय क्षेत्र की सेवा भी बंद कर दी जाएगी।
प्रमोद कुमार
गेडाम
कार्यपालन
यंत्री म.प्र.वि.क.लि.अनूपपुर
श्रेया ने मार्शलआर्ट में शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का किया नाम रोशन
अनूपपुर। अब
बेटियाँ उडान भरने लगी हैं। गांव हो या शहर ,
परिस्थिति कुछ भी हो,बेटियों
के लिए कोई फर्क नही पडता । वे तो अपने धुन की पक्की होती हैं। जिले की छोटे कस्बे
जैतहरी में रहने वाली बेटी श्रेया गुप्ता ने मात्र १४ वर्ष की आयु में मार्शलआर्ट
में शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो सागर में आयोजित की गयी थी, में वर्ष २०१८ में
प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन
किया है। उनकी सफलता पर पूरा जिला गौरवान्वित है। श्रेया गुप्ता जब मात्र
१० वर्ष की थी, मार्शलआर्ट
सीखना शुरु कर दिया था, जब
वह मात्र १३ वर्ष की थी,तो
उन्होंने वह मार्शलआर्ट में शालेय
राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो सागर में आयोजित की गयी थी, में वर्ष २०१७ में
तृतीय स्थान प्रापत किया था, वहीं
से उन्हें प्रथम आने का जुनून सवार हो गया। मात्र एक वर्ष के प्रयास में वह सपना
साकार हो गया। श्रेया के परिवार में तीन बहने एवं उनकी मां श्रीमती गीता गुप्ता
हैं,जो
फोटोकांपी की दुकान का संचालन कर अपने बेटियों का सपना साकार कर रही हैं । बडी बहन
श्री गुप्ता कक्षा ११वीं में पढती हैं, उन्हे
कबड्डी खेल का शौक है। छोटी बहन श्रेयांशी गुप्ता कक्षा ५वीं की छात्रा हैं । पिता
स्व०राजेन्द्र गुप्ता जो पेशे से पत्रकार थे वर्ष २००७ में देहान्त हो गया था,परिवार के सामने
जीविकोपार्जन की समस्या आ खडी हुई थी, जिसका
पूरा परिवार ने पूरे धैर्य के साथ सामना किया।
प्रधानमंत्री
एवं प्रदेश सरकार की बेटी बचाओं अभियान से प्रभावित होकर श्रेया ने अपनी तथा अपनी
तरह की अन्य लडकियों की सुरक्षा एवं आत्मसम्मान का प्रण लेकर महारानी लक्ष्मीबाई
की तरह कमान संभालने का निर्णय लिया। उनके मजबूत इरादों को शिक्षा विभाग में
क्लर्क के पद पर पदस्थ सुश्री साधना गुप्ता ने अमलीजामा पहनाया। जिन्होने अपनी
भतीजियों के प्रगति के लिए अविवाहित रहने का निर्णय लिया।
श्रेया ने
बताया कि उनके प्रशिक्षक जयचक्रवती का लगातार उत्साहवर्धन एवं गहन प्रशिक्षण ने इस
मुकाम तक पहुँचाया। कु० श्रेया आगे की शिक्षा प्राप्तकर पुलिस सेवा में जाना चाहती
हैं। उन्होंने प्रण किया है कि मैं आगे जिले की लडकियों को आगे बढकर खेल के लिए
प्रोत्साहित करुंगी। खेलना आजीवन नहीं छोडूगी। अब अपना अगला लक्ष्य
अन्तर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त करने का है। जिससे मेरी स्कूल भारत ज्योति , जिला एवं गुरुजनों
सहित परिवार का नाम रोशन हो सके। उनकी इस उपलव्धि हेतु कलेक्टर अजय शर्मा ने
म०प्र०लोक शिक्षण विभाग द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा ५ हजार रु० का चेक प्रदान
किया। जिला खेलकूद अधिकारी बी.के.मिश्रा सहित अधिकारियों, खेल प्रेमी लोगों
तथा शिक्षकों ने उनकी इस उपलव्धि पर बधाई दी है ।
सफलता के लिये लक्ष्य निर्धारण जरुरी - मनोज द्विवेदी एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रेरणा संवाद संपन्न
अनूपपुर।
सफलता प्राप्त करने के लिये कडी मेहनत,एकाग्रता
का कोई विकल्प नहीं है। पहले लक्ष्य निर्धारित करें फिर योजनाबद्घ तरीके से आगे
बढें,सफलता
आपके कदम चूमेगी। शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर मे विगत दिवस
आयोजित प्रेरणा संवाद को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और जय भारत मंच के जिला
अध्यक्ष मनोज द्विवेदी अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा ११-१२ के छात्र- छात्राओं को
परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के गुर सिखलाते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ
विद्यालयीन परीक्षा ही नहीं, अपितु
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये अपनी रुचि के अनुरूप लक्ष्य तय करना चाहिए ।
कडी मेहनत , योजनाबद्घ
नियमित अध्ययन का कोई विकल्प नहीं है। याददाश्त बढाने के लिये नियमित मेडिटेशन, व्यायाम, अच्छी खुराक के साथ
पर्याप्त जल के सेवन को जरुरी बतलाया। छात्र- छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों
का उत्तर देते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य बेहतर
व्यक्ति बनना, जाब
प्राप्ति में सहायक तथ्यों पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ अधिकार- कर्तव्यों की
जानकारी लेना होता है। पटवारी से लेकर कलेक्टर,
डाक्टर, इंजीनियर,शिक्षक बनने के लिए
९ से कक्षा १२ का विषय चयन,अध्ययन
बहुत महत्वपूर्ण होता है। महापुरुषों को पढने,
खुलकर सवाल करने के लिये प्रेरित किया गया।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा ने
चन्द्रगुप्त मौर्य की कथा सुनाते हुए कहा कि सत्ता स्थापित करने के लिये चन्द्र
गुप्त ने प्रारंभ मे राजधानी पर हमले किये,लेकिन जीत नहीं
मिली। तब बुजुर्ग महिला की समझाईश पर उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमले किये व
एक के बाद एक विजय प्राप्त किये। इसी प्रकार से छात्र छात्राओं को एक दिन मे सब पढ
लेने की जगह छोटे छोटे टापिक को समझ कर याद करना चाहिये। उन्होने कहा कि छात्र
दुसरों की नहीं ,अपनी
रुचि का विषय,क्षेत्र
चुनें तब उसपर कडी मेहनत करें। साहस के साथ शिक्षक से कक्षा मे अपनी समस्या - सवाल
तब तक करें ,जब
तक समझ न आ जाए। कक्षा में सवाल वही करता
है,जो पढाई में ध्यान लगाता है।
सवाल - जवाब
के सत्र मे छात्र- छात्राओं ने खुलकर प्रश्न पूछे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य
अजबसुख सिंह,हरिशंकर
वर्मा,संतोष
शुक्ला,छात्रावास
अधीक्षिका श्रीमती सिंह के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का
कुशल संचालन रामकिशोर सोनी ने किया।
कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बैहाटोला में मनाया गया समाजिक समरसता दिवस
अनूपपुर।
कोतमा जनपद के बैहटोला ग्राम पंचायत में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। सामाजिक समरसता के तहत सहभोज का आयोजन किया गया
। कोतमा ब्लाक के सी एम सी एल डी पी छात्र -छात्राओं तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन
समिति बैहटोला तथा कटकोना के सदस्यों की सहभागिता से तथा कोतमा के मेंटर मुकेश
गौतम नजीर खान रश्मि रैकवार आशुतोष पांडे तथा सीमा मिश्रा एवं विकाशखंड समन्वयक
कोतमा आलोक सोंधिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम
में बृजेश गौतम, आधा
राम वैश्य,पूर्व
विधायक दिलीप जायसवाल,सुनीता
सिंह,लवकुश
शुक्ला उपस्थिति रहे। इस अवसर पर पंथ के लोगों को सम्मानित किया गया तथा सभी जातियों
ने साथ मिलकर सहभोज किया। म.प्र. जन अभियान परिसद द्वारा सन्चालित सी एम सी एल डी
पी छात्रध्छात्राओं ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के द्वारा कर्यक्रम को
सफल बनाने में महत्व्पूर्ण योगदान रहा। तथा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम किया गया।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह मे कैंटीन में परोसी जा रही गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री गंदगी के बीच श्रमवीरो को करना पड़ता है जलपान
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत
गृह चचाई मे विद्युत उत्पादन मे लगे श्रमवीरो के स्वास्थ्य व सेहत के साथ खिलवाड़
किया जा रहा है। वहीं ताप विद्युत गृह के प्रबंधन उदासीन बने बैठे है। जिसको लेकर
श्रमिको में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह मे संचालित
जलपान गृह का है जहां श्रमवीरो से तयशुदा दर से अधिक वसूली की जाती है, इतना ही नही जलपान
गृह के अंदर चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के
कारण इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा,
जिसके कारण श्रमवीर जलपान करने को मजबूर है। वहीं कैंटीन
संचालक द्वारा कई बार श्रमवीरो से अधिक मूल्य लेने के कारण विवाद की स्थिति भी
निर्मित हो चुकी है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग से भी की गई, लेकिन अब तक शिकायत
पर कैटींन संचालक के खिलाफ कार्यवाही नही की गई।
गदंगी के बीच
संचालित जलपान गृह
अमरकंटक ताप
विद्युत गृह चचाई में संचालित जलपान गृह के अंदर चारो ओर गंदगी फैली हुई है। जहां
पर जलपान गृह के संचालक द्वारा श्रमवीरो को दूषित व गदंगी के बीच खाद्य सामग्री
परोसी जा रही है। जलपानगृह के अंदर फैली इस गदंगी के बीच जहां मजबूरी में श्रमिको
को दूषित खाद्य सामग्री लेने विवश है। वहीं कैंटीन संचालक की मनमानी तथा प्रबंधन
की उदासीनता व कार्यवाही नही किए जाने पर किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है।
शिकायत के
बाद भी नही होती कार्यवाही
कैंटीन
संचालक की मनमानी तथा निर्धारित दर से अधिक दर पर श्रमिको से वसूली किए जाने तथा
गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री बेचने पर श्रमिको की लगातार शिकायत के बाद जहां ताप
विद्युत गृह के संचालक द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही की गई। जिसके बाद
कार्यवाही नही होने पर कैंटीन संचालक की मनमानी पर श्रमिको से अभद्र व्यवहार भी
किया जाता है। लेकिन स्वच्छता का संदेश देने वाले ताप विद्युत गृह सिर्फ दिखावे की
स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को भ्रामक जानकारी दी जाती है।
मारपीट के आरोपी को न्यायालय ने किया दंडित
अनूपपुर।
कोतमा न्यायालय
में मारपीट के विचाराधीन प्रकरण मामले में आरोपी विमला पांव को
दोषी पाते हुए 6 माह की कारावास एंव अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी
राजगौरव तिवारी ने बताया कि कोतमा थाना क्षेत्र के गोहन्ड्रा गांव में 20 मार्च
2011 को आरोपी विमला पांव ने देवमती पांव को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से
घायल कर दिया था। शिकायत पर आरोपी विमला पांव के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना उंपरात
न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया था। जिसमें न्यायाधीश केपी सिंह के समक्ष
प्रकरण की सुनवाई में दोनों पक्षो के तर्क सुनने के उपंरात न्यायाधीश ने विमला
पांव को 6 माह के कठोर कारावास की सजा एंव अर्थ दंड से दंडित किया।गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018
धान खरीदी बंद होने के १७ दिन बाद किसानो १६ लाख रूपए अटका
अनूपपुर। धान उपार्जन वर्ष २०१७-१८ में इस वर्ष जिले मे पिछले तीन वर्षो का रिकार्ड तोडते हुए २३ धान उपार्जन केन्द्रो के ६ हजार ३६ पंजीकृत किसानो से ४१ करोड ४६ लाख की ३०५१०९ क्विंटल धान खरीदी की गई है। जहां धान खरीदी बंद हुए २० दिन से अधिक बीत रहे है, लेकिन अब तक ५ हजार ३४२ किसानो को २५ करोड ४६ लाख का भुगतान किया गया है, वहीं १६ करोड का भुगतान अब भी शेष है, जहां अब किसान भुगतान नही मिलने के कारण इधर उधर भटक रहे है। किसानो ने बताया कि हमे धान बेचने के बाद रसीद तो हमें सोसायटी के माध्यम से दे दी गई, जिसमें एक सप्ताह के अंदर भुगतान बैंक खाते में किए जाने की बात लिखी हुई है, लेकिन सोसायटी में धान बेचे लगभग २० दिन से अधिक गुजर गए है अब तक हमें हमारी धान का भुगतान नही हो सका है। वहीं किसान आए दिन अपने खाते की जांच कराने बैंक पहुंच जांच करवा परेशान हो रहे है। जिस पर भगवती प्रसाद शुक्ला एवं पूर्व सहकारी सोसायटी अध्यक्ष राम नरेश गर्ग, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंतराव ने बताया कि किसानो को धान बेचने के एक सप्ताह तक भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन यहां २० दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसानो को उनकी उपार्जित धान का भुगतान नही किया गया है। जिससे किसान लगातार भुगतान पाने परेशान है। अगर जिले में उपार्जित की गई धान का भुगतान एक सप्ताह के अंदर नही किया गया तो वे भाजपा शासन के खिलाफ विशाल आंदोलन करेगे।
निर्धारित समय सीमा में किसानों को नहीं मिल रही धान बिक्री की राशि- बिसाहूलाल सिंह सप्ताह भर में नहीं हुआ किसानों का भुगतान तो होगा आंदोलन
अनूपपुर। पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि शासन के आदेशानुसार आदिम जाति सहकारी समितियों किसानों की धान खरीदी खरीदी कर ली गई है। लेकिन निर्धारित समय सीमा में किसानों को धान बिक्री की राशि संस्था द्वारा नहीं दी जा रही, जिसे लेकर जिले के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ के हजारों ऐसे किसान हैं, जिन्हें धान बिक्री की रसीद दी गई है, उसमें उल्लेख है कि सप्ताह भर के अंदर किसान के खाते में विभाग द्वारा राशि भेज दी जायेगी, लेकिन धान बिक्री के दो माह बाद भी किसानों को धान बिक्री की राशि नहीं मिल पा रही। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन एवं सहकारी समितियों के अधिकारी, कर्मचारी किसानों के साथ खुलेआम छलावा कर रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने शासन, प्रशासन एवं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि कभी बोरा बारदाना तो कभी धान परिदान न होने के चलते राशि भुगतान में हीलाहवाली का बहाना बताया जा रहा है जो किसान हित में नहीं है। बल्कि विभाग की लचर व्यवस्था से किसान परेशान है। श्री सिंह ने संभाग आयुक्त, कलेक्टर अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केव्हीएस चौधरी, नागरिक आपूर्ति महाप्रबंधक, सहकारिता उपायुक्त, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक, शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधकों से मांग किया है कि जिन किसानों की धान खरीदी की रसीद दे दी गई है उनके बैंक खातों में सप्ताह भर के अंदर राशि जमा कराई जाये अन्यथा जिले भर के किसान अपने धान बिक्री की राशि मांग को लेकर आंदोलन के लिए विवश होंगे।
जिला चिकित्सालय की भूमी अतिक्रमणकारियो के कब्जे में प्रशासन को नही कोई जानकारी वर्ष १९६२ के अनुसार ७.५ एकड़ भूमी थी आवटंन २.५ एकड़ को ढूढऩे में प्रशासन के छूट रहे पसीने
राजेश शुक्ला
अनूपपुर। विकास लिये जरूरी है
अधोसंरचना का होना जब इसमे रसूकदार लोग बाधक बने तो फिर विकाश की बात बेमानी होगी।
प्रशासन नगर के विकाश के लिये परेशान है खासकर फलाईओवर को लेकर इसके बनने को लेकर
लोगो व्दारा कई अडचने खडी की गई,किन्तु
जब पुराने दस्ताबेज देखा गया तो असलियत सामने आई जिस भूमि का मुवावजा मांगा जा रहा
है वह अतिक्रमण में है, वर्ष
१९६२ के भू-अभिलेख नक्शा के अनुसार शासन द्वारा इंदिरा तिराहा से रेलवे फाटक तक
लगभग ७.५ एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग के लिए आरक्षित है। ढाई एकड़ जमीन पर जिला चित्सिालय परिसर
सहित स्वसहायता भवन व अन्य शासकीय इमारतें खड़ी है। नक्शे के अनुसार स्वास्थ्य
विभाग के लिए आवंटित ७.५ एकड़ जमीन कहां गुम है। यह यक्ष प्रश्र अधिकारिये के कान
खडे कर दिये है।
जिला
चिकित्सालय के निमार्ण के लिये जहां शासन प्रशासन परेशान है और जहा भूमि अधिग्रहण
के किया जा रहा है वहा किसानो अपनी मांगो को लेकर नित नये आन्दोलन कर प्रशासन को
चुनौती दे रहे वही प्रशासन को अभी तक यह भान नही था कि जिला चिकित्सालय के पास
अपनी भूमी है बस उसे अतिक्रमण मुक्त कराना है। भू-अर्जन तथा राजस्व विभाग द्वारा
सीमांकन और नामांतरण करने बरती गई लापरवाही वर्तमान में शासन और प्रशासन की मुसीबत
बन गई है। जहां सीमांकन और नामांतरण के अभाव में भू-अर्जित जमीनें आज भी किसानों
की निजी सम्पत्ति बनी हुई है। ऐसी ही कुछ समस्याओं वर्तमान जिला चिकित्सालय
अनूपपुर जूझ रहा है, जहां
जिला अस्पताल अपनी जरूरतों के नवनिर्माण के लिए जमीनें तलाश रहा है। यहीं नहीं
पूरी व्यवस्थाओं के साथ अस्पताल संचालन के लिए प्रशासन अमरकंटक मार्ग स्थित
सीएमएचओ कार्यालय के सामने १७ एकड़ जमीन पर नए अस्पताल भवन निर्माण की प्रक्रिया
में जुटा हुआ। लेकिन वर्ष १९६२ के भू-अभिलेख नक्शा के अनुसार शासन द्वारा इंदिरा
तिराहा से रेलवे फाटक तक लगभग ७.५ एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग के लिए आरक्षित बताई
जा रही है। बावजूद वर्तमान में लगभग ढाई एकड़ जमीन अवशेष पर जिला अस्पताल परिसर
सहित स्वसहायता भवन व अन्य शासकीय इमारतें खड़ी है। नक्शा के अनुसार स्वास्थ्य
विभाग के लिए आवंटित ७.५ एकड़ जमीन कहां गुम है यह अस्पताल प्रशासन को भी नहीं पता
और ना ही राजस्व विभाग को। पत्रिका पड़ताल में पीडब्ल्यूडी तकनीकि शाखा विभाग के
अनुसार वर्ष १९६२ के भू-अभिलेख नक्शे के अनुसार अनूपपुर के इंदिरा तिराहा से रेलवे
फाटक तक शासन के राजस्व भू-भाग में स्वास्थ्य केन्द्र के लिए ७.५ एकड़ दर्शाया गया
है। अनूपपुर के राजस्व विभाग का कोई भी रिकार्ड और नक्शा नहीं होने पर वर्ष २०१०
के तत्कालीन कलेक्टर कवीन्द्र किवायत के निर्देश पर भू- अभिलेख नक्शा बनाने की कार्रवाई
की गई। जिसमें शहडोल निवासी कुंवर गम्भीर सिंह के पास उपलब्ध वर्ष १९६२ से पूर्व
के नक्शे के आधार पर वर्तमान राजस्व अनूपपुर का नक्शा तैयार कर प्रशासन को सौंपा
गया, जो
वर्तमान में भू-अभिलेख विभाग के पास उपलब्ध होगा। विभाग का कहना था कि इसी नक्शे
को डिजिटल किया जाना प्रस्तावित था।
वहीं
पीडब्ल्यूडी विभाग का मानना है कि वर्तमान में जिला अस्पताल परिसर लगभग ढाई एकड़
जमीन में शेष बची है, आसपास
के लगभग जमीनें अतिक्रमण की चपेट में सिमट गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार वर्ष
१९६२ के दौरान ही धनपुरी से अनूपपुर के दर्रीखैरवा (सकरा मोड़ अमरकंटक मार्ग) से
वेंकटनगर तक लगभग ७० किलोमीटर लम्बी सड़क का भू-अर्जन किया गया था। जिसमें हजारों
किसानों की जमीनें प्रशासन द्वारा तत्कालीन दरों पर अधिग्रहित की गई थी। लेकिन
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अधिग्रहित भू-अर्जन में वर्ष २०१७ तक किसानों के नामों
का नामांतरण और सीमांकन का कार्य जारी रखा।
एक ओर जहां
जिला अस्पताल की जमीन अतिक्रमण में समा गई है,
वहीं प्रशासन द्वारा वर्ष २००८ में सीएमएचओ कार्यालय के पास
अधिग्रहित १६ एकड़ जमीन पर किसानों का विरोध उतर आया है। हालांकि शासन द्वारा
भू-अर्जित की गई जमीनों का मुआवजा प्रदाय किए जाने की बात कह रही है। वहीं किसानों
का तर्क है कि जो जमीन शासन द्वारा अधिग्रहित की गई है उसमें करारनामों के तहत
लाभांश नहीं मिला। जिसके कारण विवादों में जमीन के उलझने से प्रस्तावित १००
बिस्तरों के सुपर होस्पिटिली सेंटर का निर्माण अधर में अटक गया है। फिलहाल प्रशासन
जिला अस्पताल के ७.५ एकड़ जमीन की खोजबीन में जुट गई है।
इनका कहना है
अभी मुझे
जानकारी नही है मै जानकारी ले कर बताता हूँ
अजय शर्मा
कलेक्टर अनूपपुर
विभिन्न मामलो में तीन ने खाया जहर, तीनों की हालत गम्भीर

परिवारिक विवादों से तंग महिला घर में की खुदकुशी

स्टेशन में टिकिट निरिक्षण में ४०५ से वसूला गया९६,९७५ रूपये

कृमिनाशन दिवस आयोजन हेतु खण्डस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
अनूपपुर।
स्वसहायता भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल ऑयरन प्लस इनिशिएटिव (निपि) एवं
कृमिनाशन दिवस के संबंध में खण्डस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण
में शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के लगभग १३०० शिक्षक प्रतिभागियों ने
भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यशाला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ०
आर.पी.श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के नोडल डी.सी.मिश्रा
ने प्रशिक्षणार्थियों के एनीमिया एवं कृमि पर आधारित प्रश्नो पर प्रकाश डालते हुये
कहा कि आयरन की कमी से तथा बच्चों में कृमि की वजह से कई तरह की शारीरिक बीमारियां
जन्म लेती है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास रूक जाता है, ध्यान केन्द्रित नही
हो पाता, रोगों
से ल$डने
की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे बार-बार बीमार होना, चिडचिडापन, किसी काम में मन न
लगना, भूख
न लगना तथा कई तरह की परेशानियों का समना करना पडता है। संभागीय समन्वयक युनिसेफ
दीपक पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा ५ से १० वर्ष के बालक बालिकाओं में एनीमिया
की कमी को दूर करने के लिए सभी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को
आयरन फोलिक एसिड की पिंक टेबलेट उपलब्ध कराकर खाने के लिए प्रेरित करने के
उद्देश्य से निपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। एनीमिया के कारण, परिणाम, पहचान के बारे में
प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की गयी। किशोर
अवस्था में एनीमिया नियंत्रण से क्या फायदे होते है तथा भोजन में विटामिन 'सी' युक्त पदार्थो की
अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि हमें हरी पत्तेंदार सब्जियों, नींबू, आंवला, आदि अधिक मात्रा में
सेवन करना चाहिए, ताकि
शरीर में आयरन का अवशोषण पर्याप्त मात्रा में हो सके। जिला सलाहकार आई.ई.सी
मो०साजिद खान ने कहा कि देश में एनीमिया एक गंभीर बीमारी की तरह फैल रहा है तथा
महामारी का रूप ले चुका है आज देश का हर
दूसरा व्यक्ति एनीमिया से ग्रसित है। हमें प्रारंभ से ही अपने बालक बालिकाओं को
एनीमिया से मुक्त कराने हेतु पिंक टेबलेट प्राईमरी स्कूल एवं ब्लू टेबलेट मीडिल
तथा हाई स्कूल के बालक-बालिकाओं को खिलाना आवश्यक है। जिससे उनका शारीरिक एवं
बैधिक विकास अच्छी तरह से हो सकेगा। कार्यक्रम में गरिमा श्रीवास्तव पोषण सलाहकार,ए.पी.सी.अनिल
द्विवेदी,संतोष
तिवारी, उपस्थित
थे।
मुर्गी उत्पादक हैचरी का विधायक ने किया भमि पूजन
अनूपपुर।
जिले में संचालित मुर्गी पालन गतिविधि के माध्यम से आदिवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबी बनाने की
दिशा में जिला प्रशासन के प्रयासों के तारतम्य में जिले के ग्राम पंचायत पसला में
आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादकों हेतु मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग
पी.आई.यू.द्वारा निर्मित कराये जाने वाली हैचरी निर्माण कार्य लागत १२९.०६ लाख के
निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रामलाल रौतेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस.चौधरी, सरपंच पसला रोहित सिंह
परस्ते,पी.आई.यू.के
कार्यपालन यंत्री, पार्षद
अरूण सिंह, पूर्व
सरपंच पसला जोतेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही आदिवासी मुर्गी पालक महिलायें, ग्रामीण जन तथा
वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि सरकार गरीबों के
उत्थान के लिये सत्त रूप से कार्यरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग के
उत्थान के लिये अनेक योजनायें बनाकर प्रत्येक पात्रताधारी केा लाभान्वित करने की
दिशा में कार्य कर रहें है। विधायक ने कहा कि ग्राम पसला में निर्मित की जाने वाली
हैचरी आधुनिक तकनीक की होगी। साथ ही स्थानीय जनों को रोजगार के अवसर प्राप्त
होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन के.व्ही.एस. चौधरी ने बताया कि
जिले के २५-३० ग्रामों में मुर्गी पालन के सेड निर्माण का आदिवासी महिलाओं के
माध्यम से मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है ।
जिन्हें हैचरी निर्माण से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हैचरी निर्माण होने से
कम लागत में चूजे प्राप्त हो सकेंगे, जिससे
आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादक आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे। आपने बताया कि
आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादक महिलाओं की मेकल बूमेन पोल्ट्री प्रोडूसर
प्र.क.लिमि. के द्वारा ही हैचरी का संचालन किया
जायेगा। आपने बताया कि कम्पनी के द्वारा तकनीकी देख-रेख के लिये तकनीकी
अधिकारियों की सेवायें ली जायेंगी। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर
ग्राम पंचायत पसला में नवीन पंचायत भवन निर्माण कराये जाने की घोषणा की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...