https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

आंवला नवमी पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष की परिक्रमा कर बांधा रक्षासूत्र, स्वस्थ रहने की कामना

मान्यता: आंवला के वृक्ष की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का होता हैं नाश  

अनूपपुर। आंवला नवमी के अवसर पर आज मंगलवार को जिले भर में जगह-जगह आंवला वृक्ष की पूजा की गई। महिलाएं परिवार के साथ पूजन करते हुए वृक्ष के नीचे कथा श्रवण और वृक्ष की पूजा की। रक्षा सूत्र बांध फेरे लिए। आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है,इसलिए नवमी तिथि पर पूजा होती है। लोग आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन किया।  

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के नौंवे दिन आंवला नवमी पर्व पर को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में आंवला नवमी का भी विशेष महत्व है। इस दिन दान-धर्म का भी खास महत्व है। आंवला नवमी 21 नवंबर के अवसर पर पूरे जिले में जगह-जगह आंवला वृक्ष की पूजा कर महिलाएं परिवार के साथ पूजन सामग्री और खाने की चीजें लेकर पहुंची। वृक्षों के नीचे कथा श्रवण और वृक्ष की पूजा की। रक्षा सूत्र बांध फेरे लिए। आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है,इसलिए नवमी तिथि पर पूजा होती है। लोग आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करते हैं। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित पवित्र नगर अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, चचाई, जैतहरी, कोतमा, बदरा, पसान, बिजुरी, राजनगर, रामनगर सहित पूरे नगरीय व ग्रमीण क्षेत्रों में आंवला वृक्ष की पूजा कर महिलाएं परिवार सहित वृक्ष के नीचे भोजन किया। जिला मुख्यालय में सोन नदी के तट पर भगवान शिव मंदिर में लोगों ने आंवला वृक्ष की पूजन कर नीचे बैठकर भोजन किया। वहीं पिकनिक का आनंद लिया।  

 

मान्यता है कि इस दिन दान आदि करने से पुण्य का फल इस जन्म में मिलता है। ग्रंथों में बताया गया है कि इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है। बता दें कि इस दिन आवंला के वृक्ष की पूजा करते हुए स्वस्थ रहने की कामना की जाती है। इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा आदि करने के बाद वृक्ष के नीचे बैठकर ही भोजन किया जाता है। इस प्रसाद के रूप में आवंला खाया जाता है। इस दिन से सैर सपाटे को पिकनिक की शुरुआत भी हो जाती है। लोग घर से बने पकवान लेकर आंवला के नीचे पहुंचते हैं और परिवार के साथ दोस्तों के साथ बैठकर भोजन करते हैं तरह-तरह के पकवान लेकर यहां बैठने से दिन अच्छा बीतता है। आपस में स्नेह भी देखने को मिलता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु एवं शिवजी का निवास होता हैं। आंवला नवमी के दिन इस वृक्ष के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन किया गया पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है। द्वापर युग की शुरुआत कार्तिक शुक्ल नवमी को हुई थी, यह युगादि तिथि है। आज के ही दिन श्री विष्णु ने कुष्मांडक दैत्य को मारा था। जिसके रोम से कुष्मांड-सीताफल की बेल निकली थी,इसीलिए इसे कुष्मांडक नवमी भी कहा जाता है।

यह प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का भारतीय संस्कृति का पर्व हैं, क्योंकि आंवला पूजन पर्यावरण के महत्व को दर्शाता है, जागरूक करता है। प्रदूषण आदि से शरीर कि रक्षा करता है। इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन कर परिवार के लिए आरोग्यता व सुख -समृद्धि की कामना की जाती है। इस दिन किया गया तप, जप, दान इत्यादि व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त कर मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु एवं शिवजी का निवास होता है। इस दिन इस वृक्ष के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन किया गया पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है।

सोमवार, 20 नवंबर 2023

पूर्व विधायक शबनम मौसी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

 

नोटिस के बाद भी थाने में जमा नहीं कराया था पिस्टल

अनूपपुर। पूर्व विधायक शबनम मौसी लगातार चर्चा पर है। पहले आटो चालक से मार पीट अब चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कोतवाली अनूपपुर में किया गया है। शबनम मौसी पर विधानसभा चुनाव में पिस्टल जमा नहीं किया था। जिस पर पुलिस ने धारा 188 एवं 29,30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने शास्त्रधारियों को अपने-अपने शस्त्र जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सभी शास्त्रधारियों ने अपने-अपने शस्त्र नजदीकी थानों में जमा कर दिए थे।

पूर्व विधायक सोहागपुर (शहडोल) क्षेत्र शबनम मौसी के पास पिस्टल व एक 12 बोर दो नली बन्दूक है। शबनम मौसी ने पिस्टल को छोंड़ कर अन्‍य बन्दूकों को जमा करा दिया था, जिस पर पुलिस ने पिस्टल जमा करने का लिए नोटिस कई बार दिया था। इसके बाद भी शबनम मौसी ने शस्त्र जमा नहीं कराया। जिसके बाद लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 188 एवं 29, 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

रविवार, 19 नवंबर 2023

उगते सूर्य को अध्र्य देने के साथ ही व्रतियों ने अपने व्रत का किया पारण,परिवार के सुख समृद्धि की कामना

 


नूपपुर। सुबह उगते सूर्य को अध्र्य देने के साथ ही व्रतियों ने अपने व्रत का पारण किया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। 20 नवंबर सोमवार को तड़के सुबह से ही छठ घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगने लगी थी। घाटों पर मनमोहक छटा देखते ही बन रही थी। इस तरह से लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन हो गया। जिला मुख्यालय स्थित मडफ़ा तलाब (समतपुर) व तिपान नदी के तट सहित कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी, भालूमाड़ा, कोतमा, पसान, बदरा, राजनगर, राजेन्‍द्रग्राम एवं अमरकंटक में सभी व्रतियों ने भगवान भास्कर के दर्शन कर अघ्र्य दे कर अराधना की।


छठ पूजा मनाने वाले व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना कर सूर्य से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। इससे पहले षष्ठी को यानी 19 नवंबर की शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया। भक्तों ने रातभर सूर्य देव के जल्दी उगने की प्रार्थना की। जिला मुख्यालय स्थित मडफ़ा तलाब (समतपुर) व तिपान नदी के तट सहित कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी, भालूमाड़ा, कोतमा, श्रमिक नगर, बदरा, राजनगर, राजेन्‍द्रग्राम एवं अमरकंटक में सभी व्रतियों ने भगवान भास्कर के दर्शन कर अघ्र्य दे कर अराधना की। सुबह के समय घाटों पर बड़ी संख्या में व्रती अपने परिवार जनों के साथ जुट गए। अघ्र्य देने के बाद घाट या घर पर पारण कर श्रद्धालुओं ने अपना व्रत पूर्ण किया। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया।


इस पर्व में छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए के दिन से 36 घंटे का उपवास के बाद शुरू होती हैं। श्रद्धालु खरना के दिन पूरे दिन व्रत रखकर शाम को खीर का प्रसाद बनाते है। तीसरे दिन महिलाएं निर्जला व्रत रह कर सूर्य अस्त होने के पहले सज धज कर सभी प्रकार की पूजा सामग्री टोकरी, सूपा में भर कर सिर में रख कर घर के पुरूषो द्वारा नदी तलाबो के घाट में षष्टि माता के मानस रूप मान कर पूजन अर्चन करती है व सूर्य को अर्घ्य देकर घाट पर सभी साथ मिलकर भजन कीर्तन व छठी माता का उपासना करती है। सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय के पूर्व घाट पर पहुच कर स्नान कर पानी मे खड़े होकर उगते सूरज को अर्घ्यं प्रदान करते है उसके बाद पूजन कर सभी को प्रसाद बाट कर अपना व्रत पूर्ण करती है और छठी माता से अपनी मनोकामना का आशीर्वाद मांगती है।

छायाचित्र दिवाकर विश्वकर्मा

नारी सम्मान या लाडली बहनों का उत्साह किसके पक्ष में कितना, फैसला 3 दिसंबर को

 


प्रतियोगिता के नतीजों में कौन बनेगा विधायक, बदलाव या यथावत, कांग्रेस स्ट्रांग रूम के बाहर कर रहीं पहरेदारी

अनूपपर। पिछले कई माह से विधायक बनने कि चल रहें चुनावी अभ्यास के बाद सभी दलों के उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपना सब कुछ दांव पर लगा कर मप्र की सत्ता का फाइनल बड़ा और कड़ा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया, अब परिणाम की प्रतीक्षा हैं। जिले की तीनों विधानसभा में 5 लाख 29 हजार 156 मतदाताओं के बीच भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा और तो और निर्दलीयों ने दांव लगा मतदाताओं के साथ जम कर खेले। चुनावी खेल में राजनैतिक दलों ने अपने-अपने ढ़ग से पूरे क्षेत्र में फिल्डिंग जमाई जिस पर जमकर शब्दों के शॉट मारे गयें। जनता ने भी चुनावी प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया। इस बीच क्रिकेट विश्वकप और चुनावी मुकाबले में जनता दोनो ही प्रतियोगिताओं का जमकर आंनद उठाया और अपने पंसद के खिलाडियों के प्रर्दशन पर ताली बजाई। किक्रेट में नतीजा तुरंत मिला वहीं चुनावी प्रतियोगिता के नतीजों के लिए दो सप्ताह का इंतजार करना पडेगा।

जिले में मतदान का प्रतिशत पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक था। जिले में इस बार महिलाओं के मतदान ने सभी को चौंकाया हैं। नारी सम्मान या लाड़ली बहना का प्रतिशत बढ़ा हैं मतपेटी के खुलने के बाद पता चलेगा। महिलाओं का अधिक मतदान जिले के सियासी समीकरण को बिगाड़ दिया हैं। दो विधानसभा में महिला एवं पुरुष का मतदान प्रतिशत सामान हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक होने से एक बार फिर सियासी समीकरण में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिले के अधिकांश पोलिंग बूथ में सुबह से महिलाओं की भीड़ उमड़ी जो शाम तक लगातार बनी रही। इसमें नारी सम्मान या लाड़ली बहनों का उत्साह किसके पक्ष में कितना गया यह 3 दिसंबर को पता चल सकेंगा।

अनूपपुर जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 5 लाख 29 हजार 156 मतदाता में 4 लाख 19 हजार 676 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग 1 लाख 9 हजार 480 मतदाताओं ने मतदान से दूरी बनाई। वहीं पिछली बार की तुलना इस बार 5 से 6 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है। इस बार जिले में 79.31 प्रतिशत मतदान में तीनों विधानसभा में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से 1 प्रतिशत कम रहा। कोतमा विधानसभा में 59 हजार 604 पुरुषों के मुकाबले 58 हजार 154 महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया हैं। जहां पुरुषों का प्रतिशत 78.52, महिलाओं का 78.11 प्रतिशत रहा हैं। अनूपपुर विधानसभा में पुरूष 72 हजार 746, महिलाओं 68 हजार 459 ने मतदान किया हैं। पुरुष का मतदान प्रतिशत 80.58, महिलाओं का 77.77 प्रतिशत मतदान रहा। पुष्पराजगढ़ विधानसभा में पहली बार महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा हैं। पुष्पराजगढ़ में 80 हजार 169 पुरुषों ने जो वहीं 80 हजार 538 महिलाओं ने मतदान किया हैं। जिसमें 80.08 पुरुषों का तो 80.24 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिशत रहा। लाड़ली बहनों के मतदान प्रतिशत अधिक होने से जिले के तीनों विधानसभा के सियासी समीकरणों में पूर्वानुमान में बदलाव के कयास लगाए जा रहें हैं। महिलाओं ने नारी सम्मान या लाडली बहन अब किस पर वोट दिया यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा।


जिले के समस्त 699 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में विधानसभावार बने स्ट्रांग रूम में रख तीन परत में सील कर दिया गया हैं। समस्त स्ट्रांग रूमों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जा रही है। इस सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर नजर रखे हुए हैं।

शनिवार, 18 नवंबर 2023

चंदिया में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के कार्य से अनूपपुर से गुजरने वाली 30 गाडियों का परिचालन 11 दिन रहेंगा रद्द

अनूपपुर। रेलवे अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक किया जायेगा। अनूपपुर से गुजरने वाली 30 यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया हैं

रद्द होने वाली गाडियां

गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल एवं गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड -चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवम्बर  से 06 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर को, उदयपुर से रवाना होने वाली एवं 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 29 नवम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली एवं 30 नवम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर को एवं 28 नवम्बर व भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 05 दिसम्बर को रद्द रहेगीं।

जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस24 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक एवं अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 23 नवम्बर से 04 दिसम्बर एवं 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को, अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 30 नवम्बर व 07 दिसम्बर,गाडी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 02 दिसम्बर व 09 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 27 नवम्बर, 01 व 04 दिसम्बर,गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 28 नवम्बर, 02 व 05 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 29 नवम्बर को, गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 30 नवम्बर को रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर एवं गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर एवं गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।

पुनर्निर्धारित (विलंब से रवाना होने वाली) गाड़ियां

28 नवम्बर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04 घंटा 15 मिनिट देर से रवाना होगी।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

जिले में बम्‍पर मतदान, कुल 79 प्रतिशत, कोतमा 78.32, अनूपपुर 79.19, पुष्पराजगढ 80.16 प्रतिशत


अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिले की 3 विधानसभा सीटों में 31 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गयें हैं। यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शाम 6 के बाद भी कई मतदान केंद्रो में मतदान के लिए लम्बी लाईन रहीं। कुछ मतदान केंद्रों में कर्मचारियों के कार्य में धीमी गति होने से मतदान धीमा रहा। अनूपपुर जिले में शाम 7 बजे मतदान समाप्ति पर कुल मतदान प्रतिशत 79.31 रहा। जिनमें 79.81 प्रतिशत पुरुषों ने तथा 78.81 प्रतिशत महिलाओं एवं अन्‍य अन्‍य का 60 प्रतिशत मतदान रहा। तीनो विधानसभा में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत 1 प्रतिशत कम रहा।

जिले की 3 विधानसभा सीटों में जिले में कुल मतदाता 5 लाख 29 हजार 156 जिसमें पुरुष 2 लाख 66 हजार 291, महिला 2 लाख 62 हजार 855 हजार एवं थर्ड जेंडर 10 हैं। 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहा।

लोकतंत्र के महापर्व पर भारत की गौरवशाली परम्परा के तहत 17 नवम्बर को मतदान करने खासा उत्साह दिखा। विश्व की अनूठी जनतांत्रिक जनमत के इस अनूठे अवसर पर सास-बहु-बेटी, देवर-देवरानी, ननद-भौजाई के साथ ही पति-पत्नि, भाई-बहन, वरिष्ठ नागरिक साथ-साथ मतदान केन्द्र जाते दिखे, वोट डालने के पश्चात् उत्साहित मतदाताओं ने उगली में लगाये गये मतदान स्याही के निशान को दिखाते हुऐ लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ मतदान का संदेश दिया। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी गई। जिले में महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति विषेष रूझान देखने को मिला। सुबह के पहर में धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी और फिर यह क्रम देर शाम तक कई मतदान केंद्रो में समय समाप्त होने के बाद मतदान के लिए लम्बी लाईन रहीं।

धीरे-धीरे बढ़ा मतदान

प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 74.63 रहा। सुबह से मतदान प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक जिले में 13.26 प्रतिशत, प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक जिले में 31.22 प्रतिशत महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इसी तरह प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 48.67 तथा शाम 7 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत कुल मतदान प्रतिशत 79.31 रहा। जिनमें 79.81 प्रतिशत पुरुषों ने तथा 78.81 प्रतिशत महिलाओं एवं अन्‍य का 60 प्रतिशत रहा। जिसमे कोतमा 78.32, अनूपपुर 79.19, पुष्पराजगढ 80.16 प्रतिशत रहा।

404 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से लगी रहीं निगाहें

जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई, कलेक्ट्रेट अनूपपुर से वेब कास्टिंग के तहत मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चौकसी की गई।

26 आदर्श मतदान केन्द्र, 235 महिला प्रबंधकीय बूथ

जिले में 26 आदर्श मतदान केन्द्र, 235 महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए थे। जहां मतदान दिवस पर मतदाताओं की सुविधाओं के साथ ही मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां मतदाताओं का पुष्प देकर स्वागत किया गया।


प्रेक्षक, कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा

विधानसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 17 नवम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सुगम समावेशी एवं नैतिक मतदान तथा कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रख पुष्पराजगढ के प्रेक्षक एजाज अहमद भट, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, रिटर्निग आफिसर पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, रिटर्निग आफिसर अनूपपुर दीपशिखा भगत, रिटर्निग आफिसर कोतमा अजीत तिर्की सहित सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों ने सतत् भ्रमण कर निष्पक्ष, समावेशी, पारदर्शी मतदान प्रक्रिया का सतत् भ्रमण कर जायजा लिया।

भारत निर्वाचन आयोग के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक एजाज अहमद भट ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किरगी, पटना, शिवरीचंदास, बघर्रा, धरमदास, गौरेला, भेलमा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चचाई, बरगवां, अनूपपुर, परसवार स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम से जिलेभर के मतदान केन्द्रों का पैनी नजर रखी तथा मतदान की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा सतत् भ्रमण कर जायजा लिया गया। वहीं सुरक्षा बल के जवानों ने व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय दिखाई दिए।

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त किया आभार

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष वशिष्ठ अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर 2023 को अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कोतमा,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति साथ ही अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में हिस्सा लिया एवं मतदान कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

उम्मीदवारों ने माना अभार

अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारो मतदान समाप्ति पर अनूपपुर (अ.ज.जा.) भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोतमा भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम एवं कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन, मतदान कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों सहित अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति अभार माना जिन्होंने अपना काम धंधा छोड़कर उम्मीदवारो के आह्वान पर मतदान करने पहुंचे। इससे मतदाताओं की आशा के अनुरूप 3 दिसंबर 2023 को नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।

दोपहर तक जिले की तीन विधानसभा में 48.67 प्रतिशत मतदान, महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा

 


3 विधानसभा सीटों में 31 उम्मीदवार मैदान में, कुल मतदाता 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। अनूपपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक कुल 48.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोतमा विधानसभा में 47.56, अनूपपुर 46.07 एवं पुष्पराजगढ़ में 52.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तीनो ही विधानसभा में महिलाओं का प्रतिशत आगे हैं। जिले की 3 विधानसभा सीटों में 31 उम्मीदवार मैदान में हैंजहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं पुष्पराजगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा हैं। कही से भी किसी अप्रिया घटनाकी सूचना नहीं हैं। मतदान के लिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लम्‍बी कतारें लगी हैं। कुछ मतदान केंद्रों में कर्मचारियों की बजह से धीमी गति से मतदान हो रहा हैं।

अनूपपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश के खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने गृह ग्राम परासी के शासकीय प्राथमिक शाला भवन मतदान केंद्र पहुंच कर परिवार सहित मतदान किया। कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह ने अपने ग्राम खाड़ा के मतदान केंद्र में परिवार सहित मतदान डाला। अनूपपुर के पूर्व विधायक, कोल विकाश प्रधिकरण के अध्‍यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्‍त) एवं भाजपा के स्‍टार प्रचारक रामलाल रौतेल, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ और जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा ने अपने मतदान केंद्रों में मतदान किया।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अनूपपुर जिले में 699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 137 संवेदनशील है। वहीं 26 आदर्श मतदान बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बल की 10 कम्पनियां एवं 620 बिहार पुलिस के जवान भी सुरक्षा की कमान संभाल रहें हैं। निर्वाचन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) थाना स्तर पर बनाई गई है।

जिले में 699 मतदान केंद्रों में संवेदनशील बूथ- 137 मतदान केंद्र बनायें गयें हैं। जिले में कुल मतदाता 5 लाख 29 हजार 156 जिसमें पुरुष 2 लाख 66 हजार 291, महिला 2 लाख 62 हजार 855 हजार एवं थर्ड जेंडर 10 हैं। जिले की विधानसभा तीन विधानसभा में 39 उम्मीदवार बपनी किस्‍मत आजमा रहें हैं। अनूपपुर में 5, कोतमा 15 एवं पुष्पराजगढ 11 उम्मीदवार आमने-समने हैं। जहां मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच हैं। वहीं सबसे कम मतदाता वाली कोतमा विधानसभा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं। वर्ष 2018 के चुनाव का तीनो विधानसभा में वोट प्रतिशत अनूपपुर (74%), कोतमा (76%), पुष्पराजगढ (73%) रहा हैं।

बुधवार, 15 नवंबर 2023

भाजपा का प्रचार करने पर पूर्व विधायक सहित 8 पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई,पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अनूपपुर जिले कोतमा विधानसभा में भाजपा का प्रचार करने पर पूर्व विधायक सहित 8 पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा बुधवार को जारी निष्कासित पत्र में लेख किया हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तथ्यात्मक रूप से जानकारी मिली है कि आप सभी अधिकता कांग्रेस उम्मीदवार की विरुद्ध भाजपा से मिलकर पार्टी विरोधी गतविधियों संलिप्त हैं जो अनुशासनहीनता की क्षेणी में आता है। कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित किये गयें सबसेबड़ा नाम पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल का हैं जो लगातार पार्टी विरोधी गतविधियों में शामिल रहें हैं। इनके अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, अशोक त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बिजुरी राकेश शुक्ला गर्गू जेपी श्रीवास्तव शामिल है।  

प्रशासन की लापरवाही: दोनो दलो को एक ही समय एक ही स्थान पर दी कार्यक्रम की अनुमति

अनूपपुर। प्रचार के अंतिम दिन कोतमा विधानसभा में अजीब स्थिति देखने को मिली जहां प्रशासन ने एक ही समय पर भाजपा तथा कांग्रेस उम्मीदवारों को एक ही स्थान पर कार्यक्रम की दी अनुमति दी। जहां कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप लगाते रहें।

कोतमा नगर में बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिला जहां कोतमा में प्रशासन ने भाजपा तथा कांग्रेस प्रत्याशी को एक ही समय पर कोतमा गांधी चौक में आमसभा की अनुमति दे दी। जहां दोनों ही पार्टियों के मंच अगल-बगल लगे हुए थे इसके साथ ही प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा के दिलीप जायसवाल तथा कांग्रेस के सुनील सराफ ने मंच से ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय लोगों के लिए यह नजारा आश्चर्य से भरा था, दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को अपमानित करने वाली बात कह रहे थे, वही ऐसा लग रहा था जैसे कभी भी हजारों की संख्या में उपस्थित दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी में झड़प हो जाएगी। कई घंटे तक यह कार्यक्रम चलता रहा इसके पश्चात शाम 5 बजे अनुमति की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात स्थिति सामान्य हो गई।

मेरे शरीर के खून का एक- एक कतरा अनूपपुर के लोगो के लिए समर्पित रहेगा- भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह

 


सोशल मिडिया में वायरल ऑडियों को बताया कूटरचित, सीएफएसएल से जांच की मांग

अनूपपुर। हताश और जनता का समर्थन खो चुके कांग्रेस के नेता भाजपा के विरुद्ध प्रचार करने में लगे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस और इनके नेता स्वयं दागदार हैं। भ्रष्टाचार के अनेक आरोपों से नेता घिरे रहे हैं। ज्योतिषी की तरह आजकल भविष्यवाणी कर रहें हैं। उनकी भविष्यवाणी 3 दिसंबर को झूठी साबित होगी, जब 17 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार के गृह क्षेत्र ग्राम खांडा की आम जनता कांग्रेस को उसकी हकीकत बताते हुए विकास पर मोहर लगायेंगी। अनूपपुर का विकास ही मेरे जीवन का मकसद, जब तक मै जीवित रहूँगा, अनूपपुर का विकास को कोई रोक नही सकता, मेरे शरीर के खून का एक एक कतरा अनूपपुर के लोगो के लिए समर्पित रहेगा। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्टेशन चौक अनूपपुर में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के शासनकाल से भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेहतर कार्य किया हैं। जिले के हमारी पूरी पार्टी, बूथ स्तर से लेकर भाजपा अध्यक्ष तक, एकजुट होकर कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश में हमारी सरकार दोबारा बने। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम शानदार जीत के साथ सत्ता में पुन: लौटेंगे,भाजपा के पास एक अटूट, ठोस शक्ति है जिले के 8 लाख लोगों के साथ बंधन एक बंधन जो दशकों की सार्वजनिक सेवा और विकास के द्वारा बना है।

वायरल ऑडियों: कांग्रेस का सुनियोजित षड्यंत्र

बुधवार को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का सोशल मिडिया में वायरल ऑडियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे से संबंधित कूटरचित ऑडियो सोशल मिडिया वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पूर्व में भी इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे द्वारा शिकायत की गई है मैं आज ही इस ऑडियों की सीएफएसएल जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके। 

विकास गिनाने की कोई आवश्यकता नहीं 

अनूपपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह ने मतदाताओं से फिर एक बार आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि जब तक आप मतदाताओं का आशीर्वाद मिलता रहेगा जब तक विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर का विकास रुकेगा नहीं अनवरत चलते रहेगा। क्षेत्र के गांव- गांव, कस्बे कस्बे, टोला-मजरों से वे पूरी तरह वाकिफ है। कहां क्या जरूरत है उसकी जानकारी उनके पास है और प्राथमिकता के साथ जो भी अधूरे विकास कार्य बचे हैं वह उसे आने वाले पंचवर्षीय कार्यकाल में मतदाताओं का आशीर्वाद साथ रहा तो पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 1980 से 2023 के अनूपपुर की तुलना की जायें तो विकास गिनाने की कोई आवश्यकता नहीं, क्षेत्र का विकास झलकता है। आज अनूपपुर जिला भी बन चुका है और जिला मुख्यालय का विकास भी सबकी नजरों के सामने है। आने वाले समय में फ्लाईओवर ब्रिज, 200 बिस्तरों का अस्पताल, नए बस स्टैंड के विस्तार के साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सभी नगर पालिका, नगर परिषदों का विकास लोगों के सामने नजर आएगा। विकास के लिए धनराशि की कभी कोई कमी किसी भी कार्य के लिए नहीं रही और ना रहेगी।

उन्होंने अपने स्वास्थ्य लेकर कहा कि अफवाह में न रहें जब तक जिंदगी है जब तक मतदाताओं के लिए कार्य करता रहूंगा। इस अफवाह ना रहें कि यह मेरा अंतिम चुनाव है, जब तक जिंदगी है मतदाताओं का आशीर्वाद साथ है और चुनाव लड़ता रहूंगा।

 

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...