https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 मार्च 2025

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता निलंबित

अग्रिम जमानत आवेदन भी हो चुका हैं खारिज 

अनूपपुर। तत्काीलीन उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग अनूपपुर नारायण दास गुप्ता के विरूद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लू द्वारा 11 फरवरी को भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गवन का दर्ज प्रकरण शासन की 02 करोड 29 लाख से अधिक की राशि का गवन हुआ है। प्रकरण में ईओडब्लू की जांच के बाद सही पाये जाने पर मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद उप संचालक कृषि अनूपपुर एन.डी.गुप्ता फरार चल रहे थे। जिस पर शासन ने उपसंचालक कृषि अनूपपुर एन.डी.गुप्ता को गुरूवार को निलंबित कर दिया।

जानकारी अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय ने एन.डी.गुप्ता,उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा समिति,जिला अनूपपुर के विरूद्ध डी.एम.एफ.से प्राप्त राशि का दुरूपयोग पाए जाने के कारण कलेक्टर अनूपपुर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पर उप संचालक,किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा समिति को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (क) अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक,किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जबलपुर संभाग जबलपुर रहेगा। निलंबन अवधि में गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। ज्ञात हो कि विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल अनूपपुर की न्यायालय ने गत दिनों उप संचालक एन.डी.गुप्ता अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दी हैं। 


मंगलवार, 18 मार्च 2025

निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, ठेकेदार को लगाई फटकार


कहां : 10 दिनों में कार्य पूर्ण करायें अन्याथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें 

अनूपपुर। दिनों दिन जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या और पुराने जिला चिकित्सालय भवन में ज्यातदा दबाव पड़ने से समय पर लोगो को इलाज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जिले के जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कार्यक्रम ने शुरू किया है। कजसके तहत अगामी 20 से 22 मार्च को एक टीम निरीक्षण को आ रहीं जो भारत सरकार के नियमों के अनुसार हैं या नहीं इसे देखेगी। जिसमे मुस्कायन, लक्ष्यह शामिल हैं। वहीं निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने से चिकित्सों को भी परेशानी हो रहीं हैं। मंगलवार की शाम कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार की लापरवाही पर मौजूद निर्माण एजेंसी को लोगो को जमकर फटकार लगाते हुए ठेकेदार को रहकर 10 दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि अन्यथा कार्यवाहीके लिए तैयार रहें। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण के दौरान सभी कमरों का बरीकी से निरीक्षण करते हुए विद्युत फिटिंग, वतानुकूलित सहित चिकित्सा में उपयोग आने वाली सामग्री के साथ शल्यचिकित्सा के दौरान उपयोग होने वाले सामग्री को तत्काल लगाने के निर्देश दिए। साथ निर्माण एजेंसी को निदेशित करते हुए कहा कि ठेकेदार को रहकर कार्य करायें। 

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पीआईयू को दिन में 4 बार प्रगति रिर्पोट देने के निर्देश दियें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सिविल सर्जन एसबी अवधिया सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित रहें। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम अगामी 20 से 22 मार्च को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण को आ रहीं हैं। जिसमे एनक्यूएएस मानकों को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं की जांच करेगी।  


रविवार, 16 मार्च 2025

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो में लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किया हैं। वहीं तीन आरोपित अभी फरार हैं। 

पुलिस के अनुसार कोतमा पुलिस में गणेश प्रसाद पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मार्च बंजारा तिराहा अपने पान ठेला में था उसी समय बुढानपुर का अमृत लाल प्रजापति पान ठेला में आया और मेरे से पान मांगा तो मैने कहा मेरे पास पान नही है जिस पर अमृतलाल प्रजापति गाली देते हुए बोला कि पान ठेला खोला है और पान नही रखा है और देख लेने की धमकी देकर चला गया, दोबारा अन्य 05 साथियो के साथ लाठी (राफ्टर) ,डण्डा लेकर आये और मुझे व विक्की केवट को मारपीट कर गंभीर चोंट पहुँचाया जिस पर अपराध की धारा 296, 115(2), 117(2), 351(3),3(5) बी एन एस कायम कर पीडि़तो का मेडिकल कराया विक्की को गंभीर चोंट होने से रेफर किया गया था। वहीं ईलाज के दौरान विक्की केवट की मृत्यु होने पर मामले में धारा 109,103 बी एन एस को बढ़ाया गया। 

दूसरे दिन मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई की आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ,एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के निर्देशन में थाना कोतमा प्रभारी सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में 03 अलग -अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर में मुख्य आरोपी 32 वर्षीय अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति निवासी बुढानपुर एवं दो साथी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति एवं 22 वर्षीय सुनील उर्फ गोलू प्रजापति दोनो निवासी बुढानपुर को गौरेल्ला, छ.ग. से पकड़ कर घटना में प्रयुक्त बाईक  एवं आलाजरब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने बताया कि 03 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति ,शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति एवं सागर प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम लगातार दबिस दे रहीं हैं। तीनो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा। 


शनिवार, 15 मार्च 2025

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन  

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 6 में 14 मार्च की शाम पान की दुकान में पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दुकानदार घायल हो गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद  रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु  हो गई। वहीं शनिवार को मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। 

कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए 30 वर्षीय विक्की केवट पर आरोपियों ने राफ्टर से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल विक्की को पहले शहडोल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु  हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अमृत प्रजापति उर्फ टमाटर सहित अन्य 5 के खिलाफ हत्या की धारा का प्रकरण दर्ज किया हैं। मौत की खबर के बाद परिजन एवं नागरिक आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केसवाही तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने ही लाठी डंडा बरसाते रहे बावजूद ड्यूटी तैनात रहें पुलिसकर्मी किसी प्रकार का बचाव ना करते हुए उल्टा फरियादी को ही दुकान बंद करने को लेकर धमका रहे थे। इससे नराज परिजनों एवं ग्रमीणों ने शनिवार को बंजारा चौक पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन एवं आरोपियों की गिरफ्तार मांग की, इस दौरान सड़क में 4 घंटे बाद जाम लगा रहा। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा जब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई की आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि मारपीट में युवक की जान चली गई हैं मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं । पीडित परिजनों को मौके पर 50 हजार की नगद एवं 50 हजार रुपये की सहायता राशि चेक दिया गया हैं। दोनों पुलिसकर्मियों की जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी। 

 


बुधवार, 12 मार्च 2025

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम देवरी को अपनी 08 माह की पुत्री के साथ कू्रता करने के अपराध में भादवि की धारा 325 में 07 वर्ष व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में 03 वर्ष और 25000-25000 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना 21 मई 2024 की है, खाना बनाने के लिए लकडी लाने की बात को लेकर पति-पत्नि में विवाद हुआ था जिस पर पति द्वारा पत्नि के साथ मारपीट की थी। पत्नि लकडी लेने चली गई थी और बच्ची- को अपने पति के पास छोड़ गई थी जब पीडिता की मां वापिस आई तो देखा कि उसकी 08 माह की बच्ची रो रही थी उसके दोनों हाथों में चोट, कोहनी के उपर सूजन दाहिने पैर के घुटने के पास व कमर में सूजनदार चोट थी बच्ची बहुत तेजी से रो रही थी। पत्नि ने जब पति से पूछा कि बच्ची क्यों रो रही हैं तो उसने कहा कि बच्ची पलंग से गिर गई थी तब बच्ची की मां ने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो गिरने से इतनी चोट नही आ सकती। इस पर पति ने कहा कि मेरे द्वारा उसके साथ मारपीट की है यदि तुम रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे मार डालूंगा।

मां ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल अनूपपुर लाई जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस ने जांच उपरांत थाना चचाई में अपराध पंजीबद्व कर प्रकरण में अन्वेषण के दौरान आवश्यकक साक्ष्यो का संकलन किया जिसमें पीडिता को गंभीर चोटे/अस्थिभंग पाया गया। संपूर्ण विवेचना पश्चात अभियाेग पत्र भादवि की धारा 307, 325, 294, 323, 506बी भादवि व 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विचारण पश्चात आरोपी को सजा सुनाई गई। वहीं ने न्यायालय संपूर्ण अर्थदण्ड की राशि को प्रतिकर के रूप में अबोध बालिका को प्रदान किए जाने का आदेश दिया।


बुधवार, 5 मार्च 2025

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को अनूपपुर में कांग्रेस के जिला प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कांग्रेस भवन पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने मंत्री के बयान को गरीबों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान बताया। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

इसके पूर्व जिला कांग्रेस ने पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्वं में किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2025 की राशि 23 करोड़ का भुगतान ब्याैज सहित तत्काल कराये जाने एवं अन्यन मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन किया, जिस पर जिला प्रशासन के संबंधित विभाग व धान खरीदी करने वाली निजी एजेंसी ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह में जिले के किसानों का भुगतान कर दिया जायेगा। 


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में जनजाति कार्य विभाग के 737 अतिथि शिक्षकों का 3 करोंड़ 66 लाख मानदेय 8 माह से नहीं मिलने को लेकर जनजाति कार्य विभाग कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे जहां विभाग ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि 4 मार्चा को प्राथमिक एवं माध्यमिक एवं 5 मार्च को हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के अतिथि शिक्षकों के वेतन का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे पांच दिवस के अंदर कर दिया जाएगा। वहीं वन विभाग ने जिले के बाहर के मजदूरों से पौधारोपण के लिए लाखों की संख्या में कराए गए गठ्ठों की 3 माह से अधिक समय के बाद भी मजदूरी भुगतान तत्काल कराये जाने की मांग पर पर वन विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया किन्तुय खबर लिखे जाने तक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकीं थी। आंदोलन में जिला कांग्रेस ने पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,अशीष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहें।

जिला प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कांग्रेस ने भाजपा हाईकमान से मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि पार्टी 6 मार्च को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जायेंगा है। इसके बाद भी प्रदेश भर में आंदोलन जारी रहेगा। 

जिला मिडिया प्रभारी अशोक मर्सकोले ने कहा कि सत्ता में रहने से भाजपा नेताओं की मानसिकता बदल गई है। वे जनता को उनका हक देने के बजाय उन्हें भिखारी साबित करने में लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर लाड़ली बहना योजना की राशि भीख नहीं है, तो अन्य योजनाओं पर ऐसी टिप्पणी क्यों की जा रही है। प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन महीनों से लंबित हैं। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे, पूर्व विधायक सुनील सराफ, मंयक त्रिपाठी, ललन सिंह ,सेवादल के एहसान अली अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

प्रदेशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने भाजपा सरकार और मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि 6 मार्च को प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम व सेक्टर प्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा, जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और मंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। इसके बाद 10 मार्च को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी कांग्रेस

पूर्व विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा। कांग्रेस ने 11 से 15 मार्च तक प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागीय मंत्रियों से विभागीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का भी ऐलान किया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी जंगी प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगी।

कांग्रेस को मिला सुनहरा अवसर

मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान से कांग्रेस को मैदान में उतरने का सुनहरा मौका मिल गया है। कांग्रेस नेता ने कहा अगर समाज की राजनीति करनी है तो इस्तीफा दो!' दूसरी तरफ, भाजपा अपने मंत्री के बचाव में उतर आई है। पटेल खुद सफाई देते हैं, 'मैंने यह बात अपने समाज के बीच कही थी, इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैं अपने बयान पर कायम हूं।'



शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये 

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 फरवरी को शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल पोडक़ी में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान तीन शिक्षकों एवं एक भृत्य द्वारा बच्चों को नकल कराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम भेज जांच कराई गई। जिसके बाद परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने चार लोगो जिनमें सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशीला सिंह, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 मोहन लाल चन्द्रवंशी, प्रेमलाल दरकेश एवं भृत्य शोभित सिंह गोड़ के खिलाफ शुक्रवार को मामला करते हुए धारा 316(2), 318 (4) बीएनएस एवं 1937 की धारा 3सी/4 परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटाते हुए नए केंद्राध्यक्ष लामू सिंह टेकाम को बनाया गया है। 

जानकारी के अनुसार हाई सेकेंड्री पोडक़ी के परिसर में झाडिय़ों के बीच दो अतिथि शिक्षकों मोहनलाल चंद्रवंशी एवं प्रेमलाल दरकेश द्वारा हाथ में किताब रखकर कागज में कुछ लिख रहे है। ग्रामीणों ने पूरे मामले का वीडियो बनाते हुए उनके नजदीक पहुंचे, जहां दोनो शिक्षक प्रश्र बैंक से कागज में उत्तर हल कर पर्चियां बना रहे है और उन्हे भृत्य के माध्यम से परीक्षा कक्ष तक पहुंचा कर बच्चों को नकल करवाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होते ही जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता में लेते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई। जहां टीम द्वारा नकल कराये जाने की पुष्टि की गई। पूरे मामले में जिला शिक्षा के आवेदन पर पुलिस ने तीनों शिक्षकों सहित भृत्य से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिसके बाद देर शाम को तीन शिक्षकों एवं एक भृत्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं प्रशासन ने पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटाते हुए नए केंद्राध्यक्ष लामू सिंह टेकाम को बनाया है। 

जांच टीम के अनुसार परीक्षा केन्द्र के बाहर झाडिय़ों में बैठ कर दो अतिथि शिक्षकों द्वारा नकल की पर्चियां बनाकर भृत्य के माध्यम से परीक्षा कक्ष में सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशीला सिंह तक पहुंचाया जाता रहा है, जहां से वे पर्चिया बच्चों तक पहुंचाकर उनसे नकल करवाई जा रही थी।


पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 6000 रू का जुर्माना

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर में पत्नी की हत्या के आरोपी 49 वर्षीय बलदीर सिंह पुत्र रामभजन गोड निवासी केकरपानी को आजीवन कारावास एवं 6000 रू जुर्माना लगाया हैं। 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बलदीर सिंह गोड ने 18 फरवरी 2023 को ग्राम केकरपानी स्थित घर पर पत्नी अनसिया बाई गोड़ के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी। थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा प्रकरण पंजीवद्व कर जॉच एवं अन्वेषण के पश्चात चलान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां द्वितीय सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में अपराध के संबंध में लोक अभियोजक की पैरवी पर न्यायालय विचारण पश्चात दोषी पाये जाने पर आरोपी बलदीर सिंह गोड को न्यायालय ने आजीवन कारावास एवं 6000 रू. जुर्माने की सजा सुनाई।   


सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी  

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सा लय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।  

जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हेंक सुबह का पुलाव परोसा गया जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सापलय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्टे सूत्रो के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है। 

पूरे मामले पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा। रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।


मप्र शिक्षक संघ अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माना अभार

संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र  द्विवेदी कोषाध्यक्ष निर्वाचित 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार निगम, सचिव शीलवंत तिवारी,कोषाध्यक्ष तरुणेन्द्र द्विवेदी निर्वाचित हुए। इस निर्वाचन में नगर इकाई अनूपपुर सहित विकासखंड अनूपपुर, विकासखंड कोतमा, विकासखंड जैतहरी, विकासखंड पुष्पराजगढ़ एवं चारो तहसील इकाई के कुल 99 मतदाता अधिकृत थे।  

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार संजय कुमार निगम एवं रामकुमार राठौर के बीच कड़े मुकाबले में रामकुमार राठौर को दो मतों पराजित कर अध्यक्ष पद पर संजय निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों में  मिथिलेश शर्मा, शीलवंत तिवारी, राजेश तिवारी के बीच मुकाबले मे मिथिलेश शर्मा को 26 मत, राजेश तिवारी को27मत एवं शीलवंत तिवारी को 39मत प्राप्त कर शील वंत तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 12 मतों से जीत हासिल कर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए तरुणेन्द्र द्विवेदी एवं रविंद्र तिवारी के बीच मुकाबले में रावेद्र तिवारी को41मत तरुणेन्द्र द्विवेदी48मत प्राप्त हुए जिसमे तरुणेन्द्र  द्विवेदी 7(सात )मतों से निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु 6 उम्मीदवारों में सत्यनारायण मौर्य, दिगंबर सिंह, लाखन सिंह, रामशरण चंद्रवंशी, संतोष कुमार चौबे, ललिता बैगा एवं  सह सचिव पद हेतु 6 उम्मीदवार उमाकांत तिवारी, हरजीत सिंह, अर्जुन कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, विकास शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य हेतु 10 उम्मीदवारों में बेला सिंह, गीता देवी बैगा, रमाकांत द्विवेदी, प्रणय कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत गौतम, विजय लाल पटेल, सी. बी. यादव, जीवन लाल जायसवाल, निशांत सिंह, फूल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार निगम ने सभी मतदाता शिक्षक साथियों, संघ के सभी पदाधिकारियों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने एवं निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा निष्पक्ष व कर्तव्य निर्वहन पर आभार व्यक्त किया। लोगो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। 


शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्याण विभाग के एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया हैं।

उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग नारायण दास गुप्ता के विरूद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लू द्वारा 11 फरवरी को भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गवन का दर्ज प्रकरण शासन की 02 करोड 29 लाख से अधिक की राशि का गवन हुआ है। प्रकरण में ईओडब्लू की ओर से पैरवी प्रभारी जिला अभियोजनअधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध करते हुए न्यायालय में तर्क दिया कि अभियुक्त के विरूद्ध की गयी शिकायत जॉच में सही पायी गयी है। अभियुक्त द्वारा शासकीय पद पर रहते हुए शासन की 02 करोड 29 लाख की राशि का गवन किया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है। अभियेाजन के तर्क व अभिलेख पर आये तथ्यों पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज कर दी।


गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

निलंबन वापस नहीं लिया गया वह आज भी निलंबित हैं - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, वादा खिलाफी का लगाया आरोप 

अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यपक्ष तीन दिनों से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा भ्रमण पर हैं। तीसरे दिन गुरूवार को अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज, कमीशन, अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है। पटवारी ने जल जीवन मिशन में 65% राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में केवल 35% पैसा ही खर्च किया गया।

जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इससे लेकर पार्टी में दुविधा बनी हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यरक्ष ने कहा कि जिन नेताओं का निलंबन किया गया था पार्टी द्वार बहाली का आदेश नहीं आया तो आप समझदार हैं। आयु से अधिक लोग युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी बने है इस पर कहा कि पार्टी के संविधान अनुसार होगा। जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा में अलग-अलग बैठक कर कार्यतर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहते हुए कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव हारे तब कार्यकर्ता निराश थे। लेकिन अब परिस्थित बदली है। हमने विदिशा के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाली सीट पर वोट का अंतर कम किया है। प्रदेश में चार साल बाद चुनाव होने है इसलिए अभी ये मान कर चले कि चार महीने बाद चुनाव है।और जी जान से जुट जाए। तब हम 2028 में प्रदेश और 29 में भारत देश में चुनाव जीत पाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान के दाम 3000 रुपए, गेहूं के 2700 रुपए और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। चुनावी तैयारियों को लेकर पटवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी और नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें 25-25 सदस्य होंगे। भोपाल के सौरभ शर्मा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वह तो छोटी मछली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जंगल में गाड़ी से 50 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में मंत्रियों के तार जुड़े हैं, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आया।

जीतू पटवारी ने कहा कि आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे,भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है।भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती,संविधान की रक्षा ,लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है।

तीसरे दिन कोतमा विधानसभा जाते समय ग्राम कदमटोला में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली हेतु कामना की। 


बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

जीतू पटवारी का दौरा: अमरकंटक में मॉ नर्मदा का किया पूजन, हाथी प्रतिमा के नीचे से भी निकले

पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री को दी चुनौती: कहां अमरकंटक आएं हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं

अनूपपुर में तीन दिवसीय दौरा, दोपहर बाद पहुंचेंगे अनूपपुर 

अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 12 फरवरी को नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी साथ रहें। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। जीतू पटवारी ने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की। 

अनूपपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दौरे पर है। जहां अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा संगठन की विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए मॉ नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की। 

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है "यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं। मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ?मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?"मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं,'अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं। 

भगवान महावीर दुनिया प्रेम-त्याग करना सिखाया

नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीतू पटवारी सर्वोदय जैन मंदिर पहुंचे जहां भगवान महावीर को लेकर उन्होंने कहा कि ''जैन समाज के भगवान महावीर ने दुनिया को संदेश दिया कि प्रेम करें, त्याग करें, तपस्या करें, समाज में मानवीय अवधारणाओं का ध्यान रखा, जीवों की सेवा और प्रकृति की सेवा की है।'' जीतू पटवारी ने कहा कि ''मैं जैन समुदाय के लोगों और सभी देशवासियों को आमंत्रित करता हूं कि अमरकंटक मां नर्मदा की जन्म स्थली है, यहां आकर स्नान जरूर करें। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गयें। 


मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

किसानों को कृषि यंत्रों वितरण में हेराफेरी ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला


2.29 करोड़ का गबन और भ्रष्टाचार में कृषि विभाग के उप संचालक सहित 6 पर अरोप

अनूपपुर। किसानों को कृषि यंत्र और अन्य सामग्री वितरित करने के नाम पर करोड़ो रुपए की हेराफेरी के मामले में मंगलवार को ईओडब्ल्यू की रीवा इकाई ने एफआइआर दर्ज की है।मामले की जांच के बाद कृषि विभाग के उप संचालक सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मामला वर्ष 2019 अनूपपुर जिले का है, जिसकी जांच रीवा ईओडब्ल्यू लंबे समय से कर रही थी। 


बताया जाता हैं कि कृषि विभाग के उप संचालक अनूपपुर ने ‘आत्मा’ परियोजना के तहत अनूपपुर जिले के जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ विकासखंडों में निवासरत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद, मल्टी टूल फ्रेम, सिकल (उन्नत हंसिया), वर्मी बेड, बायो इनोक्यूलेंट वितरित किया जाना था। उपरोक्त सामग्री वितरित न कर भ्रष्टाचार करने और शासकीय राशि का गबन करने को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत की जांच करने पर एनडी गुप्ता, उप संचालक कृषि परियोजना संचालक (आत्मा) और उनके अन्य सहयोगियों ने कुल राशि 2.29 करोड़ का गबन और भ्रष्टाचार पाया। 

इन अधिकारियों पर हुई एफआईआर

जिले में पदस्थ एनडी गुप्ता उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक आत्मा परियोजना अधिकारी, निशा सिंह उप परियोजना संचालक, वर्षा त्रिपाठी सहायक संचालक, एसके शर्मा जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम,तत्कालीन वरिष्ठ कृषि विकास आधिकारी अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, प्रोपाइटर सील बायोटिक लिमिटेड दिल्ली सहित अन्य के खिलाफ धारा 120बी, 409,420, 467,468, 471 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध किया है। 

जांच के बाद मामला दर्ज

रीवा ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया था, टीम द्वारा जब मामले में छानबीन की गई तो जांच सही पाई गई। जांच में उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक आत्मा परियोजना के एनडी गुप्ता एवं उनके अन्य सहयोगियों ने 2 करोड़ 29 लाख से ज्यादा की शासकीय राशि का गबन एवं भ्रष्टाचार करना पाया गया । भ्रष्टाचार में शामिल 6 अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 420, 467, 468, 471 सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।


अंतर्कलह और गुटबाजी से जूझ रही जिला कांग्रेस को बचा पायेगे जीतू पटवारी


समानांतर कांग्रेस चल रहें लोगो पर क्या् होगी कार्यवाही

अनूपपुर। जिले ही नहीं वरन गली-गली की गुटबाजी आज कांग्रेस की पहचान बन गई है। प्रदेश की सत्ता के साथ नगर सत्ता से लगभग 15 वर्षों से बाहर कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई अपने लोगों से ही लड़ रही है। पार्टी में ऐसा कोई कद्दवार नेता नहीं है जो बिखरी कांग्रेस को एक कर सके। तीन विधानसभा 13 गुट में बटी पार्टी को स्वंम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी नहीं समझ पा रहें हैं। जिसे पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया था वह लोग भी पार्टी के विधायक के दम पर अंदर ताल ठोक रहें हैं। जिससे समझ में आता हैं कि विधायक के नेतृत्व में जिले में एक समानांतर कांग्रेस का संचालन हो रहा हैं। तीन दिवसीय दौरे पर 11 फरवरी की रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आगवन पुष्पराजगढ़ विधानसभा से हो रहा हैं। जहां वह 12 फरवरी को पुष्पराजगढ़ विधानसभा के काग्रेस जनों से मिलेगें या विधायक के लोगो से यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा। शाम को अनूपपुर और दूसरे दिन कोतमा विधानसभा के कांग्रेस जनो के साथ होगे।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष जीतू पटवारी जहां से प्रवेश करेंगे वहां कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह हैं जिनके छात्र छाया के नीचे पार्टी फल फूल नहीं पा रही हैं वह स्वंय पुत्र माेह में फंसे हुए हैं जहां स्वंय की पहचान तो उन्होंने बना ली है किंतु पार्टी की पहचान गुम होती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि इनके अलावा कोई दूसरा नेता वहां पनप नहीं पा रहा है।

अनूपपुर विधानसभा में ऐसा कोई कद्दवार नेता नहीं है जो पूरी कांग्रेस को समेट कर एक धागे में पिरो सके, जिस पर पार्टी ने एक प्रशासनिक अधिकारी जो सेवा से त्यागपत्र देकर विधायक द्वारा खत्म कांग्रेस को निरंतर जीवित कर लोगो को एक करने के कार्य में लगे हैं। जिसका पार्टी के भीतर ही असंतुष्ट कांग्रेसी जमकर विरोध कर रहे हैं। जबकि विरोध करने का कोई कारण समझ नहीं आ रहा हैं। यहां भी विधायक विरोध का नेतृत्व करते दिखाई दे रहे हैं। वह नहीं चाहते कि जिस कांग्रेस को स्वंम के जिला अध्यक्ष रहते कुछ नहीं कर पाये उसे को अच्छा करें। उन्हें ऐसा जिला अध्यक्ष चाहिये जो इनके इसरे पर कार्य करें। जिला अध्यक्ष की असफलता के लिए इनके लोग आए दिन गुटबाजी को बढ़ावा देते हुए एक समानांतर कांग्रेस चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को जीतू पटवारी के सामने असंतुष्ट गुट जिला अध्यक्ष की शिकायतों का पिटारा खोलेगा।

ऐसा ही हाल कोतमा विधानसभा का हैं जहो दो पूर्व विधायक अपनी जमीन बनाने के लिए पार्टी को ताक पर रखे हुए हैं। एक पूर्व विधायक वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इनके साथ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सहित लगभग 6 लोग शामिल थे जिनका अबतक निलंबन समाप्त नहीं हुआ हैं। अनारक्षित सीट होनेकी वजह से यहा कि स्थिती एक अनार सौ बीमार वाली स्थिती हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी क्या सभी को साध सकेगे। पटवारी के लिए यह चुनौती रहेगी।


नाबालिग से दुष्कर्म : न्यायालय का फैसला, 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। थाना चचाई अन्तर्गत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी 27 वर्षीय रवि उर्फ ब्रजेश पटेल निवासी अनूपपुर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता अनूपपुर की न्यायालय ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20,000/- रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास का आदेश किया। पैरवी हेमन्त अग्रवाल प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की। 

प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 में अविवाहित गर्भवती नाबालिग पीडिता जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती हुई, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके आधार पर थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के अन्वेषण में पाया गया कि रवि पटेल ने नाबालिग पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ काई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई। अन्वेषण के दौरान समस्त साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गए, वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, जिससे घटना की पुष्टि हुई, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने विचारण पश्चात अभियोजन के मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। न्यायालय ने पीडिता को उसके पुनर्वास के लिये 3,00,000 (तीन लाख) रू. प्रतिकर के रूप में दिलाए जाने की अनुशंसा भी की है।

न्यायालय द्वारा आरोपी को दण्ड से दण्डित करते हुए अपने निर्णय में टिप्पणी करते हुए कहां कि आरोपी ने नाबालिग पीडिता की गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाया है, जमानत आवेदन में स्वयं को छुड़ाने के लिये भी पीडिता को बहकाया, जब पीडिता ने बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने कहा कि लड़का होता तो वह उसे अपना लेता, जो आरोपी की दूषित मानसिकता को दर्शित करता है।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 हजार का अर्थदण्ड


अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 376(3) भादवि एवं 3, 4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 24 वर्षीय बिहारीलाल पडवार पुत्र बिर सिंह पड़वार को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के पिता ने थाना अमरकंटक में इस आशय की रिपोर्ट किया कि नबालिक छोटी बेटी 08 दिसंबर 2023 रात कीर्तन समाप्ति पश्चात घर के सभी लोग देखे कि पीडिता घर में नही है, तलाश करने पर पता नही चला, पीडित के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्व अपराध की धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व की गई। 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के दस्तयाब होने पर बताया कि घटना दिनांक को रात्रि बाहर बाथरूम के लिए गई थी तब उसे बिहारीलाल जबरजस्ती पकडकर केकरिया ले गया, चिल्लानने का प्रयास किया किंतु घर में कीर्तन होने के कारण लाउडस्पीकर चलने से कोई आवाज नही सुन सका। बिहारीलाल वहां से ग्राम केकरिया ले गया और फिर केकरिया से पडरिया ले गया जहां जबरजस्ती बलात्कार किया और फिर खाटी ले जहां से राजेन्द्राग्राम लाया तब पुष्पा ने देख लिया और राजेन्द्रग्राम पुलिस को फोन कर सूचना दी, तब पुलिस ने पकड़ लिया। मामले की समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्व मामला प्रमाणित पाये जाने पर धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 अर्थदण्ड के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।


रविवार, 9 फ़रवरी 2025

पुलिस की दबंगई: सीएम हेल्प लाईन बंद कराने फर्जी प्रकरण दर्ज करने दी धमकी

सरई चौकी के ग्राम छीरपानी में बकरी चोरी के आरोप पर टांगी से मारने का 

अनूपपुर। जिले में पुलिस की दबंगई इस कदर हावी है, जहां लोगो को डरा धमका कर सीएम हेल्पतलाईन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फोन पर महिला से अभद्रता करते हुए फरियादी के खिलाफ 3 से 4 फर्जी मामले बनाने की धमकी दिए जाने का ऑडियों रविवार को जमकर सोशल मिडिया में वॉयरल हो रहा है । जहां उक्त4 ऑडियों में जिला पुलिस की बड़ी बदनामी सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा सीएम हेल्पप लाईन बंद कराने के नाम पर पुलिस का रौब वा अपने पदीय दायित्वोंा का दुरूपयोग करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे है। 

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां सरई चौकी में बकरी चोरी के मामले में टांगिया से मारपीट कर लहुलुहान करने से जुड़ा है। जहां ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने 22 दिसम्बलर 2024 को बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अपशब्दो  का प्रयोग करते हुए पहले पत्थ र से मारा गया, जहां पत्थ्र नही लगने पर हाथ में रखे टांगिया से मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष के सिर के पीछे मारकर लहुलुहान कर दिया था। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई, जहां मनोज सिंह मसराम को गंभीर हालत में जिला अस्पनताल शहडोल में भर्तीकराया गया। पीडि़ता की पत्नीग शकुन सिंह मसराम ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष को घुमाते रहे और चार से पांच गवाहों की गवाही एवं अस्पमताली तहरीर के बाद मामला दर्ज किए जाने को कहा गया। जिसके बाद 30 जनवरी को सरई चौकी में आरोपी बाबू लाल यादव पिता शिव प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। 

लेकिन फरियादी मनोज सिंह मसराम पर हुए हमले वा पुलिस द्वारा मामूली धाराओं से ना खुश होकर 17 जनवरी को सीएम हेल्पा लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां उसने एससी एसटी की धाराओं पर मामला दर्ज ना करने का आरोप सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर लगाया गया । जिसके बाद 9 फरवरी की दोपहर 4 बजे सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। जहां फोन मनोज सिंह मसराम की पत्नी4 शकुन मसराम ने उठाया । जिस पर चौकी प्रभारी ने पहले तो उक्त  प्रकरण में दर्ज सीएम हेल्पत लाईन में दर्ज शिकायत को बंद कराने के लिए बोला गया। चौकी प्रभारी ने कहा की मनोज के खिलाफ 2 से 4 मामला दर्ज कर देने की बात कहते हुए 10 से 12 सीएम हेल्प  लाईन और लगा देने की बात कही गई। इसके बाद महिला द्वारा सीएमहेल्पस लाईनबंद करने से मना किया गया तो प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने के साथ स्वायं ही अपशब्दोह का प्रयोग किया गया । 

इनका कहना है

सरई चौकी प्रभारीको समझाईश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी । 

मोती उर्र रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर 

ऑडियों सुने 



बुधवार, 29 जनवरी 2025

पीट-पीट कर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायालय पंकज जायसवाल की न्यायालय ने विचाराधीन थाना कोतवाली अनूपपुर के आरोपी 28 वर्षीय दिलीप केवट, 30 वर्षीय नीलमन उर्फ मन्नू केवट, 33 वर्षीय संतोष कुषवाहा सभी निवासी ग्राम खांडा को हत्या के अपराध में सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई। प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति का था, जिसे जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चिहिन्त प्रकरण की श्रेणी में रखा गया था।  

प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा शराब पीने और गाली-गलौच के मामूली विवाद को लेकर संयोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान पर मृतक मोनू उर्फ विकास सिंह को ले जाकर उसे इतना मारा कि लकड़ी का बत्ता टूट गया मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मौके से भाग गए। घटना स्थल निर्माणाधीन मकान के पास मोनू उर्फ विकाश की खून से लथपथ शव मिलने पर अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध जांच के दौरान आवश्यिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्तस किये गए, आवश्येक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किये जाने के पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रकरण का विचारण पश्चात तीनों आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय द्वारा मृतक मोनू के आश्रितों को प्रतिकर दिये  जाने की अनुसंषा की हैं।


मंगलवार, 28 जनवरी 2025

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विकास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने अमरकंटक आया था। मां नर्मदा के रामघाट तट पर दोस्तों के साथ स्नान करते समय यह हादसा हुआ।

जानकारी अनुसार पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा दोस्तों के साथ अमरकंटक में पिकनिक मनाने गया था जहां वह नर्मदा तट के रामघाट में कूदा तो कुछ देर तक बाहर नहीं निकला। शुरुआत में उसके दोस्तोंने समझा कि वह मजाक कर रहा है। लेकिन जब काफी समय तक बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला। उसके शरीर से पानी निकालने की कोशिश की। जब कोई हरकत नहीं दिखी तो उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास के दोस्तों ने इस घटना की सूचना अमरकंटक पुलिस थाने में दी है। शव को पोस्ट।मार्डम के लिए भिजवाया गया है।


दहेज व हत्या के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रू. का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के दहेज व हत्या के आरोपी चंदन चौधरी पुत्र स्व.लखनलाल चौधरी निवासी सामतपुर को 10 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतिका अन्नू चौधरी का विवाह चंदन चौधरी के साथ हुआ। 01 वर्ष तक पत्नी को अच्छे से रखा फिर दहेज में ऑटो एवं पैसे सहित अन्य सामान की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगा तथा मारपीट कर चऱित्र पर भी संदेह करने लगा, जिससे मृतिका अन्नू चैधरी प्रताडित होकर 29 मई 2022 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जो विवाह के 04 वर्ष अंदर और अप्राकृतिक मृत्यु थी। पुलिस ने चंदन चौधरी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की और साक्षियो के कथन एवं साक्ष्य संकलित किये गये जिससे प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया गया, जहां सत्र न्यायाधीष ने आरोपी का अपराध प्रमाणित पाया जिस पर धारा 304बी में 10 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार का जुर्माना, धारा 498ए में 03 वर्ष का कारावास एवं 2 हजार का जुर्माना, तथा धारा 4 दहेज प्रतिषेघ अधिनियम में 02 वर्ष का कारावास एवं 3 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई। न्यायालय से निर्णय उपरांत आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।


शनिवार, 25 जनवरी 2025

अपडेट: तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी प्राचार्य गिरफ्तार

अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य  हीरालाल बहेलिया द्वारा  गलत नियत से छेड़खानी की रिपोर्ट किए जाने पर विद्यालय की 06  सदस्यीय आंतरिक परिवाद समिति ( अध्यक्ष मीनू प्रजापति ) से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा द्वारा धारा  74 भारतीय न्याय संहिता  एवं धारा  7/8, 9 c , 9f, 10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में तीन अपराध  37/25, 38/25, 39/25 पंजीबद्ध कर 61 वर्षीय प्राचार्य हीरालाल बहेलिया पिता दद्दी प्रसाद बहेलिया वर्तमान पता  वार्ड नंबर 10 अनूपपुर स्थाई पता ग्राम शिकारगंज रामपुर नैकिन जिला सीधी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विवेचना में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जप्त किए गए हैं ।

बच्चियों की शिकायत: उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य छेडछाड़ पर आरोप, गिरफ्तार

पास्को एक्ट सहित छेडछाड का मामला दर्ज 

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में तीन बच्चियों से बैड टच करने वाले प्राचार्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एचएल बहेलिया पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह बच्चियों को पैसे और चॉकलेट देने के बहाने कमरे में बुलाता था। सीसीटीवी से बचने के लिए वह उन्हें अलमारी के पास ले जाता। बच्चियों ने घर पर बैड टच की शिकायत की तो परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस सीसीटी फुटेज भी खंगाल रही है। ज्ञात हो कि आरोपी प्राचार्य पिछले तीन दिनों से बच्चियों के साथ बैड टच कर रहा था। उसने तीन छात्राओं, इनमें दो 11वीं और एक 12वीं कक्षा की बच्चियों के साथ हरकत की। पुलिस सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से पत्रचार करते हुए गिरफ्तार कर पास्को एक्ट सहित छेडछाड का मामला दर्ज किया है। 

प्राचार्य की हरकतों से परेशान बच्चियों ने पहले खुद की उसका विरोध किया। उसके बाद भी वह नहीं माना तो यह बात परिजनों को बताई। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य बहेलिया के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर नाराज लोगों को शांत कराते हुए आरोपित प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछतांछ के लिए थाने ले गई। 

कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालय की 3 बच्चियों ने प्राचार्य पर गलत ढंग से छुने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिस पर विद्यालय के प्राचार्य एच एल बहेलिया को पूछताछ के लिए थाना ले गये जहां जांच के बाद ममाला दर्ज कर लिया गया हैं। 



शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

पति ने पत्नी की हत्या कर एवं शव कुंए में फेंका, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 39 वर्षीय सुखसेन ऊर्फ भल्लूी पुत्र पवन सिंह नेटी निवासी ग्राम मोहदी थाना अमरकंटक को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपयें का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा के द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को सुखसेन सुबह गुलाब सिंह के खेत में मजदूरी करने गया था। जहां पत्नीे बुधवरिया बाई भी मजदूरी करने चली गई थी। उसके बाद दोनों मजदूरी कर घर वापस आ गए थे। उसके बाद  सुखसेन और बुधवरिया बाई से राशन पानी न लाने की बात पर झगडा के साथ विवाद बढ़ा और मारपीट होने से बुधवरिया बाई के बुधवरिया बाई बेहोश हो गई। तब सुखसेन ने बुधवरिया बाई को बेहोशी की हालत में उठाकर चाचा बुधराम के कुंए में डाल दिया। और पानी भरने के तबेले को कुंए के बगल में  रख दिया। इसके पश्चाेत सुखसेन ने पडोंसी कृपाल सिंह के पिता बताया कि पत्नीन पानी लेने गई थी जो अब तक वापिस नही आई। इस पर सरपंच को बुलाया गया जहां सरपंच द्वारा पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद बुधवरिया के शव को निकाला गया। संदेह होने पर सुखसेन से पूछताछ किए जाने पर उसने बुधवरिया बाई की हत्या  करना तथा शव को पास के कुए में फेकना बताया। जिस पर अमरकंटक पुलिस ने सुखसेन के विरूद्व अपराध की धारा 302 भादवि के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्व कर समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्व आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई। 


मंगलवार, 21 जनवरी 2025

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा


रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान 

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनीबारी के समीप ग्राम तुलना में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। वही चार दिनों से बाघिन अमरकंटक क्षेत्र के जालेश्वर में मंदिर के समीप निरंतर डेरा जमाए हुए हैं दोनों स्थानों पर वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण पर जिला प्रशासन निगरानी बनाए रखते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का वाहन नगमला की घाट में अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया। वहीं चालक सतय रहते कूद कर जान बचाई। 

दोनों प्रवासी हाथी सोमवार को वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत नगमला के समीप जोहिला नदी के किनारे जंगल में दिन बीताने के बाद देर शाम को नगमला से निकलते हुए श्यामदुआरी से करनपठार के बेलाटोला से भलवारे होते हुए मंगलवार की सुबह लहरपुर से ग्राम पंचायत तुलरा के जंगल माता बिरासनी देवी का मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर मंगलवार को 29 वें दिन विश्राम कर रहे हैं। रात भर हाथियों ने दो ग्रामीण हीरालाल बैगा एवं माखन बैगा करनपठार के घर में तोड़फोड़ कर फूल सिंह,मंगल दास ग्राम नगमला, दलवीर सिंह ग्राम श्यामदुआरी, देवलाल पता सम्भर बैगा, गोपाल अगरिया ददराटोला के खेत तथा बांडियो में लगे फसलों को आहार बनाया। वहीं गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का वाहन नगमला की घाट में अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया। वहीं चालक सतय रहते कूद कर जान बचाई। 

हाथी अनूपपुर जिले के सीमा से लगे डिंडोरी जिले की सीमा से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर वर्तमान समय वितरण कर रहे हैं। 

चार दिनों से कॉलर आईडी वाली बाघिन वन परिक्षेत्र अमरकंटक के उमरगोहान बीट अंतर्गत जालेश्वर मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर एक गाय का शिकार करने बाद निरंतर विचरण कर रही है जो रात होते ही सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के गौरेला वन परिक्षेत्र की सीमा के जंगल में प्रवेश कर वितरण करते हुए पुन: वापस आ जाती है। दोनों वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण के कारण आम जनों में डर एवं भय का वातावरण बना हुआ है। दोनों स्थानों पर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों पर वनविभाग के लोग निगरानी करते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से कर रहे हैं। 


मंगलवार, 14 जनवरी 2025

भाजपा ने अनूपपुर के लिए चुना हीरा, मंत्रियों से भारी रहीं सांसद

पुष्पराजगढ के हीरा सिंह बने भाजपा जिलाध्यक्ष 

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अनूपपुर जिले में एक बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए 35 वर्षीय युवा नेता हीरा सिंह श्याम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। हफ्तों की लेकिन, किन्तु, परन्तु के बाद मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने जिले के पुष्पराजगढ के हीरा सिंह श्याम को अनूपपुर जिले का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। मंगलवार मकरसंक्राति की रात्रि हुई घोषणा ने तमाम राजनैतिक समीक्षकों को चौंका दिया। जो लोग हीरा सिंह को कम उम्र (35 वर्ष ) होने के कारण जिलाध्यक्ष की दावेदारी से बाहर बता रहे थे,उनकी बोलती बंद है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में सर्वाधिक दावेदार और सबसे अधिक गुटबाजी कोतमा - अनूपपुर क्षेत्र में देखी गयी। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल , दर्जा प्राप्त मंत्री रामलाल रौतेल , पूर्व मंत्री अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह अपने - अपने हित के अनूपपुर को अपने हिसाब से जिलाध्यक्ष की योजना पर कार्य कर रहे थे। वहीं तीन पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, ब्रजेश गौतम, आधाराम वैश्य राम अवध सिंह , हनुमान गर्ग , प्रभात मिश्रा के लिये लाबिंग कर रहे थे। संगठन के सिद्धांतों, रीति - नीति पर धनबल, गैंगबाजी भारी पड़ती दिखी। लेकिन अंतत: सांसद हिमाद्री सिंह की मंशा सब पर भारी पड़ी। हीरा सिंह श्याम के पक्ष में उनका वीटो जिले के तमाम राजनीतिक गुटबाजी और षड्यंत्रों को धराशायी कर गयी और हीरा सिंह श्याम को पार्टी ने नया जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। अनूपपुर जिला गठन के बाद पहली बार पुष्पराजगढ से भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है‌ । इसके कारण पुष्पराजगढ में भाजपा को संगठनात्मक मजबूती मिलने की संभावना है। इसके लिये हीरासिंह की जिला कार्यकारिणी में अपेक्षा कृत अनुभवी, नये उर्जावान ,समर्पित लोगों को जगह देने की जरुरत है।

हीरा सिंह श्याम एलएलबी तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद संघ से जुड़ गए थे। 2012 में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष रह चुके हैं इनके पिता शिक्षक हैं और अनूपपुर जिले से भाजपा के महामंत्री भी रह चुके हैं। राजनीतिक यात्रा छात्र जीवन से शुरू हुई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई करने वाले श्याम एक किसान परिवार से आते हैं। पिता शिक्षक हैं और माता सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।

अपनी राजनीतिक यात्रा में श्याम 2011 में जिला पंचायत सदस्य चुने गए और 2016 में पुष्पराजगढ़ जनपद के अध्यक्ष बने। वर्तमान में वे भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले श्याम को विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद पार्टी ने दिए गए आश्वासन के अनुरूप यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति पार्टी द्वारा युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वर्ष 2023 के विधानसभा ही में हुए चुनाव में पुष्पराजगढ़ सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक फुंदेलाल सिंह से मात्र 5 हजार वोटों के अंतर से हारे थे।


राजस्व मंत्री की टिप्पणी से नाराज तहसीलदार दूसरे दिन भी हड़ताल पर

बुधवार को भी रहेंगे हड़ताल पर, राजस्व संबंधी काम होंगे प्रभावित 

अनूपपुर। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला तहसीलदार पर की गई की टिप्पणी के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी  प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर हैं, जिसके बाद राज्य में समस्त राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो गए हैं।

अनूपपुर जिले के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने सोमवार को अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेसय को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए। नायब तहसीलदार संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार जाट के अनुसार, 10 जनवरी को राजस्व मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से महिला तहसीलदार का अपमान किया, जिससे पूरे विभाग में रोष व्याप्त है।

तहसीलदारों का कहना है कि वे जनता के राजस्व संबंधी सभी काम पूरी निष्ठा से करते हैं और इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विरोध स्वरूप सभी तहसीलदारों ने सामूहिक बैठक कर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।


सोमवार, 13 जनवरी 2025

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव: पर्यटक को बढ़ावा देने मेला मैदान में बनाई जायेंगी टेंट सिटी

इंडस्ट्रियल कान्क्लेव तथा नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन की कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी 

कलेक्टर ने कहा जिले के विकास के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण 

अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की तैयारी एवं रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के संबंध में सोमवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा की। जिसमे नर्मदा महोत्सव में गत वर्ष की भांति परंपरागत रूप से मनायें जाने व कार्यक्रम तीन दिवस बनारस की पुजारी द्वारा नर्मदा के दक्षिणी तट पर महाआरती कराया जाएगा। नर्मदा लोक का भूमि पूजन मुख्यमंत्री से कराने प्रस्ता वित हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अंतर्गत शासन स्तर पर अनूपपुर जिले को 5000 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके अनुरूप 21000 करोड़ के प्रस्ताव आमंत्रित किया जा चुका है।

कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव की तैयारी के संबंध में पत्रकारों को बताया कि नर्मदा महोत्सव में गत वर्ष की भांति परंपरागत रूप से शोभा यात्रा, कन्या पूजन इत्यादि कराया जाएगा। नर्मदा महोत्सव अंतर्गत कुछ नई चीज जोड़ा गया है जिसमें तीन दिवस बनारस की पुजारी द्वारा नर्मदा के दक्षिणी तट पर महा आरती कराया जाएगा। इसी प्रकार मैकल पार्क में योगाभ्यास तथा नर्मदा महोत्सव के द्वितीय दिन भजन गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा मेला ग्राउंड अमरकंटक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्टर ने बताया इस बार कुछ नया कर पर्यटक को बढ़ाने के उद्देयश से मेला मैदान में 20 टेंट मिलाकर टेंट सिटी भी बनाया जाएगा तथा अमरकंटक में अच्छे एवं सघन वन है, इस हेतु ट्रैकिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। 

कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा महोत्सव के दौरान संभवतः नर्मदा लोक का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया जा सकता है। साक ही नर्मदा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा तीन दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल के साथ विभिन्न जिलों के उत्पा दों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में पत्रकारों को अवगत कराया। इस दौरान पत्रकारों ने नर्मदा महोत्सव के संबंध में अपना सुझाव दिया। 

कलेक्टर ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अंतर्गत शासन स्तर पर अनूपपुर जिले को 5000 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके अनुरूप 21000 करोड़ के प्रस्ताव आमंत्रित किया जा चुका है। जिले में थर्मल पावर प्लांट, होटल उद्योग, सीमेंट प्लांट, पर्यटक इत्यादि के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जो जिले के विकास एवं इन्वेस्टमेंट की दिशा मंट अच्छा एवं सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के अवसर पर अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जा रहे है। जिस पर जिले में हो रहे नवाचार एवं अच्छे कार्यों में मीडिया की संरचना सबसे महत्वपूर्ण है तथा उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आने हेतु आमंत्रित किया। इसी प्रकार कलेक्टर को पत्रकारों द्वारा पवन ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा एवं कोदो को बेहतर मार्केटिंग उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। 

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी कुसुम मरकाम उपस्थित रहें।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन,11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहनों से जर्जर हुई सड़क के निर्माण एवं 24 घंटे बिजली व प्रभावित भू स्वामियों को पावर प्लांट में स्थाई रोजगार देने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यमक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जनपद पंचायत जैतहरी के क्योंटर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अंजली द्विवेदी जैतहरी को ज्ञापन सौंपा। 

कार्यक्रम के संयोजक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों तथा जनता के साथ किए गए वादाखिलाफी के विरोध में आज विशाल धरना प्रदर्शन एवं आमसभा चांदपुर, क्योंटार तिराहा (जैतहरी) में किया गया। संयोजक त्रिपाठी ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहनों से जर्जर हुई सड़क के निर्माण की मांग एवं 24 घंटे बिजली व प्रभावित भू स्वामियों को पावर प्लांट में स्थाई रोजगार देने की मांग की। इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए किए जाने का जैतहरी, महुदा, धुरवासिन, कोतमा मार्ग का उन्नयन कार्य तत्काल प्रारंभ करने, टकहुली तिराहा से गुंवारी पहुँच मार्ग को मोजर बेअर प्रबंधन द्वारा तत्काल उन्नयन कार्य प्रारंभ करने,मोजर बेअर के सोन नदी में बनाये गये बैराज के जल भराव से ग्राम-धुरवासिन के 25 किसानों की  कृषि भूमि डूब क्षेत्र में आने पर किसानों को मुआवजा और पुनर्वास नीति के तहत रोजगार दिलाने,बैराज के पानी में सप्लाई पाइप लाइन से ग्राम-गुंवारी चांदपुर के किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने,बैगा जन जातियों को चिन्हांकित कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने जिससे उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके,ग्राम-कोलमी, पसला, रक्सा क्षेत्र में रेत खदान से गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर के यह आंदोलन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष करतार सिंह, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा, जैतहरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल, रजन राठौर,मनोज राठौर उपाध्यक्ष जनपद जैतहरी नरेंद्र सिंह, गुड्डू मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।  


 

नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 हजार का जुर्माना

सह अभियुक्त को तीन वर्ष का सश्रम करावास, 4 हजार का जुर्माना    

अनूपपुर। विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल अनूपपुर की न्यायालय ने विचाराधीन थाना जैतहरी के विशेष अपराध की धारा 363 366, 368, 376, 376(2)एन, 506 भाग-2 सहपठित धारा 109 भादवि 3/4, 5एल/6 एवं 16/17 पॉक्सोर एक्ट के 2 आरोपियों 48 वर्षीय परसू उर्फ पकसू वासुदेव निवासी ग्राम मजीरा, चैकी केशवाही, थाना बुढ़ार शहडोल को अधिकतम 03 वर्ष एवं 4000 रू. अर्थदण्ड एवं 28 वर्षीय पारस वासुदेव पिता स्व.लल्ला वासुदेव निवासी ग्राम बटुरा, थाना अमलाई, शहडोल को अधिकतम 20 वर्ष सश्रम कारावास व कुल 10,000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्तं अग्रवाल द्वारा की गई।  

प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 22 दिसम्बार 2023 की रात पीडिता और माता पिता सो गये थे, तब पारस वासुदेव व उसका मामा पकसू वासुदेव एक साथ बाईक से आये थे, तब पारस ने पीडिता से बोला कि उसके साथ चलो वह तुमसे शादी करेगा और पत्नि बनाकर रखेगा, पीडिता ने मना कर दिया तो पारस और मामा पकसू जबरदस्ती बाईक में बैठाकर ग्राम बटुरा ले गये। जहां पारस अपने घर में जाकर रखा था। उस समय आरोपी के घर पर कोई नहीं था रात में पीडिता के साथ लगातार जबरदस्ती  बलात्कानर करता रहा, दूसरे दिन पारस घर का दरवाजा बाहर से बंद कर के चला गया जब शाम को वापस घर आया तो पीडित रो रही थी और मरने की धमकी दी, जिस पर उसे घर लाकर छोडते हुए  कहा कि किसी को बताया तो पीडिता सहित माता-पिता को जान से मार देगा। पीडिता ने घटना की जानकारी माता पिता की बताई  जिसके बाद थाना जैतहरी में घटना की सूचना दी. जहां अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, अनुसंधान पूर्ण कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 363, 306, 368, 376. 376(2) (एन), 506 भाग 2 सहपठित धारा 109 एवं अनुकल्पि धारा 3/4, 5एल/6 एवं धारा 16/17 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध का अभियोगपत्र विचारण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। 


अवैध गांजा परिवहन पर 4 को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

राजेन्द्रग्राम मार्ग से नई कार से रात्रि में 25.6 किलो गांजा कर रहें थे परिवहन  

अनूपपुर। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल की न्यायालय ने अवैध गांजा के परिवहन के 4 आरोपियों 27 वर्षीय राजकुमार गुप्ता पुत्र ईश्वरीप्रसाद गुप्ता वर्ष निवासी पैलवाहा थाना.गोहपारू, 22 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र  दिनेश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कछौहा थाना मानपुर जिला उमरिया हाल घरौला मुहल्ला शहडोल,20 वर्षीय गोलू उर्फ राजकमल कुशवाहा पुत्र रावेन्द्र कुशवाहा निवासी मोहतरा थाना गोहपारू शहडोल एवं 29 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार पटेल पुत्र राजबली पटेल निवासी ग्राम सिगुड़ी तहसील ब्यौहारी 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक ने बताया कि 19 नवंबर को 2022 की रात्रि में राजेन्द्रग्राम कार वाहन को गया तो वाहन का चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेजी से मोड़ने का प्रयास करने लगाए लेकिन वाहन का पिछला टायर एक पत्थर में फँस गया। वाहन की तलाशी करने पर एक बोरी में 06 पैकेट मिले जिसमें गांजा पाया गया, तोल करने पर कुल वजन 25.600 किलोग्राम था जिस पर वाहन और गांजा को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपराध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया। जहां प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष की न्यायालय विचारण के पश्चाचत दोषी पाते हुए चारो आरापियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1,00,000/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। 


गुरुवार, 9 जनवरी 2025

जिला मुख्यालय के करीब पहुंचा बाघ, दहशत में लोग, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के पास व अमरकंटक में बाघ की आहट से प्रशासन चौकन्नाप हो गया हैं। जिला मुख्याखलय से सटे ग्राम पंचायत सकरा में बुधवार की शाम एक बाघ के विचरण करने की जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। जानकारी पर वनविभाग नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को रात होने पर सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही प्रशासन द्वारा ग्राम में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

जानकारी अनुसार बुधवार की शाम ग्राम पंचायत सकरा में शंकर मंदिर के पीछे एक वृद्ध मवेशी चरा रहा था तभी एक जंगली जानवर को अचानक मवेशियों के समीप आता देखकर हो-हल्ला किया जिसकी आवाज सुन कर परिवारजनों के आने से हो-हल्ला करने पर जंगली जानवर नाला की ओर उतर गया इसके बाद ग्राम पंचायत सकरा के साथ जमुडी में जंगली जानवर के विचरण से कुत्तों की भौंकने के कारण ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी रही। वहीं रात में एक ग्रामीण ने जंगली जानवर को अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य मार्ग के किनारे चलते देखा। 

गुरुवार की सुबह परसवार गांव में एक बालक ने बड़े जानवर को देखते हुए सूचना दिए जाने पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला प्रशासन आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्वयं एवं मवेशियों को रखे जाने की अपील की।  

वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल ने बताया कि अमरकंटक एवं अनूपपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ पग मार्ग देखा गया है, अभी जंगल की ओने जाने की जानकारी हैं टीम को सही लोकेशन नहीं मिली हैं प्रयास जारी हैं। 


अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की शृंखला में अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई नंबर 5 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है। उल्लेखनीय है कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई विद्युत उत्पादन कर रही हैं।  रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट 1 अक्टूबर 2024 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। 

यूनिट ने हासिल की उत्पादन की अन्य उपलब्धि यां 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्धिट हासिल की। इस यूनिट ने 99.4 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 97.05 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 9.06 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्धिए हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। इसके पहले भी इस इकाई ने दिनांक 27 अगस्त 2023 से 22 जून 2024 तक लगातार 300 दिनों तक विद्युत उत्पादन करने का भी कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि इकाई की स्थापना के बाद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

जनरेटिंग कम्पनी की 10 वीं यूनिट ने हासिल की उपलब्धि- इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी की लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत का उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं यूनिट है। इस वित्तीय वर्ष में इसके पूर्व 9 इकाईयों ने लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की विशिष्ठ उपलब्धि हासिल की है।     

ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्धिय पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वह इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्यनिष्पत्ति् से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है।

 


पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद

 कलेक्टर ने शैक्षिक संस्थानो मैं 2 दिन का अवकाश किया घोषित  अनूपपुर। जिले में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रीवा-अमरकंटक...