पास्को एक्ट सहित छेडछाड का मामला दर्ज
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में तीन बच्चियों से बैड टच करने वाले प्राचार्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एचएल बहेलिया पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह बच्चियों को पैसे और चॉकलेट देने के बहाने कमरे में बुलाता था। सीसीटीवी से बचने के लिए वह उन्हें अलमारी के पास ले जाता। बच्चियों ने घर पर बैड टच की शिकायत की तो परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस सीसीटी फुटेज भी खंगाल रही है। ज्ञात हो कि आरोपी प्राचार्य पिछले तीन दिनों से बच्चियों के साथ बैड टच कर रहा था। उसने तीन छात्राओं, इनमें दो 11वीं और एक 12वीं कक्षा की बच्चियों के साथ हरकत की। पुलिस सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से पत्रचार करते हुए गिरफ्तार कर पास्को एक्ट सहित छेडछाड का मामला दर्ज किया है।
प्राचार्य की हरकतों से परेशान बच्चियों ने पहले खुद की उसका विरोध किया। उसके बाद भी वह नहीं माना तो यह बात परिजनों को बताई। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य बहेलिया के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर नाराज लोगों को शांत कराते हुए आरोपित प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछतांछ के लिए थाने ले गई।
कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालय की 3 बच्चियों ने प्राचार्य पर गलत ढंग से छुने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिस पर विद्यालय के प्राचार्य एच एल बहेलिया को पूछताछ के लिए थाना ले गये जहां जांच के बाद ममाला दर्ज कर लिया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें