https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विकास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने अमरकंटक आया था। मां नर्मदा के रामघाट तट पर दोस्तों के साथ स्नान करते समय यह हादसा हुआ।

जानकारी अनुसार पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा दोस्तों के साथ अमरकंटक में पिकनिक मनाने गया था जहां वह नर्मदा तट के रामघाट में कूदा तो कुछ देर तक बाहर नहीं निकला। शुरुआत में उसके दोस्तोंने समझा कि वह मजाक कर रहा है। लेकिन जब काफी समय तक बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला। उसके शरीर से पानी निकालने की कोशिश की। जब कोई हरकत नहीं दिखी तो उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास के दोस्तों ने इस घटना की सूचना अमरकंटक पुलिस थाने में दी है। शव को पोस्ट।मार्डम के लिए भिजवाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...