https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

जीतू पटवारी का दौरा: अमरकंटक में मॉ नर्मदा का किया पूजन, हाथी प्रतिमा के नीचे से भी निकले

पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री को दी चुनौती: कहां अमरकंटक आएं हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं

अनूपपुर में तीन दिवसीय दौरा, दोपहर बाद पहुंचेंगे अनूपपुर 

अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 12 फरवरी को नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी साथ रहें। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। जीतू पटवारी ने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की। 

अनूपपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दौरे पर है। जहां अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा संगठन की विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए मॉ नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की। 

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है "यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं। मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ?मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?"मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं,'अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं। 

भगवान महावीर दुनिया प्रेम-त्याग करना सिखाया

नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीतू पटवारी सर्वोदय जैन मंदिर पहुंचे जहां भगवान महावीर को लेकर उन्होंने कहा कि ''जैन समाज के भगवान महावीर ने दुनिया को संदेश दिया कि प्रेम करें, त्याग करें, तपस्या करें, समाज में मानवीय अवधारणाओं का ध्यान रखा, जीवों की सेवा और प्रकृति की सेवा की है।'' जीतू पटवारी ने कहा कि ''मैं जैन समुदाय के लोगों और सभी देशवासियों को आमंत्रित करता हूं कि अमरकंटक मां नर्मदा की जन्म स्थली है, यहां आकर स्नान जरूर करें। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गयें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निलंबन वापस नहीं लिया गया वह आज भी निलंबित हैं - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, वादा खिलाफी का लगाया आरोप  अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यपक्ष तीन दिनों से...