https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 जनवरी 2025

भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन,11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहनों से जर्जर हुई सड़क के निर्माण एवं 24 घंटे बिजली व प्रभावित भू स्वामियों को पावर प्लांट में स्थाई रोजगार देने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यमक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जनपद पंचायत जैतहरी के क्योंटर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अंजली द्विवेदी जैतहरी को ज्ञापन सौंपा। 

कार्यक्रम के संयोजक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों तथा जनता के साथ किए गए वादाखिलाफी के विरोध में आज विशाल धरना प्रदर्शन एवं आमसभा चांदपुर, क्योंटार तिराहा (जैतहरी) में किया गया। संयोजक त्रिपाठी ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहनों से जर्जर हुई सड़क के निर्माण की मांग एवं 24 घंटे बिजली व प्रभावित भू स्वामियों को पावर प्लांट में स्थाई रोजगार देने की मांग की। इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए किए जाने का जैतहरी, महुदा, धुरवासिन, कोतमा मार्ग का उन्नयन कार्य तत्काल प्रारंभ करने, टकहुली तिराहा से गुंवारी पहुँच मार्ग को मोजर बेअर प्रबंधन द्वारा तत्काल उन्नयन कार्य प्रारंभ करने,मोजर बेअर के सोन नदी में बनाये गये बैराज के जल भराव से ग्राम-धुरवासिन के 25 किसानों की  कृषि भूमि डूब क्षेत्र में आने पर किसानों को मुआवजा और पुनर्वास नीति के तहत रोजगार दिलाने,बैराज के पानी में सप्लाई पाइप लाइन से ग्राम-गुंवारी चांदपुर के किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने,बैगा जन जातियों को चिन्हांकित कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने जिससे उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके,ग्राम-कोलमी, पसला, रक्सा क्षेत्र में रेत खदान से गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर के यह आंदोलन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष करतार सिंह, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा, जैतहरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल, रजन राठौर,मनोज राठौर उपाध्यक्ष जनपद जैतहरी नरेंद्र सिंह, गुड्डू मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।  


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...