https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा


रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान 

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनीबारी के समीप ग्राम तुलना में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। वही चार दिनों से बाघिन अमरकंटक क्षेत्र के जालेश्वर में मंदिर के समीप निरंतर डेरा जमाए हुए हैं दोनों स्थानों पर वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण पर जिला प्रशासन निगरानी बनाए रखते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का वाहन नगमला की घाट में अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया। वहीं चालक सतय रहते कूद कर जान बचाई। 

दोनों प्रवासी हाथी सोमवार को वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत नगमला के समीप जोहिला नदी के किनारे जंगल में दिन बीताने के बाद देर शाम को नगमला से निकलते हुए श्यामदुआरी से करनपठार के बेलाटोला से भलवारे होते हुए मंगलवार की सुबह लहरपुर से ग्राम पंचायत तुलरा के जंगल माता बिरासनी देवी का मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर मंगलवार को 29 वें दिन विश्राम कर रहे हैं। रात भर हाथियों ने दो ग्रामीण हीरालाल बैगा एवं माखन बैगा करनपठार के घर में तोड़फोड़ कर फूल सिंह,मंगल दास ग्राम नगमला, दलवीर सिंह ग्राम श्यामदुआरी, देवलाल पता सम्भर बैगा, गोपाल अगरिया ददराटोला के खेत तथा बांडियो में लगे फसलों को आहार बनाया। वहीं गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का वाहन नगमला की घाट में अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया। वहीं चालक सतय रहते कूद कर जान बचाई। 

हाथी अनूपपुर जिले के सीमा से लगे डिंडोरी जिले की सीमा से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर वर्तमान समय वितरण कर रहे हैं। 

चार दिनों से कॉलर आईडी वाली बाघिन वन परिक्षेत्र अमरकंटक के उमरगोहान बीट अंतर्गत जालेश्वर मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर एक गाय का शिकार करने बाद निरंतर विचरण कर रही है जो रात होते ही सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के गौरेला वन परिक्षेत्र की सीमा के जंगल में प्रवेश कर वितरण करते हुए पुन: वापस आ जाती है। दोनों वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण के कारण आम जनों में डर एवं भय का वातावरण बना हुआ है। दोनों स्थानों पर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों पर वनविभाग के लोग निगरानी करते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से कर रहे हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...