https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

6 माह पुरान आदेश दिखाकर गणेश बोर बेल ने विद्यालयों एवं छात्रावासों में गलत तरीके से किया नलकूप खनन


सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक की भूमिका संदिग्ध,लगे आरोप

अनूपपुरआयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास मद से वर्ष 2023-24 नियम 2018 के परिपालन पर जिले को आवंटित राशि 112.36 लाख के विरूद्ध कार्यो की तकनीकी स्वीकृति के अनुमोदन उपरांत कलेक्टर आषीष वषिष्ठ ने 9 दिसम्बर 2023 को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय कर जिले के 21 कार्यो में से 8 छात्रावासों, 7 विद्यालयों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप का कार्य आदेश पारित किया गया। जिसमें छात्रावासों में पालक शिक्षा समिति एवं विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति को निर्माण एजेंसी बनाया गया तथा उक्त कार्यो का सुपरविजन व सत्यापन कार्यपालन यंत्रिकी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाना है। लेकिन सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक अशोक शर्मा ने नियमविरूद्ध तरीके से हैण्डपंप खनन पर हस्ताक्षेप करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 3 मई 2023 के पुराने आदेशों का हवाला देते हुए धोखाधड़ी कर छात्रावास के अधीक्षकों एवं विद्यालयों के प्राचार्यो पर दवाब बनाकर मेमर्स गणेष बोर बेल शहडोल से दबाब देकर जबरन कार्य करवाये जाने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग अनूपपुर में पदस्थ सहायक संचालक द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर में रजिस्टर्ड फर्म को छोड़कर पड़ोसी जिला शहडोल के मेसर्स गणेश बोर बेल से सांठगांठ करते हुए उसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर का एक पुराने आदेश क्रमांक 116, 3 मई 2023 का पत्र का हवाला देकर उक्त छात्रावासों के अधीक्षकों एवं विद्यालयों के प्राचार्यो से जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा उक्त कार्य को करवाये जाने की बात कहते हुए कार्य करवाया गया है। जबकि उक्त विद्यालयों एवं छात्रावासों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप का आदेश कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के आदेश 9 दिसम्बर 2023 को किया गया है। आखिकर मेसर्स गणेश बोर वेल को 6 माह पुराना आदेश का दुरूपयोग क्यो किया गया, यह जांच का विषय है।

छात्रावासों एवं विद्यालयों में होना था नलकूप खनन समर्सिबल पंप

जिले के 8 छात्रावासों एवं 7 विद्यालयों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप के कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश 9 दिसम्बर 2023 को जारी हुआ है। जिसमें आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर, अनुसूचिज जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास परिसर निर्माण कार्य, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर, आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास जैतहरी, अनुसूचिज जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास अनूपपुर, आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम अनूपपुर, आदिवासी कन्या छात्रावास कोतमा, अनुसूचिज जाति छात्रावास कोतमा, शासकीय हाई स्कूल छिल्पा, शासकीय हाई स्कूल देवरी, शासकीय सीएलके उमा. विद्यालय बिजुरी, शासकीय मॉडल उमा. विद्यालय कोतमा, शासकीय उमा. विद्यालय कन्या कोतमा, शासकीय हाई स्कूल बैहाटोला एवं शासकीय स्कूल पथरौड़ी है। जिनमें उक्त प्रत्येक कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति राशि 3.32 लाख रूपए है।

अधीक्षको एवं प्राचार्यो को पुराने आदेष पर किया गया भ्रमित

पूरे मामले में आदिवासी विभाग के सहायक संचालक व मेमर्स गणेश बोर वेल शहडोल द्वारा जिले के विद्यालयों एवं छात्रावासों में स्वीकृत बोरवेल वा समर्सिबल के कार्यो के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के 6 माह पुराने आदेष जिसमें जिले में साधारण नलकूप खनन एवं हैण्डपंप स्‍थापना कार्य हेतु दिए गए कार्यदेश को दिखाया गया, जबकि विद्यालयों एवं छात्रावासों में नलकूप खनन एवं हैण्डपंप स्थापना कार्य स्वीकृत ही नही है। पूरे मामले में जिस आदेश को लेकर प्राचार्यो एवं अधीक्षकों को भ्रमित किया गया उसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के एसडीओ ने उक्त कार्यो के लिए किसी भी तरह का मेसर्स गणेश बोर बेल के नाम पर कार्य करने संबंधित आदेश जारी ही नही किया गया है।

बिना निविदा प्रकाशन व टेंडर के कार्य

जिले के 8 छात्रावासों, 7 विद्यालयों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप एवं 6 ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण हेतु कुल 21 कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति 112.36 लाख के कार्यदेश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा न तो कोई निविदा निकाली गई और न ही उक्त कार्यो को करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। जिसके कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर में पंजीकृत फर्म इस कार्यो में अपनी सहभागिता नही निभा सकें साथ ही उक्त कार्यो के लिए कलेक्टर, सहायक आयुक्त सहित प्राचार्यो व छात्रावास के अधीक्षको को भ्रम में रखकर पुराने आदेश का हवाला देकर मेसर्स गणेश बोर बेल शहडोल द्वारा धोखाधड़ी की गई है।

सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सरिता नायक ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, जिसकी विधिवत अधीक्षको एवं प्राचार्यो को बुलाकर उनके बयान एवं समस्त दस्तावेजों का परीक्षण के उपरांत कार्यवाही की जाएगी साथ उक्त फर्म के सही कार्यो पर ही पेमेंट करवाया जाएगा।

लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के प्रभारी एसडीओ कोतमा दीपक साहू ने बताया कि विभाग द्वारा किसी तरह का आदेष नही दिया गया है, हमें सिर्फ मॉनीटरिंग व सत्यापन का कार्य दिया गया है, अगर उक्त फर्म द्वारा अगर फर्जी या पुराना आदेश का हवाला देकर कार्य किया गया है, तो संबंधित विभाग को एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए।

लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग एसडीओ अनूपपुर नीलिमा सिंह ने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई नही जानकारी नही है, लेकिन सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ कोई शर्मा जी द्वारा बताया गया था यह वहीं जानते हैं। 

कोयला मजदूर की मौत पर हंगामा, पुलिस ने बताया कार्य के दौरान मृत्यु

 


ग्रमीणों के अनुसार कोयला चोरी के दौरान वाहन की चपेट में आया

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं शहडोल जिले की सीमा के ग्राम रामपुर-खाड़ा में कोयला खदान में काम करते समय एक मजदूर की मृत्यु हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना अनुसार अंतर्गत भोलगढ़ गांव निवासी 38 वर्षीय मनोहर पाव पुत्र रामचरण पाव रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान में मजदूरी करता था। मनोहर पाव ट्रकों में कोयला लोड करता था। कोयला लोड करते समय ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक आगे कर दिया। इस कारण मनोहर ट्रक से गिर गया। ट्रक की चपेट में आने से कमर व पैर दबने से गंभीर चोट आई है। साथ काम कर रहे लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की। परिजनों ने मनोहर पाव की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी है।

वहीं ग्रमीणों के अनुसार मनोहर पाव कोयला चोरी करता था गुरूवार-शुक्रवार की रात कोले की चोरी के लिए पहुंचा जहां सुरक्षाकर्मीयों द्वारा भगा दिया गया था और वह कोयले की बोरी रख कर जा रहा था तभी कोई अज्ञात वाहन की ठोकर ट्रक के नीचे आने से दब गया और मनोहर पाव की मृत्यु हो गई। पुलिस दोनों ही पहंलुओ पर जांच कर रहीं हैं।

सीबीआई का रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में छापामारी, खंगाले दस्तावेज

अनूपपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैरामेडिकल कॉलेज की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने जिले में शुक्रवार को रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में दबिश देते हुए दस्तावेजो को खंगाल। सीबीआई ने इससे पहले भी दो कॉलेज में छापा मारा था। लेकिन सीबीआई की टीम अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी हैं।

सीबीआई की टीम ने रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज भवन, शैक्षणिक स्टाफ, स्टूडेंट को क्लीनिकल सुविधा, लाइब्रेरी, क्लास रूम, लैब, प्रिंसिपल को 15 वर्ष का अनुभव, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर को 13 से 10 साल का अनुभव की जांच कर रही है। सीबीआई की टीम में शामिल लोग इस पूरे मामले कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

275 कॉलेज में से 75 में गड़बड़ी

ऐसा माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैरामेडिकल कॉलेज की जांच के लिए टीम पहुंची है, लेकिन सीबीआई की टीम अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के 275 कॉलेज में 75 कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई थी। सीबीआई की टीम इन कॉलेजों की दस्तावेज खंगालने के लिए अनूपपुर पहुंची है। इसके पहले भी टीम जिले के अन्य कॉलेज में जांच करने के लिए आ चुकी है। 

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया डंपर, चालक की मौके मृत्यु

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोलमी से शहडोल की तरफ जा रहा डंपर क्रमांक एमपी 18 एच 5149 ग्राम पसला के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ में टकरा गया। जिससे इसमें चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्‍सालय अनूपपुर भिजवाया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार को सड़क हादस में कोलमी से शहडोल की तरफ जा रहें डंपर क्रमांक एमपी18 एच 5149 ग्राम पसला के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि डंपर पलट गया और वाहन केबिन चपकने से वाहन चालक फंस गया। जिससे मौके पर मृत्यु हो गई। चालक की पहचान विश्राम प्रसाद कोल निवासी नौरोजाबाद जिला उमरिया के रूप में हुई है। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद चालक के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

एक साथ हुए दो हाथी: देर रात चोलना में घर का तोड़ा दरवाजा


वन मंडलाधिकारी ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतते हुये शाम को जंगल न जाने ग्रामीणों से की अपील

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर सीमा में छग से आयें दो हाथियों ने जिले के के जैतहरी एवं कोतमा वन परिक्षेत्र आंतक फैला रखा हैं। ग्रमीण पूरी रात रतजगा कर अपने जानमाल की रक्षा करते हैं। बुधवार एवं गुरुवार की रात जैतहरी रेंज के चोलना गांव में एक ग्रमीण के घर का दरवाजा तोड़ते हुए कोतमा वन परिक्षेत्र के पडौंर से सोननदी पार कर जैतहरी वन परिक्षेत्र के कुकुरगोड़ा एवं चोई गांव के जंगल में दिन में विश्राम कर रहें हैं।


6 जनवरी की अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी एवं कोतमा वन परिक्षेत्र की सीमा को पार करता हुआ एक हाथी छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र के जंगल से मप्र के अनूपपुर वन परिक्षेत्र में पूर्व से रह रहें एक दो दांत वाले हाथी से मिलकर दोनो बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात जैतहरी रेंज के चोलना गांव में 2 बजे रात अनिल केवट के घर का दरवाजा तोड़ते हुए कोतमा वन परिक्षेत्र के पडौंर के मेला के संगम स्थल के सोननदी को पार कर वन परिक्षेत्र जैतहरी के कुकुरगोड़ा एवं चोई गांव के मध्य धनगवां बीट के जंगल में गुरूवार को विश्राम कर रहें है। वहीं अत्यधिक लेंटाना होने के कारण वर्तमान समय तक दोनों हाथियों के प्रत्यक्ष रूप से देखा नहीं जा सका हैं। ग्रामीण और वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों के विचरण दौरान सोननदी एवं उसके आसपास विचरण पर पड़े पैरों के निशान झाड़ियो को तोड़कर खाते, चलने से हाथियों के आ जाने का आभास हुआ है।

अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एसके प्रजापति ने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं देर रात हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्कता बरतते हुये जंगल एवं गांव के मध्य अलग-थलग खेतों में घर बनाकर रह रहें ग्रामीणों को शाम को अंधेरा होने के पूर्व ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की हैं। जैतहरी एवं कोतमा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारियो एवं मैदानी अमले को सतत निगरानी रखते हुए सतर्कता एवं ग्रामीणों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं। दोनों हाथियों का समूह देर शाम रात को किस क्षेत्र में जायेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

सकोला पटवारी पर 30 हजार रिश्‍वत, तो शासकीय आईटीआई के बाबू पर कमीशन मांगने का आरोप



जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से पहुंचे 80 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं

अनूपपुर। ग्राम सकरिया की भूमि का नक्‍सा, तर्मीम, सीमांकन व नामांत्रण के नाम पर सकरिया पटवारी अरविंद पाठक द्वारा 30 हजार रिश्‍वत की मांग किए जाने की शिकायत पुरानी बस्ती निवासी कुन्नू गड़ारी पुत्र चिड्डा गड़ारी ने करते बताया कि उसकी भूमि का नक्‍सा, तर्मीम किए जाने का ओदश 23 सितम्बर 2017 को पारित हुआ था, जिसे पटवारी द्वारा आज दिनांक तक कम्प्यूटर में नही चढ़ाया गया और पूछने पर रूपयों की मांग की जाती है, ग्राम सकरिया की भूमि का सीमांकन आदि 17 फरवरी 2021 को लगा था, जिसका सीमांकन पटवारी द्वारा आज तक नही किया गया तथा रूपये नही देने पर सीमांकन करने से मना कर दिया गया। इतना ही नही 14 अप्रैल 2022 को न्यायालय के आदेश पर अपने जमीन का विभाजन कर अपने नाती को दिए जाने के आदेश की कॉपी लेकर नामांत्रण दर्ज करवाने पटवारी के पास जाने पर टालमटोल करते हुए फिर से रूपयों की मांग की गई। जिस पर प्रार्थी ने सकरिया पटवारी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। 9 जनवरी मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आवेदक ने संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडेय को बताई। जनसुनवाई में जिले भर से 80 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील अनूपपुर के ग्राम कांसा निवासी गोविन्द प्रसाद पटेल ने शासकीय हाईस्कूल कांसा में भृत्य के पद पर भर्ती किए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पयारी नं. 1 निवासी रुकमणी प्रजापति ने अति गरीबी का राशन कार्ड बनवाए जाने, विकासखंड जैतहरी के ग्राम कोलमी निवासी दुर्गा प्रसाद काछी ने जल जीवन मिषन अंतर्गत नल-जल योजना में लापरवाही बरते जाने, वार्ड नं. 5 जैतहरी निवासी तिजिया बाई प्रजापति ने पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पर मनमानी का आरोप

ग्राम मेड़ियारास निवासी नरेन्द्र पटेल ने म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा मेड़ियारास के शाखा प्रबंधक पर मनमाने तरीके से आहरण किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई। जहां उसने बताया कि 81 वर्षीय नानबाई पटेल का खाता म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा मेड़ियारास में है। जिस पर उसके खाते में जमा राषि का आहरण करने पर शाखा प्रबंधक द्वारा अनावश्‍यक परेशान किया जाता है। खाता में पर्याप्त पैसा होने के बाद भी शाखा प्रबंधक द्वारा मनमाने तरीके से राशि का आहरण करवाया गया, जहां राशि पर्याप्त नही होने प्रार्थिया अपना इलाज समय पर नही करा सकी। आये दिन शाखा प्रबंधक अपनी मनमानी करते हुए शाखा में नगद राशि नही होने की बात कहते हुए प्रार्थिया को परेशान करने बैंक के चक्कर कटवा रहा है। जिस पर शाखा प्रबंधक द्वारा अनावश्‍यक परेशान किये जाने पर कार्यवाही की मांग की गई है।

मध्यमिक षिक्षक द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के जांच की मांग

ग्राम पंचायत भेजरी की सरपंच एवं पंचों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी के माध्यमिक षिक्षक गुलाब प्रसाद चन्द्रा द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की जांच करने एवं प्रभारी प्राचार्य का दायित्व नही सौंपे जाने की आवेदन दिया गया है। जहां सरपंच भागवती ने बताया कि षिक्षक गुलाब प्रसाद चन्द्रा विद्यालय के अध्यययन-अध्यापन पर कोई रूचि नही रखते साथ ही उनके विद्यालय आने वा जाने का कोई समय निर्धारित नही है। पूर्व में वर्ष 2008 से 2018 तक प्रभारी प्राचार्य का दायित्व संभाल चुके है व अपने कार्यकाल के दौरान शासकीय राषि का गबन करते हुए कई वित्तीय अनियमितता किए है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है। जिस पर उन्होने उक्त शिक्षक द्वारा किए गए वित्तीय अनियमितता की जांच करते हुए प्राचार्य का दायित्व नही दिए जाने की मांग की गई है।

आईटीआई कोतमा के बाबू सीताराम पर कमीशन मांगे जाने का आरोप

शासकीय प्रशिक्षक औद्योगिक संस्थान कोतमा में पदस्थ बाबू सीताराम महरा द्वारा संस्था में उपयोग होने वाले स्टेशनरी सामानों की खरीदी सांई स्टेशनरी अनूपपुर के साथ मिलकर फर्जी बिल तैयार कर शासकीय राशि के दुरूपयोग किए जाने की शिकायत दुर्गेश कुमार पटेल पिता बुधसेन निवासी धिरौल द्वारा की गई है। जहां शिकायत में बताया गया कि प्रार्थी प्रयाग कांसट्रेशन एंड सप्लायर्स का कार्य करता है। जहां उसने कोतमा आईटीआई में कई उपकरणों की सप्लाई की है, लेकिन आईटीआई में पदस्थ बाबू सीताराम द्वारा उससे कमीशन मांगा जा रहा है, जहां कमीशन देने से मना करने पर सप्लाई बंद कर दिया गया तथा सांई स्टेशनरी एवं सप्लायर अनूपपुर के साथ मिलकर उपकरण और सामग्री लेने लगा। जिसने वर्ष 2014-15 से लगातार फर्जी बिलों पर शासकीय राशि का आहरण करने में जुटा हुआ है। आरोप लगाया कि वर्तमान समय में सीताराम महरा अपना तबादला शासकीय आईटीआई अनूपपुर में करा लिया है तथा स्टेशनरी सामानों में सांई स्टेशनरी के मालिक से मिलकर फर्जी बिल के आधार पर शासकीय राशि की बंदरबांट कर रहा है। जिस पर उसने आईटीआई कोतमा व आईटीआई अनूपपुर में पदस्थ बाबू सीताराम महरा वा सांई स्टेशनरी के बीच हुए लेनदेन के फर्जी बिलो की जांच करवाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बैगा बाहुल्य ग्रामों में कलेक्टर ने लगाई चौपाल, पगडंडी मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण होगा निर्णय



ग्रमीणों ने सड़क, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के संबंध में रखा प्रस्ताव, सभी कार्ययोजना में शामिल

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती बैगा बाहुल्य के ग्रामों पिपरहा, खमरौध में बैगा जनजातीय समुदाय के बीच कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सभी जिलाधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की। जिसमें पगडंडी मार्ग और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के स्थान पर बेहतर सड़क मार्ग का निर्माण करायें जाने का निर्णय लिया गया।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 9 जनवरी को ग्राम पिपरहा तथा खमरौध में पीएम जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत चौपाल लगा कर ग्रामवासियों के बीच पमीनमें बैठकर उनसे चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से उनके ग्राम की विभिन्न आवश्यकताओं को प्रस्तुत करने के लिये कहा, जिस पर बैगा समुदाय के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में प्रस्ताव रखा जिसे कार्ययोजना में शामिल कराया गया। इसमे लिये गये निर्णयों से बैगा जनजाति समुदाय के लोगों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखा गया।

कलेक्टर ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत बैगा जनजातीय समुदाय के लोगों के लिये 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, घर तक बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट व नेटवर्क, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, मुफ्त राशन व एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया, शत-प्रतिशत टीकाकरण, टी.बी.उन्मूलन, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं।

श्रुति बियानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन अनूपपुर का नाम किया रोशन

 


अनूपपुर। अगर कोई मेहनत और लगन से कार्य करें तो सफलता कदम चूमती हैं। अनूपपुर नगर के प्रति प्रतिष्ठित व्‍यवसाई विवेक बियानी की पुत्री श्रुति बियानी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया हैं। यह उपलब्धि श्रुति की मेहनत का श्रेय माता-पिता एवं गुरू जनों को बताया हैं।

अनूपपुर नगर के प्रति प्रतिष्ठित व्‍यवसाई विवेक बियानी की पुत्री श्रुति बियानी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया हैं। श्रुति बियानी की प्रारंभिक शिक्षा संत तुलसी मॉडल स्कूल अनूपपुर एवं हाई स्कूल कल्याणीका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक में पूरी कर नागपुर से सीए आर्टिकलशिप पूरी की। श्रुति बियानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ दादा अशोक बियानी, दादी किरण बियानी, पिता विवेक बियानी एवं माता जयश्री बियानी को देती है। श्रुति बियानी ने कहा कि सभी ने मेरे को पढ़ाई के लिए सदैव आगे ही बढ़ाया। जिसका परिणाम अब जाकर सामने आया। उन्होंने कहा कि अपना अधिकांश अध्ययन में देती थी और सफलता पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की।

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने की एक दिन की भूख हड़ताल

अनूपपुर। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने 9 जनवरी को रेलवे स्टेशन अनूपपुर के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर केंद्र सरकार से पूरी करने की मांग की हैं। 6 घंटे की भूख हड़ताल सुबह 10 से 3 बजे तक रहीं। भूख हड़ताल को स्थानिय रेल कर्मचारी एवं शाखा के पदाधिकारी ने अपना नैतिक समर्थन दिया।

रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा सचिव रामदास राठौर ने बताया नई पेंशन योजना जो वर्तमान में चल रही हैं उसे हटाकर, पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को एनएफआईआर नई दिल्ली,  राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर एम.राघवैया के आह्वान, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के अध्यक्ष तपन चटर्जी के निर्देश,मंडल समन्वय बिलासपुर बी कृष्ण कुमार एवं लक्ष्मण राव के मार्गदर्शन में बिलासपुर, अनूपपुर एवं मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित किया गया। 10 जनवरी को शहडोल, उमरिया, पेंड्रारोड, रायगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल करने के समर्थन में भूख हड़ताल किया जाएगा।

रेलवे मजदूर कांग्रेस इस भूख हड़ताल के माध्यम से नई पेंशन स्कीम वापस लेने और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए एनएफआईआर के निर्देश पूरे देश में 8 से 11 जनवरी तक भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से तत्काल पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रही है। जहां भारतीय रेल कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा हैं। इस दौरान अनूपपुर के रेल कर्मचारी पदाधिकारी ने अपना नैतिक समर्थन दिया। शाखा सचिव रामदास राठौर, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, उपाध्यक्ष सदाशिव पांडे, सहायक सचिव संजीव राव, सक्रिय कार्यकर्ता एस.सी.कोरी, रामबली, अशोक कुमार, राकेश कोल, के.वी.आर. मूर्ति, थान सिंह, मदन दत्ता, मौमिता मजूमदार, नेहा गुर्जर, अंकित कुमार, पंचम सिंह, पप्पू कुमार सहित अन्‍य शामिल रहें।

शनिवार, 6 जनवरी 2024

यात्री गाडियो पर लगा एक सप्‍ताह का ब्रेक: अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का होगा कार्य

 


अम्बिकापुर- जबलपुर, बिलासपुर- रीवा सहित 30 यात्री गाड़िया होगी प्रभावित, गोंदिया - बरौनी परिवर्तित मार्ग से

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप अम्बिकापुर- जबलपुर, बिलासपुर- रीवा सहित 30 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक सप्‍ताह के लिये बंद रहेगा। वहीं गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट नैनपुरजबलपुर - कटनी के रास्ते चलेगी। शहडोल - अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली 30 गाडियां

10 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08740 बिलासपुरशहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल,गाडी संख्या 08739 शहडोल - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।  

11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी - अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 05756 अनूपपुर - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 10, 12 व 15 जनवरी को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 08 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 09 से 17 जनवरी तक गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07 से 16 जनवरी 2024 तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस,09 से 18 जनवरी तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 09 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस,10 से 17 जनवरी तक गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस,08 से 16 जनवरी 2024 तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस एवं 09 से 17 जनवरी 2024 तक गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 09 से 15 जनवरी तक गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, 10 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 18258 चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 व 15 जनवरी को गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 12 व 16 जनवरी को गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,14 जनवरी को गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 जनवरी को गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस,11 जनवरी को गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी को गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 16 जनवरी 2024 को गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14 जनवरी को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस,15 जनवरी को गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 जनवरी को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 11 जनवरी को वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां

10 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 08750 अम्बिकापुर शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा 10 से 16 जनवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08749 शहडोल - अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी। 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

08 से 14 जनवरी तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एवं 09 से 15 जनवरी तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट नैनपुर जबलपुर - कटनी के रास्ते चलेगी।

आंगनवाडी केन्द्र संचालन पर कलेक्टर सख्त: निरीक्षण नहीं करने पर पर्यवेक्षक निलंबित

 


अनुपस्थित 10 कार्यकर्ताओं का कटा एक दिन का वेतन

अनूपपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालक पर कलेक्टर ने लापरवाही मिलने पर पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों का अनुपस्थित पाये जाने पर 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिन का वेतन भी रोका गया हैं। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले में पदस्थ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाल विकास परियोजना जैतहरी की सेक्टर पर्यवेक्षक अपोलीना लकडा ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण ही नहीं किया हैं।

लकडा ने धनगवां क्रमांक-3 का निरीक्षण 78 दिनों पहले व धनगवां केन्द्र क्रमांक-4 का निरीक्षण 54 दिनों पूर्व किया गया है। जिससे सिद्ध होता है कि सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर जैतहरी क्रमांक-2 अपोलीना लकडा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण नहीं कर रही है। जिस पर पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना जैतहरी अपोलीना लकडा को निलंबित करते हुए का मुख्यालय कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला व बाल विकास अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यकर्ताओं के एक-एक दिवस के मानदेय को अमान्य किया है। कलेक्टर की ओर से महिला व बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार सभी सेवाएं प्रदान करने और अन्तर विभागीय समन्वय से कुपोषण को दूर करने संबंधी कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने के निर्देश दिए गए हैं।

हाथी द्वारा किए गए घरों के नुकसान का कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया निरिक्षण

 


पीड़ितों से जाना हाल-चाल,बैगा जनजाति के ग्रामीणों के साथ की बैठक

अनूपपुर। बैगा जनजाति बहुल्य ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी गांव में गत तीन जनवरी की रात एक हाथी द्वारा किए गए तीन घरों में तोड़फोड़ एवं अनाजों के खाने की घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों से मिलने मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार ग्राम में पहुंच स्थल का निरीक्षण कर वन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसानी का परीक्षण कर मुआवजा राशि शीघ्र दियें जाने के निर्देश दूरभाष से दी। साथ ही बैगा जनजाति समाज के साथ बैठक कर समस्‍याओं को सुना।


गत तीन जनवरी की रात एक हाथी द्वारा किए गए तीन घरों में तोड़फोड़ एवं अनाजों के खाने की घटना की जानकारी पर पीड़ितों से मिलने पहुंचे मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने स्थल का निरीक्षण किया। जहां ग्रमीणों ने बताया कि अचानक मोहल्ले में हाथी के आने से भयभीत लोगो ने स्कूल के पास पहुंचकर अपनी जान बचाई। जिस मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अध्यक्ष ने दूरभाष पर वन तथा राजस्व अधिकारियों को नुकसानी का परीक्षण कर मुआवजा राशि वितरण के निर्देया दिये। साथ ही प्राथमिक विद्यालय पचरीपानी परिसर में बैगा जनजाति समाज के साथ बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि सरकार से मिलने वाली अधिकांश योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, लेकिन सदियों पचरीपानी से लखनपुर तक जाने का मार्ग न होने से आवागमन में परेशानियों का सामना से करना पड़ रहा हैं। शासन-प्रशासन से निरंतर मांग करने के बाद भी वर्तमान समय तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है जिससे ग्रामीणों को वर्षाकाल के 4 महीने तक मार्ग के पूरी तरह बंद हो जाने के कारण पैदल भी आ जा नहीं पाते हैं। जिस पर श्री रौतेल ने अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही मार्ग निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया।

आयोग अध्यक्ष ने बजने वाले पत्थर को बजाकर लिया आनंद


जिला मुख्यालय अनूपपुर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लखनपुर के मुखिया बैगा जनजाति बहुल्य पचरीपानी के पोंडीडोगरी पहाड़ी में बजने वाले एक पत्थर को देखने मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार को वनो के बीच पत्थरों की चट्टान में चढ़ते हुए पोंडीडोंगरी में स्थित एक ऐसा पत्थर जिसमें पत्थरो से ठोकने पर आवाज निकलती है में पहुंचकर देखने बाद उत्सुकता पर स्वयं भी उस पत्थर को बजाते हुए भजन गया तथा आनंद उठाया।

पचरीपानी के जंगल में कट रहें सागौन के हरे पेड़, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया मौका निरिक्षण


मुख्य मार्ग मे मिला कटा सागौन का पेड़,बाधित हुई बिजली,कार्यवाही के निर्देश

अनूपपुर। जिले में वन विभाग की शह पर जंगलो से अज्ञात लोगो द्वारा कीमती सागौन के हरे पेड़ों को मशीन से काटकर ले जा रहें हैं। शनिवार को ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में हाथी द्वारा किए गए घरों में तोड़फोड़ के निरीक्षण के लिए जा रहे मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल रास्‍ते में सागौन के वृक्ष कटा पड़ा था जिससे बिजली तार टूट कर जमीन में पड़े देख बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर विद्युत तार को ठीक कर लाइन चालू करने के निर्देश दियें। साथ ही वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एवं मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत को फोन पर हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जानकारी देते हुए तत्काल जांच कर कर हरे पेड़ों को काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के की बात कहीं।

अज्ञात लोगो द्वारा जंगलो से कीमती सागौन के हरे पेड़ों को मशीन से काटकर ले जाने की जानकारी वन विभाग को लगातार दी जा रही हैं। इसके बाद भी विभाग मौन धारण किये हुए हाथ में हाथ रखे बैठा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक माह से देर रात में कुछ लोग घने जंगल के बीच लगे हरे सागौन के वृक्षों को मशीन से काट कर ले जाते हैं। अबतक 25 से 30 हरे वृक्षों की कटाई की जा चुकी है। ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में गत दिनों हाथी द्वारा किए गए घरों में तोड़फोड़ के निरीक्षण के लिए जा रहें मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल रास्‍ते में सागौन के वृक्ष कटा पड़ा था जिससे बिजली तार टूट कर जमीन में पड़े देख उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर विद्युत लाईन ठीक कर चालू करने के निर्देश दिये। साथ ही वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति एवं मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत एलएल उईके को फोन द्वारा अज्ञात तत्वों द्वारा काटे गए सागौन के हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जानकारी देते हुए तत्काल जांच कर हरे पेड़ों को काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की बात कहीं। इस दौरान वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष पचारीपानी अनूप सिंह ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटे गए सागौन पेड़ जो मुख्य मार्ग में पड़ा रहा है को काटकर मार्ग के किनारे किया।

वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति ने बताया कि सूचना मिलने पर वन अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर काटे गए सागौन के हरे पेड़ों की अवैध कटाई करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी। वनों कर सुरक्षा के लिए वनधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं।


शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

रिस्ते को शर्मसार किया शादीशुदा भाई, नबालिक चचेरी बहन से वाहन में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार


अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र में युवक ने घर में अकेली 16 वर्षीय की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार किया जाने की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहडोल जिला निवासी पीड़ित ने बताया कि मेरे बड़े पिता का लड़का 16 दिसंबर की दोपहर में भाई और भाभी मेरे घर आया और माता-पिता से बोली कि हम इसे अपने साथ ले जा रहे हैं। कुछ समय बाद छोड़ जाएंगे। मैं भैया-भाभी के साथ अनूपपुर जिले के गांव में आ गई। भाभी के कहने पर भाई के साथ सब्जी खरीदने बाजार गई। बाजार से सब्जी खरीद कर भाई के साथ घर वापस आ रही थी, तभी रात करीब 8 बजे भाई ने सोन नदी के पुल के पास गाड़ी रोक दी। और जीप का शीशा चढ़ाकर हाथ से मेरा मुंह दबाकर दुष्कर्म किया, और कहा कि घटना के बाद किसी को बताई तो, जान से खत्म कर दूंगा। मुझे घर वापस ले आए। डर की वजह से मैं घटना को किसी को नहीं बताई।

पीडिता ने बताया कि 24 दिसंबर को करीब दोपहर 12 बजे भाभी गांव में चली गई। मैं घर में अकेली थी, भाई आया और अंदर से दरवाजे बंद कर फिर दुष्कर्म किया, कुछ देर बाद भाभी आई। घटना की बात मैंने भाभी को बताई। भैया भाभी दोनों ने जान से खत्म करने की धमकी दी। जब मेरे पिता मुझे आए तब उनको घटना के बारे में बताया। पिता मुझे वापस ले गए। बदनामी की डर से हमने रिपोर्ट नहीं की। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की रही है।

बिजुरी स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी में सर्तकता एवं सजगता के साथ कार्य करने की दी गई सलाह

 


अनूपपुर। संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में सजगता के साथ बेहतर तरीके से संरक्षित कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने हेतु अनेक संरक्षा अभियान मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे हैं। 5 जनवरी को बिजुरी स्टेशन में एआरएम शहडोल डॉ. पी.आर. लोध, सहायक मंडल अभियंता मनेद्रगढ़ ए.के. गुप्ता एवं संरक्षा सलाहकारों की उपस्थिति में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, चालक, परिचालक गार्ड, फिटर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन सहित सभी विभागों के लगभग 100 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।

संगोष्ठी में दुर्घटनाओं के संभावित कारणों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं इस दौरान ली जाने वाली सावधानियों के साथ ही शीतकालीन पेट्रोलिंग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, सिग्नल का आदान प्रदान, शंटिंग के दौरान की जाने वाली सावधानियां, हाट एक्सल, ओएचई ब्लाक के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, रेल फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, सिग्नल की खराबी एवं रखरखाव, लोडिंग अनलोडिंग पाइंट्स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना, आपदा प्रबंधन एवं एसपीएडी से बचाव के तरीकों जैसे अनेक गहन मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा निरीक्षक द्वारा फायर फाइटिंग एवं प्रथमोपचार का भी प्रशिक्षण दिया गया। संगोष्ठी में अधिकारियों द्वारा संरक्षा नियमों की पूरी जानकारी अद्यतन रखने तथा संरक्षा नियमों का पालन करने तथा अपने कार्यों का निष्पादन सर्तकता एवं सजगता के साथ करने की सलाह दी गई।

कोतमा सीईओ को हटाने जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाये जाने को लेकर अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा ने शुक्रवार को कलेक्टर से मिलकर तीन बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा।

जनपद पंचायत कोतमा अध्यक्ष जीवन सिंह धुर्वे ने शुक्रवार को कलेक्टर से मिलकर तीन बिन्दुओं का ज्ञापन सौंप कर मांग कि हैं की जनपद पंचायत कोतमा प्रभारी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी लालबहादुर वर्मा को नियम विरुद्ध प्रभार दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी 31 दिवस के लिए अवकाश में जाने पर लालबहादुर वर्मा को 31 दिवस के लिए आदेश किया गया था, लेकिन अभी तक प्रभारी के रूप में पदस्थ है। ज्ञात हो कि लालबहादुर वर्मा का मूल पद स्कूल हेडमास्टर का हैं। जपं कोतमा अध्यक्ष ने बताया कि लालबहादुर वर्मा जनपद कोतमा के ग्राम पंचायत पिपरिया के पुस्तैनी निवासी है, जो नियम विरुद्ध है। जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर से मांग की है कि जनपद कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्थााई रूप से पदस्थ किया जायें।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

वाहन चालको की दो दिनों की हड़ताल समाप्‍त, यातायात व्यवस्था पटरी में

 


टैक्सी यूनियन ने नये कानून वापस लेने की मांग का सौपा ज्ञापन

अनूपपुर। जिले में सोमवार से जारी बस ट्रक चालकों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई है। जन जीवन सामान्य हो गया। जिले भर में बस, ऑटो एवं मालवाहको का संचालन शुरू हो गया। शहर के बस स्टैंड पर अभी एक-दो बसें ही चल रही हैं। जिले में धीरे-धीरे यातायात पूरी तरह समान्‍य हो रहा हैं। 3 जनवरी बुधवार को नये कानून को वापस लेने की मांग को लेकर टैक्सी यूनियन कल्याण समिति द्वारा इंदिरा तिराहे से शिव मारूति मंदिर सामतपुर तक टैक्‍सी वाहन की रैली निकालकर कलेक्‍टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने दो दिनों तक हड़ताल पर थे। हड़ताल से यातायात व्यवस्था चरमरा गई थीं और यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। सरकार के आश्वासन कानून लागू नहीं करने के के बाद ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म कर दी।

इसके बाद जिले में ड्राइवर काम पर लौट आए है। धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। जिले के पेट्रोल पंपों में भी लोगों को आसानी से पेट्रोल मिल रहा हैं। कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखने का आदेश दिया था। जिसके कारण पंप से सीमित मात्रा में पेट्रोल मिल रहा था। लेकिन, हड़ताल खत्म होने के बाद अब लोगों को आसानी से पेट्रोल-डीजल मिल पा रहा हैं।

खाद्य विभाग की टीम ने सफेद आयल से भरा टैंकर किया जप्त, कार्यवाही जारी


सफेद ऑयल के नाम पर छत्तीयसगढ़ से होता डीजल का अवैध परिवहन व भंडारण

अनूपपुरजिले में व्हाइट ऑयल (सफेद तेल) के नाम पर डीजल का अवैध परिवहन व भंडारण के मामले की शिकायत पर बुधवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारी बिजुरी की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 बैहाटोला टोल प्लाजा के समीप टैंकर वाहन क्रमांक जीजे 03 बीवाई 8465 में भरे ऑयल की जांच की गई। जहां ऑयल की संदिग्धता पर खाद्य अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने नमूना लेते हुए उसे आयुषी लेबोरेटरी भोपाल भेजा जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि लैब की जांच के पता चलेगा कि बाद ऑयल, व्हाइट ऑयल है या डीजल, वहीं टैंकर को जप्त करते हुए बिजुरी थाना में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया है।

व्हाइट ऑयल का बिल लगाकर डीजल का अवैध परिवहन

औद्योगिक क्षेत्रों में इस्ते माल होने वाले सफेद तेल का बिल लगाकर छत्तीऑसगढ़ से डीजल का अवैध परिवहन कर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित कोयला खदानों में पहुंचाया जा रहा है। जानकारी अनुसार छत्तीवसगढ़ में डीजल की कीमत 10 से 12 रूपये प्रति लीटर सस्ता होने के कारण म.प्र. के सीमावर्ती अनूपपुर जिले के कोयला खदानों व औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध रूप से डीजल का परिवहन कर उनका भंडारण कर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। टैंकर में मिले बिल में सफेद तेल जो कि नागपुर से बिलासपुर आ रहा है। जप्त किए टैंकर का रूट चार्ट उल्टा था, टैंकर बिलासपुर की ओर ना जाकर अनूपपुर की ओर आ रहा था।

ओ.बी. रिमूवल कंस्ट्रक्शन की जांच में पहुंच अधिकारी

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आमाडांड खदान में (ओ.बी.रिमूवल) मिट्टी हटाने का कार्य निजी कंपनियों के माध्योम से कॉलरी द्वारा करवाया जाता है। जिसमें डीजल की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ से अवैध तरीके से परिवहन कर उनका भंडारण करने की शिकायत मिली थी, जिस पर जांच के लिए खाद्य अधिकारी सहित टीम ने आमाडांड मे ओ.बी रिमूवल निर्माण स्थम पहुंचे, जहां वहां भी वैसे ही टैंकर खड़े पाए गए। लेकिन खाली थे। जिसके बाद टीम ने विधिवत जांच की कार्रवाई की गई।

डीजल परिवहन वा भंडारण के ये है नियम

जानकारी के अनुसार कई निजी कंपनियों द्वारा छ.ग. से बड़ी मात्रा में सस्ता, डीजल अवैध रूप से खरीद कर टैंकरो के माध्यम से परिवहन कर लाया जा रहा है। जबकि नियमानुसार डिपो से निकलने वाले डीजल के टैंकर सीधे अपने रूट चार्ट के अनुसार पेट्रोल पंप में ही पहुंचाया जाना होता है। जहां से औद्योगिक संस्थानों वा निजी कंपनियों की आपूर्ति के लिए उक्त संस्थान पेट्रोल पंप से ही अधिकतम 2200 लीटर डीजल ड्रमों के माध्यम से ट्रांसपोर्ट कर सकता है, इससे अधिक मात्रा में डीजल का परिवहन करने के लिए विस्फोटक लायसेंस की अनिवार्यता होती है, जिसमें बकायदे भंडारण स्थल, वाहन का नंबर वा डीजल की क्षमता अंकित होती है।

इनका कहना है

टैंकर वाहन में चालक द्वारा सफेद तेल का बिल दिखाया गया है, जिसके बाद ऑयल का सैम्पिल लेकर उसे लैब भेजा गया है, जिसके बाद ही उक्त ऑयल डीजल है या सफेद तेल पता चल सकेगा। फिलहाल टैंकर को बिजुरी थाना में खड़ा करा दिया गया है।

बालेन्द्र सिंह परिहार, खाद्य अधिकारी अनूपपुर

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...