मंगलवार, 13 जून 2023
अपडेट: जमीन विवाद में गई सास-बहू की जान, बेटे को सिर पर कुल्हाड़ी लगने घायल
ग्रामीणों ने आरोपित के घर में लगाई आग, एडीजी ने आरोपित को पकड़ने 30 हजार रुपयें की घोषणा
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जून मंगलवार की सुबह बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी जिससे दोनो की मौके में ही मौत हो गई। वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रहीं हैं। वहीं गुस्सायें ग्रमीणों एवं परिवार जनों ने दोनो शवों को सड़क पर रख कर आरोपित की गिरफ्तार करने कर रहे मांग रहें थे, मौके पर पहुंचे शहडोल एडीजी की समझाई के बाद शव के अंतिम संस्का र को राजी हुए। वहीं फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपयें की शहडोल एडीजी ने घोषणा की।
भालूमाडा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में जमीन में रास्ता ना देने के कारण चल रहा पारिवारिक विवाद आज बड़ा रूप ले लिया। आरोपित छोटन रजक और विजय प्रजापति पुत्र स्वर्गीय दन्नू प्रजापति की जमीन आसपास है। दोनों के परिवारों की बीच जमीन पर जाने के लिए रास्ता ना देने की वजह से झगड़ा होता रहता है। मंगलवार की सुबह भी इसी बात को लेकर छोटन और विजय के बीच झगड़ा हुआ। विजय की पत्नी जानकी व मां तिहारा बाई भी मौके पर पहुंच गए। झगड़ा बढ़ते ही गुस्से में छोटन ने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और विजय पर हमला कर दिया। यह देख जानकी व तिहारा विजय को बचाने के लिए भागी। छोटन ने दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं घटना में दो भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल हो हो गयें, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसके बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाजरत हैं।
शव रख गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ पहले पहले ही कार्रवाई की जाती, तो आज दो लोगों की मौत नहीं होती। पीड़ित का पूरा परिवार ही उजड़ गया। ग्रामीणों ने शवों को रख चक्का जाम कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें थे। घटना की सूचना पर अतरिक्तग पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर मौंके में पहुंच कर परिजनों और ग्रमीणों को समझाईस देने पर शव का अंतिम संस्काीर के लिए राजी हुए। वहीं एडीजी ने फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपयें की घोषणा की हैं।
भीड़ ने आरोपित के घर लगाई आग
वहीं जब पुलिस मृतकों के पंचनामा के कार्रवाई कर रहीं थी तभी किसी ने आरोपित के घर के पीछे आग लगा दी जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग लपटो बढ़ गई गई, गनीमत यह रहीं कि घर खाली पड़ा था, आग लगते ही ग्रमीण व पुलिस जवान के साथ पुलिस अधिकारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग पर काबू भी पाया। ज्ञात हुआ है कि आग लगने से घर के कुछ कपड़े सामान एवं आरोपित की बाइक, साइकल सहित अन्या घरेलू समग्री जलकर खाक हो गई।
नर्सिंग आफीसर रेखा गोयल निलंबित, गर्भवती महिला को घर बुलाकर इलाज के दौरान हुई थी मौत
अनूपपुर। पेट दर्द का इलाज कराने जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंची गर्भवती महिला को नर्स ने हालत गंभीर बताते हुये उसे अपने घर में बुलाकर इलाज करने के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो जाने के बाद मृतिका के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हंगामा करते हुये नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शव को ले जाने से इंकार के साथ ही पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दो सदस्यीय टीम का गठन करते हुये जांच के निर्देश दिये। साथ ही मृतिका के परिजनों को 10 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये थे। इसके बाद चार डॉक्टरों की टीम द्वारा महिला का पोस्टमार्डम किया गया। वहीं मंगलवार को नर्स रेखा गोयल को कलेक्टर ने निलंबित करते हुए मुख्याहलय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुष्पराजगढ़ किया हैं तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
नर्सिंग ऑफीसर रेखा गोयल निलंबित
घटना के संबंध में गठित टीम के द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के अनुसार विजय राठौर, निवासी ग्राम महुदा, द्वारा अपनी पत्नि अनुसुईया राठौर के पेट दर्द के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर 10 जून को लाया गया था तथा ओपीडी के पर्ची परीजनों ने नहीं बनवाई, घर पर ही उपचार किये जाने हेतु नर्स रेखा गोयल द्वारा कहा गया। इसके उपरांत 11जून को अनुसुईया राठौर को रेखा गोयल द्वारा घर में अनुसुईया का उपचार / अर्वासन अपने घर में ले जाकर किया गया। उपचार के दौरान एक दिवस पूर्व जो दवाईयां दी गई, उससे मरीज का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब हो गया। मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर नर्स रेखा गोयल द्वारा परिजनों को जिला चिकित्सालय लेजाकर भर्ती करने के लिए बोला गया। परन्तु जिला चिकित्सालय पहुंचने पर जानकारी प्राप्त हुई कि अनुसुईया राठौर की मृत्यु हो चुकी है। रेखा गोयल को उक्त उपचार करने की पात्रता नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग, मंत्रालय भोपाल के एम.टी.पी. एक्ट 2021 के निर्देशानुसार उक्त उपचार करने हेतु पात्रताधारी चिकित्सक ही अधिकृत हैं। इसके बावजूद भी रेखा गोयल, नर्सिंग आफीसर द्वारा उपचार किया गया। रेखा गोयल द्वारा किया गया कृत्य म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम 1966 के तहत दण्डनीय है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार रेखा गोयल, नर्सिंग ऑफीसर को प्रथम दृष्टता दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ किया गया।
यह है मामला
जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुदा निवासी विजय राठौर की 30 वर्षीय पत्नी अनुसुईया राठौर के अचानक पेट में दर्द होने पर उसे 8 जून को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां में उसकी मुलाकात नर्स रेखा गोयल से हुई। नर्स ने उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताते हुये उसे अपने घर में उपचार हेतु बुलाया। नर्स की बात मानते हुये विजय राठौर ने अपनी पत्नी को लेकर 11 जून की सुबह 9 बजे नर्स के घर पहुंचे जहां नर्स रेखा गोयल ने जांच उपरांत कुछ दवाईयां खाने के लिए देते हुये घर भेज दी। घर पहुंचने के बाद ही पत्नी अनुसुईया का अत्याधिक रक्त स्त्राव होने से तबियत बिगड़ने लगी, जिसकी सूचना नर्स को फोन के माध्यम से दी गई तो नर्स ने उन्हे फिर से अपने घर में बुलाया। शाम 5 बजे विजय राठौर अपनी पत्नी को लेकर वहां पहुंचा, जहां कुछ देर तक नर्स ने बंद कमरे में महिला का इलाज किया और बाद में उसने अनुसुईया को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने की बात कहते हुये जिला चिकित्सालय ले जाने की बात कही। जिस पर विजय राठौर ने अपनी पत्नी अनुसुईया राठौर को अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह पत्नी के ईलाज में नर्स रेखा गोयल की लापरवाही से मृत्यु होने की शिकायत विजय राठौर ने चिकित्सालय परिसर स्थित पुलिस चौकी में की। घटना से आक्रोशित परिजन सहित अन्य ग्रमीणों ने नर्स के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कराने हुये एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़ गये तथा शव का पोस्टमार्डम कराने से मना कर दिया गया। कलेक्टर के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्डम कराया गया। लेकिन फिर नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पोस्टमार्डम के बाद शव ले जाने से मना करने पर दिया गया। कलेक्टर ने दो सदस्यीय जांच टीम जिसमें एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत एवं सीएमएचओं डॉ. आर.पी. सोनी ने पीड़ित पक्ष सहित नर्स रेखा गोयल का बयान दर्ज किये। वहीं पुलिस की एक टीम को नर्स रेखा गोयल के निजी मकान का निरीक्षण करने भेजा गया। जहां कुछ दवाईयां घर से मिलने पर पुलिस ने उसे जब्ती की कार्यवाही की।
ट्रेन में अटैक आने से रायपुर (छग) के 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक की मौत
अनूपपुर। मंगलवार की सुबह बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर से रायपुर जा रहें 55 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन के बाथरूम में अचानक गिर जाने से गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर आने के पूर्व मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रायपुर निवासी 55 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र दिक्षित अपनी पत्नी अन्नपूर्णा दीक्षित एवं पुत्री आकांक्षा दीक्षित के साथ कानपुर से बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर जा रहे थे तभी मंगलवार की सुबह बुढ़ार तथा अनूपपुर स्टेशन के बीच बाथरूम गये थे जिसके वापस ना आने पर पत्नी ने जाकर देखा तो वह बेहोस स्थिति में वहीं पडे रहे चीख- पुकार पर ट्रेन के अनूपपुर पहुंचने पर आरपीएफ अनूपपुर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने परीक्षण दौरान पूर्व में मृत होना बताया। घटना की जानकारी पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी एवं पुत्री की उपस्थिति में शव का पंचनामा व परीक्षण उपरांत शव को रायपुर भिजवाने की व्यवस्था की गई।
पारिवारिक विवाद: खेत से रास्ता नहीं मिलने पर सास-बहू की हत्या, दो पुत्र घायल
सड़क में शव रख आरोपित की गिरफ्तार की मांग, मौके पर पुलिस
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जून मंगलवार की सुबह बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी गई वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रहीं हैं। वहीं गुस्सायें ग्रमीणों एवं परिवार जनों ने दोनो शवों को सड़क पर रख कर आरोपित की गिरफ्तार करने कर रहे मांग रहें।
जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थान अंतर्गत बरबसपुर गांव में जमीन में रास्ता ना देने के कारण चल रहा पारिवारिक विवाद पर आरोपित के परिवार ने अपने ही घर के सामने धारदर हथियार से सास 56 वर्षीय तिहारा बाई, 36 वर्षीय बहू जनकी बाई की हत्या कर दी। वहीं घटना में दो भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल हो हो गयें, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परिवार जनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख स्टेट हाईवे में चक्का जाम, कर दिया हैं। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा हैं कि जबतक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जायेंगा तब तक सड़क से शव को नहीं उठाने दिया जायेंगा। खबर की पुष्टि अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने की हैं।घटना के पूर्व इस विवादकी शिकायत भालूमाडा पुलिस से की गई थी किन्तुे पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सोमवार, 12 जून 2023
छात्रावासों में गुणवत्ता्विहीन कार्य पर एसडीओ ग्रा.या.से.राजेन्द्रग्राम को संभागायुक्त ने थमाया नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जबाब
अनूपपुर। छात्रावासों में मरम्मत/निर्माण कार्य गुणवत्ता्विहीन करायें जाने व कलेक्टर निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ताब पाये सहीं नहीं पायें जाने पर तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग संभाग अनूपपुर वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी, उपसंभाग राजेन्द्रग्राम एम.के.एक्का के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर अनूपपुर प्राप्त होने पर शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस के अंदर जबाब कार्यालय में प्रस्तुत करें, अन्यथा एक पक्षीय निर्णय लेकर आपके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
संभागायुक्त कारण बताओ सूचना पत्र में कहा हैं कि 28 अप्रैल 2023 को कलेक्टर, अनूपपुर द्वारा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने संबंधी प्रस्ताव की प्रति इस संभागायुक्त कार्यालय को अवगत कराया गया है कि माह फरवरी एवं मार्च 2023 में आयोजित समीक्षा बैठक में अनूपपुर जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत समस्त छात्रावासों में चल रहे मरम्मत/निर्माण कार्यों के संबंध में छात्रावासों के मरम्मत/पुताई कार्य उच्च स्तर का कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं कलेक्टर द्वारा माह फरवरी 2023 में विकासखण्ड - पुष्पराजगढ़ अंतर्गत छात्रावास बेनीबारी का किये गये निरीक्षण दौरान उक्त छात्रावास में कोटा स्टोन के स्थान पर टाईल्स लगाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया था किन्तु 28 मार्च 2023 की समीक्षा बैठक में आपने अधीनस्थों को कोई जानकारी नहीं दी। जिस कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ तथा 19 अप्रैल 2023 को कलेक्टर द्वारा कन्या छात्रावास सकरा का किये गये निरीक्षण दौरान पाया गया कि छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई का कार्य अत्यंत घटिया स्तर का कराया गया है। साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि निर्माण कार्यों के संबंध में आपके द्वारा किसी भी प्रकार का समन्वय स्थापित नहीं किया जाता है और न ही कभी विभागीय बैठके आयोजित की जाती हैं, जिससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पालन न किया जाकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती गई है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के विपरीत एवं दण्डनीय हैं। उक्त कृत्य के लिये आपके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत कार्रवाई की जावे? इस संबंध में जवाब पत्र प्राप्ति के 07 दिवस के अंदर इस कार्यालय को प्रस्तुत करें, अन्यथा यह मानकर कि आपको कुछ नहीं कहना है, एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर आपके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
राईस मिल से चोरी गया 12 क्विंटल धान जप्त, एक गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा में चार दिन पूर्व चोरी गया 12 क्विंटल धान को पुलिस ने सोमवार को जप्त करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।
फुनगा पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश अग्रवाल पुत्र स्व. लालचन्द अग्रवाल ने 08 जून को शाम 06 चौकी फुनगा में रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरी राईस मिल में मजदूर काम कर अपने-अपने घर चले गये जिसके बाद मै राईस मिल बन्द कर के खाना खाने घर आ गया, जब रात्री में मिल गया तो देखा की कोई ओम राईस मिल फुनगा से दीवार कुदकर भागा तब में लाईट चालू कर के अन्दर देखा तो अज्ञात चोर द्वारा बाउड्री वाल के अन्दर घुसकर 30 बोरा धान करीब 12 क्विंटल कीमती 25000/- रू की चोरी कर ले गया। जिस पर चौकी फुनगा थाना भालूमाडा में अपराध धारा 379 ताहि, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी विवेचना तथा मुखबिर की मदद से संदेही 36 वर्षीय उमाप्रताप सिंह उर्फ रिंकू बघेल पुत्र वेंकटसिंह बघेल निवासी फुनगा से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी गया धान जप्त किया गया। मामले में आरोपित का अपराध 07 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से अभिरक्षा/न्यायालय उपस्थिती पंचनामा नोटिस धारा 41 (1) जा.फो. दिया जाकर पाबंद किया गया।
असफलताओं से घबराने की जरूरत नही, कठिनाईयों का सामना जो हिम्मत से करता है वह चैम्पियन बनता है – संभागायुक्त
14 दिवसीय गौरव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में भूरीटोला डिण्डौरी ने बेनीबारी को हराया
अनूपपुर। जीवन को खेल की तरह ही जीना चाहिए, युवाओं को असफलताओं से घबराने की जरूरत नही है, बल्कि निरंतर प्रयास कर सफलताओं को अंगीकार करने की जरूरत है। परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों का सभी सम्मान करते हैं। इससे असफल विद्यार्थियों को निराश नही होने की जरूरत है। वैज्ञानिक आइंस्टीन को स्कूल से निकाल दिया गया था। महान फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का उपहास उड़ाया गया था। किन्तु उन्होंने संघर्ष कर सफलताएं अर्जित की। आइंस्टीन महान वैज्ञानिक बने और अमिताभ बच्चन महानायक। जो समस्याओं का सामना हिम्मत से करता है वही चैम्पियन बनता है। आज 12 जून को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बेनीबारी में आयोजित 14 दिवसीय गौरव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने कहां। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले के ग्राम बेनीबारी जैसे ग्रामीण अंचल में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को तराशने का अवसर मिला। इसके लिए आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।
एडीजी डी.सी. सागर ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई कि इस गांव की दो बेटियों ने उच्च अंक हासिल कर 12वीं की परीक्षा में सफलता अर्जित किया है। बेटियों ने गांव का गौरव बढ़ाया है। मैं बेटियों की इस शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा असफलताओं से नही घबराएं, बल्कि निरंतर प्रयास करें उन्हें सफलता अवश्य् मिलेगी।
इस अवसर पर संभागायुक्त राजीव शर्मा एवं एडीजी डी.सी. सागर ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किए। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब आसिम खान को दिया गया।
रविवार, 11 जून 2023
नर्स के गलत इलाज से महिला की मौत, पति ने नर्स पर आरोप लगा की शिकायत
पति ने रेखा पर पैसे ले कर अपने घर में गर्भपात का आरोप, परिजन पहुंचे कलेक्टर के पास
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज कराने आई महिला की जांच नर्स द्वारा करने के बाद महिला के पति से नर्स ने कहा कि यदि तुम लोगों को इलाज कराना है तो मेरे घर आओ स्थिति बहुत गंभीर हो सकती हैं, जिससे भयभीत हो कर नर्स की बात मानते हुए पत्नी को लेकर नर्स के घर में इलाज किया, शाम को पुन: तबीयत खराब होने पर नर्स के घर में इलाज के बाद कहा कि मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता हैं जिला चिकित्सालय ले जाओं जहां डॉक्टर ने देखा तबतक पत्नी की मौत हो चुकी थी। पति ने सोमवार को नर्स पर गर्भपात से मौत का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस से की हैं। साथ ही पोस्टमार्डम एसडीएम की उपस्थिति में कराने की बात कहीं हैं। वहीं इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई हैं।
जानकारी अनुसार थाना जैतहरी के ग्राम महुदा निवासी विजय राठौर ने गलत इलाज से पत्नी की मौत का आरोप जिला चिकित्सालय अनूपपुर की नर्स रेखा लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय अनूपपुर में की हैं। जिसमे विजय राठौर ने बताया कि पत्नी अनुसुईया बाई को 8 जून को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां इलाज के दौरान नर्स रेखा से मुलाकात हुई, नर्स द्वारा जांच कर बताया गया कि यदि तुम लोगों को दबा कराना है तो मेरे घर आओ स्थिति बहुत गंभीर हो सकती हैं, जिससे भयभीत हो कर नर्स रेखा की बात मान लिया, और उसके कहे अनुसार उसके घर में 11 जून की सुबह 9 बजे ईलाज हेतु ले गयें, जहां नर्स रेख द्वारा जांच उपरान्त कुछ दवाईयां खाने के लिए दी, और बोली की घर जा सकते हो, घर पहुचने के बाद ही पत्नी अनुसुईया की तबियत बिगड़ने पर नर्स को फोन से जानकारी देने पर कहां कि यहीं ले आओं जिसे शाम 5 बजे मरीज को ले नर्स के घर पहुंचे जहां अंदर कमरे में ले गई, कुछ घंटों के बाद नसा ने कहां कि अनुसुईया को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, जो यहां उपलब्ध नहीं हैं इसे जिला चिकित्सालय ले जाओं। नर्स ने फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल करने के बाद अनुसुईया को हमें सौंपा। अचेत अवस्था में पत्नी अनुसुईया को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
विजय ने पत्नी के ईलाज में नर्स रेखा की लापरवाही से मृत्यु होने की बात पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहीं हैं। साथ ही पोस्टमार्डम एसडीएम के उपस्थिति में कराने की मांग की हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर आरपी सोनी ने बताया कि मेरे को जैसे जानकारी लगी मैं अस्पताल पहुंच कर परिजनों से बात की है परिजनों ने नर्स रेखा पर पैसे ले कर अपने घर में गर्भपात करने, जिला अस्पताल में बिना ओपीडी के रखने और उसके बाद घर बुला कर काम करने का जिसके दौरान महिला की मौत का अरोप लगाया हैं। शिकायत की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी
अध्यापक शिक्षक संघ मोर्चा ने पुरानी पेंशन लागू करने सहित 11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। पुरानी पेंशन लागू करने, पदोन्नति, ग्रेजुएटी एवं अतिरिक्त वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रविवार को अध्यापक शिक्षक संघ मोर्चा ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर दीपक पांण्डे य ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया हैं की राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की राज्य के कर्मचारियों की भांति पेंशन, ग्रेज्युटी, अर्जित अवकाश का भुगतान आदि में भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना की जाए। अध्यापक, शिक्षक संवर्ग की अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए, जिससे संबंधित को परिवार पेंशन का लाभ मिल सके। 12/24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अध्यापक शिक्षको को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान के आदेश करनें, विगत वर्षों में दिवंगत हुए अध्यापन-शिक्षक संवर्ग के आधित परिवारों के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण नियमों को शिथिल करते हुए शीघ्र किया जाए।
छटवे वेतनमान की वेतन विसंगति दिसंबर 2015 की स्थिति की विद्यमान वेतनमान की स्थिति में तत्स्थानी वेतनमान लागू करते हुए दूर करने, साथ ही वेतनमान निर्धारण में अतिरिक्त वेतनवृद्धि, ग्रीनकार्ड एवं 6 माह की सेवा अवधि पूर्ण करने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। प्रदेश में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको को उच्च पदों पर पदोन्नति का देने, 01 जुलाई 2018 से लागू नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के असामयिक दिवंगत या सेवानिवृत होने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रेज्युटी का लाभ देने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग को निःशुल्क,कैशलेश चिकित्सा सुविधा लागू करनें, म.प्र. में एक शैक्षणिक व्यवस्था लागू कर आदिम जाति विभाग के विद्यालयों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए, एवं वर्ष 2019 की स्थानान्तरण नीति के तहत अध्यापक, शिक्षक वर्ग के अंतरविभागी प्रतिनियुक्ति में स्थानान्तरित किए गए अध्यापक, शिक्षक वर्ग को वर्तमान में पदस्थ विभाग में मर्ज की मांग की गई हैं।
इसके पूर्व अध्यापक शिक्षक संघ मोर्चा ने बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय की और उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर से रैली निकाल शहर की सड़को में अपनी मांगों के नारों से बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
एकजुटता अच्छे व सकारात्मक आचरण के साथ 51% लक्ष्य लेकर विधानसभा चुनाव में करें कार्य - अजय जामवाल
क्षेत्रीय संगठन मंत्री चुनाव संचालन समिति की बैठक में
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने अनूपपुर भाजपा को एकजुटता के साथ अच्छे व सकारात्मक आचरण लाने की की नसीहत देते हुए कहां कि पहली बार मध्यप्रदेश में इस तरह की रचना हुई है जिसमें संगठन के मापदंडों के अनुरूप विधानसभा में इस तरह की टोली का गठन किया गया है जो टोली विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक काम करेगी। हम सभी को हर प्रकार से विधानसभा को मजबूत करने की आवश्यकता है चुनाव में 51% पार्टी के पक्ष में मतदान को लेकर काम करना होगा और सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी। विधानसभा संचालन समिति के सभी सदस्यों में आपसी तालमेल के साथ पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि सभी विधानसभा में बेहतर कार्य और व्यवहार प्रस्तुत हो सकें। हमारे कार्य और व्यवहार से कोई बात ना बिगड़े इस बात को ध्यान देना होगा और अच्छा एवं सकारात्मक आचरण हमारा होना चाहिए, नकारात्मक सोच को दूर रखें और सकारात्मक सोच के साथ काम को करें। रविवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में जिले की तीनों विधानसभा कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर की चुनाव संचालन समिति की अलग-अलग बैठकों में कहीं।
बैठक में प्रदेश के महामंत्री एवं शहडोल संभाग के प्रभारी सत्येंद्रू तिवारी, सांसद हिमाद्री सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष रामदास पुरी सहित अन्यव शामिल रहें। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के द्वारा संगठनात्मक जानकारी दी। तीनों क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि हम सभी को अपने स्वार्थ को अपने ऊपर हावी ना होने दें पार्टी के रीति नीति सिद्धांत को रखकर सामान्य भाव से टोली में रहकर कार्य करें। उन्होंने विधानसभा चुनाव संचालन समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित कार्यों के विभाजन करने की भी जानकारी दी।
विधानसभा चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर समाज, हर वर्ग के लिए भरपूर कार्य किया गया है। सरकार द्वारा जितने भी अच्छे कार्य किए गए हैं उनकी सूची तैयार करना और सभी उपलब्धियों को बूथ पर पहुंचाना हम सबका कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा की शक्ति केंद्र एवं बूथ की टोली के साथ निरंतर बैठक करनी हैं बूथ की सूची का सत्यापन करने के साथ ही बूथ समिति का सामाजिक समीकरण भी ठीक करना हैं। संगठन द्वारा दिए गए 22 प्रकार के करणी कार्य को भी हमें जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर करने, 23 जून से 30 जून तक चलने वाले घर-घर महा जनसंपर्क अभियान को ईमानदारी के साथ करने एवं प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 लोगों मजबूत टोली बनाने की बात कही।
शनिवार, 10 जून 2023
सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री ने जिले की एक लाख से ज्यादा महिलाओं को मिला एक हजार का हितलाभ
जिले भर में उत्साह और उमंग के साथ महिलाओं ने लाडली बहना कार्यक्रम में की सहभागिता
अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में लाडली बहनों को ₹1000 देने की घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 जनवरी को की थी,जिसकी शुरुआत आज से उन्होंने जबलपुर से एक क्लिक के साथ 1,25,00000 बहनों के खातों में ₹1000 भेजने की शुरुआत की। इससे महिलाओं के स्वावलंबन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने, महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलम्बी बनाने, परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करने, सशक्त महिला, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश और सशक्त देश के उद्देश्यो से मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों के साथ ही अनूपपुर जिले की एक लाख 26 हजार 786 पात्र महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से एक हजार रुपये की प्रथम राशि भेजी गई। योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की मुक्त कंठ से सराहना की।
जिला मुख्यालय अनूपपुर के लाडली लक्ष्मी वाटिका पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष राम दास पुरी, सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेंद्र सोनी, चंद्रिका द्विवेदी, रश्मि खरे वीरेंद्र सिंह, शिवरतन वर्मा, संगीता सोनी, विमला सिंह, सीता देवी, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, सहायक संचालक मंजूषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं सहित नागरिक उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले के चारों जनपद पंचायतों के गांव-गांव तथा जिले के 10 नगरीय निकायों में वार्डवार कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लाडली बहनों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों तथा योजना से लाभान्वित महिलाओं की उपस्थिति में किया गया। लाडली बहनों ने योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से एक हजार रुपये के अंतरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने स्थानीय आयोजन में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिलेभर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं के साथ-साथ उनके परिजन और बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे।
घर-घर दीप जला महिलाओं ने दीपावली जैसी मनाई खुशियां
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत जिले के सभी पात्र महिलाओं के घर दीपावली जैसी खुशियां मनाई गईं। महिलाओं ने घर-घर दीप जलाया तथा योजना का हितलाभ पाकर खुशियां व्यक्त की गईं। लाभान्वित महिलाओं ने इस मौके पर लोगों को मिठाइयां भी बांटी तथा घर में स्वादिष्ट भोजन परिजनों को कराया। गांव-गांव, नगर-नगर महिला लाभार्थियों द्वारा खुशी-खुशी दीप जलाने से दीपावली जैसा माहौल प्रतीत हो रहा था।
अमरकंटक नर्मदा मंदिर में लाडली बहनों ने आयोजित किया दीपोत्सव कार्यक्रम
पवित्र नगरी अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने लाडली बहना योजना पर केन्द्रित रंगोली बनाकर तथा दीपोत्सव जैसे दीप जलाकर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं द्वारा खुशियां व्यक्त करते हुए मां नर्मदा से प्रदेश के मुख्यमंत्री के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। मंदिर परिसर में लाडली बहना पर केन्द्रित सेल्फी प्वाईंट भी बनाया गया था, जहां महिलाओं ने तस्वीरे खिंचवाई। लाभार्थी महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सरकार के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित किया।
शुक्रवार, 9 जून 2023
एक्सपायरी दवा की शिकायत बाद सीएचएमओं ने जिचि का किया औचक निरिक्षण, व्यमवहार में सुधार लाने की दी हिदायत
चिकित्सकों एवं स्टाफ की अनुपस्थित पर जताई नराजगी, शिकायत की जांच के लिए 3 सदस्यी टीम का गठन
अनूपपुर। मरीजों के इलाज में सहित लगातार हो रहीं अव्यवस्थाओं की शिकायतों व कलेक्टर के आदेशों पर कार्यवाई न होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी सोनी ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का औचक निरिक्षण कर चिकित्सकों को इलाज के साथ अपने व्यिवहार में सुधार लाने की हिदायत दी। मरीजों को जिला चिकित्सालय से मिलने वाली दवाईयों की एक्सपायरी देख कर देने के निर्देश दिये। ज्ञात हो कि गुरूवार को एक मरीज को पेट दर्द पर 6 माह पुरानी दवा थमा दी गई थी जिससे मरीज की जान शामत में आ गई थी। जिसकी शिकायत कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की गई थी। जिसे हलचल अनूपपुर ने प्रमुखत से प्रकाशित करते हुए कार्यवाई की बात कहीं थी। निरिक्षण के दौरान सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सक साथ रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कैजुअल्टी, दवा वितरण, ओपीडी, लेबर रूम सहित सभी वार्डो का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवाइयों सहित समस्त व्यवस्थाओं का चुस्त-दुरुस्त रखें और जो भी कमी है उसको जल्दी से पूरा करने की भी निर्देश दियें। उन्होंने दवाई वितरण करते समय दवा की एक्सपायरी डेट जरूर देखें मरीजों से अच्छा व्यवहार रखने की बात कहीं। सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि समय पर चिकित्सालय पहुंचकर अपने-अपने कार्य में लग जाएं ताकि मरीजों को कोई समस्या ना हो।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दवा एक्सपायरी से मरीज को हुई परेशानी की शिकायत पर 3 सदस्यी टीम का गठन किया गया हैं जो जांच कर पता लगायेगी कि दवा वितरण केंद्र में आई। इसके लिए सिविल सर्जन और आरएमओ को निर्देशित किया। साथ ही शिकायतकर्ता से कहा गया है कि बची हुई एक्सपायरी डेट की दवा टीम के पास जमा कराएं ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सकें। उन्होंने चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की अनुपस्थित पर नराजगी जताते हुए नोटिस देने के निर्देश सिविल सर्जन को दियें। साथ ओपीडी में समय पर बैठने को निर्देशित किया।
कोतमा में 23 नग मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, आरोपी चालक मौके से फरार
अनूपपुर। जिले में लगातार मवेशी तस्करी की शिकायतो पर पुलिस कभी-कभी एक दो मामलों में कार्यवाई करती नजर आ रहीं हैं। 9-10 जून की रात को कोतमा पुलिस ने बैल व बछड़े से भरे एक ट्रक सहित 23 नग गाये के बछड़े को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। जब्त मवेशियों को कोतमा नपा के कांजी हाउस में सुराक्षार्थ रखा गया है।
जानकारी के अनुसार कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक यूपी 71 टी 9528 में मवेशियों को अवैध तरीके से लोड़ कर राष्ट्रीय राज्य मार्ग बंजारी चौराहा होते हुये कोतमा की ओर आ रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कोतमा मवेशी बाजार के अंदर जाते हुये दिखा जिसके पीछे 4 से 5 मोटर साईकिल में सवार दो-दो लोग ट्रक की पीछा कर रहे थे। पुलिस को देख चालक ने ट्रक को मवेशी बाजार में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की जांच की तो ट्रक में 23 नग गाय के बछड़े जिन्हे क्रूरता पूर्वक लोड़ किया गया था। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुये थाना परिसर में खड़ा कराने के साथ 23 नग गाय के बछड़े को सुरक्षार्थ कोतमा कांजी हाउस गोविंदा में रखवाया गया तथा आरोपी चालक के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11घ, ड, च, के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मानसिक बीमारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी 24 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि विगत 6 माह से युवक मानसिक बीमारी से ग्रसित था। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी 24 वर्षीय युवक राजेश रौतेल पुत्र कामता रौतेल ने शुक्रवार की सुबह कमरे के अंदर पंखा से गले मे साड़ी बांधकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्तन कर लिया। राजेश रौतेल अपनी पत्नी माया, बुआ सावित्री रौतेल एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर रहता था, जो विगत 6 माह से मानसिक रूप से बीमार होने के कारण परेशान रहा हैं। शुक्रवार की सुबह उठ कर पत्नी से पानी मांगने, पानी पीने बाद फिर से अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया वही पत्नी माया रौतेल नित्य क्रिया के बाद खाना बनाने में व्यस्त रही है इसी बीच माया ने दरवाजा खुलवाए जाने पर न खुलने पर खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो राजेश पंखा एवं अपनी गर्दन में साड़ी से फांसी लगाकर लटका हुआ है जिसे देखने बाद पत्नी के हल्ला करने पर राजेश का छोटे भाई अजय रोतेल एवं आसपास के पड़ोसियों द्वारा दरवाजा तोड़कर साड़ी को काटकर राजेश को नीचे उतारा गया जिसकी मृत्यु हो गई थी, जिसकी सूचना कोतवाली थाना अनूपपुर में दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा व पत्नी एवं परिजनों के बयान दर्ज करने बाद शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप पर जांच प्रारंभ कर दी हैं।
गुरुवार, 8 जून 2023
20 लाख से अधिक की राशि के गबन पर वेंकटनगर के तत्कालीन व वर्तमान सविच कदमसरा के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर। जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में वर्ष 2019 में सरपंच तथा सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच के दौरान 20 लाख 67 हजार 200 रूपये की राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने के मामले में तत्कालीन सचिव वेंकटनगर एवं वर्तमान सचिव कदमसरा सुंदर सिंह राठौर के खिलाफ के खिलाफ जैतहरी थाना में धारा 420, 409 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने जनपद जैतहरी सीईओ को जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंककटनगर के पूर्व सरपंचच दादूराम पनिका, तत्कालीन सचिव सुंदर सिंह राठौर, उपसरपंच वेद प्रकाश पांडेय द्वारा कराये गये कार्य के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच हेतु समिति गठित की थी। जिसमें मांगलिक भवन निर्माण कार्य मे पंचपरमेश्वर एवं मनरेगा के अभिशरण से क्रमशः राशि 6 लाख तथा 4 लाख कुल 10 लाख स्वीकृत के विरूद्ध ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर योजना से राशि 6 लाख के विरूद्ध 9 लाख 45 हजार 175 रूपये का भुगतान किया गया। जबकि मूल्यांकन राशि 5 लाख 53 हजार एमबी मे अंकित है। जहां सरपंच व सचिव से 3 लाख 92 हजार 175 रूपये की राशि वसूली योग्य पाया गया। इसी प्रकार 3-4 वर्षो मे कराये गये निर्माण कार्यो की जांच के दौरान 20 लाख 67 हजार 200 रूपये की राशि का आहरण कर दुरूपयोग किया जाना जांच के दौरान प्रमाणित पाया गया। ग्राम पंचायत मे कार्य ऐजेंसी सरपंच एवं सचिव होता है। ग्राम रोजगार सहायक एवं उपसरपंच नही होता है। जिस पर उपसरपंच वेदप्रकाश पांडेय की 4 अगस्त 2020 मे मृत्यु तथा पूर्व सरपंच दादूराम पनिका की मृत्यु 22 नवम्बर 2022 को हो चुकी है।
जिसके बाद न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने तत्कालीन सचिव वेंकटनगर एवं वर्तमान सचिव कदमसरा सुंदर लाल राठौर को अपने पदीय दायित्वो का दुरुपयोग कर शासकीय राशि का अवैधानिक रुप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने मे संलिप्त पाये जाने पर वेंकटनगर चौकी मे प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु जनपद जैतहरी सीईओ को निर्देशित किया गया था।
63 लाख की धोखाधड़ी: ग्रामीण कृषि अधिकारी पुष्पराजगढ़ पर मामला दर्ज
30 कर्मचारियों के वेतन, एरियर, सेवानिवृत्त सहित अन्य देयको के गबन
अनूपपुर। सहायक भूमि संरक्षरण अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में आहरण संवितरण अधिकारी के लागिन पासवर्ड का दुरूपयोग कर कार्यालय के 30 कर्मचारियों के बैंक खातों को बदलकर 63 लाख 42 हजार 87 रूपये स्वयं के साथ ही अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर वित्तीय अनियमितता एवं गबन किये जाने के मामले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार के खिलफ थाना राजेन्द्रग्राम में धारा 420, 409, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आयुक्त कोष एवं लेखा पर्यावास भवन भोपाल द्वारा वित्तीय अनियमितता के संबंध में अवगत कराने के बाद कलेक्टर ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया, उक्त मामले में वर्ष 2018 से वर्ष 2023 तक की समस्त वित्तीय अनियमितता की जांच प्रतिवेदन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ का सौंपा गया। जिसमें 30 कर्मचारियों के वेतन, एरियर, सेवानिवृत्त स्वात्वों एवं अन्य कार्यालीन देयको की राशि का ट्रांसफर कूटरचना करते हुये अपने स्वयं के खाते सहित अपनी पत्नी अंजू अहिरवार तथा अपने रिश्तेदार दलबीर अहिरवार, प्यारेलाल अहिरवार एवं शांति अहिरवार के खाते में राशि डाली गई।
अपने, अपनी पत्नी व रिश्तेदारों की खातों में डाली राशि
ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार द्वारा सहायक ग्रेड 2 रामायण प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त सहायक संचालक मथुरा प्रसाद चौधरी एवं सहायक संचालक प्रभारी सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी निशा सिन्हा के लागिन आईडी का दुरूपयोग कर 30 कर्मचारियों के खाता को परिवर्तन कर 15 कर्मचारियों के विभिन्न देयको की राशि को अपने स्वयं सेंट्रल बैंक 36 लाख 28 हजार 545, अपने ही दूसरे भारतीय स्टेट बैंक पुष्पराजगढ़ के खाते में 2 लाख 77 हजार 743 रूपये, अपनी पत्नी अंजू अहिरवार के सेंट्रल बैंक पुष्पराजगढ़ के खाते में 11 कर्मचारियों के विभिन्न देयको की राशि 11 लाख 96 हजार 833 सहित अपने रिश्तेदारों जिनमें दलबीर अहिरवार के सेंट्रल बैंक पुष्पराजगढ़ के खाते में 5 कर्मचारियों के देयको की राशि 4 लाख 85 हजार 753, शांति अहिरवार के सेंट्रल बैंक पुष्पराजगढ़ के खाते में 7 कर्मचारियों के विभिन्न देयको की राशि 5 लाख 17 हजार 250, प्यारेलाल अहिरवार के सेंट्रल बैंक पुष्पराजगढ़ के खाते में 2 कर्मचारियों के देयको की राशि 2 लाख 3 हजार 295 रूपये कुल 63 लाख 9 हजार 428 रूपये ट्रांसफर कर अनियमितता किया गया है।
इन 30 कर्मचारियों के स्वत्वों की राशि का किया गबन
कार्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पुष्पराजगढ़ में पदस्थ 30 कर्मचारियों के वेतन, वेतन एरियर्स, सेवानिवृत्त स्वत्व (जीआईएस, अवकाश नगरीकरण, जीपीएफ अंतिम भुगतान) एवं अन्य कार्यालयीन स्वत्वों की राशि का गबन किया गया। कर्मचारियों में अशोक कुमार धार्वे, गुलाब सिंह धुर्वे, जाहिर सिंह लोधी, लालमनि बागरी, महावीर सिंह मरावी, मनोज कुमार वर्मा, नरेन्द्र दास सारीवान, प्रकाश चंद्र मिश्रा, राकेश सिन्हा, रामानुज कुर्मेवंशी, रामकुमार सिंह, रमेश प्रसाद मिश्रा, रामकुमार सिंह कुशवाहा, रंजना सोनवानी, शिव प्रसाद मिश्रा, विजय बागडे, रमेश कुमार शुक्ला, रामकिशोर सिंह पाटले, योगेन्द्र कुमार लोरिया, अमर सिंह नेताम, कौशल सिंह कुशराम, विनोद कुमार वर्मा, गंगा सिंह मरावी, जफर उल्ला खान, कुंवर सिंह उइके, मोहन उत्तम सोनिस, मुन्नी पड़वार, नागेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, रामस्वरूप नामदेव, रत्ती बाई लोधी है। जिनका विभिन्न देयको का भुगतान आईएफएमआईएस पोर्टल में उक्त कर्मचारियों का खाता नंबर परिवर्तन कर उनकी जगह कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार अपने व अपनी पत्नी व रिश्तेदारों का खाता नंबर प्रविष्टि कर कोषालय में प्रस्तुत किया गया तथा उक्त देयको का भुगतान के बाद पुनः संबंधित कर्मचारियों के सही खाता प्रविष्टि किया गया था।
जिला चिकित्सालय में मरीज को दी गई एक्सपायरी डेट की दवा, दर्द बढ़ने के बाद चला पता
कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन की गई शिकायत
अनूपपुर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीजों की बिमारी दूर करने के बजाय बिमारी को बढ़ाने के लिए दवाईयां दी जा रहीं हैं। मरीज को पेट दर्द होने की शिकायत पर नर्स ने जो दवा दी वह अपने समय से 6 माह की अवधि पूरी कर चुकी थी जिसे खाने के बाद मरीज को आराम की जगह दर्द बढ़ने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। आनन-फानन में मरीज के परिचितों ने नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर जिला चिकित्सालय से मिली हुई दवाई को देखने पर बताया कि यह दवा एक्सपायरी हो चुकी हैं। मरीज ने इसकी शिकायत गुरूवार को कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की हैं।
ग्राम धनपुरी निवासी 32 वर्षीय अर्जुन पुत्र राम रूद्र सोनी ने बताया कि 6 जून को अनूपपुर किसी काम से आया हुआ था, दोपहर में काम के दौरान पेट में दर्द होने पर शाम को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाया जिस पर डॉक्टर ने दवाइयां लिखकर दे दी, जिसे लेकर दवा लेने नर्स के पास गया जहां नर्स ने दवा का नाम देख दवा दी। दवा खाने के साथ ही उसे कुछ समय बाद उल्टियां शुरू हो गई जिसके बाद आनन फनन में नजदीक के डॉक्टर के पास दिखाया जहां डॉक्टर ने पर्ची व दवाईयों को देख बताया कि इस दवा की तिथि 6 माह पूर्व निकल चुकी हैं। जो एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है। जिसके बाद मरीज ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की। यह पहला मामला नहीं है कि जब मरीज को एक्सपायरी डेट की दवाई मिल गई हो इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं।
सिविल सर्जन, जिला अस्पताल अनूपपुर डॉ. एसआर परस्ते ने बताया कि शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की गई है जांच की जा रही हैं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ने कहां कि आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कल ही मैं इसकी जांच करवाता हूं।
आगनबाड़ी कार्यकर्ता की दुर्घटना में मौत पर मुआवजा एवं नौकरी की मांग, सौपा ज्ञापन
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप कहा मुख्यमंत्री मांगों के निराकरण में अबतक नहीं की घोषणा
अनूपपुर। डिंडोरी दुर्घटना में मृत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी देने की मांग सहित 2 अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर 31 मार्च को अनिश्चितकालीन अवकाश के बाद आयुक्त एवं प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ आंगनवाड़ी कर्मियों की मांगों पर चर्चा हुई। सहमति के बाद हडताल स्थगित कर दिया गया। अप्रैल से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्य पर वापस चले गए। चर्चा के दौरान कहा गया की 15 से 25 अप्रैल के बीच मुख्यमंत्री मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में घोषणा करने वाले है, लेकिन आज तक कोई घोषणा नही की गई।
उन्होंने ने बताया कि 5 जून 2023 को डिंडौरी जिले के अमरपुर परियोजना में लाडली बहना योजना की 15 हितग्राहियों को खाता खोलने एवं डीबीटी करवाने बैंक जाकर लौटने के दौरान ऑटो पलटने से दुर्घटना में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्वेता सरोते ने मौके पर दम तोड़ दिया था। एक और आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित ऑटो में सवार सभी हितग्राही घायल हो गए। एक हितग्राही की 3 वर्ष का बच्चा भी इस दुर्घटना में मौके पर दम तोड़ दिया था। जबकि उसकी हितग्राही मां गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। आटो में सवार सभी हितग्राही घायल है। काम के लिए अनुचित दबाव बनाने वाले सरकार एवं प्रशासन की ओर से मृत आंगनवाडी कार्यकर्ता की आश्रितों को मुआवजा एवं मृतका के आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के सम्बन्ध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। इस घटना से प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी कर्मियों में बेहद आक्रोश व्याप्त हैं, वही इस गैर विभागीय काम के लिए अनुचित दबाव डालने वाले सभी अधिकारी और सरकार चुप्पी साधे हुए है। न्यायालय के कई आदेशों के बावजूद राज्य सरकार के द्वारा बलपूर्वक लाडली बहना योजना का पूरा काम आंगनवाडी कर्मियों से जबरन लिया जा रहा है।
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां कि उन्हें केवल काम से मतलब एक तरफ विधानसभा चुनाव के दबाव के चलते सरकार ने लाडली बहना योजना की घोषणा कर हितग्राहियों के दस्तावेजों को बनाने एवं दुरुस्त करने की सारी जिम्मेदारों आंगनवाडी कर्मियों पर डाल दिया है, जबकि आंगनवाडी कर्मियों के लिये विभाग द्वारा निर्धारित कार्यों में यह काम शामिल नहीं है। सरकार एवं सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली के यह काम प्रदेश भर की आंगनवाडी कर्मियों के लिए बना हुआ है। शासन प्रशासन में कोई सुनने के लिये तैयार नहीं है, केवल उन्हें काम से मतलब है।
प्रमुख मांग
बहना योजना की कार्यवाही के दौरान दुर्घटना में मारी गई डिंडौरी जिले के अमरपुर ब्लाक की आंगनवाडी कार्यकता श्वेता सरोते के आश्रित को 50 लाख रुपये का मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए। मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। दुर्घटना में घायल आंगनवाडी कार्यकर्ता को 1लाख रुपये प्रदान किए जाए।
बांध में नहाने गये बालक की डूबने से मौत,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम औढेरा में स्थित औढेरा बांध में नहाने गए एक बालक की गुरुवार की दोपहर बांध में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर सरपंच एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच कर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम किरर निवासी राजेंद्र यादव का 9 वर्षीय पुत्र दीपू उर्फ दीप नारायण यादव जो परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ गांव के बांध में गुरुवार की दोपहर नहाने गए जहां नहाने दौरान पानी में डूबने से बालक की मौत हो गई।
वहीं मृतक के पिता राजेंद्र यादव को बुधवार की सुबह काम के दौरान जहरीले सांप के काटने से गंभीर होने पर पत्नी एवं मां के साथ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर आ कर भर्ती होकर उपचार करा रहें थे। मॉ मृतक पुत्र दीपू उर्फ दीप नारायण यादव एवं 6 वर्षीय पुत्री बैशवनी यादव को अपने रिश्तेदार देवशरण यादव औढेरा के कठेवाटोला के पास देखरेख के लिए छोड़कर आई थी। गुरुवार की दोपहर दीपू अपने रिश्तेदार देवन यादव की छोटी पुत्री एवं बुलचू यादव के साथ औढेरा बांध मे नहाने के लिए गए जहां नहाने दौरान अचानक दीपू गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया, कुछ देर बाद नहीं निकलने पर बांध के पास से गुजर रहें संतू यादव को बच्चियों द्वारा बताए जाने पर संतू यादव बांध के अंदर पानी में घुसकर खोजबीन की जिस पर दीपू को बांध के पानी से बाहर निकाल कर देखा तो दीपू की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर औढेरा गांव में चल रही ग्राम सभा के बीच से सरपंच जयपाल सिंह सहित काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे कर मृत बालक के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ईलाज करा रहें पिता राजेंद्र यादव पत्नी एवं अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
बुधवार, 7 जून 2023
इंट्री के नाम पर एमपी के आरटीओ चेक पोस्ट में लूट, जिम्मेदार मौन
वसूली के नाम से बदनाम वेंकटनगर (खूंटाटोला) व रामनगर तिरहा चेकपोस्ट
अनूपपुर। मप्र-छग की सीमा में अनूपपुर जिले के अंतिम छोर ग्राम वेंकटनगर (खूंटाटोला) व रामनगर तिराहा चेक पोस्ट से निकलने वाले अंर्तराज्यीय वाहनों के जांच के नाम पर वाहन मालिकों व चालको से लूट मचाया जा रहा है। रूपये न देने पर चालको से मारपीट करने, जबरन रूपये लिये जाने की शिकायते संबंधित थानों सहित आधा सैकड़ों प्रकरण सीएम हेल्प लाईन में दर्ज है, लेकिन आज तक इन शिकायतों का निराकरण नही हो सका है। इतना ही नही सोशल मीडिया में भी खूंटाटोला चेक पोस्ट में वसूली से संबंधित पोस्ट जमकर वॉयरल हो रही है। मामले की जानकारी कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित परिवहन अधिकारी अनूपपुर आर.एस. चिकवा सहित प्रदेश के आला अधिकारियों के होने के बावजूद भी चेकपोस्ट में खुलेआम वसूली के खिलाफ कार्यवाही करने से परहेज का कारण समझ से परे है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार प्रदीप दुबे निवासी जनकपुर छत्तीसगढ़ जो कि अपनी कार क्रमांक सीजी 04 सीजे 5623 से रायपुर शादी समारोह में दिगम्बर शर्मा के साथ जा रहे थे। जहां अचानक उनकी कार खूंटाटोला चेक पोस्ट के आगे खराब हो गई। जिसके बाद कार को शहडोल होण्डई शो-रूम ले जाने के लिये रिकवरी वेन मंगाई गई। जहां रात लगभग 9.30 बजे रिकवरी वेन खूटांटोला चेक पोस्ट पहुंची, जिस पर चेक पोस्ट में उनसे रिकवरी वेन को निकालने के नाम पर चालक बलजीत सिंह से 1 हजार की मांग की जाने लगी और जबरन 700 रूपये लेते हुये उसे गेट पास व 40 रूपये का डांकेट रसीद थमा दिया गया। जिसके बाद दिगम्बर शर्मा ने जबरन रूपये लिये जाने की शिकायत सेंट्रल गर्वेमेंट की प्रशासनिक लोक शिकायत सुधार विभाग की हेल्प लाईन सहित सीएम हेल्पलाई में दर्ज किया गया है। इतना ही नही चेक पोस्ट में की जा रही वसूली के संबंध में भी प्रधानमंत्री, केन्द्रीय परिवहन मंत्री सहित म.प्र. के सीएम को ट्वीट कर शिकायत दर्ज की गई है।
चेक पोस्ट में निजी व्यक्ति कर रहे है वसूली
वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में जहां अनाधिकृत रूप से प्राइवेट व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा अपना कब्जा जमाये हुये है। चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी खोखले ने इन चेक पोस्ट में 6 प्राईवेट व्यक्तियों को अनाधिकृत तौर पर रखकर खुलेआम वसूली करवाया जा रहा है। वेंकटनगर खूंटाटोला चेक पोस्ट की कमान राजू राठौर तथा रामनगर चेक पोस्ट की कमान मनीष सिंह बघेल को सौंप गई है, कमान संभाले वाले दोनो निजी व्यक्ति द्वारा चेक पोस्ट में अन्य राज्यो से म.प्र. आने वाले सभी वाहनो की जांच, ओव्हर लोड़ वाहनों पर चालानी कार्यवाही के साथ परमिट खत्म होने पर धारा 66/192 की कार्यवाही सहित अन्य कार्य वर्तमान समय में इनके द्वारा ही किया जा है। इतना ही नही लोकेन्द्र शर्मा द्वारा अनूपपुर जिला सहित शहडोल व आसपास जिले के ट्रक मालिको से सीधे संपर्क कर डायरेक्ट इंट्री के नाम पर 15 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर भी दिया गया है। जिसके लिये वेंकटनगर, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य स्थानों के ट्रक मालिक अब सीधे लोकेन्द्र शर्मा से सीधे संपर्क करते है।
छ.ग. से मोजर वेयर आ रही कोयले के ट्रको को एमपी परमिट की छूट
इन दिनों कोरबा छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन लगभग एक सैकड़ा कोयले से लदा ट्रक बकायदे खूंटाटोला चेक पोस्ट पार कर मोजर वेयर जैतहरी पहुंच रही है। इन कोयले से लदे भारी वाहनों में एमपी परमिट नही होने के बाद भी चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा प्रत्येक ट्रको से एक माह के लिये 3 से 4 हजार रूपये इंट्री के नाम पर लेकर बिना एमपी परमिट निकलने की छूट प्रदान करते हुये शासन के परमिट शुल्क सहित टैक्स की चोरी करवाई जा रही है। वहीं परिवहन अधिकारी अनूपपुर को इसकी जानकारी होने के बाद उनकी चुप्पी चेक पोस्ट में चल रहे भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।
इनका कहना है
चेक पोस्ट में अगर अवैध वसूली की जा रही है, तो निष्पक्ष जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संजय कुमार झा, परिवहन आयुक्त ग्वालियर
एक माह में नई एजेन्सी तय कर सौन्दर्यीकरण कार्य को पूर्ण करायें – कलेक्टर
सामतपुर तालाब में सौन्दर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता पर अधिकारियों को लगाई फटकार, संविदाकार को काली सूची में डालने के निर्देश
अनूपपुर। जिला मुख्या्लय अनूपपुर में नगरीय निकाय द्वारा सामतपुर तालाब में सौन्दर्यीकरण नौ दिन चले अढ़ाई कोष वाली कहावत चरितार्थ हो रहीं थी। जिसे बुधवार को कार्य की धीमी गति से नाराज कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के साथ निरिक्षण में पहुंच का अवलोकन कर लोक निर्माण विभाग को संविदाकार के विरूद्ध कार्यवाही करने काली सूची में डालने के निर्देश दिए।
सामतपुर तलाब में किए जा रहे कार्य का अवलोकन करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए तालाब परिसर में पेपर ब्लाक लगाने का कार्य निर्देश के बाद भी ठीक नही पाए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने संविदाकार के द्वारा कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता ठीक नही होने पर कार्यादेश को निरस्त करने तथा निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के स्थान पर नगर पालिका को नियत करने के साथ ही संविदाकार के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामतपुर तालाब परिसर मे रेलिंग, गेट, शेष बाउण्ड्रीवाल के निर्माण, तालाब में फाउन्टेन, लाईटिंग तथा सेल्फी प्वाईंट के संबंध में एवं परिसर में शुलभ शौचालय के निर्माण कराया जाने की बात कहीं। उन्होंने निर्माण एजेंसी एक माह में पुनः कार्य को प्रारंभ कर सौन्दर्यीकरण का कार्य गुणवत्तायुक्त कराकर पूर्ण कराया जाने के निर्देश दियें। उन्होंने नगरपालिका के काऊकैचर वाहन को हटाने तथा दीवारों के रंगरोगन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा सहित संबंधित अमला मौजूद रहा।
शराब पिला दोस्तो ने लूट लिये सोने के जेवरात, समान सहित दोस्त गिरफ्तार
अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में डोंगरिया के जंगल केवई नदी के किनारे दोस्तो के साथ शराब पीने गये अजय कुमार कुशवाहा को अत्याधिक नशा हो जाने के बाद साथ में शराब पी रहे दोस्त ने फायदा उठाते हुये अजय कुशवाहा का सोने के ब्रेसलेट, चार नग सोने की अंगूठी, सोने की चेन, दो नग मोबाइल सहित उसकी बाइक अनुमानित कीमत 26 लाख रूपये चोरी कर लिया गया था। शिकायत पर पुलिस ने 4 जून को रामनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना लेते हुये संदेही दोस्तों की पतासाजी की गई। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ने आरोपियों को पकड़ने के लिये 30 हजार के इनाम की घोषणा की थी। इस दौरान पुलिस ने 7 जून को 26 वर्षीय राम उर्फ रामा पनिका निवासी नाला दफाई शांतिनगर एवं एक नाबालिग को पकड़ते हुये सख्ती से पूछताछ की पर चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात जब्त करते हुये गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय अजय कुमार कुशवाहा पुत्र शोभनाथ निवासी शांतिनगर राजनगर ने थाना पहुंच रिर्पाट दर्ज कराई कि 1 जून की शाम लगभग 5 बजे शांतिनगर के रावण दहन ग्राउंड में अपने दोस्त राम पनिका एवं एक नाबालिग के साथ शराब पिये और उसके बाद फिर से शराब पीने के लिये तीनों ग्राम पथरौडी जाकर शराब खरीदे और वहां से छोट डोंगरिया के जंगल केवई नदी के किनारे शराब बैठक कर शराब पिये। जहां अजय कुमार कुशवाहा को अत्याधिक नशा हो जाने पर वहीं सो गया। 2 जून की सुबह 6 बजे ज बवह उठा तो देखा कि उसके पहने हुये सोने ककी ब्रेसलेट, 4 अंगूठी, चेन, 2 मोबाइन एवं उसकी बाइक वहां नही थी। जिस पर फरियादी ने अपने ही दोस्तों पर संदेह जाहिर की थी। जहां पुलिस ने दोनो संदेहियों की पतासाजी में 3 दिन लगा दिये और 7 जून को रामा पनिका पिता जयदीन पनिका निवासी नाला दफाई शांतिनगर एवं एक नाबालिग किशोर को पकड़ते हुये उनसे पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से सोने का ब्रेसलेट वनज 200 ग्राम, सोने की चेन 142 ग्राम, तीन सोने की अंगूठी वनज 74 ग्राम एवं दो मोबाइल व बाइक जब्त की गई।
मंगलवार, 6 जून 2023
एसईसीएल की सुरक्षा में लगे जवानों ने देर रात घर में घुसकर की मारपीट: थाने का घेराव के बाद मामला दर्ज
अनूपपुर। एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र के विभिन्न उप क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हाेल रहीं एसआईएसएफ क्षेत्र में हमेशा विवादों में रहीं हैं जिन्हें एसईसीएल के बेशकीमती सामानों और मैगजीन घरों की सुरक्षा की जिम्मा सौंपा गया है वहीं अवैध कार्यो में संलिप्ता के कई मामले मिले हैं। मंगलवार- बुधवार की रात एसआईएसएफ के एक एसआई ने एक युवक के साथ मारपीट की बल्कि उसके घर जाकर उसके परिजनों के साथ भी मारपीट करने पर आक्रोशित स्थानिय जनों ने रामनगर थाने का घेराव करते हुए एसआईएसएफ के एसआई पर कार्रवाई की मांग की।
नगर परिषद डूमर कछार के पीड़ित रवि नगर निवासी नितेश कुमार तिवारी पुत्र नर्मदा प्रसाद तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह घर में पानी नहीं होने से वह वाल मैन को खोजते हुए अजय के पास गया जहां पर पानी की दिक्कत होने की बात पर अजय ने कहा कि आप हमारे प्रभारी करुणेश मिश्रा से बात कर लीजिए। जिन को खोजते हुए में जब गया तो एसआईएसएफ के उप निरीक्षक कन्हैया लाल समधिया के क्वार्टर के पास दोनों लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। जिस पर करुणेश मिश्रा से पानी नहीं आने का कारण पूछा तभी एसआईएसएफ उपनिरीक्षक कन्हैयालाल समधिया द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जिस पर करुणेश मिश्रा ने बीच-बचाव किया,जिसके बाद कन्हैयालाल समधिया एवं उनका स्टाफ प्रधान आरक्षक नरेंद्र बाथम दोनों युवक के घर जा पहुंचे तथा गाली गलौज करते हुए परिजनों से भी मारपीट प्रारंभ कर दी। मारपीट से युवक के सर में बाई तरफ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में एवं पिता के दाएं अंगुली में चोट आई है।
स्थानिय जनों ने किया थाने का घेराव
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित नगर वासियों ने रामनगर थाने का घेराव करते हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जाने करने लगे। रामनगर पुलिस ने एसआईएसएफ के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल समधिया एवं प्रधान आरक्षक नरेंद्र बाथम के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 452,34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि बीती रात थाना रामनगर एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनों से मारपीट की शिकायत पर एस आई एस एफ के उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
सोमवार, 5 जून 2023
सात सूत्री मांगो को लेकर परिवहन विभाग अनूपपुर में तालाबंदी
कलेक्टर की कार्यवाही पर दवाब बनाने रखा अनूपपुर का मुद्दा
अनूपपुर। मध्य प्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संगठन के बैनर तले 5 जून से परिवहन विभाग में तृतीय श्रेणी में काम कर रहे कर्मचारी अनिश्तिकॉलीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर के मुख्य द्वार में ताला लटक रहा। जिसके कारण ड्राइविंग लाईसेंस एवं सहित वाहनों से संबंधित परमिट, फिटनेस सहित अन्य कार्य बंद रहा है।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगो को लेकर प्रयासरत रहे है। लेकिन इन मांगो में सबसे पहली मांग जिसमें जिला परिवहन कार्यानलय अनूपपुर में की गई कार्यवाही को तत्काल वापस लेने संबंधी रही है, जो परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन पर दवाब बनाने संबंधी रही है। यह मांग अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में आवेदको से शासन स्तर से निर्धारित राशि से अधिक की राशि वसूलने की शिकायत पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा 26 मई को जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन कार्यालय में फैली अव्यवस्था के साथ ही कलेक्टर ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे आवेदको से बात की, जहां उन्हे अधिक राशि लिये जाने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कलेक्टर ने 15 से आवेदको का बयान लिये तथा जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ लिपित सहायक ग्रेड 3 एम.पी. सिंह बघेल सहित अन्य कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुये जमकर फटकार लगाते हुये कार्यवाही करने की बात कही गई थी। जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा सहित लिपिक को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया जिसके बाद एमपी सिंह बघेल लिपिक सहायक ग्रेड 3 को निलंबित कर गया था।
कलेक्टर ने बताया कि मेरे द्वारा शासकीय भवन हेतु जिला परिवहन कार्यालय के पीछे चल रहे सीमाकंन कार्य को देखने गया था, जिसके बाद वहां से औचक ही जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर पहुंचा। निरीक्षण के दौरान वहां पर लाइसेंस बनाने आये कुछ आवेदको से बात की गई। जिस पर आवेदको ने शासन दर से अधिक की राशि वसूलने की बात कही थी। जिसके लिये मेरे द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये लिपिक एमपी सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुार म.प्र. परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संघ म.प्र. द्वारा की अन्य जायज मांगे जिनमें परिवहन विभाग के अधिकारियों की वेतन विसंगति संबंधी मांग, कैडर रिव्यू संबंधी मांग, जिला स्तर पर प्रवर्तन अमले संबंधी मांग, यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओं को उत्तरदायी न मानने संबंधी, दूसरे अन्य विभागीय कार्य में आरटीओ को संलग्न न किए तथा विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद हेतु विभागीय भर्ती संबंधी मांग है।
बिजली के खंभे से टकराई बाईक, चालक की मौत
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोलना में 50 वर्षीय शिक्षक की दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने से रास्ते के किनारे बिजली खंभे से टकराने पर सिर में गंभीर चोट से जिला चिकित्सलय पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोलना निवासी 50 वर्षीय पुरुषोत्तम केवट पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर केवट चोलना गांव के प्राथमिक विद्यालय गूजरटोला में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे हैं सोमवार की दोपहर अपने दो पहिया वाहन से ससुराल ग्राम अमंगवा जा रहे थे तभी गांव में ही भुजवान तालाब के पास अचानक दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने पर रोड के किनारे लगे बिजली खंभे से टकरा गए जिससे उनके सिर में सिर में गंभीर चोट आने पर पड़ोसियों ने चोलना अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने बाद जिला चिकित्सलय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिसने परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टषमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग चतुर्वेदी निलंबित, भविष्य निधि अग्रिम एवं अन्य कार्य नियम विरुद्ध स्वीकृत करने पर
अनूपपुर। अपने अधिकारों का हनन करते हुये 08 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के भविष्य निधि अग्रिम एवं आंशिक विकर्षण नियम विरुद्ध स्वीकृत करने साथ ही कम्प्यूटर कार्य में दक्षता अनिवार्य अर्हतायें न होने के पश्चात एवं कुशल श्रमिक की अनिवार्य योग्यतायें अर्जित न होने के बाद भी कुशल श्रमिक की दर से नियम विरुद्ध मजदूरी का भुगतान एवं उच्च न्यायालय एवं विभागीय मंत्री के आदेशों की अवहेलना कर प्रकरण लंबित रखने पर सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग,अनूपपुर, पी.एन.चतुर्वेदी को 5 जून को शहडोल संभागायुक्ता राजीव शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, संभाग शहडोल नियत किया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।
प्रमोद कुमार शुक्ला एवं अन्य निवासी राजेन्द्रग्राम, द्वारा सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, अनूपपुर पी.एन. चतुर्वेदी, के विरुद्ध पृथक-पृथक शिकायत की जांच कलेक्टर, अनूपपुर के माध्याम से अपर कलेक्टर, की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच दल गठित कर करा पृथक-पृथक जांच प्रतिवेदन में पी.एन.चतुर्वेदी द्वारा म.प्र. शासन वित्त विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र 19 दिसंबर 2022, म.प्र. सामान्य भविष्य निधि के नियम 16 ए के उपनियम (1) (क) में प्रदत्त कार्यालय प्रमुख के अधिकारों का हनन करते हुये 08 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के भविष्य निधि अग्रिम एवं आंशिक विकर्षण नियम विरुद्ध स्वीकृत किया गया था। साथ ही गुरूदयाल विश्वकर्मा को कम्प्यूटर कार्य में दक्षता अनिवार्य अर्हतायें न होने के पश्चात एवं कुशल श्रमिक की अनिवार्य योग्यतायें अर्जित न होने के बाद भी कुशल श्रमिक की दर से मजदूरी का भुगतान नियम विरुद्ध किया गया तथा वीरेन्द्र प्रताप राठौर, सहायक वर्ग-03, शा. उत्कृष्ट- जैतहरी, का शा.उ.मा.वि. अमरकंटक में किया गया स्थानांतरण उच्च न्यायालय एवं विभागीय मंत्री के आदेशों को लंबित रखने की अवहेलना की हैं जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के विपरीत एवं दण्डनीय है। जिस पर कलेक्टर के प्रस्ताव के पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 (1) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये शहडोल संभागायुक्त् राजीव शर्मा ने सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, अनूपपुर पी.एन.चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, शहडोल कर दिया। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।
रविवार, 4 जून 2023
परिवहन विभाग की अनिश्चितकालीन हड़ताल 5 जून से, अनूपपुर कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई वापस लेने सहित अन्य मांग
अनूपपुर। परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों ने जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर में की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लेने सहित 6 अन्य मांगों को लेकर 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसमे मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (मध्य प्रदेश परिवहन विभागीय) समिति के साथ मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन शामिल हैं।
ज्ञात हो कि गत दिनों अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठं ने जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरिक्षण के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आये दो युवकों ने शिकायत की थी कि लाइसेंस बनवाने के नाम पर दो लिपिकों ने पैसा लिया हैं जिस पर कलेक्टर ने दोनों लिपिकों को जमकर डॉट लगाते हुए कार्यवाई करने की बात कहीं थी।
परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों ने बताया कि कुछ वर्षों से लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन परिवहन आयुक्त एवं शासन स्तर पर देकर अपनी जायज मांगों को पूर्ण करने के लिए शांति पूर्वक एवं सहनशीलता से निरंतर प्रयासरत रहे हैं अनेक आश्वासनों के मिलने के पश्चात भी एक भी मांग शासन स्तर पर नहीं मानी गई हैं। जिसे लेकर 5 जून से विभाग के सभी संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे।
मांगो में
जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर में की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लेने,विभाग के अधिकारियों की वेतन विसंगति संबंधी मांग को पूरा करने,कैडर रिव्यू, जिला स्तर पर प्रवर्तन अमले, यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओं को उत्तरदायी न मानने, दूसरे अन्य विभागीय कार्य में आरटीओ को संलग्न न किए जाने संबंधी मांग एवं विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद हेतु विभागीय भर्ती की मांग को लेकर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (मध्य प्रदेश परिवहन विभागीय) समिति के साथ मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित ) अधिकारी संगठन (मध्य प्रदेश) द्वारा 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
शनिवार, 3 जून 2023
ग्रमीणों से एकत्रित कर रखा 37 टन कोयला जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांडा में स्थित एक स्थाोन पर लगभग 37 टन कोयला का अवैध भंडारण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कोयला जब्त करते हुये तीन आरोपितों जिनमें 25 वर्षीय राहुल गोस्वामी पुत्र संतोष गोस्वामी, 22 वर्षीय सुनील महरा पुत्र रामप्रसाद महरा दोनो निवासी ग्राम खांडा सहित पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ रंगा निवासी बरबसपुर के खिलाफ धारा 41 (1-4)/379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने ग्राम खांड़ा में कोयला का अवैध भंडारण कर उसकी बिक्री किये जाने की लगातार शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खांड़ा स्थित सीताराम होटल के पीछे स्थित खाली पड़े भूमि पर दबिश देते हुये 3 जून को कोयला के अवैध भंडारण पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये कोयला को जब्त करते हुये राहुल गोस्वामी एवं सुनील महरा को पकड़ते हुये पूछताछ की गई। जहां दोनो लेागो ने ग्रामीणों से कोयला खरीद कर उसे उक्त स्थल पर एकत्रित करते थे तथा उक्त कोयले को पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ रंगा को बेचते थे, जो उसे बाद में ट्रको के माध्यम से बिक्री किया जाता था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त 37 टन कोयला को जब्त करते हुये तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ब्राह्मण समाज ने पुलिस की प्रताड़ना से पुजारी द्वारा फांसी लगाने मामलें में ज्ञापन सौंप कार्यवाई की मांग
कोतमा के पूर्व थाना प्रभारी अजय बैगा पर प्रकरण दर्ज करने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
अनूपपुर। गत दिनों कोतमा थाना क्षेत्र में पुलिस की प्रताड़ना के बाद पुजारी के खुदकुशी करने के मामले में शनिवार को ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने रोष जता पुलिस अधीक्षक के नाम अतरिक्तस पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन को ज्ञापन सौंपा कर कोतमा के तत्कालीन थाना प्रभारी अजय बैगा व उनके अन्य सहयोगी जो इस घटना में संलिप्त हैं। उनके खिलाफ धारा आईपीसी 302 का आपराधिक मामला पंजीबद्ध करने की मांग की हैं। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मामले में प्रधान आरक्षक संतोष यादव एवं आरक्षक अजय तोमर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ब्राह्मण समाज द्वारा दिये गये ज्ञापन में उल्लेख हैं कि 30 मई को थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा ने रामेश्वर पाण्डेय निवासी खोडरी को झूठे प्रकरण में रात करीब 12 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर थाना ले गए। रामेश्वर पाण्डेय को 31 मई की दोपहर तक कोतमा थाने के बंदीगृह में रखा। 31 मई को पाण्डेय के विरुद्ध झूठा केस दर्ज किया गया। रामेश्वर पाण्डेय को पुलिस थाना कोतमा द्वारा 31 मई को शाम थाना से छोड़ा, वह अपने गृह ग्राम खोडरी गए, जहां उन्होंने पुलिस थाना कोतमा द्वारा अमानवीय रूप से क्रूरता पूर्वक मारपीट व शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने को लेकर आत्मग्लानि से आत्महत्या कर ली। इसकी निष्पक्ष जांच कर व दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा व उनके अन्य सहयोगियों जो इस घटना में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ धारा आईपीसी 302 का आपराधिक मामला व आत्महत्या करने का दुष्प्रेरण का अपराध धारा 306 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध किया जाए। थाना कोतमा में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करें। 14 वर्ष की दत्तक पुत्री (भांजी) जो रामेश्वर पर आश्रित थी। उसके भरण-पोषण व शिक्षा सहित अन्य व्यवस्था कराई जाए। झूठी शिकायतकर्ता महिला व उसके सहयोगियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करें। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जांच में सही पाए जाने पर ही एट्रोसिटी एक्ट की कार्रवाई की जाए।
बिजली का करंट लगाकर मछली मारने के दौरान करेंट के चपेट में आने से मोटू की हुई मौत, तीन गिरफ्तार
नदीं किनारे रेत में दबे मानव कंकाल हत्याौ मामले की गुत्थी सुलझी
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम बेला एवं नगदहा के बीच तिफान नदी में एक बालक के शव का कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सहित तीन लोग मछली मारने गये नदी गयें थे जहां डगना में बिजली का करंट लगाकर ब मार रहें थें। इस दौरान बिजली करंट लगने से राजकुमार उर्फ मोटू की मृत्यु हो गई घटना को छुपाने के लिए तीनों आरोपितों ने शव को घटनास्थल से 100मी. दूर तिपान नदी तलहटी के किनारे रेत में छुपा दिया था तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अतिरिक्तट पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने शनिवार को बताया कि 29 मई को थाना कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की सूचना मिली कि तिपान नदी ग्राम बेला के गढ़ाघाट के तलहटी किनारे अज्ञात कंकाल की दो हड्डी रेत में दबी है। मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया। जहां तिपान नदीं के तलहटी किनारे अज्ञात कंकाल की दो हड्डी रेत में दबी थी तथा 50 मीटर दूर मानव कंकाल की खोपड़ी दिख रही थी व ढ़ांचा रेत में दबा था, जिसे निकालने पर बदन में टीशर्ट, जूते व हाथ में कड़ा मिला। जिसकी पहचान 16 वर्षीय मोटू उर्फ राजकुमार कोल निवासी ग्राम बेला के रुप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की मॉ निर्मला कोल, चाचा अशोक कोल व सूरज कोल से पूछताछ के दौरान मॉ निर्मला कोल ने बताया कि उनका लड़का राजकुमार उर्फ मोटू 15 मई की रात्रि घर से दुकान जाने को कहकर निकला था तब से घर वापस नहीं आया है। जिस पर पुलिस ने संदेही दन्नी बैगा उर्फ अवधेष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 15 मई को वह अपने साथी 28 वर्षीय राधे पुत्र दुब्बुल बैगा एवं 37 वर्षीय रामगोपाल कोल पुत्र प्रीतम कोल सभी निवासी ग्राम बेला मृतक राजकुमार कोल के साथ तिपान नदी में गढ़ाघाट एवं रक्कू घाट के बीच बिजली का करंट लगाकर डगना से मछली मारने गये थें। जहां आरापितों द्वारा राजकुमार उर्फ मोटू से मछली मरवाया गया जिस दौरान बिजली करंट लगने से राजकुमार की मृत्यु हो गयी। घटना को छुपाने के लिए उक्त तीनों आरोपितों ने शव को घटनास्थल से 100 मी. दूर नदी तलहटी के किनारे रेत में छुपा दिया। आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हैं। एवं घटना में प्रयुक्त डगना, बिजली के तार एवं लाश छिपाने के लिए उपयोग किए गए फावडे को जप्त किया गया हैं। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 304, 201, 34 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार, 2 जून 2023
कोतमा आत्महत्या मामले में एडीजी पहुंचे पुजारी के गांव, थाना प्रभारी निलंबित
थाना के अन्य पुलिसकर्मियों पर गिर सकती हैं गाज, अनुशासन बनायें जाने के दिये निर्देश
अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस की प्रताड़ना तथा फर्जी मुकदमा दर्ज करने से आहत हनुमान मंदिर के पुजारी रामेश्वर पांडेय 1 जून गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने पर आक्रोशित ग्रामीण ने कोतमा पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। वहीं परिजनों ने कोतमा पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुये थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को लाइन हाजिर किया गया। 2 जून को घटना की जानकारी लेने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी.सागर ग्राम खोडरी घटना स्थल पहुंचे कर निरीक्षण करते हुये तत्काल कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा को निलंबित करने एवं उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को निलंबित करते हुये उसके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्देश दिये है।
पुलिस में सुधार की आवश्यकता - एडीजी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने कोतमा थाना का निरीक्षण किया गया, जहां कोतमा थाना में मिली अव्यवस्था पर नाराजगी जताई साथ ही उन्होने थाना के सीसीटीवी की जांच की गई। जिसमे कोतमा पुलिस के स्टॉफ को रात के समय बिना वर्दी के बडमुरा में घुमते, बिनाए फआईआर के मृतक रामेश्वर पांडेय को अर्धनग्न अवस्था में लॉकअप में बंद कर के रखने, फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार नही करने, महिला फरियादियों की शिकायत पर महिला पुलिस का ना होना, कुछ बाहरी लोगो का रात के समय थाना में घुसे रहने जैसी कई खामियां पाई गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि थानों में अनुशासन बनाने व समय-समय पर थाने का निरीक्षण एवं समीक्षा किया जाए। एडीजी ने नाइट ड्यूटी व गश्त में लगे पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा निलंबित
कोतमा पुलिस की प्रताड़ना से जहां रामेश्वर पांडेय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर आक्रोशित ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी गई तथा पुलिस मर्दाबाद के नारे भी लगाये। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय बैगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वयं घटना का मौका निरीक्षण के साथ कोतमा सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोषी थाना प्रभारी अजय बैगा के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अजय बैगा को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।
गुरुवार, 1 जून 2023
एसटीएससी प्रकरण में फंसाने व रात भर लॉकप में बंद पुजारी ने आत्मग्लानि में की आत्महत्या,टीआई लाईन अटैच
परिजनों ने कोतमा पुलिस पर प्रताड़ना व 1 लाख रु. मांगने मांगने का लगाया आरोप
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोड़री नंबर 1 में पुजारी के खिलाफ महिला ने झूठे एसटीएससी की फर्जी शिकायत तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने के एवज में पुजारी से 1 लाख रूपये की मांग करने तथा रूपये नही देने पर मामला दर्ज किये जाने क्षुब्ध पुजारी ने 1 जून की सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद गुस्सायें ग्रामीणों में कोतमा पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने अन्यथा कार्यवाही नही होने पर शव को थाना परिसर में रखकर घेराव करते धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। पूरे मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवॉर ने कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को लाईन अटैच करते हुये जांच एसडीओपी कीर्ति बघेल को दी है।
यह था मामला
ग्राम खोड़री नंबर 1 निवासी 50 वर्षीय पुजारी रामेश्वर पांडेय के खिलाफ गांव की एक महिला सुशीला रैदास ने 30 मई को कोतमा थाने मे मारपीट कर जातिगत अपशब्दो का प्रयोग किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की रात लगभग 1 बजे पुजारी रामेश्वर पांडेय को घर से उठाकर थाना ले आई। पुलिस ने पुजारी को रात भर बंदीगृह में बंद कर रखा गया और मृतक रामेश्वर पांडेय के मोबाइल से उसके परिजनों (चाचा और बहन) को फोन कर मामला दर्ज न करने के एवज में 1 लाख की मांग की गई। रूपये नही देने पर पुलिस ने पुजारी रामेश्वर पांडेय के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एवं 3(1) द, 3(1) घ, 3(2)(व्हीए) एसटीएससी एक्ट के तहत फर्जी मामला दर्ज कर 24 घंटे बाद मुचालका जमानत पर छोड़ा दिया। जिसके बाद महिला की झूठी शिकायत व पुलिस द्वारा फर्जी मामला दर्ज कर प्रताड़ित करने से परेशान व आत्मग्लानि से 1 जून की सुबह रामेश्वर पांडेय ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
कोतमा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
परिजनों सहित ग्रामीणों ने कोतमा पुलिस पर झूठी शिकायत के बाद पुजारी रामेश्वर पांडेय को रात 1 बजे थाना ले जाकर बंदीगृह में बंद करने तथा मृतक के परिजनों को फोन करवाकर 1 लाख रूपये की मांग करते हुये प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया हैं। जिस पर पूरे मामले की जांच एसडीओपी कीर्ति बघेल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज किया गया। मृतक के चाचा रामाधार पांडेय व मृतक की बहन संतोषी त्रिपाठी ने अपने बयान पर दोनो से 50-50 हजार रूपये की मांग मृतक के मोबाइल फोन से किये जाने का बयान दिया गया है। वहीं गुस्साई भीड़ ने कोतमा पुलिस के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये गये।
एसपी ने कोतमा थाना प्रभारी को किया लाईन अटैच
परिजनों सहित ग्रामीणों ने कोतमा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं समझाईश के बाद शव शाम 5.15 बजे पोटमार्टम के लिए कोतमा अस्पताल ले जाया गया। वहीं परिजनों सहित ग्रामीणों ने कहा कि अगर पोटमार्टम होने तक कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो सभी कोतमा थाना का घेराव करते हुये थाना परिसर में शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद इस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवॉर ने थाना प्रभारी कोतमा को लाईन अटैच कर दिया।
इनका कहना है
कोतमा थाना प्रभारी को लाईन अटैच करते हुये एसडीओपी कीर्ति बघेल को जांच के निर्देश दिये गये है, जांच कर निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।
जितेन्द्र पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
बीमा की राशि देने के बहाने युवती को घर बुला किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में 19 वर्षीय युवती को बीमा अभिकर्ता ने बीमे की राशि घर देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म की शिकायत शु्क्रवार को युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।
कोतमा पुलिस ने बताया कि अपने मां के साथ 19 वर्षीय युवती थाने पहुंच कर की शिकायत दर्ज कराया कि बीमा अभिकर्ता प्रेमलाल पनिका का कार्य करने वाला युवक युवती की मां से जाकर यह कहता है कि अपनी लड़की को घर में पैसे लेने को भेज दो, जब युवती पैसे लेने आरोपित के घर जाती है, तो आरोपित दरवाजा बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म करता हैं। उसी समय युवती की मां पहुंच जाती हैं। मौके का फायदा उठाकर आरोपित भागने में कामयाब होता है। इसके बाद युवती मां के संग थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई हैं। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपित के विरुद्ध धारा 342 , 376, 511 का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु
ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...