रविवार, 12 मार्च 2023
अमरकंटक विश्वविद्यालय प्रकरण में विश्वविद्यालय ने राहुल गांधी सहित 5 सांसदों व मुख्यमंत्री के अरोपो को नकारा
कहा: कुलपति पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं, यह एक भ्रामक जानकारी हैं
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में अपना वीडियो बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10:40 बजे,प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो के अरोपो को नकारते हुए वास्तविक घटनाक्रम के बारे में मिनट टू मिनट सहित बताया।
ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की घटना पर केरल के राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो एवं मुख्यरमंत्री केरल पिनाराई विजयन ने विश्वविद्यालय पर केरल के छात्रों पर क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला होना बताते हुए सुरक्षाकर्मीयों के विरूध कार्यवाई की मांग की थी। पबकि कुलपति का स्पष्ट कहा हैं कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि 10 मार्च शाम 6 बजे विश्वविद्यालय के रिस्ट्रिक्टेड water tank जो कि मेन गेट से 100 मीटर की दूरी पर है, ऊपर जाकर वीडियोग्राफी और फोटो शूट करते हैं.(सुरक्षा कर्मी के अनुसार वो नशीले। पदार्थ का सेवन कर रहे थे)। लगभग 6:20 PM विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचे और वीडियो बनाने छात्र जो पानी की टंकी के ऊपर चढ़े हुए थे उनको नीचे बुलाए। लगभग 6:30 सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन छात्रों का आई.डी कार्ड मांगा गया, और पूछताछ की गई। छात्रों का कहना था कि उनके पास आई.डी कार्ड नहीं है हॉस्टल में है, आप हॉस्टल में चल कर देख लीजिए। फिर वहां से छात्र भाग कर विश्वविद्यालय के मेन गेट की तरफ चले गए जो कि टैंक से 100 मीटर आगे है, वहां सिक्योरिटी गार्ड कॉल कर कर पहले ही घटना की जानकारी दे देते है। बाहर ना जाने के चक्कर में सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत कर वाद विवाद होने लगा, छात्रों ने अपने कुछ और अन्य केरला के साथियों के वहां बुला लिया। लगभग 7:00pm जब छात्रों ने अपने और छात्रों को बुलाया तब विश्वविद्यालय के मेन गेट में सिक्योरिटी गार्ड ने भी सुरक्षा की दृष्टि से अन्य और गार्ड्स को बुलाया 7-8 गार्ड और आ गए। केरल के छात्र मेन गेट से बाहर की ओर जाने लगे जब उनको बाहर नहीं जाने दिया गया। तब मेन गेट से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एडमिनिस्ट्रेशन के सामने तिलकामांझी सर्कल पर सिक्योरिटी गार्ड्स आ गए और इन छात्रों को रोककर इनका आई.डी कार्ड मांगा वहां पर इनके पास आई.डी कार्ड नहीं था, सुरक्षा कर्मियों से वाद विवाद हुआ, और उनसे हाथापाई की गई, गायब यह झपट में बदल गया, जिसमें इन छात्रों को और और सिक्योरिटी गार्ड को भी चोट आई। वहां से केरला के छात्र विश्वविद्यालय में उपस्थित डिस्पेंसरी गए 7:30 डिस्पेंसरी पहुंचे, जहां से इनको डिस्टिक हॉस्पिटल रेफर किया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. विजय कुमार दीक्षित के अनुसार जिला हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद, mlt report बनाकर पूरे देश में यह दिखाया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला किया गया। यह एक भ्रामक जानकारी है कि छात्रों को क्षेत्र विशेष के आधार पर देखा जाता है जबकि ऐसा नहीं है कुलपति पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं इस वि.वि. में देश के कोने कोने से छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच प्रक्रिया जारी है। कुलपति का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इगाराजवि अमरकंटक में छात्रों के साथ घटित घटना में पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रकरण में रविवार की रात 10 बजे अनूपपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि छात्रों के कथनों के आधार पर थाना अमरकंटक में अपराध की धारा 294,323,506, 34 ताहि, सुरक्षा गार्ड रामेश्वर मांझी, सुरक्षा सुपरवाइजर छविलाल मेहरा एवं वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में अपना वीडियो बनाने के लिए चढ़े थे। जिन्हें देखकर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड के द्वारा नीचे उतरने के लिए कहा गया। जिस पर टंकी पर चढ़े चारों छात्र नीचे उतर आए। सुरक्षा गार्ड के द्वारा चारों लड़कों से अपने आईडी कार्ड प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, जिस पर छात्रों ने अपना आईडी कार्ड प्रस्तुत नहीं किया। इसी बात पर दोनों पक्षों के मध्य वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई एवं छात्रों तथा सुरक्षा गार्ड रामेश्वर मांझी सुरक्षा सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह एवं छविलाल मेहरा के मध्य धक्का-मुक्की मारपीट एवम गाली गलौज की घटना घटित हुई।
एसपी अनूपपुर जितेंन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस ने घटना के उपरांत चारों छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जो सामान्य है, चारों छात्र का स्वास्थ्य सामान्य होकर अभी विश्वविद्यालय छात्रावास में स्वस्थ हैं। छात्रों के मेडिकल परीक्षण एवं कथनों के आधार पर थाना अमरकंटक में अपराध की धारा 294,323,506, 34 ताहि, सुरक्षा गार्ड रामेश्वर मांझी, सुरक्षा सुपरवाइजर छविलाल मेहरा एवं वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आवेदक छात्रों की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए समुचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केरल के छात्रों पर हुए हमले को क्रूर बताते हुए त्वरित और निष्पक्ष जांच की कहीं बात
अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में मामले में केरल के 5 सांसदों के बाद अब केरल के वायनाट से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया हैं जिसमें पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ केरल के चार छात्रों पर हुए क्रूर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य बताया हैं।
अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का विवाद में नया आता जा रहा हैं इसे केरल के सांसदों राष्ट्रीय स्तर का विवाद बनाने में तुले हैं। शनिवार को केरल के दो लोकसभा एवं तीन राज्य सभा सांसदों कुलपति को लिखा पत्र सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाई की मांग की थी, रविवार को इस विवाद में केरल के वायनाट से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यकक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया हैं जिसमें उन्हों ने लिखा हैं कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में कथित रूप से विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा केरल के चार छात्रों पर हुए क्रूर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य है। मैं विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दोषियों को न्याय दिलाने के लिए इस घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। विवाद 10 मार्च का बताया जा रहा हैं। विवि के चार छात्र नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इससे विवि के हॉस्टल में पानी सप्लाई किया जाता है। गार्ड रामेश्वर ने युवकों को उतारकर उनसे आई कार्ड व नाम पूछा। छात्रों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आईडी ना दे कर भागने की कोशिश करने लगे। पीने के पानी की टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब गार्ड ने सख्ती से पूछताछ की। जिस पर मारपीट हुई दोनो पक्षों के लोग घायल हुए।
काम मुझे लेना है मेरे स्तर से होगा, मामला: नियम विरूद्ध कनिष्ठ उपयंत्रियों व नरेगा उपयंत्री को बनाया गया सहायक उपयंत्री
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ के वरिष्ठ उपयंत्रियों को सहायक उपयंत्री को प्रभार देने के स्थान पर जिला पंचायत द्वारा तीन कनिष्ठ उपयंत्रियों को नियम विरूद्ध तरीके से सहायक उपयंत्री का प्रभार सौंपा गया है। जिसका खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ। जिसके बाद नियम विरूद्ध तरीके से किये गये इस आदेश पर संबंधित विभाग के कई अधिकारियों से बात किये जाने पर नियमों विरूद्ध तरीके से की गई नियुक्ति पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की बात कह चुप्पी साध ली तथा मौके पर दिये गये निर्देश पर नोटशीट चला देने का जवाब दिया गया। इस पूरे मामले में पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों सहित जिला पंचायत अनूपपुर के स्थापना शाखा के समस्त कर्मचारियों द्वारा इस आदेश को नियम विरूद्ध बताया है। वहीं जिला पंचायत सीईओं का हिटलर शाही जबाब वरिष्ठ उपयंत्रियों द्वारा कोई काम नही किये जाने तथा समक्ष अधिकारी होने के नाते उक्त आदेश किया गया है, काम मुझे लेना है तो मेरे स्तर से होगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों में सहायक यंत्री के पदो की पूर्ति के लिये जिले में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार सहायक यंत्रियों के रिक्त पद का अस्थाई प्रभार देकर पदों की पूर्ति किये जाने का आदेश था। इस आदेश के मद्देनजर जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा जनपद पंचायत अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ के तीन वरिष्ठ उपयंत्रियों के स्थान पर तीन कनिष्ठ उपयंत्रियों को नियम विरूद्ध तरीके से प्रभार दे दिया गया है। इस आदेश के बाद जहां हर अधिकारी - कर्मचारी नियम विरूद्ध तरीके से हुई भर्ती को स्वीकार तो कर रहे है। लेकिन उसके आगे कुछ भी कह पाने में अपनी असमर्थता जता दी। जबकि वरिष्ठ उपयंत्री एस.एम. शर्मा, इंद्रजीत तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी सुंगध प्रताप सिंह के जिले में ना रहने तथा कार्य ना किये जाने की बात जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई। जबकि इस संबंध में इन वरिष्ठ उपयंत्रियों को ना तो आज दिनांक तक कोई नोटिस जारी नही की गई और ना ही इनके खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही की गई।
तीन कनिष्ठ उपयंत्री को सहायक यंत्री का प्रभार
आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश अनुसार जिले के वरिष्ठ उपयंत्रियों के स्थान पर दिसम्बर 2016 में नियुक्त हुये कनिष्ठ उपयंत्री अमन डेहरिया, कनिष्ठ उपयंत्री विपिन कुमार श्रीवास तथा वर्ष 2008 के नरेगा संविदा उपयंत्री अभिषेक श्रीवास्तव को सहायक उपयंत्री का प्रभार सौंपा गया है। जबकि एस.एम. शर्मा वरिष्ठ उपयंत्री जनपद अनूपपुर को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग अनूपपुर के दायित्वों से, वरिष्ठ उपयंत्री इंद्रजीत तिवारी को जनपद पुष्पराजगढ़ को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा उपसंभाग अनूपपुर को अपने कार्य के साथ-साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण हेतु आदेशित किया गया है।
उपयंत्री की वरिष्ठता सूची को किया गया दरकिनार
पूरे मामले में जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार आदेश जारी करने के पूर्व जिले मंे पदस्थ उपयंत्रियों की वरिष्ठता कार्यपालन यंत्री द्वारा वरिष्ठता सूची के आधार पर सुनिश्चित करने तथा जिले में वरिष्ठतम उपयंत्रियों की कमी की स्थिति में सहायक यंत्री की रिक्तियों को अवगत कराकर निकटतम जिले से वरिष्ठ उपयंत्री को सहायक यंत्री का प्रभार देकर पूर्ति करने के साथ ही कार्यापालन यंत्री को प्रस्ताव तैयार कर जिला पंचायत सीईओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाना था। लेकिन कनिष्ठ उपयंत्रियों को सहायक उपयंत्री बनाये जाने के पूर्व ना तो कार्यपालन यंत्री से किसी तरह का प्रस्ताव लिया गया और ना ही जिले के वरिष्ठ उपयंत्री की सूची मांगी गई।
नरेगा के उपयंत्रियों को मिला सहायक उपयंत्री का प्रभार
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार परिशिष्ठ अ के कॉलम 8 में उल्लेखित किया गया था कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभागों के उपयंत्रियों की ही नियुक्ति की जानी थी। जिला पंचायत द्वारा इस आदेश मंे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (नरेगा) के दो कनिष्ठ उपयंत्री का सहायक यंत्री का प्रभार सौंपते हुये आदेश जारी किया गया है। आखिर आदेश के विपरित जाकर इस तरह के आदेश पर कई सवाल खड़े हो रहे है। इस आदेश के लिये बनाये गये नोटशीट मंे जिला पंचायत अनूपपुर के परियोजना अधिकारी उमेश द्विवेदी के हस्ताक्षर भी नही है। जिसके बाद वर्ग 3 के लिपिक पुष्पराज सिंह द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मौखिक आदेश पर बिना हस्ताक्षर किये हुये नोट शीट को आगे बढ़ा दिया गया, जिसके बाद नियम विरूद्ध तरीके से उक्त आदेश को जारी कर दिया गया।
जिला पंचायत सीईओं अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि वरिष्ठ उपयंत्रियों द्वारा कोई काम नही किये जाने तथा समक्ष अधिकारी होने के नाते उक्त आदेश किया गया है, काम मुझे लेना है तो मेरे स्तर से होगा।
राजभवन के घेराव के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भोपाल रवाना
अनूपपुर। भाजपा सरकार की गलत नीतियों व वादा खिलाफी के विरोध में 13 मार्च को राजभवन के घेराव के लिए अनूपपुर जिले से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता रविवार 12 मार्च को सड़क, व रेल मार्ग से भोपाल रवाना हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 13 मार्च को भोपाल में "राजभवन का घेराव- विशाल मार्च का आयोजन किया गया हैं। उन्होंजने भाजपा सरकार की अड़ानी के पक्ष में क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में हैं, देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान किसानों, बेरोजगारों की आवाज को उठाने के लिए "राजभवन का घेराव किया जाएगा। जिसमे अ.भा. कांग्रेस के म.प्र. प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में सोमवार को की दोपहर 12 बजे भोपाल में जवाहर चौक पर सभी कांग्रेस जन एकत्रित होकर राजभवन घेराव के लिए कूच करेंगे।
अमरकंटक जनजाति विवि में मारपीट मामले में केरल के 5 सांसदो ने जताया ऐतरात, कुलपति को पत्र लिख गार्डों पर कार्रवाई की मांग
मामला: पानी की टंकी में छात्रों के चढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों की पूछतांछ पर कुछ न बताने पर हुआ विवाद
अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। उन्हें रात में ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण छात्रों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले में केरल दो लोकसभा एवं तीन राज्यकसभा के सांसादो ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। विवाद 10 मार्च का बताया जा रहा हैं। विवि के चार छात्र नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इससे विवि के हॉस्टल में पानी सप्लाई किया जाता है। गार्ड रामेश्वर ने युवकों को उतारकर उनसे आई कार्ड व नाम पूछा। छात्रों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आईडी ना दे कर भागने की कोशिश करने लगे। पीने के पानी की टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब गार्ड ने सख्ती से पूछताछ की। इस पर छात्रों ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया। गार्ड रामेश्वर ने भी अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया।
पूछताछ करने पर छात्रों ने गार्ड को पीटा
जब अन्य गार्डों ने छात्रों से पूछताछ करने पर चारों ने अपनी पहचान नहीं बताई। सिर्फ इतना बताया कि वह फोटो खींचने के लिए गए थे। गार्ड ने कहा कि इस टंकी पर चढ़ने और फोटो खींचने पर रोक है। इस पर चारों विवाद करने लगे। गार्डो ने मिलकर चारों की पिटाई कर दी। इस हाथापाई में चारों छात्र व गार्ड रामेश्वर भी घायल हो गया। रामेश्वर के सिर और पैर में चोट आई है। छात्रों के भी पैर, कान, पीठ में चोट आई है। मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अमरकंटक थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत की है।
छात्रों को दावा- गार्डों ने पीटा
केरल के रहने वाले छात्र नसील, अभिषेक, अदनान और आदिल यहां पढ़ाई कर रहे हैं। नसील MSW, आदिल BA, अभिषेक MA और अदनान M.Sc. Zoology का छात्र है। नसील ने बताया कि वे मुख्य गेट के पास बनी पानी की टंकी पर तस्वीरें लेने गए थे। हम उतर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने टैंक से उतरते समय छात्रों की तस्वीरें ली। टैंक पर जाने पर रोक है, इसकी हमें जानकारी नहीं थी। सुरक्षा कर्मचारियों ने हमसे उनकी जानकारी मांगी। जब छात्रावास की ओर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया। एक सुरक्षा वाहन उनके पास आया, उसमें से उतरे लोगों ने चिल्लाना और पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के कारण नसील, अभिषेक, अदनान, आहिल इन छात्रों को मारपीट के कारण चोट आई है।
दो लोकसभा एवं तीन राज्य सभा सांसदों कुलपति को लिखा पत्र
इस मामले में केरल दो लोकसभा एवं तीन राज्युसभा के सांसदो ने राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
केरल के लोकसभा सदस्य पूर्व शिक्षा मंत्री ईटी मोहम्मद बशीर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिखा कर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मोहम्मद बाशीर के पत्र में उल्लेख है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिस पर कुलपति का ध्यान आकर्षित करते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। घायल छात्रों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं।
सांसद शशि थरूर ने ट्विटर कर विश्वविद्यालय प्रशासन को ट्वीट कर कार्यवाई की मांग
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को ट्वीट किया है कि अपने ही विश्वविद्यालय परिसर के भीतर अनजाने और मामूली अपराध के लिए छात्रों के खिलाफ इस तरह की क्रूरता के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। मैं जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता पर खड़ा हूं और उन लोगों से पूरी जवाबदेही की मांग करता हूं जिन्होंने प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा राक्षसी व्यवहार किया।
जल्द से जल्द अनुकूल कार्रवाई की बात- सांसद एलामारम करीम
राज्यससभा के सांसद एलामारम करीम ने पत्र में लिखा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले केरल राज्य के चार छात्रों पर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने पिछले दिनों (10 मार्च) बेरहमी से हमला किया और पीटा। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि इन छात्रों को कैंपस के अंदर लगातार भेदभाव और तरह-तरह के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को उनकी क्षेत्रीय, भाषाई और जातीय पृष्ठभूमि के लिए लक्षित किए जाने की घटनाएं भी हुईं। इसके बावजूद संस्था ने दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के अंदर शांतिपूर्ण और छात्रों के अनुकूल माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी IGNTU के प्रशासन और केंद्र सरकार की है। कैंपस के अंदर काम कर रहे छात्रों को अटैच करने वाले अपराधियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इस गंभीर मुद्दे पर आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं। आप इग्नू प्रशासन को मामले की जांच करने और सुरक्षा कर्मचारियों के अंदर अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दे सकते हैं। मैं परिसर के अंदर सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के उपायों को अपनाने के लिए आपके हस्तक्षेप का भी अनुरोध करता हूं। जल्द से जल्द अनुकूल कार्रवाई की उम्मीद है।
केरली छात्रों के खिलाफ ठोस हमले-तत्काल हस्तक्षेप की मांग- सांसद जॉन ब्रिटास
राज्य सभा सांसद जॉन ब्रिटास ने पत्र में कहा हैं कि अत्यंत पीड़ा के साथ है कि मैं यह पत्र आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रहा हूं कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश के परिसर में 10.03.2023 की शाम को केरल के चार छात्रों के खिलाफ बेहद निंदनीय हमला हुआ। परिसर के अंदर एक पानी की टंकी के ऊपर से सेल्फी लेने के मामूली मुद्दे पर इन चार असहाय छात्रों को विश्वविद्यालय के तथाकथित सुरक्षा गार्डों द्वारा बेरहमी से पीटा जाना सीखा गया था। छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे यह समझा दिया गया है कि केरल के छात्रों के साथ हुई भयानक हिंसा वास्तव में एक संयोग घटना के बजाय एक पूर्व नियोजित योजना का परिणाम थी। यह भी पता चला है कि केरल के छात्रों के खिलाफ यह नवीनतम शातिर हमला केरल के छात्रों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों की एक और स्पष्ट कड़ी है, जिन्हें उनकी क्षेत्रीय, भाषाई और जातीय पृष्ठभूमि के लिए लक्षित किया जा रहा है। आतंकित केरल के छात्रों की बिरादरी दहशत में है। यह अनुमान लगाया गया है कि IGNTU में केरल के छात्र बिरादरी के खिलाफ उत्पीड़न के कई उदाहरण थे और अपराधी कैंपस में खुलेआम घूमते थे जैसे कि उन्हें दंड से मुक्ति का आश्वासन दिया गया हो। इन चिंताजनक परिस्थितियों में, अत्यावश्यकता को देखते हुए, मैं आपसे अनुरोध कर सकता हूं कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ अनुकरणीय दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए तत्काल निर्देश दें। इस जघन्य अपराध को जल्द से जल्द और परिसर में केरल के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के की बात कहीं।
दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई हो- सांसद डॉ.वी.शिवदासन
राज्योसभा सांसद डॉ.वी.शिवदासन ने अपने पत्र में लिखा कि आपका ध्यान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश में छात्रों पर हुए हमले की ओर दिलाना चाहता हूं। बताया गया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के चार छात्रों पर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने बेरहमी से हमला किया और पीटा। छात्र गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। छात्रों ने बताया है कि उन्हें कैंपस के अंदर लगातार भेदभाव और तरह-तरह के हमलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सूचित किया है कि छात्रों को उनकी क्षेत्रीय, भाषाई और जातीय पृष्ठभूमि के लिए निशाना बनाए जाने की घटनाएं भी हुई हैं। इसके बावजूद संस्था ने दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के भीतर इसकी उत्कृष्टता के लिए शांतिपूर्ण और छात्रों के अनुकूल माहौल बनाए रखना महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालयों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कार्यरत नहीं होने चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए मामले की जांच करें और परिसर के अंदर सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के उपाय अपनाएं। इस संबंध में आपकी जल्द से जल्द कार्रवाई की अत्यधिक मांग हैं।
चौथी बार एसईसीएल डेढ़ शतक के पार,150 मिलियन टन के पार पहुँचा एसईसीएल का कोयला उत्पादन
केवल 2 कोल कम्पनियाँ ही इस क्लब में
अनूपपुर। एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में 150 मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति से 3 हफ्ते पूर्व ही इस महत्वपूर्ण माईल स्टोन को हासिल कर लेने से अधिकारी-कर्मचारियों में उत्साह हैं। एसईसीएल की नजर अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के कीर्तिमान हैं। कम्पनी ने गत वर्ष समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं।
सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में लगातार चौथी बार 150 मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लिया है। जो एसईसीएल की नजर अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के कीर्तिमान हैं। कम्पनी ने गत वर्ष समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं। एसईसीएल ने पिछले 5 वर्षों के एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर नजर डालें तो एसईसीएल ने वर्ष 2021-22 में 142.52 मिलियन टन, वर्ष 2020-21 में 150.61 मिलियन टन, 2019-20 में 150.55 मिलियन टन, 2018-19 में 157.35 मिलियन टन तथा 2017-18 में 144.71 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया है। इस प्रकार एसईसीएल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक चौथी बार 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आँकड़ा पार किया है। उत्पादित 150 मिलियन टन कोयले में से लगभग 130 मिलियन टन कोयला पावर संयंत्रों को प्रेषित किया गया है जो कि गत वर्ष समान अवधि की तुलना में लगभग 10 मिलियन टन अधिक है। ज्ञात हो कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत संयंत्रों तक अधिकाधिक कोयला प्रेषित किया जा रहा है। कम्पनी ने कोयले के प्रेषण में गत वर्ष की तुलना में लगभग ढाई प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मण्डल ने एसईसीएल टीम को बधाई दी है।
एसईसीएल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्रा ने बताया कि कोयला निष्कासन से पूर्व की प्रक्रिया ओबीआर में एसईसीएल ने इस वर्ष ऐतिहासिक नतीजे दिए हैं, तथा गत वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्थापना से अब तक के सर्वाधिक वार्षिक ओबीआर की तरफ कम्पनी बढ़ रही हैं।
आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाई में 4 प्रकरण पंजीबद्ध
अनूपपुर। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। जिस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।
वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा ने रविवार को बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए 6 स्थानों दबिश देकर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। 2 स्थानों खाली तलाशी की कार्यवाही की गई। वहीं वृत अनूपपुर में एक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए ग्राम बिरौली में बेला बाई प्रजापति के कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। कार्यवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा सहित उपनिरीक्षक केके उईके, मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान उपस्थित रहें।
शनिवार, 11 मार्च 2023
ग्रापं सचिव का कारनामा: स्वयं का बीपीएल कार्ड बनवाकर ले रहा था शासकीय योजनाओं का लाभ
अनूपपुर। ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव स्वयं को दस्तावेजों मे गरीब बताकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का मामला सामने आया हैं। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव दिलीप कुमार शर्मा पिता स्व. रामप्रसाद शर्मा जिनका नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज था। जो पिछले कई वर्षो से बीपीएल राशन कार्ड की योजनाओं का लाभ लेते हुये अपने आप को पात्र बता रहा है।
राज्य सरकार के मध्य प्रदेश स्टेट फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटाडाड (क्योटार) निवासी सचिव दिलीप कुमार शर्मा पिता स्व. रामप्रसाद शर्मा का नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज था। राशन मित्र पोर्टल पर परिवार आईडी क्र. 23966123 है। उक्त बीपीएल कार्ड सूची में 6 सदस्यो के नाम जिसमें एक सदस्य स्वयं सचिव दिलीप कुमार शर्मा भी है। जिनकी समग्र आईडी क्रमांक 180232605 दर्ज है। सचिव दिलीप कुमार शर्मा पंचायत सचिव के रूप में अनूपपुर जिले के कई ग्राम पंचायतों में कार्य कर चुका हैं और आज वर्तमान में ग्राम पंचायत बहेरबांध में पदस्थ है। वर्तमान में उसे राज्य सरकार द्वारा हजारों रुपए वेतन भी मिल रहा है। इसके बावजूद भी वह कई वर्षो से लगातार पंचायत सचिव होने के साथ बीपीएल राशन कार्ड धारक बनकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोकते हुए एक बड़े भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है।
मृत व्यक्तियों के नाम पर लिया गया पीएमकेजीवाई योजना का लाभ
मामले में भ्रष्टाचार की हद तब हो गई, जब उक्त बीपीएल कार्ड में प्रदर्शित 8 सदस्यो में जिनके नाम से हर महीने सरकारी राशन दुकान से राशन लिया जा रहा था, उनमें से 2 सदस्यो जिनमें स्व. रामप्रसाद शर्मा जिसका समग्र आईडी क्रमांक 116100486 तथा स्व. देवमुनि शर्मा जिसका समग्र आईडी क्रमांक 116102503 की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी थी। बावजूद दोनों मृत सदस्यो के नाम पर माह दिसम्बर 2022 तक उनके हिस्से का राशन लिया गया था। माह जनवरी 2023 में दोनो मृतकों का नाम काटने के बाद भी सचिव द्वारा मुफ्त राशन योजना के तहत माह जनवरी-फरवरी 2023 का अपने हिस्से का मुफ्त राशन प्राप्त किया गया है, जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है।
शिकायत के बाद समग्र से अलग कराया गया नाम
मामले की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से होने के बाद सचिव दिलीप शर्मा द्वारा अपना नाम समग्र आईडी तथा बीपीएल कार्ड से पृथक करा लिया गया। किंतु इससे पहले बीपीएल कार्ड का लाभ लेते फरवरी 2023 तक सरकारी राशन प्राप्त करते हुए सचिव दिलीप शर्मा द्वारा जिस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। वहीं अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं है।
डीएसपी के खिलाफ चालक आरक्षक ने कोतमा में दर्ज की शिकायत
अनूपपुर। महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ अनूपपुर के डीएसपी के खिलाफ चालक आरक्षक ने कोतमा थाना में अपशब्दो का प्रयोग करने तथा मारपीट किये जाने की लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की हैं। शिकायत में चालक आरक्षक ने बताया कि वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार चालक आरक्षक प्रदीप वारेला ने कोतमा थाना में शिकायत में बताया कि वह महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के डीएसपी मान सिंह टेकाम की शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 2557 का चालक हैं। 9 मार्च की रात लगभग 11.20 बजे डीएसपी मान सिंह टेकाम का खाना होटल के रूम में रखकर खाना खाने चला गया। जहां खाना खाते समय डीएसपी सर का फोन पर उन्होने ड्यूटी में जाने की बात कहीं। जिसके बाद तत्काल अपने वाहन के पास पहुंचा, जहां डीएसपी मान सिंह टेकाम ने आरक्षक चालक की ड्यूटी के बारे में पता नही हैं कहते हुये अपशब्दो का प्रयोग करने लगे। जिस पर अपशब्दो का प्रयोग करने पर एसपी अनूपपुर से शिकायत करने की बात कह दी, जिस पर डीएसपी ने वाहन में बैठे-बैठे ही उस पर अपना स्वयं का मोबाइल फेंक कर मार दिया, जिससे आंखों के नीचे लगा और खून बहने लगा। जिसके बाद वहां से भागकर कोतमा थाना पहुंच इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
आरक्षक ने बताया कि डीएसपी ने मेरी टोपी और बेल्ट अपने वाहन से फेंक दिया। जिसे होलट जैनम के मैनेजर ने उठाकर अपने पास रख लिया और बाद में मुझे दिये। आरक्षक ने डीएसपी मान सिंह टेकाम के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। वहीं जब कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से इस संबंध में पूछा गया है तो उन्होने कहा की शिकायत प्राप्त हुई है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मोबाइल में बात करते ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा के समीप रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से बात करते जा रहें 21 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।
पुलिस की जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह धनपुरी निवासी 21 वर्षीय सत्येंद्र बैगा पुत्र श्यामसुंदर बैगा ग्राम कल्याणपुर अपने किसी परिवार के यहां मोबाइल से बात करते-करते ट्रैक पर चल रहा था। ट्रेन की आवाज न सुन पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ जाने से सत्येंद्र की हादसे में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जैतहरी पुलिस और रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।
शुक्रवार, 10 मार्च 2023
ग्रामीणों ने अवैध शराब ले जा रहें दो युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले, तस्करों से 57 हजार रुपए की शराब जब्त,गिरफ्तार
अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन करते शराब से भरे एक जीप को जब्त करते हुए दो आरोपितों से 29 पेटी बियर में जिसकी कीमत 57 हजार 384 रुपए की बरामद किया हैं।
पुलिस की जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों को एक जीप को शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने राजेंद्रग्राम बस स्टैंड के पास वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें शराब होने पर सूचना पुलिस को दी। इस बीच वाहन में सवार लोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और शराब तस्करों के बीच हुई झड़प को शांत कराते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की जीप में अवैध रूप से ले जा रहे हैं, शराब तस्करों से 29 पेटी बियर को जब्त किया। जिसमें 226 लीटर बीयर मौजूद थी। जिसकी कीमत 57 हजार 384 रुपए आंकी गई हैं। वहीं 8 लाख की बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया हैं।
पुलिस ने शराब तस्करी में संलिप्त आरोपित 33 वर्षीय दीपेंद्र कुमार द्विवेदी पुत्र रामपाल द्विवेदी निवासी तिलक नगर जिला रीवा एवं 36 वर्षीय बद्रीनाथ तिवारी पुत्र त्रिवेणी प्रसाद तिवारी ग्राम भभेट ,चित्रकूट, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शराब राजेंद्रग्राम शराब दुकान से तस्करी के लिए अमलाई ले जाया जा रहा था।
नपा नपाधिकरी के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: एक युवक की मौत, महिला सहित दो घायल
बिना टैक्सी परमिट की नपा में चल रहा था वाहन
अनूपपुर। होली के दूसरे दिन जिले के पसान नगरपालिका सीएमओ के पद पर पदस्थ शशांक आर्मो की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला और पुरुष का इलाज चिकित्सालय में जारी है। घटना घोडा दफाई कदम टोला के पास की बताई जा रही है। वहीं मृतक युवक गुजरात के वड़ोदरा शहर रहने वाला है। जो इंदौर में एक बीड़ी बनाने वाली कंपनी में काम करता था। शव को सुरक्षित रखाया गया हैं।
जानकारी के अनुसार कार (MP 65 ZA 0806) नपाधिकारी पसान की है, जो धीरेंद्र कुमार सिंह के नाम रजिस्टर्ड हैं। यह कार गुरूवार की रात कोतमा से भालूमाड़ा की ओर जा रही थी। तभी घोड़ा दफाई कदम टोला के पास दो पहिया बाइक (MP 18 G 2045) के चालक को टक्कर मार दी। जिस पर तीन लोग सवार थे। हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय सत्यम पटेल निवासी गुजरात वड़ोदरा की मौत हो गई। युवक छग के मनेन्द्रगढ़ में कार्य करता थ जो होली पर अपने मित्र के यहा आया था। वहीं 35 वर्षीय महिला शकुन निशांत पति शिवविलास और साहिल वस्त्रकार कोतमा चिकित्सालय मे भर्ती है।
नगरपालिका में निजी वाहन का उपयोग
जिस वाहन का उपयोग नगर पालिका पसान के मुख्य नगर पालिका सीएमओ शशांक आर्मो करते है। वह निजी वाहन बताया जा रहा है। इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध से बात कि तो उन्होंने बताया कि हमारे नगर पालिका में ऐसा कोई नियम नहीं है कि टैक्सी परमिट गाड़ियों का प्रयोग किया जाए। जबकि नियमत: अगर किसी शासकीय कार्यालय पर किसी अधिकारी को शासन की ओर से गाड़ी अटैच होता है, तो टैक्सी परमिट की होती है। सूत्रों की माने तो दुर्घटना के दौरान वाहन में नपाधिकारी बैठे थे जो मौका पाकर निकल गयें। वाहन पसान नपा के एक पार्षद की गाड़ी है, जो नगरपालिका में अटैच है। जिसका प्रयोग सीएमओ करते है।
नपाकर्मी चला रहा था वाहन
दुर्घटना के समय गाड़ी पसान नगर पालिका में चालक पद पर पदस्थ संतलाल अगरिया चला रहा था। जनचर्चा की माने तो वाहन नपाधिकारी बैठे थे जो मौका पाकर निकल गयें। दोनो होली के रंग में थे। दुर्घटना के बाद वाहन चालक संतलाल भी बुरी तरह से घायल है, जिसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में मृतक सत्यम पटेल गुजरात वड़ोदरा का रहने वाला है। जो इंदौर में एक बीड़ी बनाने वाली कंपनी में काम करता था।
अनूपपुर जं.स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर का ठहराव पर लोगो ने ट्रेन चालक का किया स्वागत
अनूपपुर। लंबे समय की मांग के बाद अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी 20828/ 20827 ट्रेन का ठहराव मिलने पर नगर के लोगो ने ट्रेन चालक आशीष सैनी एवं नरेश चंद्र को टीका लगा अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी के ठहराव के लिए नगर के लोगो ने सांसद हिमान्द्री सिंह सहित अन्य माध्यमों से प्रयास किया। अंतिम प्रयास केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से करने पर अनूपपुर को यह सुविधा मिली।
पत्रकार अरविन्द बियाणी ने बताया कि अनूपपुर स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी 20828/ 20827 ट्रेन के ठहराव के लिए आमजनों के साथ जिला विकास मंच के वासुदेव चटर्जी ने रेल्वे की समस्याओं व ट्रेनों के लिए स्थानिय से लेकर दिल्ली तक प्रयास किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मिलकर समस्या बताई जिस पर उन्होंने समस्याओं को पूरा करने का अश्वासन दिया और नतीजा सामने हैं। आज संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी का ठहराव होने की खुशी में अनूपपुर नगर के लोगो ने स्टे शन पहुंचकर ट्रेन चालक आशीष सैनी एवं नरेश चंद्र को टीका लगा अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला विकास मंच के वासुदेव चटर्जी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल,नपा अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,पत्रकार अरविंद बियानी,राजेश शिवहरे, अनीश तिगाला, हिमांशु बियानी भाकापा नेता जितेंद्र सोनी, शिवरतन वर्मा,संजय चौधरी, गुंडू राव, उमेश सिंह, दीपक केसरवानी, संजय मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी, दीनदयाल राठौर सहित यात्री उपस्थित रहें।
सड़क किनारे खड़े युवको को अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, एक मृत एक घायल
अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग में ग्राम खमरिया में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित दुकान के सामने खड़े 27 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। परिजनों ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वही एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर अवस्था में उपचाररत है, घटना करने के बाद क्षतिग्रस्त कार को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज करा पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की जांच में पुलिस जुट गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 8 बजे खमरिया गांव में एक दुकान के पास 27 वर्षीय विपिन यादव पुत्र कुंजीलाल यादव निवासी कट्ठी मोहल्ला शहडोल हाल ग्राम खमरिया अपने रिश्तेदार बंसी यादव के साथ दुकान के सामने खड़ा था इसी दौरान शहडोल से सकरा की ओर जा रहा रही कार क्रमांक एमपी 65 सी 3927 का चालक तेजी गति से चलाने दौरान अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग के नीचे आकर ठोकर मार दी जिसमे विपिन यादव एवं बंसी यादव बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों व परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान विपिन यादव की मौत हो गई। वहीं 46 वर्षीय बंसी पुत्र सुखलाल यादव गंभीर अवस्था में उपचाररत हैं। घटना पर कार चालक की कार फस जाने के कारण भाग नहीं सका जिस पर ग्रामीणों ने घेर कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को जप्त करते हुए वाहन चालक को अपने साथ ले गई। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज किया। शव का पोस्टुमार्टम कराकार अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी।
गुरुवार, 9 मार्च 2023
24 घंटे के बाद कॉलरी के खोदे गड्ढे में डूब दूसरे युवक का शव मिला
अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए दो युवक कॉलरी द्वारा खोदे गड्ढे में डूबने से दोनों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की तलाश जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम व जबलपुर से एसडीआरएफ टीम ने डूबे दूसरे युवक 23 वर्षीय आदित्य सिंह का शव 24 घंटे से अधिक समय के बाद ढूढ निकाला हैं। दोनो युवक बिजुरी के कपिल धारा के है।
एसडीओपी कोतमा कीर्ति बधेल ने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली के रंग खेलने के बाद कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर था। जिसमें दो युवक की डुबने से मौत हो गई थी जिसमे से एक युवक 22 वर्षीय सोमादित्य गांगुली का शव बुधवार को मिल गया था, दूसरे युवक की तलाश देर रात तक जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम करती रहीं सफलता नहीं मिलने से दूसरे दिन 9 मार्च को जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम के साथ दोपहर बाद जबलपुर से एसडीआरएफ के साथ मिल कर युवक की तलाश की गई जो शाम 6 बजे आदित्य सिंह का शव ढूढ़ निकाला।
बुधवार, 8 मार्च 2023
होली के बाद नहाने गये दो युवक डूबे: एक की मौत, दूसरे की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए दो युवक कॉलरी द्वारा खोदे गड्ढे में डूबने से दोनों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे का अबतक कहीं पता नहीं चला हैं। होमगर्ड के गोताखोरों की टीम अभी भी उसकी तलाश में जुटी है। दोपहर को जबलपुर से एसडीआरएफ की पहुंच गई हैं जो अपनी तैयारी के साथ अभियान चलायेंगी। ज्ञात हो कि कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर हैं। जिसमें एक युवक अपने हाथ-पैर धोने गया। पैर फिसलने से वह अंदर जाने लगा। उसे बचाने के लिए गए दूसरे युवक भी गड्ढे में कुदा और वह भी डूबने लगा। जिसे कॉलरी के एक कर्मचारी ने बचाया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का कहीं पता नहीं चला। जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है।
पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर रामनगर थाना क्षेत्र में कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर हैं। बुधवार को लगभग 3 से 4 बजे दो युवक उसमें डूब गए। युवक बिजुरी के कपिल धारा के बताए जा रहे है। इसमें 22 वर्षीय सोमादित्य गांगुली का शव शाम को मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। वहीं दूसरे युवक 23 वर्षीय आदित्य सिंह की रात एक बजे तक तलास की गई किन्तु नहीं मिलने पर गुरूवार की सुबह से तलाश जारी हैं दोपहर जबलपुर से एसडीआरएफ की पहुंच गई हैं जो आदित्य सिह के शव की तलाश में लग गई हैं।
दो दिवसीय होली के रंगो से सरबोर हुआ जिला, पहले दिन जमकर लोगो ने उडाये गुलाल
गुरूवार को होली के रंगो साथ बहन भाई को खिलायेगी दूज
अनूपपुर। जिले में दो दिवसीय होली की फाग एवं डफली की थाप पर छिड़ी जोगीरा व स्थानीय लोक सुरों की साज में पहले दिन 8 मार्च को जिलेभर में रंगों का पावन पावन होली हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, भालूमाड़ा, बदरा, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी सहित पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में रंगों का बौछार और फाग के साथ पर्व मनाया जा रहा हैं। पहले दिन लोगों ने शांति और भाईचारे के साथ जमकर होली खेली। सडक़ों से लेकर गलियों तक रंग और गुलाल की बौछार होती रही। इन रंगों में युवाओं, बच्चों और बुजुर्गो ने होली खेला। खासकर छोटे बच्चों ने गुब्बारों में रंगीन पानी भरकर दूसरे पर उछालकर होली का भरपूर आनंद लिया। जिला मुख्यालय में 7 मार्च की रात होलिका दहन दूसरे दिन रंग धुडेडीं खेलने का माहौल बना रहा, जो दोपहर तक रंग गुलाल के साथ मनाया गया। इस मौके पर डफली की थाप पर दिनभर शहर और गांवों में फाग मंडली के लोग थिरकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुरूपिया रूपों में लोगों ने नृत्य व गायन कर फाग का आनंद उठाया। 9 मार्च को होल हुड़दंग के दूसरे दिन भाई दूज के साथ जमकर होली होगी। अमरकंटक में लोगो ने नर्मदा मंदिर के आसपास जमकर होली के रंगों का आनन्द लिया।
एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा दी बधाई
जैतहरी में भी हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया। लोग सुबह के समय रंग लेकर अपने घरों से निकल पड़े और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। रंग और गुलाल से ओत-प्रोत युवक अपने दोस्तों के साथ नगर भ्रमण करते नजर आए। सडक़ किनारे छोटे-छोटे बच्चे पिचकारी में रंग भरकर आने जाने वाले लोगों पर रंग डालते रहे। इसके बाद लोगों ने डफली और टिमकी की थाप पर जमकर डांस किया। लोग रंग लगाकर होली की गीत पर थिरकते रहे। होली को लेकर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों में उत्साह नजर आया।
कोतमा में रंगों के त्योहार पर मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का संदेश दिया
कोतमा में भी फाल्गुन मास के अंत में सतरंगी रंगों की बारिश और बुराई रूपी होलिका दहन के रूप में मनाई जाने वाली होली बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही रंग खेलने के लिए बच्चों की टोली सडक़ों पर उतर आई। वहीं बड़ो की टोली ने होलिहारो की टोली में जमकर होली का आनंद लिया। इस दौरान पूरे नगर में 2 दिनों तक होली का खुमार छाया रहेंगा। रंगों के त्योहार पर मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का संदेश दिया। वहीं हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम रही। पुलिस अधिकारी नगर के गलियों में घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दो दिवसीय होली के कारण दो दिन तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगें।
कानून व्यवस्था बनाये रखने 04 डीएसपी, 14 निरीक्षक सहित 350 पुलिसकर्मी रहें तैनात
जिले में होली के त्यौहार में लोक शांति भंग होने की आशंका पर सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में 07 मार्च से 06 अप्रैल तक पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर के मार्गदर्शन में आने वाले त्यौहारों होली सहित अन्यज त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाये रखने 04 डीएसपी, 14 निरीक्षक सहित 350 पुलिसकर्मी 49 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 52 फिक्स पिकेट्स की तैनाती की गई है। रंग खेलने के बाद स्नान आदि करने नदीं-तालाबों में सुरक्षा पर भी विशेष बल लगाया गया है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट,संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। साथ ही निजी गोताखोरों को भी शामिल किया गया है।
मंगलवार, 7 मार्च 2023
पूर्व नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं सीएमओ सहित ठेकेदारों पर कार्रवाई
बिजुरी नपा में भ्रष्टाचार पर 31 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त कार्यालय रीवा ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद सहित ठेकेदारों के मंगलवार को विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पूर्व में नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा संयुक्त संचालक को इसके लिए बिजुरी थाने में अपराध दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बिजुरी पुलिस के द्वारा मूल दस्तावेज के अभाव में अपराध दर्ज नहीं किया गया था।
मामले की जांच लोकायुक्त के द्वारा की गई थी जहां भुगतान सहित भ्रष्टाचार से संबंधित ज्यादातर फाइलें लोकायुक्त कार्यालय में जब्त थी। इसके साथ ही कई फाइलें नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के द्वारा जांच के दौरान जब्त की गई थी। सभी आरोपियों पर बिजुरी नगर पालिका में 7 करोड़ 29 लाख रुपए के गबन के आरोप हैं। जिसकी विवेचना में और अधिक आर्थिक गबन निकलने की आशंका लोकायुक्त ने जताई है। जिसमें पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अमानत में खयानत करने, धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अनैतिक लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति कारित करना पाया गया है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
भ्रष्टाचार के मामले में 31 आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 ग,13,1 क,13 ,2, पीसी एक्ट 1988 संशोधन अधिनियम 2018 एवं 409, 420, 467, 468, 471 एवं 120बी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। लोकायुक्त कार्यालय रीवा के द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद लक्ष्मी शर्मा, पूर्व पार्षद संतोषी सिंह, पार्षद अन्नू देवी, पूर्व पार्षद मुकेश जैन, पूर्व पार्षद पूनम केश कुमार, पूर्व पार्षद संजय कोल, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, पूर्व उपयंत्री नीलेश सिंह, पूर्व में पदस्थ उपयंत्री वंदना अवस्थी, लेखापाल शिव नरेश धनवार, प्रभारी लेखापाल प्रदीप द्विवेदी, भंडार प्रभारी राम बिहारी मिश्रा, मस्टर श्रमिक संजय महतो, स्थाई कर्मी विनोद पांडे, मस्टर श्रमिक विनोद सोंधिया, एनपी सिंह उपयंत्री, संविदा उपयंत्री रविंद्र यादव, ठेकेदार मनीष कुमार गोयंका बिजुरी, राघवेंद्र सिंह परमार ट्रेडर्स कोठी, रिद्धिमा इंटरप्राइजेज के जय पांडे निवासी आमाडाड, सर्वमंगला रिछारिया विस्ता केयर इंडिया भोपाल, संगीता शर्मा एमआर ट्रेडर्स मनेंद्रगढ़, तिवारी इंटरप्राइजेज सिंगरौली, मीनाक्षी शर्मा महामाया इंटरप्राइजेज अंबिकापुर, शैलेश शुक्ला बिजुरी, राम दुलारे चतुर्वेदी सीधी, मुकेश कुमार चतुर्वेदी समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी, मुकेश शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 10 बिजुरी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
सोमवार, 6 मार्च 2023
विभिन्न गाड़ियों के पुनः ठहराव का जैतहरी से सांसद ने झण्डी दिखा किया लोकार्पण
चंदिया, उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशन पर मिला विभिन्न गाड़ियों का पुनः ठहराव, जैतहरी नगर विकाश मंच स्वागत करते हुए इसे बताई अपनी उपलब्धि
अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में 06 मार्च से जैतहरी स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस, उमरिया जिले के चंदिया रोड स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस, उमरिया स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा का लोकार्पण अनूपपुर जिले के जैतहरी स्टेशन से 06 मार्च को सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैतहरी स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर द्वारा प्लांटर, साल व श्रीफल से सांसद का स्वागत किया।
वहीं जैतहरी स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस के आगवन के समय जैतहरी नगर विकाश मंच के लोगों खुशी में ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। साथ ही कहा कि यह सांसद का प्रयास नहीं हैं जब जैतहरी नगर विकाश मंच ने अन्दोलन करते हुए अनशन किया जिसमे रेल प्रशासन ने तीन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा की बात का लिखित अश्वासन दिया था किन्तु् हमें एक गाड़ी का ठहराव दिया गया हैं।
इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह ने इसे गरिमामय समारोह इस क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल बताते हुए गाड़ियों के ठहराव की सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहडोल लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों में आज से 04 जोड़ी गाड़ियों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को देश के प्रमुख शहरों में जाने-आने की सीधी सुविधा प्राप्त होगी। यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी। यह रेलवे की अच्छी पहल हैं। संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप ने किया।
शनिवार, 4 मार्च 2023
कालरी का कबाड चोरी कर ले जाते वाहन सहित 05 लाख का कबाड जप्त, चालक,मालिक पर मामला दर्ज
अनूपपुर। थाना रामनगर में शनिवार को कबाड में चोरी का लोहा भरकर छग के मनेन्द्रगढ़ से पेण्ड्रा जाने की सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राज्ये मार्ग 43 पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएल 2601 को पकड़ कर पूछतांछ पर कोई जानकारी नहीं देने पर तलाशी में कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट सहित मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये वाहन की कीमत 4 लाख रूपये आंकी गई। जिसे जप्त किया गया। वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 379,411, 109 ता.हि. का कायम किया गया।
जानकारी अनुसार 4 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएल 2601 में चोरी का लोहा कबाड लोड करके ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पुत्र मो0 जलील का ट्रक मालिक रियाजुद्दीन दोनो निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा चोरी का कालरियो का लोहा कबाड को मनेन्द्रगढ़ तरफ से पेण्ड्रा तरफ लेकर जा रहा हैं। जिस पर रामनगर पुलिस ने राष्ट्रीय राज्यआ मार्ग 43 पेजहाटोला मोड के पास नाकाबन्दी कर वाहन को पकड़ा और कबाड के कागजात की मांग पर नहीं दिखाया। वाहन की तलासी पर कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट, गाटर, एन्गल पाईप, रोलर, राड, तार, मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे वजन करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये एवं वाहन कीमती 04 लाख रूपये कुल कीमती 09 लाख रूपये जप्त करते हुए आरोपित ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पुत्र मो0 जलील एवं वाहन मालिक रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन दोनो निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ के विरूद्ध अपराध कायम किया गया।
कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर.के.बैस, उपनिरी.विपुल शुक्ला, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर0 बसन्त कोल, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, आर0 राहुल प्रजापति शामिल रहें।
बच्चों के हक का पानी तक डकार गये पीएचई व ठेकेदार, कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति करने 20 दिन का दिया समय
जल जीवन मिशन स्कीम में करोड़ खर्च के बाद 1370 विद्यालयों तथा 731 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नही है पेयजल की आपूर्ति
अनूपपुर। केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जाना था, जिसके क्रियान्वयन पर करोड़ों रुपए का भारी भरकम बजट भी खर्च भी किया गया। लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों व ठेकेदारों ने मिली भगत कर बच्चो के हक का पानी भी डकार गये और इस नई व्यवस्था अब उपयोग विहीन होकर रह गई है। लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था के संबंध में सत्यापन करने के निर्देश दिये गये थे। जहां सत्यापन के बाद चौकाने वाले आंकड़े सामने आये है। जिले में संचालित 1554 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 1370 विद्यालयों में पानी ही नही है। इतना ही नही ठेकेदारों द्वारा स्कूलों में पेयजल के लिए जो इन्फ्रा स्ट्रक्चर बनाया गया है, वह उपयोग विहीन होकर क्षतिग्रस्त हालत में है।
868 विद्यालयों में पानी,502 में प्लेटफार्म गायब
सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कलेक्टर के निर्देश पर विकासखंडवार विद्यालयों के जन शिक्षको के माध्यम सत्यापन कराया गया। जन शिक्षको द्वारा सत्यापन कर जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र को भेजा गया। जिसमें विकासखंड अनूपपुर में 67, कोतमा में 54, जैतहरी में 86, पुष्पराजगढ़ में 295 विद्यालय में जल जीवन मिशन द्वारा बनाये गये प्लेटफार्म (प्याऊ) ही गायब मिले। वहीं जहां ठेकेदार द्वारा सिर्फ पेयजल के लिये प्लेटफार्म बना दिया गया है लेकिन वहां पानी गायब कर दिया गया है उसमें अनूपपुर के 119, कोतमा 72, जैतहरी के 200 तथा पुष्पराजगढ़ के 477 विद्यालय शामिल है।
731 आंगनबाड़ी केन्द्रों का यही हाल
जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 1062 आंगनबाड़ी केन्द्र व 87 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की 917 आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल जीवन मिशन योजना के तहत बोर कराते हुये उसमें सबमर्सिबल पंप डालकर उसे पेयजल यूनिट के साथ ही शौचालय में पानी की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा मिलकर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पानी तक पर डांका डाल दिया। जहां महिला बाल विकास अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया कि इसके लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं से सत्यापन कराया गया था। जिसमें 731 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था ही नही है। वहीं 250 आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसे है, जहां पर आज तक विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था ही नही है।
पेयजल सहित शौचालय के पानी में डाला गया डांका
जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल यूनिट बनाने के साथ ही शौचालय में पानी की सुविधा के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) के संज्ञान में होने के बाद भी जल जीवन मिशन योजना में बनाये जाने वाले पेयजल यूनिट तथा शौचालय में पानी व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया और विद्यालयों के शिक्षको के माध्यम से ठेकेदार को एनओसी भी प्रदान करवा दी गई थी। जिसका फायदा उठाते हुये कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलकर कई विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन कार्य किया तो कई विद्यालयों में आधे-अधूरे निर्माण कार्य कर पूरी योजना की पलीता लगाते हुये बच्चों के हक के पानी को ही डकार गये।
कलेक्टर ने 20 दिवस के अंदर पेयजल आपूर्ति के दिये निर्देश
जल जीवन मिशन स्कीम के तहत निर्माण कार्य पर भारी भरकम बजट तो खर्च कर दिया गया है, लेकिन उसकी गुणवत्ता और अपूर्ण कार्य की वजह से प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्यासे रहने, तो शौचालय में पानी की आपूर्ति नही होने से शौचालय में ताला लटका कर बच्चों को खुले मंे जाने को मजबूर किया गया है। जिसके बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को 20 कार्य दिवस के अंदर सत्यापन में मिली कमी को दूर करने के संबंध में जिन संविदाकारों द्वारा पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्य कराया गया है, उनसे विद्यालयों में पेयजल मय प्याऊ प्लेटफार्म तथा आंगनबाड़ियों में नल-जल कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति को सुव्यवस्थित क्रियाशील संचालित कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेन्द्र मिश्रा का कहना हैं कि आज अवकाश है, मै फील्ड में हूं। इसलिये अभी आपको किसी भी तरह की जानकारी से अवगत नही करा सकता हूं।
बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, मोबाईल के दुरूपयोग का कारण- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विवेक शुक्ला
अनूपपुर। नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग समन्वय से तहसील स्तर पर महिलाओं हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस. परमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन जैतहरी में 04 मार्च को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विवेक शुक्ला ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम, बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, मोबाईल के दुरूपयोग आदि के बारे में बताया। साथ ही नालसा के मोबाईल एप के बारे में जानकारी देते हुये महिलाओं कहा कि चह नालसा के एप को मोबाईल में लोड कर विभिन्न कानूनी जानकारियां व सलाह इस एप के माध्यम से निःशुल्क ले सकती हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये, संवैधानिक एवं अधिनियम के माध्यम से प्रदत्त महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। व्यवहार न्यायाधीश रामअवतार पटेल, नगर पालिका जैतहरी अध्यक्ष उमंग गुप्ता, विशेषज्ञ अधिवक्ता पार्वती राठौर एवं हिना खातून ने संबोधित किया।
शिविर में नगर पालिका जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या महिलायें, नगर पालिका के पदाधिकारी, जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।
रेलवे का दोहरा मापदंड: पूरे भारत में समान्य दूरी की टिकट 30 रुपए,रेल मंत्री के क्षेत्र उड़ीसा में 10 रुपए का
अनूपपुर। कोरोना क्या आया रेलवे की पूरी व्यवस्था पर ग्रहण लगा गया जिससे आज तक लोग छुटकारा नहीं पाए हैं। धीरे-धीरे कोरोना लगभग समाप्त सा हो गया लेकिन रेलवे का कोरोना आज तक समाप्त नहीं हो सका। जिसमें यात्री की फजीहत हो रही है। इसे कोई देखने,कोई सुनने वाला नहीं और जो उच्च अधिकारी बैठे हैं वह अपने आगे किसी की सुनते नहीं। आज पूरे भारत में मिनिमम टिकट दर आप चाहे मेमू में बैठे या एक्सप्रेस में कम से कम 30 रुपए चुकाने होते हैं। लेकिन भारत के अंदर ही उड़ीसा राज्यं आता है जहां से राज्यसभा सदस्य व केंद्रीय रेलमंत्री हैं वहां मिनिमम टिकट दर 10 रुपए हैं।
गत दिनों अनूपपुर आगवन पर जब इस बात को बिलासपुर डीआरएम एवं सीनियर डीसीएम के संज्ञान में लाया गया और टिकट दिखाया गया तो डीआरएम ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। वही जब सीनियर डीसीएम को टिकट दिखाया गया तो उन्होंने इसे फर्जी टिकट बताया। एक अन्य एक अधिकारी ने कह दिया कि वहां का यूटीएस अपडेट नहीं है। कुल मिलाकर घुमाने फिरा कर इसे गलत साबित करने की मंशा रहीं। डीआरएम के चले जाने के बाद भी टिकट में कोई परिवर्तन आज दिनांक तक नहीं हुआ। बताया जाता है कि कोरोना के बाद से वहां टिकट कम दर पर ही मिल रही है पुराने दर पर ही मिल रही है। जबकि पूरे भारत में टिकट दर मिनिमम 30 रुपए हैं। जब डीआरएम और सीनियर डीसीएम को वाटएप पर टिकट भेजकर अवगत कराया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वही सीनियर डीसीएम ने ओके लिख कर काम की इतिश्री कर ली।
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने किया खुलासा
नगर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने इस बात का जबरदस्त खुलासा करते हुए 4 फरवरी की दो टिकट जनता के पटल पर रखी। उड़ीसा की टिकट 35 किलोमीटर की मात्र 10 रुपए में मिली। वही मध्यप्रदेश में कुल 8 किलोमीटर एसईसीआर में टिकट कम से कम 30 रुपए में मिली। लेकिन अधिकारियों ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। शायद उच्च न्यायालय में मामला जाने के बाद दूध का दूध पानी का पानी आम जनता की पटल पर आ जाएगा। इस दोहरे मापदंड पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही रेलवे को हुए आज तक के नुकसान की वसूली उन्हीं अधिकारियों से करनी चाहिए जो आंखें बंद कर सस्ती दर पर टिकट की बिक्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के क्षेत्र में बेझिझक करा रहे हैं। आज हर क्षेत्र में गरीब तबके के लोग हैं। सभी 10 किलोमीटर 15 किलोमीटर की यात्रा 500-1000 रुपए देकर सड़क मार्ग से निजी वाहनों से नहीं जा सकते। लेकिन रेलवे को उससे कोई लेना-देना नहीं उसकी पूरी तरह से मनमर्जी केवल रेलवे की आय सर्वाधिक दिखाने के लिए लगातार चल रही हैं। एसईसीआर के अंतर्गत यात्री ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है वही गुड्स ट्रेन दिनभर 24 घंटे दौड़ती है। यात्री ट्रेनों को रोक कर गुड्स ट्रेन को पासिंग किया जा रहा है। यात्री आवाज उठा रहा है लेकिन रेलवे के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसा प्रतीत होता हैं कि सांसद हिमाद्री सिंह के पत्रों कों रेल मंडल बिलासपुर सहित रेल मंत्री तबज्जों नहीं देते। जिसका परिणाम क्षेत्र के लोग भोग रही हैं। पड़ोसी प्रांत की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह क्षेत्र के लोगों की बातों को गंभीरता से सुनी और रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड में जाकर लड़ी जिसका परिणाम आज अनूपपुर सहित क्षेत्र के नगरो में कई गाडि़यों का ठहराव मिला। आने वाले दिनों में अंबिकापुर से नागपुर के लिए एक ट्रेन की सौगात का इंतजार होगा।
बिलासपुर जोन मोदी को कर रहा बदनाम-अनिल गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहडोल एवं अनूपपुर के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बिलासपुर जोन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर यात्रियों का आर्थिक शोषण करते हुए भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उड़ीसा में न्यूनतम किराया 10 रुपए निर्धारित है किंतु अन्य राज्योंा पर न्यूनतम किराया 30 रुपए निर्धारित कर भारत सरकार रेल मंत्रालय के नीति एवं दिशा निर्देश का खुला उल्लंघन करते हुए अपने जोन में ही दोहरा मापदंड अपनाते हुए बिलासपुर एवं अन्य डिवीजन को सर्वाधिक आय अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाने एवं स्वमेव नीति एवं दिशा निर्देश जारी कर झूठी वाहवाही लूट कर यात्रियों ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर यात्री टिकटों में निर्धारित किराए से अधिक वसूली कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए बिलासपुर जोन चर्चित है। बिलासपुर जोन के इस आर्थिक शोषण के लिए सीबीआई जांच कराकर सभी दोषी जनों पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।
कार्य में रुचि नही लेने व बैठक में अनुपस्थित पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि,जल संरचनाओं को पूर्ण करने जल संसाधन विभाग को निर्देश
अनूपपुर। जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के लिए पूर्व बैठक में दी गई समय-सीमा के अनुरूप कार्य की प्रगति की शनिवार को समीक्षा के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ विभागीय अधिकारियों की जमकर कर क्लाकस लेते हुए फटकार लगाई। आयोजित समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग को दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नही किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं कार्य में रुचि नही लेने व बैठक में अनुपस्थित पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। बैंठक में अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर ने जिले की सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गोहरारी डायवर्सन के संबंध में आपसी सहमति के आधार पर भू-अर्जन के मामले का निराकरण 20 मार्च तक करने, दमेहड़ी जलाशय में संविदाकार के भुगतान प्रकरण का निराकरण करने तथा झिलमिल जलाशय के भू-अर्जन, मुआवजा प्रकरणों के निराकरण करने तथा समरार जलाशय व सिंहपुर डायवर्सन के मेजरमेंट का अंतिम निराकरण 10 मार्च तक कराने, बकान डायवर्सन के कार्य में रेलवे क्रासिंग में कार्य हेतु रेलवे कार्यालय बिलासपुर जाकर अनुबंध संबंधी कार्यवाही करने, भू-अर्जन संबंधी कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। धनपुरी जलाशय के कार्यों के लिए लंबित राशि के मांग आवंटन प्राप्त करने की कार्यवाही तथा नोनघटी डायवर्जन के स्लिप चैनल के कार्य मनरेगा के तहत कराने, नर्मदा डायवर्सन में एनव्हीडीए से अनुमति के लिए पत्र लिखने के संबंध में निर्देश दिए। संबंधितों को बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यों को सुनिश्चित कर लंबित सिंचाई योजनाओं को पूर्ण कर सिंचाई क्षमता में वृद्धि के निर्देश दिए।
9 मार्च से अनूपपुर में भी रुकेगी जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
विशाखापट्टनम अमृतसर 7 मार्च से बुढ़ार में रुकेगी
अनूपपुर। जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में कोरोना के बाद पुन: ट्रेनों के ठहराव के लिए लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मनमानी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार सांसद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सका था।
एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पर ट्रेनों को फिर से ठहराव के आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में पहले नर्मदा एक्सप्रेस को जैतहरी में रोकने का आदेश जारी किया गया था। शनिवार को रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ठहराव का आदेश जारी किया है। ट्रेन 9 मार्च से अनूपपुर में भी रुकेगी। ट्रेन शहडोल के बाद से सीधे बिलासपुर में रुकती थी। जिसे रोकने के लिए कई बार मांग की गई थी। अब जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं बुढ़ार स्टेशन में विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 7 मार्च से दिया गया हैं। सूत्रो की माने तो 7 मार्च केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बुढ़ार रेलवे स्टेशन में विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस को झण्डी दिखायेगी।
शुक्रवार, 3 मार्च 2023
बाल गोविंद राईस मिल सहित शिवाय व सजहा वेयहर हाउस औचक पहुंचे कलेक्टर
मिल व वेयर हाउस में होने वाली गतिविधियों व प्रक्रियाओं की ली जानकारी, अभिलेख संधारित रखने दिये सख्त निर्देश
अनपूपपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजना की जानकारी लेने 3 मार्च की दोपहर औचक निरीक्षण में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ग्राम बैरबांध में संचालित बाल गोविंद राईस मिल तथा शिवाय वेयर हाउस में चलने वाली गतिविधियों की जानकारी लेने में पहुंचे। इस दौरान प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह, नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द, क्वालिटी निरीक्षक हरिलाल गौर सहित राईस मिल संचालक राहुल केशरवानी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने उपार्जित धान की मिलिंग के दौरान निकले चावल के गुणवत्ता की जांच कराई गई। जिसके बाद मिल परिसर में ही संचालित जेबीएस शिवाय वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होने गोदामों में भंडारित खाद्यान्नों के स्टॉक तथा भंडारित सीएमआर चावल की एनालिसिस रिपोर्ट (विश्लेषण प्रतिवेदन) की जानकारी चाही गई। जहां अभिलेख संधारित नही होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुये तत्काल अभिलेख पंजी का संधारण किये जाने के सख्त निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने 1 रूपये किलो वितरित की जाने वाले वन्या प्लस नमक की पैकिंग के संबंध में जानकारी ली। जिस पर नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द ने बताया कि म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईस कॉपोरेशन भोपाल से अनुबंधित कंपनी द्वारा ही उक्त नमक को यहां भेजा जाता है। नमक के पैकेट में एमएफजी डेट की जांच की गई।
सजहा वेयर हाउस पहुंचे कलेक्टर, लिया जायजा
बाल गोविंद राईस मिल व शिवाय वेयर हाउस के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ग्राम सजहा में स्थित विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड वेयर हाउस पहुंचे। जहां उन्होने सजहा वेयर हाउस के मैनेजर संतोष पांडेय से गोदाम में भंडारित खाद्यान्नों (चावल, गेहॅू, नमक, शक्कर) के स्टेक व सीएमआर चावल के स्टेक की जानकारी ली, तथा उक्त स्टेक किस मिलर की है की पहचान के संबंध में जाना। वेयर हाउस के मैनेजर ने बोरो में लगे स्टेनसिल व टैग के माध्यम से मिलर की पहचान के होने के संबंध में जानकारी दी। उन्होने द्वार प्रदाय योजना के माध्यम से पीडीएस गोदाम भेजे जाने वाले खाद्यान्न व उसकी मात्रा का वाहनों के माध्यम अलग से अभिलेख बनाने तथा जिले के 306 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भेजे जाने वाले खाद्यान्न सहित निर्धारित वाहनों को प्लान बनाये जाने के निर्देश दिये।
भंडारित खाद्यान्न के रख-रखाव व सुरक्षा की ली जानकारी
सजहा वेयर हाउस में भंडारित खाद्यान्न व प्रत्येक ब्लॉक में लगे स्टेक की जानकारी लेते हुए उन्होने खाद्यान्न के रख-रखाव के साथ ही उसकी सुरक्षा के संबंध में जाना। जिस पर बताया कि खाद्यान्न की सुरक्षा के लिये समय समय पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किये जाने के साथ स्टकिंग को कवर से ढक दिया जाता है। वेयर हाउस की क्षमता के संबंध में बताया कि वेयर हाउस 10 हजार मैट्रिक टन क्षमता का होना तथा पीजी गोदाम होना बताया। जानकारी के अनुसार विन्ध्या प्राइवेट इरेक्टर्स वेयर हाउस उक्त वेयर हाउस 8 हजार मैट्रिक टन की क्षमता को पीजी स्कीम तथा 2 हजार मैट्रिक टन जेबीएस स्कीम के तहत है। उन्होने सीएमआर चावल के जमा-भुगतान सहित अन्य जानकारी ली।
नही बता पाये पीजी व जेबीएस का फुल फॉर्म
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सजहा पीजी वेयर हाउस के मैनेजर संतोष पांडये सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों से पीजी व जेबीएस के फुल फार्म पूछा गया, लेकिन मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों ने पीजी व जेबीएस स्कीम का मतलब ही कलेक्टर को समझा नही पाये। जबकि पीजी का आशय (प्राइवेट इंटर प्यूनर गारंटी) अर्थात निजी उद्यमी गांरटी स्कीम जो केन्द्र सरकार की स्कीम है। जिसमें 10 वर्षो की गारंटी होती है, चाहे वो गोदाम खाली रहे तो भी उसे किराया मिलता है, इसका आवंटन राज्य सरकार के अनुसार की जाती है। वहीं जेबीएस मतलब ज्वांइट वेंचर स्कीम अर्थात संयुक्त उद्यम योजना जो की स्टेट सरकार की योजना है, जिनका अनुबंध 6 माह का होती है और इसमें गोदाम में भंडारित खाद्यान्न होने पर ही इसका किराया निर्धारित होता है।
द्वार प्रदाय व आंगनबाड़ी केन्द्रो में भेजे गये खाद्यान्न की ली जानकारी
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के 306 उचित मूल्य की दुकानों में पहुंचने वाले खाद्यान्नों के संबंध में जानकारी ली तथा 2 मार्च को किन-किन उचित मूल्य की दुकानों में भेजे गये खाद्यान्न व उसकी मात्रा के संबंध मंे दस्तावेजो की जांच की गई। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में माध्यन्ह भोजन अंतर्गत भेजे गये खाद्यान्न की जानकारी ली। जहां उन्होने 1 और 2 मार्च मंे भेजे गये एमडीएम की जानकारी ली गई। इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी विनोद परस्ते को मौके पर ही फोन कर 1 मार्च को धनगवां भेजे गये 50 किलो चावल, 170 किलो गेहॅू, पगना में 36 किलो राईस, 128 किलो गेहूं, जरियारी में 38 किलो चावल, 132 किलो गेहूं, अमिलिहा में 91 किलो चावल, 317 किलो गेहूं, चोलना में 89 किलो चावल, 303 किलो गेहूं तथा बरहाटोला दुकान में 74 किलो चावल, 244 किलो गेहूं भेजा गया है। जिसको उक्त सोसायटी से लिंक आंगनबाड़ी में खाद्यान्न पहुंचा या नही के संबंध में पता करने को कहा।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर अनूपपुर, आशीष वशिष्ठ ने कहा कि राईस मिल व वेयर हाउस में होने वाली प्रक्रियों व प्रत्येक गतिविधियों को समझने हेतु निरीक्षण किया गया हैं।
राजदरबार रेस्टोरेंट सहित दो अन्य प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस के उपयोग पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही
अनूपपुर। होली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने मिलावटी खाद्य पदार्थो, तौल व व्यवसाईक क्षेत्रों में घरेलू गैस के उपयोग पर कार्यवाही करने के लिये जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग एवं खाद्य एवं औषधि विभाग को सख्त निदेश दिये गये थे। 3 मार्च को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने जिला मुख्यालय में संचालित तीन प्रतिष्ठानों की जांच में व्यवसाईक क्षेत्र घरेलू गैर के उपयोग करते पाये जाने पर 3 घरेलू गैस तथा तीन भट्ठी मय रेग्यूलेटर पाइप को जब्त कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड में संचालित इंडियन रॉयल रेस्टोरेंट में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक भट्ठी, रेग्यूलेटर व पाइप, जैतहरी रोड में संचालित राज दरबार रेस्टोरेंट में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक रेग्यूलेटर, 1 पाईप तथा जैतहरी रोड में स्थित कान्हा श्याम डेरी से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग का प्रकरण बनाया गया है, जहां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 100 प्रतिशत से ज्यादा पीएलएफ अर्जित करने का बनाया रिकार्ड
अनूपपुर। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर) की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की दो इकाईयों ने फरवरी 2023 में शतप्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व प्लांट अवेलेबबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों के लिए बधाई दी है।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने फरवरी 2023 में 142 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया। माह फरवरी 2023 में इकाई का पीएलएफ 100.7 प्रतिशत व पीएएफ 101 प्रतिशत रहा। पिछले तीन वर्षों में यह इकाई की अभी तक की माहवार में सर्वाधिक पीएलएफ रहा है। इस इकाई की फरवरी 2023 में ऑक्जलरी खपत 8.85 प्रतिशत और वशिष्टि तेल खपत शून्य रही। यह इकाई 9 सितंबर 2009 को क्रियाशील हुई थी।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी
पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने माह फरवरी 2023 में कुल 338.3 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इन दोनों इकाईयों का पीएलएफ 100.7 व पीएएफ 101.6 प्रतिशत रहा। विद्युत गृह क्रमांक चार की इन इकाईयों की स्थापना वर्ष से अभी तक का फरवरी माह का सर्वाधिक बिजली उत्पादन है। इकाई क्रमांक 10 का पीएलएफ 100.64 व इकाई क्रमांक 11 का पीएलएफ 100.72 प्रतिशत रहा। इकाईयों की 7.55 प्रतिशत ऑक्जलरी खपत अभी तक निम्नतम है। इकाई क्रमांक 10 18 अगस्त 2013 को एवं इकाई क्रमांक 11 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।
दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को पिलाई शराब किया दुष्कर्म, नाबालिग ने की आत्महत्या
अनूपपुर। युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को जमकर शराब पिलाई। फिर दोनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इससे आहत होकर पीड़िता ने पहले हाथ की नस काटी और कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता नगर सैनिक थे, जिनकी एक साल पहले मौत हो गई थी। पीड़िता के शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यातयालय में पेस किया गया जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया हैं।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने शुक्रवार 3 मार्च को बताया कि 28 फरवरी को 16 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिली थी। नाबालिग कक्षा 11वीं की छात्रा थी, जो अपने मां और भाई के साथ रहती थी। पिता नगर सैनिक में थे, जिनकी 1 वर्ष पहले ही मृत्यु हुई थी। 28 फरवरी की रात नाबालिग को उसके दोस्त। महेश पड़वार ने अपने घर पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद राजा गुप्ता दोनों ने मिलकर पहले नाबालिग को शराब पिलाई। इसके बाद महेश और राजा ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सुबह जब पीड़िता उठी तो उसे रेप का पता चला। इसके बाद उसने पहले अपने हाथ की नस काट ली। महेश और राजा नाबालिग को अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया।
इलाज के बाद पीड़िता गांव में ही बने एक कुएं के पास गई और उसमें कूद गई। माडर्न नर्सिंग कॉलेज राजेंद्रग्राम से पढ़ाई करने के बाद बच्चे घर जा रहे थे। उन्होंने उसे कुएं में कूदते देख लिया। बच्चों ने लोगों को बुलाया। इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और डायल 100 को सूचना दी। लोगों की मदद से लड़की को कुएं से बाहर निकला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। नाबालिग की नस कटी देख पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित महेश और राजा ने गैंगरेप की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग को इस बात की आत्मग्लानि हुई थी। उसके दोस्त् ने उसके साथ धोखा दिया एवं अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसी वजह से उसने परेशान होकर अपनी जान दे दी।
'दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है मीडिया कार्यशाला-वार्तालाप'- रामलाल रौतेल
पीआईबी भोपाल द्वारा अनूपपुर में आयोजित मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' संपन्न
अनूपपुर। मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है। सूचनाओं के आदान-प्रदान में ऐसे कार्यक्रमों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह बात कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने पीआईबी भोपाल द्वारा अनूपपुर में आयोजित मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 'वार्तालाप' जैसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सकारात्मक रिपोर्टिंग की भी अपील की।
अनूपपुर जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि यह कार्यशाला एक सार्थक संवाद का जरिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से हम बहुत सी समस्याओं को हल करने में सफल होते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विकास सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत 3.0, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,'एक जिला एक उत्पाद' योजना के बारे में बताया। स्टार्टअप्स के बारे में खास तौर से हर्बल स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी।
रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के सदस्य विवेक बियाणी ने आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया और पात्रता के बारे में भी जानकारी दी।
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक अनूपपुर के प्रबंधक फिदा हुसैन ने सरकार की वित्तीय समावेशन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया। योजनाओं के बारे में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अजय उपाध्याय ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीआईबी, भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा किए जाने वाले कामकाज के बारे में मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।
कार्यशाला को अनूपपुर के जिला जनसंपर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। पत्रकार राजेश शिवहरे, मनोज द्विवेदीख् रामबाबू चौबे, पुष्पेंद्र त्रिपाठी एवं आदर्श दुबे ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा ने अपने वक्तव्य में सकारात्मक पत्रकारिता की महत्ता पर जोर दिया। पीआईबी भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रेम गुप्ता ने पीआईबी भोपाल के सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी दी और मीडिया कर्मियों से उसे फॉलो करने की अपील की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...