गुरुवार, 19 मई 2022
प्रभारी मंत्री के सख्त तेवर, जिपं सीईओ पर लगाया आरोप आप सरपंचों से पैसा लेते
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मुझ पर व्यचक्ति आरोप लगा रहीं हैं जांच करा ले
अनूपपुर। जिले में प्रशासनिक कोल्डवार काफी दिनों से चल रहा है जिस पर 3 बड़े अधिकारी आपस की खींचतान से जिले की विकास में रुकावट आ रही है। एक तरफ जिले की मुखिया तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग व ग्रमीण क्षेत्र के विकाश प्रमुख हैं। यह मतभेद समय-समय पर देखने को मिला है। सूत्रो की माने तो जिसका असर गुरुवार की दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही पेयजल हितग्राही मूलक योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में देखने को मिला। जहां जिले के प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने खनिज मद के कार्यो की समीक्षा पर कार्यो की धीमी गति पर नराजगी व्यक्त किया इस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया कि अब इसकी जिम्मेदारी खनिज अधिकारी हैं जिस पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि इसके पहले आप देख रहें थे आप जानकारी दें। ज्ञात हो कि खनिज मद से 137 स्वीककृत कार्यो में 13 पूर्ण हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत सीईओ आरोप पर लगाते हुए कहा कि आप सरपंचों से पैसा लेते हैं इसलिए फाइलें रुक कर रही हैं। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि मुझ पर व्यक्ति आरोप लगा रहीं हैं आप जांच करा ले। मंत्री ने मुख्यरमंत्री से शिकायत की बात कहीं जिस पर उन्होेने कहा कि कर दें, मैं ऐसे दबाव में काम नहीं कर सकता और बैठक से उठकर चले गए।
प्रभारी मंत्री का दूसरा निशाना पुलिस अधीक्षक अनूपपुर पर रहा जहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप अमरकंटक में अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस बल नहीं दे रहे हैं, जिस पर एसपी ने बताया कि अमरकंटक ही नहीं पूरे जिले में पूरा बल दे रहा हूं। आप आईजी से बात कर ले जिस पर मंत्री ने कहा कि मैं सीधे मुख्यमंत्री से बात करूंगी। इस पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री को बताया कि अमरकंटक में पुलिस बल की आवश्यकता नहीं है जिनके निर्माण अवैध हैं उन्हें हम शक्ति से हटा रहे हैं। इसमें कोई पुलिस बल की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद यह मामला शांत हो गया। किंतु जिला पंचायत पर मंत्री के आरोपों की चर्चा पूरे नगर में हैं कि प्रभारी मंत्री ने सीधा सीधा आरोप लगाकर अपने ही सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस आरोप प्रत्याीरोप का असर जिले के विकाश पर पड़ेगा।
बुधवार, 18 मई 2022
रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी के पास पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त करते हुये ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये मामले को विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार तिपान नदी सिवनी घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर एमपी 65 एए 2527 के माध्यम से परिवहन करते हुये ग्राम सिवनी की ओर जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर मौके पर सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी अपने स्टॉफ के साथ सिवनी आम रोड़ में मिला। जिसे रोकते हुये ट्रैक्टर चालक 58 वर्षीय धनीराम सिंह राठौर उर्फ कनछेदी पुत्र समरथ सिह राठौर निवासी ग्राम सिवनी डोंगरी टोला से ट्रेक्टर ट्राली मे लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उसने रेत तिपान नदी सिवनी घाट से लोड कर ले जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करते हुये उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुये चालक धनीराम सिंह राठौर उर्फ कनछेदी धारा 379, 414 ताहि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये मामले को विवेचना मे लिया गया।
मंगलवार, 17 मई 2022
नर्मदा के अपने ही मूल क्षेत्र में प्रदूषित होने से बचाने गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। अमरकंटक में उद्गमित नर्मदा के अपने ही मूल क्षेत्र में प्रदूषित होने से बचाने गोंगपा ने मंगलवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर 7 बिन्दुओं पर कार्रवाई की मांग की।
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में गोंगपा जिला अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने बताया कि अमरकंटक से लेकर खंभात की खाड़ी तक रेवा प्रवाह पथ में पडऩे वाले सभी ग्रामए नगर नर्मदा की अविरल पवित्र धारा से पवित्र होते हैं। जहां वर्षों से आश्रम, भवन, स्कूल, होटल, लॉज और दुकानों के अपशिष्ट पदार्थ जीवन दायिनी नर्मदा के उद्गम स्थल क्षेत्र में बहाया जा रहा है। इसे अपराध मानते हुए तत्काल कार्रवाई कर हटाया जाए। क्योंकि नर्मदा जल धार्मिक आस्था के साथ स्नान, पूजन तथा पीने के उपयोग के लिए श्रद्धालु ले जाते हैं। यह उनकी धार्मिक आस्था तथा स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। मुख्य मांगों में नर्मदा के किनारे एनजीटी व इकोसेंसेटिव जोन के गाइडलाईन अनुसार जितने भी मकान आते हैं उन्हें तत्काल हटाया जाएए मंदिर के पीछे बने हुए आश्रम के मल.मूत्र सीधे नर्मदा में मिल रहा हैए रोका जायए नर्मदा के मुख्य द्वार की ओर गायत्री.सावित्री में मिलने वाले मल.मूत्र के कारक अवैध रूप से बने हुए हैं हटाया जाएए अमरकटक में बने गरीब मजदूरों के कच्चे मकान को इस गर्मी में गिरा दिया है जिससे बेघर हो गए हैं। उन्हें रहने के तात्कालिक पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। आगे किसी भी गरीब मजदूरों का कच्चा मकान जो नर्मदा नदी से दूर है। उन्हें न तोड़ा जाएए पूर्व भू.खंड उपलब्ध कराते हुए पुनर्वास की व्यवस्था बनाई जाए। नवीनीकरण के नाम पर नर्मदा का स्वरूप न बिगाड़ा जाए।
ट्रेन के ऊपर टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन केबल,बड़ा हादसा टला
अनूपपुर। बिलासपुर से अनूपपुर होते हुए कटनी के लिए निकली मेमो ट्रेन में अमलाई रेलवे स्टेशन के ग्राम खोली के पास पहुंची, तभी रेलवे की हाई टेंशन केबल जो पोल से लगी हुई थी, वह अचानक किसी कारण से टूट गई, जो मेमो ट्रेन के ऊपर जा गिरी। जिसकी वजह से एक बड़े शाट के बाद पूरी विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। पायलट की सूझबूझ से यहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं में विभागीय इंजीनियरों के सुधार के बाद यातायात प्रारंभ हो गया।
बिलासपुर से अनूपपुर होते हुए कटनी के लिए निकली मेमो ट्रेन में अमलाई रेलवे स्टेशन के ग्राम खोली के पास मंगलवार की सुबह 10 बजे हाई टेंशन केबल जो पोल से लगी हुई थी, अचानक टूटने से गुजर रहीं मेमो ट्रेन के ऊपर जा गिरी। सूचना मिलते ही चंद समय में विभागीय इंजीनियर पहुंच कर लाइन को दुरुस्त किया। इस दौरान 45 मिनट बाद यातायाता प्रारंभ हो गया। जानकारों ने बताया गया कि रेलवे प्रबंधन के द्वारा हाई टेंशन वायर की सप्लाई में लगाए गए फ्यूज इस दौरान उड़ जाते हैं। जिससे विद्युत बंद हो जाती है, जिससे कोई बड़ी जनहानि न हो सके। खोली ग्राम के समीप हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। ट्रेन में चढ़े लोग नीचे उतर आए हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई।
बिलासपुर डिविजनल जनसंपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि अनूपपुर अमलाई स्टेोशन के बीच ग्राम खोली के गाड़ी संख्या् 08747 मेमू ट्रेन के उपर ओएचई केबल टूट गया था। जिससे 45 मिनट यातायात बंद रहा।किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
रविवार, 15 मई 2022
फरार चीतल का शिकारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
अनूपपुर। वन परीक्षेत्र अनूपपुर के बड़हर बीट में विगत 2 मई को पालतू कुत्तों द्वारा एक नर चीतल पर हमला कर मारने के दौरान पड़ोस के गांव समुद्धाटोला के एक व्यक्ति द्वारा मृत चीतल के अंश भाग को टांगी से काटकर घर ले जाते समय कुछ लोगो के देख लेने पर उसे नाला के पास छुपा कर टांगी ले कर घर चला गया जिसकी सूचना पर वन विभाग द्वारा आरोपी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गोड के घर से टांगी बरामद तथा रास्ते से मृत्त चीतल के शरीर का अंश बरामद किया गया था। इस दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही थी। 15 मई को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को ग्राम सकरा से गिरफ्तार कर अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां भेज दिया गया।
परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेडी राव ने बताया कि 2 मई को बड़हर बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 387 के बकान नाला के पास एक चीतल को आवारा कुत्तों द्वारा खदेड़ कर मार डाला रहा इस दौरान समुद्धा टोला ग्राम पंचायत खोह जिला शहडोल निवासी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गौड़ द्वारा चीतल का पैर तथा सिर टांगी से काटकर घर की ओर ले जा रहा जिसे कुछ लोगो के देख लेने पर उसे नाला के पास छुपा कर टांगी लेकर घर चला गय। वन विभाग को सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव, बीट प्रभारी जमुडी नर्मदा प्रसाद पटेल, बीट प्रभारी बडहर अयोध्या प्रसाद पांडे मौके पर जांच दौरान आरोपी के घर से खून लगी टांगी बरामद की तथा नाला मे छुपाया गया चीतल के शरीर का अंश बरामद किया गया। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए आरोपित भाग गया। खोजबीन दौरान वह 15 मई को ग्राम सकरा बाजार में होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। ज्ञात हो कि सेमलाल सिंह गोड़ पूर्व में भी शहडोल जिले के वन क्षेत्र बुढार अंतर्गत खोह बीट के जंगल में एक चीतल का फंदा लगाकर शिकार किया था जिसका प्रकरण दर्ज होने के बाद से निरंतर फरार चल रहा था।
अनुमति लेकर किया था आयोजन, नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष का नर्सेज डे के विवाद पर पलटवार बदनाम करने का लगाया आरोप
अनूपपुर। नर्सेज डे 12 मई को के मौके पर जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर स्व सहायता भवन में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्सेज डे मनाया था। इस बीच जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज परेशान रहे। इंजेक्शन एवं दूसरी दवाओं के लिए उन्हें वार्ड बॉय के भरोसे ही रहना पड़ा। जिसे लेकर सोशल मीडिया में आयोजन की जमकर किरकिरी होने व मरीजों के परिजन शिकायत पर शनिवार को मुख्ये चिकित्साक एवं स्वासस्य्टव अधिकारी डॉ.एससी राय ने संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सांलय के सिविल सर्जन सह मुख्य मुख्यी अस्पंताल अधिक्षक को पत्र लिख कर जांच कर उचित कार्यवाई करने के साथ चेतवनी दी थी। जिस पर 15 मई रविवार को जिला नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरें पर खेद जताते हुए कहा कि 12 मई को नाइटेंगल फ्लोरेंस के जन्मदिवस के अवसर पर नर्सेज दिवस का आयोजन किया जाता है। बीते 2 वर्षों से यह आयोजन बंद था। इस दौरान कोरोना जैसी महामारी में मरीजों को बचाने के लिए सभी स्टाफ नर्स पूरी तन्मयता के साथ अपना योगदान दे रही थी।
नीना खेस ने कहा कि 2 वर्ष बाद विभागीय अधिकारियों से अनुमति लेकर इसका आयोजन स्व सहायता भवन में किया गया था। जहां कम ध्वनि में गीत संगीत का आयोजन भी किया गया था। आयोजन पूर्णतः स्टाफ नर्सों का था। इसमें किसी भी तरह की ना तो फूहड़ता हुई और ना ही किसी मरीज को कोई परेशानी हुई। आयोजन को लेकर किसी भी मरीज ने कोई भी शिकायत नहीं की।
उन्होंीने बताया कि चंद लोग जिन्हें इस आयोजन से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने ही अनर्गल समाचार प्रसारित कराया है। नर्सेज एसोसिएशन इसका विरोध करती है। साथ ही मीडिया से अपील करती है कि सच को सामने लाने में एसोसिएशन की मदद करें। कुछ लोग पवित्र सेवा के कार्य को समाज के सामने नकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर रहे है। जिससे सेवा के कार्य में जुटी हुई नर्सिंग ऑफिसर के मनोबल पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
शनिवार, 14 मई 2022
अनूपपुर सहित 5 जिलों के लिए नपा के वार्ड परिसीमन के आदेश जारी, 14 जून को अंतिम प्रकाशन
अनूपपुर। मप्र नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन के लिए अनूपपुर सहित 5 जिलों के लिए आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए हैं।
मप्र नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन के जारी आदेश में अनूपपुर सहित बालाघाट, सागर, खंडवा, सिंगरौली,रायसेन में वार्डों का परिसीमन होगा। जिसमे 20 मई को वार्डों के परिसीमन संबंधी अधिसूचना का प्रकाशन, 31 मई को कोदावा आपत्तियों का निराकरण, 3 जून को आयुक्तर नगरीय निकाय निकाय द्वारा परिक्षण, 6 जून को वार्ड विभाजन का अंतिम प्रकाशन होगा। 10 जून को वार्डों का आरक्षण, 14 जून को वार्ड आरक्षण का अंतिम प्रकाशन की तिथी तय की गई हैं। ज्ञात हो कि 16 में से 5 नगरी निकाय का पिछली बार वार्ड परिसीमन हो गया था।
जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सेज डे के मौके पर आयोजन पड़ा नर्सो को मंहगा
सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को जांच के दिये आदेश
अनूपपुर। 12 मई को नर्सेज डे के मौके पर जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर स्व सहायता भवन में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्सेज डे मनाया था। यह आयोजन लगभग दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ और 5 घंटे बाद रात 9:30 बजे समाप्त हुआ था। इस बीच जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज परेशान रहे। इंजेक्शन एवं दूसरी दवाओं के लिए उन्हें वार्ड बॉय के भरोसे ही रहना पड़ा। जिसे लेकर सोशल मीडिया में आयोजन की जमकर किरकिरी भी हुई। मरीजों के परिजन भी शिकायत करते दिखे। आयोजन के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाया गया। पूरा आयोजन नर्सेज एसोसिएशन ने आयोजित किया था। जिसमें जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स शामिल हुई थी।
जिसे लेकर मुख्यी चिकित्साे एवं स्वापस्य्ला अधिकारी डॉ.एससी राय ने शनिवार को संज्ञान लेते हुए हुए जिला चिकित्साललय के सिविल सर्जन सह मुख्य् मुख्यच अस्प ताल अधिक्षक को पत्र लिख कर कहा हैं कि उक्तह संबंध में में जांच कर उचित कार्यवाई कार्यवाई करें एवं भविष्यय में ऐसी कोई पुनपुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करें साथ ही जांच कर की गई कार्यवाई का प्रतिवेदन प्रतिवेदन हस्ताचक्षरयुक्तो उपलब्धी करायें।
वहीं आयोजन के संबंध में स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने कहा कि 1 वर्ष में यह आयोजन एक बार होता हैं। इसमें किसी को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स अपना काम कर रही थी।
जिले में 50 बेड के अकस्मिक चिकित्सा इकाई बनाने को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को प्रतिवेदन भेज कर मांग की गई थी कि जिन जिलों में दुर्घटना के कारण एमरजेंसी सुविधा न मिल पाने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है, उनमें (क्रिटिकल यूनिट) आकस्मिक चिकित्सा के माध्यम से दुर्घटना के पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत एवं सुविधा देते हुए लोगों का जान बचाया जा सके। जिस पर केंद्र सरकार ने अनूपपुर जिले को 50 बेड के आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था शीघ्र तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शनिवार को बताया कि क्रिटिकल यूनिट बनाए जाने के लिए केंद्रीय दल के द्वारा स्थान निरीक्षण का कार्य कर लिया गया है। कुछ प्रशासनिक प्रक्रिया जो जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाना शेष हैं। जिसे शीध्र पूरा कर यूनिट का कार्य प्रभावी गति से चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिला प्रदेश के अंतिम छोर का जिला आदिवासी बाहुल्य है। आकस्मिक चिकित्सा के लिए सक्षम न होने के कारण वहां तक नहीं पहुंच पाते और लोगों की मौत हो जाती है और मरीजों को बाहर के शहरो में भेजा जाता है, जो दूर होने की वजह से लोगों की जान चली जाती है। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देशन में सर्वे कराकर प्रदेश शासन को अवगत कराया गया था और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा हेतु यूनिट प्रारंभ की मांग की गई थी। केंद्र सरकार ने जिले के लिए 50 बेड के क्रिटिकल यूनिट प्रारंभ किए जाने हेतु कई करोड़ रुपये की लागत का पैकेज बनाकर तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु राशि आवंटित कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
शुक्रवार, 13 मई 2022
नपा.का बुलडोजर लगातार जारी, अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का नोटिस
अनूपपर। अतिक्रमण को लेकर अनूपपुर नगर पालिका ने अभियान छेड़ रखा है, दो भागों में विभक्त शहर को अतिक्रमण मुक्तल कराने प्रशसनिक अमला लगातार शहर को सुन्दवर व स्वासच्छर बनाने का अभियान चला रहा हैं। शुक्रवार को अनूपपुर शहर के दूसरे हिस्सेछ चेतना नगर में हटाओ अभियान जारी रहा। वहीं उत्कृुष्ठह विद्धलय से लगे अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का नोटिस देकर स्थाचन खाली करने को कहा गया हैं।
सुबह से नगर पालिका का बुलडोजर अमरकंटक तिराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान को प्रारंभ करते हुए फुटपाथ को खाली करा पैदल वालों के लिए मार्ग बनाया गया हैं। इसके साथ दुकानदारों ने सड़क तक समान फैलाने पर कार्यवाई करते हुए 35 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। साथ ही कई लोगों को नोटिस देकर दुकान की परमिशन से संबंधित कागजात एवं कमर्शियल टैक्स की रसीद की मांग भी की हैं।
नगर पालिका द्वारा शंकर मंदिर रोड का अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य पूरा किया गया। अब इसके बाद शंकर मंदिर से सिद्ध बाबा मार्ग एवं कॉलेज मार्ग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य पूर्ण किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ कई लोगों से वसूली का कार्य भी किया गया।
गुरुवार, 12 मई 2022
महीनों से बाजार से गायब सांची के उत्पाद, तीन दिनों से बंद दूध की आवक
उपभोक्ताज परेशान शिकायत पर नहीं होती सुनवाई,कहीं निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का षडयंत्र
अनूपपुर। एक ओर सरकार सांची दुग्ध को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसारी ओर इसे बढ़ाने की जिम्मेदारी हैं वहीं इसे डुबाने में लगें हैं। जबलपुर दुग्ध संघ सांची का बजार कम कर इस घाटे में लाने की पुरजोर कोशिश में हैं। जबलपुर दुग्ध संघ शहडोल अनूपपुर में दूध सहित सांची के अन्य उत्पारदो को बेचने की जिम्मेादारी हैं किन्तुं डेढ़ माह से अधिक समय से सांची के उत्पाद बाजार से गायब हैं। पूछने पर जबाब मिलता हैं कि हमारे पास पैंकिग के लिए डिब्बा नहीं हैं। वहीं 3 दिनों से दूध भी गायब हैं।
केंद्र सरकार मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में नेशनल डेयरी प्लान (एनडीपी) का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। इसमें सीमन केंद्र सुदृढ़ीकरण, प्रोजेनी टेस्टिंग, पेडेग्री, बल्क मिल्क कूलर, राशन बैलेंसिंग और फॉडर डेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट पर फोकस किया गया। इसके चलते दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार और दूध उत्पादन बढ़ाने में काफी मदद मिली। प्रदेश में इस बार मुख्य रूप स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीएससीडीएफ) के अंतर्गत सहकारी दुग्ध संघों के नेटवर्क को गांव-गांव तक पहुंचाने, सांची के उत्पादों की संख्या बढ़ाने और मार्केटिंग कर आम लोगों के घरों तक पहुंचना शामिल है। किन्तु जबलपुर दुग्ध संघ गर्मी की मांग के अनुसार अपने उत्पााद को बाजार तक पहुंचाने में असफल हैं जैसे ही गर्मी प्रारंभ हुई वैसे से बाजार से दही,लस्सी श्रीखड को बाजार से गायब कर निजी दूध उत्पािदको के लिए खुला बाजार छोड़ दिया। जिससे निजी कंपनियां बाजार में पैठ बना सकें। इतना ही नहीं सांची के अधिकारियों ने निजी कंपनियों से साठगांठ कर दूध की सप्लाई भी रोक कर को फायदा पहुंचाने काम काम कर रहें हैं। गर्मी में सांची के उत्पाेद की बिक्री अच्छी खासी होती हैं ऐसे में बाजार से दही,लस्सी श्रीखड बाजार से गायब होने से सांची के ग्रहक परेशान हैं।
जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा का कहना हैं कि सांची उत्पाद के पेंकिग के लिए हमारे पास डिब्बे नहीं हैं। अब सवाल उठता हैं कि समय रहते इसके लिए जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारियों ने संज्ञान में क्यों नहीं लिया, क्या इस स्थिति की प्रतीक्षा में थे कि पैंकिग का समान घट जायें और भरी गर्मी में अपने ग्रहकों निजी कंपनी की ओर मोड़ जायें। यह सब सोची समझी रणनीति भी हो सकती हैं।
अनूपपुर,शहडोल में तीन दिन से दूध सप्लाई बंद
जबलपुर दुग्धर संघ ने मंगलवार से दूध की आवक बंद कर दिया हैं कारण जानने पर ज्ञात हुआ कि शहडोल में संघ का वितरक पर लाखो बकाया होने से दूध की आवक बंद कर दी गई हैं। और जबतक बकाया नहीं मिलता तबतक बंद रहेंगा। दुग्ध संघ के अधिकारियों ने समय रहते इसके लिए कदम क्यों नहीं उठाया, लाखो रुपए के बकाया होने तक ठेकेदार का इंतजार किया। अब जब बकाया अधिक हुआ तो याद आई इससे बाजार में दूध की अन्या कंपनियों को मौंका मिल गया। सूत्रों की माने तो अभी दूध की आवक शुरू नहीं होने वाली। वहीं अधिकारियों का कहना हैं कि हम बाजार में दूध नहीं देते ग्रहको से हमारा सम्पर्क नहीं हैं। ग्रहकों तक दूध पहुंचाने के वैकल्पिक व्याहवास्था पर कहना हैं कि हम कुछ नहीं कर सकतें। अधिकारियों की माने तो बकाया वसूल नहीं होने पर वेतन रूकने की बात कहीं जा रहीं हैं।
जबलपुर दुग्ध संघ के महाप्रबंधक साबीर अली ने बताया कि शहडोल वितरक पर बकाया होने के कारण दूध की सप्लाई रोकी गई हैं जैसे ही बकाया प्राप्त होगा प्रारंभ हो जायेगा। हम प्रयासरत हैं कि दूध चालू हो।
दोहरी हत्या्कांड आठ में से एक शामिल अरोपित की जमानत याचिका निरस्त
अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यारयाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन की न्या यालय ने जिला मुख्यायलय के शांतिनगर दोहरी हत्या्कांड में शामिल आरोपी पिंटू सिंह पिता स्वे. मोतीलाल सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम ईटाभट्टा थाना अमलाई शहडोल की द्वितीय जमानत याचिका अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि की बहस के बाद निरस्त कर दी।
मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुरूवार की प्रात: न्यायालय प्रारंभ होने के साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन की न्यागयालय में थाना अनूपपुर के शांतिनगर दोहरी हत्यामकांड के आरोपित पिंटू सिंह पिता स्वे. मोतीलाल सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम ईटाभट्टा थाना अमलाई आठ आरोपियो में से एक की सुनवाई के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी की दलील सुनने के बाद द्वितीय जमानत याचिका निरस्तर कर दी। ज्ञात हो कि इस मामले में आरोपित 03 वर्षो से जेल में है।
मंगलवार, 10 मई 2022
कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव तय समय सीमा पर होगें- पार्यवेक्षक इरशाद हुसैन
अनूपपुर। संगठन का चुनाव कांग्रेस के नियमानुसार होगा। संगठन की कमियों को दूर करते हुए पार्टी 2023 के सभी नेताओं व कार्यकर्ता मिलकर विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे, और अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा में जीत हासिल करेगें। कांग्रेस में महिलाएं, बच्चे व अन्य धर्म के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। जिले में कहीं भी गुटबाजी नहीं हैं। जिला कांग्रेस का चुनाव कराने आयें राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नियुक्ता पर्यवेक्षक इरशाद हुसैन मंगलवार को एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यकक्ष फुंदेलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ, प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी,महासचिव रमेश सिंह, युवा नेता आशीष त्रिपाठी, कमलनाथ फोरम के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, पूर्व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर राज तिवारी मौजूद रहें। उन्होंमने जिले के कांग्रेस नेताओं से संगठनात्मक चुनाव के बारे में चर्चा की।
अनूपपुर जिले में कांग्रेस के संगठन में विभिन्न पदों पर चुनाव होना हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पार्यवेक्षक की नियुक्ति की गई हैं। जो संगठन के चुनाव बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष कराने की बात कही हैं। उन्होंरने कहा कि संगठनात्मक चुनाव तय समय सीमा पर करा लिए जाएंगे। जिला, ब्लाक, मंडलम, सेक्टर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से वोटर लिस्ट के आधार पर कराए जाएंगे जिसमें प्राथमिक सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे। प्रत्येक बूथ में प्राथमिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। 15 अप्रैल तक के जो भी सदस्य बने हैं प्राथमिक वह वोटर रहेंगे उसके बाद वाले सदस्यस होगें। बीआरओ की नियुक्ति भी शीघ्र होगी जो ब्लॉक स्तर पर चुनाव कराएंगे। कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ा हैं।
गुटबाजी के सवाल पर उन्होंओने कहा कि सभी लोग मेहनत कर रहे हैं दोनों विधायक कार्य कर रहे हैं। सदस्यता अभियान अभी चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने तीनों सीट जीती थी इस बार 2023 में भी तीनों सीट जीतेगी। कांग्रेस चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनेगी।
सोमवार, 9 मई 2022
कोतवाली से सामतपुर तिराहा तक चला प्रशासन का बुलडोजर: सड़क को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
लोगों ने लगाया भेदभाव का अरोप, अमरकंटक मार्ग पर कब्जाफ नहीं हटा रहा नपा
अनूपपुर। जिला मुख्यालय की मुख्या सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर समान रखकर अतिक्रमण करने के कारण यातायात में हो रहीं परेशानी से निजात दिलाने सोमवार की सुबह से बसस्टैंरड से सामतपुर तिराहा तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। बार-बार नगर पालिका के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद मुख्या नगर पालिकाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने अमले व पुलिस के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई।
अतिक्रमण में आधा सैकड़ा दुकानदारों के द्वारा लगाए गए स्थायी छज्जे को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। साथ ही दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि अब नाली के ऊपर सामान रखा गया तो उसे जब्ती की कार्यवाई होगी। वहीं व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उन्हें किसी भी तरह की नोटिस नहीं दिया है। अचानक पहुंचे अमले में कार्रवाई शुरू कर दी। उनका नुकसान भी हुआ है। इसी बात को लेकर नपाधिकारी और व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
सीएमओ ज्योति सिंह ने बताया कि कोतवाली तिराहे से सामतपुर तिराहे तक लंबा जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। जिसको देखते हुए आज यह कार्रवाई की गई। बस स्टैंड में लगभग 50 से अधिक बसों का आवागमन होता हैं। बसों के आने-जाने से जाम की स्थिति बनती है।
वहीं लोगो ने नपा पर भेदभाव का अरोप लगाते हुए कहा कि पूरे चेतना नगर में अतिक्रमण हैं जिसे नहीं हटाया जा रहा हैं। अमरकंटक रोड में स्कूकल की दीवार में लोगो ने कब्जाे कर पक्कीख दुकानें बना ली हैं,नाली के उपर ठेला लगाया हैं। इतना ही नहीं इस मार्ग में लोगो ने सड़क तक दुकाने फैला कर दुकानदारी करते हैं। इस पर नपा मौन हैं।
सोशल मीडिया की नकारात्मक खबरें वैश्विक महामारी- पुलिस महानिदेशक
सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में पत्रकारों से की चर्चा, बोले- लोगों को जागरूक करने की जरूरत
अनूपपुर। सोशल मीडिया की नकारात्मक खबरें वैश्विक महामारी का रूप ले रहा हैं। इसमें सकारात्मक और नकारात्मक पहलू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। जिससे हम बड़े क्राइम होने से लोगों को बचा सकते हैं। सोशल मीडिया में किसी भी कंटेंट को डालने से पहले उसके सत्यता की जांच कर लें। कॉल या मैसेज में किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक की डिटेल नहीं दे। सोमवार को पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू के बारे में शहडोल जोन के पुलिस महानिदेशक ने चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंाने सोशल मीडिया में बढ़ रहे क्राइम, अफवाहों और फेक न्यूज को कम करने के विषय के बारे में पत्रकारों से जाना। इस दौरान एडीजी डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल उपस्थित रही।
एडीजी ने सोशल मीडिया में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका अदा करता हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। वहीं इसके नकारात्मक पहलू भी हैं। यह बहुत सारी जानकारी प्रदान करता हैं, इनमें से बहुत सी जानकारी भ्रामक भी होती है। जानकारी को किसी भी प्रकार से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा सकता है। किसी भी जानकारी का स्वरूप बदलकर वह उकसावे वाली बनाई जा सकती हैं। जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता। साइबर अपराध सोशल मीडिया से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या है।
शनिवार, 7 मई 2022
जमीन विवाद पर हुई दिव्यांग चौकीदार की हत्या, जूते के निशान से पकड़ा आरोपित
अनूपपुर। अमरकंटक नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 8 जमुना दादर में सोमवार की रात स्कूल के दिव्यांग चपरासी नारायण सिंह धुर्वे (58) की जमीनी विवाद पर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शनिवार को अज्जू लाल पुत्र रत्तु लाल मरावी (27) निवासी जमुना दादर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर किया हैं। आरोपित ने जिस कुल्हाड़ी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।
अमरकंटक थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह नारायण सिंह धुर्वे का शव घर की रसोई में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। जिसे सबसे पहले दूध बेचने आए युवक ने देखा। सोमवार की रात करीब 10:30 बजे नारायण सिंह की हत्या हुई हैं। अज्जू कुछ दिनों पहले जम्मू से मजदूरी करके घर आया था। अज्जू लाल के दादा की लगभग 10 एकड़ जमीन नारायण सिंह धुर्वे के कब्जे में थी। पहले मृतक के पिता अमरकंटक के आदिवासियों की जमीन गिरवी रख लेते थे और वह इसका व्यवसाय बना लिया था। जिस घर में नारायण रह रहा था आसपास के क्षेत्र की पूरी जमीन अज्जू लाल के दादा की थी। अज्जू घर बनवाना चाहता था, लेकिन उसके पास जमीन नहीं थी। अज्जू चाहता था कि नारायण सिंह कुछ जमीन दे दें। ताकि वह मकान बनवा सके। लेकिन नारायण तैयार नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चला रहा था। सोमवार की शाम अज्जू ने शराब पी। नारायण सिंह रात 8 बजे बिलासपुर से घर लौटा तो आरोपी अज्जू कुल्हाड़ी लेकर नारायण के घर गया। जमीन को लेकर फिर बातचीत करनी चाही तो नारायण ने जमीन का सपना देखना बंद करने को ताना दिया। दोनों में कहासुनी हुई। फिर आरोपित ने घर के बाहर रखी कुल्हाड़ी से नारायण को मारने पहुंचा। जिस पर नारायण ने नमक की थैली फेंकी जो बिखर कर फैल गई। आंख में नमक पड़ जाने के बावजूद आरोपित ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से प्रहार किया। जिससे नारायण सिंह का सर पर वार किया उसके बाद दो-तीन और वार नारायण के ऊपर किए गए। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपित वहां से भाग निकला।
थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन का लालच नारायण की मौत की वजह बन गया। आरोपी का विवाद कई दिन से चल रहा था। जिससे शक पहले अज्जू पर गया। अज्जू के जूते से मिलान कर गए। पूछताछ के दौरान आरोपी अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पिपरिया विद्यालय के छात्र डोमनिक टोप्पो का गुरू तेगबहादुर निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के कक्षा 7वीं के छात्र डोमनिक टोप्पो का चयन गुरू तेगबहादुर के जन्म शताब्दी निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता हेतु चयन हुआ है। ज्ञात हो कि म.प्र. गुरू तेगबाहदुर जन्म शताब्दी राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले से 6 विद्याथियों जिनमें शासकीय पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के कक्षा 7वीं के छात्र डोमनिक टोप्पो पिता मानुयल टोप्पो, शा. माध्यमिक शाला लीलाटोला के कक्षा 8वीं के छात्र अर्जुन सिंह, शा.मा. शाला जमुना कॉलरी के कक्षा 6वीं की छात्रा दीपिका चौहान पिता दिनेश कुमार, शा.मा.शाला पडऱीखार के कक्षा 8वीं के छात्र हेमंत सिंह पिता ननसू सिंह, शा.मा. शाला शिकारपुर के कक्षा 8वीं के छात्र पिंरस यादव पिता जमुना यादव तथा शासकीय हाईस्कूल बेनीबारी के कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियांसी सिंह पिता प्रवीण सिंह का चयन हुआ था, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डोमनिक टोप्पो पिता मानुयल टोप्पो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। जिसके चयन पर जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार, परियोजना सहायक संतोष तिवारी, जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी के समन्वयक, बीएसी शेषनारायण पटेल, संकुल प्राचार्य राजेश शुक्ला, डॉ. सरोज शुक्ला, नरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तम पटेल ने छात्र डोमनिक टोप्पो को हार्दिक शुभकानाएं देते हुये प्रशंन्नता व्यक्त की है।
विदित हो कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक राजमणि पांडेय के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक लखनलाल रैकवार के प्रयास से निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्र डोमनिक टोप्पो को कुशल मार्गदर्शन मिला था। संकुल के जनशिक्षक रामकुमार राठौर एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कहार के प्रेरणा स्त्रोत से विद्यालय के क्रियाकलापों में नये आयाम देखने को मिल रहा है। वहीं विद्यालय की शिक्षिका डॉ. शकुंतला मिंज एवं विभा पटेल का विशेष योगदान रहा है। छात्र की माता मंजरेल टोप्पो एवं पिता मानुयल टोप्पों ने शिक्षकों के प्रति अभार व्यक्त करते हुये कहा की राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता लेने हेतु उसके पुत्र के चयन में उनके शिक्षक का ही योगदान है।
बीएमओ ने किया जातिगत अपमानित,महिला ने थाना में दर्ज कराई शिकायत
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एसटीआई परार्मशदाता के पद पर पदस्थ बबीता मरावी ने कोतवाली अनूपपुर में शनिवार को अपने ही वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जातिगत अपमानित करते हुये अभद्रता किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ एसटीआई परामर्शदाता बबीता मरावी 35 वर्ष ने शिकायत में बताया कि नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा द्वारा 5 मई की दोपहर लगभग 2.30 बजे अपने केबिन में कार्यालीन रजिस्ट्रर लेकर बुलाया। जिसमें पूरा कार्य मेरे द्वारा पूर्ण किया जा चुका था कुछ दिनों की ऑनलाईन कार्य की इंट्री अधूरी रहने के कारण डॉ. प्रवीण शर्मा द्वारा मुझे आदिवासी महिला होने से जातिगत अभद्रता किया गया और अपशब्दो का प्रयोग करते हुये अपमानित करते हुये नौकरी से निकाल देने की धमकी दी गई है।
सीएमएचओं अनूपपुर, डॉ. एस.सी.राय का कहना हैं कि शिकायत की जांच की जा रही है। सही पाई जाती हैं, तो कार्यवाईै की जाएगी।
बिलासपुर से नेपाल की यात्रा में निकलें शिक्षक संतोष गुप्ता, साइकिल चला दे रहे स्वस्थ भारत और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा
अबतक 15 महीने में 23 हजार किमी से अधिक नापी सड़क
अनूपपुर। शिक्षक बच्चों को सिर्फ रास्ता नहीं बताते बल्कि उस मार्ग पर खुद भी चलकर दिखाते हैं, ताकि भावी पीढ़ी को यह अहसास रहे कि जिंदगी में सबकुछ संभव है। ऐसा ही काम सरकारी स्कूल के एक शिक्षक संतोष गुप्ता ने कर दिखाया है। पेट्रोल व डीजल का दाम बढ़ा तो साइकिल के प्रति जागरूक करने महज 15 महीने में 23 हजार 800 किलोमीटर सड़क को साइकिल से नाप दी है। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश में बिलासपुर से नेपाल तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने को उत्साहित हैं। शिक्षक अब विद्यार्थियों व युवा पीढ़ी के साथ प्रत्येक उम्र के लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। दैनिक दिनचर्या में बाजार जाने से लेकर दोस्तों, रिश्तेदारों के घर, सरकारी विभागों में भी साइकिल से ही सफर करते हैं। बिलासपुर से नेपाल की 3000 किलोमीटर की यात्रा पर निकले शिक्षक संतोष गुप्ता रात्रि विश्राम अनूपपुर में कर शनिवार की सुबह आगे की यात्रा प्रारंभ की।
स्वस्थ भारत और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिए हुए 39 वर्षीय संतोष गुप्ताक ने बताया कि दैनिक जीवन में अपना हर काम साइकिल से करते हैं। छग बिलासपुर से 27 किलोमीटर दूर सरगांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सल्फा में शिक्षक हैं। उन्हों ने बताया कि मुंगेलीनाका शांतिनगर अपने निवास से प्रतिदिन स्कूल आना-जाना साइकिल से करते हैं। लगातार एक साथ तीन, चार व छह सौ किलोमीटर की यात्रा तक कर चुके हैं। इसमें डोंगरगढ़ चिल्फी घाटी, सरोधा दादर, संबलपुर ओडिशा, चैतुरगढ़ और अचानकमार शामिल हैं। अब सपना है कि नेपाल के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी और भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज नेशनल हाईवे में साइकिलिंग कर भावी पीढ़ी को जागरूक करें। उन्होंयने बताया कि इस कार्य में उनको पंकज तिवारी और नितिन छाबरिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके कारण उनकी यात्रा संभव हुई है।
उनका कहना है कि देश में पेट्रोल, डीजल और अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी ने भी कई बीमारियों को जन्म दे दिया है। इन सब का बेहतरीन उपाय साइकिल है। इसके जरिए न केवल बीमारी बल्कि आर्थिक संकट से भी बच सकते हैं। सड़क दुर्घटना व ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
सिर्फ एक दिन चलाएं साइकिल
पर्यावरण बचाना है, साइकिल अपनाना है नारे के साथ वह सभी से सप्ताह में सिर्फ एक दिन लोगों को साइकिल चलाने को प्रोत्साहित करने की अपील भी कर रहे हैं। शिक्षक संतोष ने यह भी कहा कि नेपाल तक का सफर आसान नहीं है। इसके लिए उन्हें कई चीजों की मदद की भी आवश्यकता है। सहयोग मिलने से उनका यह सफर और भी आसान हो जाएगा।
बुधवार, 4 मई 2022
रेलवे ने फिर दिखाया ठेगा, गुरूवार से 9 यात्री गाडि़यों को किया रद्द
अनूपपुर। रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य के नाम पर अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। 4 मई से परिचान प्रारंभ हुआ ही था कि रेल्वेस ने बुधवार रात नया फरमान जारी करते हुए 20 दिनों के लिए एक बार फिर 9 यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया हैं।
दपूम रेलवे ने 4 मई की रात रात 8.39 बजे जारी नये आदेश में कहा हैं कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा हैं। जिसमे 05 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया हैं। वहीं गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस को 05 से 23 मई तक, 18248 रीवा -बिलासपुर 06 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली, गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 05 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 06 से 24 मई तक, रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस 11 एवं 18 मई को, संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 एवं 19 मई को एवं बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 05 से 24 मई तक रद्द रहेगी।
बंद यात्री ट्रेनों परिचालन शुरू,रीवा बिलासपुर आज रात रीवा से छूटेगीं,कल से अम्बिकापुर- जबलपुर
अधोसंरचना के नाम पर रेलवे द्वारा 37 दिनों तक रद्द की गई गाड़िया, अन्य ट्रेनों के परिचालन का पता नहीं
अनूपपुर। रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य के कारण अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जिसमें 4 मई को कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो रहा हैं। ज्ञात हो कि बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर 30 अप्रैल को बिजुरी नगर में रेलवे संघर्ष समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए माल गाडि़यों को रोका था जिस पर रेल अधिकारियों ने 25 दिनों का समय मांगा था। वहीं रेलवे ने विरोध प्रदर्शन करने वाले 9 नामजद व्यक्तियों के साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर, कटनी, जबलपुर व सतना के बीच विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा संबंधित कार्य किए जा रहे थे, जिसके वजह से 28 मार्च से 4 मई तक यानी 37 दिनों तक अनूपपुर से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेन रद्द की गई थी। जिनका परिचालन आज से अपने निर्धारित समय अनुसार एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं।
4 मई से बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस व बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस व रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया हैं।
वहीं जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस आज अंबिकापुर आएगी। जो 5 मई को अंबिकापुर से जबलपुर अपने निर्धारित समय अनुसार चलेगी। इसी तरह से अन्य गाड़ियां जिनका परिचालन बंद कर दिया गया था। वह एक बार फिर से शुरू कर दिया गया हैं।
मंगलवार, 3 मई 2022
घर में घुसकर वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना दादर निवासी 55 वर्षीय नारायण सिंह धुर्वे पिता भारत सिंह वार्ड क्रमांक 8 की हत्या धारदार हथियार से उसके ही घर में कर दिया गया, सूचना पर पुलिस ने 3 मई की सुबह मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टपमार्टम के लिये भेजा दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक नारायण सिंह धुर्वे शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक में भृत्य के पद पर था। वहीं पूर्व में ही मृतक की पत्नी व दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं उसकी बहु अपने बच्चों के साथ अकेले कपिला संगम में अलग रहती थी। जहां 2-3 मई की रात अज्ञात द्वारा नारायण सिंह के घर के अंदर सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया, जिसकी सूचना 3 मई को 100 डॉयल व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है।
राजेंद्रग्राम में भगवान परशुराम भवन बनने विधायक पुष्पराजगढ़ ने की 5 लाख की घोषणा
अनूपपुर। अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने विधायक राजेंद्रग्राम में भगवान परशुराम भवन बनाने के लिए निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की हैं।
उन्होंने जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष चैतन्य मिश्रा से चर्चा करते हुए कहा कि अमरकंटक पर्यटन स्थल है राजेंद्रग्राम में भगवान परशुराम भवन बन जाने से एक और जहां समाज के कार्यों में उसका उपयोग होगा वही सामूहिक उपनयन संस्कार, सामूहिक कन्या विवाह, नर्मदा परिक्रमा में आए हुए साधु संतों को ठहरने की व्यवस्था आदि में परशुराम भवन का उपयोग किया जा सकेगा। भगवान परशुराम के नाम से भवन बनने की घोषणा से जिले के ब्राह्मण समाज ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। ब्राह्मण समाज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह उत्तरोत्तर आगे बढ़े एवं जनता की सेवा में अपने आप को समर्पित कर दें।
जिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व नपा अध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी ने जिले में पहला परशुराम भवन विधायक की पहल से राजेंद्रग्राम में बनाए जाने का स्वागत करते हुए कहां की अमरकंटक यात्रा में आए हुए विप्र बंधुओं को रुकने ठहरने की सुविधाजनक स्थल प्राप्त हो जाएगा। निश्चित ही यह पहल प्रेरणादायक है। विधायक द्वारा भगवान परशुराम की जयंती पर भगवान परशुराम के नाम से भवन बनाए जाने की घोषण पर संतोष पांडे, प्रमोद शर्मा, आशीष त्रिपाठी,जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, मनोज द्विवेदी, विनोद पांडे, विद्याधर पांडे, ब्रजभूषण शुक्ला, रामनारायण द्विवेदी, एडवोकेट चंद्रभूषण त्रिपाठी, कन्हैया लाल मिश्रा,अजय मिश्रा, राजेश शुक्ला, मुकेश मिश्रा, अमित शुक्ला, रामजी मिश्रा, दिनेश मिश्रा, बाबूलाल पाठक, राकेश शर्मा,सीता शरण मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, राकेश गौतम, किशन मिश्रा, शशांक मिश्रा, सुजीत मिश्रा, धर्मेंद्र कांत मिश्रा, प्रदीप मिश्रा कोतमा, संदीप गर्ग,आदि लोगो ने बधाई दी हैं।
परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज ने निकाली रैली, मुस्लिम समाज ने फूल बरसाकर किया इस्तकबाल
एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं,श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव
अनूपपुर। ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ अनूपपुर, चचाई, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने श्र्राध्दा और उल्लास से मनाया। उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था।
एक तरफ देश में लगातार बिगड़ते सांप्रदायिक तनाव है तो दूसरी तरफ अनूपपुर नगर की हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम धर्मावलंबी ईद का त्यौहार मना रहे हैं ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर पुरानी बस्ती् स्थिति बूढ़ीमाई से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई जो समातपुर हनुमान मंदिर में समाप्तम हुई। दोनों धर्मों के त्योहार मनाएं जा रहे हैं जहां भाईचारा और प्रेम के साथ एक दूसरे के त्योहारों पर बधाइयां दी गई वही अनूपपुर बस स्टैंड में मुस्लिम समाज परशुराम जयंती पर ब्रह्म समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत फूलों से किया और ठंडा शरबत पिला कर भारत की एकता और अखंडता बरकरार रखने का संदेश देने की कोशिश की। दोनों धर्म के प्रमुखों ने इसे भाईचारा और प्रेम का प्रतीक बताया। ब्रह्म समाज ने कहा कि ब्रह्माण शरीर का मस्तिष्क माना जाता है जिस पर जवाबदारी है कि सभी समाज और धर्म को लेकर साथ चलें।
कोतमा में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर विप्र बंधुओं ने ठाकुर बाबा प्रांगण में भगवान परशुराम का पूजन उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हम सभी विप्र बंधुओं शामिल हुए।
कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ था। ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे। धार्मिक ग्रंथों में बताया जाता है कि ऋषि जमदग्नि सप्त ऋषियों में से एक थे। ऐसा किवंदतियां प्रचलित हैं कि भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ था, जिस कारण वे अति तेजस्वी, ओजस्वी और पराक्रमी थे। इनके बारे में किए वर्णन के अनुसार प्राचनी काल में एक बार इन्होंने अपने पिता की आज्ञा पर अपनी माता का सिर काट दिया था। परंतु बाद में अपने पिता से वरदान के रूप में उन्हें जीवित करने का वचन मां को पुन: जीवित कर लिया था। इसी प्रकार जब परशुराम ने क्षत्रियों को मारना बंद कर दिया, तो उन्होंने खून से सना अपना फरसा समुद्र में फेंक दिया, इससे समुद्र इतना डर गया कि वह फरसा गिरने वाली जगह से बहुत पीछे हट गये समुद्र के पीछे हटने से जो जगह बनी वो केरल बना, इसी मान्यता के आधार पर केरल में परशुराम की पूजा की जाती है। शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। शस्त्रो में अवशेष कार्यो में कल्कि अवतार होने पर उनका गुरुपद ग्रहण कर उन्हें शस्त्रविद्या प्रदान करना भी बताया गया है।
ईदगाहों में सिर झुकाकर किया सजदा, जिलेभर में अदा की गई ईद की नमाज
अनूपपुर। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना मंगलवार 3 मई को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। जिलेभर के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की मन्नत मांगी।
दो वर्षो के कोरोना संक्रमण के बाद इस वर्ष मुस्लिम समाज ने अपने’-अपने क्षेत्र के ईदगाहों में नमाज अदा की। इससे पूर्व 2 मई को रमजान की आखिरी नमाज अदा की गई। 2 मई को जिला मुख्यालय की बड़ी मस्जिद सहित जिले के सभी मदरसा, मस्जिद एवं ईदगाहों में गर्मी को देखते हुए सुबह 7:30 बजे ईद उल फितर ईद की नमाज अदा की गई। हाफिज सलमान रजा अनूपपुर जामा मस्जिद नमाज अदा कराई गई। ईद की नमाज अदाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
अतरिक्ती पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन ने बताया कि जिलेभर में सुरक्षा व्यरवास्थाि चाक चौबंद रहीं। जिले के 29 मस्जिद और 6 ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए एतिहातन तौर पर 300 पुलिस बल को तैनात किया गया था। सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। वहीं जिला मुख्याईलय सहित कोतमा जमुड़ी में पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल के साथ अतरिक्ते पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन ने ईदगाहों में लोगो से मिलकर ईद की बधाई दी।
सोमवार, 2 मई 2022
6 दिनों तक अमरकंटक में बहेगी ओशो विचारक जीवन सार की धारा
ओशो धारा के ध्यान समाधि और सुरती समाधि कार्यक्रम का शुभारंभ
अनूपपुर। ओशो विचार धारा में जीवन को जीने की कला को संस्कृति और अध्यात्म दो भागो में बांटा गया। जिसमें संस्कृति में खान-पान, रहन-सहन, रीति-रिवाज, पर्व त्यौहार, धर्म ग्रंथ, महापुरुष, आदि और अध्यात्म में आत्मा का विज्ञान, स्वयं को जानना, बोध पूर्वक, साक्षी पूर्वक, जीने की कला,ध्यान और समाधि पूर्वक जीने की कला हैं। इन दोनों में जो व्यक्ति पारंगत होता है वही जीवन को जीने की कला जानता है। वही व्यक्ति धार्मिक है। सोमवार को शांति कुटी आश्रम अमरकंटक में ओशो धारा के ध्यान समाधि और सुरती समाधि कार्यक्रम के 6 दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन पर आचार्य दर्शनजी ने कहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में महामंडलेश्वर महंत राम भूषण दासजी महाराज और ओशोधारा के आचार्यों ने दीप प्रज्वलित करके समाधि शिविरों का शुभारंभ किया ।
देशभर से 200 से अधिक साधक ध्यान समाधि और सुरती समाधि करने के लिए इन दिनों अमरकंटक आए हैं। कार्यक्रम 2 से 7 मई तक चलेगा। ओशोधारा के सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया के मार्गदर्शन में चल रहे इस शिविर में लोग ध्यान और समाधि लगाने की कला और आनंदित जीवन जीने की कला भी सीख रहें हैं। संचालन आचार्य कर्नल अनुतोष, आचार्य अमरेश, आचार्य भक्ति पुर्णिमा, मां वंदना परिहार और मां जगदीश सलूजा ने किया। शिविर में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के साधक भाग ले रहे हैं।
प्रदर्शन करना पड़ा भारी, माल गाड़ियों को रोकने पर रेलवे ने 109 लोगों पर दर्ज कराया प्रकरण
बिजुरी रेलवे संघर्ष समिति ने बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन की थी मांग
अनूपपुर। बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर 30 अप्रैल को बिजुरी नगर में रेलवे संघर्ष समिति के ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए माल गाडि़यों को रोकने पर रेलवे ने सोमवार को 9 नामजद व्यक्तियों के साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 145, 146, 147 व 174 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए घटनास्थल पर लगाए गए ड्रोन कैमरे व अन्य माध्यमों से प्राप्त फोटो और वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
वर्ष 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। उसके बाद संक्रमण कम होने पर धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन पूरी तरह से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया। जो ट्रेन चल रही हैं, उन्हे भी रेलवे के अधोसंरचना के लिए किए जा रहे काम के कारण रद्द कर दिया गया, जो आज भी बंद हैं। इसे लेकर जिले के बिजुरी नगर वासियों ने रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले 30 अप्रैल को बिजुरी स्टेनशन में यात्री ट्रेनों को संचालित किए जाने की मांग को लेकर पटरियों पर उतर कर माल गाड़ियों के परिवहन को रोका गया था। जिससे चार माल गाड़ियों का परिवहन 1 घंटे तक प्रभावित रहा। जिस पर रेल पुलिस के ओर से विभिन्न धाराओं 109 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
रेलवे विभाग के ओर से इस मामले में 9 नामजद व्यक्तियों के साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 145, 146, 147 व 174 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए घटनास्थल पर लगाए गए ड्रोन कैमरे व अन्य माध्यमों से प्राप्त फोटो और वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
रविवार, 1 मई 2022
अनूपपुर: आगामी त्योहारों को लेकर एडीजी और कलेक्टर के नेतृत्वम में पुलिस ने शहर में किया कदमताल
अनूपपुर। ईद और परशुराम जन्मोत्सव पर को देखते हुए रविवार की शाम पुलिस बल ने एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्वज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सीईओ जिला पंचायत हर्षल पंचोली, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च सामतपुर तिराहे से होकर तंग गलियों में गुजरते हुए करते हुए शांति का संदेश दिया। इस दौरान एडीजी ने उपस्थित जवानों को निर्देशित किया कि विपरीत परिस्थिति में बलवाइयों का सामना करने के लिए हमें हर क्षण तैयार रहना है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार कि शांति व्यवस्था भंग नहीं हो। इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की तैयारी का जायजा लेने रविवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर अनूपपुर पहुंचे। जिले में शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
छात्रा के स्थान पर छात्र हल कर रहा था प्रश्नसपत्र, मामला दर्ज
बीएस द्वितीय वर्ष के राजनीतिशास्त्र प्रथम की दे रहा था परीक्षा
अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 26 अप्रैल को बीएस द्वितीय वर्ष की राजनीतिशास्त्र प्रथम प्रश्रपत्र की परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में तैनात वीक्षक ने छात्रा के स्थान पर छात्र को परीक्षा देते हुए पकड़ा जिस पर उत्तरपुस्तिका को जब्त करते हुये सूचना कॉलेज में बनाये गये कंट्रोल रूम सहित पुलिस को दी गई, वहीं छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने 27 अप्रैल को फर्जी छात्र रमाशंकर गुप्ता पिता ईश्वर गुप्ता निवासी पड़ोर के खिलाफ धारा 419, 420 एवं म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षायें अधिनियम 1937 में 3डी/ 4 के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस से गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार तुलसी महाविद्यालय में 26 अप्रैल को बीएण् द्वितीय वर्ष की राजनीतिशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान छात्रा प्रभा तिवारी पिता शारदा तिवारी निवासी पड़ौर के स्थान पर छात्र रमाशंकर गुप्ता पिता ईश्व कुमार गुप्ता परीक्षा देते कक्ष में तैनात वीक्षक राजेश्वरी तिवारी ने पकड़ा गया। छात्रा के स्थान पर छात्र को परीक्षा देने की सूचना कंट्रोल रूम सहित प्राचार्य को दी गई। जहां प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसरों द्वारा तत्काल ही मौके पर पहुंच छात्र से उत्तर पुस्तिका जब्त कर सूचना पुलिस सहित अपर निदेशक रीवा को भेजा गया। वहीं पूछताछ के दौरान फर्जी परीक्षार्थी रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि वह भी इस महाविद्यालय का बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है तथा छात्रा प्रभा तिवारी उसकी दोस्त है। जो 12वीं तक की पढ़ाई साथ मे किये है। रमाशंकर ने बताया कि उसकी दोस्त प्रभा तिवारी की अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसके कारण उसकी जगह वह परीक्षा में शामिल हो गया तथा छात्रा उसके कमरे बिहारी कॉलोनी में ही है। जिसके बाद परीक्षार्थी को पुलिस को हवाले कर दिया गया था। पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
बाल विवाह रोकने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिली धमकी, मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले में बाल विवाह न करने व रोकने हेतु जन जागरूकता लाने अभियान चलाया जा रहा है। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत रूदीटोला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गांव में बाल विवाह रोकने पर गांव के चार लोगो द्वारा रास्ते में रोककर बाल विवाह रोकने संबंधी गांव में दोबारा बैठक करने पर जान से मारने तथा 376 के मामले में लड़के को फंसाने की धमकी दी गई है। शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 109, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को रूदीटोला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोनबाई बांधव पति धनीराम बांधव 45 वर्ष निवासी वार्ड 13 खोलटोला ग्राम मोहन्दी ने अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज करवाई की 28 अप्रैल की दोपहर बाल विवाह संबंधी बैंठक समाप्त कर सभी सहायिकाओं, गांव वालो के साथ आ रही थी, तभी रास्ते में हीरालाल बांधव, उर्मिला बाधव, मिथिलेश बाधव और फुंदेलाल बनावल मेरा रास्ता रोककर गांव मे बाल विवाह रोकने के लिए दोबारा बैंठक करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए 376 के मामले में मुझे व मेरे लड़के को फंसा देने की धमकी देते हुये अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत पर मेरे द्वारा तत्काल 100 डॉयल के माध्यम से पुलिस को बुलाई, तो चारो लोगो द्वारा पुलिस को भी जांच करने आने पर 376 के मामले में फंसा देने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
अमरकंटक के जंगल में लगी आग लाखो रुपयें कि लकड़ी जलकर खाक,कीमती वन औषधी भी चपेट में
आग पर अबतक नहीं आई काबू में, वन अमला लगा प्रयास में
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत पीएफ 235 बीट अमरकंटक व कपिलधारा में लगे नीलगिरी के पेड़ सहित वन विभाग द्वारा काटे गये नीलगिरी की बल्लियों व लकड़ी में अचानक 26 अप्रैल की सुबह आग लग गई। जिसमें कई नीलगिरी के पेड़ सहित कटी हुई बल्लियें व लकड़ी में आग पकड़ ली। जिसके कारण लाखों रूपयें की नीलगिरी की बल्लियां सहित लकड़ी जलकर खाक हो गई। सूचना पर मौके पर एसडीओ राजेन्द्रग्राम मान सिंह व अमरकंटक रेंजर मिथुन सिसोदिया सहित बीट गार्ड ने पहुंचकर निरीक्षण करते हुये आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हुये है। समाचार लिखे जाने तक आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया हैं। इस आग से अमरकंटक क्षेत्र में बहुउपयोगी वनस्पेति को भी नुकशान होगा।
जानकारी के अनुसार बीट अमरकंटक व कपिलधारा में कटे हुये लाखों रूपये के नीलगिरी की बल्लियां व लकड़ी को वन विभाग द्वारा अमरकंटक वन डिपो में ट्रांसपोर्टिंग कर शिफ्टिग किया जा रहा था। इस बीच सुबह अचानक आग लगने से लाखों रूपयें की नीलगिरी की कटी हुई बल्लियां व लकड़ी जल गई है। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग को बढऩे से रोकने के लिये आग को फैलने से रोकने में जुटे हुये है। एसडीओं राजेन्द्रग्राम मान सिंह ने बताया कि देर शाम तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है। आग बूझने के बाद ही सर्वे कर आग में जलने से हुई नुकसान का आकलन हो सकेगा। जिसमें तीन से चार दिन का सामय लग सकता है। आग लगने से नीलगिरी सहित अन्य हरे भरे पौधों के साथ ही कटी हुई रखी नीलगिरी की बल्लियां व लकड़ी में आग पकड़ ली है।
जनपद सीईओ पुष्प राजगढ़ ने 8 ग्रापं के 7 सचिव 6 रोजगार सहायको को थमाया कारण बताओ नोटिस
अनूपपुर। ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत मिलने व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रभावित होने लगातार ग्रामीणों की सीएम हेल्पलाइन सहित लिखित शिकायतें प्राप्त होने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने मंगलवार को जनपद के 8 ग्राम पंचायतों के 7 सचिव एवं 6 रोजगार सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा हैं कि माह अप्रैल में सात दिवस का अवैतनिक स्वीकृत करते हुए चौबीस घंटे के भीतर सभी अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से उपलब्ध कराए। समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही किया गया तो एक तरफा कार्यवाही निलबंन, सेवा समाप्ति की भी कार्यवाही की जायेगी।
जारी नोटिस में कहा हैं कि लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत रहें। शासन द्वारा संचालित योजना पेंसन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शौचालय, समग्र आईडी, संबल योजना, कर्मकार योजना,खाद्यान्न जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने से ग्रमीणों की कार्यालय, सीएम हेल्पलाइन एवं लिखित शिकायतें प्राप्त होने पर बार- बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित किया जा रहा था, इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जिस कारण कार्य प्रभावित एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण समय पर नही हो होने पर नोटिस जारी किया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सरई के सचिव सुरेश पाठक तथा रोजगार सहायक गोमती परस्ते, ग्रापं पडरीखार सचिव अर्जुन सिंह तथा रोजगार सहायक संजय जायसवाल, ग्रापं बेलडोगरी की रोजगार सहायक अर्चना परस्ते, ग्रापं कोहका के सचिव अरुणा संत, ग्रापं देवरा के सचिव कमलेश संत तथा रोजगार सहायक कपूर सिंह, ग्रापं बम्हनी सचिव जयशंकर पांडये तथा रोजगार सहायक क्रान्ति धुर्वे, ग्रापं लखौरा सचिव दिनेश बनवासी तथा रोजगार सहायक विजय सिंह एवं ग्रामपंचायत कछराटोला सचिव अनसुई सोनवानी शामिल हैं। जिन्हेर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने नहीं करने पर एक तरफा कार्यवाही में निलबंन, सेवा समाप्ति की बात कहीं हैं।
वापस लौट रहा तीन हाथियों का समूह, राजेंद्रग्राम से जैतहरी के बैहार गांव में डाला डेरा
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से 26 दिन पूर्व आए तीन दंतैल हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र जैतहरी,राजेंद्रग्राम, अहिरगवा एवं शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र बुढार के वन क्षेत्रों एवं ग्रामों में निरंतर वितरण करते हुए 26 अप्रैल की सुबह वन परिक्षेत्र जैतहरी के बैहार बीट के गूझी के जंगल में 24 दिन बाद वापस लौट आया है जो छत्तीसगढ़ राज्य वापसी की ओर अपना रुख कर रहा हैं। हाथियों का समूह छ,ग,राज्य के मरवाही से 1 अप्रैल कि सुबह वन परिक्षेत्र जैतहरी के कदमसरा,जरेली बैहार होते हुए वन परीक्षेत्र राजेंद्रगाम, अहिरगवा से शहडोल जिले की बुढार क्षेत्र के वन एवं ग्रामीण अंचलों में निरंतर वितरण करते हुए पांच 6 दिन पूर्व पुन: अहिरगवा, राजेंद्रगाम होते हुए सोमवार की सुबह वन परिक्षेत राजेन्दगाम कें नादपुर गांव के जंगल में पूरे दिन रुकने बाद देर शाम नादपुर में रामचरण सिंह का घर तोड़फोड़ करने पर ग्रामीणों के हो-हल्ला पर बड़ा लखौरा गांव पहुंचकर चैन सिंह की कच्चे घर को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग एवं जोहिला नदी पार करते हुए धरमदास-गिरवी गांव मे दो घरो को नुकसान कर वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बैहार बीट के गूंझी गांव से लगे जंगल में मंगलवार की सुबह पहुंचें जहां आराम कर रहें हैं।
इस बीच हाथियों के समूह द्वारा अनेकों गांव जो जंगलो से लगे हुये है या आस-पास है में अनेको लोगों के घरों पर कहर बरपाते हुए घरों मे तोड-फोड कर अंदर रखें खाद्य सामग्री धान,गेहूं,कोदो,अरहर आदि को अपना आहार बनाया। साथ ही खेत बाडी में लगे केला,कटहल, आम व अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना नुकशान करते हुए निरन्तर जिस रास्ते से गये रहे उसी रास्ते से तेजी से निरंतर विचरण करते वापस आते जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाथियों का समूह जल्द ही मध्यप्रदेश राज्य से विदा होकर छत्तीसगढ़ राज्य में अपने अन्य साथियो के साथ मिल जाएगा। हाथियों के निरंतर विचरण के कारण वन विभाग का पूरा अमला इनके विचरण पर नजर बनाए रखते हुए, ग्रामीणों को आगाह व सतर्क करती रही हैं। वहीं पुलिस व प्रशासन के लोग भी निरंतर निगरानी बनाए हुए रहे हैं। हाथियों द्वारा किए गए घरो व खेत बाडियो का नुकसान का राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा हैं। मंगलवार की शाम हाथियों का समूह किस ओर रुख करेगा यह देर शाम तब पता चल सकेगा। हाथियों के समूह के निरंतर विवरण के बाद भी अब तक एक भी जनघायल या जनहानि की घटना नहीं हुई जो वन विभाग व प्रशासन के लिए राहत की बात है।
नपाध्यक्ष बिजुरी के फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय राशि के गबन मामले में थाने में हुई शिकायत
सीएमओं मीना कोरी पर एफआईआर दर्ज वैधानिक कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी की मुख्यी नपाधिकारी पर नपाध्यक्ष बिजुरी सहित वार्ड कुछ पार्षदों द्वारा संपूर्ण परिषद के साथ धोखाधड़ी करते हुये सित बर 2021 से आज दिनांक तक नपाध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुये 26 अप्रैल को बिजुरी थाने में सीएमओं मीना कोरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के माध्यम से नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह ने आरोप लगाया है कि सीएमओं मीना कोरी अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक नगर पालिका के निर्माण कार्यो, डीजल क्रय एवं जेम के माध्यम से क्रय की गई सामग्रियों की नस्ती, बिल बाउचर में मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रूपये आहरण कर लिया गया है। नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ लिपित रामबिहारी मिश्रा एवं लेखापाल भी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कई नस्तियों में किये गये है, जिसमें जनरेटर क्रय की नस्ती में रामबिहारी मिश्रा के फर्जी हस्ताक्षर है। सितम्बमर 2021 से आज तक मुझे पीआईसी रजिस्टर नही दिखाया गया है, मुझे आशंका है कि मनमानी पूर्ण तरीके से पीआईसी रजिस्टर भी लिख लिया गया होगा और उसमें भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर किये गये होगें। जेम पोर्टल की आईडी कार्यालय के कम्यू लियटर से संचालित नही की जाती है उसके स्थान पर किसी निजी व्यक्ति द्वारा सीएमओं के निवास और अन्य स्थानों से उक्त आईडी का संचालन किया जाता है, जेम पोर्टल में बिड तथा एड टू कार्ट करने में मेरे हस्ताक्षर लगते है उन दस्तावेजों में भी क प्यूटर से मेरे हस्ताक्षर की कॉपी, पेस्ट करके पोर्टल में अपलोड किये गये है। मुझ सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ की मीना कोरी द्वारा वॉलपुट्टी क्रय एवं भुगतान किया गया उक्त फाईल भी बगैर मेरी जानकारी तथा बगैर मेरे हस्ताक्षर के भुगतान/आहरण कर लिया गया है। जबकि नियुमानुसार निकाय द्वारा किये गये समस्त भुगतान सैप के माध्यम से होना चाहिये परंतु मीना कोरी द्वारा किये गये उक्त गबन एवं भ्रष्टाचार को छिपाने के उद्देश्य से आज दिनांक तक भुगतान सैप में नही चढ़ाया गया है यहां तक कि उक्त भुगतान कैश बुक में इंद्राज नही कराये गये है बल्कि उक्त भुगतान की समस्त नस्तियां अपने घर ले गई है जिसकी शिकायत लेखापाल शिवनरेश धनवार द्वारा लिखत रूप से की गई है। जिस पर नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह ने मीना कोरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुये विधिवत जांच कर दोषी जनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है।
सोमवार, 25 अप्रैल 2022
यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर सांसद असहाय,रेल मंत्री से लेकर अधिकारी नहीं सुनते
यात्री ट्रेनों के बंद होने से हजारों यात्रियों में हाहाकार, आन्दोकलन की राह पर लोग
अनूपपुर। अंबिकापुर - जबलपुर, अंबिकापुर - बिलासपुर लाईन की सभी यात्री ट्रेनों को मनमाने तरीके से बंद किये जाने के विरोध में बिजुरी रेल संघर्ष समिति ने 30 अप्रैल को आन्दोालन बिजुरी स्टेेशन परिसर में धरना धरना प्रर्दशन व रेल रोको आन्दोलन की घोषणा करते हुए इसकी सोमवार को सूचना अधिकारियों को दे ही दी।
रेल संघर्ष समिति ने बताया कि क्षेत्र से प्रतिदिन इलाज, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय के लिये यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इससे बेवजह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के बंद होने से मजबूरी में लोगों को अधिक पैसे व्यय करके,ज्यादा समय,शक्ति बर्बाद करके सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है। महीनों से ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग कोतमा, बिजुरी, अनूपपुर के लोग कर रहे हैं। हर माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जा रहा हैं किन्तुम रेल प्रशासन बहरा बना हुआ हैं। सांसद हिमाद्री सिंह ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, चेयरमैन, जीएम से मिल कर इस बावत एक से अधिक बार चर्चा की। बिजुरी रेल संघर्ष समिति, कोतमा विकास मंच के सदस्यों ने सांसद से भेंट कर उन्हे पत्र सौंपकर ट्रेनों को शीघ्र परिचालन की मांग की। जिस पर उन्होंने मौके पर ही डीआरएम बिलासपुर से बात कर इस हेतु विभाग को अवगत कराने को कहा था। लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों का संचालन शुरु नहीं किया गया। इससे नाराज जनता ने रेल रोको आन्दोलन की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना लाक डाउन के बाद क्षेत्र में रेल सेवाओं के बंद होने के बाद सेआज तक अंबिकापुर - बिजुरी- कोतमा-अनूपपुर- जबलपुर एवं बिलासपुर रेल खंड के यात्रियों के लिये ट्रेनों का संचालन शुरु नहीं किया गया है। कुछ समय के लिये सेवाएं बहाल की गयी थीं लेकिन फिर इंटरलाकिंग कार्य को लेकर ट्रेनों को रोक दिया गया है। कोयलांचल और क्षेत्र के लोग रेल सेवा बहाल कराने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। बंद ट्रेनों को पुन: शुरु करना तो दूर , विगत कुछ सप्ताह से इंटरलाकिंग कार्य के बहाने अन्य ट्रेनों को भी बंद कर देने से इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को समय, शक्ति, धन का अपव्यय करना पड़ रहा है। गरीब व्यक्ति, ट्रेनों पर आश्रित लोग मजबूरी में बसों, टैक्सियों या अन्य गाड़ियों की मंहगी यात्रा करने को बाध्य हैं। इसके कारण लोगों मे जन प्रतिनिधियों, सरकार के प्रति आक्रोश बढता ही जा रहा है।
कोतमा विकास मंच एवं बिजुरी रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद को ज्ञापन पत्र सौंप कर अंबिकापुर-चिरिमिरी अनुपपूर रेल खंड में विगत दो वर्षों से बंद रेल परिचालन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की थी। सांसद से मांग की गयी कि उक्त रेलगाड़ियों का परिचालन पुन: यथा शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे क्षेत्र की आम जनता को होने वाली समस्या से निजात मिल सके। कोई ठोस कार्यवाही ना होने से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्र के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि ऐसा लगता है कि जैसे रेल विभाग स्वयं आम जनता को आन्दोलित करने की योजना बनाए बैठा है। डीआरएम बिलासपुर से स्थानीय युवाओं की झड़प और उनकी नाराजगी का वीडियो सभी ने देखा है। अधिकारियों की मनमानी और स्वेच्छाचारी रवैया के कारण हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल रोको आन्दोलन की लिखित सूचना तक दी जा चुकी है। अच्छा होगा कि अतिशीघ्र ट्रेनों का संचालन समय रहते प्रारंभ कर दिया जाए।
रविवार, 24 अप्रैल 2022
अपने मकान में आग लगा मेरे मकान को जलाने रचा था षड्यंत्र, थाने में दर्ज कराई शिकायत
मामला: जमीनी विवाद पर पुरानी रंजिश
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार में विनोद कुमार त्रिपाठी के निवास पर बने गौशाला में 22 अप्रैल की बीती रात लगभग 1.45 बजे आग लग गई। जहां आग लगने की सूचना तत्काल नपा पसान व कोतमा के फायर ब्रिगेड को दिया गया। जिनके माध्यम से आग पर काबू पाया गया है। जिसके बाद 23 अप्रैल को घटना की शिकायत विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना भालूमाडा में दर्ज कराते हुए लतार निवासी धीरज प्रसाद तिवारी पर आरोप लगाया है की पुरानी रंजिश को लेकर उनके द्वारा आग लगाई गई है। इस पूरे मामले में भी विनोद त्रिपाठी पिता स्व. जगदीश प्रसाद तिवारी ने 23 अप्रैल को भालूमाड़ा में विनोद त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होने आरोप लगाया है कि विनोद त्रिपाठी पिता दशरथ त्रिपाठी, अभिनव त्रिपाठी उर्फ सोनू पिता अनिल त्रिपाठी द्वारा स्वयं अपने मकान के अंश भाग में आग लगाकर मेरे संपूर्ण मकान को नष्ट किये जाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग उल्टा ही उनके गौशाला में पहुंच गई।
शिकायत में धीरज तिवारी ने बताया कि विनोद त्रिपाठी पिता दशरथ प्रसाद त्रिपाठी का मकान मेरे मकान से जुड़ा हुआ है साथ ही हम दोनो एक ही परिवार के है। लेकिन दोनो परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जो उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जमीनी विवाद को लेकर उनका परिवार हमारे परिवार के साथ रंजिश रखते है तथा आये दिन झूठी शिकायत थाना व तहसील कार्यालय में करते रहते है।
मेरे संपूर्ण मकान को जलाने की थी साजिश
शिकायत कर्ता धीरज तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि जब मै अपने घर में सो रहा था तब विनोद त्रिपाठी व उसके भतीजे अभिनव त्रिपाठी उर्फ सोनू द्वारा अपने घर के अंश भाग में आग लगाकर मेरे संपूर्ण घर को आग लगाने की कोशिश की गई है। जहां समय रहते ही मेरे व कुछ गांव वालो की मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमें पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड भी शामिल रहे। समय रहते आग पर काबू पाया गया नही तो मेरे संपूर्ण घर आग की चपेट में आ जाता। धीरज तिवारी ने शिकायत में बताया कि मेरे परिवार के लोग जमीन विवाद को लेकर रंजिश रखते है तथा आये दिन मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर मुझे व मेरे परिवार के लोगो को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते है। जिस पर मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुये उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।
अमरकंटक में कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा,हरियाली अमावस्या पर होगा वृहद पौधरोपण
मुख्यमंत्री ने नर्मदा पुनर्जीवन कार्यक्रम की समीक्षा में कहा नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, नर्मदा है तो मध्यप्रदेश है
अनूपपुर। अमरकंटक में अब कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा, कोई नई आश्रम एवं संस्था नहीं बनेगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोई स्थान चाहिए तो पर्वत की नीचे नया निर्माण कार्य हो जैसे कि रेस्टोरेंट होटल इत्यादि बनाया जाना। हरियाली अमावस्या पर्व पर अमरकंटक क्षेत्र में वृहद स्तर पर पौधरोपण कराया जाएगा। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान भी अपने समृद्धि के लिए बहुत हद तक इसमें निर्भर हैं। नर्मदा नदी हमारे आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। लेकिन भौतिक रूप से अगर कोई मध्यप्रदेश को देखें तो सिंचाई का पानी, पीने का पानी, बिजली इत्यादि जो कुछ भी देती हैं हमें नर्मदा नदी ही देती हैं। नर्मदा हैं तो मध्यप्रदेश है। नर्मदा सेवा मिशन बनाकर कई काम मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा झर झर कल कल बहती रहे, निरंतर प्रवाह मान रहे तथा हमें जीवन देती रहे, इसके लिए कई काम किए गए हैं तथा आगे भी कई काम किए जाएंगे। रविवार को अमरकंटक में नर्मदा पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की अध्यक्षता करते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं। बैठक में केन्द्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह, जनजातीय कार्य विभाग तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह मांडवे, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार भारत देश में गंगा जी का नाम है, उसी पर पूरे मध्यप्रदेश में नर्मदा का नाम है। प्रधानमंत्री का जिस प्रकार गंगा मिशन एक मिशन है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में नर्मदा है, उसी मिशन के तहत नर्मदा मिशन भी बने। अमरकंटक कोई साधारण जगह नहीं है, यह कई ऋषि-मुनियों तथा तपस्वियों की भूमि है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की जाएगी। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान जो योजना बनाई थी, उस समय फलों की खेती, वृक्षारोपण का बृहद स्तर पर अभियान शुरू किया था। वृक्षारोपण अभियान में 16 विभागों का जोड़ा जाएगा तथा इसके क्रियान्वयन समाज की अहम भूमिका रही है। प्रदेश का बड़ा सौभाग्य का दिन है कि केंद्रीय एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अमरकंटक इसलिए आए हैं कि नर्मदा के प्रवाह को श्रद्धा और आस्था के कारण और प्रदेश जैसे राज्य नर्मदा की कृपा से लगातार समृद्ध रहे, इसके लिए लिए भी या उपस्थित हुए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। 1 मई को नर्मदा सेवा अभियान से जुड़े हुए लोग जुड़ कर जन जागरण अभियान का शुभारंभ करेंगे तथा 5 जून को पर्यावरण दिवस है। पर्यावरण दिवस के दिन संकल्प लेने की किस किस स्थान पर कहां-कहां, कौन-कौन से वृक्ष लगाए जाएंगे तथा ऐसे वृक्ष लगाए जाएंगे जो यहां की इकोसिस्टम के अनुरूप हैं। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत 75वें वर्ष में अमृत मान सरोवर बनाने का आह्वान किया है। इसके अंतर्गत नर्मदा को दो चीजों की आवश्यकता है, एक वृक्ष, जिसके जड़ों से नर्मदा नदी का जल निकलता है तथा वह वृक्ष स्थानीय हो जो यहां के इको फ्रेंडली सिस्टम से जुड़ा हुआ हो तथा दूसरा अलग-अलग जन संरचनाएं चाहिए जो अमृत सरोवर के रूप में नर्मदा तट पर स्थित हो। उन्होंने कहा कि नर्मदा जी के 41 सहायक नदियों के तट पर भी अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा, जिससे नर्मदा नदी और अधिक विस्तृत एवं विशाल हो सके एवं हर जगह से पानी नर्मदा नदी पर आता रहे।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए आज नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में बैठक ली जा रही है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक जीवन की आधारषिला है। उन्होंने कहा कि नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों का विकास होगा। उन्हों।ने कहा कि नर्मदा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी है, जिसे बचाने के लिए बेहतर कार्य योजना की आवश्यकता है। मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि 2018 में जो नर्मदा सेवा क्षेत्र का विकास कार्य प्रारंभ किया गया था, उसे और आगे बढ़ाने हेतु बैठक में विस्तृत चर्चा की जा रही है। अमरकंटक, धार्मिक, पारंपारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से हमारे पूर्वजों का अनंत काल से निवास स्थान रहा है। यहां से निकलने वाली नर्मदा का जल को संरक्षित एवं संवर्धित करना यह हम सब का कर्तव्य है। नर्मदा को सुरक्षित रखने के लिए सभी पक्षों को रखकर कार्यप्रणाली तैयार किया जाएगा। बैठक में केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, वन मंत्री विजय शाह, पर्यावरण विद सुरेश सोनी ने भी नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए सुझाव दिए।
बैठक में कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में जल संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, संभागायुक्त शहडोल राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक डी.सी. सागर, मुख्य वन संरक्षक पी.के. वर्मा एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार, 23 अप्रैल 2022
केंद्रीय वन मंत्री, जल शक्ति राज्य मंत्री एवं प्रदेश वन मंत्री ने मां नर्मदा का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की
अनूपपुर। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार की सुबह केंद्रीय वन मंत्री, केंद्रीय जल शक्ति राज मंत्री एवं प्रदेश वन मंत्री ने मां नर्मदा का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व मंत्रियों ने अमरकंटक के विभिन्नर क्षेत्रों का भ्रमण किया।
भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अमरकंटक प्रवास के दूसरे दिन 24 अप्रैल की सुबह अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम मंदिर में पहुंचकर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजा अर्चना किया। मंत्रियों ने मां नर्मदा से देश एवं प्रदेश के नागरिकों के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया सहित केंद्रीय वन मंत्री,केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सहित प्रदेश के वन मंत्री के साथ 24 अप्रैल को अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होगे।
मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रविवार को अमरकंटक में
केंद्रीय मंत्री सहित राज्यज मंत्री होगे शामिल
अनूपपुर। प्रदेश के मुखिया सहित केंद्रीय वन मंत्री,केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सहित प्रदेश के वन मंत्री के साथ 24 अप्रैल को अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होगे।
जानकारी अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होने 24 अप्रैल को शामिल होगे। बैठक में केंद्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह तथा केंद्र एवं प्रदेश शासन के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि सभी मंत्री सहित प्रसिध्द चिंतक एवं विचारक सुरेश सोनी शनिवार को अमरकंटक पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री अमरकंटक प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर एयरपोर्ट से प्रातः 9:55 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक पोड़की पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक से प्रस्थान करेगें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...