अनूपपुर। सड़े व कीड़े लगे गेहूं को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीबों की थाली तक पहुंचाने के मामले हिन्दुस्थान समाचार में समाचार प्रकाशन के बाद विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस के मामले को संज्ञान में लेते हुए सभ्भायुक्त ने जांच के निर्देश दिए। 22 जून को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने पहुंचकर सजहा गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गोदाम के ब्लॉक बी में 8 स्टैक 12750 क्विंटल गेहूं मे कीड़े लग जाने से उन स्टैक को फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट कर अंडर कवर किया गया था, इसके अलावा ब्लॉक डी में 3 अधूरे गेहॅू के स्टैक की जांच की गई जिसमें गेहूं में घुन लगे होने के कारण खराब पाया गया, जिसका सैम्पल लेकर मौके पर पंचनामा बनाया गया है। वेयर हाउस अनूपपुर शाखा प्रबंधक को 23 जून को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें मंगलवार के बयान में वेयर हाउस प्रबंधक अनूपपुर प्रीति शर्मा ने विंध्या इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस में कुल 62 हजार 926 क्विंटल गेहूं भंडारित है, जिसमें 17555 क्विंटल पुराना गेहूं है, 16 हजार 305 क्विंटल गेहूं कीड़ायुक्त होने पर 12750 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया गया है तथा 3555 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया जाना शेष बताया।
एसडीएम कमलेश पुरी ने गोदाम में रखे गेहॅंू के मात्रा की जांच जहां वेयर हाउस अनूपपुर शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा ने गोदाम में भंडारित गेहूं की जानकारी दी, जिसमें गोदाम में 17500 क्विंटल पुराना तथा 45295 क्विंटल नया गेहूं भंडारित होने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। विन्ध्या इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक से गोदाम में रखे खाद्यान्न की जानकारी उपलब्ध नही करा सके। जांच में स्टॉक पंजी संधारित नही मिली।
16 हजार 305 क्विंटल गेहूं कीड़ायुक्त
सजहा के वेयर हाउस में उपलब्ध खाद्यान्न की विधिवत स्टैक वॉर नए व पुराने गेहूं की जानकारी देने के लिए 23 जून के बयान में वेयर हाउस प्रबंधक अनूपपुर प्रीति शर्मा ने विंध्या इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस में कुल 62 हजार 926 क्विंटल गेहूं भंडारित है, जिसमें 17555 क्विंटल पुराना गेहूं है, 16 हजार 305 क्विंटल गेहूं कीड़ायुक्त होने पर 12750 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया गया है तथा 3555 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया जाना शेष है। वहीं फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट कर अंडर कवर किया गेहूं को 27 जून को खोला जाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वेयर हाउस प्रबंधक ने बयान पर बताया कि विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस के प्रबंधक की लापरवाही से गेहूं खराब हुआ है, प्रबंधक द्वारा समय-समय पर गोदाम में भंडारित गेहूं का कीटोपचार नही किया गया है।
कब तक चलेगा ट्रीटमेंट का खेल
कीडेयुक्त खाद्यान्न के खराब हो जाने पर उन खाद्यान्नों को अपग्रेड करने का खेल कबतक खेला जायेगा, इसके पूर्व भी चावल के अपग्रेड का खेल जिले में जमकर खेला गया और गुणवत्ता विहीन चावल की खेप को उचित मूल्य की दुकान में भेज कर गरीबो की थाली में पहुंचाया दिया गया था। अब गेहूं के ट्रीटमेंट के नाम पर कीड़ायुक्त खराब गेहूं के 5 से 10 बोरी को अच्छे गेहूं के बोरियों के साथ मिलाकर उचित मूल्य की दुकान भेज दिया जाता है। इस माह में लगभग 7 से 8 दुकानों में कीडेयुक्त खराब गेहूं पहुंचने पुन: कीड़ेयुक्त गेहूं को वापस सजहा वेयर हाउस भेजा जा चुका है। अब भी कई दुकानों में खराब गेहूं वापस आने के लिए रखा है।
अंडर कवर गेहूं की होगी जांच
सड़ा व कीड़ायुक्त गेहूं की जांच में वेयर हाउस सजहा पहुंचे एसडीएम ने जांच में पाया कि ब्लॉक बी मे रखे 8 स्टैक गेहूं में कीड़े लग जाने से फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट कर अंडर कवर किया गया था। जहां फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट पर अंडर कवर हटाना उचित नही होने के कारण इन 8 स्टैक गेहूं की एक सप्ताह बाद गेहूं के स्टैक से अंडर कवर हटाए जाने के एक सप्ताह बाद उन स्टेक की पुन:जांच की जाएगी।
इनका कहना है
निरीक्षण में 16 हजार 305 क्विंटल कीड़ायुक्त गेहूं मिला है, जिसका प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा।
कमलेश पुरी, एसडीएम अनूपपुर