https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 मई 2020

बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार रूपए पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने पूर्व की घटनाओं के आधार पर आरोपियों की पतासाजी

अनूपपुर कोतमा बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 70 हजार रूपए चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 28 मई को पकड़ उनके कब्जे से 52 हजार नगद, बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं एक बाइक को जब्त किया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ  मग्घू कंजर को न्यायालय में पेश किया है। वहीं एक आरोपी जितेन्द्र उर्फ  जित्तू कंजर फरार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि 5 मई को ग्राम चंगेरी निवासी रामावतार गुप्ता ने बाइक की डिक्की से पैसे चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि कोतमा ग्रामीण बैंक शाखा के खाते से 75 हजार रूपए निकाला था, इसमें 70 हजार रूपए अपने बाइक की डिक्की में रखा और 5 हजार रूपए का कीटनाशक दवाई खरीदने के पॉकेट में रख लिया था। बीज भंडार दुकान से खरीदी बाद वापस बाइक के पास आने पर देखा कि डिक्की टूटी है उसमें रखा 70 हजार नगद गायब है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की। पतासाजी के लिए उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे की टीम गठित की गई।  टीम ने घटना स्थल से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पूर्व में हुए इसी तरह की घटनाओं को जोड़ते हुए उसमें शामिल आरोपियों की तलाश आरम्भ की। पुलिस ने शहडोल, सीधी, अनूपपुर, खम्रौध, देवगवां, केशवाही एवं भोलगढ़ पहुंच सीसीटीवी में कैद आरोपियों की पहचान कराई। जिसमें उनकी पहचान अरविंद कुमार पिता प्रताप सिंह पत्थलगांव जिला जशपुर, जितेन्द्र उर्फ  जित्तू कंजर, रामनारायण उर्फ  मग्घू पिता सीताराम कंजर निवासी भोलगढ़ अनूपपुर के रूम में की गई। जिसके मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर कोतमा में होने पाया गया और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के केशवाही में होने की सूचना पर दबिश देते हुए दो आरोपी अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ  मग्घू कंजर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामावतार गुप्ता के बैंक से रूपए निकालने और डिक्की में डालते उसे देख लिया था, जिसे मौका पाकर डिक्की तोड़कर रूपए निकाल कर भाग निकला।  

कांग्रेस ने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शासन के निर्देशों की अवहेलना कर बैठक और कार्यक्रम में हुए शामिल

पूर्व विधायक के निज सहायक की हुई शिकायत

अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा 28 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दो विभिन्न मामलों में शिकायत पत्र सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा पदाधिकारियो द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना कर बैठक एवं कार्यक्रम करने पर कार्रवाई की मांग की। शिकायत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों के साथ अनूपपुर जिले में भी कोरोना महामारी का प्रकोप है एवं धारा 144 के कारण समस्त प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती। बावजूद इसके बाहर से आए हुए नेताओं द्वारा लगातार बैठक ले रहे है, जो समाचार पत्रो एवं सोशल मिडिया में फोटो वायरल हो रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले दिनों भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी भोपाल रेड जोन की यात्रा में गए जिन्हे कोरांटीन का आदेश नहीं दिया और जबकि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर भोपाल गए थे तो कोतमा विधायक सुनील सराफ  को क्वारंटीन का आदेश चस्पा करवा दिया गया। भोपाल से वापस हुए सत्ता पक्ष के स्थानीय नेताओं को भी होम क्वारंटीन किया जाए। अगर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं की गई तो वर्तमान में शासन के मापदंडो का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। शिकायत सौंपन वालों मे पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय उपिस्थत रहे।

पूर्व विधायक निज सहायक की शिकायत

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जैतहरी करतार सिंह ने भी प्राथमिक शिक्षक एवं पूर्व विधायक के निज सहायक महेश प्रसाद साहू पर राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न होने की शिकायत कलेक्टर से की। शिकायत में बताया कि शिक्षक महेश प्रसाद साहू पूर्व में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह के निज सहायक के रूप में कार्यरत रहे, जिसके द्वारा शासकीय सेवक होने के बावजूद एक पार्टी विशेष के पक्ष में अपने फेसबुक एकाउंट एवं वॉट्सअप गुु्रप में लगातार प्रचार किया जा रहा है, जो मप्र सिविल सेवा सर्विस नियम का खुला उल्लंघन है साथ ही प्राथमिक शिक्षक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता लेने दवाब दे रहे हैं। 

इंगांराजविवि के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक प्रशिक्षण ऑनलाइन का शुभारंभ

अमरकटंक/अनूपपुर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले के कृषकों के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के निर्देशन में गुरूवार को किया गया है। ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक अपने मोबाइल सेट में गूगल मीट एप डाउनलोड करने के पश्चात् कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक द्वारा साझा की गई ङ्क्षलक पर क्लिक करना होगा।

प्राथमिक चरण के लिए ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित विषयों में जिलों में बोयी जानेवाली खरीफ की सभी मुख्य फसलों जैसे धान, मक्का, $डद, बरसाती सब्जी, मशरूम इत्यादि को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के समय इन सभी फसलों की उत्पादन तकनीक, जैसे फसल हेतु भूमि की तैयारी, उन्नत किस्में, बीजोपचार, समन्वित खाद, उर्वरक एवं कीट व्याधि प्रबंधन पर समग्रता पूर्ण जानकारी प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि जैसे विषयों पर कृषकों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाने की योजना को ध्यान में रखा गया है।

प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एस.के. पाण्डेय बताया कि यथाशीघ्र कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ विभिन्न विषयों के विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा जैसे शस्य विज्ञान, मृदा विज्ञान, पौधसुरक्षा, कृषि वानिकी, खाद्य एवं प्रसंस्करण तथा कृषि प्रसार आधारित विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के कृषक ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाएं तथा अपनी जानकारी को अन्य कृषकों के साथ साझा करें ताकि लाभप्रद उन्नतशील खेती के सपने को साकार किया जा सके। संबंधित विषय में और अधिक जानकारी हेतु जिले के कृषक कार्यक्रम के प्रभारी संदीप चौहान से मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9691241215 पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्र आगे जाएगा जिसके पास ज्ञान की विपुल संपदा हो - कुलपति

हलचल अनूपपुर
से साक्षत्कार में कई विषयो पर रखे विचार

अनूपपुर यह प्रोजेक्ट शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है, जिसमें सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। परियोजना के दो भाग जिसमें अनुसंधान और विकास तथा दूसरा उद्यमिता प्रशिक्षण है। परियोजना में ज्ञान के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देगा, उद्यमिता स्थापित कर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उद्योग शुरू करवाएं जाएंगे। 15 हजार उत्पादों को अनेक उद्यमों को स्थापित कर इन्हे निर्मित किए जाने की संभावना है। विकास की संभावना सभी जगह होती है, बस विकास की दिशा होना चाहिए और वह दिशा वहां तक पहुंचनी चाहिए। उक्त आशय का विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा परियोजना के लिए 395 लाख रूपए के बजट एवं 31 पदों के साथ अनुमोदित किए जाने पर कुलपति श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को हलचल अनूपपुर को दिये साक्षत्कार में कही।

कुलपति ने बताया कि इस योजना से क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा, विशेष कर कृषि क्षेत्र है जो दुनिया को कोरोना आपदा से बचाकर रखा है,कोरोना आपदा के समय किसी ने दुनिया को संभाल कर रखा है, वह है कृषि क्षेत्र, आपदा के समय उद्योग खत्म हो गए, लोग सुख-सुविधाओं से दूर हो गए, लेकिन इस बीच अन्न ने हमारा काम किया। इस कारण चिकित्सको के सामान ही किसानो को देव के रूप में देखा जाता है यह योजना अन्नदाताओं के लिए अच्छी है। उन्होने बताया परियोजना प्रमुख डॉ. विकास सिंह 395 लाख के इस परियोजना को लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। इससे 6 राज्य लाभान्वित होगे। जिसमें मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं बिहार है। इस योजना का आधारभूत सिद्धांत, संरचना व लक्ष्य पूरे देश के लिए है, सभी किसानो, नवजवानों, शिक्षको, बेरोजगारों के लिए है। इस योजना में भारत सरकार के साथ मिलकर प्रशिक्षण का कार्यक्रम है लघु, सूक्ष्म और माध्यम श्रेणी के और उन उद्योगो को सांचालित करने के लिए जो ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन के साथ उनको प्रशिक्षण देना है उसके लिए आवश्यक है कि किसी कंपनी के साथ उसका अनुबंध होना, प्रशिक्षण के बाद ऋण दिलाने की व्यवस्था है, सरकार की तरफ से अनुबंध है और इससे स्किल डेवलपमेंट कार्य हो, मेड इन इंडिया, समर्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए योजना बनाई गई है।

उन्होने कहा आसपास का परिवेश में उत्पन्न वनस्पती और उसकी जड़ औषधीय न हो। हम जिस क्षेत्र में रहते है यहां कंद मूल का बहुत ज्यादा विधान है, कंद को हम इस तरह से विकसित करे जो अन्न का विकल्प तो बन बने लेकिन ह्यूमिनीटी पावर बढ़ सके। बहुत से ऐसे कंदमूल है जिसे खाने भूख प्यास नही लगती लेकिन ऊर्जा पर्याप्त मिलती है, इस परियोजना का उद्देश्य लोगो को समर्थ बनाना है। वहीं राष्ट्र आगे जाएगा जिसके पास ज्ञान की विपुल संपदा हो। हमारे सारे ज्ञान को बढ़ाने और समृद्ध के लिए हो रहे है। ज्ञान के क्षेत्र में हिन्दुस्तान महाशक्ति के रूप स्थापित हो इसके लिए हम अनुसंधान पर सबसे ज्यादा बल दे रहे है। शीघ्र ही हिन्दुस्तान दुनिया का सुपर नॉलेज ऑफ पावर बनेगा और इसमें हमारे विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

कुलपति ने बताया कि आने वाला समय कुछ विलुप्त फसलीय प्राजातीय का होगा, अमरकंटक क्षेत्र में अनेक प्रकार के अदरक का उत्पादन होता है, यहां अनोखा क्षेत्र है जहां 36 प्रकार की साग होती है। यह अकेला क्षेत्र है जहां वृक्ष के ऊपर साग होती है और पत्तियां साग के रूप में खाई जाती है जो अत्याधिक स्वादिष्ट भी और पौष्टिक भी रही। इसका अंतराष्ट्रीय स्तर पर हम विपणन और विस्तार का प्रयास करेंगे। संरक्षण और संवर्धन हो यह भी हमारी योजना है, हम क्रमश: इस परियोजना का विस्तार करेगें। प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला आगे और क्या-क्या जोड़ सकते है, योजना राष्ट्रीय है और कलांतर में इसे वैश्विक बनाना है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि लोकल को ग्लोबल बनाएगे यह सब योजना इसके अंतर्गत है। मुझे पूरा विश्वास है कि योजना सफल होगी बहुत से लोगो को रोजगार मिलेगा, विश्वविद्यालय से पढ़कर जो विद्यार्थी यहां से निकले जिन्हे आजीविका को बेहतरीन साधन नही मिला है उन्हे उद्यमता का साधन मिलेगा और समर्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में छोटा ही लेकिन महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाएगें।

कुलपति ने बताया कि मेरा दृष्टिकोण विश्वविद्यालय में दो योजनाएं लेकर है जिसमें आदिवासी समुदाय का राष्ट्रीय और अंतरराष्टीय सम्मेलन कराना जिसमे पूरी दुनिया में आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि आएगें। समुदाय विशेष के लिए विकास की आधुनिक धारा उन तक पहुंचनी चाहिए। विकास का सबसे पहला सोपान विशेष शिक्षा होता है, शिक्षा के माध्यम से चमत्कारी परिवर्तन इस क्षेत्र के लिए हो, यहां के लोगो के लिए हो यह देखना ध्येय है। गुणवत्तापरक अनुसंधान कार्य हो, विद्यार्थी जीवन के कई क्षेत्रो कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म जहां भी जाएं शिक्षा का नाम करे, राष्ट्र का नाम करे और क्षेत्र का नाम करे। इस दौरान परियोजना के अध्यक्ष प्रो.ए.के. शुक्ला, परियोजना प्रमुख डॉ. विकास सिंह एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीषा शर्मा रही।

श्रमिक स्पेशल तक पहुंची हिंदुस्तान पावर की सहायता, बांटे गये हजारों फूड पैकेट

अनूपपुर कोरोना संकट में घर लौटते प्रवासी कामगारों तक पहुंच रही मानवीय सहायता में हिंदुस्तान पावर भी अपना योगदान दे रही है। तीन दिनो में कंपनी अनूपपुर शहडोल से गुजरने वाली तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के हजारों यात्रियों तक मानवीय सहायता के तौर पर 4500 से अधिक फूड पैकेट पहुंचाए।

हिंदुस्तान पावर ने अपने सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रवासी कामगारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया। कंपनी के प्रबंधक अनिल मिश्रा ने इस मानवीय कार्य के लिए रेल विभाग के साथ समन्वय कर कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आर.के.खटाना, मीडिया प्रभारी तरूण कुमार तरूण, रेलवे के एरिया रिजनल मैनेजर (एआरएम) प्रभात कुमार, चीफ स्टेशन मास्टर (सीएसएम) केबी गुप्ता, रेलवे के चीफ हेल्थ एंड फूड इंस्पेक्टर केडी मिश्रा और कॉमर्शियल इंस्पेक्टर प्रकाश साहू की देखरेख में कामगारो तक पैकैट पहुंचाया गया।

जयपुर से रायपुर,मोरवी से टाटानगर और जोधपुर से बालासोर ट्रेन के श्रमिक यात्रियों के बीच तीन दिनों तक रोजाना 1500 से अधिक फूड पैकेट बांटे गये। रेलवे के एआरएम प्रभात कुमार ने कोरोना संकट की चुनौतियों से निपटने में हिंदुस्तान पावर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा हिंदुस्तान पावर ने घर लौटते कामगारों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के हमारे मिशन को मजबूत बनाया है। जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना हम सबका कर्तव्य है।

 

नपा बिजुरी के पार्षदो ने उपाध्यक्ष पर जताया अविश्वास

कलेक्टर को पत्र लिख सम्मिलन बुलाये जाने की मांग

अनूपपुर नगर पालिका बिजुरी के पार्षदो ने उपाध्यक्ष पर अविश्वास जताते हुए गुरूवार को 12 पार्षदो ने हस्ताक्षर कर कलेक्टर को पत्र लिख कर अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन बुलाने की मांग की है। जिसमे कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित निर्दलीय शामिल है।

पार्षदो ने कलेक्टर को लिख पत्र में कहा कि नपा बिजुरी के पार्षदो ने उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतोष जताते हुए कहा है कि उपाध्यक्ष अपना विश्वासमत खो चुके है। इसलिए जरूरी है कि नगर पालिका अधिनियम के तहत उपाध्यक्ष के विरूध अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन बुलाने की बात कही है। इस पत्र में हस्ताक्षर करने वाले पार्षदो में कांग्रेस 2 भाजपा 4, बसपा 1 एवं निर्दलीय 5 इसमे सीताराम यादव, संतोषी सिंह, अन्नू देवी रजक, पिन्टू आशा रजक, मुकेश जैन, संजय कुमार, कलावती रामसतीष सिंह, लक्ष्मी शुक्ला, पूनम केशकुमार चौधरी, बीके बंसल एवं रफ्त जावेद अहमद शमिल है।

रामघाट,पुष्कर सरोवर की के गाद हटाने हेतु आमजनो से सहयोग की कलेक्टर की अपील

लगातार आठवें दिन भी जारी श्रमदान

अनूपपुर पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा उद्गम अमरकंटक के ह्रदय स्थल पुष्कर सरोवर व नर्मदा के सहायक नदियां गायत्री एवं सावित्री नदी की सफाई के काम का आठवें दिन गुरूवार को भी निरंतर नगर के भक्तों एवं युवाओं द्वारा जारी है। पुष्कर सरोवर की सफाई के लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी, पंडित नीलू महाराज ,रूपेश द्विवेदी, संजय श्रीवास ने कलेक्टर कार्यालय में मिलकर कर सरोवर की सफाई एवं घाटों के मरम्मत, के अनुरोध पर बुधवार की शाम कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर पुष्कर सरोवर अमरकंटक में मौके का निरिक्षण किया। उन्होंने पूरे क्षेत्र के अवलोकन कर साफ-सफाई की स्थिति को देख कहा यथाशीघ्र घाटों का निर्माण एवं पुष्कर की सफाई का काम काम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होने माँ नर्मदा के तट में स्थित रामघाट, पुष्कर बाँध में फसल उपयोगी गाद को हटाने अनूपपुर जिले के समाजसेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं आमजन से सहयोग की अपील की और कहा इच्छुक नागरिकों को गाद हटाने के कार्य के निष्पादन हेतु आवश्यक प्रशासकीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गाद हटाने से जहाँ एक ओर नर्मदा नदी रिवर बेड साफ होगा वहीं मिनरल से परिपूर्ण यह गाद कृषि कार्यों के लिए उपयोगी है।

श्रमदान के आठवें दिन गुरूवार को पंडित नीलू महाराज के मार्गदर्शन में मां नर्मदा भक्त मंडल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे,आचार्यो द्वारा मां नर्मदा की नदियों गायत्री एवं सावित्री के प्रवाह में वर्षों से जमी गाद (मलवा) को निकालकर गहरीकरण श्रमदान किया।

बुधवार, 27 मई 2020

सौरउर्जा नलजल योजना एक वर्ष से बिमार, तीन हैंडपम्प 250 परिवार

सीएम हेल्पलाइन शिकायत के बाद भी कोई नहीं ले सुध, अब पानी के लिए परेशान ग्रामीण

अनूपपुर नौतपा की 45 डिग्री की झुलसा देने वाली गर्मी के बीच कई ग्राम पीन के पानी की समस्याओं से जूझ रहे है। जहां एक या दो हैंडपम्पो से पूरा गांव पानी ले रहा है बाकी के हैंडपम्प बिगड़े है। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमटोला का पाठटोला (मोहल्ला) पानी की समस्या से जूझ रहा है। यह समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है। पंचायत के सबसे अधिक आबादी वाले बैगा प्रजाति, आदिवासी और नामदेव समाज के 250 परिवारों की बसाहट वाला पाठटोला तीन हैंडपम्प के सहारे अपनी पेयजल समस्याओं की पूर्ति कर रहे है। यहां पीएचई विभाग द्वारा पांच हैंडपम्प के लिए बोर कराए गए हैं। लेकिन इनमें एक ध्वस्त हो गया है, दूसरा खराब है। अधिक धनत्व और पानी की समस्या को लेकर विभाग द्वारा पाठटोला बस्ती के पास सौरउर्जा से संचालित नलजल योजना स्थापित की गई थी। लेकिन सौरउर्जा नलजल योजना पिछले एक साल से खराब पड़ा है। पीएचई द्वारा सालभर से अधिक समय से इसका मेंटनेंस नहीं कराया गया है। विभाग का कहना है कि सौरउर्जा योजना का बजट के माध्यम से मेंटनेंस कराया जाता है, जो अबतक नहीं आया है। ग्रामीण ग्रामीण कोदू लाल का कहना है कि पूर्व में नल जल योजना में आई खराबी को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा इसकी मरम्मत नही कराई जा रही हैं। जिसके कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की इस बस्ती में महिलाओ व बच्चों को सुबह होते ही पानी के लिए मशक्कत करना आरम्भ हो जाता है। एक तरफ तो महामारी से बचने के लिए शासन ने लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बताया जा रहा है, वही दूसरी तरफ ना चाहते हुए भी पानी के लिए लोगों की भीड़ हैंडपम्पों पर इक्_ी लग जाती है। यहां रोजाना एक हैंडपम्प पर 50-70 परिवार पानी भरने आते हैं। सुबह और शाम लोगों को कई घंटे तक लम्बी इंतजार के बाद पानी मिल पाता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कदमटोला में 14 वार्ड हैं, जिनमें पाठटोला वार्डक्रमांक 6 अंतर्गत आता है। इसमें बैगानटोला और पाठटोला शामिल हैं।

गर्मी में हार जाते हैंडपम्प

ग्रामीण बताते है कि गांव में पांच हैंडपम्प हैं, इनमें दो खराब है शेष तीन से पानी भरने का काम किया जाता है। इस वर्ष बारिश अच्छी होने के कारण जलस्तर भी उपर बना हुआ, जिसके कारण हैंडपम्प संचालित हैं, अन्यथा भीषण गर्मी के दौर में एकाध हैंडपम्प छोड़कर शेष सूख जाते है, तब पानी के लिए लोगों को दूर वार्ड के हैंडपम्प से पानी भरना पड़ता है।

सामाजिक सुरक्षा में किसी भी लापरवाही को नही किया जाएगा बर्दाश्त - कलेक्टर

होम क्वॉरंटीन का किया उल्लंघन तो लगेगा दो हजार का जुर्माना

अनूपपुर होम क्वॉरंटीन किए हुए व्यक्तियों द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड 19 के संदिग्ध प्रकरणों अथवा माइल्ड / प्रीसिम्पटोमैटिक प्रकरणों हेतु सम्बंधित व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन करने के निर्देश हैं। किन्तु सम्बन्धित व्यक्तियों द्वारा होम क्वॉरंटीन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अन्य लोगों को संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। उक्त सम्बंध में कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को होम क्वॉरंटीन किए हुए व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में अंडरटेकिंग लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने होम क्वॉरंटीन किए हुए समस्त व्यक्तियों को चेताया है कि दिए गए निर्देशों, होम क्वॉरंटीन के नियमों का प्रथम उल्लंघन किये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति पर रु. 2,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा एवं पुन: उल्लंघन पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति को तत्काल संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई एवं बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन कर शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि होम क्वॉरंटीन निर्देशों के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ अधिनियम,1949, मध्य प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कोविड-19, विनियमन 2020 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम, 2005 के अंतर्गत अधिकार एवं शक्तियाँ प्रदत्त की गयी हैं। उक्त शक्तियों के अंतर्गत कार्यवाही करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

उपनिरीक्षक,सहा. उपनिरीक्षक एवं आरक्षको के थोक तबादले

उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को वेंकटनगर चौकी का प्रभार

अनूपपुरजिले में पुलिस अमले में कसावट लाने के लिए पुलिस अधिक्षक किरणलता केरकेट्टा ने उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षको एवं आरक्षको को थानो में बदलाव किया है। उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को बिजुरी से प्रभारी वेंकटनगर चौकी की कमान सौंपी हैं। सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी वेंकटनगर से बिजुरी, सउनि अभयप्रताप सिंह जैतहरी से बिजुरी, सउनि रामनरेश चतुर्वेदी बिजुरी से जैतहरी, सउनि रामेश्वर सिंह चचाई से कोतमा, सउनि गोविंद प्रजापति कोतमा से चचाई, सउनि कमल किशोर अमरकंटक से करनपठार में स्थानांतरित किया है। आरक्षकों में संतोष मिश्रा थाना अजाक अनूपपुर से कोतमा, साहिबा सिंह यातायात अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम, रविकांत दुबे राजेन्द्रग्राम से यातायात अनूपपुर, अशोक गुप्ता कोतवाली अनूपपुर से कोतमा, कमला प्रसाद टांडिया कोतमा से कोतवाली अनूपपुर, उमेश सिंह यातायात अनूपपुर से रामनगर, जगत बहादुर साहू रामनगर से यातायात अनूपपुर, चमरू प्रसाद चचाई से करनपठार, संतोष पाण्डेय करनपठार से चचाई, राजेन्द्र सिंह यातायात अनूपपुर से बिजुरी, संजय श्रीवास पुलिस लाईन से यातायात, सुरेश कुमार कोरी  वेंकटनगर से राजेन्द्रग्राम, कमलेश तिवारी बिजुरी से थाना  वेंकटनगर, रामहर्ष पटेल चौकी सरई से यातायात, राजेश बंसल यातायात से चौकी सरई, दिग्विजय पाण्डेय भालूमाड़ा से कोतमा, दादूलाल सिंह कोतमा से भालूमाड़ा, विपिन बिहारी राय यातायात अनूपपुर से रामनगर, संतोष मिश्रा पुलिस लाईन से रामनगर में स्थानांतरित किया गया है।

यातायात पुलिस ने एक सप्ताह में 122 चलानी कार्रवाई से 41 हजार का वसूला समन शुल्क


अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बावजूद वाहन चालक यातायात नियमों व शासन के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। जिसमें यातायात पुलिस ने पिछले एक सप्ताह से लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 122 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 41 हजार 750 रूपए का समन शुल्क वसूल किया है। वहीं यातयात जवानों द्वारा वाहन चालकों से सोशल डिस्टेंसिंग तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। यही नहीं वाहन संबंधी जानकारियां भी प्रदान की गई। जवानों ने चालकों को बताया कि माक्स लगाएं, दो पहिया वाहन में एक ही व्यक्ति सवार हों, चार पहिया वाहन में केवल दो ही व्यक्ति चले। जरूरत के अनुसार तीन व्यक्तियों की अनुमति हैं। जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि नगर में बेवजह वाहन लेकर अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। पिछले 7 दिन में यातायात विभाग ने चालानी कार्रवाई करते हुए 41 हजार 750 रुपए वसूल किए।

मंगलवार, 26 मई 2020

अतिक्रमण दस्ता पहुंचा हटाने,एसडीएम ने आईसीआईसी बैंक को दी दो दिन की मोहलत

अनूपपुर अमरकंटक तिराहा से वेंकटनगर 40.600 मीटर लम्बी सीसी सड़क के निर्माण कार्य में अनूपपुर नगरीय क्षेत्र के शिवमंदिर चौराहा के पास अतिक्रमण के कारण अटके निर्माण पर 26 मई को प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। जहां जेसीबी से निर्धारित सीमा में भवन के आसपास के स्थलों को हटाने व नाला के लिए जमीन की खुदाई आरम्भ करवाई। लेकिन भवन का नींव नजर आने लगा। जिसे देखकर मकान गिरने की आशंका लेकर अधिकारियों ने उसे तत्काल रोक दिया। वहीं भवन के निचले हिस्से में संचालित बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा कार्यालय तत्काल खाली करने में असमर्थता और एटीएम बूथ को अन्यंत्र हटाने के लिए कुछ समय का अनुरोध पर प्रशासन ने दो दिनों की मोहलत दी। इसके बाद जेसीबी मशीन के साथ प्रशासनिक और पुलिस अमला वापस लौट गया। लेकिन इस दौरान शिव मंदिर चौराहा पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आधा सैकड़ा पुलिस बलों के साथ एसडीएम कमलेश पुरी और तहसीलदार भागीरथी लहरे के साथ थाना कोतवाली प्रभारी नरेश पॉल सहित पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी मौजूद रहे। बताया जाता है कि सड़क के साथ नाली निर्माण का कार्य दो साल पूर्व से आरम्भ था, जिसमें जगह जगह बन रहे अतिक्रमण के कारण बार बार निर्माण कार्य बाधित हुआ। जिसपर पूर्व में कलेक्टर ने चार स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाते हुए नाला और सड़क निर्माण का कार्य कराया था। लेकिन शिवमंदिर चौराहे के पास अभिषेक अग्रवाल की दो मंजिला भवन का कुछ हिस्सा नाला और सड़क निर्माण में अतिक्रमण के रूप में बाधा बना रहा। पूर्व में  पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस और कलेक्टर के निरीक्षण के उपरांत पुन: जारी हुए नोटिस के बाद भी मकान मालिक ने सम्बंधित मकान के हिस्से को हटाने की कार्रवाई नहीं कार्रवाई। जिसपर नाला निर्माण का कार्य रूक गया। इस पर प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह जेसीबी के साथ मौके स्थल पर पहुंचे थे। एसडीएम का कहना है कि दो दिनों में अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी के माध्यम से खाली करा दिया जाएगा।

भालू कुंए में गिरा,वन अमले के प्रयास से निकाला

अनूपपुर भोलगढ़ बीट अंतर्गत ग्राम मैरटोला में 26 मई को 5 वर्षीय भालू कुंए में जा गिरा। खेत के झोपड़ी में सो रहे खेत मालिक रामस्वरूप पिता बैशाखू राठौर ने कुंए में किसी के गिरने की आवाज सुनी। टॉर्च के साथ कुंए पर पहुंचा, जहां पानी में भालू को तैरते देखा। इसकी सूचना रामस्वरूप और ग्रामीणों ने वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल को दी। जिसपर शशिधर अग्रवाल ने वनविभाग के अधिकारियों को सूचित कर भालू बचाने की अपील की। मौके पर पहुंचे वनविभाग अमला और ग्रामीणों ने भालू को निकालने का प्रयास किया। बताया जाता है कि नायलॉन की रस्सी डालकर निकालने के प्रयास में भालू असमर्थ रहा, इसी दौरान ग्रामीणों ने बांस काटकर कुंए में डाला, जहां भालू बांस के सहारे कुएं से बाहर खुद बाहर निकल आया और कुरियारी की जंगल की ओर भाग गया।


मां नर्मदा के पुष्कर बांध में स्वच्छता अभियान के छठवे दिन मंडला के संगठन ने किया सहयोग

अनूपपुर/अमरकंटक मां नर्मदा स्वच्छता अभियान के छठवे दिन मंगलवार को पंडित नीलू महाराज के मार्गदर्शन में दो अलग-अलग समूह बनाकर प्रथम समूह में वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के लोगों द्वारा जिसमें बच्चे, युवा, तथा वृद्ध जनों ने रामघाट (पुष्कर बांध) तथा मां नर्मदा की प्रथम 2 सहायक नदियों के प्रवाह पर मां नर्मदा भक्त मंडल एवं नर्मदा समग्र मंडला के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान में अपना सहयोग दिया। मार्गदर्शक पं. नीलू महाराज ने बताया पुष्कर बांध में 20 वर्षों से सफाई न होने से प्लास्टिक, मिट्टी का मलबा लगभग 10 से 15 फिट तक भरा हुआ है जो लगभग कई ट्रक तक होगा, सफाई के लिए बड़ी मशीनो की सहायता निकाला जा सकता है। समय कम है बरसात नजदीक है। उन्होने स्थानिय और जिला प्रशासन से पुष्कर बांध एवं अन्य सरोवरो की सफाई में सहायता की मांग की है। इसकी सफाई होने से अमरकंटक का जल स्तर बढ़ेगा।

उन्होने बताया अभी हम नगरवासियो के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया है जिसमें नगर लोगों ने अपना सहयोग दे रहे है। इसमें प्रशासन का सहयोग जरूरी है जिससे पुष्कर बांध को गहरा किया जा सके।

एक हैंडपम्प से 200 परिवार,नलजल योजना सर्वे बाद स्वीकृत के लिए करना होगा इंतजार

20 वार्ड के लिए दो नलजल योजना प्रस्तावित 

अनूपपुर अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दैखल में भीषण गर्मी में पानी की समस्या गहरा गई है। 20 वार्डो वाले ग्राम पंचायत में अधिकांश हैंडपम्प बिगड़ गए हैं या फिर जलस्तर के अभाव में सूख गए हैं। हालात यह कि एक ही हैंडपम्प से 200 परिवार पानी भरने को विवश है। ग्राम पंचायत दैखल का हनुमान मोहल्ला वार्ड क्रमांक 8 में पानी वार्डवासियों की जरूरतों के साथ मुसीबत बन गई है। जहां पानी भरने के लिए लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है। आसपास कोई अन्य हैंडपम्प नहीं होने के कारण एक ही हैंडपंप पर लगभग 200 से ज्यादा लोग निर्भर हैं। हैंडपंप में सुबह और शाम को लंबी कतारें लगती हैं। दोपहर में गर्मी के कारण एकाध लोग आते हैं, लेकिन गर्मी की तपिश में पानी भरकर ले जाने में परेशान हो जाते हैं। पिछड़ा वर्ग व हरिजन एवं आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं। यहां 3 मोहल्ले के लोग पानी भरने के लिए आते हैं। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के लिए दो नलजल योजना प्रस्तावित थी, जिसमें विभाग द्वारा सर्वे का कार्य भी कराया गया था। लेकिन दो बार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद भी पंचायत में नलजल योजना का कार्य आरम्भ नहीं हो सका है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड की दूरियां अधिक होने के कारण लोगों को पानी भरने में परेशानी अधिक होती है। अगर अन्य वार्ड की हैंडपम्प बिगड़ती या सूखती है तो एक ही हैंडपम्प आसपास के वार्डो का सहारा बनती है।

लोक स्वास्थ्य यात्रिंकी विभाग के कार्य पालन यंत्री एसके साल्वे ने बताया कि सर्वे हुआ है स्वीकृत नही आई है। उन्होने बताया कि यहा प्रत्येक घरो में नल कनेक्शन सहित कार्य होना है इसमें दो से चार माह का समय लग सकता है।

नाबालिक से दुष्कर्म के फरार दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

अनूपपुर/राजेंद्रग्रामनाबालिक से दुष्कर्म के आरोप के बाद पांच माह से फरार दो आरोपियो को थाना राजेंद्रग्राम पुलिस ने सोमवार की रात ग्राम करौंदी से 25 वर्षीय लवलेश महरा पिता रघुनंदन एवं 24 वर्षीय रामनरेश महरा पिता शिव प्रसाद महरा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया गया।

थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि नाबालिक लड़की के परिजनो ने 20 जनवरी को शिकायत में बताया कि रात 8.30 बजे लड़की निस्तार के लिए बाहर गई थी। उसी समय इन दोनों ने उसे पकड़कर खेत की तरफ नहर के पास ले गए। जहां रामनरेश हाथ पकड़कर जकड़ लिया और लवकेश ने दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा पास्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश किया किन्तु दोनो आरोपी फरार हो गये थे। लाकडउन के कारण दोनो आरोपी अपने ग्राम करौंदी आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस घेराबंदी कर दोनो आरोपियो को उनके घर से गिरफ्तार किया।

उप चुनाव के लिए कांग्रेस को दमदार चेहरे की तलाश

भाजपा के बिसाहूलाल के खिलाफ कांग्रेस अधिकारी पर लगा सकती है दांव

राजेश शुक्ला

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब उपचुनाव लगभग 3 माह के अंदर संपन्न होने हैं। जिसके लिए प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस,भाजपा के साथ अन्य पार्टियां भी अपने चुनावी समीकरण के साथ जनता के बीच अपनी छबि बनाने की पुर जोर कोशिश कर रहे है। अनूपपुर विधानसभा चुनाव हमेशा कांग्रेस और भाजपा के बिसाहूलाल सिंह और रामलाल रौतेल के मध्य मुकाबला होता रहा है। अभीतक बागडोर इन्ही दोनो के हाथ रही है। लेकिन 15 माह के कांग्रेस के शासनकाल में सत्ता परिवर्तन का वह परिदृश्य सामने आया कि कभी एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बिसाहूलाल सिंह और रामलाल रौतेल अब साथ-साथ हो गए।

अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र और कांग्रेस बड़ा आदिवासी चेहरा पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस का छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। परिस्थितियां यह हो गई कांग्रेस के अनूपपुर में कई भाग हो गए दमदार नेता कांग्रेस के अंदर अब दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा। तीन संभावित उम्मीदवार कांग्रेस में अपने-अपने आकाओं की बदौलत जोर लगा रहे हैं जिसमे जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह, सरपंच उमाकांत उइके एवं युवा नेता राजीव सिंह तीनों अलग-अलग दिशाओं से अपना जोर लगाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्याम से भी अपनी दावेदारी ठोक रहे है। किन्तु कांग्रेस के पास कोई बिसाहूलाल जैसा कोई दमदार चेहरा नही है।

कांग्रेस की गोपनीय सर्वे रिपोर्ट में पार्टी नया समीकरण सामने लाना चाहती है पता चला है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिस पर कभी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के समय दाव खेलने का विचार कर रही थी लेकिन इसी बीच कांग्रेस छोड़कर हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली जिससे उनका दाव कमजोर पड़ गया और हिमाद्री सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में अपना प्रत्याशी घोषित कर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की उम्मीदवारी को किनारे कर दिया। बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में जाने से अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस को दमदार नेता की कमी को देखते हुए अधिकारी को कांग्रेस के ही प्रादेशिक स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार सम्पर्क करने में जुट गए हैं। सूत्रो की माने तो अधिकारी ने चुनाव लडऩे का मन लगभग बना लिया है। इस विधानसभा क्षेत्र में उसके समाज की काफी बाहुलता है यही नहीं उनका निवास के साथ ही ससुराल भी यही है। भाजपा के बिसाहूलाल सिंह को कड़ी टक्कर दे सकते है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ व्यक्तिगत रुचि लेकर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र को किसी भी कीमत में कांग्रेस के पक्ष में हर हाल में लाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी है और वे पूरी तरह से बिसाहूलाल सिंह को इस सीट से हराने के लिए अपना मन बना लिए हैं। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष को अभयदान देते हुए नई कार्यकारिणी गठन के निर्देश भी दे चुके है । ज्ञातव्य हो कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल केवल बिसाहूलाल सिंह के लिए ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष थे वह कभी कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायकों के साथ उनके किसी भी कार्यक्रम में कभी भी शामिल नहीं हुए केवल उनके लिए बिसाहूलाल सिंह ही सब कुछ थे। जिनकी बदौलत लगातार वे लाख विरोध के बावजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने रहे। लेकिन एकाएक बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस से अपना नाता यथावत बनाए रखा और बिसाहूलाल सिंह को अलविदा कह दिया। जिससे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनको अभयदान दे दिया। अब चुनाव के समय उनके नेतृत्व में बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ तेजी से प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभालते हुए उनके खिलाफ तमाम आरोपों की झड़ी लगाने का कार्य उन्हें करना है। ज्ञातव्य हो कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की पकड़ अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी खासी है आसपास भी इन्होंने अपनी नौकरी लोगो से अच्छी तरह वाकिफ है और उनकी उम्मीदवारी से कांग्रेस का गुटीय संतुलन भी संभल जाएगा और कांग्रेस पूरी दमदारी से भारतीय जनता पार्टी को उनके प्रत्याशी को टक्कर देने की स्थिति में हो सकती है। अगर सब कुछ तय हुआ तो कांग्रेस के लिए संभावित अधिकारी त्यागपत्र देकर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर का दौरा शीघ्र ही जिला कांग्रेस के नेतृत्व में साथ ही कांग्रेस के विधायकों कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के साथ प्रारंभ कर देंगे। आने वाले वक्त में जब बिसाहूलाल सिंह सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आएंगे तो कांग्रेस के कितने नेता शहर से लेकर गांव तक के उनके नेतृत्व में भाजपा का दामन थामते हैं। यह काफी महत्वपूर्ण होगा। लगभग 4 माह से बिसाहूलाल सिंह अपने क्षेत्र से दूर ही दूर है उनकी प्रतीक्षा कांग्रेस और भाजपा दोनों को है कि उनके आने के बाद विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में परिवर्तन की क्या दशा और दिशा तय होती है। अब सभी को बदले परिदृश्य मैं होने वाले चुनाव का इंतजार है।

जोगी नाला से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर कोतमा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों से रात के अंधेरे में नदियों का सीना छलनी कर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है जबकि शासन ने रेत उत्खनन पर रोक लगा रखी है। केशवाही रोड स्थित जोगी नाला से रेत का उत्खनन करने की शिकायत पर मंगलवार को कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस एवं उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी ने निगवानीघाट एवं जोगी नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 16 बी 1553 चालक भीमसेन गोड़ निवासी चपानी मालिक सोनू तिवारी तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3361 मालिक भोला के चालक विजय चौधरी निवासी बुरहानपुर को मौके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर कोई भी वैध कागजात चालक द्वारा नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में खड़ा करवाते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जब शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिरों क्यों नही - विधायक

अनूपपुर
पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने मंगलवार को केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें अपने-अपने स्थल पर पूरी तरह से विफल हैं। देश एवं प्रदेश में जब शराब दुकानें खोलकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए बिक्री कराई जा सकती है तो मंदिरों में धर्मावलंबियों को सोशल डिस्टेंस में दर्शन क्यों नहीं कराया जा सकता। विधायक ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों को तत्काल मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाने चाहिए और सोशल डिस्टेंस में दर्शन लाभ दिलाना चाहिए। विधायक मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन प्राप्त कर अपने क्षेत्र वासियों के लिए मां नर्मदा के समस्त भक्तों के लिए पूजा अर्चना कर विश्व में शांति का रहे ऐसी प्रार्थना की। साथ ही साथ अमरकंटक में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश की भाजपा सरकार ने मदिरा की दुकानें खुलवा दी लेकिन मां नर्मदा के मंदिर कपाट आज तक नहीं खुलवा पाई।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...