https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 मार्च 2020

पानी समस्या महिलाएं पहुंची कॉलरी कार्यालय, 1 सप्ताह में टैंकर सुधार का दिया आश्वासन

न्यू डोला पुनर्वास कॉलोनी में 5 दिनों से नहीं पहुंच रहा पानी

राजनगर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा न्यू डोला पुनर्वास ग्राम बसाया गया है, जहां पर प्रबंधन द्वारा पानी टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाती है। एसईसीएल के टैंकर जो खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो चुके हैं, जिसके कारण पुनर्वास कॉलोनी में पिछले चार-पांच दिनों से पानी नहीं पहुंच सका है। जलापूर्ति नहीं होने से परेशान कॉलोनी की महिलाएं 21 मार्च को डोला फिल्टर प्लांट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जहां लगभग 2 घंटे तक धरना पर बैठे रहने के बाद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी महिलाएं राजनगर ओसीएम सब एरिया प्रबंधन कार्यालय पहुंची। महिलाओं की भीड़ देखकर प्रबंधन ने क्षेत्र में कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा को देखते हुए तत्काल आश्वसन दिए, एवं कोरोना के प्रभाव में सावधानी बरतते हुए महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी भी दी। कॉलरी अधिकारियों ने महिलाओं को ब्रेकडाउन हो चुके पानी टैंकर को आगामी 1 सप्ताह के भीतर सुधार करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही रामनगर में निजी पानी टैंकर के माध्यम से कराए जा रहे वितरण व्यवस्था में 5 टैंकर पानी देने की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाएं मान गई। वहीं कॉलरी प्रबंधन ने बताया कि लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से जल्द ही पानी की उचित व्यवस्था भी कराया जाएगा। ताकि यह अस्थायी समस्या दूर की जा सके। 

मास्क एवं सैनिटाईजर के स्टॉक एवं तय दर व्यापारी को करना होगा प्रतिदिन प्रदर्शन


उल्लंघन पर दंड प्रक्रिया संहिता के तहत होगी कार्यवाही कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर शासन द्वारा मास्क एवं सैनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत मध्यप्रदेश मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क) और हैंड सैनिटाइजर नियंत्रण आदेश, 2020 जारी किए गए हैं। आदेश में कहा कि व्यापारी द्वारा अपने कारोबार स्थल पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर के उपलब्ध स्टॉक एवं उसकी निर्धारित कीमत का पटल पर प्रतिदिन प्रदर्शन करना अनिर्वाय होगा। मास्क एवं हैंडसैनिटाईजर को किसी भी ग्राहक को बेचने से इंकार नहीं करेगा। व्यापारी मुनाफाखोरी के उद्देश्य से ऐसा कोई कृत्य करने, इन वस्तुओं का कृत्रिम अभाव उत्पन्न होने। इसके साथ ही व्यापारी द्वारा मास्क एवं सैनिटाईजर के क्रय एवं विक्रय की विवरणी पाक्षिक रूप से निर्धारित प्रपत्र में जिला स्थित खाद्य, एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में प्रस्तुत करना। प्रत्येक व्यापारी द्वारा विहित माह की 15 तारीख को समाप्त होने वाले पक्ष की जानकारी उसी माह की 20 तारीख तक तथा मास के अंत में, समाप्त होने वाले पक्ष की आगामी माह की 5 तारीख तक भेजना सुनिश्चित किया जाना होगा।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का औषधि निरीक्षक से निम्न स्तर का कोई अधिकारी, तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नापतौल निरीक्षक से अनिम्न स्तर का अधिकारी अपने किसी स्थान, परिसर, वाहन जिसके संबंध में उसे यह विश्वास करने का कारण हो कि इस आदेश अथवा उसके उपबंधों का उल्लंघन हुआ है, किया जा रहा है या किया जाने वाला है, प्रवेश कर सकेगा, उसका निरीक्षण कर सकेगा या उसे खोल सकेगा तथा उसकी तलाशी ले सकेगा। साथ ही स्वामी, अधिभोगी अथवा अन्य किसी भारसाधक व्यक्ति से, ऐसे उल्लंघन से संबंधित व्यवहार को दर्शाने वाली पुस्तकें,लेखे या अन्य अभिलेखों को प्रस्तुत करने की अपेक्षा कर सकेगा।
उल्लेखित वस्तुओं के स्टॉक को तथा इस आदेश के उपबन्धों के उल्लंघन में उक्त वस्तुओं को ले जाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की तलाशी ले सकेगा, उनका अभिग्रहण कर सकेगा और उन्हें हटा सकेगा और सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना सुनिश्चित करने के लिए अभिरक्षा में ले सकेगा। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (1974 का सं 2) के उपबंध जो तलाशी तथा अभिग्रहण से संबंधित हैं इस खण्ड के अधीन तलाशियों तथा अभिग्रहण को लागू होंगे।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ने आदेश को सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं। उन्होने समस्त व्यापारियों से उक्त उपबंधो का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अव्हेलना पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अनूपपुर जिले के समस्त नागरिकों को एहतियात बरतने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज करने के निर्देश

सावर्जनिक स्थानों बस स्टैंड, बाजार,रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय इत्यादि को सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन से सैनिटाइज करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को आवश्यक व्यवस्थाएँ करने हेतु निर्देशित किया है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अमरकंटक माँ नर्मदा मंदिर आम श्रृद्घालुओं के लिए बंद

अनूपपुरकोरोना वायरस का संक्रमण विभिन्न स्थानों में पाये जाने से प्रदेश में भी कोरोना वायरस की संक्रमण की होने से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक की माँ नर्मदा मंदिर को आगामी आदेश तक आम श्रृद्घालुओं के लिए बंद किया गया है।
शनिवार को नर्मदा मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से स्थानीय लोगों व  मंदिरों आश्रमों के व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक आमजन और दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है।

शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने भी अपील की थी। उन्होने 31 मार्च तक माँ नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में दर्शन हेतु अमरकंटक न आने तथा माँ नर्मदा की आराधना एवं धार्मिक कार्य अपने-अपने निवास स्थान से ही करने की सलाह दी। साथ ही 31 मार्च के बाद की स्थिति की समीक्षा उपरान्त पृथक से निर्देश जारी करने की बात कहीं थी।

सेल्फी लेने के दौरान कपिलधारा फॉल से नीचे गिरी महिला, मौत

सीमा विवाद में घंटो नहीं उठा शव,शनिवार को शव सौंपा परिवार को
अनूपपुरअमरकंटक-डिंडौरी क्षेत्र के मध्य प्रवाहित कपिलधारा फॉल पर सेल्फी लेने के दौरान लगभग 24 वर्षीय महिला करीब 100 फीट नीचे चट्टानों पर जा गिरी, जिसमें गिरते ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अमरकंटक थाना को दी। लेकिन अमरकंटक थाना ने 6 किलोमीटर दूर घटना स्थल को करंजिया थाना क्षेत्र बताते हुए सम्बंधित थाना प्रभारी को सूचना देकर कार्रवाई से दूरी बना ली। वहीं दो घंटे बाद मौके पर पहुंची करंजिया पुलिस ने घटना स्थल को अमरकंटक थाना क्षेत्र का बताते हुए इसकी सूचना अमरकंटक थाना प्रभारी को देकर मौके से वापस लौट गई। आलम यह रहा कि शाम 7 बजे अमरकंटक पुलिस दोबारा घटना स्थल कपिलधारा के लिए रवाना हुई। जिसमें रात 9 बजे तक शव को उठाने की कार्रवाई नहीं की जा सकी। घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 21 मार्च को शव का पोस्टमार्डम करा परिवार जनो को सौंप दिया गया।
छत्तीसगढ़ लोरमी से नवविवाहित जोड़ा दम्पत्ति 20 मार्च को कपिलधारा दर्शन के लिए आए थे, जहां फॉल के उपरी हिस्से पर नवविवाहिता महिला ने सेल्फी लेना चाहा, तभी किनारे खड़ी महिला अचानक लडख़ड़ाती हुई 100 फीट गहरी खाई में नीचे चट्टानों पर जा गिरी, युवक बदहवास सा देखता रह गया। अमरकंटक थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने घटना की सूचना बाद इसे करंजिया थाना जिला डिंडौरी क्षेत्र का बताया था। विदित हो कि कपिलधारा अमरकंटक थाना से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बावजूद पुलिस कार्रवाई में चार घंटे का समय बीत गया। 


शुक्रवार, 20 मार्च 2020

समूह प्रेरक के स्थानांतरण पर उच्च न्यायालय की रोक

अनूपपुर। समूह प्रेरक संजय विश्वास के स्थानांतरण पर  उच्च न्यायालय ने रोक लगाते हुए शासन से एक सप्ताह के अन्दर जबाब मांगा है। संजय विश्वास बनाम मप्र शासन प्रकरण में आजीविका परियोजना में कार्यरत समूह प्रेरक संजय विश्वास का स्थानांतरण अनूपपुर से छिंदवाड़ा कर दिया गया था, जिसपर विश्वास ने उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका प्रस्तुत की थी, उच्च न्यायालय द्वारा आवेदक के स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए शासन को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा  है। आवेदक की तरफ से अधिवक्ता सुधा गौतम और दीपक पांडेय ने पक्ष रखा।

जलसंकट से निटपने पीएचई ने 75 हैंडपम्प और 50 पम्प का शासन को भेजा कार्ययोजना का प्रस्ताव

परिवहन के लिए पांच पानी टैंकर की होगी सुविधा, 83 हजार प्रभावित परिवारों को पेयजल आपूर्ति की होगी व्यवस्था
अनूपपुर जिले में आगामी गर्मी के दिनों में बनने वाली पानी की समस्याओं को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर ने शासन को पेयजल समस्या से निटपने कार्ययोजना भेजी है। जिसमें आगामी ग्रीष्मकाल में लगभग 220 पेयजल समस्या सम्भावित बसाहटो के 83489 लोगों को जलापूर्ति की सुविधा बनाने संसाधनों की मांग की है। पीएचई विभाग शासन को भेजे गए रिपोर्ट में 90 ऐसी बसाहटों एवं उनमें स्थापित 345 हैंडपम्पों जिनमें राइजर पाइप बढ़ाकर पुन: चालू कराया जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि यहां लगभग 5176 मीटर लम्बी आवश्यक राइजर पाइप की जरूरत पड़ेगी। जबकि शेष बसाहटो जिनमें स्थापित हैंडपम्पों को राइजर पाइप बढ़ाकर चालू नहीं किया जा सकता है में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नवीन 75 हैंडपम्प स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 50 हैंडपम्पों में सिंगल फेस मोटर पम्प स्थापित किए जाने की बात कही है।
ऐसी बसाहट जहां पेयजल व्यवस्था के लिए अन्य विकल्प न होने से 5 परिवहन करने पानी टैंकर व्यवस्था बनाने की रिपोर्ट तैयार किया है। विभागीय जानकारी में जिले के २२० स्थानों पर पानी की समस्या बनती है, जहां जलस्तर के कारण गर्मी के दिनों में हैंडपम्पों से पानी कम निकलता हैं या फिर हैंडपम्प हवा उगलने लगता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले के चारो विकासखंड में कुछ स्थानों पर ही ऐसी अव्यवस्था बनती है। इनमें पुष्पराजगढ़ पठारी क्षेत्र होने के कारण उमरिया जिले से लगे पश्चिमी क्षेत्र में अधिक समस्या गहराती है।
जिले में जो भी हैंडपम्प बिगड़े हैं और नलजल योजना बंद पड़ी है उसके सुधार के लिए टीम को लगाया गया है, जहां सुधार नहीं होने की स्थिति में राइजर पाइप बढ़ाने के साथ  नवीन हैंडपम्प स्थापित करने या फिर परिवहन जैसी व्यवस्था बनाई जाये जाने की बात कहीं। विभाग का मानना है कि गर्मी के दिनों में जलस्तर कम होने के कारण उंची स्थानों वालों नलजल योजनाओं तथा हैंडपम्पों में पानी उपर आने में समस्या बनती है। फिलहाल लगभग दो सैकड़ा हैंडपम्प बंद तथा 11 से अधिक नलजल योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी है। यह समस्या अनूपपुर जिले में प्रत्येक वर्ष बनती है, जिनमें पुष्पराजगढ़ विकासखंड सबसे अधिक प्रभावित होता है। दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण व्यवस्थाएं बनी होने के कारण ऐसे स्थानों पर तकनीकि कर्मियों के अभाव में पानी की समस्या से लोगों को सालों पर जूझना पड़ता है।  

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसके शाल्व ने बताया कि हमने कार्ययोजना शासन को भेजा है, इसमें एक अप्रैल से 31 जुलाई तक जिले के जलाभाव से ग्रस्ति क्षेत्रों में जलापूर्ति कराई जा सकेगी।

श्रृद्घालुओं से अमरकंटक नहीं आने की कलेक्टर ने की अपील

श्रृद्घालुओं से अमरकंटक नहीं आने की कलेक्टर ने की अपील
अनूपपुरकोरोना वायरस का संक्रमण विभिन्न स्थानों में पाये जाने से प्रदेश में भी कोरोना वायरस की संक्रमण की आशंका है। कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से स्थानीय लोगों व अमरकंटक स्थित मंदिरों, आश्रमों के व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्रृद्घालुओं और दर्शनार्थियों से शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने 31 मार्च तक माँ नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में दर्शन हेतु अमरकंटक न आने की अपील की है। माँ नर्मदा की आराधना एवं धार्मिक कार्य अपने-अपने निवास स्थान से ही करें। 31 मार्च के बाद की स्थिति की समीक्षा उपरान्त पृथक से निर्देश जारी करने की बात कहीं है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने अमरकंटक स्थित समस्त मंदिर,आश्रम के प्रबंधकों से अनुरोध किए हैं कि वे आश्रमों में दर्शनार्थी व श्रृद्घालुओं को एकत्रित न करें। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं सीएमओ नगर पंचायत अमरकंटक स्थित सभी मंदिर/आश्रम के प्रबंधकों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

वाहन चालक और मालिक के खिलाफ न्यायालय ने लगाया 20500 रूपए का जुर्माना

चालक शराब पीकर चला रहा था वाहन, मालिक ने बिना लायसेंस दिया था वाहन
अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र के सार्वजनिक मार्ग पर शराब पीकर वाहन चालने एवं वाहन मालिक द्वारा बिना लायसेंस वाले व्यक्ति को वाहन चलाने के मामले में न्यायाधीश एनएस तोमर कोतमा ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन मालिक रामचरण यादव पिता रामप्रसाद यादव निवासी कपिलधारा पर 20500 रूपए का जुर्माना लगाया है। मामले में राज्य की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा पैरवी की गई।

20 मार्च को सहायक मीडिया प्रभारी विशाल खरे के द्वारा बताया गया कि बिजुरी के अपराध प्रकरण में न्यायाधीश ने मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत पारित निर्णय में आरोपी राजकुमार पिता बिहारीलाल निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी को बिजुरी थाना अंतर्गत सार्वजनिक मार्ग पर शराब पीकर वाहन चलाने के अपराध में एवं वाहन मालिक रामचरण यादव पिता रामप्रसाद यादव निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी को बिना लाईसेंस वाले व्यक्ति को वाहन चलाने देने के अपराध में कुल 20500 रूपए का जुर्माना संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के आधार पर सुनाया है। 

रेलवे ट्रैक पार कर रहा बाइक सवार बाल बाल बचा

बाइक चकनाचूर,भागा चालक, इंजन को क्षति

अनूपपुर चिरमिरी-अनूपपुर रेल खंड पर हरद-कोतमा रेलवे स्टेशन के मध्य अप लाइन 896/17.15 किलोमीटर पर शुक्रवार २० मार्च की सुबह 11 बजे चिरमिरी से चंदिया आ रही सवारी गाड़ी (58221) उस समय हादसे का शिकार होते होते बच गई, जब मानव रहित समपार फाटक को पार करने के दौरान बाइक सवार आ गया। जिसमें सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर बाइक चालक ने हड़बाहट में रेलवे ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग निकला। जहां सामने से आ रही ट्रेन बाइक से जा टकराई। टक्कर के साथ ही इंजन का बायां सेफ गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने टक्कर बाद तत्काल ही इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोका। झटके के साथ ट्रेन के रूकते ही यात्रियों में हड़कम्प मच गई। ट्रेन चालक और गार्ड ने इंजन का मुआयना कर पांच मिनट बाद 11 बजे ट्रेन को रवाना किया। वहीं घटना की सूचना बिलासपुर रेल मुख्यालय को भेज दी गई है। बताया जाता है कि सकोला फाटक मानव रहित समपार फाटक है, जिसे हाल के दिनों में बंद कर दिया गया था। लेकिन आज भी बाइक सवार सहित अन्य पदैल यात्री रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरी दिशा जा रहे हैं। इसी क्रम में बाइक क्रमांक एमपी 65 एमबी 6201 पर सवार भी अपनी बाइक लेकर पटरी पार कर रहा था, तभी सामने से चिरमिरी चंदिया सवारी गाड़ी पहुंच गई। जिसे देखकर बाइक सवार अपनी बाइक पटरी पर ही छोड़कर भाग गया। ट्रेन की ठोकर में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  

विदेश से अनूपपुर आए 6 नागरिक स्वस्थ,स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

विदेश से अनूपपुर आए 6 नागरिक स्वस्थ,स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
अनूपपुर बिजुरी के 1 एवं कोतमा के पौराधर के 5 नागरिक जो कि अन्य देश से सफर करके आये थे सभी का स्वास्थ्य विभाग कोरोना रैपिड रेस्पॉन्स दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, परीक्षण में पाया गया है कि ये सभी स्वस्थ है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि एहतियात बरतें, अनावश्यक रूप से बाहर न जाएँ। कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।
राजस्व न्यायालय 31 मार्च तक रहेंगे बंद

कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही को 31 मार्च तक स्थगित कर राजस्व न्यायालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर ऐसी समस्त गतिविधियाँ जहाँ आमजनो के एकत्रित होने की सम्भावना है पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

लोकायुक्त कार्रवाई के आवेदक को पुलिस ने लोन धोखाधड़ी मामले में किया गिरफ्तार

दो अन्य फरार,चेक बाउंस मामले में पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
अनूपपुररामनगर थाना क्षेत्र में आवेदक राजेन्द्र साहू की शिकायत पर 14 मार्च को लोन प्रकरण मामले में लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब रामनगर पुलिस ने लोन धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी राजेन्द्र साहू को 20 मार्च को राजनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
इस मामले में 35 वर्षीय मदन पनिका पिता स्व. अख्तियारदास पनिका निवासी इन्द्रानगर ने राजनगर ने रामनगर थाने में वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मदन पनिका ने शिकायत करते हुआ बताया था कि राजेन्द्र साहू ने मदन पनिका के पूरे रिकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, अंक सूची, कोरे चेक बुक तथा आवेदक से कोरे कागजों में हस्ताक्षर कराया था। जिनको लेकर तत्कालीन शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक राजनगर  अविनाश कुमार साहू से सांठगांठ कर ९.९५ लाख रूपए का लोन स्वीकृत कराया था। और आवेदक मदन पनिका के खाते में लोन का पैसा  ट्रांसफार कराकर सिम्पू उर्फ शत्रुंजय पांडेय से किराना के सामान का कोटेशन लेकर उसके खाते में 8.95 लाख रूपए तत्कालीन शाखा प्रबंधक अविनाश साहू द्वारा डीडी जारी कर ट्रांसफर कर दिया । वहीं 1 लाख रूपया राजेन्द्र साहू अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद राजेन्द्र साहू ने 2 लाख रूपए का चेक मदन पनिका के नाम जारी कर थमा दिया था जो बैंक से बाउंस हो गया। इस प्रकरण में मदन पनिका को न किराना का सामान मिला और ना ही पैसा, इस प्रकार आरोपियों द्वारा छल और धोखाधड़ी मदन पनिका के नाम जारी 9.95 लाख की लोन की राशि हड़प ली। शिकायत के बाद जांच करते हुए पुलिस ने राजेन्द्र साहू पिता मूलचंद्र साहू निवासी राजनगर, सिम्पु उर्फ शत्रुंजय पांडेय, पिता श्यामबिहारी पांडेय निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी, अविनाश कुमार साहू पिता रमेश कुमार साहू प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बूटी मोर रांची के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राजेन्द्र साहू को 20 मार्च को राजनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जबकि प्रकरण में 2 अन्य आरोपी सिम्पु उर्फ शत्रुंजय पांडेय एवं अविनाश कुमार साहू फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, रामभुवन शर्मा, आरक्षक कपिलदेव चक्रवर्ती, सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी, अमित पटेल, राहुल प्रजापति, रिंकू गोले शामिल रहे। विदित हो कि लोन प्रकरण में आपसी लेन देन को लेकर और खुद को बचाने के चक्कर में राजेन्द्र साहू ने 12 मार्च को रीवा लोकायुक्त में रामनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति, सेंट्रल बैंक हेडकैशियर कमलदेव मंडल के खिलाफ 60 हजार रूपए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें 14 मार्च को लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर बैंककर्मी धीरेन्द्र पटेल को रंगे हाथ ट्रैप किया था। कार्रवाई के दौरान प्रधान आरक्षक थाना से फरार हो गया था, जबकि बैंक हेडकैशियर कमलदेव मंडल बिहार गए होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो सका था।

इस पूरे प्रकरण में बताया जाता है कि राजेंद्र साहू द्वारा पूर्व में मदन दास पनिका को 2 लाख का चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था। इसकी शिकायत मदन दास पनिका द्वारा रामनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में राजेंद्र साहू द्वारा मनेंद्रगढ़ न्यायालय में 50 रूपए के स्टांप पर दोनों पक्षों ने 23 जनवरी को लिखा-पढी किया कि हम दोनों का लेनदेन समाप्त हो चुका है और हम दोनों एक दूसरे के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। मदनदास पनिका के द्वारा रामनगर थाना प्रभारी को 23 जनवरी को एक आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया कि मेरे द्वारा राजेंद्र साहू के खिलाफ  की गई शिकायत को मैं वापस लेता हूं एवं राजेंद्र के खिलाफ  कोई भी कार्रवाई नहीं चाहता हूं। लेकिन पूरे मामले में प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति विवेचना अधिकारी थे, जिन्होंने लगातार राजेंद्र साहू को मामला निपटाने के एवज में पैसा देने के लिए दबाव बनाया और न देने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर राजेंद्र साहू द्वारा 60 हजार रुपए देने की बात पर सौदा तय किया गया और यह बोला गया कि मैं धीरे-धीरे पैसा दे दूंगा। लेकिन राम प्रसाद द्वारा एकमुश्त की मांग की गई। इसपर राजेंद्र साहू द्वारा राम प्रसाद की शिकायत 12 मार्च को लोकायुक्त रीवा कर दी थी। लेकिन अब पाशा उलटा पड़ गया और पुलिस ने लोकायुक्त के आवेदक रहे राजेन्द्र साहू को ही गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

कलेक्टर ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में मांगा सहयोग

अनूपपुरकोरोना वायरस से लड़ाई के कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने प्रधानमंत्री की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का अनुपालन करते हुए, रविवार को बाजार बंद रखने एवं सभी नागरिक अपने घरों में ही रहने की अपील जिले के समस्त नागरिकों से की है।
शुक्रवार को जारी संदेश में कलेक्टर ने कहा 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के लिए सभी नगर पालिकाओं को मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने अनूपपुर जिले के समस्त नागरिकों का इस लड़ाई में सहयोग मांगा है। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अनुपालन करने जनता कफर्यू के सहयोग से जीतने की बात कहीं साथ ही कहा कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सावधानी बरत कर सुरक्षित रह सकते है।


पूरे जिले में बारिश और ओलावृष्टि से किसानो की टूटी कमर

कोतमा में 24 से अधिक,जैतहरी में 12 गांव में ओला ने बरपाया कहर,आम और महुआ के बौर पत्ते भी झड़े
अनूपपुर। जिले में पिछले 19 दिनों से लगातार रूक रूककर हो रही असामायिक बारिश और ओलावृष्टि का कहर किसानों कड़ी मेहनत के बाद तैयार होने वाली फसलों पर जारी है। १९ मार्च को जिले के चारो विकासखंड में ओलावृष्टि और बारिश से खेतों में लगी सैकड़ो हेक्टेयर की फसल को प्रभावित किया है। इनमें सबसे अधिक कोतमा विकासखंड में ओलावृष्टि का कहर बरपा, जहां 50 ग्राम वजन के आसमान से ओला बरसे। जिसमें गेहूं, चना, आम, महुआ सहित दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ओलो की मार में आम और महुआ के बौर सहित उसके पत्ते से टहनियों से झड़कर जमीन पर गिर पड़े हैं। गुरूवार को मौसम के बदले मिजाज में जिले के तीन नगरीय क्षेत्र जैतहरी, भालूमाड़ा (पसान नगरपालिका)और कोतमा सहित आसपास के तीन दर्जन गांव से अधिक क्षेत्रों में लगी रबी की फसल ओलावृष्टि की मार से प्रभावित हुई है। कोतमा विकासखंड में सुबह 11 बजे बिना बारिश लगभग 20 मिनट तक 30-50 ग्राम वजन के रूप में ओलावृष्टि हुआ। जिसके उपरांत तेज झमाझम बारिश हुई। लोगों को लगा बारिश के उपरांत मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन फिर मौसम में तब्दीली आई और प्रथम ओलावृष्टि के एक घंटा बाद पुन: दोबारा ओलावृष्टि हुई जो 5-7 मिनट तक बरसे। हालांकि इस बार चना और आवंला आकार के रूप में ओला गिरे। लेकिन पहली बार में हुई ओलावृष्टि से फसलों को अधिक नुकसान पहुंच चुका था। जानकारी के अनुसार असामायिक बारिश और ओलावृष्टि में अनूपपुर विकासखंड के आमाडांड, सेमरा,राजनगर, बरतराई,झिरियाटोला में ओलावृष्टि हुई है।
कोतमा विकासखंड के पसान नगरपालिका, कोतमा नगर सहित दारसागर, पोंडी, परासी, बेलियाछोट, चंगेरी, पडोर, हरद, मोहरी, पैरीचुआ, पयारी, बरबसपुर, निगवानी, बसखली, रेउला, देवगवां, केशवाही सहित अन्य गांव में ओला का कहर के रूप में आसमान से बरसा। वहीं जैतहरी विकासखंड के जैतहरी नगरीय क्षेत्र सहित आदर्श गांव, धनगवां, सिवनी, महुदा, क्योंटार, गुआरी, चांदपुर, बेलिया, अमगवां, मुंडा, खूंटाटोला, पपरोडी, लपटा व अन्य गांव में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिसमें यहां भी सैकड़ों हेक्टेयर की लगी रबी फसल को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि की सूचना है, जिसमें फसलों के नुकसान की आशंका जताई गई है। विदित हो कि लगातार बारिश के उपरांत 18 मार्च को तीखी धूप निकली थी, जिसके बाद किसानों को लगा कि अब बारिश और ओलावृष्टि नहीं होगी। लेकिन 19 मार्च की सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली, देखते ही देखते आसमान काले बादलों से घिर गया। बादल इतने घनघोर नजर आए कि वातावरण में अंधेरा छा गया और जगह जगह ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई। अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम सहित अन्य हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जिले में ओलावृष्टि के कारण चारो विकासखंड के 19 गांव के 1376 किसानों की लगभग 624 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई थी। जिसमें गेहूं के साथ चना, अलसी, दलहन और अन्य फसलें शामिल है। जिससे अभी किसान उबर भी नहीं पाए थे और राजस्व विभाग  पूरी तरह सर्वेक्षण भी नहीं कर पाया था कि 19 मार्च की सुबह बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कमर तोड़ दी। पत्रिका की लगातार बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद हुए किसानों की खबरों पर 18 मार्च को शहडोल कमिश्नर जैतहरी के प्रभावित गांवों के निरीक्षण में पहुंचे थे, किसानों से चर्चा कर उन्हें मुआवज प्रदान करने के प्रति आश्वस्त करते हुए राजस्व विभाग से सर्वेक्षण को शीध्र पूरा कराने के निर्देश दिए थे। कृषि विभाग उपसंचालक एनडी गुप्ता का कहना है कि इससे पूर्व हुई ओलावृष्टि और बारिश से रबी की फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है। कुछ क्षेत्रों में ओला से फसलें बची थी और सम्भावना थी कि किसानों की फसल यहां बच जाएगी। लेकिन अब प्रकृति की मार में बचे हुए हिस्से भी प्रभावित होने लगे हैं। 
दो घंटे तक खेतों में पसरा रहा ओला
कोतमा क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सुबह बिना बारिश ओलावृष्टि गिरना आरम्भ हुआ, जो 20 मिनट तक गिरा, इसके साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन खेतों में गिरा ओला लगभग दो घंटे तक जमा रहा। परिणामस्वरूप तेज हवाओं के कारण वातावरण में ठंडक बन आई। 
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि गुरूवार को पुष्पराजगढ़ में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर सर्वे के निर्देश राजस्व अमला को दिए हैं। जानकारी और क्षतिग्रस्त फसलों के आंकड़े मंगवाए गए हैं।

विदेश से लौटे यात्री सहित परिजनों को टास्क टीम ने जांच के लिए भेजा स्वास्थ्य केन्द्र

तीन परिवार के 12 सदस्यों के पौराधार पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम कोतमा से की थी शिकायत
जांच टीम भेजकर कॉलरी अस्पताल के लिए किया रवाना
अनूपपुर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में थोड़ी सी चूक नहीं हो इसके लिए अब स्थानीय नागरिक भी गम्भीर दिखने लगे हैं। जिसमें राजनगर पौराधार गांव में दो परिवार के सदस्यों का विदेश यात्रा और एक सदस्य के मुम्बई से पौराधार लौटने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा को दी, जहां सूचना के बाद तत्काल कोतमा बीएमओ के साथ स्वास्थ्य टीम को पौराधार रवाना करते हुए सम्बंधित सदस्यों को एसईसीएल हसदेव की स्वास्थ्य टीम के साथ उपचार के लिए एसईसीएल क्षेत्रीय अस्पताल आमाखेड़वा छग भेजा है। वहीं स्वास्थ्य टीम आसपास के क्षेत्रों पर निगरानी बनाए हुई है। एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया जाता है कि पौराधार क्षेत्र से चार सदस्य जिसमें दो युवक दुबई और एक व्यक्ति मुम्बई के साथ दो दम्पत्ति सिडीन से भ्रमण उपरांत ५ मार्च को लौटे थे। इन लोगों के बाहर से आने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। जिसपर तत्काल गम्भीरता से एतिहातन कदम उठते हुए कोतमा बीएमओ केएल दीवान को मौके पर भेजा गया, वहीं एसईसीएल हसदेव प्रबंधन से जानकारी ली गई। मौके पर जब कोतमा स्वास्थ्य टीम पहुंची थी, उस समय एसईसीएल स्वास्थ्य अमला व रामनगर पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सभी परिवारों को प्राथमिक जांच के लिए स्वास्थ्य केन्द्र चलने की अपील की गई। सभी सदस्यों को कॉलरी की एम्बुलेंस से सटे कॉलरी स्वास्थ्य केन्द्र आमाखेड़वा में भर्ती कराया गया, जहां जांच कराई जा रही है। एसडीएम कोतमा का कहना है कि वर्तमान में सभी एयरपोर्ट पर पेसेंजरों की थर्मो स्क्रेनिंग जांच कराई जाती है। जिसमें किसी पेसेंजर के संदिग्ध के लक्षण पाए जाने पर तत्काल ऑब्जर्वेशन में तत्काल लेते हुए उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जाता है। साथ ही शासन जिला प्रशासकों को उसकी सूची भेजकर निगरानी के लिए कहती है। लेकिन यहां आए पेसेंजरों में स्थानीय लोगों ने बाहर से आने व ऐसे स्थान से जहां कोरोना का प्रभाव अधिक माना जा रहा है संदेह के आधार पर जांच कराने के लिए शिकायत की। वहीं ऑस्ट्रेलिया भ्रमण से लौटे डूमरकछार के 2 नागरिको को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा होम आइसोलेशन में रखकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित कोरोना रैपिड रेस्पॉन्स टीम को प्रोटोकाल के आधार पर अगले 14 दिन तक निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। प्रारम्भिक जांच में किसी भी प्रकार की समस्या न पाए जाने पर प्रोटोकाल के आधार पर होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया है।


हाईस्कूल परिक्षा में औचक निरीक्षण में पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने बनाया सामूहिक नकल प्रकरण

शाउमावि बिलासपुर में बनाए छह नकल प्रकरण, केन्द्राध्यक्ष और वीक्षकों के खिलाफ कलेक्टर भेजा अनुशंसा पत्र
कमरों  के बाहर पाई गई पुस्तक व पर्चे
अनूपपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कराई जा रही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में गुरूवार 19 मार्च को पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां परीक्षा कक्ष के अंदर सभी विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से स्वेटर और जैकट पहने पाए पर संदेह जताते हुए जांच कार्रवाई आरम्भ की। जांच कार्रवाई में तत्काल ही छह परीक्षार्थियों के पास पर्चे जब्त किए, जिनके उत्तर पुस्तिका को जब्त करते हुए निलम्बन की कार्रर्वा की। एसडीएम द्वारा जांच कार्रवाई की भनक अन्य कक्षों तक पहुंची, जहां कदाचार कर रहे विद्यार्थियों ने पर्चे व किताबों के साथ कागज को कमरे के बाहर फेंक दिया। एसडीएम द्वारा कार्रवाई के बाद दूसरे कक्ष जाने के दौरान स्कूल के प्रत्येक परीक्षा कक्ष के बाहर अंग्रेजी विषय के बहुत सारे पर्चे, कागज, किताब पाया। जिसे जब्त करते हुए एसडीएम ने इसे केन्द्राधीक्षक डीके साहू और 14 अन्य परीक्षा वीक्षकों की लापरवाही मानते हुए जानबूझ कर कदाचार कराए जाने का दोषी माना। साथ ही सभी की भागीदारी से नकल कराए जाने की बात कही। जबकि माशिमं के निर्देशों में पीएससी के तर्ज पर परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाना निर्देशित है। इस मामले में एसडीएम ने गम्भीरता दिखाते हुए केन्द्राध्यक्ष डीके साहू की लापरवाही के साथ 14 अन्य परीक्षा वीक्षक शंभू सिंह, श्यामकली, शिव कुमार, मनोज चंद्रवंशी, जीवन सिंह, लखपत सिंह, अशोक प्रजापति, सहबिन उड़े, गजेन्द्र गजकर तिवारी, रामभुवन सिंह नेताम, बिहारी सिंह, लल्ला सिंह, अधारी सिंह और रूकमणि धुर्वे के नामों को शामिल करते हुए जांच प्रतिवेदन तैयार किया। जिसमें एसडीएम ने केन्द्राध्यक्ष और परीक्षा वीक्षकों पर साथ ही स्कूल प्रबंधन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही। ताकि भविष्य में ऐसे अनैतिक एवं गलत कार्य स्कूल में न हो सके। एसडीएम ने अनुशंसा पत्र कलेक्टर अनूपपुर को भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को अंग्रेजी विषयक की परीक्षा थी, जिसमें स्कूल में कुल 260 परीक्षा दर्ज थे लेकिन परीक्षा के दौरान 249 की उपस्थिति रही। शेष 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विदित हो कि इससे पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विवेक पांडेय ने जैतहरी विकासखंड के मुंडा गांव में सामूहिक नकल में पांच विद्यार्थियों को पकड़ा था। जिसमें केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा तथा दो वीक्षकों मीना गुप्ता और कमलेश दास पनिका पर निलम्बन की कार्रवाई की। वहीं जिले के 59 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें 11107 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमें 10614 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए शेष 493परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दो अन्य नकल प्रकरण

19 मार्च को आयोजित हुई हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान एक नकलची को पकड़ा, वहीं शासकीय हाईस्कूल रौसरखाड़ में जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण करते एक नकल प्रकरण बनाया है। 

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले जेठ को न्यायालय ने भेजा जेल

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र में महिला के साथ उसके जेठ द्वारा किए गए छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस द्वारा बनाए गए प्रकरण में न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा की न्यायालय ने 33 वर्षीय आरोपी विनोद गोंड़ पिता रामदास सिंह निवासी कोड़ा द्वारा लगाए गए जमानत आवेदन को खारिज करते हुए जेल भेज दिया है। प्रकरण में आरोपी को 17 मार्च को गिरफतार किया गया था। प्रकरण में राज्य की ओर से जमानत आवेदन का विरोध सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं अभियोजन राकेश कुमार पांडेय के द्वारा किया गया।

19 मार्च को मीडिया प्रभारी बताया कि पीडि़ता 4 जनवरी को घर पर अकेली थी। दोपहर घर के बर्तन साफ  करने के लिए बर्तन को घर के बाहर रखकर घर के अंदर गई, तभी रिश्ते का जेठ विनोद सिंह गौंड़ ने कमरे में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ की। जहां शोर मचाने के दौरान जेठ ने चेहरे पर एक थप्पड़ जड़ दिया। इसी दौरान महिला की आवाज सुनकर जेठानी आ गई, जहां आरोपी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन में दो वाहनों को किया जब्त

अनूपपुर जैतहरी विकासखंड में रेत के अवैध खनन और परिवहन के मामले में सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत पर 19 मार्च को खनिज विभाग अमला ने सोननदी स्थित ग्राम हर्री में रेत का परिवहन कर रहे वाहन को जब्त किया। जहां वाहन क्रमांक एमपी 65 एए 2888 के चालक से रेत परिवहन के सम्बंध में कागजात की मांग की गई। चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद खनिज विभाग ने वाहन को जब्त किया तथा शासकीय अभिरक्षा में कलेक्टर परिसर अनूपपुर में खड़ा करवा दिया। वाहन स्वामी कमलेश राठौर ग्राम हर्री जैतहरी होना पाया गया। वहीं खनिज विभाग ने ग्राम चोलना में सोन नदी से एक और बिना नम्बर की ट्रेक्टर वाहन को अवैध उत्खनन और परिवहन के दौरान जब्त किया। दोनों वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कार्रवाई जिला खनिज अधिकारी के निर्देश पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य और ईशा वर्मा सहित अमला द्वारा की गई।

कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें - कलेक्टर

कोरोना वायरस से निपटने हेतु जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर टॉस्क फोर्स एवं रैपिड रिस्पांस टीम गठित
अनूपपुर कोरोना वायरस से निपटने हेतु जिला स्तर पर जिला एवं ब्लाक स्तर पर ब्लॉक टॉस्क फोर्स तथा रैपिड रिस्पांस टीम गठन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि डॉ बीपी शुक्ला, मेडिकल विशेषज्ञ एवं बीएमओ जैतहरी, इसके नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के लिये पृथक से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों से साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी गई है। जिन निजी चिकित्सालयो में वेंटिलेटर की सुविधा है,आवश्यकता पडऩे पर उपयोग भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि मॉस्क, दवाईयों एवं सेनेटाईजर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है तथा बाजार में मेडिकल स्टोर में भी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये ड्रग इन्स्पेक्टर को निर्देशित किया गया है कि कोरोना वॉयरस से बचाव के लिये आवश्यक दवाईयाँ, मॉस्क, सेनेटाईजर सही कीमत पर आम जनता को उपलब्ध कराया जावें।
सिविल सर्जन डॉ एस.सी.राय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के सबंध में स्वास्थ्य संस्थाओं ओपीडी में खासी सर्दी जुकाम के मरीजों का अलग से पंजीयन एवं परीक्षण की व्यवस्था की गई हैं। सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को कोरोना वॉयरस के संक्रमण से संबधित आवश्यक जानकारी/दिशा-निर्देश दिये गये है। साथ ही चारों विकासखंड स्तर पर कोरोना वायरस से निपटने एवं जन-मानस तक प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता हेतु मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की गयी हैं।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरतें। किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर टोल फ्री न. 104 पर सूचना दें। सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें। हाथ मिलाने की बजाये नमस्ते या आदाब करें। हाथों को बार-बार धोना न भूलें और अपनी आंखें, मुंह और नाक को न छुएं।

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू, 31 मार्च तक रहेगा प्रभावी

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू, 31 मार्च तक रहेगा प्रभावी
अनूपपुर मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण विश्व के 135 देशों में फैल चुका है तथा लगभग डेढ़ लाख लोग इससे प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार परे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग सवा लाख प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें लगभग 04 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यह एक चिंता का विषय है। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

जारी निषेधाज्ञा अनुसार जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग,ट्यूशन क्लास,सिनेमा हॉल तथा मैरिज हॉल,गार्डन, सार्वजनिक पुस्तकालय, वाटर पार्क, जिम तथा स्वीमिंग पूल्स,जिले की समस्त आंगनबाडिय़ाँ, विभिन्न विभागों में कार्यरत लोकसेवकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति,जिले में आयोजित सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम, अधिकारिक यात्रा तथा सार्वजनिक समारोहों को 31 मार्च तक स्थगित किया है। साथ ही किसी भी धार्मिक समारोह का आयोजन बिना अनुमति नहीं किया जावेगा। जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण प्रतीत हों, उनका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अनिवार्यत: जांच किया जावे तथा यदि संक्रमण पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा जावे, जब तक वे पूरी तरह से संक्रमण मुक्त न हो जावे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

बुधवार, 18 मार्च 2020

पुलिस,जिला प्रशासन सहित नपा बैंको से किया गया पत्राचार, नियमो के पालन की अपील

व्यापारियों,ऑटो चालको एवं आमजनो को किया  जागरूक
नाबालिगो, नशे पर वाहन चलाने वाले चालको पर होगी सख्त कार्यवाही
अनूपपुर। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जहां यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा लगातार वाहन चालको सहित आमजनो को यातायात के नियमों के पालन करने जागरूक किया जा रहा है। पुलिस जिला प्रशासन, नपा अनूपपुर, बैंक से पत्राचार कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यातायात नियमों के पालन करने, वाहन के समस्त दस्तावेज करने की अपील की गई।

यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने 18 मार्च को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की एक नई पहल प्रारंभ की जिसमें वाहन चला रही महिलाओं को रोककर नियमो का पाठ पढ़ाने एवं वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा एवं परिवहन विभाग में महिलाओं के लिए बन रहे नि:शुल्क ड्राईविंग लायसेंस के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। वहीं बीते 5 माह से लगातार बिगड़ी यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां यातायात प्रभारी द्वारा जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए 6 प्वाइंट लगाए गए है, जिनका समय 8 बजे से बढ़ाकर 9 बजे  तक कर दिया गया है, ड्यिटी में तैनात कर्मचारी जैतहरी मार्ग से निलकने वाले भारी वाहनो को 9 बजे तक नही निकलने दिया जाएगा। नपा अनूपपुर से किए गए पत्राचार में यातायात प्रभारी ने नपा कार्यालय अनूपपुर के बाहर खड़े वाहनो को व्यवस्थित करने तथा हॉकर्स जोन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सहयोग की अपील की है। बैंक आने जाने वाले उपभोक्ताओं के वाहनो के लिए पार्किंग व्यावस्था बनाए जाने हेतु यातायात की पहली पहल है। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन मार्ग, बस स्टैण्ड, सामतपुर मार्ग में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान का समान सड़को पर न फैलाते हुए दुकान के अंदर ही रखने की समझाईश दी गई। अब तक सड़को में अव्यवथित खड़े ऑटो वाहन संचालको की बैठक बस स्टैण्ड में की गई, जिसमें ऑटो चालको द्वारा को यूनिफार्म पहनने, यात्रियों से निर्धारित किराया लेने, नेम प्लेट लगाने सहित क्षमता के अनुरूप ही सवारी बैठाने के सख्त निर्देश दिए गए साथ ही सड़को में खड़ी अव्यवस्थित ऑटो को अस्थाई रूप से बताए गए स्थानो पर व्यवस्थित खड़े होने की बात कही गई। यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया की जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पहले चालको सहित आमजनो को जागरूक करना होगा, जिसमें सबसे पहली प्राथमिकता किसी वाहन पर कार्यवाही करने की बजाय उन्हे जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही पहली प्राथमिकता नाबालिग, नशे में वाहन चलाने वाले चालको एवं ओवर लोडिंग वाहनो पर कार्यवाही करना है। वहीं यातायात प्रभारी ने 8 मार्च को यातायात प्रभारी की कमान संभालने के बाद जहां होली के पर्व पर यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही 12 मार्च को 16 वाहनो पर 5 हजार 750, 13 मार्च को 5 वाहनो से 1 हजार 500 रूपए, 15 मार्च को 54 वाहनो से 18 हजार, 16 मार्च को 2 वाहनो से 3 हजार तथा 17 मार्च को 19 वाहनो से 4 हजार 750 रूपए रूपए के समन शुल्क वसूले गए।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...