आशादीप शाखा अध्यक्ष, रामदास सचिव एवं जयंतोदास कोषाध्यक्ष
हुए निर्वाचित
अनूपपुर।
देश में भारतीय रेल का इतिहास लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना हे, विश्व में
सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत का है लेकिन आज रेल मजदूरों के ऊपर संकट मंडरा रहा है,
केन्द्र
की सरकार रेल को बेचना चाहती है केन्द्र की मजदूर विरोधी नीतियों का यदि आज हम सब
रेल कर्मचारी एक होकर विरोध नही करेगे तो हमार अस्तित्व खत्म होने में समय नही
लगेगा। आगामी 23 मार्च को 10 सूत्रीय मांगो को लेकर डीआरएम कार्यालय
के बाहर मजदूर कांग्रेस प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने नई
पेंशन नीति सहित निजीकरण व निगमीकरण के फैसले के खिलाफ रेल कर्मियो का समर्थन
मांगा हुए केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी.कृष्ण कुमार ने रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा
कार्यालय अनूपपुर में 16 मार्च को द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित
कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी.कृष्ण कुमार ने कही। इस दौरान रेलवे मजदूर
शाखा अनूपपुर के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। नए पदाधिकारियों का निर्वाचन
र्निविरोध हुआ। जिसमें शाखा अध्यक्ष आशादीप तिर्की, कार्यकारी
अध्यक्ष विवेक कुमार राय, उपाध्यक्ष अब्दुल शफीक, सिराज
अहमद मंसूरी, सचिव रामदास राठौर, सह सचिव एस.सी. मीणा, एस.
संजीव कुमार राव, सदाशिव पांडेय, संतोष कुमार पनगरे, संगठन
सचिव शंकर दयाल राठौर, प्रहलाद प्रसाद कश्यप एवं कोषाध्यक्ष
जयंतोदास गुप्ता एवं क्वार्टर कमेटी में इंजनीनियरिंग विभाग से दयानंद डिक्सेना,
वाणिज्य
से राकेश कुमार साहू, ऑपरेटिंग एवं इलेक्ट्रिक विभाग से शिवपाल राठौर, आरडी
एवं एसएंडटी से संग्राम सेठी, सीएंड
डब्ल्यू से सुमीत कुमार एवं ट्रैक मेन से रविशंकर दुबे की घोषणा की गई।
द्विवार्षिक
अधिवेशन में शाखा सचिव रामदास राठौर ने विगत दो वर्षो के कार्यो का रिर्पोट एवं
कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता द्वारा आय-व्यय का विवरण पेश किए।
आयोजन में
मुख्य अतिथि एडीईएन शहडोल अंकित यदुवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त
महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव, नपाध्यक्ष
अनूपपुर रामखेलावन राठौर एवं नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,अध्यक्षता
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस बिलासपुर के डीसी बी. कृष्ण कुमार किया।
शाखा सचिव बिलासपुर जी.एस.आईच, एम. डब्ल्यू इस्लाम, मलयशील,
आर.के.यादव,
डी.डी.महेश,
राजेश
खोपरगड़े, पप्पू कुमार ङ्क्षसह एवं जावेद खान उपस्थित रहे।