अमरकंटक में अनुभूति कार्यक्रम
संम्पन्न
अनूपपुर। हम सभी को वन,पर्यावरण,वन्यप्राणी,औषधि
पौधों को बचाना हमारा नैतिक दायित्व है,इस दिशा में सभी को कार्य करना
चाहिये वन क्षेत्रों मे वृक्षो की कटाई पर्यावरण का संरक्षण के सॉथ वन्य प्राणियों
की सुरक्षा करनी चाहिये ताकि समाज को लाभ मिल सके। सोमवार को वन मण्डल अनूपपुर
अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के शंम्भूधारा सरोवर में अनुभूति कार्यक्रम के
दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह
मार्को ने कहा। इस दौरान उन्होने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की
अपेक्षा करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जन को शपथ दिलाई तथा प्रतिभागी
छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार वितरण किया। मास्टर ट्रेनर ओ.पी.शुक्ला ने बच्चो को
पक्षी दर्शन,नेचर ट्रेल्स,प्रकृति व्याख्या,पेड़ पौधों,
वन्यप्राणियों,पक्षियों
के संरक्षण तथा औषधियों की उपयोगिता की जानकारी दी। उप वनमण्लाधिकरी राजेन्द्रग्राम
मानसिंह मरावी ने बच्चों के सॉथ जंगल भ्रमण कर वनों के संबंध में बताया। इसके
पूर्व छात्र-छात्राओं की मौखिक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
किया गया कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी /कर्मचारी,शिक्षक एवं
वन समिति के पदाधिकारी सम्मलित रहे।