https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 जनवरी 2020

पर्यावरण संरक्षित करना हम सब का दायित्व-फुन्देलाल

अमरकंटक में अनुभूति कार्यक्रम संम्पन्न

अनूपपुर हम सभी को वन,पर्यावरण,वन्यप्राणी,औषधि पौधों को बचाना हमारा नैतिक दायित्व है,इस दिशा में सभी को कार्य करना चाहिये वन क्षेत्रों मे वृक्षो की कटाई पर्यावरण का संरक्षण के सॉथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा करनी चाहिये ताकि समाज को लाभ मिल सके। सोमवार को वन मण्डल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के शंम्भूधारा सरोवर में अनुभूति कार्यक्रम के दौरान  पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा। इस दौरान उन्होने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपेक्षा करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जन को शपथ दिलाई तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार वितरण किया। मास्टर ट्रेनर ओ.पी.शुक्ला ने बच्चो को पक्षी दर्शन,नेचर ट्रेल्स,प्रकृति व्याख्या,पेड़ पौधों, वन्यप्राणियों,पक्षियों के संरक्षण तथा औषधियों की उपयोगिता की जानकारी दी। उप वनमण्लाधिकरी राजेन्द्रग्राम मानसिंह मरावी ने बच्चों के सॉथ जंगल भ्रमण कर वनों के संबंध में बताया। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं की मौखिक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी /कर्मचारी,शिक्षक एवं वन समिति के पदाधिकारी सम्मलित रहे।

रविवार, 19 जनवरी 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों साथ थाने में जमुनिया सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत

कोतमा। प्रदेश में सरकार के बदलने के बाद भी जिले में भ्रष्टाचार का खेल बंद नही हो सका। ग्राम पंचायत के सचिवों ने तो विकास के नाम पर भ्रष्टाचार कर लाखो करोड़ों रूपए शासकीय रूपयो की हेराफेरी कर शासन के पैसे आहरित कर लिए। जिससे गांव का विकास पर रोक लगी हुई है। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचारी सचिव लक्ष्मी सिंह की शिकायत जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से किए जाने और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत भवन जमुनिहा में जाकर ग्रामीणों के बीच पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने और जांच में मिले सचिव के ऊपर किसी तरह की कार्यवाही नही किए जाने के मामले में ग्रामीणो में नाराजगी देखी गई है। जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत जमुनिया में पदस्थ सचिव लक्ष्मी सिंह ने अपने पद का दुरूपयोग कर शासकीय रूपयो की हेराफेरी कर स्वयं एवं सत्ताधारी नेताओं के पास पहुंच हाजरी लगाने तक आरोप ग्रामीणो ने लगाया है। जिस पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतमा थाने पहुंच भ्रष्टाचारी सचिव लक्ष्मी सिंह के विरुद्ध शिकायत कर निष्पक्ष जांच करते हुए धोखाधड़ी करने वाले सचिव पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान रोशन वारसी, सुनील गौतम, मुनेश्वर पांडेय, शैलू ताम्रकारए एवं सैकड़ों की संख्या में जमुनिहा ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं शिकायत में ग्राम पंचायत जमुनिया सचिव पर पीएम आवास, कपिलधारा, मजदूरी भुगतान, तालाब खुदाई, फर्जी मास्टर रोलए, फर्जी जॉब कार्ड, पीसीसी सड़क निर्माण, नाबालिग मृत बच्ची के नाम से मजदूरी के नाम पर रूपए आहरण किए जाने सहित ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो में बाउंड्रीवॉल, आंगनबाड़ी बाउंड्रीवॉल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय, पीएम आवास योजना में पात्र हितग्राहियो से 5 से 10 हजार रूपए की रिश्वत की शिकायत की है।
इनका कहना है
शिकायत मिली हैं, मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा प्रमाणित दस्तावेज हेतु जनपद पंचायत को पत्र लिखकर मांगे जाएंगे। यदि भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, शासकीय रूपए का गमन किए जाने के साक्ष्य मिलेगा तो निश्चित ही सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

आर.के.बैस, थाना प्रभारी कोतमा

उपार्जन केन्द्र देवगवां प्रबंधक को विधायक ने लगाई फटकार

किसानों की समस्याओं का किया निराकरण
कोतमा। धान खरीदी में लापरवाही व धान खरीदी का समय ना बढऩे को लेकर लगातार किसानों की मांग एवं उपार्जन केन्द्र देवगवां में आ रही समस्याओ को लेकर किसान कोतमा विधायक सुनील सराफ मिलकर प्रबंधक पर बदसलूकी किए जाने की शिकायत की।

विधायक रविवार को उपार्जन केन्द्र देवगवां का निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण के साथ धान खरीदी के लिए केन्द्र में किसानो के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर प्रबंधक को जमकर फटकार लगाते हुए हिदायत दी। इसमे उपार्जन केन्द्र के बाहर रात के समय किसानो के लिए बाहर टेंट लगाकर अलाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा की जो किसान अपनी धान लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंच गए है उनके धान की खरीदी किसानो को टोकन देकर की जाएगी साथ ही खरीदी की अंतिम तिथि के बाद भी प्रबंधक को खरीदी के अंतिम दिन किसानो की सूची देने की बात कही, जिस पर भोपाल स्तर से प्रयास कर उनकी धान को खरीदा जाने का आश्वासन दिया गया। विधायक ने किसानों की धान तत्काल खरीदी की जाने, कालाबाजारी कर धान गोदाम में ना रखा जाने की बात कही उन्होने कहा की अगर इसकी शिकायत मिलती है तो प्रबंधन के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी,इसके लिए किसानों को विधायक ने जिम्मेदारी सौंपी है कि अगर धान खरीदी में कालाबाजारी हो तो तत्काल उन्हे सूचित करें। 

विधायक ने वन एवं वन्य प्राणी की महत्ता से छात्र-छात्राओं को कराया जागरूक

जंगल एवं पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी के साथ कराई गई अनुभूति
अनूपपुर। म.प्र.इको पर्यटन विकास बोर्ड की अवधारणा के तहत जन मानस में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु १९ जनवरी को वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट खोडऱी में ग्राम सुलखारी में स्थित अरबन मिश्रित वृक्षारोपण परिसर में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शैला नृत्य से स्वागत कर सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विधायक ने छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण को जंगल, पशु-पक्षियो एवं पेड़-पौधे से होने वाले लाभो की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमंडलाधिकारी अनूपपुर एम.एस.भगदिया ने की। इस दौरान धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, वेद प्रकाश पांडेय, पुष्पेन्द्र सिंह, उप वनमंडलाधिकारी ओ.जी.गोस्वामी, शशिधर  अग्रवाल, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह, वेंकटनगर चौकी प्रभारी विरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश कोर, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी रावेन्द्र सिंह सिकरवार, बीट गार्ड खोडऱी सतीष कुमार बैगा, तरूण सिंह, बिहारी लाल रजक, कुंदन कुमार शर्मा, हरिनारायण पटेल, मेवालाल रौतेल, सत्येन्द्र मिश्रा, रमेश सिंह, बेसाहन सिंह, शालिनी मांझी, सकल सिंह , छोटेलाल, नर सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


नर्मदा महोत्सव के समापन 2 फरवरी को सिंधिया आयेगे अमरकंटक

पुष्पराजगढ़। नर्मदा महोत्सव अमरकंटक की तैयारी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सरकार के मंत्रियों से मिल कर उन्हे इस आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह मार्को दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नित-नये प्रयास कर रहे है। उन्होंने भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। जिसपर उन्होंने समापन 2 फरवरी को अमरकंटक आने की स्वीकृति दी। विधायक पुष्पराजगढ़ ने सिंधिया को बताया कि मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती का आयोजन किया जाता है। जहां देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति, लोक गायन, लोक नृत्य,लोक कला शैली का अविस्मरणीय प्रदर्शन भी किया जाता है।

पुष्पराजगढ़ में फुटबॉल एकेडमी का सपना शीध्र पूरा होगा-विधयाक

भेजरी को हराकर पुष्पराजगढ़ बना विजेता
पुष्पराजगढ़। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है प्रत्येक खिलाड़ी को खिलाड़ी भावना के साथ खेल कर प्रदर्शन करना चाहिए तभी सफलता के शिखर को प्राप्त करता है। क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन्हें एक अच्छे प्लेटफार्म की आवश्यकता है जिसके लिए हम प्रदेश शासन को मांगपत्र भेज कर पुष्पराजगढ़ में फुटबॉल एकेडमी खोले जाने की मांग की है। जिसका सपना शीध्र पूरा होगा। यह विचार विख.पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत भेजरी में चल रहे 10 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा।
फाइनल मैच में पुष्पराजगढ़ एवं भेजरी के बीच रविवार को खेला गया निर्धारित समय मे दोनों ही टीमों ने गोल करने में असर्मथ रही। इसका निर्णय पेनाल्टी शूट से हुआ जिसमे पुष्पराजगढ़ ने 1 गोल मारकर मैच को अपने नाम किया। फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन विगत 10 दिनों से खेल जा रहा था जिसमे क्षेत्र की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड तथा खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किये गए।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि दोनों ही टीमें मेहनत व लगन के साथ अपनी जोर आजमाइश की परन्तु एक टीम को जीत और दूसरी टीम को हार से संतुष्ट होना ही पड़ता है,दोनों ही टीम के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, ग्राम पंचायत भेजरी के सरपंच दिलराज सिंह,अशोक पांडेय,जनपद सदस्य मुकेश चंद्रवंशी, पूरन चंदेल, आनंद किशोर टांडिया, वीरू तंबोली,राममिलन,शरद द्विवेदी, मिथिलेश पाठक, प्रदीप सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

किसानो की समस्याओं को लेकर 24 जनवरी को भाजपा का एक दिवसिय धरना

अनूपपुर कमर तोड़ मेहनत कर किसानों ने धान की फसल पैदा तो कर ली,लेकिन उस फसल को खरीदने के लिए सरकार के पास कोई सिस्टम नजर नहीं आ रहा है। जिले के अंदर हजारों क्विंटल धान बाहर पड़ा है और किसान लंबी-लंबी कतार लगाकर खरीदी केन्द्रो पर भूखों मरने को मजबूर है न तो समय पर उनके धान की खरीदी हो रही है और न ही किसानों को कोई सुविधा दी जा रही है। 24 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रर्दशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहीं। उन्होने कहा कि किसानों के दु:ख दर्द को देखते हुए कुम्भकर्णी निद्रा में सोई सरकार को जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी धरना देंगी। किसानों की पूरी धान खरीदे व खरीदी की समय-सीमा बढ़ाई जाने की मांग होगी। किसान अपने धान की बिक्री नहीं कर सके। खुले आसमान के नीचे हजारों क्विंटल धान आज भी पड़ी है जिसकी चिंता सरकार को है और नही प्रशासन को।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमार्गो पर आयेदिन यातायात विभाग वाहन चेकिंग के नाम पर लाखों रूपए की अवैध वसूली कर रहा है जिससे आमजनता परेशान है इस तरह की वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा जिले के अंदर विभिन्न क्षेत्रो में अवैध रेत का उत्खनन जोरो पर चल रहा है रेत माफियाओं को प्रशासन संरक्षण देकर रखा है और वह दिन रात अवैध रेत का उत्खनन करने में लगे हुए है। जिससे सरकारी खजाने को चपत लगाई जा रही है। ऐसे तमाम मुद्दो को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक दिवसीय धरना 24 जनवरी को जिला मुख्यालय में देगी।

अपर कलेक्टर ने दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

अनूपपुर जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पोलियो रोधी दवा पिलाये जाने का अभियान का शुभारंभ रविवार को जिले के 986 बूथों पर एक साथ किया गया। जिला मुख्यालय में अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने 4 वर्ष की अवनि तिवारी आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.०2 में पोलियो रोधी दवा पिलाकर शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.डी. सोनवानी ने 4 वर्ष के अनुज कोल तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी. चौधरी ने 8 माह की कीर्ति सोंधिया को दवा पिलाई।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 108507 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्षय है। अभियान 3 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। दो दिनो तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। सम्पूर्ण जिले में ए टाईप बूथ 4, बी टाईप बूथ 625, सी टाईप टीम 321, ट्राजिंट टीम 22, मोबाईल टीम 14 बनाए गए हैं,कुल 986 बूथों की संख्या है। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक जवाहर विश्वकर्मा, आईईसी सलाहकार मो.साजिद खान, एमएण्डई राजेश मरावी, जिला व्हीसीसीएम धनेश बेलिया, जय कुमार कहार ने भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पूर्व एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर की छात्राओं द्वारा अभियान के संबंध में जागरूकता रैली निकाल कर जगरूक किया गया। 

न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय ने इंगाराजविवि में विधिक साक्षरता शिविर किया शुभारंभ

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में रविवार को आदिवासियों के अधिकारों,संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना के संबंध में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय यादव के मुख्य आतिथ्य एवं सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर गिरीबाला सिंह, इंगाराजविवि कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी, जिला न्यायाधीश अनूपपुर डॉ. सुभाष कुमार जैन की उपस्थिति में न्यायमूर्ति ने द्वारा दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारंभ किया।

न्यायमूर्ति संजय यादव ने विधिक सहायता के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी दी। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 9 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र, कृषकों को उन्नत किस्म के बीज एव ंनाशपाती के पौधो का वितरण किया।
सदस्य सचिव ने नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर में आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के संबंध में जानकारी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,मत्सय विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उधानिकी विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में बताया गया एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं विभागों से संबंधित जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को दवाईयों का वितरण भी किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा न्यायमूर्ति को कोदो के पैकेट भेंट किए। शिविर का संचालन अपर जिला न्यायाधीष / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर यादव द्वारा किया गया। इस दौरान राज्य प्राधिकरण के उप सचिव  डी.के.सिंह,अरविंद श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीष राजेश अग्रवाल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष भूपेन्द्र नकवाल, अपर जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीष के.पी.सिंह,सुशील अग्रवाल,राकेया सनोडिया,सीताशरण यादव, प्रशिक्षु न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पी. शिलूवैनाथन एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

शनिवार, 18 जनवरी 2020

दिव्यांग छात्रावास से लापता हुआ बालक पहुंचा रतलाम,जाएगी टीम

ट्रेन से बालक को अज्ञात व्यक्ति ने पहुंचाया बाल संरक्षण केन्द्र
अनूपपुर 13 जनवरी को जिला मुख्यालय संचालित दिव्यांग छात्रावास से लापता हुआ 14 वर्षीय बालक बाल संरक्षण केन्द्र रतलाम में पाया गया है। बालक को ट्रेन में यात्रा करने के दौरान किसी अज्ञात ने रतलाम बाल संरक्षण केन्द्र पहुंचाया था, जहां बालक को अधिकारियों की निरागनी में सुरक्षित रखा गया है। वहीं बाल संरक्षण केन्द्र रतलाम ने अनूपपुर सर्व शिक्षा अभियान विभागाधिकारी हेमंत खैरवार को सूचना देते हुए बालक को वापस ले जाने की अपील की है। सर्व शिक्षा अभियान अधिकारी ने बताया कि बालक को वापस लाने चाइल्ड केयर के सदस्य व विभाग का कर्मचारी साथ जाएंगे,जहां कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने उपरांत वापस लौटेंगे। वहीं अधिकारी ने सम्भावना जताई कि बालक छात्रावास से भागने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचा होगा, जहां लम्बी दूरी वाली किसी ट्रेन में सवार हो गया होगा और रतलाम जा पहुंचा। फिलहाल अधिकारी ने बालक के मिलने पर राहत की सांस ली है। विदित हो कि 13 जनवरी की दोपहर दिव्यांग छात्रावास से तीन छात्र तथा ममता बाल गृह से एक छात्र लापता हो गए थे। जिसमें तत्काल कर्मचारियों द्वारा खोजबीन करने पर दिव्यांग छात्रावास के 2 छात्रों को खोज निकाला था। जबकि ममता बाल गृह से लापता हुआ छात्र 15 जनवरी को वापस लौट आया था। इस प्रकरण में दोनों संस्थानों के कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दिव्यांग छात्रावास से लापता हुआ 14 वर्षीय बालक का 17 जनवरी तक कहीं कुछ सुराग नहीं मिला था।
शीध्र जायेगी रतलाम टीम

हेमंत खैरवार, जिला परियोजना समन्यवक सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि बालक के रतलाम में मिलने की सूचना मिली है जो बाल सरंक्षण गृह में सुरक्षित और अधिकारियों की देख-रेख में है। शीध्र ही अनूपपुर की टीम बालक को लाने रतलाम जाएगी और उसे वापस लाएगी।  

सोफिया प्रधानमंत्री से परीक्ष पे चर्चा कर करेंगी सवाल

बिजुरी। देश के होनहार छात्रो से चर्चा करने व रूबरू होने हेतु परीक्षा पे चर्चा 2020 ऑन लाइन परीक्षा ली गई थी जिसमे सफल होगे पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सवाल जवाब कर सकेगा। इस परीक्षा में बिजुरी नगर की 11वीं कॉमर्स की छात्रा सोफिया इरम पिता खुर्शीद अहमद का चयन हुआ है। सोफिया इरम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा कर सवाल पूछेगी। सोफिया की इस सफलता से उसके परिवार के साथ साथ पूरा नगर अपने को गौरवान्वित हुआ है। सोफिया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाई तथा शिक्षको को दिया है। सोफिया बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहती है। इसके लिये लोगो की शुभकामनाये दी है।

धान की खरीदी नहीं होने और वाहन से धान की चोरी से नाराज सैकड़ों किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर-कोतमा मार्ग यातायात हुई बाधित, खरीदी के आश्वासन पर माने किसान
परिवहन के अभाव में खुले में भंडारित है सवा लाख क्विंटल धान
अनूपपुर। धान खरीदी के अंतिम तिथि को लेकर उपार्जन केन्द्रों पर उमड़ी हजारों किसानों की भीड़ तथा मजदूरों और बारदानों के अभाव में नहीं हो रही खरीदी के बीच वाहन पर लोड किसानों की धान की चोरी से नाराज सैकड़ों किसानों ने शनिवार की दोपहर नाराजगी जताते हुए बरबसपुर गांव के पास अनूपपुर- कोतमा मार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धान खरीदी की समुचित व्यवस्था नहीं बनाए जाने का आरोप लगाया। साथ ही जल्द धान की खरीदी पूरी करने की अपील की। किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग ने मौके पर पहुंचकर किसानों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन किसान ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारियों की लापरवाही में उपार्जन नहीं होने का आरोप लगाया। किसानों का आरोप था कि वे पिछले तीन चार दिनो से ३०० की तादाद में किसान अपनी धान लेकर खरीदी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अबतक उनकी बारी नहीं आई है।
रात के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वाहन से लोड धान की बोरियों को चुरा रहे हैं। इससे किसानों को वाहन किराया, समय बर्बादी और चोरी से आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अंतिम तिथि बाद भी किसानों के धान खरीदी किए जाने और चोरो सेे धान की सुरक्षा रखे जाने लिखित में आश्वासन की मांग की। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नीलेश सिंह और दीपक तिवारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए विरोध समाप्त की अपील की और चार घंटे का समय मांगा। लेकिन किसानों ने बिना लिखित आश्वासन सड़क से उठने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग ने किसानों को तत्काल खरीदी किए जाने का आश्वासन देते हुए किसानों के साथ बसबसपुर ओपन कैप पर किसानों की धान खरीदी आरम्भ करवाई। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी का कहना था कि मजदूरों की कमी के कारण धान की खरीदी धीमी चल रही है। बरबसपुर पर मात्र २० मजदूर हैं।वहीं किसानों ने बारदाना नहीं होने की बात कही। जिसपर अधिकारी ने जो बारदाना उपलब्ध है उसपर खरीदी कराने का आश्वासन दिया। विदित हो कि जिले में धान उपार्जन के लिए बनाए गए २२ केन्द्रों पर सात उपार्जन केन्द्रो पर पिछले एक सप्ताह से बारदाना की कमी बनी हुई है। जबकि धान उपार्जन के लिए अब भी ७ हजार किसानों से खरीदी शेष है। किसानों के पंजीयन और धान खरीदी के अनुसार जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों के लिए अनुमानित ३ लाख से अधिक बारदाना की आवश्यकता बताई गई है। जबकि मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक का कहना है कि हमने अनुमानित खरीदी के आधार पर लगभग ४ लाख बारदाना केन्द्रों को आपूर्ति करा दिया है। बावजूद उपार्जन केन्द्रों पर बारदाना को लेकर खरीदी का काम धीमा चल रहा है। 
खुले आसमान के नीचे भंडारित लाखों क्विंटल धान
एक ओर जहां उपार्जन केन्द्रों पर अव्यवस्था बनी हुई है। वहीं मजदूरों की कमी में परिवहन भी प्रभावित है। पिछले दो दिनो से मौसम के बदले मिजाज में कभी भी तेज बारिश हो सकती है। बावजूद जिले के सभी २२ उपार्जन केन्द्रों पर लगभग १ लाख १४ हजार क्विंटल असुरक्षित भंडारित रखी है। जिसका परिवहन अभी शेष है। जानकारों का मानना है कि अगर बारिश हुई तो सभी धान बर्बाद हो जाएगी।
अधिक मजदूर की व्यवस्था बनाने के निर्देश
नायब तहसीलदार नीलेश सिंह ने बताया कि किसानों को समझाईश देकर उनके धान की खरीदी आरम्भ करवा दिया गया है। सोसायटी को अधिक मजदूर की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है ताकि कम समय में अधिक धान की खरीदी सम्भव हो सके।

किनारे खड़े ट्रक में घुसा बाइक सवार, एक की मौत दूसरा गम्भीर

ग्रामीणों व परिजनों ने नही उठने दिया याव, 8 घंटा यातायात रही प्रभावित
अनूपपुर कोतवाली थाना से 6 किलोमीटर दूर हर्री रेलवे फाटक के पास १७ जनवरी की रात सड़क किनारे खड़े ट्रक(ट्रेलर) के पीछे बाइक जा घुसी, जिसपर सवार 28 वर्षीय रूप सिंह पिता धनपत सिंह राठौर की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक 23 वर्षीय गोलू पिता जग प्रसाद दोनों निवासी चोरभठी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत को नाजुक पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया। वहीं परिजनों व आसपास के गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को अनूपपुर-जैतहरी मार्ग पर रखकर यातायात बाधित कर दिया। घटना रात 8 बजे की बताई जाती है। सड़क जाम तथा वाहनों की लग रही लम्बी कतार की सूचना पुलिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने हंगामा मचाते हुए वाहन को हिन्दुस्तान(मोजरबेयर) पावर प्लांट का होना बताते हुए पावर प्लांट के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर जाम लगाए रखा। शव उठाने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों के बीच नोंक झोंक भी हुई, जहां ग्रामीणों को मनाने में असफल रही पुलिस ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। मौके पर अपर कलेक्टर बीडी सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार, मनीष सिंह, नायब तहसीलदार भागीरथ लहरे, सहित थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय मौके पर पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के विरोध पर अधिकारियों ने बताया कि वाहन सड़क किनारे खड़ा है, इसे पावर प्लांट के लिए बताना उचित नहीं होगा। ग्रामीणों ने बैंक लाइट सहित अन्य बातों को लेकर भी अपना पक्ष रखा, जिसपर अधिकारियों ने सम्बंधित ट्रक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के प्रति ग्रामीणों को आश्वस्त किया बावजूद ग्रामीण व परिजन शव को हटाने से इंकार करते रहे। ऐसी स्थित रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक बनी रही। बताया जाता है कि मध्यरात्रि के समय हालात इस प्रकार बिगडऩे लगे कि प्रशासन को पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद सुबह 4 बजे ग्रामीण पुलिस शव उठाने में सफल हुई। जिसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 18 जनवरी की सुबह पीएम उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
अपर कलेक्टर बीडी सिंह ने बताया कि रूप सिंह राठौर और गोलू राठौर दोनों बाइक से चोरभठी से अनूपपुर आ रहे थे, तभी हर्री फाटक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ा ट्रक में बाइक सवार जा घुसा, जिसमें रूप सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों को समझाईश दी गई। लेकिन ग्रामीण माने नहीं, सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार को देखते हुए पुलिस मदद से ग्रामीणों को हटाया गया, तथा मृतक के परिजन को रेडक्रॉस से 20 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है। पुलिस को ट्रक चालक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
सुबह 4 बजे ग्रामीणों को हटा उठाया शव

एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, सुबह 4 बजे ग्रामीणों को हटाते हुए शव को पुलिस द्वारा उठाया गया। ग्रामीणों की मांग पर आगे जांच कार्रवाई की जाएगी।

जपं अध्यक्ष व सदस्यों ने विधायक पर मानसिक प्रताडऩा और नीचा दिखाने का लगाया आरोप

अनूपपुर अनूपपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह सहित सदस्यों ने कोतमा विधायक पर मानसिक प्रताडऩा और नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अध्यक्ष सहित सदस्यों ने कोतमा विधायक सुनील सराफ पर आरोप लगाते हुए बताया है कि विधायक द्वारा जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो पर जिसके मूल्यांकन सीसी जारी होने के बाद भी आए दिन मानसिक रूप से परेशान करने के उद्देश्य से एवं अधिकारियों से नीचा दिखाने की मंशा से परेशान कर रहे हैं। वहीं उनका आरोप है कि जब से निर्वाचित हुए हैं तब से सभी अपने ही पार्टी के नेताओं पर मामला पंजीबद्ध कराने के साथ सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यो पर हस्तक्षेप कर रहे हैं। यहीं नहीं ग्राम पंचायत के कार्यो पर कमीशनबाजी एवं हस्तक्षेप किया जा रहा है। और जबरन ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में दवाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं, नहीं मानने पर दवाब बनाकर पंजीबद्ध कराना आम बात हो गया है। जिले के आला अधिकारियों द्वारा विधायक के कहने पर नियम विरूद्ध जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायतों के उपर कार्रवाई करवाया जा रहा है। जिससे हम सभी जनप्रतिनिधि बहुत आहत है।

कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक व नपा अमले ने अस्पताल प्रवेश द्वार से हटाए अतिक्रमण

अनूपपुर जिला अस्पताल प्रवेश द्वार के आसपास शासकीय भूमि पर लगभग दर्जनभर से अधिक बेतरतीब संचालित दुकानों के खिलाफ 18 जनवरी शनिवार को प्रशासनिक व नगरपालिका अमला ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमें लगभग दर्जनभर दुकानों से अधिक को हटाया गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन लावारिश हालत में पड़े टपरे को नगरपालिका अमला ने जेसीबी के माध्यम से उठाते हुए परिषद कार्यालय में जमा कराया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में अपर कलेक्टर बीडी सिंह, एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार मनीष सिंह, नायब तहसीलदार भागीरथी लहरे, थाना कोतवाली प्रभारी व दर्जनभर से अधिक पुलिस बल सहित नगरपालिका राजस्व अमला मौजूद रहा। इससे पूर्व 17 जनवरी को थाना प्रभारी ने सम्बंधित दुकानदारों को अपनी दुकानें शाम तक हटाने के निर्देश दिए थे, जहां देर रात तक कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हटा लिया था। लेकिन कुछ दुकानदारों ने कब्जा जमाए रखा। अपर कलेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश में हटाई गई है। जिसे बाद में पुन: सम्बंधित दुकानदारों को शेड निर्माण करा निर्धारित किराया पर दुकानें आवंटित कराई जाएगी।
यह कार्रवाई कायाकल्प योजना के तहत आसपास के स्थानों को सुरक्षित और सफाई उद्देश्य से हटाया गया है। अपर कलेक्टर का कहना था कि वर्तमान में अस्पताल परिसर के बाहरी हिस्से में अव्यवस्थित दुकानें लगी थी, इससे जाम के साथ साथ मरीजों व परिजनों को आवाजाही करने में परेशानी आ रही थी। जिसे देखते हुए अब उन्हीं स्थानों पर शेड और निर्धारित स्थल को दुकान के रूप में निर्मित कराते हुए किराए के रूप में दी जाएगी। किराया से आने वाली राशि रोगी कल्याण समिति मद में जमा कराया जाएगा, जिससे आगे की अन्य व्यवस्थाओं को बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही अस्पताल का बाहरी हिस्सा व्यवस्थित नजर आएगा और आमजन भी सुरक्षित रहेगा।
नोटिस के बाद खाली होगा हॉकर्स जोन

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेला संचालकों के लिए अस्थायी बनाई गई हॉकर्स जोन पर स्थानीय कुछ व्यापारियों द्वारा किए गए स्थायी कब्जे पर अब प्रशासन की नजरें टिकी हैं, जहां जिला प्रशासन समस्त दुकानों को नोटिस जारी करते हुए खाली कराने की चेतावनी दी है। एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया यह अस्थायी रूप से दैनिक फुटकर ठेला दुकानदारों के लिए स्थल आवंटित है। लेकिन इसे कुछ लोगों द्वारा कब्जा करते हुए स्थायी दुकान संचालित कर लिया है, जिसे नोटिस देकर हटाया जाएगा।

44 नग इ-टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार, रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई

अनूपपुर। रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने 17 जनवरी की दोपहर चचाई स्थित गायत्री मंदिर के पीछे मुख्य बाजार में संचालित दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए बिना रेलवे अनुमति इ टिकटिंग कारोबार में संचालक ३० वर्षीय सुमित अग्रवाल पिता मूलचंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। जहां रेलवे कर्मचारियों की पूछताछ में बताया कि वह रेलवे का एजेंट आईडी नहीं है। ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने के लिए अपने 7 निजी आईडी से इ टिकट बनाकर उपलब्ध करवाता है। उसके द्वारा स्वयं अपने कम्प्युटर से 7 नग पर्सनल आईडी से कुल 44 नग रेलवे ई टिकट की प्रति जिसकी कुल कीमत 38972 रूपए पाए गए हैं। 31 नग यात्रा की गई टिकट कीमत 23417 रूपए एवं 13 नग आगामी टिकट कीमत15555 रूपए निकालकर प्रस्तुत किया। पूछताछ में  बताया कि ग्राहको के मांग किए जाने पर टिकट किराए से अतिरिक्त 100 रूपए प्रति टिकट कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध करवाता था। रेलवे ई टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज या लाईसेंस की मांग करने पर वह कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहा और अपने पर्सनल आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर प्रत्येक टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। मामले को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 नग कम्प्युटर, 1 नग प्रिंटर, 1 नग की बोर्ड, 1 नग वाई फाइ, 1 नग सीपीयू, 2 नग मोबाईल एवं नगदी 1000 रूपए को जब्त किया गया है। आरोपी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सुपुर्द किया गया।

आईआरसीटीसी नवरात्रि में करायेगा कामाख्या दर्शन,पत्रकारवर्ता में दी जानकारी

अनूपपुर इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नवरात्रि कामाख्या दर्शन यात्रा प्रारंभ की जा रही है, जिसमें आमजन को दर्शनीय स्थल का भ्रमण करने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी के प्रभारी भानू प्रकाश तथा टूरिज्म पर्यवेक्षक हेमंत यादव ने 18 जनवरी को रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में बताया। उन्होने बताया की इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड जो रेल मंत्रालय का उपक्रम है वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन कर रहा है, इस यात्रा के सफलता उपरांत आगे भी यात्राएं आयोजित की जाएगी। नवरात्रि के अवसर पर कामख्या देवी भारत दर्शन यात्रा 25 मार्च से प्रारंभ होगी। 9 दिनों की इस यात्रा में ट्रेन भंडारा रोड से प्रारंभ होकर कोलकत्ता काली मंदिर, गंगासागर, दक्षिणेश्वर मंदिर, बिड़ला मंदिर, गुवाहाटी में कामाख्यादेवी मंदिर, नवग्रह मंदिर, शंकर देव कला क्षेत्र, वशिष्ठ मुनि आश्रम, शिवजी का मंदिर एवं बोध गया दर्शनीय स्थल होगे। पर्यटन प्रभारी ने मीडिया के प्रश्रो का जवाब देते हुए कहा कि इस यात्रा में यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा और उसके लिए डॉक्टरो की टीम पूरी यात्रा में साथ चलेगी। इतना ही नहीं प्रत्येक यात्री बोगी में सुरक्षा गार्ड के अलावा सभी यात्रियों का बीमा भी किया जाएगा। इस यात्रा गाड़ी में एक एसी तथा 12 स्लीपर कोच होंगे। धार्मिक यात्रा ट्रेन अपने निर्धारित समय पर तय किए गए स्थान पर पहुंचे इसके लिए रेलवे और आईआरसीटीसी के अधिकारियों के बीच योजना तैयार की गई है,जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

शून्य निवेश पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,शिक्षक हुए सम्मानित

अनूपपुर। जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर एवं अरबिंदो सोसाइटी के तत्वाधान में प्रदेश के साथ जिले में इनोवेटिव क्रियाकलापों से संबंधित एक प्रदर्शनी का आयोजन 17 जनवरी को जिला मुख्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दयाशंकर राव एवं उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर प्राचार्य एच.एल. बहेलिया विशिष्ट अतिथि रहे।

जिले के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिए प्रत्येक विद्यालय के एक अध्यापक को इस प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया था। डीपीसी हेमंत खेरवार एवं अरविंदो सोसायटी के मास्टर ट्रेनर ने संयुक्त रूप से बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में शून्य निवेश नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नवाचार के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। प्रदर्शनी में अनूपपुर जिले के सभी ब्लॉक से लगभग 180 से ज्यादा शिक्षक शून्य निवेश पर आधारित अपने अपने टीचर रनिग मटेरियल लेकर आए थे जिसे उनके द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस दौरान ए.पी.सी.संतोष तिवारी, बी.आर.सी. जगदीश सिंह, सुनील कुमार पांडे, एच.पी.तिवारी एवं डी. पी.बाधवा का सराहनीय योगदान रहा।

मझौली सचिव पर एक हजार तथा महुदा के सचिव पर 500 रूपए की शास्ति अधिरोपित

अनूपपुर। म.प्र. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर ग्राम पंचायत मझौली सचिव लवकेश चौकसे पर एक हजार रूपए तथा ग्राम पंचायत महुदा के सचिव रामगणेश महरा पर पांच सौ रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई हैं। अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने बताया सचिवों को शास्ति की राशि तीन दिवस के भीतर जमा कराई जाकर चालान की एक प्रति कार्यालय कलेक्टर (लोक सेवा प्रबंधन) अनूपपुर में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

उपार्जन केन्द्रो में बारदानो की कमी से जूझ रहे किसान, सात हजार किसानों की खरीदी अब भी शेष

प्रशासन की नाकामी से फैली अव्यवस्था, अंतिम 2 दिन के उपार्जन में लंबी कतार खड़े हजारो वाहन
अनूपपुर। जिले में बनाए गए २२ धान उपार्जन केन्द्रों पर अपनी धान बेचने पहुंचे किसान बीते एक सप्ताह से वारदानो की कमी से लगातार जूझ रहे है। वहीं अधिकारी भी किसी भी केन्द्र में वारदानो की कमी नही होने का दावा में किए है। लेकिन हकीकत उससे परे है। जहां कई खरीदी केन्द्रो में किसान बारदाने की समस्या से जूझते रहे है, वहीं खरीदी का कार्य भीलगभग बंद सा हो गया है। सैकड़ों की तादाद में किसान उपार्जन केन्द्रों पर धान बेचने की आस लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक आर.बी. तिवारी एवं खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल अपने कार्यालयो में बैठ कुर्सी तोडऩे में व्यस्त है। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी सहित बरबसपुर ओपन कैप पर ही लगभग तीन सैकड़ा से अधिक वाहन धान की बोरिया लोड कर बिक्री के लिए लंबी कतार लगाए खड़ी हैं, यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से जिले के उपार्जन केन्द्रों पर बनी हुई है। 


मापतौल विभाग की संयुक्त टीम की छापामारी में 6 दुकानों पर कार्यवाही

अनूपपुर। सब्जी मंड़ी अनूपपुर में गत दिनों मापतौल के की संयुक्त टीम ने छापामारी करते हुए 25 अधिक दुकानों का निरिक्षण किया। जिसमे बाट,तराजू सहित अन्य उपकरणो की जांच की जिसमे 6 दुकानों से असत्यापित उपकरणों को जप्त किया। जांच अधिकारियो ने बताया कि जांच के दाक्रान उपकरण सत्यापित नही पाये जाने पर कार्यवाही की गई है। टीम में सहायक नियंत्रक एस. एस. परिहार,किरण कुलकर्णी,निरिक्षक मापतौल अनूपपुर सुनील कुमार निगम एवं सहायक विजय लाल यादव शामिल रहे।

तिगुना ब्याज दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुर बीएनजी ग्लोबल इण्डिया लिमि.कम्पनी ऑर्गनाईजर पद पर रहते हुए तिगुना ब्याज दिलाने का लालच देकर ठगने वाले कोतवाली अनूपपुर के आरोपी राकेश कुमार शुक्ला पिता जनक देव शुक्ला निवासी लोहापुर थाना कोतमा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन की न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दिया। आरोपी द्वारा जमानत आवेदन पर कहा कि कभी भी बीएनजी ग्लोबल कम्पनी का सदस्य व अभिकर्ता नहीं रहा है और न ही उसके द्वारा हितग्र्राहियों के साथ कोई छल किया गया है। राज्य की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक रामनरेश गिरि ने इसका विरोध किया कि अभियुक्त ने कम्पनी में महत्वपूर्ण पद धारित करते हुए हितग्राहियों को लालच देकर करोड़ों रूपये की राशि हड़पी है पुलिस ने 3 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया है ऐसी स्थिति में जमानत का लाभ दिया जाना उचित नहीं होगा साथ ही अपराध की प्रकृति एवं गंभीरता को देखते हुए भी जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। जिसेसही मानते हुए न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
शुक्रवार को सहायक मीडिया प्रभारी विशाल खरे ने बताया कि आरोपी वर्ष 2011-2012 से उक्त कम्पनी में फील्ड ऑफीसर के रूप में तथा 2013 में बीएनजी ग्लोबल के नाम से कम्पनी की एक शाखा अमरकंटक तिराहा के निकट अनूपपुर में संचालित होने पर उक्त कम्पनी ऑर्गनाईजर के पदाधिकारी के रूप में पदस्थ था तथा हितग्राहियों को दोगुना-तिगुना ब्याज दिलाने का लालच देकर हितग्राहियों से राशि को उक्त कम्पनी में जमा कराता था। हितग्राहियों का पैसा आज तक उन्हें वापस नहीं मिला सका।      


गुरुवार, 16 जनवरी 2020

मौसम में रहेगा ठंड का जोर,हो सकती है बारिश

किसानो को फसल और सब्जियों में निगरानी की सलाह
अनूपपुर बादल इन दिनों सूरज के साथ लुकाछिपी कर रहे हैं। इससे तापमान भी प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार की सुबह आसमान में बादलो का डेरा है। बादलो की वजह से धुप का असर नही दिखा। सुबह कोहरा की वजह से लोगो  की रफ्तार घीमी रही, 9 बजे धुप दिखने से थोड़ा राहत मिला। 4 से 5 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है।
गुरूवार-शुक्रवार की रात में अचानक पारा गिरा शुक्रवार की सुबह का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पार कर गया तो रात का तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अगले दो दिनों तक हवाओं के चलने के कारण वातावरण में ठंडक रहेगी,इससे बारिश होने की संभावना रहेगी।
मौसम विभाग ने के अनुसार जिले के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम बादल रहने के आसार बताए हैं। दिन का तापमन 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और रात का 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बताई गई है। हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ छह से 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।
गेहूं, चना पर ध्यान दे किसानों 
कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं और चना की फसल ले रहे किसानों से मौसम को देखते हुए फसल पर ध्यान देने के लिए कहा है। गेहूं की फसल में सिंचाई लगभग 20 दिन के अंतराल पर करें और खेतों में जलभराव न होने दें। गेहूं की फसल में बालिया निकलने की अवस्था हैं। इसलिए जो किसान बीज उत्पादन करना चाहते हैं उन्हें विजातीय पौधों को निकालकर खेत से अलग कर देना चाहिए। यूरिया का छिडकाव करते समय इस बात का ध्यान रखने कहा गया है कि पत्तियों पर पानी न हो। चने में फूल आना प्रारम्भ हो गया है। जब वह दाने में बदलते हैं ऐसे समय पर फल छेदक कीट आने की आशंका रहती है। इसलिए अभी से खेतों में किसानों को निगरानी रखने की सलाह दी जा रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि चना में म्लानि या उकठा रोग के लक्षण किसी भी अवस्था में देखें जा सकते हैं, इस रोग के निदान के लिए कुछ दिनों तक सिंचाई न करने कहा गया है।
सब्जियों में कीड़े दिखने पर करें उपाय
मटर की फलियों में कीट प्रकोप की अधिकता होने पर स्पाईनोसेड नामक कीटनाशक 0.3 मिली प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करने कहा जा रहा है। इसी में अगर चुरणी फफूंदी का प्रकोप दिखे तो 3 ग्राम सल्फेक्स प्रति लि पानी में घोल बनाकर छिड़काव किया जा सकता है। आलू में अगेती और पिछेती अंगमारी का प्रकोप दिखाई देने पर मेंकोजेब 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिडकाव किसान कर सकते हैं। आम, नीम्बू, संतरा और मौसमी में गमोसिस तथा एन्थ्रोकनोज रोगों के नियंत्रण के लिए 2.5 ग्राम ब्लाइटाक्स प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

                                            


जमुनिहा सचिव ने दिखाया कमाल, मृतको ने की मजदूरी तो ढूंढा जा रहा पीसीसी सड़क

शिकायतो के अंबार के बाद भी सचिव मिला अभयदान
अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिहा में विकास कार्य कराए जाने के नाम पर सचिव लक्ष्मी सिंह ने शासकीय रूपयो का बंदरबांट बिना कार्य कराए ही राशि आहरित कर ली। चाहे मामला प्रधानमंत्री आवास का हो या फिर मजदूरी भुगतान  का नाम किसी भी अवसर को नही छोड़ा गया। इतना ही नही सचिव लक्ष्मी सिंह ने हद ही तब पार कर दी जब मृतक व्यक्तियों के नाम मास्टर रोल में भरकर फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए गए। सचिव के भ्रष्टाचार के कारनामे की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार उच्चाधिकारियों से की गई। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर जनपद अनूपपुर सीईओ अरूण भारद्वाज एवं जनपद की टीम द्वारा  ग्राम पंचायत जमुनिहा में जाकर स्वयं मौके पर निरीक्षण किए गए। जहां सभी मामले की क्रमवार जांच भी की गई और जांच टीम के अधिकारियों ने भारी पैमाने पर भाष्टचार किए जाने की पुष्टि भी की थी।
सफेद पोश नेताओं का मिला सचिव को संरक्षण
सचिव की ऊंची पहुंच पकड़ के आगे जांच अधिकारी भी भ्रष्टाचारी सचिव के आगे पौने नजऱ आ रहे हैं भ्रष्टाचार सचिव को कहीं ना कहीं कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है सफेद पोशाक नेता भ्रष्टाचारी सचिव को बचाने के लिए नए.नए तरकीब जुगाड़ व सोर्स लगाए जा रहे हैं जिससे भ्रष्टाचारी सचिव लक्ष्मी सिंह पर कार्यवाही गाज ना गिर सके भ्रष्टाचारी सचिव अपने बचने के लिए सभी प्रकार के तौर तरीके दंड भेद और सिफारिश लगाने में लगी है। ऐसे राजनेता और उनकी राजनीति व सोच जो भ्रष्टाचारी सचिव के बढ़ावा दे रहे पर्दे के पीछे हैं।
आसमान में बनी पीसीसी सड़क
ग्राम पंचायत जमुनिहा के निवासियों ने एक बार फिर भ्रष्टाचारी सचिव लक्ष्मी सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार कर सीईओ बदरा को पत्र लिखकर आरोप लगाया गया है कि जमुनिहा के सगरा टोला मोहल्ले में वर्ष 2018-19 में पीसीसी रोड निर्माण कार्य 4 लाख 83 हजार की स्वीकृत हुई। पीसीसी सड़क निर्माण कर राजकुमार सिंह सिंह गोड़ के घर सगरा तिराहा तक बनना था किंतु रोड अब तक ना बन सकी। सचिव लक्ष्मी सिंह व सरपंच के ग्राम पंचायत के कागजों में यहां पर रोड बिना बनाए ही बन गई और 3लाख 97 हजार रूपए निकाल लिए गए।
इनका कहना है
तीन व्यक्तियों के आवास योजना, मास्टर रोल पर फर्जीवाड़ा, मृतक व्यक्तियों के नाम से मास्टर रोल से पैसे निकाले जाना, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य बिना बने पैसे आहरित करने के मामले में सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। समय पर जवाब प्रस्तुत न करने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
अरूण भारद्वाज, सीईओ जनपद अनूपपुर

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल यातायात नियमों के चालको को किया गया जागरूक

अनूपपुर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन 16 जनवरी गुरूवार को यातायात विभाग द्वारा भारत ज्योति सहित अन्य स्कूलो के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। रैली बस स्टैण्ड, स्टेशन चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं वाहन चालको को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रैली में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने जिले भर में यातायात नियमों के पालन के लिए चालको सहित लोगो को विभिन्न माध्यमो से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर में बैनर, पोस्टर लगाकर आमजनो को संदेश देने के साथ ही वाहन चालाते समय हेमलेट का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए किए जाने की समझाईश भी दी जा रही है।


बिजली विभग में अनुबंधित वाहनों के भुगतान में आ रही विसंगतियों पर वाहन संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरविद्युत कंपनी में अनुबंधित वाहनों में होने वाले विसंगतियों को लेकर अनुबंधित वाहन मालिकों एवं संचालक अनूपपुर द्वारा म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. जबलपुर के मुख्य प्रबंध निदेशक को 16 जनवरी को ज्ञापन सौपे है। ज्ञापन के माध्यम से समस्त वाहन संचालक अनूपपुर ने बताया की विद्युत विभाग कुछ माह से डीजल के दर कंपनी मुख्यालय से तय कर रही है, जिससे वाहन संचालको को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला अनूपपुर में पेट्रोल पंपों पर डीजल की दर एवं कंपनी मुख्यालय द्वारा तय दर में काफी अंतर है साथ ही इसका निर्धारण प्रत्येक दिन नए बाजार मूल्य के आधार पर होता है, जिससे कंपनी के निर्धारित मूल्य एवं लोकल अनूपपुर बाजार के मूल्य भाव पर प्रति लीटर कम से कम 3 से 4 रूपए का अंतर है, जिससे वाहन संचालकों को प्रति लीटर के हिसाब से 4 रूपए प्रति लीटर का अधिक नुकसान होता है। जिसका मानक दर से अंतर को देयक समय में भुगतान में शामिल नहीं होता है। संचालको को प्रति माह दो से ढाई हजार रूपए का प्रति बिल में नुकसान का सामना करना पड़ता है, जबकि अनुबंध की शर्तों के अनुसार मानक मूल्य एवं बाजार मूल्य के अंतर से भुगतान किया जाने का प्रावधान है साथ ही इस और भी ध्यान आकर्षित कराया की बिल देयक के समय क्षेत्रीय लेखाधिकारी द्वारा अपने अनैतिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु भी कभी देयक वापस कर तो कभी किसी तरह की देयक में कमी निकाल कर परेशान किया जाता है। जिससे वाहन संचालक आर्थिक एवं मानसिक रूप से ठगा महसूस कर रहे है।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...