कलेक्ट्रेट कार्यालय में जबरन
प्रवेश पर पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच हुई धक्कामुक्की
मौखिक नही बल्कि लिखित में लिए
समस्याओं के निराकरण का आश्वासन
अनूपपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा
जिले भर के शासकीय महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं की विभिन्न मांगो के निराकरण
के संबंध में अब तक 5 बार
दिए गए ज्ञापन के संबंध में कोई कार्यवाही नही किए जाने पर 10
जुलाई को छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां ज्ञापन
लेने पहुंच अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह को छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन देने से इंकार
करते हुए ज्ञापन लेने कलेक्टर को भेजे जाने की मांग पर डट गए। पुलिस की बल कम होने
के कारण छात्र-छात्राओं ने जबरन कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य द्वार के पास बने बरामदे
में पहुंच कलेक्टर को ही ज्ञापन सौपने की जिद में अड़ते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी की।
छात्र-छात्राओं का विरोध देख
पुलिस संख्या को बढ़ाया गया तथा कलेक्टर के नही होने की जानकारी देते हुए ज्ञापन
अपर कलेक्टर को दिए जाने की लगातार समझाईश देने के बाद भी छात्र-छात्राओं नही माने
और कलेक्ट्रेट भवन के अंदर घुसने का जबरन प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस
द्वारा छात्र-छात्राओं को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच
जमकर धक्का मुक्की प्रारंभ हो गई,पुलिस ने कलेक्ट्रेट भवन का मुख्य द्वार
को बंद कर दिया। लगातार 5 से 10 मिनट तक चले
धक्का मुक्की में के दौरान कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय धक्का लगने से गिर गए।
तत्काल ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह, एसडीएम
अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी उमेश गर्ग, तहसीलदार, कोतवाली
निरीक्षक प्रफुल्ल राय,यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित
पुलिस बल मौके पर उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को काबू में किया तथा पुलिस कलेक्टर
भवन के मुख्य द्वार को घेर कर खड़े होते हुए छात्र-छात्राओं को लगातार समझाईश देते
हुए ज्ञापन अपर कलेक्टर को दिए जाने की बात कही गई।
छात्र-छात्राओं ने कहा की शासकीय
महाविद्यालयो की समस्याओं को लेकर लगातार अपर कलेक्टर बी.डी. ङ्क्षसह को गत वर्ष
से अब तक 5 बार ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन अबतक
समस्याओं का निराकरण नही हो सका है। अब ज्ञापन कलेक्टर को ही सौपेगे।
छात्र-छात्राओं ने कहा की अब हमें आश्वासन नही बल्कि जिला प्रशासन समस्याओं के
निराकरण करने लिखित अश्वाशन दे। जिसपर प्रशासन ने मजबूरी में आकर समस्याओं के
समाधान करने उन्हे लिखित में देना पड़ा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अनूपपुर के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी ने बताया की सत्र 2018-19 के
आवास योजना का भुगतान अभी तक छात्र-छात्राओं को नही किया गया है, पुष्पराजगढ़
महाविद्यालय में आवास योजना का फार्म ही नही भराया जा रहा है, शासकीय
तुलसी महाविद्यालय में सत्र 2019-20
छात्र-छात्राओं की फीस में अचानक दोगुनी वृद्धि कर दी गई जिसे कम किया जाए,
जिले
के समस्त निजी विद्यालय की फीस मनमाने तरीके से बढ़ाया जा रहा है साथ में मनमानी
फीस वसूल की जा रही है जिस पर सभी निजी विद्यालयो की फीस एक समान निर्धारित किए
जाए। छात्रवृत्ति की फीडिंग गलत होने से शासन द्वारा छात्रवृत्ति नही मिल पाती,
छात्रवृत्ति
की फीस फीडिंग पुन:कराया जाए। सरकारी शिक्षकों द्वारा घर पर कोचिंग पढ़ाया जा रहा
है सरकारी शिक्षको की कोचिंगो पर प्रतिबंध लगाया जाए व शिक्षा के व्यवसाईकरण को
रोका जाए, शा.तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रभारी प्राचार्य द्वारा
छात्र-छात्राओं से मारपीट, डराना-धमकाना,गाली-गलौज
किया गया जिसके प्रमाण का वीडियोग्राफी में उपलब्ध है,पीडि़त
छात्रों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई,जिसके
बाद महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नागरिकता बिल के समर्थन पर कलेक्टर परिसर
में नारे भी की।