https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भाजपा मंगलवार को एसडीएम का करेगी घेराव

अनूपपुरमप्र की कांग्रेस सरकार नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू नहीं करने के निर्णय के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे इंदिरा चौराहा अनूपपुर में आमसभा कर 3 बजे नागरिकता संशोधन कानून जल्द लागू कराने की मांग को लेकर  एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपेगें।
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताया कि यह कानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत सूचीबद्घ किया गया है, इसलिए इसे प्रदेश सरकार लागू करने से इंकार नहीं कर सकती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्घ, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्मावलंबियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है, जो धार्मिक प्रताडऩा और उत्पीडऩ से तंग आकर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। नागरिकता संशोधन कानून बनने से देश में जो वर्षों से शरणार्थी हैं उन्हें नागरिकता मिलेगी। लेकिन पीडि़त शरणार्थियों की राह में प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोड़ा बनकर खड़ी हो रही है। सरकार का यह कदम शरणार्थी हिंदू, सिख, बौद्घ, ईसाई, जैन व पारसी विरोधी एवं तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर असंवैधानिक है। ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष के नाते मप्र में कानून को जल्द लागू कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।


राजस्व बकायादारों से वसूली विलम्ब पर होगी दंडात्मक कार्यवाही -कलेक्टर

मोजर बेयर से वसूला 2 करोड़, वेल्सपन 90 लाख एवं रिलायंस 5 लाख अभी बाकी

अनूपपुर राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली की कार्यवाही को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे राजस्व बकायादारों को चेताते हुए अविलम्ब राजस्व बकाया जमा करें अन्यथा नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान कहीं। ज्ञात हो कि एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी तथा तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया द्वारा मोजर बेयर से 2 करोड़ रुपए की डायवर्जन भूभाटक बकाया की वसूली की गई है। उल्लेखनीय है कि कोतमा वेल्सपन से 90 लाख, रिलायंस से 5 लाख, एटीपीसी चचाई से 1.40 लाख रुपए बकाया राजस्व की वसूली की जानी है। कलेक्टर द्वारा बकाया राशि शीघ्र जमा करवाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।

राशन मित्र एप से सत्यापन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने अधिकारियो को लगाई कड़ी फटकार

स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर व्यक्त किया असंतोष
अनूपपुर पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की प्रगति पर अधिकारी प्राथमिकता के साथ सौंपी गयी जिम्मेदारियों का पालन करें। अगले सप्ताह दलगत समीक्षा की जाएगी एवं उदासीन दलों एवं सदस्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय सीमा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होने चिन्हित विषयों एवं शासन की प्राथमिकता आधारित योजनाओं एवं निर्देशो की प्रगति की समीक्षा की,वन मित्र पोर्टल में निरस्त दावों की प्रविष्टि कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुष्पराजगढ़ जनपद धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जनपदों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पात्रता पर्ची सत्यापन हेतु जिले में 770 दलों का गठन किया गया है, इनमे से मात्र 197 दल वर्तमान में सक्रिय पाए गए। जिले में कुल 1 लाख 50 हजार पात्रता पर्चीधारियों का सत्यापन किया जाना है जिसमें से अब तक 3767 का सत्यापन किया गया है। 
कलेक्टर ने जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत दिए गए निर्देशों एवं उपार्जन कार्यवाही की प्रगति एवं उपार्जित खाद्यान्न का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों की अगले सप्ताह विभागवार समीक्षा करने एवं लापरवाही पाए जाने पर बजट वापसी कर सम्बंधित विभाग प्रमुख पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, मिशन इंद्रधनुष की प्रगति एवं जननी सुरक्षा योजनांतर्गत लम्बित भुगतान पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन हेतु दी गई राशि पर की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराने हेतु निर्देशित दिए। अतिथि शिक्षकों के वेतन विसंगति पर सहायक आयुक्त जनजातीय विकास से जानकारी माँगे जाने पर बजट की अनुपलब्धता के कारण भुगतान नही किया जा सका है विभाग स्तर पर पत्राचार कर बजट आवंटित होते ही भुगतान दिया जाएगा। गौशालाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री आरईएस से प्रत्येक गौशाला की कार्यपूर्ति हेतु योजना माँगी जिस पर 9 गौशालाओ में कार्यप्रगतिरत है। शेष 3 में शीघ्र कार्य चालू कर दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधानकारक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।


अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु कलेक्टर ने दिया 1 सप्ताह का वेतन

शा.सेवकों से सहयोग की अपील

अनूपपुरनर्मदा जयंती में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन हेतु सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अपना एक सप्ताह के वेतन का 21 हजार रुपए की राशि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन के लिए दिया। आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूर्णत:की ओर हैं। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले आयोजन में अमरकंटक की नैसर्गिक सुंदरता एवं जलवायु विविधता को वैश्विक पहचान दिलाकर स्थानीय जनो को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव के आयोजन हेतु नर्मदा मंदिर ट्रस्ट,जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, शासकीय सेवकों एवं आमजनो द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही आपने अनूपपुर जिले के समस्त शासकीय सेवकों से अपील की है कि स्वेच्छानुसार आयोजन हेतु सहयोग करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति की तरफ से कलेक्टर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

विजय दिवस में जवानो के शौर्य एवं पराक्रम को किया याद,युवाओं ने लगाई दौड़

1971 युद्ध वीरों एवं परिवारजनो का किया गया सम्मान                  अनूपपुर भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य की याद में सोमवार को जिला स्तरीय विजय दिवस समारोह में स्मरण कर युद्ध वीरों एवं उनके परिवार जनो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वीर जवानो एवं उनके परिवार जनो,कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा,नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित जनप्रतिनिधियो ने माँ भारती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माँ की सेवा में अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीरों को शृद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उपस्थित जनो ने माँ भारती के विकास देश खुशहाली एवं अमन चैन हेतु सक्रिय सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रण लिया। कलेक्टर द्वारा 1971 युद्ध में जिले से शामिल गुरु प्रसाद केवट, मोहन सिंह धुर्वे, रामस्वरूप शर्मा एवं स्व. शीतल प्रसाद की धर्मपत्नि रामबाई को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्राम छिल्पा के निवासी रामस्वरूप शर्मा तत्कालीन समय में 15 वीं कोर ऊधमपुर में, वार्ड नम्बर 11 अनूपपुर के निवासी गुरुप्रसाद केवट 14 वीं ब्रिगेड मिजोरम में  पदस्थ थे आपकी ब्रिगेड से स्व. शहीद लांस नायक ऐल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र एवं स्व.शहीद मेजर एके तारा को वीर चक्र प्रदान किया गया था, ग्राम दमगढ़ पुष्पराजगढ़ के निवासी मोहन सिंह धुर्वे कलकत्ता में पदस्थ थे एवं स्व. शीतल प्रसाद ने युद्ध क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया था। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई के भागचंद, हर्राटोला के रामप्रताप जायसवाल, परसवार के निवासी रामबिहारी सिंह, संजयनगर के निवासी रामनरेश गिरी, बिजुरी के तुलसीराम प्रजापति, ग्राम खाँड़ कोतमा के कृपाशंकर पांडे ने 1971 युद्ध में सहभागिता की थी।

कार्यक्रम के दौरान भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्पित राजनैतिक नेतृत्व एवं सैन्य बल के शौर्य से अवगत हुए। एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
विजय दौड़ के माध्यम से युवाओं ने किया स्मरण

भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य का जिला मुख्यालय में आयोजित विजय दौड़ में पुन: स्मरण किया गया। दौड़ इंदिरा तिराहे से प्रात: 8 बजे प्रारम्भ हुई एवं शासकीय तुलसी कॉलेज में समापन हुआ। विजय दौड़ को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनजातीय विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित युवक एवं युवतियाँ उपस्थित रहे।


रविवार, 15 दिसंबर 2019

मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई

अनूपपुर/बिजुरी रेलवे सुरक्षा बल टास्क फोर्स ने 15 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर शहडोल-अम्बिकापुर जा रही सवारी गाड़ी क्रमांक 578707 पर छापामार कार्रवाई करते हुए सूरजपुर रेलवे स्टेशन के पास तीन संदेहियों को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर आरपीएफ टास्क फोर्स ने 4 बैग में बंद ४४१ पाव शराब की बोतल (79.38 लीटर) जिसकी कीमत लगभग 44100 रूपए आंकी गई है को जब्त किया। इस मौके पर पुलिस ने तीनों आरोपियों कुलदीप सिंह, नोहर लाल और मनोज यादव सभी निवासी बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर सूरजपुर और सरगुजा के आबकारी विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया, जहां तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश उपरांत जेल भेज दिया गया। टास्क टीम के अनुसार यह शराब मप्र से छत्तीसगढ़ तस्करी कर ले जायी जा रही थी। शराब को आरोपियों ने बिजुरी से खरीदा था तथा इसे अम्बिकापुर लेकर जा रहे थे। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनुपमा मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओपी प्रजापति, एसबी सिंह, नैना सिंह आरक्षक मनोज कुमार यादव, वीके जैन, आरएस मरकाम, एमएस यादव शामिल रहे।

छोटे भाई के नाम पर बड़ा भाई कर रहा कॉलरी में नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर रामनगर थानांतर्गत मलगा कॉलरी में बड़े भाई द्वारा अपने ही छोटे भाई के नाम पर नौकरी करने का मामला सामने आया है, जिसमें छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने बड़े भाई आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि 56 वर्षीय रामानंद तिवारी पिता स्व. रामबहोर तिवारी निवासी पोंडी जिला सीधी ने आवेदन दिया था कि मेरा बड़ा भाई रामनिवास तिवारी द्वारा मेरा नाम रामानंद तिवारी अपने को मलगा कॉलरी में बताकर भर्ती होकर 1986 से नौकरी कर रहा है। जांच किया गया तो जांच में पाया गया कि असली नाम आरोपी का नाम रामनिवास तिवारी है। अपने भाई रामानंद तिवारी बनकर नौकरी करता था। जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 420 सहित अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। आरोपी रामनिवास तिवारी की उम्र 59 वर्ष है। जिसे सी सेक्टर राजनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

नर्मदा जयंती महोत्सव में सुरक्षा तैयारियों का पुलिस अधिकारियो ने लिया जायजा

अनूपपुरनर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में आगामी तीन दिवसीय आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर 15 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अमरकंटक का दौरा किया, जहां अमरकंटक के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी ली, साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को लेकर अपने पदाधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी पुष्पराजगढ़, आरआई संजय सूर्यवंशी, यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत, अमरकंटक थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नर्मदा मंदिर परिसर, वाहन पार्किंग स्थल, कन्या पूजन स्थल, यज्ञ स्थल, तथा अमरकंटक मिलने वाली विभिन्न सड़क रूटों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी, वीआईपी, सहित श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वार के सम्बंध में जानकारी लेकर उसकी समीक्षा की। हालांकि अभी तैयारियों को लेकर प्रारम्भिक स्तर पर व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है। लेकिन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव तथा उसमें शामिल होने वाले लाखों की तादाद के श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाने की बात कही है।


कॉलेज भवन को तरस रहे विद्यर्थी, दो साल बाद भी अधूरा निर्माण

10 कमरे वाले टिन शेड के नीचे ८०० छात्र कर रहें अध्ययन,मूलभूत सुविधाओं का बन रहा अभाव
अनूपपुर शासकीय बिजुरी कॉलेज टिन की शेड के नीचे संचालित हो रही है। यहां एकाध सैकड़ा छात्र-छात्राएं नहीं बल्कि 800 विद्यार्थी अध्ययरनरत है वो भी मात्र 10 कमरे में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बिजुरी में उच्च शिक्षण की कमी को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2014-15 में बिजुरी कॉलेज संचालित कराने घोषणा की थी। लेकिन कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया में सालभर बीत गए। इसके बाद शासन ने उच्च शिक्षा के लिए विदेशी सहयोग प्राप्त करते हुए विश्व बैंक संस्थान द्वारा 6.50 करोड़ की राशि आवंटित करवाई गई थी। कॉलेज निर्माण की जिम्मेदारी शासन ने जिला प्रशासन को सौंपी। नगरीय क्षेत्र के भगता गांव में लगभग 6 एकड़ की जमीन पर वर्ष 2014 से द्वितीय भवन का निर्माण आरम्भ कराया गया। लेकिन पिछले दो साल से जारी निर्माण कार्य के बाद भी कॉलेज की बिल्डिंग को पूरा नहीं किया जा सका है। कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में अनेक  कामों को अबतक शुरू भी नहीं कराया जा सका है। कॉलेज प्राचार्य विक्रम सिंह बघेल का कहना है कि प्रावधानों के अनुसार बिल्डिंग निर्माण करने वाली एजेंसी ठेकेदार को 24 फरवरी तक ही निर्माण कार्य पूरे किए जाने की समयावधि दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने कुछ माह में पूरे भवन का कार्य पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए नए सत्र से कॉलेज सुर्पुद करने की बात कही थी। लेकिन जुलाई माह से आरम्भ नए सत्र के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है, बताया जाता है कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य अब भी जारी है। हालात यह है कि विश्व बैंक से आवंटित 6.50 करोड़ की राशि के बाद भी वर्तमान बिजुरी कॉलेज टिन की शेड के नीचे संचालित हो रहा है। यहां कार्यालय सहित कुल 11 कमरे उपलब्ध है। 34 हजार प्रति माह की किराए पर संचालित कॉलेज में शौचालय, पानी सहित अन्य मूलभूत जरूरतों की असुविधाएं बनी हुई है। पानी के लिए स्थायी ओवरहैड टैंक तक नहीं है। प्राचार्य का कहना है कि शुरूआती समय निजी स्कूल परिसर होने के कारण मात्र तीन कमरे मे कॉलेज का संचालन किया गया था। बाद में यह अनुमान था कि भवन के निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने पर वह नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। लेकिन वर्ष 2011 में कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर होने वाले कॉलेज भवन को ठेकेदार ने हैंडओवर नहीं किया। कॉलेज सूत्रों के अनुसार यहां प्राचार्य के पद रिक्त है। इसके अलावा सहायक प्राध्यापकों के 14 पद और ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी के 1-1 पद स्वीकृत है। जिसमें 11 सहायक प्राध्यापकों के जगह गेस्ट फैकेल्टी कार्यरत है। यहीं नहीं 1 ग्रंथपाल की जगह भी संविदा कर्मी लगाए गए हैं। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा कुल 17 पद स्वीकृत किए गए थे। लेकिन मात्र तीन के भरोसे कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। इसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।
10 कमरों में 800 छात्र-छात्राएं
बिजुरी आबादी के हिसाब से कोयलांचल क्षेत्र की बड़ी नगरपालिका है। यहां 800 विद्यार्थियों की तादाद यह बताने के लिए काफी है कि अनूपपुर के अनुसार यहां भी बच्चे उच्च शिक्षा के लिए आगे आ रहे हैं। बावजूद यहां पिछले चार सालों से संचालित कॉलेज की दुर्दशा पर प्रशासन ने सुधी नहीं ली। गर्मी के दिनों में टिन शेड के नीचे पढऩे की विवशता और ठंड में हांड मांस को कंपकपाने वाली सर्द शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित करती है। लेकिन एक ओर जहां ठेकेदार की मनमानी हावी है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा जल्द कार्य पूर्ण पर कोई पहल नहीं कराया जा रहा है।
इनका कहना है
कॉलेज भवन निर्माण का कार्य अब भी जारी है। हर बार ठेकेदार एकाध माह में कॉलेज हैंडओवर करने की बात कहता है। वैसे तो भवन का निर्माण कार्य 24 फरवरी 2019 में पूर्ण हो जाना था, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा है।

विक्रम सिंह बघेल,प्रभारी प्राचार्य शासकीय कॉलेज बिजुरी।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंड मिला मृतक परिवार से,निष्पक्ष जांच व सहयोग का दिया आश्वासन

अनूपपुर। ११ दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला में 36 वर्षीय युवक बिसाहूलाल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मामला अब रानीतिक रंग लेने लगा है। पहले भाजपा अब कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक भेट कर दोषियों के विरूध कार्यवाही की मांग की है। रविवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ग्राम पसला में मृतक के निवास पंहुच कर सांत्वना दी और प्रकरण में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कहीं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिवार को आश्वस्त किया कि जो भी मदद सरकारी सहायता मिलेगी वह भी दिलाई जाएगी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेश सिद्धार्थ शिव सिंह के साथ फुनगा मंडलम अध्यक्ष उदयभान पटेल, सेक्टर अध्यक्ष सुनील दुबे, विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र स्वरूप दुबे,सीतापुर से विधायक प्रतिनिधि यादवेंद्र सिंह, राजू राठौर जनपद सदस्य,वरिष्ठ नेता ज्योतिंद्र प्रताप सिंह,पप्पू सिंह,रोहित सिंह,सूबेलाल प्रजापति एवं दुलाल राठौर सहित अन्य रहे। 

केबल जलने से 9 घंटे शहर की विद्युत रही बाधित,8 ग्राम पंचायतो की बिजली रही प्रभावित

अनूपपुर रविवार की प्रात:जिला मुख्यालय अनूपपुर में रेलवे फाटक के पास रेलवे (समपार) भूमिगत बिजली केबल में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। जिसमें 11 केवी के लिए बहाल बिजली आपूर्ति के बंद होने से पूरे शहर की विद्युत गुल हो गई। घटना सुबह 5 बजे के आसपास होना बताया जाता है। बिजली आपूर्ति बंद होने की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुधार कार्य आरम्भ कराया। लेकिन इस सुधार में विभाग को 9 घंटे से अधिक का समय लग गया। दोपहर 3 बजे के बाद सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली विभाग एई दिनेश तिवारी के अनुसार तकनीकि फॉल्ट में यह केबल जली है। इससे अनूपपुर शहर के इंदिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, अनूपपुर बस्ती, जिला एवं सत्र न्यायालय, बिहारी कॉलोनी, परसवार ग्रामीण, तहसील रोड सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। इसमें अनूपपुर शहर के साथ 8 ग्राम पंचायत की लगभग दो दर्जन से अधिक गांव की बिजली बंद रही। इस प्रकार 8 माह में केबल में तीसरी बार धमका और आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि रेलवे फाटक के पास पटरी के दोनों क्षेत्रों से जुड़ी रेलवे क्रासिंग केबल को भूमिगत रूप में ट्रांसफार्मर सेे जोड़ा गया है। इस अगजनी में लगभग 15-20 लम्बी केबल में एक क्वायल पूरी तरह जल गया था। जिसे बदल कर अन्य केबल को लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराया गया। विद्युत विभाग अनूपपुर एई का कहना था कि अभी तिपान नदी के पास निर्माणाधीन उपकेन्द्र का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। सम्भवत: ११ केवी के तारों में फॉल्ट बनने के कारण यह असुविधा निर्मित हुई होगी।
सुबह नगर की जलापूर्ति रही बंद

बिजली की आपूर्ति बंद में जहां पूरा शहर अंधेरे में समाया रहा, वहीं बिजली के अभाव में सुबह नपा की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। इससे रोजाना नपा की जलापूर्ति से दिनचर्या पूरी करने वाले नगरवासियों को पानी के लिए आसपास के हैंडपम्पों की ओर दौड़ लगानी पड़ी। नगरवासियों को अघोषित बिजली कटौती से जुझना पड़ा।

सुबह से बादलो ने जमाया डेरा,दिनभर रूक-रूक होती रही बारिश

धूप नही निकलने से ठण्ड का कराया अहसास
अनूपपुर पश्चिमी विक्षोप की सक्रियता से मौसम में भारी बदलाव हुआ। शनिवार की रात से ही हल्केबादल छाये रहे। रविवार पूरे जिले में आसमान में दिनभर काले बादलों की जमघट लगा रहा, दिनभर रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, पसान, जैतहरी, बिजुरी, चचाई, अमलाई, अमरकंटक,में जोरदार बारिश हुई। वहीं हल्की तेज हवाएं भी चली। वातावरण में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित रहा, सड़के वीरान रही। वहीं बारिश के साथ हल्की तेज हवाओं में  दिन के तापमान के साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह सिलसिला रविवार की सुबह से रात तक कहीं जोरदार बारिश तो कही हल्की बारिश के रूप में बनी रही। आसमान में काले बादलों के कारण नगरवासियों को सूर्यदेव के दर्शन नही हो सके। सम्भावना जताई जा रही है कि अभी और बारिश होगी। मौसम में नमी व हल्की ठंडी हवाओं के कारण वातावरण अधिक ठंड हो गया है। वहीं 15 दिसम्बर को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो पिछले दिनों की अपेक्षा 1-2 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था। शनिवार की रात से ही हल्की फुहार के साथ बारिश का सिलसिला आरम्भ हुआ था। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग एसएस मिश्रा ने बताया कि इस बारिश से जिन खेतों में नमी कम थी, जिन्हें फायदा मिलेगा और अलसी फसल की बुवाई हो सकेगी। जबकि जिन खेतों में रबी की बुवाई हो चुकी है उन्हें नमी मिलेगा और फायदा पहुंचेगा, लेकिन निचले खेतों में जहं बुवाई की तैयारी है, उन्हें नमी के कारण कुछ दिन विम्बलता के साथ बुवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने खरीफ के नुकसान से इंकार किया है। उनका कहना है कि जिले में खरीफ की लगभग सभी फसलें कट चुकी है और अनाज घरों में पहुंच चुका है।


शनिवार, 14 दिसंबर 2019

लोक अदालत में सुलझे 297 प्रकरण, 1 करोड़ 42 लाख से अधिक अवार्ड राशि

दो परिवारों का हुआ मिलन,एक दूसरे के साथ रहने लिया वचन
अनूपपुर न्यायालयों में लम्बित चल रहे प्रकरणों में आपसी सुलहनामें के साथ  विवादों का निपटरा कराने 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें लोक अदालत में प्रस्तुत हुए 1356 प्रकरणों में 297 प्रकरणों का निराकरण हुआ और लोक अदालत को 1 करोड़ 42 लाख से अधिक की अवार्ड राशि प्राप्त हुई। जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र मोहन ध्रुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत का आयोजन डॉ. सुभाष कुमार जैन, जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के मार्गदर्शन में किया गया। जिला न्यायालय में न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, एवं भू-भास्कर यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। तीनों न्यायालयों में कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया था। इसमें दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 1356 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमें से कुल 297 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 1157 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए जिनमें से 38 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 14289381 अवार्ड हुई। 

दो परिवार में हुआ मिलन

लोक अदालत में दो प्रकरणों में आपसी कलह के कारण अलग रह रहे पति-पत्नी को समझाईश देकर खुशी-खुशी एक साथ रहने पर राजीनामा कराया गया। एक प्रकरण में पत्नी भरण-पोषण की राशि प्राप्त कर पति से अलग रह रही थी। लोक अदालत में दोनों पक्षों को समझाईश दी, पत्नी भरण-पोषण की राशि न लेकर पति के साथ रहने को तैयार हो गई। जबकि दूसरे प्रकरण भरण-पोषण की राशि दिलाए जाने के लिए न्यायालय में विचाराधीन था, इसमें भी पति-पत्नी राजीनामा से एक साथ रहने को तैयार हो गए।

मादक पदार्थों की गलत उपयोग पर रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी जनकारी, नशा करने वाले की पहचान एवं उपचार की तैयारी पर की चर्चा

अनूपपुर जिले में मादक पदार्थो के गलत उपयोग पर रोकथाम करने पुलिस अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में 14 दिसम्बर को जिपं सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मादक पदार्थों के दुव्र्यसन की रोकथाम पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाईवाही, गंभीरता पूर्वक विवेचना एवं ड्रग्स रोगियों के पुर्नवास में सक्रिय योगदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के दुष्परिणामों एवं इसं संबंध में पुलिस की भूमिका के बारे में चर्चा की गई। डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी श्रीवास्तव द्वारा पुलिस रिस्पॉन्स, तत्काल एक्शन, नशा करने वाले की पहचान एवं उपचार के लिए उनको तैयार करने के बारे में जानकारी दी। एफएसएल डॉ. आनन्द नगपुरे द्वारा ड्रग्स के बारें में जागरूक किया गया। सहायक अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल एवं राजगौरव तिवारी द्वारा एनडीपीएस एक्ट एवं किशोर न्याय एवं संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफल्ल राय एवं 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। 

घुट-घुट कर जीने को मजबूर है प्रदेश का किसान-भाजपा

जिलेभर में आयोजित हुआ भाजपा का खेत धरना विरोध प्रदर्शन 
अनूपपुरभाजपा द्वारा कांग्रेस के वचन पत्र के विरोध में 14 दिसम्बर को जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर खेत धरना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों की उपेक्षा कर रही है। कांग्रेस दो लाख रुपए कर्ज माफ  करने के वादा कर सत्ता में आई, पर आजतक किसानों का कर्ज माफ  नहीं हो सका है। अतिवृष्टि तथा भीषण बाढ़ ने फसलों को तबाह कर दिया, प्रदेश सरकार ने पीडि़तों को मुआवजा वादा तो किया, लेकिन यह भी एक धोखा ही साबित हुआ। केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र को बदनाम करने यूरिया खाद की किल्लत की जा रही है। किसान परेशान है, किसानों की इस समस्या को लेकर शनिवार के दिन भाजपा द्वारा मंडल स्तर पर खेत धरना का आयोजन किया गया है। कोतमा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहां कि पूर्व में केन्द्र सरकार ने आपदा पीडि़त किसानों के लिए 1000 करोड़ की राशि प्रदेश को दी, जबकि 900 करोड़ रुपये की राशि पूर्व से प्रदेश सरकार के खाते में आपदा प्रबंधन की है। बावजूद किसानों को 900 रुपए तक नहीं मिले। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के 6000 रुपए भी किसान को न मिले ऐसे प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है।
किसान ठगा कर रहे महसूस
पांच सूत्रीय मांगो को लेकर भाजपा के तत्वावधान में मप्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ  किसानों के हित में खेत धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन जैतहरी के ग्राम धनगवां बस स्टैंड में आयोजित हुआ। जहां भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने किसानों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से कमलनाथ की सरकार आई है, तब से किसान तबाह हो रहा है। बिजली का करंट बिल के माध्यम से किसानों को लग रहा है। वहीं पर्याप्त मात्रा में बिजली भी नसीब नहीं हो रही है। इतना ही नहीं गरीब किसानों के लिए जितनी योजनाएं शिवराज सरकार ने चलाई थी, सभी योजनाएं या तो बंद कर दी जा रही हैं या फिर उनका लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसान आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर ने कहा प्रदेश में वचन नहीं प्रवचन कांग्रेस सरकार है।
कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी, साधा निशाना
मंडल पसान अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर भालूमाडा लैंपस पसान कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता भागीरथी पटेल, उमेश मिश्रा, मनोज सिंह, वंदना पटेल, शांति सोनी, सचिन जायसवाल, रघुवंश सिंह, हर्षवर्धन सिंह, विकास जायसवाल, हसन अंसारी, राजेश बाथम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं सभी ने प्रदेश कांग्रेस की सरकार की आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
सरकार किसानों के साथ कर रही अन्याय
राजनगर मंडल द्वारा सेमरा सोसायटी के पास खेत धरना एवं प्रदर्शन किया गया, जहां मंडल राजनगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। आंदोलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आधाराम वैश्य, गजेंद्र सिंह सिकरवार, श्यामसुंदर गौतम, सुरेश गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंकुशता पर आमदा हो चुकी है। वह किसानों के साथ अन्याय कर रही है। ना तो उन्हें सही समय पर यूरिया खाद मिल पा रहा है और ना ही बीज। जब किसान इनका विरोध करता है उसके ऊपर हिटलर शाही रोब अपनाते हुए लाठीजार्च करते हैं। जिससे किसानों के सामने भूखों मरने की स्थिति पैदा होते जा रही है , भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। 

पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

अनूपपुर कोतवाली थानांतर्गत नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम बकेली के पास 13 दिसम्बर की रात अपने साथी के साथ पैदल घर जा रहे युवक 19 वर्षीय मिथलेश पिता उदय सिंह गोंड निवासी बरटोला पोंडी को बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा मौके पर अधिक खून बह जाने के कारण उसकी तत्काल मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। इस घटना में मृतक का साथी बाल बाल बच गया, जिसने युवक की मौत पर शोर मचा मदद मांगी। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर लगभग घंटाभर विरोध जताते यातायात प्रभावित रखा। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, थाना प्रभारी कोवताली प्रफुल्ल राय सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देकर यातायात सामान्य रूप से बहाल कराया, वहीं मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल बाइक चालक युवक को भी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाइक क्रमांक सीजी 16 सीएच 1106 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर के टांकी बीट पहुंचा हाथियों का दल, किसानों में बढ़ी चिंता

ग्रामीण क्षेत्रों में वन अमला ने सम्भाला मोर्चा,दूर रहने दे रहे सलाह

अनूपपुर छत्तीसगढ़ के मरवाही वनपरिक्षेत्र के भौता बीट से 18 हाथियों का समूह शुक्रवार की देर रात सीमा लांघते हुए मप्र की सीमावर्ती अनूपपुर जिले के कोतमा वनपरिक्षेत्र स्थित टांकी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 475 में पहुंचा है। यह हाथियों का दल चौकीटोला, बहरीझोडख़ी, पनहीगुरा एवं बैगानटोला में पूरी रात विचरण करते हुए शनिवार की सुबह डूमरकछार वनक्षेत्र झिरियानाला होते हुए पुन: पनहीगुरा कक्ष क्रमांक आरएफ 474 में अस्थायी निवास के लिए पहुंचा जो शनिवार की शाम तक वही है। हाथियों के समूह के आने की सूचना पर ग्रामीणों में दशहत का माहौल है, किसान चिंतित है। किसानों को डर है कि खलिहानों में भंडारित खरीफ का अनाज और खेतों में रबी की लगी फसल को हाथियों से नुकसान पहुंच सकता है। वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया, उपवनमंडलाधिकारी अनूपपुर ओजी गोस्वामी ने वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हाथियों के समूह की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को वनक्षेत्र में जाने से रोकने तथा सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने वन अमला से हाथियों के विचरण क्षेत्र पर सतत निगरानी बनाए रखने के सख्त निर्देश देते हुए खुद अमला और ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने की बात कही है। बताया जाता है कि हाथियों के समूह में किसी एक नर हाथी के गर्दन में रेडियोकॉलर लगे होने की सूचना वनविभाग को दी गई है, लेकिन वनविभाग ने प्रारम्भिक सूचना में ऐसे किसी हाथी के समूह में शामिल होने से इंकार किया है। 

आत्महत्या प्रकरण में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिल कार्यवाही की मांग

अनूपपुर। अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह के निर्देश पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल रविवार को पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा से मिलकर  कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला में 36 वर्षीय युवक बिसाहूलाल के फांसी लगाकर आत्महत्या प्रकरण में पुलिस त्वरित कार्यवाही की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच रविवार को पूरी हो जाएगी उसके बाद जल्दी से जल्दी विभागीय जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रथम दृष्टया प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच एसडीओपी अनूपपुर कर रहे हैं। जांच के पश्चात जो भी दोषी होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि 11 दिसंबर को कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत पसला ग्राम के बिसाहूलाल ने फांसी लगा ली थी। मृतक के 14 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह ने प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला पर 10 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था और कहा था कि रुपए ना देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी जिससे भयभीत होकर उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। प्रतिनिधिमंडल में नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सुनील दुबे, राजेश कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

स्वीकृत राशि से अधिक की राशि आहरित

मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत अमगवां का
राजेंद्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा शासकीय निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत अमगंवा के उप सरपंच पंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह व जनपद पंचायत सीईओ से की है। यह शिकायत जिला जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई।
ग्राम पंचायत अमगवा उप सरपंच, पंच तथा ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में निर्मल भारत स्वच्छ भारत अभियान मद से व्यक्तिगत शौचालय से निर्मित कार्य की कुल लागत 3 लाख स्वीकृत है।  लेकिन सरपंच सचिव ने 456415 रुपए की राशि लागत से अधिक आहरित की। वर्ष 2017 में अजा अजजा विभाग अनुसूचित जनजाति सघन बस्ती विकास योजना मद से सीसी सड़क निर्माण की शासकीय स्वीकृति राशि 523000  रुपए है। लेकिन सचिव द्वारा उक्त कार्य का 529360  रुपए का आहरण किया गया है। वर्ष 2017 से 14 वित्त आयोग मद से अमगंवा में सीसी सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है जिसकी स्वीकृति राशि 811035 रुपए है जबकि उक्त कार्य पर 812709 रुपए की राशि का आहरण किया गया है। वर्ष 2016 से महात्मा गांधी ग्राम स्वराज एवं विकास योजना मद से सीसी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 195000 रुपए है लेकिन इस वर्ष के लिए 228161 रुपए की राशि का आहरण किया गया है। वर्ष 2015 में अजा अजा विभाग अनुसूचित जाति सघन बस्ती विकास योजना मद द्वारा अमगवा शाला की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत दस लाख रु. है जबकि इस कार्य की लागत से अधिक 11करोड़ 45 लाख 52 हजार 300 रुपए की राशि का आहरण किया गया है। वर्ष 2015 में महात्मा गांधी स्वराज एवं विकास योजना मत के तहत अमगवां किचन सैड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 2 लाख 50 हजार रुपए है लेकिन इस कार्य का 2लाख 82 हजार 895 रुपए की राशि आहरण सरपंच सचिव द्वारा की जा कर अनियमितता की बिंदु की जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।

14 वित्त आयोग मद से अमगवां में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए वर्ष 2017 में 1 लाख 21 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है जिसमे बिना चबूतरा निर्माण कराए उक्त राशि आहरित कर ली गई है। ग्रामीण विकास विभाग आईएपी योजना ग्रापं अमगवां ग्राम लेढऱा में माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए वर्ष 2013 में 1लाख 73 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। लेकिन निर्माण कार्य कराए बिना 273590 रुपए की राशि का आहरण किया गया। 

ग्राम पंचायत किरगी की शासकीय भूमी पर अवैध दुकान बनाकर बेच रहे सरपंच सचिव

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मुख्यालय की ग्राम पंचायत किरगी में नजूल की भूमि पर मनमानी तरीके से दुकानों का निर्माण कराकर उसे आवंटन व्यक्ति विशेष को औने पौने दामो पर बेचा जा रहा है बताया जाता है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत किरगी के तत्कालीन सचिव व सरपंच द्वारा नये बसस्टैंड एवं नये ग्राम पंचायत भवन के सामने मिलाकर 51 दुकाने नजूल की भूमि पर बगैर सक्षम अधिकारी के आज्ञा के दुकाने बनवाकर बेच दिया गया था। जिसकी शिकायत तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ की गई थी जिसके जांच कराकर थाना राजेन्द्रग्राम में मामला दर्ज किया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद भी वर्तमान सरपंच एवं सचिव पुराने पंचायत भवन के पास 6 दुकाने बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति दुकान निर्माण करवाकर व्यक्ति विशेष को बेच दिया गया।  गोरखधंधा इसी तरह चलता रहा तो ग्राम पंचायत किरगी की शासकीय भूमि सिर्फ कागज में ही रह जायेगी।
इनका कहना है
मेरी जानकारी में नही है यदि ऐसा हुआ है तो निश्चित कार्यवाही होगी
ऋषि सिंघई एसडीएम,पुष्पराजगढ़

अभी पुराना मामला ठंडा नही हुआ है आप नया मामला बता रहे है मै दिखवाता हूँ

एमपी सिंह,सीईओ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़

सुरक्षा विभाग की लापरवाही से घण्टो बंद रहा विद्युत उत्पादन

चोरों ने चलती लाईन से काटी बेसकीमती केबिल,पहरेदारी पर खडे हो रहे सवाल
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युतगृह की सुरक्षा में मण्डल के सुरक्षाकर्मियो के अलावा तीनो सिफ्टो मे निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात है, इसके बावजूद भी चोर पावर हाउस के अंदर प्रवेश कर अंडर ग्राउंड लाखो की केबिल काट कर घण्टों विद्युत उत्पादन ठप कर देते है,जिम्मेदार पहरा देेते रहे। इसके पहले १२० मेगावाट इकाई के डिसमेंटल के कार्य के दौरान नॉट फॉर सेल का हैवी ट्रांसफार्मर गायब हो जाता है। फिर भी ताप विद्युतगृह की सुरक्षा पुख्ता बताई जाती है। कुल मिलाकर ताप विद्युतगृह के अंदर से कोई भी सामान कब चोरी चला जायेगा और इसकी जिम्मेदारी सुरक्षा विभाग है।
कभी प्रदेश के ताप विद्युतगृहो में सर्वश्रेष्ट उत्पादन व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की पहचान रखने वाला अमरकंटक ताप विद्युतगृह इन दिनों लापरवाहियो के मामलो मे अपनी पहचान बना रहा है। और सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह है कि कब कौन से कीमती उपकरण अंदर से पार हो जाते है, और सुरक्षा विभाग पहरा देते रहता है। यह अलग बात है कि मुख्य अभियंता अपने संस्थान के पहरेदारो को क्लीन चिट दे दें, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का शायद ही जवाब वह दे पायेंगे, बीते कुछ माहो में एक के बाद एक मामलो ने विभाग के अधिकारियो को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
नॉट फॉर सेल का हैवी ट्रांसफारमर चोरी
पहला मामला तब सामने आया जब १२० मेगाबाट इकाई के डिसमेंटल का कार्य कर रही कंपनी के द्वारा स्क्रैप के साथ ट्रांसफार्मर ले जाया गया। सुबह निरीक्षण के लिए गठित दल ने जब वहां पर नॉट फॉर सेल का हैवी ट्रांसफारमर नही पाया तो उसके हांथ पांव फूल गये। जब खोज बीन शुरू हुई तो पता चला कि स्क्रैप के साथ वह ट्रांसफारमर ट्रक में ले जाया गया। सवाल यह उठता है कि जब ट्रांसफारमर को गेट के बाहर ले जाने के काई दस्तावेज जिम्मेदार अधिकारियो ने सुरक्षा विभाग को नही दिये तो सुरक्षा विभाग ने उसे गेट के पार कैसे होने दिया। यह अलग बात है कि डिसमेंटल का कार्य कर रही कंपनी के खाते से ट्रांसफारमर की रकम जमा करा ली जाये लेकिन जो सामान विक्रय योग्य नही था उसे कैसे गेट के बाहर जिम्मदारों ने जाने दिया।
अंडरग्राउंड केबिल कटि
दूसरा मामला ताप विद्युत गृह की पांचवी २१० मेगाबाट इकाई के टरबाइन के समीप अंडरग्राउंड केबिल के काटे जाने से घण्टो विद्युत का उत्पादन ठप होने पर सामने आया। सवाल खडा होता है कि पावर हाउस के अंदर प्रवेश कर विद्युत उत्पादन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अंडरग्राउंड केबिल कट जाती है और सुरक्षा विभाग के अधिकारियो को पता नही होता। यह वाक्या ७-८ दिसंबर की दरमियानी रात का है। जहां अचानक रनिंग प्लांट ट्रिप हो गया संयत्र पर्यवेक्षको ने अपने तरीके से जांच की जब प्लांट में कुछ खराबी समझ मे नही आयाी तो उन्होने इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियो को बुलाया और उसके बाद माजरा सामने आ सका।
शुरू नही हुई जांच
यह कोई मामूली घटना नही कही जा सकती, क्योकि बेवजह विद्युत का उत्पादन ठप होना सरकार के राजस्व को खुले तौर पर नुकसान पहंचाने से कम नही है। और इसमे प्रथम दृष्ट या सुरक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है कि पहरेदारी मे लगे सुरक्षाकर्मी ताप विद्युतगृह के अंदर कितनी तनमयता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते है। पहरेदार सुरक्षा मे लगे है और कोई पावर हाउस के अंदर पहुंचकर अंडरग्राउंड केबिल काट दे यह अपने आप मे बडी बात है। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की जिम्मेदार विभागो द्वारा जांच शुरू नही की गई, जबकि छोटे छोटे मामलो मे कर्मचारियो को नोटिस जारी कर दी जाती है।
थाने मे नही सूचना
पावर हाउस के अंदर अंडरग्राउंड केबिल काटे जाने की घटना कोई छोटी बात नही है। जिससे सीधे विद्युत का उत्पादन ठप हो जाये वह अपने आप मे बडा मामला है। इस पूरे वाक्ये में सप्ताह गुजरने को है, लेकिन सुरक्षा विभाग के अधिकारियो के द्वारा थाने मे किसी भी प्रकार की कोई सूचना नही दी गई, जबकि पदस्थ उपनिरीक्षक के द्वारा कई मरतबा छोटे मोटे प्रकरणो पर तत्काल पुलिस को इत्तला की जाती है और इतने बडे मामले मे पुलिस को सूचना न देने से पूरा विभाग कटघरे मे खडा दिखाई पड रहा है। 
क्यो नही होती कार्यवाही
विभाग में अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही समय अंतराल मे प्रमाणित तौर पर आने के बाद भी आखिर ऐसी क्या वजह होती है कि उनके विरूद्घ कार्यवाही नही की जाती। औद्योगिक क्षेत्र जैसे संगीन संस्थान से बेसकीमती उपकरण या लाखो-करोडो की अंडरग्राउंड केबिल के काटे जाने का कोई छोटा मामला नही है। इसमे किसकी संलिप्तता है और किसकी लापरवाही से समय समय पर चोरी जैसी वारदात हो जाती है। शासन ने ताप विद्युतगृह चचाई की ओर ध्यान नही दिया तो यूं ही हमेशा क्षति का सामना कर चुकाना पडेगा।
इनका कहना है
अंडरग्राउंड केबिल काटे जाने की सूचना मिलने पर हमारे द्वारा दूसरे स्थान से नई केबिल जोड कर पावर प्लांट चालू करवाया गया। केबिल कितनी कटी है यह मै नही बता सकता, क्योकि केबिल अंडरग्राउंड डली हुई है। कितने कीमत की केबिल है कितने मीटर है इस संबंध मे मै कुछ नही बता सकता, हमारा काम सुधार का है और हमने उसे किया है।
अजय कुमार परतेती,कार्यपालन अभियंता इलेक्ट्रिकल २१० मेगाबाट आ.ताप विद्युतगृह, चचाई

ऐसा कुछ भी नही है जैसा मीडिया के सामने रखा जा रहा है पर्सनली मिलकर बताता हूं।

बृजेश कुमार अवस्थी, सुरक्षा उपनिरीक्षक आ.ताप विद्युतगृह , चचाई

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुरथाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम दमेहड़ी में अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते बिना नंबर की दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालको के खिलाफ म.प्र. खनिज गौड़ अधिनियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दमेहड़ी स्टेट बैंक तिराहा के पास बिना नंबर का ट्रैक्टर पर चालक सूखसेन यादव पिता राम सिंह यादव 30 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर थाना करंजिया जिला डिंडौरी से लोड गिट्टी से संबंधित दस्तावेज की मांग की चालक द्वारा मौके पर कोई भी दस्तावेज नही दिखाया गया। दमेहडी बिलासपुर रोड में बिना नंबर की ट्रैक्टर को रोका चालक राजकुमार सिंह पिता नाथूराम सिंह उईके 20 वर्ष निवासी ग्राम दमेहड़ी से ट्रैक्टर टॉली में लोड गिट्टी से संबंधित दस्तावेज की मांगे गए जिस पर चालक ने मौके पर कोई दस्तावेज नही दिखाए जाने पर दोनो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराते हुए चालको के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...