https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 नवंबर 2019

केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस की बैठक में धरना प्रदर्शन में जिला सहभागिता की बनी रणनीत

अनूपपुर भाजपा की केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों एवं देश की बदहाल आर्थिक स्थिति के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन किए जाने के संबंध में 30 नवम्बर को अनूपपुर जिला कांग्रेस की बैठक कांग्रेस द्वारा नियुक्त महाकौशल क्षेत्र के समन्वयक अब्दुल हन्नान,पंकज यादव,अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ उपस्थित रहे। बैठक में केन्द्रीय सरकार द्वारा म.प्र. सरकार के साथ किए जा रहे भेदभाव के विरोध स्वरूप 14 दिसम्बर को दिल्ली रामलीला मैदान में आहूत बैठक में सहभागिता निभाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लेने ट्रेन में आने जाने का आरक्षण एवं वहां की व्यवस्था का दायित्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को दिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के समन्वयक अब्दुल हन्नान ने कांग्रेसजनों का आवाहन किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचकर केन्द्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों का विरोध करें। विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा केन्द्र सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार का विरोध करने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस समन्वयक पंकज यादव ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह पूरी तरह अनुशासित रहकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाये। विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह एवं विधायक कोतमा सुनील सराफ  ने अपने उद्बोधन में जिला के सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी और कहा कि वे दिल्ली कूच की तैयारी करें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सरकार के द्वारा बजट कटौती करने से म.प्र. में पदारूढ कांग्रेस सरकार जनहितकारी योजनाओं को पूरा नहीं कर पा रही है। जनता ने म.प्र. में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना समर्थन इसलिए दिया था कि वह लोक कल्याणकारी सकारात्मक विकास करें। प्रदेश की जनता पिछले 15 वर्षो में भाजपा की कुरीतियों से तंग आ चुकी थी, कांग्रेस ने सत्ता की बागडोर संभाली कमलनाथ के नेतृत्व में अनेकानेक जनहितकारी कदम उठाए, लेकिन द्वेश बस भाजपा नीति की केन्द्रीय गठबंधन सरकार ने म.प्र. के अधिकारों को छीनते हुए भारी मात्रा में राशि में कटौती की। जिले से हम सभी कार्यकर्ता गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी राम अग्रवाल, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, नगर पालिका अध्यक्ष पसान सुमन राजू गुप्ता,नगरपालिका उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर प्रसाद शर्मा, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, चंद्रकांत पटेल एडवोकेट,राजू गुप्ता,वासुदेव चटर्जी, एहसान अली, अनिल पटेल, अशोक सिंह, तेजभान सिंह, जयंत राव, आशीष त्रिपाठी,मनीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र राय, निरंजन यादव, रियाज अहमद, बाबा खान, संजू द्विवेदी, पुरुषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा,कैलाश गुप्ता,प्रदेश सचिव एनएसयूआई संजय सोनी, विनय प्रजापति, ऋषि वंशकार, शिवम खेमका, राजीव सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


राजेन्द्रग्राम में सट्टा-पट्टी काटते 5 सटोरिया गिरफ्तार, 3 हजार 830 नगद जब्त

अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा-पर्ची काटे जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन में राजेद्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेद्रो ने 30 नवम्बर को राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड सहित देहार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 हजार 830 रूपए जब्त करते हुए सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए सटोरियों में देवानंद चौकसे पिता महेश प्रसाद 38 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम से 530 रूपए, दुर्गा प्रसाद जायसवाल पिता बैजनाथ जायसवाल 33 वर्ष निवासी पकरीटोला से 780 रूपए, बृजेश जायसवाल पिता नंदलाल जायसवाल 26 वर्ष निवासी हर्राटोला से 700 रूपए ,अमृत लाल पिता डोमारी प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी नवगवां  से 720 रूपए एवं ज्ञानेन्द्र सिंह पिता कुंदन सिंह 36 वर्ष से 100 रूपए नगद सहित सट्टा पर्ची जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

चोरी में जब्त 11 नग पाइप थाना परिसर से चोरी, थाना प्रभारी चचाई की जांच प्रतिवेदन संदिग्ध



अनूपपुर चचाई के पुराने थाना परिसर से बीते 19 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा 11 नग जीआई पाइप अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख की चोरी कर लिए जाने के मामले में थाना प्रभारी चचाई आर.बी. सोनी द्वारा सौंपी गई जांच प्रतिवेदन को पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने संदेह जनक पाते हुए मामले को संदिग्ध माना है। जहां एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपी है। जानकारी के अनुसार इसमें पूर्व इसी थाने में पदस्थ आरक्षकों के नाम थाना परिसर से पाईप लाईन चोरी में सामने आए थे। जिनका चचाई के कबाडिय़ों से सांठगांठ होना पाया गया है। वहीं चोरी के बाद थाना प्रभारी द्वारा मामले में आरक्षकों के साथ खुद को बचाने के उद्देश्य से जांच प्रतिवेदन में गलत जानकारी दी गई है। मामले में पुलिस अधिकारियों को शक है कि इस चोरी के मामले में कुछ आरक्षकों के साथ कबाडिय़ों का हाथ होने की पूर्ण शंका है। थाना प्रभारी चचाई आरबी सोनी के अनुसार पुराना थाना परिसर में कुछ वर्ष पूर्व जब्त कर रखे गए 11 नग पाइप चोरी हो गए थे। जिसमें अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था तथा उसकी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी गई थी।
इनका कहना है
थाना प्रभारी की जांच प्रतिवेदन और मिली जानकारी में अंतर पाने पर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गई है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

बंद मकान के अंदर खाने की थाली लिए औंधे मुंह पड़ा रहा अधेड़, हो चुकी थी मौत




दो दिनो तक मकान से बाहर नही निलने पर पड़ोसियों को किसी अनहोनी का हुआ था संदेह
अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर में किराए से रहने वाले मनमोहन सिंह आर्मो पिता लक्ष्मण प्रसाद आर्मो का शव 28 नवम्बर को घर के अंदर मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुए सूचना मृतक के परिजनो को दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह आर्मो अपने मकान से दो दिन तक नही निकलने पर आसपड़ोस के लोगो ने 28 नवम्बर को मकान का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई। जहां मनमोहन सिंह आर्मो द्वारा दरवाजा नही खोलने पर पडोसियों को शंका हुई, जहां उन्होने खिड़की खोल कर देखा तो मनमोहन सिंह आर्मो कमरे में खाने की थाली रखे औंधे मुंह पड़ा था, जिसके बाद सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर घुसी, जहां मनमोहन सिंह आर्मो कमरे में पड़ा था, जहां मनमोहन के मुंह से खून निकला था। जहां पुलिस ने आशंका जाहिर की गई कि मनमोहन को खून की उल्टीयां हुई होंगी और उसके बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनो को दी गई। पड़ोसियों ने बताया की 27 नवम्बर को मनमोहन सिंह आर्मो सुबह अपने घर के बाहर धूप ले रहा था, जिसके बाद सुबह अंदर गया और दूसरे दिन 28  नवम्बर को भी घर से बाहर नही निकलने पर उन्हे शंका हुई थी। इसके साथ ही जानकारी में पता लगा की मृतक अत्याधिक शराब का सेवन करता था।

एसपी कार्यालय पहुंच महिला प्रोफेसर ने की लिखित शिकायत

अनूपपुर / अमरकंटकइंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में शोधार्थी छात्रा के साथ उसके ही सहायक प्रोफेसर द्वारा किए गए छेड़छाड़ की घटना के बाद एक नया मामला सामने आया है, जहां विश्वविद्यालय अमरकंटक की विषय विभागाध्यक्ष महिला प्रोफेसर ने अपने सहयोगी प्रोफेसर के खिलाफ अपशब्दो का प्रयोग करने तथा अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने 28 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से शिकायत कर आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जहां महिला प्रोफेसर ने शिकायत में बताया की 19 नवम्बर को सहायक अवकाश लेने महिला प्रोफेसर के कार्यालय में गए थे, जहां किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ। इसी दौरान प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष महिला के साथ अभद्रता कर दी। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व 20 नवम्बर को भी विश्वविद्यालय की शोधार्थी छात्रा ने अपने ही शोध अपने ही सहायक प्रोफेसर के खिलाफ अमरकंटक थाना में छेड़छाड़, उसके साथ जोर जबरजस्ती करने, जबरन शराब पिलाने सहित अन्य बातों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सहायक प्रोफेसर के खिलाफ अमरकंटक थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया था।


बुधवार, 27 नवंबर 2019

समपार फाटको में सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य हेतु कई ट्रेन रहेगी प्रभावित

अनूपपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य के तहत विभिन्न रेल फाटको में 22 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को ढ़लित खंडों को स्थापित करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित था। इस कार्य के फलस्वरूप 1, 8,15 एवं 22 दिसम्बर प्रत्येक रविवार को गाडी संख्या 68740-68739 बिलासपुर -शहडोल -बिलासपुर मेमू एवं गाड़ी संख्या 68747-68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू को रद्द करने तथा कुछ एक्सप्रेस गाडिय़ों को देरी से रवाना किए जाने की घोषणा की गई थी। अपरिहार्य कारणों से इस कार्य को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है तथा इस दौरान प्रभावित होने वाली सभी गाडियों को इनके निर्धारित समयानुसार चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। इस दौरान प्रभावित सभी गाडिय़ां अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।


औद्योगिक विकास के साथ जिम्मेदार आचरण भी औद्योगिक संस्थानो की जिम्मेदारी - बिसाहूलाल सिंह

संभाग का प्रथम ऑनलाइन परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक उपकरण का विधायक ने किया लोकार्पण
अनूपपुर। प्रदेश के समग्र विकास एवं आमजनो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक गतिविधियाँ अहम हैं। इसके साथ यह भी आवश्यक है कि औद्योगिक संस्थान पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार आचरण का परिचय दें। औद्योगिक संस्थानो से अपेक्षित है कि अपनी गतिविधियों के दौरान यह ध्यान रखें कि आमजनो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उक्त आशय का विचार अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह कलेक्ट्रैट परिसर में परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक उपकरण के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा अनूपपुर का वातावरण बहुत ही सुरम्य है इसे किसी भी स्थिति में सुरक्षित रखना शासन एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। वायु गुणवत्ता हेतु स्थापित यह मापक उपकरण अच्छे वातावरण की देख रेख प्रबंधन एवं सुधार में सहयोगी होगा।

अनूपपुर होगा प्लास्टिक से मुक्त,प्लास्टिक बैन को सक्ती से की जाएगी अनुपालना
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा अच्छे वातावरण के निर्माण के लिए शासन एवं प्रशासन के साथ हर नागरिक का सजग एवं सचेत रहना महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक रूप से किया गया हर छोटा से छोटा कदम भी अहम है। अनूपपुर मुख्यालय अब पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा एवं इस हेतु सभी निर्देशों की सक्ती से अनुपालना सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि जिम्मेदार आचरण का परिचय देते हुए खरीददारी करते समय कपड़े अथवा जूट से बने हुए थैले ले जाएँ और उन्ही थैलों का पुन:उपयोग करें। इस दौरान सभी उपस्थितों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय द्वारा पर्यावरण मित्र थैलों का भी वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रैट परिसर में स्थापित परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक उपकरण शहडोल संभाग में वायु गुणवत्ता मापन का प्रथम उपकरण है। 1 करोड़ की लागत के इस उपकरण का प्रदाय एमबी पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से किया गया है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने बताया कि ऑनलाइन परिवेशीय वायु गुणवत्ता मानीटरिंग उपकरण के माध्यम से परिसर की वायु गुणवत्ता के पैरामीटर पीएम 10, पीएम 2.5, सल्फर डाइआक्साईड, नाईट्रोजन डाइआक्साईड, कार्बन मोनो आक्साईड एवं ओजोन की वैल्यू स्थापित एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से आमजन की जानकारी के लिए डिस्प्ले किए जाएंगे। उपरोक्त पैरामीटर आनलाईन माध्यम से मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को व केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निगरानी हेतु ट्रांसफर किए जाएंगे। उपरोक्त उपकरण का आपरेशन एवं मैन्टेनेंस का कार्य लगातार एमबी पावर द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि शीघ्र ही शहडोल एवं उमरिया में भी ऑनलाइन परिवेशीय गुणवत्ता मापक उपकरण स्थापित किए जाएँगे। फ्यूजिटिव डस्ट पर नियंत्रण हेतु जमुना एवं कोतमा क्षेत्र हेतु 1 करोड़ की लागत पर एक विशेष उपकरण की खरीदी की गयी है। इस उपकरण के माध्यम से कम पानी के उपयोग से हवा में डस्ट पार्टिकल पर नियंत्रण किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगरपालिका प्रशासक अनूपपुर रामखेलावन राठौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, समाजसेवी जय प्रकाश अग्रवाल समेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एमबी पावर के आपरेशन एंड मैनटेनेंस हेड अजित चोपड़े, एचआर हेड आरके खटाना,आर एंड आर हेड रवींद्र दुबे समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेे।

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में सुधार हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर

चार घंटे मैराथन में उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणामों प्राचार्य निभाएँ सक्रिय भूमिका पर जोर
आगामी 3 माह तक बिना कलेक्टर की अनुमति के नही हो सकेगी शिक्षकों की बैठक
अनूपपुर। समय आ गया है कि विद्यार्थियों के साथ पूरा शैक्षणिक अमला बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करे। अच्छे परिणामों की प्राप्ति हेतु संस्था प्रमुखों की भूमिका अहम है। २७ नवम्बर को शासकीय कन्या विद्यालय अनूपपुर में स्मार्ट क्लास सुविधा युक्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की चार घंटे मैराथन समीक्षा बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहीं। कलेक्टर ने कहा प्राचार्यों से अपेक्षित है कि हर एक बच्चे की वर्तमान स्थिति का आंकलन कर उनमें सुधार हेतु कार्ययोजना बनाएँ, इस हेतु किसी विशेष सहयोग की आवश्यकता है तो तुरंत अवगत कराए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित सहयोग किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित अध्यापन के साथ प्रश्नपत्रों का भी अभ्यास कराएँ।
कलेक्टर कहा जिला प्रशासन शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचार शैक्षणिक परिणामों में सुधार में सहायक होगे। जिले में 50 शासकीय स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास की अब तक की गतिविधि की समीक्षा की। उन्होने कहा स्मार्ट क्लास में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि बच्चों के मन में आयी किसी भी प्रकार की जिज्ञासा का समाधान कर सकें। इस दौरान प्राचार्यों ने बताया स्मार्ट क्लास के कारण बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी है।
कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावको से अपील की है कि आगामी तीन महीनो में शैक्षणिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी इस हेतु बच्चों हेतु अनिवार्य रूप से खाने का डिब्बा भेजें बच्चों से नियमित रूप से संवाद करें एवं बच्चों को पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करें, नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें किसी विषय विशेष में बच्चे को समस्या है तो संस्था प्रमुख को अवगत कराएँ, संस्था प्रमुख की यह जिम्मेदारी होगी कि वह आवश्यक शैक्षणिक व्यवस्था करें। शिक्षक पूर्ण रूप से शैक्षणिक गतिविधियों में ध्यान दें।
बिना पूर्व अनुमति के की बैठकें आयोजित न करें

कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय विकास को निर्देश दिए हैं कि बिना पूर्व अनुमति के शिक्षा विभाग की बैठके आयोजित न करें। स्मार्ट क्लास संचालन की दैनिक रिपोर्ट की निगरानी एवं मासिक अवधि में समीक्षा की बात कही। इस दौरान स्मार्ट क्लास में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति एवं पढ़ाई पर निगरानी रखी जाएगी। आशानुरुप परिणाम प्राप्त होने पर जिले के समस्त शासकीय 132 उच्च एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जाएगी आवश्यकता होने पर एक विद्यालय में एक से अधिक स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था की जा सकती है। बैठक में सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं सकुल लिंक संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी कर्मियो से आईसीडीएस के अलावा दूसरे कार्य न कराए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आईसीडीएस के अलावा दूसरे कार्य ना कराए जाने के सम्बंध में २७ नवम्बर को रैली निकाल प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम अपर कलेक्टर बीडी सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न पर्ची के सर्वे, सत्यापन और अपात्र लोगों के नाम काटने के कार्य में ड्यूटी नहीं लगाए जाने की मांग करते हुए, अपनी जान को खतरा होना बताया। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि यह विवादस्पद कार्य है। उनका कहना है कि जिन लोगों के गलत नाम गरीबी रेखा से जुड़े हैं सभी ताकतवर लोग हैं। जिन्होंने अपनी ताकत के बल पर नाम जुड़वाएं हैं। उन नामों को काटने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। उससे उनका क्षेत्र में काम करना मुश्किल हो जाएगा। यह ताकतवर लोग अपने नाम काटने की स्थिति में आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ मारपीट भी कर सकते हैं। केन्द्र में आने जाने के समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। शासन द्वारा इस कार्य पर लगाए गए अन्य सभी शासकीय कर्मचारी हैं। शासकीय कर्मचारी के रूप में सुरक्षा व अधिकारी सम्पन्न हैं। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इनसे वंचित हैं। उनका कहना था कि पूर्व में भी हाईकोर्ट के आदेश पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा आईसीडीएस के अलावा अन्य कार्यो पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।


नगर विकास को लेकर समीक्षा में विधायक ने नपाधिकारियो को लगाई फटकार

समय-सीमा में कराए कार्य, नही तो होगी कार्यवाही
अनूपपुर। नगर पालिका के समस्त वार्डो में रूके विकास कार्यो की धीमी गति की पर और अधिकारियों हीला हवाली पर २७ नवम्बर को पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर ने नगर पालिका की समीक्षा करते हुए अधिकाररियों को जमकर फटकार लगाते हुए समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही की बात कहीं। विधायक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नपा उपयंत्रियो द्वारा विकास कार्यो में रूचि लेकर कार्य नही किए जाने, छोटी-छोटी समस्याओं पर अटकने को लेकर फटकार हुए शीघ्र पूरा कराने की बात कही।
बैठक में प्रशासनिक नपाध्यक्ष रामखेलावन ने विधायक अनूपपुर को बताया की खनिज मद से स्वीकृत २ करोड ८७ लाख की लागत से सामतपुर तालाब का सौदर्यकरण जिसमें चारो ओर बॉउंड्रीवॉल, २५ दुकाने, सुलभ कॉपलेक्स, तालाब के चारो ओर पाथवे, गार्डनिंग, जिम, तालाब पिचिंग, तालाब के बीच फब्बारा एवं वोटिंग आदि के कार्यो को प्रारंभ किया जाना था, जिसमें दो राशि दो भागो में बांटी गई है, जहां पहले १ करोड ७९ लाख की लागत से बाउंड्रीवॉल एवं २५ शॉप का निर्माण किया जाना है, लेकिन उपयंत्रियो द्वारा उपरोक्त निर्माण कार्यो हेतु रूचि नही दिखाए जाने के कारण समय सीमा में कार्य नही हो पाया है, जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा दी गई राशि को वापस लिए जाने की बात कही गई। जिसको लेकर विधायक ने उपयंत्रियो पर नाराजगी जताते हुए तीन दिवस के अंदर तकनीकि कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। वहीं नगर में पेयजल का कार्य अधूरा होने पर खनिज मद से नपा द्वारा ४ करोड की अतिरिक्त राशि की मांग की गई है, जबकि अब तक १३ करोड का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा २५ लाख का सामुदायिक भवन बस्ती बूढ़ी मांई मंदिर के पास बनाया जाना था, लेकिन वहां पर पूर्व से ही सामुदायिक भवन होने के कारण यहां भवन अटल गेट बस्ती रोड के पास तिराहे में स्थान चयन कर भेजा गया है। वहीं फायर ब्रिगेड ४० लाख का टेंडर पूर्व में हो चुका था, लेकिन तकनीकि कारणो से अब तक क्रय नही किया जा सका है, नगर में  १ हजार ९०० पीएम आवास का लक्ष्य नगर पालिका अनूपपुर को दिया गया था, लेकिन उपयंत्रियो के लापरवाही के कारण पहले लेयर में ४५० पीएम आवास बने है, जिसमें भी कई हितग्राहियों को अब तक दूसरी एवं तीसरी किश्त नही मिल सकी है, जबकि दूसरे भाग में ४०१ नए हितग्राहियेां का पीएम आवास के लिए अनुमोदन हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री अद्योसरंचना के तहत नगर के समस्त १५ वार्डो में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य शिलान्यास होने के बाद भी अधूरा पड़ा है, जिसकी भी बैठक में समीक्षा करते हुए सीएमओं पर भी नाराजगी व्यक्त की गई है।


उचित मूल्य की दुकानो में प्रदेश भर में २९ करोड़ की पीओएस मशीन का किराया डेढ़ अरब

कालाबाजारी रोकने बनी थी पीओएस मशीन की योजना   
अनूपपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष २०१५-१६ से मध्य-प्रदेश में खाद्यान्न की काला बाजारी रोकने के लिए ई-पीओएस मशीन प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन को उपलब्ध कराया गया है। जहां पीओएस मशीन की कीमत लगभग १२ हजार रूपए होने के बाद भी नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा पीओएस मशीन खरीदने की जगह एक निजी कंपनी से किराए पर ले लिया। वर्ष २०१५-१६ से अब तक विभाग ३० करोड़ अनुमानित कीमत की पीओएस मशीन के बदले अब तक ४ वर्षो में डेढ़ अरब की अनुमानित राशि का भुगतान कर दिया है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मध्य प्रदेश के ५२ जिलो में २४ हजार ९३१ उचित मूल्य की दुकानो में १ करोड़ १७ लाख ३८ हजार ४४५ लाभार्थी परिवार दर्ज है। प्रदेश भर के उचित मूल्य की दुकानो में पीओएस मशीन प्रतिमाह १ हजार ४०० रूपए की दर से किराए में लेकर भुगतान किया जा रहा है। १२ हजार की मशीन की कीमत अनुमानित आंकडो के हिसाब से २९ करोड़ ९१ लाख ८४ हजार की मशीन विभाग ने क्रय करने की जगह प्रतिमाह १ हजार ४०० रूपए की दर से किराए में ले लिया। जिसके आधार पर विभाग कंपनी को प्रतिमाह लगभग ३ करोड़ ४९ लाख ८०० रूपए किराया का भुगतान कर रही है। बीते ४ वर्षो में अब तक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा कंपनी को १ अरब ६७ करोड़ ५४ लाख ३० हजार ४०० रूपए के अनुमानित राशि का भुगतान किया जा चुका है।
इन कंपनियों से हुआ ५ वर्षो का अनुबंध
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा वर्ष २०१५-१६ में विजेनटेक लिंकवेल टेली सिस्टम प्राईवेट कंपनी को चार संभाग एवं डीएसके कंपनी को छ: संभाग के उचित मूल्य की दुकानो में पीओएस मशीन किराए से देने एवं मेंटनेंस का कार्य ५ वर्षो तक किए जाने का अनुबंध किया गया, जहां पर डीएसके कंपनी द्वारा कार्य नही किए जाने पर विभाग ने उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुए प्रदेश के ५२ जिलो में विजेनटेक लिंकवेल टेली सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड को अनुबंध कर दे दिया। यह कंपनी मध्यप्रदेश के २४ हजार ९३१ उचित मूल्य  की दुकानो में किराए से पीओएस मशीन चला रही है।
४ जी के जमाने में लगी २जी सिम
मामले में एक और नई बात सामने आई है, जहां विजेनटेक कंपनी द्वारा किराए से दी गई पीओएस मशीन में लगी सिम ४जी की जगह २जी लगाई गई है, जहां इस सिम का प्रत्येक माह का रिचार्ज एवं पेपर रोल का खर्च सेल्समैनो द्वारा दिया जा रहा है। २जी सिम लगे होने के कारण सर्वर की धीमी गति और सेल्समैन को खाद्यान्न वितरण में लगातार हो रही परेशानी बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे पर अनूपपुर जिले के कई सेल्समैनो से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया की सर्वर की धीमी गति के कारण लाभार्थी परिवार को प्रदाय की जाने वाली खाद्यान्न का डेटा मशीन के फिंगर में नही लिए जाने के कारण नही मिल पाता है। एक तरह ४जी के जमाने में कंपनी द्वारा २जी सिम उपयोग से  खाद्यान्न वितरण में समस्या आ रही है। सेल्समैनो ने बताया की मशीन को वाई-फाई के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से लकर खाद्यान्न वितरण कर रहे है।
विधानसभा में उठाएगे प्रश्र

पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होने आश्चर्य व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार के कार्यकाल पर अपने लोगो को लाभ पहुंचाने का अनोखा तरीका है। निश्चित ही इससे शासन की राशि का दुरूपयोग हो रहा है। इस पूरे मामले को विधानसभा सत्र में पटल में उठाया जाएगा और जो यह खेल खेला गया है, उसको विधानसभा के माध्यम से प्रदेश की जनता को बताते हुए इस खेल को बंद कराया जाएगा। 

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

संभागायुक्त ने 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को थमाया कारण बताओं नोटिस

संभागायुक्त ने 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को थमाया कारण बताओं नोटिस 
अनूपपुर संभाग के 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत माह अक्टूबर एवं नवम्बर में प्राप्त शिकायतो का निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टता के साथ न किए जाने पर संभागायुक्त आर.बी.प्रजापति ने 26 नवम्बर को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाब मांगा है। शहडोल एवं उमरिया जिले से 2 - 2 एवं अनूपपुर जिले के 5 मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल है।
मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 92 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर जबाब मांगा निर्धारित समयावधि में जबाब न देने अथवा जबाब संतोषजनक न होने पर दो वेतन वृद्धि रोके जाने संबंधी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
नोटिस पाने वाले में शहडोल से अजय श्रीवास्तव एवं जयदेव दीपांकर ब्यौहारी,उमरिया जिले के आभा त्रिपाठी पाली एवं विनोद प्रसाद चतुर्वेदी चंदिया,को जारी किया है। अनूपपुर जिले के 5 नगर पालिका अधिकारियो में जिला मुख्यालय के मुख्य नगर पालिका यशवंत वर्मा,राम सेवक हलवाई पसान,शैलेन्द्र कुमार ओझा कोतमा,आर.एम. तिवारी अधिकारी जैतहरी, पंकज नयन तिवारी प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार बिजुरी शामिल है।

राजेश शुक्ला 

शनिवार, 28 सितंबर 2019

रपटा के ऊपर से बहते पानी प्रभारी मंत्री ने किया पार

जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही

अनूपपुर  जिले में हो रही लगातार बारिश से जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इस बारिश से जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल को भी दो चार होना पड़ा। 28 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री पवित्र नगरी अमरकंटक में मॉ नर्मदा दर्शन करने के बाद खनिज संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुबह जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी में आयोजित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में शामिल होने निकले, सुबह से हो रही लगातार बारिश से ग्राम जिलंग के पास बने नाला में बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा था, जिसके कारण प्रभारी मंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट नाले के पास रूक रहा।
दोनो तरफ जाम लगा रहा। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने प्रभारी मंत्री को उनके वाहन से उतरते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के वाहन में बैठाकर रपटा के ऊपर से बह रहे पानी के बावजूद उन्हे लापरवाही दिखाते हुए रपटा पार करवाया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी। जिसे पार करवाते हुए प्रभारी मंत्री बेनीबारी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जानकारी के अनुसार जहां जिलंग नाले में रपटे के ऊपर से बह रहे पानी पर प्रभारी ने बच्चो से भरे स्कूल वैन को रपटा पार नही करने के निर्देश दिए।

रविवार, 15 सितंबर 2019

मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन की बैठक में सातवां वेतनमान सहित लिये कई निर्णय

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन जिला इकाई अनूपपुर की अति आवश्यक बैठक 15 सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय सचिव संजीव त्रिपाठी, संभागीय अध्यक्ष श्याम नारायण पाठक, प्रांतीय संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सीपी तिवारी,प्रांतीय प्रवक्ता डा.कौशलेंद्र सिंह,एवं जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी,महिला मोर्चा की जिला संयोजक अलका यादव, जिला संयोजक धर्मराज शुक्ला, राजेश शुक्ल,राम कुमार राठौर,पीतांबर यादव,भूपेंद्र मिश्रा, राजेश नापित, सीलबंद तिवारी,पारस यादव,सुरेंद्र पांडे, गौरी शंकर मिश्रा,राघवेंद्र पाण्डेय एवं अवधराज सोलंकी सहित जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जिला स्तरीय समस्याओं के साथ-साथ अध्यापकों से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गइ। जिसमें सातवां वेतनमान लगाने,छठवें वेतनमान की द्वितीय किस्त की एरियर्स की राशि,डीए एरियर्स की राशि निकलवाने तथा हमारे 208  साथी जिनका अभी तक ट्रेजरी कोड जारी नहीं हुआ है उनके ट्रेजरी कोड जारी कराने के संबंध में रणनीति बनाई गई। जिला एवं ब्लाक के संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसे हमारे साथी जिनका स्थानांतरण जिले से बाहर हो गया है और वह जिला कार्यकारिणी अथवा ब्लाक कार्यकारिणी में सम्मिलित थे उनके स्थान पर अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाए। नए लोगों को जोड़ा जाए। पुष्पराजगढ़ ब्लॉक से आए अध्यापकों ने अपनी समस्या रखी तथा शीघ्र ही पुष्पराजगढ़ में बैठक की आवश्यकता बताई जिस पर जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि आगामी 22 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय बैठक की जाएगी,जिसमें संगठन के जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसमें ब्लॉक इकाई के गठन किया जायेगा। अगले चरण में जैतहरी, अनूपपुर एवं कोतमा ब्लॉक इकाई की संगठनात्मक कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया जाएगा। इसके बाद जिला कार्यकारिणी की संगठनात्मक विस्तार किया जाएगा। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना बहाली आन्दोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा इसकी आवश्यकता महसूस की गई। इस संबंध में पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिला संयोजक विद्या भूषण शर्मा ने प्रकाश डाला और अनूपपुर जिले में नई इकाई गठित करने की अपील की। इस संबंध में संगठन ने निर्णय लिया कि मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन अपने पूर्व की मांग 1994 वाला शिक्षा विभाग जस का तस लागू करने के साथ-साथ सातवां वेतनमान शीघ्र लगाए जाने की मांग पर कार्य करेगा। समानांतर रूप से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में सर्व समिति से इसके लिए जिले के 2 सक्रिय सदस्यों को जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष पद हेतु नामित किये जाने हेतू प्रस्ताव रखा गया जो इस आंदोलन के प्रांतीय पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा जिले में एक नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया है। 

शनिवार, 14 सितंबर 2019

अनूपपुर जैतहरी की बिजली आपूर्ति रहेगी रविवार को अवरूद्ध

अनूपपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा जैतहरी रोड के निर्माण कार्य, पोल शिफ्टिंग कार्य, एमपीआरडीसी विभाग द्वारा पोल शिफ्टिंग कार्य एवं सब स्टेशन व विद्युत लाइनों के रख रखाव के लिए १५ सितम्बर रविवार को कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसमें अनूपपुर उपकेन्द्र ३३/११ केवी के ११ केवी से जुड़े अनूपपुर शहर, परसवार फीडर में सुबह ८ बजे से ११ बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमें मॉडल स्कूल रोड, कोतमा रोड़, इंदिरा तिराहा, अमरकंटक-जैतहरी रोड, बिहारी कॉलोनी, बस्ती अनूपपुर, पटौराटोला परसवार तथा आसपास के क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। वहीं ३३/११ केवी उपकेन्द्र जैतहरी के ११ केवी जैतहरी शहर, लपटा, अमगंवा व गोबरी फीडर के जैतहरी शहर, लपटा, महुदा, चांदपुर, अमगवां, गोबरी, भेलमा, एवं जैतहरी उपकेन्द्र से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मेटनेंस कार्य में सुधार कार्य के अनुसार समयावधि घटाई बढ़ाई जा सकती है।

रविवार, 8 सितंबर 2019

बूचड़खाने ले जाते 23 पड़वा पुलिस ने किया जप्त

पशु तस्करो के साथ चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक की ग्रामीणो ने बताई संलिप्ता

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत लगातार पशु तस्करी की लगातार शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर कोतमा एसडीओपी ने 8 सितम्बर की रात लगभग 10.30 बजे बूचड़ खाने ले जाने की तैयारी में लगे 23 नग पड़वा को जब्त किया, वहीं मौके से ही पशु तस्कर भाग निकले। पशु तस्करो को भागने में फुनगा चैकी में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की महती भूमिका भी सामने आई है। मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम बनगवां में युसूफ के बाड़े में बूचड़ खाने ले जाने के लिए 23 नग पड़वा को बांध कर रखा गया था और उन पशुओ की तस्करी करने योजना बनाई जा रही थी। जहां सूचना मिलते ही एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ग्राम बनगवां के लिए रवाना हो गए। इस बीच पशु तस्कर युसूफ एवं उसके छोटे भाई कल्लू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद राय के घुमने की चर्चा जोरो पर रही। जिसकी मौखिक शिकायत आसपास के ग्रामीणो ने कोतमा एसडीओपी से मौके पर की गई। जहां लोगो का आरोप था की प्रधान आरक्षक अरविंद राय द्वारा कोतमा एसडीओपी की गाड़ी देखते ही पशु तस्कर युसूफ को मौके से भगा दिया गया। जहां इस पूरे मामले में पशु तस्करी में प्रधान आरक्षक अरविंद राय की संलिप्तता भी सामने आई है। वहीं एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ने कहा की ग्राम बनगवां में संचालित राजेश गुप्ता के क्रेशर के पीछे युसूफ के बाड़े से सभी पशुओं को जब्त किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस देर रात सभी मवेशियों  को कांजी हाउस फुनगा में भेजा जा रहा है।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

दुकान में आग लगने से लाखो का समान जलकर राख

अनूपपुर जिला मुख्यालय चेतना नगर के इदिंरा तिराहे पर स्थित डेयरी एवं जनरल स्टोर में अचानक गैस से आग भड़कने से दुकान में रखे समान जल गया। मंगलवार रात 8.30 बजे लक्ष्मी डेयरी में गैस पर दूध पक रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते-देखते पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। जिससे दुकान में रखे आइसक्रीम फ्रीजर,फोटो कापी मशीन सहित अन्य समान आग के चपेट में आ गये। आसपास के लोगो ने तत्काल पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे जल्द आग से काबू पाया। इसी बीच फायरबिग्रेड मौके पर पहुंचा। अभी नुकसान का आंकलन नही हो पाया है।


सोमवार, 26 अगस्त 2019

नए बदलावों से कश्मीर का शेष भारत के साथ एकीककरण संभव होगा

इंगांराजविवि में धारा 370 पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित, कई पहलुओं पर चर्चा हुई
अनूपपुर, 26 अगस्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक  के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण और धारा 370 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद् प्रो.अशोक कुमार कौल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कश्मीरियत के भारत से जुड़ाव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सभी के समक्ष रखा। अन्य वक्ताओं ने धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर का भारत के साथ भौगोलिक और सांस्कृतिक एकीकरण संभव होगा और कश्मीर में विकास की एक नई बयार बहेगी।
प्रो.कौल ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि कश्मीर प्राचीनकाल से राष्ट्रीयता का एक प्रतीक बना हुआ है। शीतयुद्घ के दौरान जब अमेरिका ने पाकिस्तान को महत्व देना शुरू किया तो उसने कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाना शुरू कर दिया। इस दौरान कश्मीर में पहले भाषा को खत्म करने का प्रयास किया गया फिर हिंदू-मुस्लिम साझा संस्कृति को खत्म किया गया। जब वहां के मूल निवासी ही वहां नहीं रह पाए तो फिर किस कश्मीरियत का मुद्द उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि नरसंहार 1990 में किया गया तब अंतर्राष्ट्रीय कौम क्यों चुप रही। उनका कहना था कि कश्मीर का भविष्य अब समृद्घ भारत के साथ है न कि असफल राष्ट्र के रूप में उभर रहे पाकिस्तान के साथ। उन्होंने कश्मीर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और इसमें कश्मीरियत की भावना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इंगांराजविवि के राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.नरोत्तम गान ने कहा कि वर्तमान में कश्मीर के जिस इतिहास की बात की जा रही है वो 200 वर्ष ही पुराना है जबकि कश्मीर का भारत से जुड़ाव 5000 वर्ष से अधिक पुराना है। कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर पड़ा। कश्मीर प्रारंभ से ही भारतीय ज्ञान और संस्कृति का केंद्र रहा है जिसे भारत का अविभाज्य अंग माना जाता है। ऐसे में धारा 370 का हटना कश्मीर को भारत के साथ सांस्कृतिक रूप से पुन: जुडऩे के लिए प्रेरित करेगा। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने समसामयिक विषयों पर निरंतर कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। उनका कहना था कि संविधान रचियता डॉ.बी.आर.अंबेडकर ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए धारा 370 को अस्थायी रूप से संविधान का हिस्सा बनाया था जिसे वर्तमान में हटाकर कश्मीर को शेष राष्ट्र के साथ जोडऩे का सराहनीय प्रयास किया गया है। कार्यशाला में बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले प्रो.कौल की कश्मीर पर कई किताबें और शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वह बनारस विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रहे हैं।

राजेश शुक्ला

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

314 एनकाउंटर करने वाला देश का पहला जाबांज पुलिस कर्मी, जिले का नाम किया रोशन

नक्सलियों से कई बार हुआ आमना-सामना,छग मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम खेतगांव के संग्रामसिंह धुर्वे देश का पहला ऐसा पुलिस जवान बन गया है, जिसने 314 एनकाउंटर कर छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम देश भर में रोशन किया है। संग्राम सिंह की बहादुरी व वीरता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने सम्मानित किया है। संग्रामसिंह इन दिनों राजनांदगांव में थानाप्रभारी के पद पर पदस्थ है।

अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम खेतगांव में जन्मे संग्रामसिंह पिता कुंवरसिंह धुर्वे 20 अगस्त 1997 में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुआ, जिसकी पहली पोस्टिंग मप्र.सीधी में हुई थी। पहली पोस्टिंग में संग्रामसिह ने कुख्यात डकैत देवीसिंह यादव को दो नग पिष्टल के साथ अपनी जान का परवाह किये बिना जिंदा पकडने में सफलता हासिल की। इसके बाद वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश से राज्य स्थानान्तरण के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश हो गया और पुलिस मुख्यालय में आमद देने के तुरन्त बाद जिला दन्तेवाड़ा स्थानांतरण कर दिया गया। जिला दन्तेवाड़ा में आमद के बाद जिले के सबसे खतरनाक थाना भेजी में पोष्टिंग की गई, जहां पर नागा बटालियन के 5 जवानों को नक्सली मुड़भेड़ में शहीद होते देखकर यह ठान लिया की अब नक्सलियों से लड़ाई लडऩा जरूरी है। भेजी थाना जिला मुख्यालय राजनांदगांव से दूर होने के कारण मेन रोड से लगभग 15/20 किलो मीटर पैदल चलना पड़ता था और आने जाने के दौरान हमेशा नक्सलियों से एन्काउन्टर होता था रहता था जो आदत में सुमार हो गया। नक्सलियों के हर गतिविधियों को ध्यान देना शुरु कर दिया शुरु कर दिया।
16 वर्ष 314 एनकाउंटर किए
बताया जाता है कि 2008 से 2018 तक आरक्षक होने के बाद भी वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में नक्सलियों के साथ लड़ाई का कमान खुद संभालकर और नक्सलियों के साथ लोहा लेने लगा बस्तर जिला दन्तेवाड़ा में 16 साल के तैनाती में कुल 313 एन्काउन्टर हुऐ जिससे में अलग,अलग पुलिस नक्सली मुड़भेड़ में 67 नक्सली शव बरामद करने में सफलता हासिल किया।
नक्सली कैम्प ध्वस्त किया
संग्रामसिंह की दन्तेवाड़ा से जिला राजनांदगांव स्थानांतरण के बाद बुकमरका पहाड़ में 4 नम्बर नक्सली कम्पनी के साथ मुड़भेड़ हुई,जहां पर नक्सलियों के कैम्प ध्वस्त करने में सफलता हासिल की। संग्रामसिंह की बहादुरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 4 प्रमोशन किए, जिसके चलते संग्रामसिंह आरक्षक से पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हो गया।
नक्सलियों ने गोली मारी फिर भी लड़ता रहा
संग्राम सिंह ने छग के बस्तरसंभाग के सभीजिलों दन्तेवाड़ासुकमा,बीजापुर,नारायणपुर,कांकेर,कोण्डागांव और जगदलपुर में एनकाउंटर किए है, इस दौरान नक्सली बटालियननक्सली कम्पनी,नक्सली प्लाटून,नक्सली एलओएस,नक्सली एलजीएस और नक्सलियों के छोटे बड़े सभी संगठनों के साथ मुड़भेड़ हुई। नक्सलियों ने अपना निशाना भी बनाया, जिसमें संग्रामसिंह घायल हुआ, इसके बाद भी लड़ता रहा,यहां तक कि नक्सलियों के पीछा करने के दौरान नक्सलियों दवारा लगाऐ गऐ मूवीटेरेप में फंसने से लोहे के सरिया पैर से पार हो गया। 2 बार घायल होने के बाद जब 15 दिन रायपुर में ईलाज के भर्ती कराया गया।
उफनाती नदी में कूद गया था
छग के जिला दन्तेवाड़ा तैनाती के दौरान एक गोताखोर की अहम भूमिका भी निभाई है, जहां बाढ़ के दौरान उफनाती नदी में कूदकर चार लोगों के निकालकर लाया, इस दौरान चारों की मौत हो चुकी थी। इस बहादुरी के लिए एसपी दंतेवाड़ा ने संग्रामसिंह को सम्मानित किया।
किसान के बेटे की ऐसी हुई शिक्षा
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील ग्राम खेतगांव के निवासी निरीक्षक संग्राम सिंह धुर्वे पिता कुंवर सिंह धुर्वे जो बचपन से ही काफी संघर्षशील रहा, एक गरीब परिवार में जन्म होने के कारण 8 वी तक की पढ़ाई गांव के स्कूल में की, इसके बाद क्रीड़ा परिसर अमरकंटक में 10 वी तक पढ़ाई फिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में 12 वी पास कर पुष्पराजगढ़ कालेज में पढाई पूरी की। एक गरीब परिवार के होने के कारण होस्टल में रहता और किराये के लिए पैसा की व्यवस्था नही होने के कारण घर से ही 22 किलोमीटर दौड़ते हुऐ जंगल पहाडियों के रास्ते से स्कूल जाते थे।
मजदूरी कर काफी, किताब खरीदता रहा
गर्मियों के छुट्टियों में मजदूरी कर अपने लिए कापी किताब खरीदता रहा, जिससे पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट न आ सके। इस तरह से संग्रामसिंह ने अपनी शिक्षा पूरी की और पुलिस आरक्षक के लिए प्रयास किए और सफलता प्राप्त की।
खिलाड़ी के रुप में कई गोल्ड मैडिल प्राप्त किए

जवान संग्रामसिंह ने एक खिलाड़ी के रुप में जब मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ एक हुआ करता था उस समय 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर और मध्यप्रदेश चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। छत्तीसगढ़ स्थानांतरण के बाद पुलिस मीट में कई बार 200मीटर,400 मीटर,800मीटर,1500 मीटर,3000 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड रिले रेस एवं मैराथन दौड़ में भी मेडल जीता. एक खिलाड़ी के साथ, स्वयं गीत, लिखना गीत, गाना और स्वयं संगीत बनाने का कला भी है।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

डॉक्टर राय बने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन

अनूपपुर। जिला अस्पताल में आये दिन अव्यवस्थाओं की  शिकायत समाचार पत्र के माध्यम से एवं मरीजों के परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय की लापरवाही को लेकर कलेक्टर के पास तक शिकायतें पहुंचती है। जिसे लेकर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर नें शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल अनूपपुर में पदस्थ सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एस परस्ते को दायित्वों से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एससी राय को आगामी आदेश तक के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर का सिविल सर्जन सह  अस्पताल अधीक्षक का दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित किया है उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

छात्रवृत्ति लापरवाही पर पयारी प्राचार्य निलंबित

अनूपपुर शैक्षणिक सत्र 2016-17 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित न करते हुए छात्रो को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने के आरोप में शासकीय उमा. विद्यालय पयारी क्रमांक 1 के प्राचार्य मनोज तिवारी को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी इस अवधि में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को नियत किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार सीएम हेल्प लाइन मे लंबित प्रकरण का निराकरण नही किए जाने पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर के पत्र के संबंध में कार्यवाही कर ऑफ लाइन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत नही किया गया, जिसके कारण संबंधित छात्र को एवं उस संस्था के सभी पात्र छात्रो को सत्र 2016-17 एवं 17-18 के छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ, छात्रवृत्ति का भुगतान न होने के कारण प्रकरण सीएम हेल्प लाइन के एल 4 पर लंबित है। प्राचार्य मनोज तिवारी की लापरवाही के कारण शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत छात्रो को छात्रवृत्ति का लाभ नही मिला जिस पर म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। 

नई वित्तीय व्यवस्था की जानकारी देने लगाई जायेगे ग्रामों मे शिविर -कलेक्टर

अनूपपुर। समय सीमा पत्र, जनसमस्या निवारण शिविर मे प्राप्त आवेदन,सीएम हेल्पलाईन, जनअधिकार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा में आवेदनो का निराकरण सुनिश्चित किया जाये जिससे आमजनो को लाभ प्राप्त हो सके उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार ऐसे विषयों की समीक्षा आयोजित की जाती है। आवेदनो का लंबे समय तक निराकरण नही होने से प्रकरण उलझता है जिससे विभाग की छवि प्रभावित होती है ऐसी स्थिति न निर्मित हो अधिकारियो को समय सीमा मे कार्यवाही करना चाहिये 21 अगस्त को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत पोड़ी मे जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसके पूर्व सभी विभागो के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय समस्याओ पर निराकरण सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मिलावट की जॉच की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाये। दोषी पाये जाने पर संबधितो के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। स्वरोजगार मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिले के सभी पात्र हितग्रहियो को प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। वित्तीय समावेशन शिविरो का आयोजन ग्रामवार कर राज्य शासन द्वारा साहूकारो से आदिवासियो के साहूकारी ऋण से 15 अगस्त से मुक्त कर दिया है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो ताकि कोई भी साहूकार आदिवासियो को साहूकारी ऋण के लिये दबाव न बना सके। राज्य शासन द्वारा नई ऋण वित्तीय व्यवस्था से आदिवासियो को अवगत कराने बैकर्स को निर्देश दिया।

सट्टा पट्टी काटते नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाए जाने की सूचना के बाद 19 अगस्त को रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर उप निरीक्षक बीएन प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराजढ़ सिंह, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर सट्टा पट्टी काटते हुए आरोपी पुरूषोत्तम गुप्ता पिता रामकपूर गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1050 रूपए नगद सहित सट्टा पट्टी पर्जी जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

14 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस हत्थे

राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत 14 वर्षो से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी विश्वनाथ उर्फ बिस्सू गोड़ पिता ददन सिंह गोड़ निवासी शिवरी चंदास राजेन्द्रग्राम को करपठार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए करनपठार थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते ने बताया की आरोपी के खिलाफ वर्ष 2005 में मामला पंजीबद्ध था जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा जहां आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर से मिलते ही थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक आर.डी. धुर्वे, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी, चरनु सिंह राजेश, माहेश्वरी मरावी ने आरोपी को उसके घर शिवरी चंदास से गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...