https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

संभागायुक्त ने 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को थमाया कारण बताओं नोटिस

संभागायुक्त ने 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को थमाया कारण बताओं नोटिस 
अनूपपुर संभाग के 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत माह अक्टूबर एवं नवम्बर में प्राप्त शिकायतो का निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टता के साथ न किए जाने पर संभागायुक्त आर.बी.प्रजापति ने 26 नवम्बर को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाब मांगा है। शहडोल एवं उमरिया जिले से 2 - 2 एवं अनूपपुर जिले के 5 मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल है।
मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 92 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर जबाब मांगा निर्धारित समयावधि में जबाब न देने अथवा जबाब संतोषजनक न होने पर दो वेतन वृद्धि रोके जाने संबंधी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
नोटिस पाने वाले में शहडोल से अजय श्रीवास्तव एवं जयदेव दीपांकर ब्यौहारी,उमरिया जिले के आभा त्रिपाठी पाली एवं विनोद प्रसाद चतुर्वेदी चंदिया,को जारी किया है। अनूपपुर जिले के 5 नगर पालिका अधिकारियो में जिला मुख्यालय के मुख्य नगर पालिका यशवंत वर्मा,राम सेवक हलवाई पसान,शैलेन्द्र कुमार ओझा कोतमा,आर.एम. तिवारी अधिकारी जैतहरी, पंकज नयन तिवारी प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार बिजुरी शामिल है।

राजेश शुक्ला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...