https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अगस्त 2019

नई वित्तीय व्यवस्था की जानकारी देने लगाई जायेगे ग्रामों मे शिविर -कलेक्टर

अनूपपुर। समय सीमा पत्र, जनसमस्या निवारण शिविर मे प्राप्त आवेदन,सीएम हेल्पलाईन, जनअधिकार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा में आवेदनो का निराकरण सुनिश्चित किया जाये जिससे आमजनो को लाभ प्राप्त हो सके उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार ऐसे विषयों की समीक्षा आयोजित की जाती है। आवेदनो का लंबे समय तक निराकरण नही होने से प्रकरण उलझता है जिससे विभाग की छवि प्रभावित होती है ऐसी स्थिति न निर्मित हो अधिकारियो को समय सीमा मे कार्यवाही करना चाहिये 21 अगस्त को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत पोड़ी मे जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसके पूर्व सभी विभागो के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय समस्याओ पर निराकरण सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मिलावट की जॉच की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाये। दोषी पाये जाने पर संबधितो के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। स्वरोजगार मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिले के सभी पात्र हितग्रहियो को प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। वित्तीय समावेशन शिविरो का आयोजन ग्रामवार कर राज्य शासन द्वारा साहूकारो से आदिवासियो के साहूकारी ऋण से 15 अगस्त से मुक्त कर दिया है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो ताकि कोई भी साहूकार आदिवासियो को साहूकारी ऋण के लिये दबाव न बना सके। राज्य शासन द्वारा नई ऋण वित्तीय व्यवस्था से आदिवासियो को अवगत कराने बैकर्स को निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...