https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 सितंबर 2019

मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन की बैठक में सातवां वेतनमान सहित लिये कई निर्णय

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन जिला इकाई अनूपपुर की अति आवश्यक बैठक 15 सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय सचिव संजीव त्रिपाठी, संभागीय अध्यक्ष श्याम नारायण पाठक, प्रांतीय संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सीपी तिवारी,प्रांतीय प्रवक्ता डा.कौशलेंद्र सिंह,एवं जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी,महिला मोर्चा की जिला संयोजक अलका यादव, जिला संयोजक धर्मराज शुक्ला, राजेश शुक्ल,राम कुमार राठौर,पीतांबर यादव,भूपेंद्र मिश्रा, राजेश नापित, सीलबंद तिवारी,पारस यादव,सुरेंद्र पांडे, गौरी शंकर मिश्रा,राघवेंद्र पाण्डेय एवं अवधराज सोलंकी सहित जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जिला स्तरीय समस्याओं के साथ-साथ अध्यापकों से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गइ। जिसमें सातवां वेतनमान लगाने,छठवें वेतनमान की द्वितीय किस्त की एरियर्स की राशि,डीए एरियर्स की राशि निकलवाने तथा हमारे 208  साथी जिनका अभी तक ट्रेजरी कोड जारी नहीं हुआ है उनके ट्रेजरी कोड जारी कराने के संबंध में रणनीति बनाई गई। जिला एवं ब्लाक के संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसे हमारे साथी जिनका स्थानांतरण जिले से बाहर हो गया है और वह जिला कार्यकारिणी अथवा ब्लाक कार्यकारिणी में सम्मिलित थे उनके स्थान पर अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाए। नए लोगों को जोड़ा जाए। पुष्पराजगढ़ ब्लॉक से आए अध्यापकों ने अपनी समस्या रखी तथा शीघ्र ही पुष्पराजगढ़ में बैठक की आवश्यकता बताई जिस पर जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि आगामी 22 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय बैठक की जाएगी,जिसमें संगठन के जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसमें ब्लॉक इकाई के गठन किया जायेगा। अगले चरण में जैतहरी, अनूपपुर एवं कोतमा ब्लॉक इकाई की संगठनात्मक कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया जाएगा। इसके बाद जिला कार्यकारिणी की संगठनात्मक विस्तार किया जाएगा। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना बहाली आन्दोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा इसकी आवश्यकता महसूस की गई। इस संबंध में पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिला संयोजक विद्या भूषण शर्मा ने प्रकाश डाला और अनूपपुर जिले में नई इकाई गठित करने की अपील की। इस संबंध में संगठन ने निर्णय लिया कि मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन अपने पूर्व की मांग 1994 वाला शिक्षा विभाग जस का तस लागू करने के साथ-साथ सातवां वेतनमान शीघ्र लगाए जाने की मांग पर कार्य करेगा। समानांतर रूप से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में सर्व समिति से इसके लिए जिले के 2 सक्रिय सदस्यों को जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष पद हेतु नामित किये जाने हेतू प्रस्ताव रखा गया जो इस आंदोलन के प्रांतीय पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा जिले में एक नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...