https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 8 सितंबर 2019

बूचड़खाने ले जाते 23 पड़वा पुलिस ने किया जप्त

पशु तस्करो के साथ चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक की ग्रामीणो ने बताई संलिप्ता

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत लगातार पशु तस्करी की लगातार शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर कोतमा एसडीओपी ने 8 सितम्बर की रात लगभग 10.30 बजे बूचड़ खाने ले जाने की तैयारी में लगे 23 नग पड़वा को जब्त किया, वहीं मौके से ही पशु तस्कर भाग निकले। पशु तस्करो को भागने में फुनगा चैकी में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की महती भूमिका भी सामने आई है। मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम बनगवां में युसूफ के बाड़े में बूचड़ खाने ले जाने के लिए 23 नग पड़वा को बांध कर रखा गया था और उन पशुओ की तस्करी करने योजना बनाई जा रही थी। जहां सूचना मिलते ही एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ग्राम बनगवां के लिए रवाना हो गए। इस बीच पशु तस्कर युसूफ एवं उसके छोटे भाई कल्लू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद राय के घुमने की चर्चा जोरो पर रही। जिसकी मौखिक शिकायत आसपास के ग्रामीणो ने कोतमा एसडीओपी से मौके पर की गई। जहां लोगो का आरोप था की प्रधान आरक्षक अरविंद राय द्वारा कोतमा एसडीओपी की गाड़ी देखते ही पशु तस्कर युसूफ को मौके से भगा दिया गया। जहां इस पूरे मामले में पशु तस्करी में प्रधान आरक्षक अरविंद राय की संलिप्तता भी सामने आई है। वहीं एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद ने कहा की ग्राम बनगवां में संचालित राजेश गुप्ता के क्रेशर के पीछे युसूफ के बाड़े से सभी पशुओं को जब्त किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस देर रात सभी मवेशियों  को कांजी हाउस फुनगा में भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...