https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

एसपी कार्यालय पहुंच महिला प्रोफेसर ने की लिखित शिकायत

अनूपपुर / अमरकंटकइंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में शोधार्थी छात्रा के साथ उसके ही सहायक प्रोफेसर द्वारा किए गए छेड़छाड़ की घटना के बाद एक नया मामला सामने आया है, जहां विश्वविद्यालय अमरकंटक की विषय विभागाध्यक्ष महिला प्रोफेसर ने अपने सहयोगी प्रोफेसर के खिलाफ अपशब्दो का प्रयोग करने तथा अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने 28 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से शिकायत कर आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जहां महिला प्रोफेसर ने शिकायत में बताया की 19 नवम्बर को सहायक अवकाश लेने महिला प्रोफेसर के कार्यालय में गए थे, जहां किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ। इसी दौरान प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष महिला के साथ अभद्रता कर दी। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व 20 नवम्बर को भी विश्वविद्यालय की शोधार्थी छात्रा ने अपने ही शोध अपने ही सहायक प्रोफेसर के खिलाफ अमरकंटक थाना में छेड़छाड़, उसके साथ जोर जबरजस्ती करने, जबरन शराब पिलाने सहित अन्य बातों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सहायक प्रोफेसर के खिलाफ अमरकंटक थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...