https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अगस्त 2019

छात्रवृत्ति लापरवाही पर पयारी प्राचार्य निलंबित

अनूपपुर शैक्षणिक सत्र 2016-17 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित न करते हुए छात्रो को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने के आरोप में शासकीय उमा. विद्यालय पयारी क्रमांक 1 के प्राचार्य मनोज तिवारी को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी इस अवधि में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को नियत किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार सीएम हेल्प लाइन मे लंबित प्रकरण का निराकरण नही किए जाने पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर के पत्र के संबंध में कार्यवाही कर ऑफ लाइन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत नही किया गया, जिसके कारण संबंधित छात्र को एवं उस संस्था के सभी पात्र छात्रो को सत्र 2016-17 एवं 17-18 के छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ, छात्रवृत्ति का भुगतान न होने के कारण प्रकरण सीएम हेल्प लाइन के एल 4 पर लंबित है। प्राचार्य मनोज तिवारी की लापरवाही के कारण शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत छात्रो को छात्रवृत्ति का लाभ नही मिला जिस पर म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...