https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

शा.आ.कन्या आश्रम में मिली शराब की बोतले

कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त ने टीम गठित कर दिए थे जांच के आदेश
अनूपपुर शिक्षा के मंदिर में बच्चो के भविष्य को संवारने की जगह जहां कन्या आश्रम में पूर्व में पदस्थ अधीक्षिका को अधीक्षिका प्रभार से पृथक करते हुए मूल पदस्थापना में कार्यमुक्त किया गया, जिसके बाद नई अधीक्षिका को प्रभार न देने वा स्टोर रूम में ताला बंद कर अवकाश पर चले जाने की शिकायत के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्राचार्य सहित टीम गठित कर कन्या आश्रम भेजा जहां आश्रम में स्टोर रूम का ताला तोडते हुए पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें अन्य सामानो के साथ शराब की बोतले भी बरामद हुई। प्रदेश शासन द्वारा कन्याओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए उन्हे आश्रम शालाओं को खोला गया, जहां छात्राओं को पढऩे लिखने तथा रहने की व्यवस्थाओं सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। लेकिन शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लातार में पूर्व में पदस्थ अधीक्षिका द्वारा प्रभार न दिए जाने की शिकायत पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय लतार सहित टीम गठित कर 9 अक्टूबर को जांच के निर्देश दिए। जिसके अनुसार टीम ने ११अक्टूबर को गठित कन्या आश्रम पहुंच जांच की जहां स्टोर रूम के ताला को तोडने के बाद स्टोर रूम के समस्त सामग्रियो एवं अभिलेखो का पंचनामा तैयार किया गया जिसमें शराब की बोतले भी अन्य समानो में शामिल रही।
वित्तीय अनियमितता पर पृथक की गई थी अधीक्षिका
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर ने 4 अगस्त को कन्या आश्रम लतार का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने वित्तीय अनियमितता पाते हुए छात्रावास अधीक्षक शशि साकेत को उनके अधीक्षिकीय कार्य से पृथक करते हुए उनके मूल पदस्थापना शासकीय माध्यमिक विद्यालय पडौर में वापस किया गया एवं उनकी जगह 10 अगस्त को कन्या आश्रम की सहायक अध्यापक सविता जायसवाल को अधीक्षिका का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। लेकिन अधीक्षक शशि साकेत द्वारा अधीक्षिका प्रभार न देते हुए आश्रम शाला के विभिन्न कक्षो एवं मुख्य स्टोर रूम में तालाबंद कर बिना प्रभार दिए अवकाश में चली गई। जिसके कारण आश्रम शाला के मेस का संचालन में कठिनाई उत्पन्न होने पर वर्तमान अधीक्षिका सविता जायसवाल द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार किया गया।
टीम ने स्टोर रूम का तोडा ताला, मिली शराब की बोतले
शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लतार में अधीक्षिका शशि साकेत ने प्रभार देने की जगह आश्रम के 5 कक्षो में ताला बंद करके 10 अगस्त से अवकाश पर चली गई, जहां छात्रावास का कार्य लगातार प्रभावित होने पर वर्तमान अधीक्षिका द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार करने पर कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त डीएस राव ने टीम गठित किया गया, जहां गठित टीम में लतार विद्यालय प्राचार्य डीके साहू, शिक्षक सीपी तिवारी, वीपी तिवारी, एनपी गुप्ता ने आश्रम पहुंच बंद कमरों का ताला तोडवाते हुए पंचनामा तैयार किया गया, जहां पंचनामे में अन्य समानो के साथ शराब की बोतलो केा भी सामग्री के रूम में पंचनामा में दर्शाया गया।
इनका कहना है
कलेक्टर महोदया के निर्देशन में निर्णय लेते हुए शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लतार के बंद कमरो का ताला गठित टीम द्वारा तोडकर पंचनामा बनाया गया, जिसमें अन्य सामानो के साथ शराब की बोतले मिलने की बात भी आई है। मामला सही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डी.एस.राव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर 

लोकतंत्र की अमिट छाप छोडनें विभागों ने उकेरा दिवालों पर संदेश

अनूपपुरउत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में विभिन्न विभागों के बीच लोकतंत्र की अमिट छाप प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। सभी अधिकारियो,कर्मचारियों समेत नगर के समस्त नागरिकों के मन मे लोकतंत्र के महत्व की अमिट छाप छोड़ मतदान का संकल्प चिर स्थाई रूप से स्थापित करने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में विभागों ने भारत निर्वाचन आयोग की विचार धारा को रंगों के माध्यम से दीवार पर प्रस्तुत किया। इन चित्रों में समाज के सभी वर्गो किसानों, व्यवसाईयों, महिलाओं, बुजुर्गो, दिव्यांगों,शहरी, ग्रामीण हर क्षेत्र हर जाति हर धर्म सभी को लोकतंत्र के प्रति उनके अनिवार्य कर्तव्य मतदान करने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में सभी विभागो की सहभागिता के साथ जन अभियान परिषद के छात्र, परिवीक्षाधीन पटवारियों ने रंगोली बनाकर विविध विषयों एवं प्रसंगों के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व एवं मतदान करने का संदेश दिया। उक्त भित्त चित्रों का कलेक्टर ने अवलोकन किया एवं यह संदेश आगे ले जाकर जिले के सभी नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर शतप्रतिशत मतदान हासिल करने के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है। उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

घर घर जाकर दे रहे हैं मतदान करने का संदेश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ० सलोनी सिडाना के नेतृत्व में सभी विभाग मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में लगे हुए हैं। इसी क्रम में मतदाता रैली, बूथ चलो अभियान,लोकतंत्र की रंगोली, मेहंदी में रचाए लोक तंत्र के रंग आदि विविध प्रयासों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। घर घर जाकर मतदान के महत्व का संदेश दिया जा रहा है। मतदाताओं धर्म, जाति, रिश्वत प्रलोभन अथवा किसी प्रकार के भय से मुक्त होकर स्वविवेक से मतदान करने की समझाइश दी जा रही है। हर एक मत महत्वपूर्ण है। यह संदेश मतदाताओं को दिया जा रहा है। उसके अनिवार्य रूप से प्रयोग का आह्वान किया जा रहा है। मतदाताओं तक पहुँचने हेतु हर माध्यम सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर सभी का प्रयोग कर सभी मतदाताओं तक संदेश पहुँचाने का एवं उसकी पुनरावृत्ति कर अंत: मन में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि स्वयं भी वोट करें एवं अन्यो को भी वोट के अनिवार्य प्रयोग हेतु प्रेरित करने में सहयोग करे।

नॉन-इंटरलाकिंग के कारण शटल एवं बिलासपुर-भोपाल एक्स.20 दिन रहेगी रद्द

 
अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी मुरवारा स्टेशन में यार्ड आधुनिकीकरण हेतु नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य 11 से 31 अक्टू. 18 तक किया जाएगा। इसके कारण बिलासपुर मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाडि़यों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसमें 12 से 31 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी। इसके साथ ही 11 से 30 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एवं 12 से 31 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ स्टेशन से प्रारंभ होगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी भोपाल एवं कटनी मुरवारा के मध्य रद्द रहेगी। 

अग्रवाल समाज एवं मारवाड़ी नवयुवक मंडल ने मनाई अग्रसेन जयंती

अनूपपुर। अग्रवाल समाज विगत कई वर्षों से अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री १००८ महाराज श्री अग्रसेन महाराज की जयंती मनाते चला आ रहा है वहीं इस वर्ष मारवा$डी नव युवक मंडल अनूपपुर ने भी अग्रसेन जी महाराज की जयंती ब$डे धूमधाम से मनाई। अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल
  ने स्थानीय राम जानकी मंदिर से महाराजा अग्रसेन जी महाराज की शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली जो कि नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां समाज के लागो ने नाचते गाते पहुंच पूरी विधि विधान के साथ महाराज अग्रसेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस, मेहंदी, रंगोली, डांस व नाटक आदि प्रतियोगिता के साथ भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी लोगों का मन मोह लिया एवं समाज के लोगों को संगठित रहने का संदेश देते हुए महाराज अग्रसेन जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से कहा गया कि समाज में एकता लाने से परिवार हमेशा खुशहाल रहता है समाज में सभी को एकजुटता के साथ रह कर अपना जीवन यापन करना चाहिए। महाराज अग्रसेन के एक रुपए और एक ईट की नीति को जीवन में अपनाने हेतु कहा गया।  इस अवसर पर अग्रवाल समाज के संतोष अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, हरिनारायण खेिडया, राजा बियानी, अग्रवाल नवयुवक मंडल के रामचंद्र अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल,पंकज अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संजय अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, ऋषिकांत अग्रवाल, रियांशु अग्रवाल, पलाश अग्रवाल, एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही। वही मारवाड़ी नवयुवक मंडल ने प्रथम बार श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन मंगल भवन राम जानकी मंदिर में आयोजित किया जिसमें समाज के सभी पुरुषों महिलाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया पूजा अर्चना कार्यक्रम के पश्चात मारवाडी समाज के वरिष्ठ महिला एवं पुरुषों का श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया जिन का सम्मान किया गया उसमें प्रमुख कपूरी देवी सराबगी,गीता ङ्क्षसघल, अनंतराम खेमका, द्रौपदी खेमका, एवं शंकर लाल खेमका शामिल है कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ अग्रवाल ने किया। 

तीन फरार वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में राजेन्द्रग्राम पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। मामले में वर्ष 2014 से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी सुरेश सिंह पिता मुंशी सिंह गोंड निवासी नवगवां को धारा 379 के मामले में लगातार फरार चलने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे मामले में थाना अमरकंटक क्षेत्र में वर्ष 2008 से लगातार फरार चल रहे अनुरुद्ध महरा पिता मकर महरा उम्र 32 वर्ष एवं मकर महरा पिता भुजवल महरा उम्र 50 वर्ष दोनो निवासी बहपुर के है। जिन पर आईपीसी की धारा 431, 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। 

अवैध मुरूम का परिवहन करते मेटाडोर जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां के पास मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1659 को पुलिस ने पकडते हुए उसके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 10 अक्टूबर को ग्राम धुनपुरी से मुरूम का परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन को रोक कर चालक नान्हू पिता सूखेलाल सिंह गोड़ से वाहन में लोड मुरूम से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया गया, जहां पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1), 18 (5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

चोरी की नीलगिरी काट वाहन में जाते तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल कुद्दूज निवासी अनूपपुर ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम डिंडवापानी में उसकी जमीन है, उस भूमि का कुछ हिस्सा उसने गोविंद कुशवाहा को बेच दिया तथा बाकी खाली पड़ी जमीन में उसने यूके लिप्टिस के 7 हजार पौधो का प्लांटेशन कर छोड़ दिया था, जहां गोविंद कुशवाहा ने नीलगीरी के पेडो को कटवाकर मेटाडोर वाहन क्रमांक एमपी 18 7348 में लोड कर पेपर मिल अमलाई ले जाने की सूचना पडोसी भारत सिंह ने दी। शिकायत पर पुलिस ने चंदास नदी स्थित अंडरब्रिज के पास पुलिस ने पकडा वहीं वाहन के अंदर तीन लोग जिनमें गोविंद कुशवाहा, चालक बलराम एवं दिनेश भरिया बैठे हुए थे, जहां पुलिस ने तीनो आरोपिये को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

अश्लील हरकत छेडखानी के आरोप में पालीटेक्निक प्राचार्य के विरूध छेडछाड़ का मामला पंजीबद्ध

अधीनस्थ महिला कर्मी ने की शिकायत
अनूपपुरजिला मुख्यालय में संचालित पालीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ उनके अधीनस्त कार्यरत सहायक संचालक पीटीआई ने अश्लील हरकते करने एवं छेडछाड किए जाने की शिकायत के बाद 11 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस ने ने पालीटेक्निक के प्राचार्य संतोष कुमार पांडेय के खिलाफ धारा 354, 354 (क)(1)(आई), 509 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधीनियम, 1989 (संशोध 2015) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार अधिकारी महिला ने कोतवाली पहुंच 8 अक्टूबर को शिकायत करते हुए बताया कि मुझे शासकीय कार्य से प्राचार्य के कक्ष में जाना पड़ता है, जहां 1 अक्टूबर की दोपहर लगभग 2.30 बजे प्राचार्य अपने कक्ष में बुलाया गया, जिस पर मेरे द्वारा प्राचार्य के कक्ष में जाने के बाद अश्लील इशारे करते हुए बोलने लगे 2 अक्टूबर को मै तुम्हारे घर आउंगा तुम अकेली रहती हो, जिस पर मैने मना करते हुए जाने लगी तो उन्होने मेरे कमर को पकड कर अश्लील हरकते कर चिमटी काटकर इशारा किया गया। महिला अधिकारी ने शिकायत में बताया कि प्राचार्य द्वारा लगातार अश्लील हरकत कर कॉलेज में परेशान करते है। जिस पर पुलिस शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं जब इस मामले में पालीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होने बताया कि प्राचार्य बनने की ललक व महत्वकांक्षा रखते हुए मेरे अधीनश्त महिला कर्मचारी ने मुझ पर झूठा व मनगढ़त आरोप लगाया है।


बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

भृत्य व चौकीदार के भरोसे नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय, मास्टर प्लान की उड़ रही धज्जियां



अनूपपुर। जिले में संचालित सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय तहसील कार्यालय में संचालन है। जहां १६ पद स्वीकृत है। वहीं विभाग की कमान भृत्य एवं चौकीदार के हाथ में है। जिसके कारण विभाग के उद्देश्य एवं कार्य प्रभावित हो रहे है। जानकारी के अनुसार इस विभाग में पदस्थ सहायक संचालक इंद्र नारायण को अनूपपुर सहित तीन अन्य जिलो का प्रभार दिया गया है। जिसके कारण सुव्यस्थित नगर विकास पर ग्रहण लगा हुआ है।
भृत्य के भरोसे विभाग
जानकारी के अनुसार नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की पूरी कमना भृत्य प्रकाश चंद्र पनिका के भरोसे छोडी गई है, जो विभाग में लिपिक के कार्यो को कर रहे है। वहीं इनका हाथ बटाने के लिए इनके साथ एक चौकीदार सुरेश बैगा भी है। जो विभाग के सभी कार्यो को देखते है। जिसके कारण नगर का ट्रांसपोर्ट नगर, आवास, स्टेडियम, मेला ग्राउंड, मनोरजंन गृह सहित टाउन प्लांटन की स्थिति से पूरा जिला मुख्यालय परिचित है।
चार जिलो के प्रभार में सहायक संचालक
सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में जहां सहायक संचालक इंद्रमणित नारायण प्रभार में है। वहीं अनूपपुर सहित उन्हे दो अन्य जिलो जिनमें डिंडौरी एवं सिंगरौली का प्रभार दिया गया है। वहीं इन मूल पदस्थापना सिंगरौली जिले में है। जिसके कारण चार जिलो को प्रभार होने पर सहायक संचालक इंद्र नारायण अनूपपुर जिले मे माह में एक या दो बार ही मात्र फाईलो में हस्ताक्षर करने पहुंचते है। जिसके कारण नगर तथा ग्राम निवेश के कार्यो एवं उद्देश्यो पर प्रभाव पड़ा हुआ है। जो जिले के स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है।
टाउन प्लांन के विपरित जिले में होता कार्य
अनूपपुर विकास योजना म.प्र. नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम १९७३ के तहत मास्टर प्लान का प्रावधान हुआ। जहां नगर एवं ग्राम निवेश विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदस्थाना नही होने नगर के मास्टर प्लान पूरी तरह से प्रभावित है। जिसमें जिला मुख्यालय में मास्टर प्लान के तहत न तो मेला गाउंड बना और न ही स्टेडियम, जानकारी के अनुसार स्टेडियम का निर्माण कल्याण सिंह के मकान के पास वार्ड क्रमांक १ में बनाया जाना था, जिसे वर्तमान में शांति नगर में निर्माण कराया जा रहा है। वहीं मेला ग्राउंड के खम्परिया तालाब के पास प्रस्तावित हुआ जहां मेला ग्राउंड की भूमि पर आवास बन गया है।
उद्देश्य एवं कार्यो का लगा पलीता
सुव्यवस्थित नगर के विकास के लिए विभाग के माध्यम से स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरणीय विकास के लिए प्राकृतिक सौम्यता एवं मध्य भारत की महत्वपूर्ण धार्मिक नदियों सोन, नर्मदा, जुहिला एवं तिपान नदी का उद्गम स्थल, पर्यटक केन्द्र अमरकंटक को अपने अंकस्थल में सामहित किए हुए है। वहीं नगर की मुख्य बसाहट पुरनी पद्धति की होने के कारण, पुराने आबादी क्षेत्र में खुले स्थलों का अभाव है। जिसके नियोजित विकास हेतु युक्तियुक्त उपयोग, सुगम परिवहन संरचना, अधोसंरचना के उन्नयन एवं विकास के साथ ही नगर में स्थित तालाबों के संरक्षण हेतु प्रस्ताव सृजित किए गए है। लेकिन उनके कार्यो एवं उद्देश्यो का लगातार प्रभावित हो रहा है।
इनका कहना है
स्वीकृत पद के लिए शासन से पत्राचार किया जाएगा साथ ही टाउन प्लान के अनुसार जिले में कार्य नही किया गया है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर


सोडा फैक्ट्री के प्रबंधक के साथ मारपीट करने वालों को जेल



अनूपपुर चचाई थानांतर्गत सोडा फैक्ट्री बरगंवा के कॉलोनी ए टाईप के पास 2 सितम्बर 2015 को सहायक प्रबंधक ओरियंट पेपर मिल कास्टिक सोडा यूनिट कैलाश मिश्रा के साथ ददन सिंह गोंड सहित अन्य साथियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट के मामले में जिला सत्र न्यायालय अनूपपुर सीजेएम राजेश सिंह द्वारा आरोपी ददन ङ्क्षसह निवासी खूंडी अनूपपुर, विश्वनाथ पटेल निवासी बराच थाना ब्यौहारी शहडोल व लालाजी शर्मा निवासी ग्राम अतरिया केशवाही को छह माह का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। जबकि धारा 427 के अंतर्गत तीनों आरोपीगणों को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कैलाश मिश्रा की इस रिपोर्ट पर चचाई थाना के विवेचक जेबीएस कुसराम द्वारा विवेचना के बाद तीनों आरापीगणों के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र दाखिल किया था। जिसपर न्यायाधीश ने यह सजा सुनाई।

दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया लोक अभियोजक नियुक्त



अनूपपुर। मप्र. शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग विन्ध्याचंल भवन भोपाल के आदेश दिनांक 6 अक्टूबर के तहत दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया को लोक अभियोजक/ शासकीय अभिभाषक के पद पर नियुक्त किया है। मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया वर्तमान में विशेष लोक अभियोजक के पद पर पदस्थ है और पिछले कई वर्षो से लोक अभियोजक का पद अनूपपुर जिले में खाली था। लोक अभियोजक रामनरेश त्रिपाठी की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद के लिए खाली होने के कारण सेशन मामलों में राज्य की ओर से पैरवी में जारी समस्याओ को देखते हुए राज्य शासन को जिला न्यायालय द्वारा भी कई बार पत्राचार किया गया था। जिले में लोक अभियोजक/ शासकीय अभिभाषक के पद में नियुक्ति के लिए पैनल में कई अधिवक्ताओं के नाम प्रस्तावित किए गए थे। जिसमें राज्य शासन द्वारा दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया की नियुक्त की गई है।

पं. टीपी शुक्ला महाविद्यालय में मनाया गया गांधी जयंती



वेंकटनगर। पं. टीपी शुक्ला महाविद्यालय वेंकटनगर में महात्मा गांधी जी की १५० वीं जयंती के कार्यक्रम को २ अक्टूबर से प्रारंभ कर प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चित्र कला, भाषण, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन में छात्र-छात्राओं को गांधी के उद्देश्यो को बताते हुए उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके उनके जीवन शैली पर परिचर्चा की गई। वही दूसरी ओर विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के संचालक मनीष शुक्ला, अनुज शुक्ला, दीपा शुक्ला, मनोज दुबे, आदित्य सिंह, अर्जुन सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्तिथ रहे।

शारदेय नवरात्र के प्रथम दिन मॉ शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना




जगह-जगह विराजी मॉ दुर्गा, जल चढ़ाने लगा भक्तो का तांता
अनूपपुर। शारदेय नवरात्र के महापर्व के प्रथम दिन बुधवार की सुबह आदिशक्ति के प्रथम देवी शैलपुत्री की पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। जहां सुबह से ही मंदिरो में मॉ को जल चढ़ाने भक्तो का तांता लगा रहा। वहीं भक्तो द्वारा मॉ की विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं जिला मुख्यालय में चचाई रोड स्थित बडी मढिया, रामजानकी मंदिर, सामतपुर तालाब स्थित शिव मारूति मंदिर, त्रिमूति मढिया, बूढी मांई मंदिर बस्ती, खेर माई मंदिर पटौराटोला सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहे जैसे इंदिरा तिराहा, सामतपुर चौराहा, अमरकंटक तिराहा, एसबीआई मार्ग, आर्दश मार्ग, बस्ती मार्ग, रेलवे स्टेशन परिसर, बस्ती सहित अन्य स्थानों पर पंडाल बनाकर माता की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है, जो नगर वासियों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। वहीं कोतमा में भी जगत जननी मां जगदम्बे की आराधना का पर्व नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही पूरे क्षेत्र के मंदिरों एवं पंडालों में भक्तों की भीड़ लगना प्रारम्भ हो गई है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु जल चढ़ानेे के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। बाजारों में भी पूजा एवं फलो की दुकानों में खरीदी के लिए श्रदालुओं की भीड़ देखी जा रही है। नगर की श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर, शारदा काली मंदिर, धर्मशाला मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, गोहन्ड्रा मंदिर सहित अन्य मंदिरो में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष कलशों में ज्वारा बोए गए है। आदिशक्ति पंचायती मंदिरों में अखंड़ ज्योति कलश भी जलाया गया है। इसके अलावा नगर के टॉकीज रोड शारदा मंदिर, बस स्टैंड, मुखर्जी चौक, गांधी चौक, महावीर मार्ग, अस्पताल रोड, आजाद चौक, वीडियो रोड, स्टेट बैंक चौक, रेलवे कॉलोनी में दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित करने के साथ एक से एक आर्कषक झाकियों से सजाई गई है।

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आईजी और पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों की बुलाई बैठक



चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन करने दिए निर्देश
अनूपपुर शहडोल आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक तिलक द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारी तथा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें त्यौहारो के मद्देनजर रखते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएं, संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, गश्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए। लंबित मामलो की थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि की घोषित हो जाने पर चुनाव आयोग के आदेशों का अक्षरश: पालन की चेतावनी दी। समय समय पर मांगी गई जानकारियों को समय पर उपल्ब्ध कराना सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा अंतर्राज्यीय जिला नाका एवं अन्तर्राज्यीय नाकों में बेरियर, लाईट, पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने, थानों में लंबित 173(8) सीआरपीसी, 420 के अपराधों की समीक्षा कर 15 दिन में निराकरण करने, थाना क्षेत्र में किसी पार्टी से संबंधित बैनर, पोस्टर, चुनाव चिन्ह इत्यादि निकलवाने के लिए निदेशित किया।
शाम को थानों का बल क्षेत्र में करेंगे पैदल भ्रमण
अपराध समीक्षा के दौरान शहडोल पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वाले त्यौहारो में अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी चुनावों को देखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी सतर्क रहें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। दुर्गा उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रभावी रात्रि गश्त करें। शाम को थानों का बल थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करेगा। सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में एक्टिव कर्मचारियों को लगाएं। दुर्गात्सव जुलूस में कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नही चलेगा उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही करें।

स्थाई वारंटी को बका चमकाते पुलिस ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने 10 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति  द्वारा बका लेकर ग्राम बेलियाबडी के रास्ते आने-जाने वाले लोगों को बका दिखाते हुए डरा धमकाने की सूचना पर थाना एएसआई अरविंद दुबे, प्रधान आरक्षक  रावेन्द्र तिवारी आरक्षक शैलेंद्र दुबे द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लोहे का बका जब्त करते हुए उसके खिलाफ 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही प्रकरण क्रमांक 2310/ 06 का स्थाई वारंटी कमलेश उर्फ  मुन्ना पिता बिहारी कोल होना पाया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर होगी पैनी नजर



अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने मीडिया कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम 24&7 कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम में इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित ख़बरों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मीडिया सेल प्रभारी सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा एवं एमसीएमसी सदस्य राजेश शुक्ला ने मीडिया निगरानी दल को इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों एवं आचार संहिता के उल्लंघन की ख़बरों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। दल के द्वारा ऐसी खबर अथवा विज्ञापन पाए जाने पर तुरंत मीडिया सेल प्रभारी को सूचित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य है। उक्त प्रावधानो का पालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकता पडऩे पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

दिव्यांगो को सुगम मतदान के लिये सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण



अनूपपुर जिले के सभी विभाग प्रमुख, सेक्टर अधिकारियों, जिला स्तरीय स्वीप प्लान सदस्य एवं जिलें के सर्व शिक्षा अभियान के एम.आर.सी. को दिव्यांग मित्रों का स्वीप प्लान,चुनाव पाठशाला व दिव्यांग मित्र संबंधी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर टे्रनर्स अजय सिंह चौहान,अजय जैन तथा कौशलेन्द्र सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में दिव्यांगों को मतदान प्रक्रिया केन्द्र तक पहुचाने सुगम सुविधा, मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने, रैम्प, व्हील चेयर आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई प्रशिक्षण में बताया गया कि जिला, विधानसभा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं को सुगम सुविधाओं के दायित्व निर्वहन हेतु समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। दिव्यांगों को साईन लैंगवेज में चर्चा करने की विधि के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में चुनाव पाठशाला के तहत प्रत्येक बूथ स्तर पर कक्षा ९ से १२ तक विद्यार्थियों के सदस्यों को प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन क्लास लगाकर मतदाता वर्ग को शत्प्रतिशत नैतिक मतदान के संबंध में जानकारी देने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

संदिग्धावस्था में मिले तेंदुआ के शव,किसी लकड़ी के सीने में धंसने से मौत की आशंका

बिसरा रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा
अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के सोनमौहरी बीट ग्राम सेंदुरी में सोमवार की शाम संदिग्धावस्था में मिले तेंदुआ के शव से सकते में आई वनविभाग की टीम ने मंगलवार को कुछ राहत पाई है,तीन सदस्यी पशु चिकित्सकों ने पीएम के दौरान तेंदुआ के सीने में लगभग डेढ़ से दो इंच लम्बी छेद होना पाया। जिसमें पीएम रिपोर्ट में तेंदुआ के किसी पेड़ से जमीन पर छलांग लगाकर उतरने के दौरान किसी लकड़ी के खूंटी सीने में धंसने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि वनविभाग अधिकारियों ने बिसरा रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों के खुलासा होने की बात कही है। फिलहाल तेंदुआ की मौत ने वनविभाग अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम एक 6 वर्षीय नर तेंदुआ का शव झाडिय़ों के बीच पाया गया था। जिसकी सूचना सीसीएफ शहडोल एके जोशी को दी गई,जहां सीसीएफ सहित वनमंडलाधिकारी अनूपपुर जेएसभार्गव, एसडीओ श्रीकांत शर्मा, वनपरिक्षेत्राधिकारी एके निगम, वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने मौके में पहुंचकर मृत पड़े तेंदुआ का निरीक्षण किया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर मंगलवार की सुबह सतना से वन विभाग का डॉग-स्क्वाड बुलाकर परीक्षण कराया गया। पशु चिकित्सक के तीन सदस्यीय दल डॉ. योगेश चन्द्र दीक्षित, डॉ.सचिन समैया एवं डॉ.प्रकृति सिंह से शव का पीएम किया,डॉक्टरों ने 2-3 दिन पूर्व तेंदुआ के मृत होना बताया। तेंदुआ के शरीर में बाहरी चोंट नहीं मिले। बाद में वनविभाग अधिकारियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। डीएफओ जेएस भार्गव के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों को चराते समय लेंटाना की झाडिय़ों के बीच एक जंगली जानवर के मृत होकर सडऩे की सूचना दी थी। विदित हो कि अनूपपुर वन परिक्षेत्र के पोंड़ी, भोलगढ़ बीट के ग्रामों में पिछले कई वर्षो से तेदुआ की उपस्थिति बनी हुई थी, जिसमें तेंदुआ द्वारा लगभग दर्जन से अधिक मवेशियों का शिकार किया गया। 
इनका कहना है
पीएम में तेंदुआ के सीने में छेद होना पाया गया है, जहां सीने में खून के थक्के जमे हुए थे। लेकिन बिसरा रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा सामने आ पाएगा।

जेएस भार्गव, डीएफओ अनूपपुर। 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह में तकनीकि खराबी बिजली आपूर्ति बाधित

ट्रांसफार्मर सुधार में जुटे तकनीशियन, कल शाम से उत्पाद हो सकेगा आरम्भ

अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सोमवार की सुबह टांसफार्मर में आई तकनीकि खराबी के कारण दो दिनों से विद्युत उत्पादन प्रभावित है। २१० मेगावाट विद्युत क्षमता वाले इकाई तक पहुंचने वाली बिजली उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से नहीं पहुंच रही है। बताया जाता है कि कंपनी के तकनीशियन सुधार में लगे हुए हैं। अमरकंटक ताप विद्युत गृह मुख्य अभियंता आरके गुप्ता के अनुसार टांसफार्मर में सुधार लगभग हो चुका है, जहां बुधवार की शाम तक उत्पादन फिर से आरम्भ हो जाने की सम्भावना व्यक्त की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की सुबह तेज आवाज के साथ ताप विद्युत गृह का उत्पादन बंद हो गया था। जिसके बाद अभियंताओं ने जांच पड़ताल करने पर ट्रांसफार्मर तक बिजली आपूर्ति नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी। 

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी की पदस्थापना

अनूपपुर। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया की संपूर्ण म.प्र. में  रेग्यूलर कैंडर के अभियोजन संचालन में सजायाबी के प्रतिशत में म.प्र. में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। जिसके कारण म.प्र. शासन ने 251 सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की संपूर्ण म.प्र. में पदस्थापना की है, जिसके तहत जिला अनूपपुर में भी एक सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विशाल खरे की पदस्थाना की गई है। इसके पूर्व अनूपपुर जिले में 1 जिला अभियोजन अधिकारी और 7 अन्य सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पदस्थ है, जिसमें 2 सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कोतमा न्यायालय में एवं 2 सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पदस्थ है। इस संबंध में जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी ने बताया कि एक नए सहायक जिला लोक अधिकारी की पदस्थापना से जिले में अभियोजन का संचालन और अधिक सक्षमता से हो सकेगी और जिलेमें सजायाबी का प्रतिशत बढ़ेगा। 

2012 से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अनूपपुर। थाना करनपठार पुलिस ने वर्ष 2012 से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी युवराज सिंह पिता पूरन सिंह निवासी ग्राम मोदी थाना अमरकंटक को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार थाना करनपठार प्रभारी एस.एस. परस्ते, एएसआई अमीन खान, आरक्षक जितेंद्र, अंकित कुमार, रक्षक योगेंद्र द्वारा दबिश देते हुए आरोपी को उसके गृहग्राम से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया गया। 

पशु तस्करो पर पुलिस की बनी मेहरबानी,कार्यवाही करने से बचता रहता विभाग

अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करो द्वारा लगातार पशु का अवैध परिवहन करते हुए बूचड़ खाने उ.प्र. ले जाने की लगातार शिकायत के बाद भी कोतमा पुलिस द्वारा गंभीरता नही ली जाती है, जिसके कारण कोतमा पशु मंडी से आए दिन पशुओं का अवैध तस्करी का खेल जमकर तस्करो द्वारा खेला जाता है। जानकारी के अनुसार जहां ५ अक्टूबर को नगरवासियों की शिकायत पर ५ नग पशुओं की तस्करी करते हुए जब्त किया गया, जहां मौके तस्कर भाग निकले। वहीं ३० सितम्बर को भालूमाडा पुलिस द्वारा ट्रक में पशुओं की तस्करी करने की सूचना पर पुलिस द्वारा ट्रक सहित १६ नगद पशु जब्त कर कार्यवाही की गई। लेकिन इस कार्यवाही में जहां पुलिस पशु तस्करो को बचाते हुए देखी गई, जहां नगरवासियों द्वारा थाने में पशु तस्करो पर कार्यवाही नही किए जाने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद भालूमाडा पुलिस ने पशु तस्करो पर  मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस की मिलीभगत से होती पशु तस्करी
जानकारी के अनुसार जहां पशु तस्करी में लगे लोगो को पकडऩे में पुलिस उदासीनता बरतती है, वहीं पुलिस द्वारा भी पशु तस्करो पर कार्यवाही करने से बचती आई है। जिस पर पशु तस्करो के साथ मिलीभगत के लगातार कोतमा व भालूमाडा पुलिस पर आरोप लगते रहे है। वहीं हर बार पशु तस्करी में जहां पशु तस्कर वाजिद खान का नाम आता है, लेकिन हर बार पुलिस ने उसे बचाने के प्रयास में देखी गई है। जहां कार्यवाही न होने पर लोगो के आक्रोश के बाद भी पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है। जिसका फायदा उठाते हुए पशु तस्कर क्षेत्र में आए दिन पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहनो में भरकर बूचड खाने ले जाते है।
फर्जी रसीद दिखाकर छुडवा लेते पशुओं को

पूरे मामले की जानकारी के अनुसार जहां पशु तस्करो को पशुओं सहित पकडने पर जहां मौके पर पशु तस्करो द्वारा वाहन में लोड पशुओं से संबंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाते है, वहीं मामले के तीन से चार दिन बाद पशु तस्करो द्वारा आसपास के ग्राम पंचायतो में अपनी साख जमाते हुए पिछले डेट की फर्जी पशु पंजीयन पर्ची जारी कर जब्त पशुओं को छुडवा बाद में उन पशुओं को दोबारा बूचड खाने ले जाने की तैयारी में जुट जाते है। जिसमें कोतमा एवं भालूमाडा निरीक्षको की पूरी मिलीभगत सामने आती है। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा मामला पंजीबद्ध के दो से तीन बाद फर्जी पर्ची जारी कर पशु तस्करो का सहयोग किया जा रहा है। वहीं पशुओं को अवैध परिवहन में पुलिस के पकडने पर मौके पर यह दस्तावेज कहा रहते है इस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है।

नमो एप से हर व्यक्ति तक पहुंचने की तैयारी पूर्ण -- मनोज द्विवेदी

भाजपा ने मण्डल स्तर पर  नियुक्त किये प्रभारी
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक प्रतिदिन सीधे पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था कर रही है। अब आम जनता तथा  कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार के कार्यों व कार्यक्रमों से अवगत होने के लिये अपने मोबाईल फोन पर महज एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद प्रतिदिन उसे सभी जानकारियाँ मिलती रहेंगी। शहडोल संभाग के नमो ऐप प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,संगठन महामंत्री सुहास भगत,सह संगठन महामंत्री अतुल राय के कुशल मार्गदर्शन मे नमो ऐप प्रदेश संयोजक मनोरंजन मिश्रा ने शहडोल संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया , जिलाध्यक्ष शहडोल  इन्द्रजीत छाबडा,उमरिया जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, अनूपपुर जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य तथा डिण्डोरी जिलाध्यक्ष श्री जैन की अनुशंसा पर संतोष लोहानी को सह संभागीय संयोजक, शहडोल संयोजक विनय पाण्डेय बिन्नू, सह संयोजक संचिता सरवटे, अंजुला नामदेव , अनूपपुर संयोजक कैलाश जैन,सह संयोजक संजीव सिंह, उमरिया संयोजक श्रीधर राव ,सह संयोजक संदीप तिवारी, अमित द्विवेदी तथा डिण्डोरी जिला संयोजक अखिलेश सोनी ,सह संयोजक जितेन्द्र साहू को नियुक्त किया गया है।  संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों मे विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। इनमें जयसिंहनगर हिमांशु गुप्ता, जैतपुर नरेन्द्र तिवारी, व्योहारी विनय तिवारी ,शहपुरा सत्यम पाठक, डिण्डोरी कॊशल रजक ,बांधवगढ़ अनिल साहू, मानपुर राहुल साहू , अनूपपुर सिद्धार्थ त्रिवेदी, पुष्पराजगढ रोहित पाण्डेय तथा कोतमा मे रवि गॊतम को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी ने बतलाया कि प्रदेश अध्यक्ष  मनोरंजन मिश्रा से प्राप्त निर्देशानुसार सभी मण्डलों मे नमो ऐप प्रभारी नियुक्त किये जा चुके हैं। अतिशीघ्र इसका विस्तार वार्ड एवं बूथ स्तर पर कर लिया जाएगा। शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिण्डोरी जिला अन्तर्गत सभी प्रमुख स्थानों एवं महाविद्यालयीन छात्र - छात्राओ से नमो एप पर चर्चा की जा रही है। भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों, मोर्चा,प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ,कार्यकर्ताओं से अपने अपने मोबाईल पर नमो ऐप डाउन लोड करने की अपील की गयी है।

दुर्घटना कर भाग रहे जबलपुर के वाहन से पकड़ाया तांबा व लोहा

अनूपपुरभालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पयारी बस स्टैण्ड बोकराही के पास सोमवार की देर शाम कोतमा से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 6979 द्वारा साईकिल सवार सवाल सिंह निवासी दैखल को ठोकर मार मौके से भाग निकला, जहां साईकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणो ने लगभग आधा घंटा तक मार्ग को जाम कर दिया गया, जहां घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पहुंचे एसडीओपी एस.एन.प्रसाद, भालूमाडा थाना प्रभारी एवं फुनगा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने ग्रामीणो को समझाईस देते हुए जाम खुलवाया गया। वहीं शव को पीएम के लिए फुनगा अस्पताल भेजते हुए वाहन को पकडने के लिए आगे घेराबंदी करने के निर्देष दिए गए, जहां फुनगा चौकी के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जहां वाहन चालक पुलिस को देख वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए फुनगा चौकी में खड़ा करवाया। वहीं वाहन की तलासी में वाहन में कबाड़ भरा था, जिसमे तांबे की तार, लोहे की सरिया एवं कबाड़ था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ कबाड चोरी एवं दुर्घटना का मामला पंजीबद्ध करते हुए वाहन मालिक एवं चालक की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं वाहन जबलपुर नेपियर टाउन की बताई जा रही है।

नशीले पदार्थों के बढ़ते दुष्परिणामों युवा वर्ग रहे सचेत-कुलपति

इंगांराजवि की कार्यशाला में नशे से दूर रहने के लिये योग और प्राणायाम को बताया जरूरी
अनूपपुर शराब का नशा और दवाओ के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं और ग्रामीणों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञों ने नशे के व्यक्तिगत और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योग और प्राणायाम के माध्यम से इसके नियंत्रण के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने शराब और अन्य नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग पर चिंता प्रकट करते हुए युवा वर्ग को इसके दुष्परिणामों के बारे में सचेत करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि फिल्मों में नायक और नायिकाओं द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करके इसे प्रोत्साहित किया जाता है जिससे युवा वर्ग भी इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित होता है। उन्होंने इसके दुष्प्रभावों के बारे में सभी को सचेत करने और भारतीय संस्कृति में इनसे बचाव के उपायों को प्रचारित करने के लिए कहा। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने बताया कि 34 देशों में हुए सर्वे में पाया गया कि शराब पांचवां असामयिक मृत्यु का मुख्य कारण है। इसके अलावा व्यक्ति को विकलांग करने में भी शराब की मुख्य भूमिका होती है। इससे न सिर्फ व्यक्ति की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है बल्कि समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी कम हो जाती है। ऐसे में स्वयं पर नियंत्रण रखकर शराब और नशीली दवाओ से खुद को दूर रखने की आवश्यकता है। विभागाध्यक्ष प्रो.अजय वाघ ने विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से विभिन्न ज्वलंत समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। कार्यशाला संयोजक डॉ. रमेश बी. ने कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी सत्रों के विषयों के बारे में जानकारी दी।

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

वाहन की ठोकर से साईकिल सवार की मौत, ग्रामीणो ने किया चक्काजाम

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत पयारी बस स्टैण्ड बोकरहाई के पास 8 अक्टूबर की शाम लगभग 7.30 बजे चार पहिया वाहन एवं मोटर साईकिल की आमने-सामने भिड़त हो गई। जिसमें घटना स्थल पर ही साईकिल सवार सवाल सिंह गोड़ उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। वहीं चार पहिया वाहन दुर्घटना के बाद मौके से वाहन लेकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार सवाल सिंह जो की जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित 2 नंबर कॉलरी खदान में कार्यरत था जो ग्राम दैखल से जमुना स्थित अपने क्वाटर जा रहा था। वहीं दुर्घटना के बाद गुस्साएं लोगो ने लगभग आधा घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही एसडीओपी कोतमा सच्चिदानंद प्रसाद, भालूमाडा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित, चौकी प्रभारी विपिन तिवारी सहित अन्य लोगो ने मौके पर पहुंच कर गुस्साएं लोगो को समझाईष दी गई। जिसके बाद लोगो ने जाम खोला। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा ले जाया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की खोजबीन में जुट गई है।

सेंदुरी में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ

अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सेंदुरी के जंगल  में झाडिय़ों के बीच संदिग्ध अवस्था तेंदुआ का शव पाया गया। सोमवार की शाम झाडिय़ों में तेंदुआ का शव मिलने की खबर से वन विभाग सकते में आ गया। वन विभाग ने तत्काल टीम को तेंदुए की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई मंगलवार को तेन्दुए के शव का होगा पोस्टमार्टम किया जायेगा। डीएफओ जाम सिंह भार्गव ने की घटना की पुष्टि करते हुऐ कहां कि इस की जांच कराई जायेगी।

छह वर्ष से फरार चल रहा स्थायी वारंटी मंडला से गिरफ्तार

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थाना में धारा 279,337 के मामले में पिछले छह से फरार चले रहे तथा राजेन्द्रग्राम न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंटी आरोपी को राजेन्दग्राम पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जांच टीम एसआई विवेक द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अमित दास, आरक्षक विकास, मोहन मरावी, पीसी अंकित दुबे के अनुसार रोहित कुमार पिता गया प्रसाद झारिया मोहगांव जिला मंडला हाल नौगंवा राजेन्द्रग्राम थाना में अपराध क्रमांक 145/12 के तहत मामला दर्ज है। जिसमें न्यायालय ने वर्ष 2014 में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने गिरफ्तार को 8 अक्टूबर को न्यायालय में पेश कर दिया है।

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

अनूपपुर कलेक्टर के निर्देशन तथा उपसंचालक खनिज के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक ने बिजुरी क्षेत्र निरीक्षण में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन एमपी 65 एए 0751 को जब्त करने की कार्रवाई की। वाहन मालिक तथा चालक हीरालाल अगरिया निवासी बिजुरी पर प्रकरण दर्ज कर वाहन जब्त कर बिजुरी थाना को सुपुर्द किया गया है। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रेत से लदे वाहन को रोका, जहां परिवहन सम्बंधित कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया। कार्रवाई में होमगार्ड राधू सिंह तथा मुन्ना सिंह शामिल रहे।

बच्चो से लेकर बुजुर्गो ने दिया मतदान के महत्व एवं उसके प्रयोग का संदेश

 अनूपपुरजिले के दूरस्थ अंचल मे बसे पुष्पराजगढ मे आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन मे आमजनों की सहभागिता ने जिला प्रशासन के अंदर आत्मविश्वास का संचार कर दिया है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने मे उनके द्वारा उठाए गए कदम सही दिशा मे हैं और शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व मे जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम मे रिटर्निंग अधिकारी पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया।
दौड़ मे 14-18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियाँ एवं १८ वर्ष के ऊपर महिलाओं एवं पुरुषों की दौड़ का आयोजन किया गया।१४ वर्ष की उम्र तक के बालिका संवर्ग मे खेतगाँव की महेश्वरी प्रथम, पुष्पराजगढ़ की मोनिका द्वितीय, करौदा टोला की संगीता तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 14 वर्ष तक की आयु तक के बालक संवर्ग मे लीलाटोला के करन सिंह, खजुरबार के अमित एवं महगवा के दीपांशु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 14 से 18 वर्ष आयु संवर्ग मे किशोरों मे अमगवा के मथुरा प्रथम, अनुज धुर्वे द्वितीय, ताली के लालसिंह तृतीय तथा किशिरियों मे रेशमी, अनामिका एवं ओमवती क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग मे महिलाओं मे दीनेश्वरी, सुषमा पाटले, समलवती प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष संवर्ग मे महेंद्र कुमार, कमलेश एवं महावीर ने मैराथन मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मैराथन मे भाग लेने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भागीदारों की सराहना की है। आपने कहा प्रशासन का यह प्रयास आम जन की सहभागिता से ही सफल होगा। आगामी विधानसभ निर्वाचन मे स्वयं वोट दे एवं जिनसे भी मिले उन्हे वोट देने के लिए प्रेरित करें।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...