https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 जून 2018

इंगांराजवि में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार

फुटबाल, बॉस्केटबाल, वॉलीबाल का ग्राउंड तैयार, क्रिकेट के चार पैवेलियने बनेगे
4.95 करोड रूपये की लागत से तैयार होगा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को खेलों की आधुनिक सुविधाएं भी मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी। विश्वविद्यालय का इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और आउटडोर ग्राउंड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिसके बाद विश्वविद्यालय में खेलों की कई सारी नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के लिए स्विमिंग पूल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है जिसके बाद छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सकेगा।
विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने का सपना लंबे अर्से से लंबित चल रहा था। यह सपना अब जुलाई में नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के साथ ही नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से पूरा हो जाएगा। इस कॉम्पलेक्स में प्रमुख खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनमें क्रिकेट के दीवानों के लिए चार पैवेलियन बनाए गए हैं इनमें 1600 दर्शक क्रिकेट के रोमांच का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा यहां बास्केटबॉल मैदान, फुटबाल मैदान, वॉलीबाल और थ्रो बॉल का मैदान भी उपलब्ध होगा। इंडोर स्टेडियम में 700 दर्शक विभिन्न खेलों का लुत्फ ले सकेंगे।
कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा है कि विश्वविद्यालय का प्रारंभ से ही प्रयास रहा है कि छात्रों को खेलों की आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। सभी छात्रों में विशेषकर जनजातीय समुदाय के छात्रों में खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन की असीम संभवानाएं मौजूद हैं। इन्हीं संभावनाओं को सफलता में बदलने के लिए विश्वविद्यालय ने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण किया है। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन जाने के बाद अब छात्र प$ढाई के साथ ही खेलों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
दूसरी ओर एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने आईजीएनटीयू में स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 4.95 करोड रूपये की लागत से बनाए जाने वाले इस स्विमिंग पूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उत्तर और मध्य भारत के शैक्षणिक संस्थानों में आईजीएनटीयू के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। यह स्विमिंग पूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत तैयार किया जाएगा। प्रो. कटटीमनी ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के लिए मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।

मंगलवार, 12 जून 2018

बिना अपराध बताए जमानत के नाम पर कोतवाली पुलिस ने मांगे 10 हजार

एसपी से हुई शिकायत,  विवेचक को हटाने एसपी ने निर्देश  

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर का एक एैसा मामला सामने आया जहां अपराधिक मामले में नाम जोडने व हटाने व बिना अपराध की जानकारी दिए जमानत करवाने के नाम थाना बुला 10 हजार रूपए की मांग किए जाने की षिकायत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से की गई है। जिसके बाद 12 जून को प्रार्थी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास पहुंच बिना अपराध बताए जमानत करवाने के नाम पर थाना अनूपपुर बुलाया गया तथा जब किए गए अपराध के संबंध में जानकारी की गई तो पुलिस द्वारा अभद्रता की गई। मामले में प्रार्थी लालदास राठौर ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को मौखिक शिकायत कर बताया कि कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई पोषक सिंह बघेल ने 11 जून को फोन कर अपने साथ संजय पटेल एवं अमर सिंह पटेल की जमानत करवाने थाना बुलाया गया तथा मामले में संजय पटेल को मैनेज किए जाने पर छोडे दिए जाने की बात कही गई। जहां 12 जून की सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली अनूपपुर पहुंचे लालदास पटेल पिता स्वण् मोहन पटेल ने एएसआई से किए गए अपराधो की जानकारी चाही गई। जिस पर एएसआई ने उपनिरीक्षक एण्पीण् सूर्यवंषी के पास ले गए। जहां प्रार्थी के साथ अभ्रदता व अपषब्दो का प्रयोग किए जाने की षिकायत की गई।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा में 22 मई की रात लगभग 9 बजे हुए हंगामे में संजीव कुमार पटेल की पत्नी की षिकायत पर संजीव पटेल के खिलाफ पुलिस ने धारा 294ए 323, 506, 452 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। वहीं मामले में गांव के लोगो में लालदास पटेल, संजय पटेल एवं अमर सिंह को गवाह बनाया गया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने तीनो के बयान के लिए जहां 12 जून को बुलाया जाना था। वहीं एएसआई पोषक सिंह ने लालदास पटेल को फोन कर तीनो को जमानत करवाने का नाम लेकर थाना बुलाया गया जहां उन्होने जमानत करने के पहले किए गए अपराधो की जानकारी चाही गई। लेकिन बिना कुछ बताए उपनिरीक्षक एण्पीण् सूर्यवंषी ने अपषब्दो का प्रयोग कर पूरे गांव को मामले में फंसा देने की बात कही गई।
पहले भी ले चुके 10 हजार
लालदास पटेल ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को शिकायत में बताया कि इस मामले में कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक ए.पी. सूर्यवंशी  द्वारा मुझे मामले में फंसा देने के नाम पर 10 हजार रूपए ले चुके है। वहीं फिर से मुझे और संजय पटेल एवं अमर सिंह पटेल तीनो को जमानत के नाम पर थाना बुलाए थे। जहां मैने जमानत किए जाने का कारण पूछा जिस पर पुलिस ने मुझे कोई जानकारी नही उल्टे ही अभद्रता करते हुए पूरे गांव को फंसाने के साथ ही छोडे जाने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की गई है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने तत्काल कोतवाली वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया  को फोन कर मामले की जानकारी चाही गई। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने मामले में अनभिज्ञता जताते तथा लालदासए, संजय पटेल एवं अमर सिंह के बयान लेने की बात कही गई। जहां पुलिस अधीक्षक ने तत्काल विवेचक से केस का प्रकरण अपने हाथ में लेने के निर्देश दिए।

फुनगा चौकी के सामने बिक रही अवैध शराब पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

60 पाव अंग्रेजी व देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत फुनगा में आरोपी द्वारा अपने ही घर से अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री किए जाने पर आबकारी विभाग ने 12 जून को छापामार कार्यवाही करते हुए 32 पाव अंग्रेजी शराब एवं 28 पाव देशी शराब को जब्त कर आरोपी लालदास पिता बहोरीलाल यादव उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए धारा 34 (1) क के तहत कार्यवाही की गई। मामले में जिला आबकारी अधिकारी ताराचंद धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया की फुनगा चौकी के सामने निवास करने वाला लालदास यादव अपने घर से अवैध तरीके से अंग्रेजी व देशी शराब बेचे जाने की शिकायत सीएम हेल्पलाई में की गई थी। सीएम हेल्पलाईन की शिकायत के आधार पर आबकारी अधिकारी ताराचंद धुर्वे ने प्रधान आरक्षक संजीव सिंह परस्ते एवं आरक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी के साथ फुनगा पहुंच लालदास यादव के घर में दबिश देते हुए 60 पाव शराब जब्त कर आरोपी लालदास को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। 

सदर विवाद को लेकर दो पक्षो में चली लाठियां, दोनो पक्षो मामला पंजीबद्घ

अनूपपुर कोतमा नगर के बाजार मस्जिद मे नए सदर की घोषणा के बाद से लगातार दो गुटो के विवाद की स्थिति बनी हुई थी। जहां 11 जून की शाम को एकबार फिर दोनो पक्षो द्वारा कोतमा थाना पहुंच मारपीट कर अपशब्दो का प्रयोग किए जाने की शिकातय दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार कमरुद्ीन पिता सिद्ीक बच्चन उम्र 50 वर्ष ने कोतमा थाना पहुंच शिकायत कर बताया की वह सोमवार की शाम को अपने घर के बाहर रोजा खोलकर बैठा था तभी आरोपी षफीक खान, निजाम खान, दिलशाद ने मस्जिद का चार्ज देने की बात को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले मे शाफीक, निजाम, दिलशाद, अकबरी बेगम एवं 1 अन्य के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्व किया। वही दूसरे पक्ष में निजाम खान ने शिकायत कर बताया वह अपने भाईयो के साथ मस्जिद के पास कमरुद्ीन, जाकिर, नदीम एवं निहाल द्वारा विवाद करते हुए लाठियो से प्रहार कर मारपीट की गई। निजाम की शिकायत एवं मेडिकल उपरांत पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

सूने घर मे अज्ञात चोरो ने ताला तोड किया हाथ साफ

कोतमा। थाना कोतमा अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक ७ बनियाटोला मे किराए के मकान मे निवास करने वाली पार्वती गुप्ता के सूने घर मे ११ जून की दरमियानी रात अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोडते हुए घर में रखे १४ हजार नगद सहित २ जोडी चांदी की पायल, बिछिया, सोने की कील सहित अन्य समान की चोरी की गई। घर का ताला टूटा हुआ पाए जाने पर सूचना रामजी सराफ द्वारा पार्वती गुप्ता को दी। सूचना पर पार्वती गुप्ता ने पर कमरे के अंदर गई जहां पूरा समान अस्त व्यस्त पडा रहा एवं नगदी सहित अन्य समान चोरी हो गए थे। जिसके बाद उसने शिकायत कोतमा थाने में की जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा ४५७, ३८० के तहत मामला पंजीबद्घ किया गया।  

नवागत रेल पथ निरीक्षक ने किया पदभार ग्रहण, रेलवे कांग्रेस ने किया अभिनंदन

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में नवागत रेल पथ निरीक्षक इंचार्ज श्री देवांगन के अभिनदंन समारोह एवं पूर्व रेल पथ निरीक्षक इंचार्ज अनूपपुर आलोक कामथन व सेक्सनल रेल पथ निरीक्षक अनूपपुर बी.पी. पटेरिया का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनूपपुर के सभी यूनिट इंचार्ज जिसमें प्रमुख रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, जीआरपी प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, सिग्नल विभाग के.पी. के जायसवालआईओ डब्लू अनूपपुर दशरथ महतो, कमर्शियल इंचार्ज दिलखुश मीणा ट्रैकमैन एसोसिएशन के सचिव राम मित्र राठौर के साथ काफी मात्रा में रेल कर्मचारी बंधु अपनी अपनी सहभागिता दिखाई। समारोह पर शाखा के सभी पदाधिकारियों के साथ चेतन मिश्रा एवं नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे भी शामिल हुए। आयोजन के लिए हमारे सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राव व अनूपपुर शाखा सचिव राम दास राठौर, उपाध्यक्ष सिराज अहमद, अब्दुल सफीक, सहसचिव संजीव राव, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, दयानंद डीक्सेना, भोलाराम साहू , राम मित्र राठौर, शंकर राठौर, रवि शंकर दुबे समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।

एसडीओपी की कार्यवाही से माफियाओ मे खलबली

अवैध बोल्डर से लोड वाहन को पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर कोतमा क्षेत्र मे खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद 11 जून को एसडीओपी कोतमा एस.एस. प्रसाद के भ्रमण के दौरान बेलिया फाटक के पास अवैध रुप से बोल्डर लदे वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1327 के चालक शिवपूजन कोल निवासी हंसनगर डोला को रोकते हुए वाहन में लोड बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन एवं मालिक विक्रम सिंह निवासी डोला के खिलाफ खनिज अधिनियम 2006 की धारा 18 (1-5) के तहत कार्यवाही एवं वाहन के दस्तावेज नही होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को जब्त किया गया। 

युवा संकल्प यात्रा अभियान के चचाई में बैठक संपन्न

चचाई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण मंडल की बैठक अमलाई में  मंडल अध्यक्ष राज कमल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी होने वाले संकल्प यात्रा के लिए बताया गया जहां भाजपा के ४ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम किया गया व उनकी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री युवा मोर्चा के यदु राज पनिका वा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री गणेश पयासी व रामनारायण उमर्लिया एवं विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीना तनवर, जिला महामंत्री ज्योति शर्मा, चचाई की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल रुकमणि यादव, जिला उपाध्यक्ष रमा मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपक वर्मा व लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं रजाश्वनी शर्मा, अशोक गौतम, रजनीश साहू, प्रभात सिंह एवं चचाई नगर के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए व कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष राजकमल गुप्ता द्वारा किया गया दी है।

सिद्ध श्री सिंह को पी.एच.डी. की उपाधि

अमलाई। सिद्धश्री सिंह को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा म.प्र. से समाजशास्त्र विषय में महिलाओं के विरूद्ध घरेलू हिंसा का हक समाजशास्त्रीय अध्ययन सीधी जिले के संदर्भ में अपना शोध कार्य डॉ. सुषमा श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी म.प्र. के मार्गदर्श में पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। ज्ञात हो कि मेंडिकल स्टोर्स अमलाई के संचालक अखिलेश सिंह की धर्मपत्नी है। इस उपलब्धि पर विलास सिंह, रमा सिंह, शकुन्तला, गोविन्द नारायण सिंह, मोहिनी, पंकज सिंह, उमेंश सिंह, ऋषभ सिंह, अम्मुदम सिंह, भूमि सिंह, कुमुद सिंह, सीमा सिंह, पुष्पराज सिंह, प्रदीप सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

पुष्पराजगढ मे आयोजित खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे २३२३ आवेदको का किया गया पंजीयन

अनूपपुर। युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार अधिक से अधिक संख्या मे नियोजित करने के उद्देश्य से आज १२ जून को स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ मे स्वरोजगार सम्मेलन एवं कैरियर काउन्सेलिंग मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे युवाओं को १९ जून को आईटीआई अनूपपुर मे होने वाले रोजगार मेले मे आ रही कंपनियो के माध्यम से प्राप्त होने वाली नौकरियों के प्रकारो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न स्व्रोजगार योजनाओं के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले अनुदान के बारे मे बताया गया। रोजगार कार्यालय से आए हुए आलोक उपाध्याय एवं स्मिता उपाध्याय द्वारा ३८० युवाओं को रोजगार मेले के संबंध मे परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा १५० युवाओं का पंजीयन, पंचायतों द्वारा ९२ आवेदन, आजीविका मिशन द्वारा ६३१आवेदन, शिक्षा विभाग द्वारा ४५० एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ६२० कुल २३२३ आवेदको को रोजगार सम्मेलन से लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन किया गया। कार्यक्रम मे सहायक प्रबन्धक उद्योग बी एल कुशवाह एवं एमबीएफसी प्रोजेक्ट से प्रशांत वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

आमाडांड खुली खदान परियोजना से प्रभावित भू स्वामियों को डिसेंडिंग क्लबिंग आधार पर दी जाएगी नौकरी

सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई गयी ड्यूटी

अनूपपुर। कोतमा तहसील क्षेत्रांतर्गत आमडांड खुली खदान परियोजना से ग्राम निमहा/आमाडांड/कुहका के प्रभावित भू स्वामियों को ६ जून को आयोजित बैठक मे चर्चा उपरांत डिसेंडिंगध्क्लबिंग आधार पर नौकरी दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु अवार्ड वर्ष २००४-०५ से पिछले २० वर्षो के  रिकार्ड की जांच, ग्राम निमहा के भू स्वामियों का सेजरा प्रमाण पत्र तैयार किया जाना एवं एससी/एसटी/ओबीसी एवं सामान्य का चिंहांकन कर सूची बद्घ किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा उक्त कार्य को संपादित करने हेतु निर्देश जारी कर दिये गए हैं। नायब तहसीलदार भूपेंद्र मसराम, मनीष शुक्ला,सशक्त नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद साकेत, मुन्नीलाल पांडे, राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह, मनोज प्रधान एवं पटवारी डमरू प्रसाद पटेल, आशीष कुमार सोनी,राजेंद्र प्रसाद डुबे, संजय मिश्रा को उक्त कार्यवाही को एक सप्ताह के अंदर संपादित करने हेतु आदेशित किया गया है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी. ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर शिक्षक हेतराम साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुलहरा एवं जे.बी सिंह शा.बालक हाई स्कूल अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साहू के निलंबन अवधि में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को नियत किया हैं। श्री साहू का निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

समस्या का समाधान है जनसुवाई का उद्देश्य

कलेक्टर ने सुनी आवेदाकों की समस्या
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी.ने जनसुनवाई में आवेदकों के समस्याओं से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई है, जनसुनवाई का उद्देश्य आवेकदकोंं के समस्या का समाधान करना है। साथ ही उनके निराकरण की समय-सीमा तय की जाकर संबंधित के आवेदन का निराकरण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया जाता है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं में लाभ देने की दिशा में पात्र आवेदक होने पर उनको विभाग के अधिकारी के माध्यम से लाभ दिलाने के प्रयास किए जा रहे है।

जनसुनवाई में अमर ंिसंह मार्कोें सेवा निवृत प्रार्चाय शा०हाई स्कूल सकोला, ने पेंशन भुगतान कि संबंध में आवेदन, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा के स्थाई कर्मि हीरामणी बैगा, नोहरलाल बैगा, समयलाल बैगा, शारदा प्रसाद बर्मन, राजेन्द्र बैगा, प्रकाश गोस्वामी ने कोषालय द्वारा वेतन देयक में आपत्ति लगाये जाने से वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन, अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम देवहरा के सभी निवासियों ने पानी समस्या के संबंध में शिकायत, अनूपपुर पुरानी बस्ती निवासी मुन्नीबाई कहार ने भमि नापने तरमीम नकल हेतु आवेदन, नगर पालिका परिषद पसान के वन अधिकार समिति बिछियाडांण  ने वनअधिकारों की मान्यता भौतिक सत्यापन करने के संबंध में आवेदन, कोतमा तहसील के ग्राम गोविन्दा निवासी भूमि ग्राम बेलियाब$डी को एसलार के द्वारा नाप कराने के संबंध में आवेदन दिया है।

भाजपा सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा ने की बैठक

कोतमा। भारतीय जनता पार्टी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर एसईसीएल स्कूल भालूमाडा मे सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने को लेकर ११ जून की शाम ४ बजे बैठक का आयोजन कर भारतमाता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतीमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जहां बैठक उपरांत बाइक रैली निकाला गया। बैठक मे भाजपा शासन काल में हुए विकास कार्य एवं अंतिम छोर पर निवासरत गरीब परिवारो के व्यक्तियो को योजना से लभान्ति करने तथा जमीनी स्तर पर पहुंचाने के प्रयास पर चर्चा की गई। सरकार की योजनाओं से कोई वंचित न रह सके के उद्देश्यो को लेकर युवा संकल्प अभियान १५ जून से ३ जुलाई तक पसान मंडल से अनूपपुर जिले तक रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओ, जिला पदाधिकारियों और युवा मोर्चा के पदाधिकारियो कार्यकर्ता की बैठक हुई। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, जिला महामंत्री अल्पसंख्यक केसर अली, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पसान मंडल प्रभारी दिग्गविजय सिंह, आईटी सेला जिला युवा मोर्चा जयनरेश सिंह पटेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पसान अजय द्विवेदी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पसान धीरेन्द्र सिंह, राजेश बाथम, पुष्पा शर्मा, मनोज सिंह, हसन अंसारी, अब्दुल कलाम, मनोज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सिद्वार्थ त्रिवेदी, बाहुबली सिंह, सनी सेन उर्फ भोला, हरवंश शर्मा, सोनू यादव, सचिन जायसवाल, अतुल सिंह, सर्वेश पांडेय, मनोज पटेल, ज्ञानेन्द्र यादव सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोमवार, 11 जून 2018

जुआं खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, सरगना सहित कई जुआरी मौके से हुए फरार


अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत 11 जून की शाम नगर के वार्ड क्रमांक 1 में लक्ष्मी गैरेज के पीछे खेत में जुआ का फड़ लगाकर जुआं खेलते पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 6 हजार 330 रूपए जब्त कर कार्यवाही की गई। वहीं कई जुआडी मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने दो जुआडियो की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई। कोतवाली थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक एस.एल. मरावी, उपनिरीक्षक पीडी अंधवान, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं राजेष कंवर को मौके पर भेजा गया था, जहा  वार्ड क्रमांक 1 लक्ष्मी गैरेज के पीछे खेत में पेड़ के नीचे लगे जुआं पर दबिष दी गई। जहां पुलिस ने चार जुआरियो जिनमें शारदा गुप्ता पिता रामकिशोर गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक रोड अनूपपुर, रतन अग्रवाल पिता शिवदास अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी जैतहरी रोड अनूपपुर, सुरेश गोड पिता राम गोड उम्र 50 वर्ष निवासी सामतपुर, गणेश राठौर पिता लोधे राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी सामतपुर को घेराबंदी कर पकडा गया तथा उनके कब्जे से 6 हजार 330 रूपए सहित ताष की गड्डी जब्त की गई। जो मोबाइल के टार्च की मदद से जुआं खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने चारो के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

मादा चीतल की मौत, लकडबग्धा ने खाया शव

अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के किररबीट अंतर्गत ग्राम सजहा टोला में सोमवार की सुबह एक ३-४ वर्षीय मादा चीतल मृतावस्था में पाया गया। जिसके आधे शरीर को वनीय जीव लकड़बग्धा ने खा लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने मृत मादा चीतल के शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया। वनकर्मियों के अनुसार घटना स्थल के आसपास लकड़बग्धा का पगमार्क पाया गया है। वहीं वनविभाग ने चीतल के मौत पर अनिभिज्ञता जताई है। विदित हो कि इस मौत के साथ पिछले एक सप्ताह के भीतर अनूपपुर वन परिक्षेत्र में तीन चीतल की मौत एवं एक जंगली सुअर के शिकार का मामला सामने आ चुका है। 

बैंको से संबंधित सीएम हेल्प लाइन प्रकरणो पर विशेष ध्यान, कियोस्क मे सीसीटीवी लगाने निर्देश

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन मे बैंको से संबन्धित लगातार एक ही प्रकार की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी ने एलडीएम पीसी पांडे को निर्देशित किया है कि ऐसी समस्याओ का चिंहांकन कर आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करे ताकि हितग्राहियों को परेशानी का सामना न करना प$डे। आपने बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के माध्यम से एवं किओस्क के माध्यम से हो रहे हितलाभ अंतरण मे आ रही समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए किओस्क मे सीसीटीवी कैमेरे की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया है। आवर्ती समस्याएँ जैसे आधार फीडिंग, मोबाइल नंबर अपडेट न रहना आदि समस्याओ से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर आम जनो को जागरूक करें। इसके साथ ही छात्रवृत्ति अंतरण मे बैंक के स्तर पर आ रही समस्या का विस्तृत अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

सीएम हेल्पलाइन मे दर्ज मामलों का अनुत्तरित अग्रेषित होना अस्वीकार्य- कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने सीएम हेल्पलाइन के ऐसे प्रकरण जो अनुत्तरित बिना विचारण अग्रेषित हुए हैं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इस प्रकार आचरण अस्वीकार्य है। यह संबन्धित अधिकारी की सीएम हेल्पलाइन मामलों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। आपने  ऐसे समस्त प्रकरणो मे संबन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जरी करने हेतु आदेशित किया है। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति मे संबन्धित अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। आपने समझाइश देते हुए कहा ऐसे आवेदन जिनमे आवेदक लाभ का पात्र नहीं है अथवा मांग है या विभागीय कारणो की वजह से वर्तमान मे हितलाभ अंतरण संभव नहीं है, तो उसका स्पष्ट उल्लेख करे। आवेदनो का बिना विचारण अनुत्तरित होना किसी भी दशा मे स्वीकार्य नहीं है। इसके अतिरिक्त ऐसे मामले जो ३०० दिवस से अधिक दिनो से लंबित हैं संबन्धित अधिकारी उनकी प्रकरण अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

समय सीमा मे लंबित प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश

अनूपपुर। समय सीमा समीक्षा मे चिन्हांकित विषयो मे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। अगर विषयो का निराकरण कर दिया गया है तो पालन प्रतिवेदन अगर कार्य प्रगति पर अथवा कार्यवाही लंबित है तो वस्तुस्थिति से अवश्य अवगत कराएँ। उक्त निर्देश कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजग$ढ बालागुरु के, एसडीएम जैतहरी बी डी सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नालिमा शिरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक मे समग्र पोर्टल मे नाम जो$डने अथवा हटाने से खाद्य आवंटन मे हो रही समस्याओ के निराकरण के निर्देश खाद्य विभाग एवं संबन्धित जनपद के अधिकारियों को दिये। आपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्यों मे तेजी लाने हेतु रोयल्टी फ्री टीपी के दुरपयोग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबधित राजस्व अधिकारियों इस हेतु नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया है। आपने विभिन्न जिलाधिकारियों को आवंटित ग्राम मे वहाँ के निवासियों के व्यवहार मे स्वच्छता संबंधी जागरूकता लाने हेतु नियमित रूप से फॉलो अप करने हेतु कहा है।

दस्तक अभियान १४ से प्रारंभ, घर-घर दस्तक दे बच्चों की होगी सम्पूर्ण जांच

अनूपपुर। जिले में दस्तक अभियान के अंतर्गत कुपोषण पर नियंत्रण लगाने हेतु, डायरिया, निमोनिया, विटामिन ए का सेवन एवं छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा १४ जून से ३१ जुलाई २०१८ तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान की सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में कलेक्टर पी. अनुग्रह एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना की उपस्थिति में आयोजित की गई। मुख्यत: स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा दस्तक अभियान को संचालित किया जावेगा। अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर ०५ वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर पोषण आहार की जानकारी प्रदान करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंभीरता से कम करने के निर्देश दिये। महिला बाल विकास अधिकारी मंजूलता सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही मॉ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत टीकाकरण, बालकालीन एनीमिया की स्क्रिनिंग एवं रोकथाम, दस्त रोग नियंत्रण, शिशु बाल आहार पूर्ति संबंधी मॉ कार्यक्रम का सामुदाय में विस्तार, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल आदि कार्य सम्पादित किये जावेगे। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय टीबी चौनल पर स्क्रॉल का प्रदर्शन, हॉट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता किया जावेगा। अंर्तविभागीय बैठक में युनिसेफ के संभागीय समन्वयक दीपक पांडेय,महिला शसक्तीकरण अधिकारी मंजूसा शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके वर्मा, युनिसेफ से डॉ. यादुवेन्द्र सिंह भदोरिया एवं स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास के सुपरवाइजर, बीपीएम, बीसीएम उपस्थित रहें।

मानसून से निपटने आवश्यक व्यवस्थाए करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर। शहर, नगरपालिका क्षेत्र, गांव आदि मे पूर्व की वर्षा के आधार पर की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अतिरिक्त सावधानी हेतु व्यवस्थाए सुनिश्चित करे। ऐसे स्थल जो ऐतिहासिक रूप से भारी वर्षा होने पर जल मग्न हो सकते हैं अथवा उनके संपर्क मार्गो मे व्यवधान उत्पन्न हो सकता है ऐसे स्थानो का चिन्हांकित कर ऐसी स्थितियों से निपटने हेतु उपयुक्त प्रबंध करे। शहर के जल निकासी हेतु नाली नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कराएं। ऐसे  स्थल जो जलमग्न हो सकते हैं वहां बा$ढ की स्थित से निपटने के लिए सुरक्षित स्थानो का चयन एवं सूचना प्रसारण की व्यवस्था के साथ वहाँ के निवासियों को आवश्यक जानकरियों का प्रदाय करे। कलेक्टर अनुग्रह पी ने उक्त निर्देश सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद  के साथ आवश्यक जांकरियों के प्रदाय हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं कार्यपालन यंत्री डबल्यूआरडी को दिए। मॉनसून मे होने वाली बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक सलाह देने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं  स्व'छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग को सतत मॉनिटरिंग एवं आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने हेतु अनुग्रह पी ने निर्देशित किया है।

कोतमा खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे ९२४ आवेदको का किया गया पंजीयन

अनूपपुर। युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार अधिक से अधिक संख्या मे नियोजित करने के उद्देश्य से आज ११ जून को स्वसहायता भवन कोतमा मे स्वरोजगार सम्मेलन एवं कैरियर काउन्सेलिंग मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे युवाओं को १९ जून को आईटीआई अनूपपुर मे होने वाले रोजगार मेले मे  आ रही कंपनियो के माध्यम से प्राप्त होने वाली नौकरियों के प्रकारो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न स्व्रोजगार योजनाओं के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले अनुदान के बारे मे बताया गया। रोजगार कार्यालय से आए हुए अतुल उपाध्याय एवं स्मिता उपाध्याय द्वारा आगंतुक युवाओं को रोजगार मेले के संबंध मे परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा १०५ युवाओं का  पंजीयन, पंचायतों द्वारा ३३८ आवेदन, आजीविका मिशन द्वारा २१९ आवेदन एवं २६२ युवाओं की काउन्सेलिंग कर कुल ९२४ आवेदको को रोजगार सम्मेलन से लाभ प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम मे सहायक प्रबन्धक उद्योग बी एल कुशवाह एवं दीपेंद्र पयासी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष खाटी एवं बेनीबारी मे लगाएंगे जन चौपाल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा) नरेंद्र मरावी १२ जून को सायं ४ बजे जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मे समस्त विभागो के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। १४ जून सायं ४ बजे  ग्राम खाटी एवं १५ जून सायं ४ बजे ग्राम बेनीबारी जनपद पुष्पराजगढ़ मे जन चौपाल के माध्यम से आम जनो की समस्याओं से अवगत होकर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे उनका निराकरण करेंगे।

आंगनबाडी के बगल से चल रही शराब दुकान

अनूपपुर राजनगर क्षेत्र मे शराब ठेकेदार द्वारा अपने नगर में अपनी मन पसंद जगहो पर शराब की दुकान संचालित की गई है। जानकारी के अनुसार राजनगर के बाजार क्षेत्र मे आंगनवाडी केन्द्र से महज 20 मीटर की दूरी पर देशी शराब की दुकान संचालित है इसके साथ ही यहां पर रविवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पडता है। आंगनवाडी केन्द्र के पास देशी शराब दुकान संचालित होने के कारण जहां शराबियो द्वारा अपशब्दो का का प्रयोग किया जाता है जहां आंगनबाडी पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही छोटे छोटे बच्चो पर भी इस प्रभाव पड रहा है। विदित हो कि राजनगर क्षेत्र मे शराब ठेकेदार के द्वारा गली-गली शराब की बिक्री करवाई जाती है जिसके कारण श्रमवीर आदिवासी तबके के लोग एवं युवा वर्ग नशे में लिप्त हो रहे है। वहीं नागरिको ने आगंनवाडी केन्द्र के पास से शराब दुकान हटाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।  

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर हडताल पर

अनूपपुर मध्य प्रदेश ग्रामीण विस्तार कृषि अधिकारी संघ के आहवान पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 3 सूत्रीय मांगो के समर्थन में हडताल पर है, जिससे विभागीय कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। एक ओर मानसून के समय पर जिले में दस्तक दे दी है जिसके कारण किसानो के चेहरे में खुशी देखी जा रही है वहीं जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के हडताल पर चले जाने के कारण उनके खेत की मिट्टी के जांच परिणाम नही मिलने से खेतो में खाद का उपयोग व विभागीय योजनाओ की जानकारी भी नही मिल रही है। इसके साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने के कारण शासन का त्रैमासिक बजट भी लैप्स होगा। इससे लाभांवित होने वाले किसानो को परेशानी उठानी पड रही है। वहीं किसान महंगा बीज बाजार से खरीदकर अर्थिक बोझा पर प्रभाव भी पडेगा। 

सांसद के आश्वासन के बाद भी नही मिल सके डॉक्टर

सामूहिक उपवास के बाद होगा आमरण अनशन, सौपेंगे ज्ञापन
अनूपपुर कोतमा नगर के युवाओ द्वारा बीते 27 जून को शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह को रोकते हुए स्वास्थ्य केन्द्र मे डॉक्टरों की कमी के कारण क्षेत्र के मरीजो को हो रही परेशानी से अवगत करा डाक्टर एवं एम्बुलेंस की मांग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के लिए की गई थी। जहां युवाओ का आक्रोश देख सांसद द्वारा भाजपा के पदाधिकारियो के सामने15 दिन के अंदर डाक्टर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया था। उक्त आश्वासन में दिए गए 15 दिन के समय बीतने के सांसद ज्ञान सिंह से युवा शक्ति संगठन के सदस्यो द्वारा दूरभाष से चर्चा करने पर सांसद द्वारा 200 बिस्तरो का अस्पताल, 2 डॉक्टर एवं एम्बुलेंस जल्द दिए जाने की बात कही गई। लेकिन उसका समय निश्चित नही किया गया। जिसके बाद आश्वासन की समयावधि के बाद भी कोई व्यवस्था ना मिलने के बाद 11 जून को नगर के लोगो द्वारा पूरे नगर मे भ्रमण कर व्यापारियो, समाजसेवियो को समर्थन जुटाया साथ ही 12 जून मंगलवार को राजस्व अधिकारी को आमरण अनशन को लेकर ज्ञापन सौपे जाने की बात कही गई है।               
एक दिवसीय सामूहिक उपवास पर
युवा शक्ति संगठन के प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि शनिवार १६ जून को सैकडो लोगो द्वारा नगर के हद्रय स्थल गांधी चौक मे १ दिवसीय सामूहिक उपवास किया जाएगा, जिसके बाद भी कोई कार्यवाही ना होने की दशा मे आमरण अनशन किया जाएगा साथ ही आगामी दिनो मे होने वाले चुनाव के बहिष्कार की बात भी कही जा रही है। पूरे मामले को लेकर चुनाव पूर्व सियासत भी चल रहा है परिणामस्वरुप कुछ राजनीतिक रसूखदार युवाओ के विरोध प्रदर्शन को दबाने मे जुटे है।
पूरे मामले को लेकर सांसद ज्ञान सिंह से चर्चा किए जाने पर बताया कि फोर्स कंपनी का एम्बुलेंस क्रय करते हुए उसे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की दृष्टि से बनाया जा रहा है। लगभग १० दिनो मे कोतमा मे आ जाएगा। डॉक्टर की पदस्थपना के बारे मे बताया कि १३ जून को स्वास्थ्य प्रमुख सचिव गौरी सिंह के आने की संभावना है, जिनसे डाक्टरो के बारे मे चर्चा की जाएगी।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...