https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 मई 2018

कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस



अनूपपुर। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर मुख्यनगर पालिका अधिकारी अशीष शर्मा, तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अनूपपुर के.पी. राजैरिया, एकीकृत बाल विकास परियोजना अनूपपुर नलिनी आठिया एव नायब तहसीलदार अनूपपुर (वृत फुनगा) Ÿमुन्नीलाल पांडेय को शोकॉज नोटिस जारी दिया है। कलेक्टर ने उक्त संबंध में कारण की स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर कार्यालय अवगत कराने के निर्देश दिए है। 


समय-सीमा पर सेवा प्रदान न करने पर तहसीलदार अनूपपुर एवं फुनगा राजस्व निरीक्षण पर दंड अधिरोपित
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान पर 1000 रूपए एवं राजस्व निरीक्षक फुनगा पर 4000 रूपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है। कलेक्टर अर्थदंड की राशि तीन दिवस के भीतर जमा की जाकर चालान की एक प्रति जिला लोक सेवा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट अनूपपुर में भेजने के निर्देश दिए हैं।
 

सोमवार, 28 मई 2018

साहित्यकार उदय प्रकाश के परिवार को रेत माफियाओ से खतरा, पुलिस की दुव्र्यवहार पर कार्यवाही की मांग


प्रगतिशील लेखक संघ एवं भाजपा किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर साहित्यकार उदय प्रकाश जहां अपने आप को रेत माफियाओ से  अपनी जान को खतरा बता रहे है, वहीं उनके बड़े भाई अरूण प्रकाश ने २७ मई को प्रेसवर्ता में उदय प्रकाश द्वारा रचित मनगढ़ कहानी बताते हुए पुस्तैनी जमीन को हडपने सब नाटक बताया। वहीं २८ मई की शाम को प्रगति शील लेखक संघ  अनूपपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जैतहरी को ज्ञापन तो  भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने संतदास यादव केा न्याय दिलाने २८ मई से इंदिरा तिराहे पर अनिश्िचत कॉलीन हडताल किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं ज्ञापन में प्रगतिशील लेखक संघ ने ज्ञापन में साहित्यकार उदय प्रकाश सिंह के छोटे पुत्र शांतुनु द्वारा निजी भूमि से ट्रक की आवाजाही पर मना किए जाने पर ट्रक मालिक द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के विरोध में २८ मई की शाम साहित्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने स्टेशन चौराहा मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पांच बिन्दुओ जिसमें पुलिस अवैध रेत उत्खनन और परिवहन मामले को दबाने  के साथ मामले को पारिवारिक भूमि का विवाद का प्रचार किया है। जबकि जिस भूमि से अवैध रेत का परिवहन किया जाता है वह उदय प्रकाश के पट्टे कब्जे दखल और मालिकाना अधिकार की आराजी है। जिसपर अनाधिकृत रूप से किसी भी परिवहन को रोके जाने का भूस्वामी का पूरा कानूनी और नैतिक अधिकार है। बावजूद लेखक उदय प्रकाश व उनका परिवार रेत माफियाओं के निशाने पर है तथा स्थानीय शासन प्रशासन उन्हें सुरक्षा देने के बजाय रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त माफिया का साथ दे रहे हैं। इससे पूर्व धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्टेशन चौराहा पर ही विरोध जताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप ट्रक मालिक व भाजपा किसान मोर्चा समिति सदस्य संतदास यादव के साथ मारपीट करने व बाइक लूट के मामले में साहित्यकार सहित उनके पुत्र व पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा गिरफ्तार करने की मांग की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ई-गर्वेनेस ने आधार को बनाया कमाई का जरिया

प्राइवेट सेक्टरो में नियम विरूद्ध संचालित ई-गर्वेनेंस की आधार मशीन
अनूपपुर भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिको को जारी किया गया नि: शुल्क पहचान पत्र आधार कार्ड को बनवाने के लिए जिला मुख्यालय में खुली लूट मची हुई है, जहां आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने तथा आधार कार्ड की दूसरी प्रति निकलवाने के नाम पर उपभोक्ताओ से अपडेशन फीस २५ रूपए के अतिरिक्त 120 रूपए तक लिया जा रहा है, जिसकी लगातार शिकायतो के बाद भी ई-गर्वेनेंस अधिकारी द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही देते हुए प्राइवेट सेक्टरो में संचालित आधार कार्ड बनवाने के नाम खुली छूट दे रखी है। जहां इन मशीनो को कैम्प के नाम पर इन प्राइवेट सेक्टरो पर ऑपरेट किया जा रहा है।
ई-गर्वेनेंश मशीन का उपयोग प्राइवेट सेक्टर में
संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित ई-गर्वेनेश की आधार मशीन का नियम विरूद्ध रूप से प्राइवेट सेक्टरो में उपयोग किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार ई-गर्वेनेंश मशीन का उपयोग गर्वेमेंट सेक्टर में कर उपभोक्ताओ का नि:शुल्क आधार कार्ड बनाना है, लेकिन ई-गर्वेनेंस अधिकारी ने अपने ही कार्यालय की शासकीय मशीन को प्राइवेट सेक्टरो में नियम विरूद्ध तरीके से दे दिया है जिनमें नपा की लाइब्रेरी के नीचे संचालित दुकान, होटल मंदाकनी के बगल से संचालित कियोस्क बैंक तथा तहसील कार्यालय के पास की दुकानो में ई-गर्वेनेंस की मशीन संचालित  कर आधार बनाई जा रही है। जिनके द्वारा उपभोक्ताओ से मनमाना रूपए वसूला जा रहा है।
आधार के नाम पर हो रही अवैध वसूली
जिले में आधार कार्ड बनवाने के लिए जहां उपभोक्ताओ से सिर्फ अपडेशन फीस २५ रूपए लेकर नि:शुल्क बनाया जाना है, लेकिन ई-गर्वेनेंस अधिकारी की मिलीभगत से उपभोक्ताओ को लूटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार ई-गर्वेनेस  की आधार मशीन को कमीशन के चक्कर में प्राइवेट सेक्टर में नियम विरूद्ध लगा दी गई है, जिसका फायदा उठाते हुए प्राइवेट सेक्टरो द्वारा आधार कार्ड बनवाने पहुंचने वाले उपभोक्ताओ से फीस के नाम, आधार की द्वितीय कॉपी तथा आधार को मोबाइल से लिंक करने के नाम पर रूपए की वसूली की जाकर उपभोक्ताओ को परेशान किया जा रहा है।
इनका कहना है
मै मामले की जानकारी लेता हू, अगर ई-गर्वेनेस की आधार मशीन का उपयोग प्राइवेट सेक्टर में हो रहा है तो ऑपरेटर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

विकास सिंह, प्रबंधक ई-गर्वेनेस अनूपपुर

भारतीय मजदूर संघ के प्रयास से कर्मचारी हित में मिली अभूतपूर्व उपलब्धी

अनूपपुर।भारतीय मजदूर संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी और पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा के मार्गदर्शन में म.प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव सतेन्द्र पाटकर के नेतृत्व में संघ के सदस्यों व अमरकंटक ताप विद्युत गृह में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा शहडोल पॉलीटेक्रिक महाविद्यालय में पुन: पार्ट टाईम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की मांग को लेकर शहडोल में संचालक तकनीकी शिक्षा संचलनालय भोपाल के नाम ज्ञापन सौप गया था। जिससे संचालक तकनीकी शिक्षा संचलानालय ने गंभीरता से लेते हुए शहडोल महाविद्यालय में पुन: पार्ट टाईम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने का विज्ञापन जारी कर किया है। जिससे संघ के सभी सदस्यों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संचालक तकनीकी शिक्षा संचालनालयएव भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी, श्रीनिवास मिश्रा, सतेन्द्र पाटकर का पुष्पेन्द्र पाल, लक्ष्मीचंद माहुले, अरविंद चौहान, राजकुमार वर्मन, देवेंन्द्र तिवारी, गौरव परसाई, मेक्चन्द पारधी, पंकज भटनागर, संतलाल कांगले, रीतेश यादव ने आभार व्यक्त किया है।

अमरकंटक में ३ को आधुनिक सुविधाओं के साथ होगा दंत चिकित्सा

हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं योगीराज स्वामी सीताराम दास ट्रस्ट का संयुक्त प्रयास

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित योगीराज स्वामी सीताराम दास महाराज ट्रस्ट एवं हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय (अस्पताल) जबलपुर के संयुक्त प्रयास से वनांचल के मध्य रहने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क दांतों की आधुनिक चिकित्सा प्राप्त होगी। दांतों से संबंधित आंशिक इलाज मोबाइल डेन्टल वेन में हो जाएगी। गंभीर दांतो का उपचार जबलपुर में नि:शुल्क अमरकंटक से भेजकर किया जाएगा। दंत चिकित्सा शिविर प्रत्येक महीने के पहले रविवार को निरंतर आयोजित होगा। इस शिविर का शुभारंभ डीन डॉ.टी. चन्द्रशेखर (हितकारिणी दंत चिकित्सालय, जबलपुर) द्वारा संपन्न होगा। दंत चिकित्सा की व्यवस्था आसपास ८० किमी में नही है। इस शिविर के माध्यम से गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दंत चिकित्सा स्वास्थ्य लाभ निरंतर मिलता रहेगा। आधुनिक चिकित्सा डेन्टल चेयर सहित मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 

पुष्पराजगढ़ में ५० हितग्राहियो को बकरी पालन हेतु वितरित की गई बकरी

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत हर्राटलो के ग्राम फर्रीसेमर दमगढ में 27 मई को एकीकृत आदिवासी परियोजना विभाग पुष्पराजगढ़ द्वारा आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत बकरी पालन हेतु मेले का आयोजन कर ५० से ५५ हितग्राहियो को बकरी और बकरा  वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति सिंह, जनपद पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, म.प्र. अर्धघुमक्कड विमुक्त अभिकरण सदस्य नावल नायक, हर्रा टोला सरपंच  एत पुष्पराजगढ़ एसडीएम बाला गुरू के सहित परियोजना अधिकारी आनंदमणि मिश्रा, पशुचिकित्सक डॉ. एस. पी. पांडेय सहित ज्ञान चंद जायसवाल, मनोहर सिंह, सुनील गुप्ता, बृजेन्द्र सोनवानी उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक हितग्राहियो द्वारा अपनी पसंद की बकरी का क्रय किया गया, जिसमें पशु चिकित्सक द्वारा बकरी का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ही बकरी वितरित की

गई।

एक ही प्रकार की समस्याओ की नहीं होनी चाहिए पुनरावृत्ति - कलेक्टर

समस्याओं के मूल कारण की करे पहचान
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो का संज्ञान लेते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्राप्त आवेदनो की स्वत: समीक्षा करें एवं नागरिकों को हो रही मूल समस्याओं का पता लगाकर, ऐसी रणनीति एवं व्यवस्था विकसित करें, ताकि समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि 300 दिन से अधिक लंबित समस्याओं के बारे मे सख्त रूख अपनाते हुए कहा अगर समस्या का वैधानिक रूप से निराकरण नहीं किया जा सकता, आवेदक अपात्र है अथवा वह समस्या न होकर मांग है तो स्पष्ट रूप से टीप अंकित करे। बिना स्पष्ट टीप के समस्याओं का अग्रेषित होना अस्वीकार्य है। ऐसे मामलो में नियमानुसार संबंधित के खिलाफ  दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर अनुग्रह पी २८ मई सोमवार को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की अगर सीएम हेल्पलाइन की समस्याएं संबंधित विभाग से संबंधित नहीं हैं तो उसका अंतरण संबंधित विभाग को अविलंब कर दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी समेत जिले के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

फांसी पर झूले युवक के परिजनो ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग, हत्या की बताई आशंका

अनूपपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री में 26 मई की सुबह युवक विक्रम राठौर पिता जगदीश राठौर निवासी ग्राम गिरवर थाना गौरेला छग द्वारा अपने रिश्तेदार के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने पर युवक के परिजनो सहित ग्राम गिरवर थाना गौरेला छग से लगभग एक सैकडा से अधिक लोगो ने 28 मई सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच मृतक विक्रम की मौत की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक का ग्राम हर्री में एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकों लेकर एक सप्ताह पूर्व ही युवती के परिजनों द्वारा मारपीट की गई थी। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कोई भी वजह अब तक सामने नहीं आई हैं। न ही उसका किसी से भी किसी प्रकार का विवाद था। वहीं परिजनों द्वारा सोशल मीडिया में युवक की मौत के बाद की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने परिजनो को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देने के साथ ही पीएम रिपोर्ट आने तथा मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाले जाने के निर्देश भी दिए।
इनका कहना है
सभी संभावित बिन्दुओं पर जांच कराई जा रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

30 किलो गांजा की तस्करी करते कार पकडाई

अनूपपुर  थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम खुंटाटोला के पास 24 मई गुरुवार की दरम्यिानी रात जैतहरी पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की और आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, इस दौरान सफेद रंग की चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 0625 अचानक पुलिस की जांच देखते हुए ग्राम कुकुरगोंड़ा की ओर भागने लगा। जिस पर पुलिस को संदेह होने पर वाहन का पीछा किया गया, जिस पर वाहन चालक पुलिस को वाहन पीछा देखते हुए ग्राम कुकुरगोडा के पास चौराहा में वाहन छोड चालक फरार हो गया। जहां पुलिस ने वाहन की जांच की गई, जिसमें वाहन में रखे 30 किलो 900 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार सहित वाहन को जब्त करते हुए थाना में खड़ा कर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा एनडीपीएस के तहत मामला कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

आकाशीय बिजली गिरने से एक मृत

अनूपपुर थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम बीड में निवास करने वाले नरेश प्रसाद चौधरी पिता छोटइया प्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष जो की रविवार दोपहर लगभग 3 बजे अपने ग्राम से जंगल की ओर पालतू पशु को चराने गया था जहां अचानक बारिश होने पर नरेश प्रसाद चौधरी बारिश से बचने के लिए पेड का सहारा लेकर खड़ा हो गया। जहां पेड पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

फसल उपार्जन एवं भुगतान कार्य मे कृषको नही होनी चाहिए असुविधा

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा फसल उपार्जन एवं भुगतान के कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। आपने उपार्जित गेहूं के परिवहन की व्यवस्था एवं कृषको को राशि अंतरण के संबंध मे संबंधित मंडी, खाद्य विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कृषको के खातो के सत्यापन का कार्य अविलंब सुनिश्चित करे। सत्यापन के अभाव मे राशि अंतरण का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। आपने मंडी अधिकारियों से मंडी में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है ताकि आगंतुक कृषको को परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही आपने उपसंचालक कृषि विकास एवं कृषक कल्याण एनडी गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि 10 जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभ अंतरण के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित कर ले।
समय में सेवाओं को प्रदान करना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य

कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि लोक सेवा गारंटी एवं समाधान एक दिवस व्यवस्था अंतर्गत सेवाओं को प्राप्त करना हर एक नागरिक का अधिकार है। हर शासकीय सेवक का ये नैतिक दायित्व है सेवाओं के समय से प्रदान करने मे पूरे मनोयोग से प्रयास करें। अनुग्रह पी ने कहा है कि सेवा प्रदाय मे अगर कोई समस्या है या आवेदक की तरफ से कुछ कमी है तो उसे तुरंत अवगत कराए। अन्य किसी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। समय से सेवाएं प्रदान न किए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही चिन्हित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदको द्वारा किए जाने वाले आवेदन के साथ आवश्यक संलग्नको की सूची से भी नागरिकों को समय-समय पर अवगत कराए। ताकि आवेदको को परेशान न होना पड़े। सेवा प्रदाय मे नागरिकों को सहूलियत प्रदान करना ही इन प्रावधानों का लक्ष्य है।

शौचालय निर्माण के साथ सोच बदलना आवश्यक

जिने कसे खुले मे शौच से मुक्त करने चलाया जाएगा महाभियान
अनूपपुर। कलेक्टर द्वारा २८ मई को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं नगरपालिका अधिकारियों से जिले को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। जिले की समस्त निर्माण एजेंसियो को निर्देश दिए हैं कि जनपद पंचायत के अधिकारियों के सामंजस्य के साथ निर्माण कार्य को तीव्रता प्रदान करे। शौचालय निर्माण के साथ सोच बदलना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस हेतु जागृति लाने के लिए हर पंचायत के लिए प्रेरकों को तैयार किया जाएगा। इस हेतु उन प्रेरकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ हर जिलाधिकारी द्वारा इस हेतु प्रयास किए जाएंगे। समस्त विभागो को इस प्रक्रिया मे शामिल कर इसे महभियान का रूप दिया जाएगा। जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि शौचालय का उपयोग करें और आस पास के परिवेश को स्वच्छ कर बीमारियों से बचे।
निर्माण कार्य मे भूमि आवंटन मे नहीं होना चाहिए विलंब

कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण एजेंसियो को भूमि का आवंटन मे कोई विलंब न करे। साथ ही आपने संबन्धित निर्माण एजेंसियो के अधिकारियों से कहा है कि संबन्धित अनुविभागीय अधिकारियों से संपर्क में रहकर उपयुक्त भू-खंड के चयन में सहयोग प्रदान करे।

सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं मे प्रदान करे आवश्यक जानकारी - जिला अग्रणी प्रबंधक

अनूपपुर। जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक पीसी पांडेय ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सीएम हेल्प लाइन मे बैंक से संबंधित समस्याएं दर्ज कराते समय समस्या का प्रकार, खाता क्रमांक एवं संपर्क आवश्यक रूप से दे। ताकि समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जा सके। जिले मे मुख्य रूप से खातों की ई- केवाईसी न होने के कारण आवास योजना के हितलाभ के आहरण मे परेशानी आ रही है। 

रविवार, 27 मई 2018

साहित्यकार उदय प्रकाश पर बडे भाई ने लगाया धोखाधडी का आरोप

खनिज माफिया की मनगढ़त बनाई कहानी, पुस्तैनी जमीन हड़पने का प्रयास
इंट्रो- अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार उदय प्रकाश पर रेत माफियाओ का विवाद सुर्खियो में है, जहां 27 मई को यह मामला अचानक ही नया मोड पलट जब साहित्यकार उदय प्रकाश के बडे भाई अरूण प्रकाश ने प्रेस वर्ता पर पूरे मामले को दोनो भाईयो एवं बहनो के मध्य भूमि विभाजन का विवाद बताया। वहीं साहित्यकार उदय प्रकाश पुस्तैनी भूमि को बेच विदेश पलायन करने के फिराक में है, जिसके कारण यह पूरी कहानी तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन पर दवाब बनाकर हडपना चाह रहे है। जो की एक छोटे भाई ने विकलांग बड़े भाई के साथ विश्वासघात किया है तथा राजस्व रिकार्डो में हेराफेरी कर पुस्तैनी निवास एवं भूमि पर कब्जा कर विक्रय के फिराक में है।
अनूपपुर। 27 मई को मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार उदय प्रकाश के बडे भाई अरूण प्रकाश ने प्रेस वर्ता कर बताया कि जन्म से पैरो से विकलांग हॅू, जिसका फायदा मेरी छोटे भाई साहित्यकार उदय प्रकाश सिंह का विवाद खनिज माफिया से नही बल्कि दो सगे भाईयों एवं बहनो के मध्य भूमि विभाजन का विवाद है। जहां ग्राम सीतापुर की आराजी खसरा नं. 14 वर्ष 1969-70 के राजस्व रिकार्ड में प्रेमकुमार सिंह पिता भागवत सिंह के नाम पर भूमि स्वामी कालम पर दर्ज था जिस पर तत्कालीन हस्तांनतरण पत्र द्वारा फर्जी नामांतरण का नाम का हवाला देकर कृष्णा कुमार पति सूर्यप्रताप उर्फ सूर्यनारायण का नाम दर्ज कर दिया गया जो अपने आप पर संदिग्ध है जिस पर अरूण प्रकाश ने एसडीएम न्यायालय अनूपपुर में अपील पेश कर रखी है। इसके साथ ही मामला कोतवाली में जाने के बाद जहां उदय प्रकाश ने अपने अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव की बात जान कोतवाली प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया उनके घर पर जाकर माफी मांगे जाने का आरोप भी अरूण प्रकाश ने लगाते हुए अपनी ही जान को खतरा बताया है।
संपत्ति लालच में बदली मूल जाति बघेल से नागवंशी
अरूण प्रकाश ने प्रेसवर्ता में दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए बताया कि उदय प्रकाश सिंह ने संपत्ति के लालच में अपनी मूल जाति बघेल के बजाय फर्जी रूप से नागवंशी दर्ज की है, जो कि एक अंर्तराष्ट्रीय साहित्यकार जैसे व्यक्तित्व को दागदार करती है। उसी दस्तावेज के आधार पर उन्होने राजस्व न्यायालय को उपलब्ध कराकर खसरा नंबर १४ का तर्मीम करवाया हे, जिसकी अपील एसडीएम न्यायालय में अरूण प्रकाश द्वारा की गई, जिस पर न्यायालय ने स्थगन आदेश दिया। अरूण प्रताप ने आरोप लगाते हुए बताया कि उदय प्रकाश ने न्यायालय को गुमराह करते हुए एक आवेदन पत्र पेश किया जिसमें उन्होने अपने विदेश जाने की बात कही और प्रकरण की जल्द सुनवाई चाही, लेकिन उदय प्रकाश आज दिनांक तक विदेश नही गए।
साहित्यकार ने कानून की उड़ाई धज्जियां
साहित्यकार उदय प्रकाश ने कानून की धज्जियां उडाने का आरोप भी बडे भाई अरूण प्रकाश ने लगाया। जिस पर पावर ऑफ ऑटरनी किसी भी प्रकार का स्वहित या व्यक्तिगत लाभ का अधिकार नही देता है और न ही अपने स्वयं के नाम पर विक्रय पत्र निष्पादित करने का अधिकार देता है लेकिन उदय प्रकाश ने कानून का मजाक उडाया है जिसके कारण उनके राष्ट्रीय साहित्यकार की प्रतिभा पर प्रश्र चिन्ह लगा है। वहीं 11 जून 2016 को देवधर (झारखंड) जाकर साहित्यकार उदय प्रकाश ने अपने बडे भाई के चोरी से कृष्णा कुमारी के पुत्र वर्तमान दर्ज स्वामी राहुल सिंह से पावर ऑफ ऑटरनी लेकर भूमि का 11.03 एकड अपने नाम पर ही विक्रय पत्र निष्पादित करा लिए है जबकि उदय प्रकाश के रिकार्डो की जानकारी पूर्व से है कि राहुल सिंह का नाम फर्जी तरीके से राजस्व रिकार्डो में दर्ज है उनका यह कार्य भी संदेह के घेरे में है।
परिवार की जमीन बेच विदेश पलायन की तैयारी

अरूण प्रकाश ने बताया कि उदय प्रकाश द्वारा डीव्हीएम विद्यालय बरबसपुर, सोन सिटी की भूमि सीतापुर एवं ग्राम मझगवां मंटोलिया की भूमियो का पूर्व में विक्रय कर चुके है अब उनकी नजर परिवार की शेष सम्मिलित खाते की भूमियो पर है जिसे बेचकर विदेश पलायन करने के फिराक में है।  वहंी उदय प्रकाश जमीनी विवाद की जानकारी ने देकर उक्त विवाद को छिपाकर खनिज माफिया का मनगढ़त कहानी रची है तथा सोशल मीडिया व अन्य के माध्यम से आम जन ता को बरगलाकर कैण्डल मार्च कर प्रशासन को पूरी तरह से झुका अपना जमीनी विवाद अपने पक्ष में करवाने के फिराक में है। जबकि मै संविधान में बने नियमो का पालन करते हुए न्यायालय के चक्कर काट अपनी पुस्तैनी भूमियो को बचाने का प्रयास में लगा हुआ हॅू।

डीजल और पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस ने आमसभा कर पीएम का जलाया पुतला,

भाजपा के 4 वर्षो की बताई नाकामी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार के डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने 27 मई को जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर आमसभा को सम्बोधित किया। जिसमें भाजपा के चार साल चार दिन के कार्यकाल व विकास यात्रा को धोखे का कारोबार झूठी है भाजपा सरकार बताते हुए देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं वक्ताओं ने भाजपा को 4 सालों में सिर्फ बात ही बात कह देश के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को छलने का आरोप लगाया। साथ ही देश में महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने में सरकार की नीतियों की आलोचना की। कांग्रेसी वक्ताओं का कहना था कि विकास दूर से झकलता है, दिखता है, विकास की चमक होती है। लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी झूठी शान और वाहवाही में सिर्फ घोषणाओं का पुल खड़ा कर दिया। यहीं कारण है कि हमारे अनूपपुर में भाजपा विधायक के बावजूद अनूपपुर का विकास पिछले चार सालों में नहीं हो सका। आमसभा को सम्बोधित करते हुए अनूपपुर पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कांग्रेस के समय पेट्रोल और डीजल की भी कीमत थी, लेकिन वह आमजनों के हितों के अनुसार निर्धारित थी। लेकिन आज भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें दुगुनी हो गई। इससे परिवहन पर बढ़े खर्च का भार खाद्यानों और आमजीवन के रोजमर्रा के सामनों पर चढ़ गया। जिसके कारण देश-प्रदेश में महंगाई अधिक बढ़ गई है। इससे गरीब परिवार तो क्या मध्यम वर्ग भी प्रभावित हो गया है। वहीं सरकार के अच्छे दिन लाने की घोषणाएं कागजी साबित होती हुई बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, किसानों के फसलों की वाजिब मूल्यों से कम भाव, व्यापारियों पर जीएसटी की मार, किसानों के नाम पर अनेक योजनाओं का संचालन का उसके लाभ से वंचित करना तक सीमित हो गई है। आससभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, महिला कांग्रेस मोर्चा अध्यक्ष गीता सिंह, पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, रामनरेश गर्ग, एड. संतोष अग्रवाल, सुनील सराफ, सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं ने अपनी संगठन को भी निष्क्रय बताते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह बूथ लेबल पर कार्य करने की अपील की। वक्ताओं का कहना था कि अगर अब भी कांग्रेसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने-अपने घरों में दुबके रहे तो 2019 में भाजपा की जीत को नहीं रोक पाएंगे। वहीं आमसभा उपरांत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनूपपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जबकि ज्ञापन सौंपने के दौरान ही कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। 

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन शव हुए राख

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अतरिया के जंगल में पालतू पशुओ को चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से 26 मई की दोपहर तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई, वहीं शव पूरी तरह राख हो गए। जिनमें एक ही परिवार के दो लोग सम्मिलित रहे। जानकारी के अनुसार थाना करन पठार अंतर्गत ग्राम अतरिया में   निवास करने वाले चंद्र सिंह पिता फूल सिंह उम्र 30 वर्ष, नरेन्द्र सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 19 वर्ष जो कि गाय एवं घोडे को चराने गए हुए थे। जबकि बुधराम पिता गिरवर मांझी उम्र 35 वर्ष मछली पकड रहा था इसके साथ एक अन्य व्यक्ति घनश्याम सिंह भी था। जहां अचानक आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो हुई जिस पर सभी लोग पास ही बनी केशा सिंह की खेत में बनी झोपडी में छिप गए। वहीं ज्यादा बदल के अधिक गरजने को देख घनश्याम सिंह झोपडी से भाग किसी अन्य जगह चला गया, तभी अचानक आकाशीय बिजली झोपडी में गिर गई जिससे झोपडी में छिपे तीन लोगों का शव राख में बदल गया। जहां सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए पूरी तरह से जलकर राख हो चुके शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां शव को बोरे में भरकर अस्पताल तक ले जाया जा सका। 

36 वर्षो से फर्जीनाम पर नौकरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सेवानिवृत्त के बाद हुआ मामले का खुलासा

अनूपपुर भालूमाडा थाना अंतर्गत एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित बदरा खदान में में पिछले ३६ वर्षो से फर्जी दस्तावेजो के आधार पर दूसरे के नाम से नौकरी करने वाला आरोपी भीमसेन केवट निवासी छुलकारी थाना अनूपपुर वर्तमान सरैयाटोला देवरी मे रहकर जगन्नाथ केवट के नाम से नौकरी करते हुए वर्ष २०१६ में सेवानिवृत्त हो गया। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जीवाडा पाते हुए आरोपी भीमसेन के खिलाफ  २६ मई शनिवार को धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए विवेचक रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि अंबिका प्रसाद केवट उम्र 30 वर्ष निवासी चटहाटोला द्वारा पूर्व मे शिकायत की गई थी कि भीमसेन केवट उम्र 62 वर्ष जो कि अनूपपुर के ग्राम छुलकारी का निवासी है, जो जगन्नाथ केवट के नाम से कॉलरी मे फर्जी दस्तावेजो के आधार पर एसईसीएल में नौकरी कर रहा था। शिकायत में जांच के दौरान ग्राम छुलकारी मे सरपंच सहित दस्तावेजो को  एकत्र कर जगन्नाथ से कथन एवं साक्ष्य एकत्र करने के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध सिद्व पाते हुए थाना भालूमाडा मे धोखाधडी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।   

नही हो पा रहा सीएम हेल्प लाइन सेवा मे शिकायतो का निराकरण

भालूमाडा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आम आदमी की शिकायतो के निराकरण करनेे प्रदेश में सीएम हेल्प लाइन सेवा टोल फ्री नंबर १८१ पर शिकायत कर राहत पाने की जिले में लंबी कतार लगी हुई है। जहंा शिकायते तो दर्ज की जाती है, लेकिन शत प्रतिशत शिकायतो का निराकरण बिना जांच कराए ही अंतिम निराकरण मानते हुए बंद कर दी जाती है। जिसमें १८ मई को एक छात्र द्वारा सीएम हेल्प लाइन मे शिकायत दर्ज कराई थी जिसका शिकायत क्रमांक ५९४५२५८ है। छात्र ने बताया कि उसने जून २०१७ मे कोतमा महाविद्यालय से परीक्षा दी थी, जिसमे उसके अंक सूची मे गणित विषय के नंबर नही चढाए गए थे। जिसके बाद छात्र द्वारा २ से ३ बार शिकायत की गई और अधिकारियो के निर्देशानुसार अपने दस्तावेज संबंधित विश्वविद्यालय रीवा में भी जमा कर दिए थे, लेकिन शिकायत को बिना जांच किए ही बंद कर दिया गया। जिसके बाद से छात्र लगातार अपने भविष्य को लेकर चिंतत है। 

दहेज प्रताडना का मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर। कोतमा थाना से लगभग 8 किमी दूर ग्राम बेलियाबडी मे निवास करने वाली देववती चौधरी ने अपने पति भीमसेन पर आए दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किए जाने की शिकायत लेकर २६ मई को थाने पहुंची। जहां उसने बताया कि 25 मई को भी उसके पति द्वारा दहेज की मांग एवं चाचा की लडकी को नही बुलाए जाने की बात से नाराज होकर डंडे से मारपीट कर उसे हर्री स्टेशन छोडकर चला गया। वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध क्रमांक 189/२०१८ धारा 498ए, 323 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

जुआं खेलते 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत 2 नम्बर दफाई भालूमाडा मे 26 मई की दरम्यिानी रात जुआं खेलते पुलिस ने ७ जुआरियो को पकडते हुए उनके कब्जे से ७ हजार ५०० रूपए नगद जप्त किया। भालूमाडा थाना प्रभारी राकेश वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर  जुआं फड़ मे दबिश देते हुए 7 जुआरियो को जुएं में दाव लगाते हुए पकडा गया। आरोपियो में राजबहादुर केवट, अब्दुल सत्तार, आनंद खटिक, मो. हामिद, रविशकंर रजक, शहजाद खान एवं शोभाराम सभी निवासी भालूमाडा के कब्जे से 7 हजार 500 रूपए एवं ताश की गड्डी जब्त करते हुए सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं कार्यवाही मे एएसआई पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक अमित घारु, मनोज नामदेव, कृपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।  

अनूपपुर में अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट की चेतवनी, विद्यालयों में शनिवार का अवकाश

अनूपपुर। लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा मप्र के जिले अनूपपुर में आगामी समय में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी क...