https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 मार्च 2018

फार्मेसी में आ रहे बदलावों से स्वयं को अद्यतन रखें छात्र

इगांराजवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में ले रहे भाग
अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के फार्मेसी विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार इमर्जिंग ट्रेंड्स इन ड्रग डिस्कवरी, फार्मास्यूटिकल  साइंस एंड बायोमेडिकल रिसर्च शनिवार से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविदों ने छात्रों का आह्वान किया कि वे फार्मेसी के क्षेत्र में आ रहे बदलावों से स्वयं को अद्यतन रखें और इससे जु$डे विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न संभावनाओं के लिए स्वयं को तैयार करें जिससे उनके स्वर्णिम करियर की शुरूआत हो सके।
सेमीनार का उद्घाटन डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.एस.पी.व्यास,राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति प्रो. पीयूष त्रिवेदी और फार्मेसी के प्रमुख शिक्षाविद् प्रो. एस.आर. धनेश्वर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर तीनों प्रमुख शिक्षाविदों ने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न संभावनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। फार्मेसी के साथ ही छात्रों को मूलभूत विज्ञान से जुडे विषयों-बायोटेक्नोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, सेल बायोलॉजी, जेनेटिक्स, इंजाइम, प्रोटीन आदि विषयों का भी ज्ञान अर्जित कर इसमें करियर बनाने का सुझाव दिया गया। विशेषज्ञों का कहना था कि भारत फार्मेसी के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। इस प्रगति को निरंतर बनाए रखने के लिए फार्मेसी को शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में स्वयं को आगे रखना होगा। इसके लिए फार्मेसी में विशेषज्ञों की मांग आने वाले समय में और अधिक ब$ढ जाएगी। सेमीनार में तीनों शिक्षाविदों ने अपने विषयों पर कई वैज्ञानिक जानकारियां प्रदान करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर फार्मेसी से जु$डे कई जीवंत मॉडल भी छात्रों ने प्रदर्शित किए। अंत में धन्यवाद डॉ.ऋषि पालीवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता मिंज ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सब्यासाची मैती, डॉ. के. श्रीनिवास राव, डॉ. कुंजबिहारी सुलखिया, डॉ. सी. कार्तिकेयन सहित ब$डी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

आय कर विवरणी दाखिल करने कि अंतिम तिथि ३१मार्च तक करे पूरा-सी.ए.भौमिक राठौर

अनूपपुर। सी.ए. भौमिक राठौर ने बताया कि आयकर की धारा १३९(४) के तहत वित्तीय वर्ष २०१५-१६ एवं २०१६-१७ यानि कर निर्धारण वर्ष २०१६-१७ एवं २०१७-१८ के आयकर विवरणी दाखिल करने कि अंतिम तिथि ३१ मार्च  है। निश्चित तिथी के बाद दोनो वर्षो की आयकर विवरणी दाखिल नही की जा सकेगी
श्री राठौर ने बताया कि जिनकी भी वार्षिक आय २ लाख ५०हजार से अधिक है एवं जिनका भी पेन नं. पर टी डी एस कटा हो उन्हे इन्कम टैक्स रिर्टन आनलाइन के माध्यम से  अपनी सभी स्त्रोतों से आय का ब्योरा देकर टी.डी.एस.रिफण्ड समायोजित कर सकतें हैं।

34 विभागो के संविदा ने मानव श्रृंखला बनाकर शासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई


अनूपपुर म.प्र. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले १५ मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे ३४ विभागों के हजारों अधिकारी व कर्मचारी ने दूसरे दिन शुक्रवार १६ मार्च को एक दिन का सांकेतिक भूख हड़ताल कर शासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई। वहीं दोपहर २ बजे २६ दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सामूहिक रूप में इंदिरा तिराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंदिरा तिराहा के तीनों मार्गो पर कर्मचारी अधिकारी एक दूसरे का हाथ पकड़कर कड़ी रूप में खड़े हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाएं। इंदिरा तिराहा पर एकत्रिक पांच सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मानव श्रृखंला बनाया। जिसमें स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी के साथ साथ आशा उषा सहयोगिनी संगठन, न्यूबहुददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तथा म.प्र. संयुक्त संघर्ष मोर्चा ईकाई अनूपपुर के सदस्य शामिल रहे।  बताया जाता है कि दोनों संगठनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में लगभग तीन हजार से अधिक कर्मचारी विभागीय कार्यो से दूर बैठें हैं। अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय कार्यालय में स्टाफों की कमी है, वहीं सरकार ने हमारी मांगों पर काली पट्टी बांध रखी है। ऐसा नहीं कि यह हमारी पहली हड़ताल है, इससे पूर्व भी हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल किए और शासन ने हर बार धोखे में रखकर हमें आश्वासन दिया। लेकिन इस बार या तो सरकार हमारी मांगे पूरी करें या फिर हमें कार्य से विरक्त करें। बंधुआ मजदूरी से अच्छी कि हम बेरोजगार हो जाएग। विभागीय जानकारी के अनुसार शासन की ३४ विभागों में लगभग ४०७ सेवाएं संचालित हैं। लेकिन संविदा कर्मियों के अभाव में सारी सेवाएं प्रभावित हैं। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात है कि समस्त विभागों के कार्यो की मॉनीटरिंग करने वाली विभाग लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय के संविदाकर्मी भी इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैं, जिसके कारण शासकीय सेवाएं की मॉनीटरिंग ही बंद हैं, वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों को शासकीय योजनाएं का लाभ नहीं मिल रहा है।

११ हितग्राहियो को बांटे गए गैस सिलेण्डर



कोतमा। नगर पालिका परिषद कोतमा कार्यालय में १५ मार्च को उज्जवला योजना के तहत ११ हितग्राहियो को इंडेन गैस सिलेण्डर एवं चूल्हे का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष मोहनी धर्मेद्र वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमान गर्ग व पार्षदगण उपस्थित रहे।   

सायबर अपराध को रोकने के लिये लोगो को करे जागरूक-पुलिस अधीक्षक

अनूपपुरसंयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी, जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं जिला लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक की अपराध गोष्ठी संबंधी बैठक पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने १६  मार्च को ली। बैठक में आगामी  रामनवमीं त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले होटल, लॉज, राजकीय सीमाएं, संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, गश्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए है एवं लंबित गंभीर अपराध जो सीआरपीसी के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससी, एसटी एक्ट एवं सीएमहेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन की शिकायतो एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों केा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते हुए सायबर अपराध को रोकने के लिये लोगो को जागरूक की किसी को भी अपने बैंक संबंधी  जानकारी फोन के माध्यम से न दे। थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया है कि सायबर अपराध संबंधी कोई भी घटना संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करे। आगामी रामनवमीं त्यौहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने थाना के अंतर्गत जप्त शुदा वाहनों को तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले, अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांजा तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ रात्रि गश्त बढाने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा विजय प्रताप सिहं, पुष्पराजगढ़ मलखान सिहं, निज सचिव पुलिस अधीक्षक एन.एस.ठाकुर, मुख्यलिपिक आर.आर. एस धुर्वे, जिला यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा, लोक अभियोजन अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टॉफ  उपस्थित रहें।

सडक दुर्घटना मे अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगो की मौत

अनूपपुरजिले में सड़क दुर्घटनाओ में लगातार मौत व घायलो की संख्या बढती जा रही है। जिसका कारण नेशनल हाईवे में वाहनो का तेज रफ्तार सहित वाहनो के अपर डिपर लाईटो का उपयोग न करना सबसे प्रमुख माना जा रहा है। वहीं 16 मार्च की रात बुढानपुर बाईपास के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 2 लोगो को ठोकर मार दी, जिसके कारण जहीर मुसलमान पिता जमील खान उर्फ बबुआ उम्र 35 वर्ष एवं अनिल बसोर निवासी बुढानपुर पतेराटोला की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरो सहित आसपास के लोगो ने 100 डॉयल सहित पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची ने पंचनामा बना शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक जहीर खान आदतन बदमाश था, जिसके खिलाफ पिछले 18 वर्षो में थाना कोतमा, भालूमाडा सहित अन्य थानो मे लूटपाअ, चोरी, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, मारपीट एवं डकैती के दर्जनो मामले पंजीबद्ध है। वही अनिल बसोर के खिलाफ भी कई शिकायते दर्ज है।  

बिजली बकाया जमा न करने पर 3 दर्जन लोगो की विद्युत कनेक्शन काटा

कोतमा। विद्युत विभाग कोतमा द्वारा बिजली बिल जमा नही करने पर मुहिम चलाते हुए 36 उपभोक्ताओ से 8 लाख से ज्यादा का बकाया राशि शेष होने पर विद्युत लाईन काटते हुए जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए गए। वहीं इस अभियान के दौरान साढे 3 लाख रूपए जमा कराया गया। सहायक अभियंता सुशील यादव एवं व्हीके धुर्वे ने बताया कि उच्च अधिकारियो के निर्देशन मे बकायादारो से वसूली एवं डिफाल्टरो के खिलाफ बिजली काटे जाने का अभियान चलाया गया जिसके तहत 15 एवं 16 मार्च को वार्ड 9 एवं 10 विकास नगर, बस्ती, बाजार सहित जमुना कालरी मे भी उपभोक्ताओ के बिजली कनेक्शन काटे गए। वहीं विद्युत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर के लहसुई गॉव मे भी बिजली चोरी करने एवं लाखो के बकाया पर टीम बनाकर दबिश दी गई जिसके बाद कई लाईनो को काटते हुए बकायादारो को बिल जमा करने का नोटिस भी दिया गया। 

हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में 10 नकल प्रकरण दर्ज

अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले में आयोजित हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। पुष्पराजगढ़ में एसडीएम पुष्पराजगढ़ के दल द्वारा 6 एवं भेजरी में केन्द्राध्यक्ष द्वारा 4 नकल के प्रकरण दर्ज किए गए। इस परीक्षा में 10970 परीक्षार्थियों में से 10506 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

सभ्भागायुक्त ने व्याख्याता को थमाया बताओ नोटिस

अनूपपुर सभ्भागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने शासकीय कार्यों में उदासीनता अथवा लापरवाही बरतने के कारण प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर एवं केन्द्राध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सभ्भागायुक्त द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि आपकों माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की परीक्षा 2017-18 हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ केंद्र क्रमांक 361111 जिला अनूपपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र में जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल द्वारा 10 मार्च को 17 नकल प्रकरण बनाए गए एवं संभाग स्तरीय उडऩदस्ता दल द्वारा 13 मार्च को 3 नकल प्रकरण बनाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले में लापरवाही की जा रही है। जिसके लिए आप अपना जवाब 20 मार्च तक सभ्भागायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करें। जवाब के संतोष जनक प्राप्त नही होने की दशा में आपके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

सैन्य सेवा नहीं, सैन्य शिक्षा करें अनिवार्य अनुशासन ही देश को मजबूत बनाता है



मनोज द्विवेदी, कोतमा,अनूपपुर

अभी हाल ही में संसद की रक्षा मामलों की स्थायी समिति ने यह सिफारिश की है कि केन्द्र व राज्य की सरकारी नौकरियों के लिये पांच साल की मिलिट्री सेवा अनिवार्य की जाए। इसने देश मे नयी बहस छेड दी है। कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग को भेजी सिफारिश मे कहा गया है कि सेना जवानो - अधिकारियों की कमी से जूझ रही है।इसके लिये यह बेहतर विकल्प हो सकता है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार थलसेना मे ७६७९,नॊसेना में १४३४ तथा वायुसेना में ‌१४६ अधिकारियों की तथा थलसेना में २०१८५, वायुसेना में १५३५७ एवं नोसेना मे १४७३० जेसीओ तथा अन्य पद रिक्त हैं। देश जब सीमा पर हमेशा तनाव पूर्ण स्थिति मे रहता हूं तो ऐसी दशा मे अधिकारियों व जवानो की कमी गंभीर विषय है। लेकिन इससे निपटने के लिये दिये गये विकल्प पर सवाल उठ सकते हैं। सैन्य ताकत के तुलनात्मक अध्ययनकारों का मानना है कि अमेरिका, रुस, चीन के बाद भारत चॊथे नम्बर पर है। लेकिन यह भी ध्यान देना होगा कि भारत की सीमाएँ हमेशा अशान्त ,विवादास्पद रही हैं। चीन,पाकिस्तान, म्यामार,बांग्लादेश, श्री लंका मे सीमा उल्लंघन के कारण दुनिया का ध्यान खींचता रहा है। युद्ध भी अब सेनाऒ की बडी संख्या के स्थान पर आधुनिक हथियारो,तकनीकी से लडे जाते हैं। ऐसे मे सेना मे रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के स्थान पर इसे अन्य सरकारी नॊकरों से भरने के प्रस्ताव पर  व्यापक चर्चा ,विचार मंथन किया जाना चाहिए  
  देश वस्तुत: द्रढ  राजनैतिक इच्छाशक्ति व कडे अनुशासन से  मजबूत बनता है।  नागरिक जब अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ होते हैं तो देश विकसित व मजबूत होता है। देश में सैन्य सेवा अनिवार्य किया जाए या नहीं, इससे अधिक जरुरी है कि नयी पीढी के लिये सैन्य शिक्षा अनिवार्य किया जाए। भारत आने वाले समय मे तव विश्व शक्ति बनेगा जब देश के नागरिकों का कार्य आचरण इस स्तर का होगा। देश मे कुछ संस्थाएं मसलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ग के माध्यम से मजबूत कर्तव्यनिष्ठ नागरिक तैयार करने की प्रक्रिया से जुडा है तो इसी प्रकार से गायत्री परिवार, पतंजलि  संस्थान या कुछ अन्य संगठन संस्कार,धर्म,योग ,अध्यात्म के माध्यम से अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इन प्रयत्नों को राजनैतिक चश्मे से देखा जाता है। बहरहाल देश मे नयी पीढी को अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ, स्वस्थ बनाने के लिये विद्यालयों - महाविद्यालयों मे सैन्य शिक्षा अनिवार्य करने की दिशा मे कदम उठाए जाने चाहिये। यह शारिरिक- मानसिक स्वस्थ नयी पीढी को तैयार करेगा । इसका असर देश की सामाजिक, आर्थिक, कानून व्यवस्था मे परिलक्षित होगा। सैन्य शिक्षा कॊ अनिवार्य विषय के रुप मे तीन से पांच वर्षीय कोर्स के रुप मे शामिल करने मे देश का हर नागरिक सैनिक होगा । ऐसा सैनिक जो न केवल सीमाओं पर अपितु देश के भीतर हर मोर्चे समस्याओं से लड पाएगा।

वैज्ञानिक अध्यात्म है योग, इसके मर्म को समझे



इंगांराजवि में योग पर तीन दिवसीय सेमीनार आयोजित
अमरकटंक (अनूपपुर)। महामंडलेश्वर और योग के मर्मज्ञ स्वामी सुखदेवानंद ने कहा है कि योग एक वैज्ञानिक अध्यात्म है जिसके मर्म को समझने के बाद ही इसके माध्यम से स्वयं को ऊर्जीकृत किया जा सकता है। वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक द्वारा योग पर आयोजित तीन दिवसीय सेमीनार को संबोधित कर रहे थे।
सेमीनार का उद्घाटन करते हुए स्वामी सुखदेवानंद ने कहा कि योग के साध्य या साधन होने को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। योग साध्य विषय है जिसमें साध्य के साथ ही साधन और साधक का होना ही योग के वैष्टिय का द्योतक है। उन्होंने योग के लिए आवश्यक दस यमों के पालन, आसन शब्द की व्याख्या और योग के वैज्ञानिक अध्यात्म होने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उनका कहना था कि यदि मानव शरीर की ७२ हजार नाडियो का अध्ययन कर लिया जाए तो इससे स्वस्थ जीवन की राह को आसान बनाया जा सकता है। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि योग के प्रति युवाओं का आकर्षण निरंतर ब$ढ रहा है। इसके और अधिक प्रचार से देश को योग गुरू के रूप में विश्व पटल पर स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने योग संबंधी ज्ञान और अनुभवों को और अधिक प्रचारित करने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि योग गुरु धनंज्जय सान्याल ने योग और पारंपारिक चिकित्सा के बारे में स्वयं के अनुभवों को छात्रों के साझा किया और उन्हें डायनामिक मेडिटेशन के माध्यम से स्वयं की स्मरण शक्ति बढाने के बारे में बताया। डीन प्रो. एनएस हरी नारायण मूर्ति ने एलोपैथी, आयुर्वेद और योग को एक सूत्र में पिरोकर आम आदमी को स्वस्थ बनाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। धन्यवाद विभागाध्यक्ष डॉ. मोहनलाल च$ढार ने दिया। कार्यक्रम में योग विशेषज्ञों ने तीन दिन तक तकनीकी सत्रों के माध्यम से योग के विभिन्न आयामों के बारे में शिक्षकों और छात्रों को जानकारी और प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शोधपत्रों की सीडी और योग विज्ञान के मूल तत्वों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

जिला स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन संपन्न

 भविष्य के निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में दी गई जानकारी
अनूपपुर। शा० तुलसी महाविद्यालय में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन १५ मार्च को किया गया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमलाकर सिंह निदेशक स्वामी विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग भोपाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.ए.पी.एस. चौहान प्राध्या० जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा० तुलसी महाविद्यालय अरूण प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.सोनी, मेले के संयोजक डॉ. जे.के.संत व प्रभारी डॉ. आर.एस.वाटे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कमलाकर सिंह ने मेले के शुभारंभ अवसर पर कहा कि शासन छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का संचालन कर रही है। छात्र मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। महाविद्यालय द्वारा आयोजित विवेकानंद कैरियर योजना के अंतर्गत उद्यमिता शिविर, औद्योगिक भ्रमण, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण आदि का भी लाभ छात्र ले सकते हैं। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से छात्र शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में रोजगार प्राप्त कर चुके है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. ए. पी. एस. चौहान ने कहा कि शासन का उद्देश्य विभिन्न कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से राज्य एवं औद्योगिक व्यवसायिक संस्थानों की आवश्यकताओं के अनूरूप कौशल विकास में वृद्घि कर विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना है। जिले के समस्त महाविद्यालयों से आये हुये लगभग १५०० छात्र-छात्राओं ने इस कैरियर मेले का लाभ लिया।
मेले में विभिन्न रोजगारमूलक विभागों के स्टॉल लगाए गए

कृषि, पशुपालन, मछली पालन तथा उद्योग विभाग द्वारा कैरियर मेले में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अधिकारियों द्वारा युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. देवेन्द्र तिवारी द्वारा मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर. के. सोनी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन में रवीन्द्र चटर्जी एवं मो. अनीस खान व समस्त महाविद्यालय परिवार का योगदान महत्वपूर्ण रहा।  

मुख्यमंत्री की वादा खिलाफी पर बिफरे अनिश्चिकालीन हड़ताल गये संविदा


नियमितीकरण की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरशासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग में गुरूवार १५ मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी। १४ मार्च तक शासन को दिए गए अल्टीमेंटम में शासन की ओर से शाम तक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं होने पर १५ मार्च की सुबह से म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले २७ विभागों में कार्यरत संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पकड़ी। वहीं शाम को संविदा अधिकारी कर्मचारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी को ज्ञापन सौंपा। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अधिकारी कर्मचारी की एक ही मांग है उन्हें नियमितीकरण किया जाए। हड़तालियो का कहना है कि पिछले कई वर्षो से लगातार अधिकारी-कर्मचारी नियमितीकरण की मांग लेकर चरणबद्ध तरीके आंदोलन करते आ रहे हैं। जिसमें बार बार शासन द्वारा आश्वासन दिया गया। लेकिन उसके क्रियान्वयन के समय सरकार मुकड़ गई। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से पूर्व दो माह से ज्ञापन रैली, भोपाल में धरना एवं २६-२८ फरवरी तक सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा शीध्र चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन अबतक इस सम्बंध में शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया और संगठन को किसी प्रकार की चर्चा में नहीं बुलाया।

कोतमा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ

बीएमओ को लगाई फटकार, व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश
कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे फैली अव्यवस्था की लगातार शिकायत के बाद १४ मार्च मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बिस्तरो पर चादर नही बिछाए जाने, बिजली के बोर्ड एवं पंखो मे खराबी, अस्पताल के अंदर एवं बाहर फैली गंदगी, पाईप लाईन टूटे होने के कारण पानी का रिसाव होते देख बीएमओ एवं स्टॉफ को कडी फटकार लगाई। वही ईसीजी मशीन की सुविधा के लिए एक माह के अंदर दिलाने का भरोसा दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरो की कमी को लेकर नपाध्यक्ष कोतमा मोहनी धर्मेन्द्र वर्मा द्वारा डॉक्टरो की पदस्थपना की मांग पर चर्चा की गई जिसपर डॉक्टरो की पदस्थाना के लिए जिले से प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गई है।
प्रसूताओ को नही मिलता आहार
मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रसूता वार्ड का निरीक्षण किया गया, जिसमे भर्ती महिलाओ से नियमित पोषण आहार जिसमें गुड़, लड्डू सहित अन्य सामग्री की जानकारी ली गई। जिसमें प्रसूताओ ने अस्पताल में पोषण आहार नही मिलना बताया, जिस पर वार्ड प्रभारी एवं बीएमओं को सख्त हिदायत देते हुए महिलाओ को नियमानुसार पोषण आहार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
समय पर नही पहुंचे डॉक्टर
अस्पताल के स्टाफ सहित उपचार कराने आए मरीजो ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ  समय पर नही पहुंचते जिसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीजो को उपचार के लिए भटकना पड़ता है। जिस पर सीएमएचओ ने डॉक्टरो व अस्पताल के स्टॉफ के समय पर पहुंचने के लिए थम्ब मशीन अस्पताल परिसर में लगाने की बात कही।  जिसके बाद दवा वितरण कक्ष मे पहुंच दवाईयो के संबंध में जानकारी लेते हुए दवा कम पडने पर तत्काल जिले से मंगाकर मरीजो को दवा उपलब्ध कराने की बात कही गई।
इनका कहना है
लगातार शिकायता पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है,एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था मे सुधार करने निर्देश दिए गए है।
डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, सीएमएचओ अनूपपुर

तीन दिन में पकडे गए 6 जहरीले सर्प

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो से ६ जहरीले सर्प को पकड कर उन्हे स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोडा गया है। जानकारी के अनुसार बीते 3 दिनों के अंदर जिसमें जिला पंचायत सीईओ के शासकीय आवास परिषर से दो फिट लंबा सर्प, न्यायिक दण्डाधिकारी अनूपपुर जितेन्द्र नारायण सिंह के भवन परिषर से दो फिट लंबा सर्प, बस स्टैण्ड निवासी हजारी लाल अग्रवाल के घर से 1 फिट लंबा, ग्राम सकरिया में निवास करने वाले देवेन्द्र पटेल के घर से 4 फिट लंबा, ग्राम लहरपुर निवासी हीरालाल राठौर के रसोई से 5 फिट लंबा सर्प, ग्राम सकरिया निवासी नागेन्द्र बहादुर सिंह के घर के पास से 5 फिट लंबा सर्प पकडकर उन्हे जंगलो में छोडा गया। 

कपिलधारा कालोनी में पानी को तरसते कॉलरी श्रमिक

अनूपपुर बिजुरी एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा उपक्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में निवास करने वाले श्रमवीर पेयजल के लिए तरस रहे है। जानकारी अनुसार कॉलोनी में फिल्टर प्लांट लगा पाईप लाईन के माध्यम से प्रत्येक आवास में पानी सप्लाई का कार्य किया गया था। लेकिन बिछाई गए पाईन लाइन जर्जर होकर जगह-जगह से टूट गए है। जिसके कारण पूरा पानी सड़को में बहता रहता है।  वहीं कॉलोनियो में पानी नही आने के कारण श्रमवीरो को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है।
कई शिकायतो के बाद भी प्रबंधन उदासीन
श्रमिकों अनुसार पानी की समस्या पिछले 1 वर्ष से कॉलोनी में बनी हुई है, वहीं गर्मी के मौसम आते ही यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। बताया गया कई बार कुरजा कॉलरी के प्रबंधक अजय नाम जोशी को फिल्टर प्लांट की साफ  सफाई तथा जर्जर पाईप लाईन में सुधार कार्य कराए जाने, अवैध नल कनेक्शन निकाले जाने हेतु कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन प्रबंधक द्वारा इस ओर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई जिसके कारण कॉलोनी में पानी का संकट गहराता जा रहा है।
पानी न होने का बहाना
कालरी प्रबंधक व कॉलोनी के जिम्मेदार अधिकारियो का कहना है भूमिगत कोयला खदानों में पानी की मात्रा पर्याप्त नही है, जिससे पानी की समस्या बनी हुई है। प्रबंधक के उलट मजदूरों ने कहा कि यह प्रबंधन का मात्र बहाना है, पाईप लाईन सुधार से पानी की समस्या समाप्त हो सकती है, लेकिन कॉलरी प्रबंधन द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रहा है।
समस्या के निराकरण नही होने पर होगा आंदोलन

भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला ने कालरी प्रबंधन को पत्र के माध्यम से कॉलोनी मे पानी की व्यवस्था तत्काल करने की मांग की है साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि यदि एक सप्ताह मे पानी की व्यवस्था नही की जाती है तो कॉलोनीवासियो के सहयोग से आंदोलन व अनशन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी कॉलरी प्रबंधन की होगी।

१६ वर्षीय नाबालिग से ज्यादती का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

कोतमा थाना कोतमा अंतर्गत १४ मार्च को ग्राम बरगवां आदिवासी मोहल्ला में निवास करने वाली १६ वर्षीय नाबालिग अपने परिजनो के साथ थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताई कि १४ मार्च की दोपहर लगभग ३.३० बजे जब मै अकेली थी तब गांव का मोनू भरिया पिता मोहन भरिया मेरे घर पहुंच मुझे अकेला पाकर मेरे साथ छेडछाड करने लगा, वहीं मेरे हल्ला मचाने लगी जिसके बाद मोनू भरिया ने किसी को कुछ बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलावहीं उसके भागते समय उसका मोबाइल मेरे ही घ में गिर गया। जिसके बाद मैने पूरी घटना अपने परिजनो को बताई। वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोनू बैगा के खिलाफ धारा ४५४, ३५४ ए (१), ५०६ तथा लैगिक अपराधो से बालको के संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ७, ८ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

अवैध बिक्री के लिए रखे १२ पाव देशी शराब सहित एक गिरफ्तार

कोतमा थाना कोतमा अंतर्गत ग्राम निगवानी के गलैयाटोला मे निवास करने वाली लालमनी जायसवाल पति स्व. मूसेराम जायसवाल उम्र ५७ वर्ष के पास से पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे १२ पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर कार्यवाही करते हुए धारा ३४ ए  के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गलैया टोला में निवास करने वाले लालमनी जायसवाल अपने घर के बाहर बैठ अवैध तरीके से शराब बेच रही है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से १२ पाव देशी प्लेन शराब कीमत लगभग ६०० को जब्त कर कार्यवाही की गई। 

ग्राम धनपुरी एवं विकासखंड पुष्पराजगढ में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न



अनूपपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक द्वारा ग्राम धनपुरी व मजीठा विकासखण्ड पुष्पराजगढ में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जो मख्य रूप सें ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई व जैव रोग नियंत्रक कारकों का ग्रीष्म कालीन सब्जी फसलो मे महत्व विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूर्यकांत नागरे विशेषज्ञ शस्य विज्ञान ने ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई के पर चर्चा करते हुये कृषकों को ग्रीष्म कालीन जुताई के लाभ पर विस्तार से अवगत कराया। श्री नागरे द्वारा अवगत कराया कि ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई ३ वर्ष में एक बार करने से फसल उत्पादन में वृद्घि के साथ कीट व बिमारी के प्रकोप में कमी आती है। अनिल कुरमी विशेषज्ञ फसल सुरक्षा ने रासायनिक खेती का मानव स्वास्थ्य पर हो रहे दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुये जैव कीटनाशक व रोग नाशक का कृषि में महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुये जैविक कीटनाशक बनाने की विधि, सिध्दांत, उपयोग विधि की जानकारी दी। अनिल कुरमी द्वारा किसानो को जैविक सब्जी उत्पादन हेतु प्रेरित करते हुये दैनिक जीवन में उपयोग की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम धनपुरी व मजीठा के ४५ से अधिक कृषकों ने भाग लिाया। 

अधिकारों के संरक्षण के साथ साथ उपभोक्ता की समृद्घि है शासन का लक्ष्य- अपर कलेक्टर

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित की गयी कार्यशाला

अनूपपुर। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार मे कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने कहा उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण के साथ साथ उपभोक्ता की समृद्घि एवं खुशहाली शासन का लक्ष्य है। उपभोक्ता का हित सदैव सर्वोपरि है और रहेगा, इसी ध्येय को पुन: याद करने एवं उपभोक्ताओं को उनके हितो और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस हर साल मनाया जाता है एवं इस कार्यशाला को आयोजित करने का यही लक्ष्य है। कार्यशाला का शुभारंभ अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी, उपभोक्ता फोरम के सदस्य दुर्गा पवार, अरुण प्रताप सिंह, जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल रहे। सदस्य अरुण प्रताप सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि अपने अधिकारो को सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारों की पूरी जानकारी होना भी आवश्यक है। आपने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम १९८६ के बारे मे बताते हुए कहा कि वह व्यक्ति जो अपने उपयोग के लिए समान अथवा सेवा का क्रय करता है वह उपभोक्ता है, उसे सुरक्षा, जानकारी, चुनाव,सुनवाई, क्षतिपूर्ति एवं उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार है। सेवाओं, सामानो के संबंध मे असंतुष्टि होने पर शिकायत करने की प्रक्रिया कीे जानकारी दी। शिकायत दर्ज करने के लिए वकील की भी आवश्यकता नहीं है। राहत के बारे में जानकारी देते हुए दुर्गा पवार ने दी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने मानक उत्पादो की पहचान, पैकेज मे राखी वस्तुओं पर अनिवार्यत: उपलब्ध जानकारियों एवं अधिकतम खुदरा मूल्य के संबंध मे जानकारी दी। कार्यशाला मे सहायक आपूर्ति अधिकारी योगेंद्र तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक विख्यात हिंडोलिया, अधिवक्ता हनुमानशरण तिवारी, उमेश राय सहित सहकारी समिति प्रबन्धक, विभागीय अधिकारी, व्यापारी वर्ग एवं जिले के प्रबुद्घ नागरिक उपस्थित थे। कार्यशाला के आयोजन मे खाद्य विभाग के अशोक अग्रवाल ने विशेष भूमिका निभाई।

नकल को लेकर 5 केन्द्राध्यक्षों को संभागायुक्त थमाया कारण बताओ नोटिस

मामला परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग
में उदासीनता का

अनूपपुर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्ड्री एवं हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों में उडनदस्ता दल द्वारा नकल प्रकरण बनाये जाने की घटनाओं को अति गंभीरता से लेते हुऐ संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव संबंधित 5 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियत तिथि तक जबाब तलब किया गया है। संभागायुक्त ने जिले के परीक्षा केंद्रो में विकास खण्ड पुष्पराजग$ढ के करौंदी केंद्राध्यक्ष प्राचार्य आर.बी. प्रसाद,खांटी के केंद्राध्यक्ष आर.पी.गौतम,मॉडल पुष्पराजगढ के केंद्र्राध्यक्ष के.के.दुबे,केद्राध्यक्ष भेजरी के केंद्रध्यक्ष ए.पी.सोनी एवं केद्राध्यक्ष दमेंहडी प्राचार्य एच.एल.बहेलिया को कारण बताओ नोटिस थमाया है। नोटिस में द्वारा कहा गया है कि आपको माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की परीक्षा 2017-18 हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपके परीक्षा केन्द्रों में जिला स्तरीय उडनदस्ता दल द्वारा नकल प्रकरण बनाये गये हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा परीक्षा जैसे संवेदनशील मामलें में लापरवाही की जा रही है। आपका उपरोक्त कृत्य मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा डी की श्रेणी में आता है। अत: उक्त कृत्य के लिये क्यों न आपके विरूद्घ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। आप अपना प्रति उत्तर निर्धारित तिथि को संभागायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रति उत्तर समय सीमा में अथवा संतोषजनक प्राप्त नहीं होने की दशा में एक तरफा कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार, 14 मार्च 2018

इंगांराजवि में एक सप्ताह का मूक पर एफडीपी प्रारंभ

ऑन लाइन कोर्सेज को तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण
अमरकटंक (अनूपपुर)। सभी के लिए शिक्षण को सुलभ बनाने में ऑन लाइन कोर्सेज के महत्व के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में एक सप्ताह का शिक्षक विकास कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे ऑन लाइन कोर्सेज के बारे में शिक्षकों को जानकारी प्रदान करते हुए मल्टी मीडिया मोड में पाठ्यक्रमों का विकास करने और इन्हें ऑन लाइन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) पर आधारित एफडीपी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से अध्ययन और अध्यापन का एक नया युग शुरू हो गया है। अब कोई भी कहीं भी बैठकर दुनिया के प्रमुख शिक्षकों के ऑन लाइन व्याख्यान सुन सकता है। इसमें इंगांराजवि के शिक्षकों को भी स्वयं का योगदान देने के लिए आगे आना होगा।
निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने उच्च शिक्षण संस्थानों के सम्मुख उपस्थित तीन प्रमुख चुनौतियों-उच्च शिक्षा को सभी तक पहुंचाना, वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराना और विभिन्नता को समाहित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनका कहना था कि ई-कंटेंट के माध्यम से इन चुनौतियों का आसानी से मुकाबला किया जा सकता है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता इग्नू, नई दिल्ली की प्रो. उमा कांजीलाल ने ऑन लाइन कोर्स विकसित करने, अध्यापन में मल्टी मीडिया का प्रयोग और कोर्सेज को ऑन लाइन उपलब्ध कराने के बारे में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उनका कहना था कि ऑन लाइन कोर्सेज निरंतर लोकप्रिय हो रहे हैं। इनकी वैधता के लिए नियमों को तैयार करने की जरूरत है।
कोर्स संयोजक डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार राउत ने बताया कि ऑन लाइन कोर्सेज के माध्यम से कोई भी, कहीं भी और किसी भी समय अध्ययन कर सकता है।


पीआरटी महाविद्यालय में हुआ युवा संसद का मंचन

अनूपपुर। नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय में बुधवार को पंडित कुंजी लाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा प्रायोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि नरेंद्र मराबी अध्यक्ष अनुसूचित जनजाती आयोग  अध्यक्ष, डॉ.परमानंद तिवारी प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय जैतहरी, विशिष्ट अतिथि डॉ आर आर सिंह समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र जिला, उमेश कुमार तिवारी अध्यक्ष पीआरटी समूह, डॉ दिलीप तिवारी प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय बुढार, डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी संचालक पीआरटी समूह,नवोाद चपरा संचालक संस्कार विधि महाविद्यालय रहे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को संसदीय कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। जहां डॉ आर आर सिंह ने विद्यार्थियों को सुशासन हेतु बेहतर नागरिक की भूमिका पर ब्याख्यान दिया वहीं डॉ दिलीप कुमार तिवारी ने समाज व देश के प्रति विद्यार्थियों की पूर्ण सहभागिता पर ब्याख्यान दिया वहीं माननीय नरेंद्र जी मरावी द्वारा कुशल नेतृत्व क्षमता पर वक्तब्य दिया, डॉ परमानंद तिवारी जी ने संसदीय कार्य प्रणाली पर जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर ब्याख्यान दिया वहीं उमेश कुमार तिवारी द्वारा ग्राम जन सभा पर जनता की भूमिका पर ब्याख्यान दिया, मंच का कुशल संचालन नवोद चपरा द्वारा किया गया।

अधिकारी कर्मचारी संघ का १५ मार्च से अनिश्चिकालीन कलम व कम्प्यूटर बंद हड़ताल

अनूपपुर मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ संविदा अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा पिछले कई वर्षो से नियमितीकरण की मांग लेकर चरणबद्ध तरीके आंदोलन की जा रही थी, इसमें पिछले दो माह से ज्ञापन रैली, भोपाल में धरना एवं २६-२८ फरवरी तक सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा शीध्र चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन अबतक इस सम्बंध में शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया और संगठन को किसी प्रकार की चर्चा में नहीं बुलाया गया। शासन द्वारा संविदा अधिकारी/ कर्मचारियों की मांगे नहीं माने जाने कारण अब अधिकारी/ कर्मचारी संघ ने १५ मार्च से अनिश्चिकालीन कलमबंद और कम्प्यूटर बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिले के समस्त संविदा अधिकारी/ कर्मचारी १५ मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

अपहरण एवं ज्यादती में आरोपीगणों को आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रूपए का अर्थदंड

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत ७ अक्टूबर २०१४ को किसी काम से सियाराटोला/ मंझगंवा से टेलर से बघर्रा गई  किशोरी के गुमशुदगी तथा परिजनों द्वारा दर्ज कराई शिकायत और बाद में किशोरी के मिलने पर लम्बित प्रकरण में १३ मार्च को विशेष न्यायाधीश जिला सत्र अनूपपुर रवि कुमार नायक ने किशोरी के अपहरण तथा ज्यादती के मामले में दोषी आरोपियों को आजीवन कारावास तथा १०-१० हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने अलग अलग धाराओं में आरोपियों को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा दी है। लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र भदौरिया के अनुसार किशोरी के अपहरण और ज्यादती के मामले में न्यायधीश ने आरोपी संतोषी बाई पति उत्तम प्रसाद निवासी ग्राम किरगी एवं सुषमा उर्फ  सुखमत गोड़ पति सुदामा प्रसाद राजोरिया निवासी ग्राम परासरी बंगला, जिला सागर को धारा 366 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपए अर्थदंड व आरोपी कमला प्रसाद जायसवाल पिता रामप्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम धरमदास अनूपपुर को धारा 366 (क) एवं सहपठित धारा 3 (2)(5) एसअीएससी एक्ट में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपए के अर्थदंड एवं धारा 370 (4) में आजीवन कारावास  एवं 10 हजार रूपए के अर्थदंड, अभियुक्त सुदामा पिता रामेश्वर प्रसाद राजोरिया एवं रामेश्वर प्रसाद पिता कन्हैयालाल राजोरिया निवासी ग्राम परासरी बंगला जिला सागर को धारा 366 भादवि एवं सह पठित धारा 3 (2)(5) एसटीएससी एक्ट में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5 हजार रूपए अर्थदंड एवं धारा 6 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 तथा धारा 376 एवं सहपठित धारा एसटीएससी एक्ट में प्रत्येक अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। वहीं आरोपी विजय उर्फ  बृजेश पिता रामेश्वर प्रसाद राजोरिया एवं श्याम बिहारी पिता बाल मुकुंद निटोरिया निवासी ग्राम गढ़ौली जिला सागर को धारा 370 सहपठित धारा एसटीएससी एक्ट में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5 हजार रूपए अर्थदंड एवं धारा 6 लैंगिक अपराधो से बालको के संरक्षण अधिनियम तथा धारा 376 एवं सहपठित धारा एसअीएससी एक्ट में प्रत्येक अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।  

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...