https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

महादेव के जयकारे से गुंजयमान हुआ पवित्र नगरी अमरकंटक

 जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
अनूपपुर। जिलेभर में १४ फरवरी को हर्षोउल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। जहां शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद के भोग लगाए। इस मौके पर कुछ स्थानों पर विशेष भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम कुंड में हजारों शिवभक्तों ने डुबकी लगाकर महादेव की जयकारे लगाए।
श्रद्धालुओ की उमडी भीड़
महाशिवरात्रि के अवसर पर ८ दिवसीय मेले के प्रथम दिन अमरकंटक नगरी शिव और नर्मदे हर की जयघोष से धर्मामयी हो गई, मानो महाशिवरात्रि पर साक्षात शिव अमरकंटक में अवतरित हुए हंै तथा उनकी दर्शन पूरी दुनिया उमड़ पड़ी। हालांकि पिछले तीन दिनों से बारिश के लगातार दौर बने रहने के कारण बुधवार को लोगो की भीड़ अधिक नहीं पहुंच सकी। लेकिन बुधवार की दोपहर धूप निकलने पर दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों की तादाद में भक्ताओं का जत्था हर हर महादेव शब्दों के साथ अमरकंटक पहुंचा रहा है।
शिव को जल अर्पण कर की पूजा अर्चना
वेदों के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की पूजा-अर्चना करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ती होती है। मान्यता यह भी है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है से उदय हुआ था। जबकि अन्य मान्यताओं में इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था, की परम्पराओं में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरकंटक नर्मदा सरोबर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर माता नर्मदा एवं शिव को जल अर्पण कर उनकी पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि के साथ अपने परिजनों की मनोकामना पूरी होने का वर मांगा।
नर्मदा उद्गम में भक्तो ने लगाई डुबकी
इस मौके पर भक्तों के आने तथा स्नान के बाद चल चढ़ाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। बताया जाता है कि अमरकंटक में महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को लगभग २० हजार से अधिक शिवभक्तों ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में स्नानकर पूजा अर्चना की। वहीं अमरकंटक मेले की व्यवस्थाओं में प्रभारी कलेक्टर जिपं सीईओ केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुशील जैन, एएसपी वैष्णव शर्मा ने मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए पुलिस रही मुस्तैद
जबकि अमरकंटक में प्रशासन द्वारा भीड़ एवं भगदड़ से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉच टॉवर का सहारा लिया गया। महिलाओं के साथ आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 300 पुलिस जवानों के साथ महिला दस्ते को भी तैनात किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय के शंकर मंदिर, रामजानकी मंदिर, तिपानी नदी स्थित शंकर मंदिर, बुढी माई मढिया मंदिर, ठाकुरबाबा धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। जहां शिवभक्तों ने सोन, तिपान, व चंदास नदी में स्नानकर मंदिरों में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। कई मंदिरों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
भालूमाडा में किया गया विशाल भंडारा
भालूमाड़ा। भालूमाड़ा के अघोरी बाबा, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, अमन चौक, लाइन दफाई सहित अनेक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। कुछ स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जबकि ऐतिहासिक पाडंवकालीन नागवंशी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध  केवई नदी तट स्थित शिवलहरा मंदिर धाम में महाशिवरात्रि का दो दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही लोग नदी में स्नान कर शिव को जल चढ़ाएं। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं दूरदराज से मेला में आने वाले लोगों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। हालांकि इस वर्ष मेले की रौनक मौसम की वजह से कम रही, बारिश के कारण दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगाए व नहीं आए। बच्चों के विशेष मनोरंजन में एकाध झूले ही लग पाए। मेले में सुरक्षा के लिए भालू माड़ा पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है। 
कोतमा में भगवान शिव जी की निकाली बरात
दुर्लभ संयोग से पड़े 2 दिवसीय महाशिवरात्रि का पर्व  14 फरवरी को बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया। सुबह से श्रद्वालुओं द्वारा भोले नाथ के मंिदरो में पहुंच विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तो द्वारा बेल, फूल, धतूरा, बेर, मदार के फूल लेकर शिव का अर्पण किया। इस दौरान जगह-जगह शिवजी का रुद्राभिषेक का आयोजन भी होता रहा। नगर के श्री गौरी शंकर मंदिर, बस स्टैंड परिसर, धर्मशाला मंदिर, विकास नगर, लहसुई कैम्प सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान भोले नाथ के जयकारो की गूंज बनी रही। ठाकुर बाबा धाम परिसर में सुबह से भंडारे का आयोजन किया गया, जहा श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। इसके पूर्व श्री गौरी शंकर शिव ंमंदिर समिति द्वारा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। जिसमें भूत, पिशाच, भालू, बंदर की वेश-भूषा की बाराती में नगरवासी शामिल होकर नगर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जगह-जगह बारात का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं नगर बस स्टैंड में सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा रात्रि 9 बजे से भव्य देवी जागरण गीत गाए गए।   
जैतहरी में गूंजा जयघोष के नारे

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के शिवमंदिरों में भक्तों द्वारा शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा के दौरान मंदिरों के बजते घंटे तथा हर-हर महादेव की जयघोष से पूरा क्षेत्र गुजांयमान बना हुआ है। जबकि वार्ड 3 में स्थापित सिद्धबाबा डोंगरिया में भव्य मेला बीते 2५ वर्षो से लगातार लग रहा है। जिसे लेकर इस वर्ष भी नगर परिषद जैतहरी द्वारा मेले का आयोजन किया गया है। इसके अलावा नगर के देवी मंढिया हरे राम मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, शारदा मंदिर, लाइनपार छीन्दी माता मंदिर सिवनी आदि देव स्थलों पर श्रदालुओ द्वारा शिवलिंग पर जलभिषेक विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है।  

अभियोजन के प्रशिक्षण हेतु संभागीय कार्यशाला 17 को

अनूपपुर। अभियोजना जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि १७ फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में वृहद अभियोजन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अभियोजन अधिकारियो के कार्य में सुधार और दक्षता संवर्धन है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षो में राज्य शासन द्वारा रेग्युलर कैडर के अभियोजन अधिकारियो की महती जिम्मेदारी सौपते हुए सभी महत्वपूर्ण गंभीर मामलो में पैरवी करने का अधिकार प्रत्योजित किया गया है, जिसके लिए अभियोजन अधिकारियो की व्यवसायिक दक्षता के संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है, यह संभागीय स्तर की कार्यशाला है जिसमें संभाग के जिला शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के सभी अभियोजन अधिकारीगण भाग लेगे, इसके पहले इस प्रकार की कार्यशाला संभागीय मुख्यालय शहडोल और उमरिया में आयोजित हो चुके है। इस बार यह आयोजन जिला अधिकारी रामनरेश गिरी के मेजवानी में जिला अनूपपुर में आयोजित हो रही है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर होगे और अन्य विशिष्ट अतिथिगणो में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रशिक्षताओ की सूची में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वारीन्द्र कुमार तिवारी, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक श्रोत्रिय, वन मंडलाधिकारी प्रियाशी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, उपसंचालक अभियोजन विश्वजीत पटेल होगे। 

सड़क निर्माण दे रहा दुर्घटनाओ को निमंत्रण, अनूपपुर - जैतहरी मार्ग में चलना हुआ मुश्किल


अनूपपुर। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से  जैतहरी अनूपपुर सड़क का निर्माण समय अवधि पूरा होने के बाद भी अधूरा है विभाग के व्दारा ठेकेदार को बार बार समय अवधि बढ़ाकर उसे फायदा पहुंचाया जा रहा है। विगत दो वर्षाे  से तिरूपति विल्डकॉन कंपनी द्वारा सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है,तीन दिनो से हो रही बेमौसम बरसात में पूरे निर्माण कार्य की पोल खोल दिया है। इस मार्ग में वाहन क्या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दोनो ओर लगभग २ फिट कीचड होने से पैदाल चलना  तो मुश्किल है वाहन भी ठीक ढंग से नही चल पा रहे है। पुल के ऊपर गंदा पानी जमा हुआ है, जिसके चलते मंदिर आने-जाने वाले को मुसीबत का सामना करना पड रहा है। जबकि इस सड़क को दो वर्ष पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये था किन्तु लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से अब तक पूर्ण नही हो सका जिस कारण से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। तीन दिनो की बारिश ने ठेकेदार कामो कि पोल खोल दी।

बाइक से जा रहा युवक डंफर में घुसा, मौके पर मौत

जैतहरी। जैतहरी थाना से ८ किलोमीटर धनगंवा गांव के समीप कल्लू ढाबा के पास मंगलवार १३ फरवरी की रात ९.३० बजे बाइक से भालूमाड़ा जा रहा युवक ३५ वर्षीय राजू खटिक पिता प्रेमसिंह खटीक सड़क किनारे खड़ी डम्फर के पीछे बाइक सहित घुस गया, जहां इस घटना में उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर बुधवार की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक भालूमाड़ा अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने शहडोल पुरानी बस्ती वार्ड २९ से भालूमाड़ा जा रहा था। पुलिस के अनुसार युवक राजू खटिक अपने मित्र सोनू नामदेव से बाइक लेकर आ रहा था। जहां धनगंवा गांव के पास संचालित ढाबा के पास तेज रफ्तार में दौड़ रही बाइक खड़ी डम्फर के नीचे घुस गया, इसमें युवक के सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

विभागीय विकास प्रदर्शनियां रहीं जन आकर्षण का केन्द्र


अनूपपुरमहाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र नगरी अमरकंटक में लगने वाले 8  दिवसीय मेले में विभिन्न विकास विभागों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। विकास प्रदर्शनियों का जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर के.व्ही.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा ने अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष राम गोपाल तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के., अति. पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, नगर परिषद अमरकंटक के पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक सुरेन्द्र सिंह उइके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान अजय श्रीवास्तव, एसडीओपी मलखान सिंह, आर्मो सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मेले में आने वाले देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने विकास प्रदर्शनी के अवलोकन में गहरी रुचि दिखाई। मेले में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल इकाई शहडोल, जनसंपर्क, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। 

विशेष जनजाति (बैगा) हेतु स्वरोजगार मेला का आयोजन पुष्पराजगढ़ में 15 फरवरी को

अनूपपुर। समन्वित आजीविका कार्यक्रम अंतर्गत रोजगारोन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की मंशानुसार जिला प्रषासन के सहयोग से जिले मेें विषेष जनजाति(बैगा) को अधिकाधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वरोजगार मेले का आयोजन 15 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर पुष्पराजगढ में किया जा रहा है। स्वरोगार मेला में जिला प्रशासन से व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिवासी विकास विभाग, बैगा विकास अभिकरण, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, खादीग्रामोद्योग, हथकरघा, आजीविका मिशन आदि विभागों के माध्यम से संचालित योजना से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जावेगेें। साथ ही आई एल एण्ड एफ एस अनूपपुर द्वारा बेल्डर, फिटर एवं औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर तथा एसआईएस अनूपपुर द्वारा स्क्यिुरिटी गार्ड प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु चयन किया जावेगा। इच्छुक युवक युवतियां आवष्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, पासपोर्ट फोटो ग्राफ आदि के साथ उपस्थित होकर स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठावें।

नशा मुक्ति अभियान में रैली निकाल ग्रामीणो को किया गया जागरूक

अनूपपुर। जनपद पंचातय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में ग्रामीणो को नशामुक्ति करने के लिए गांव में रैली निकाल अभियान चलाया गया। जिसमें रैली के माध्यम से ग्रामीणो को समझाईश दी गई तथा नशा से संबंधित पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने संबंधिी नारे लगाए गए। वहीं नशा मुक्ति अभियान में कोलई राम चंद्रवंशी, छोट भैना, सत्य प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा रैली का नेतृत्व किया गया। रैली में अनेक चंद्रवंशी, रघुनंदन चंद्रवंशी, जगदीश आदित सैकडो की तादाद में सहभागिता निभाई। वहीं रैली की पश्चात हनुमान मंदिर प्रांगण में महरा समाज विकास संगठन ग्राम इकाई समिति का गठन किया गया जिसमें निम्र पदाधिकारियो का चयन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से कोलई राम चंद्रवंशी को संरक्षक के रूप में चयन करने के साथ ही अध्यक्ष सत्यप्रसाद चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष  जगदीश प्रसाद, सचिव छोटकौना प्रसाद, सह सचिव पुरूषोत्तम, कोषाध्यक्ष अनेक चंद्रवंशी को बनाया गया। 

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

साजिशन हो रहा संभागीय संगठन मंत्री पर हमला भाजपा में आन्तरिक कलह उफान पर

शहडोल / भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी को क्या साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है ? जिस तरह से छोटी छोटी बेसिर पैर की बातों को तूल देकर संगठन मंत्री के विरुद्ध माहौल बनाया जा रहा है ,लोगों को त्यागी के पूर्व वर्ती मनोज सरैया का कार्यकाल याद आ गया। उस वक्त भी संभाग में भाजपा के एक गुट पर सरैया के विरुद्ध माहॊल बनाने व उन्हें हटाने की योजना पर कार्य करने के आरोप लगे थे। जबकि चुनावी एवं अनुशासन के नजरिये से सरैया का कार्यकाल सफल माना गया था।
शहडोल लोकसभा उपचुनाव मे जैतहरी मे संगठन को मजबूती देने वाले संतोष त्यागी को संभागीय संगठन मंत्री बनाया गया। उनके मार्ग दर्शन में अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा,शहडोल, पाली नगरीय निकाय चुनाव जीते तो पसान- जैतहरी हारे। बांधवगढ़ विधानसभा तथा शहडोल उपचुनाव मे विजय पाने के बाद आगामी महीनों मे धनपुरी, अनूपपुर नगरीय निकाय तथा विधानसभा चुनाव जीतना बडी चुनॊती होगी। संगठन के हितों को लेकर अपेक्षाकृत सख्त त्यागी की कार्यशैली उनकी भाषाशैली के कारण विवादास्पद रही है। कहीं यह संगठन की ताकत बनी तो कुछ जगहों पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी का कारण बन गयी।
मण्डल स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रखने वाले त्यागी सुबह से देर रात्रि तक कार्य करने, क्षेत्र मे निरंतर दॊरे के लिये जाने जाते हैं।लेकिन जिस तरह के आरोप उनपर लगे,वे पार्टी जन्य ही थे।  त्यागी की कडक शैली से पार्टी के क्षत्रपों की जडें हिलने,नये कार्यकर्ताओं के आगे आने से योजनाबद्ध तरीके से विवाद खडा किया गया। आन्तरिक सूत्र इसे एन्टी ब्राम्हण लाबी की करतूत करार देते हैं। जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ऐसे विवाद इस लिये खडे किये जाते हैं, ताकि अपना दबदबा स्थापित रखा जाए। संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर नये चेहरे की तळाश, जिला संगठनो- नगरीय चुनाव मे दर किनार किये गये स्थापित नेताओं की संलिप्तता को विवाद का कारण माना गया है। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियो को विवाद में घसीटने की कोशिश हो तो किसी को आश्चर्य नही होगा। पार्टी के समक्ष २०१८-१९ का चुनाव बडा लक्ष्य है। उससे पूर्व अनुशासनहीनता,गुटबाजी से हो रहे नुकसान को रोकना बडी चुनॊती है।

स्वरोजगार मेला में बढ़-चढ़ कर भाग लिया बैगा युवक युवतियों ने

अनूपपुर। विशेष जनजातियों के युवाओं को स्वरोजगार अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले के जैतहरी विकासखंड में विशेष जनजाति बैगा के युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर अजय शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केव्ही.एस. चैधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कृषि समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र भदौरिया तथा विशिष्ट अथिति के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तथा रमेश राठौर उपस्थित रहे। स्वरोजगार मेला में जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जैतहरी संतोष बाजपेयी, जिला प्रबंधक आनंद शर्मा उपस्थित रहे। स्वरोजगार सम्मेलन का समन्वय आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक कौशल दशरथ झरिया के नेतृत्व में प्रभारी ब्लॉक प्रबंधक सीमा पटेल, रमेश मिश्रा, दिव्या सिंह, सुषमा राव, गीतांजलि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 165 बैगा युवक-युवतियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार करने हेतु अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन, जिला उद्योग एवं व्यापार, उद्यानिकी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के विभागीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ, बैगा युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके स्वरोजगार एवं रोजगार स्थापना हेतु आईएलएफएस एवं एसआईएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

सरस्वती विद्यालय में वार्षिक उत्सव संपन्न

अनूपपुर। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में १३ फरवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद सीईओ संतोष बाजपेयी, गजेन्द्र सिंह, आदर्श दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रमें छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। जिसमें दर्शको का मन मोह लिया। वहीं आयोजन में विद्यालयीन संचालन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित विद्यालय स्टॉफ, अभिभावको सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदको की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने १३ फरवरी मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुना गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदाटोला के कमला प्रसाद ने पौध रक्षक बनाने, ग्राम लतार थाना भालूमाड़ा के जगदीश प्रसाद तिवारी ने भूमि का बंटवारा किए जाने तथा ग्रा. देवरी पो. केल्हौरी के लखन शर्मा ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।

उप मुख्यमंत्री तेलंगाना आज एवं कल अनूपपुर प्रवास पर

अनूपपुर। तेलंगाना प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कदियाम श्रीहरी अमरकंटक के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जिला सत्कार अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे वे जबलपुर से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के विश्राम गृह में विश्राम करेंगे। जहां 15 फरवरी की सुबह 7.30 बजे नर्मदा देवी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके पश्चात् सुबह ९.३० बजे से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के परिसर का भ्रमण करेंगे। उप मुख्यमंत्री कदियाम श्रीहरी प्रात: 11 बजे भारत में शिक्षा की स्थिति के लिए हो रही काफ्रेंस में शामिल होंगे। जिसके पश्चात् दोपहर 1.30 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बिजुरी पुलिस द्वारा मारपीट मामले में दंडाधिकारी जांच के दिए आदेश

अनूपपुर। थाना बिजुरी में बीते माह हुए थाने में मारपीट एवं मृत्यु के मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी केव्ही.एस. चैधरी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोतमा को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच प्रतिवेदन 30 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक उपायों के सुझाव भी मांगे हैं।

रेलवे के डिप्टी सीपीओ ने किया स्टेशन का निरीक्षण

अनूपपुर। बिलासपुर जोन के डिप्टी सीपीओ हाफिज मोहम्मद ने 13 फरवरी को एक दिवासीय निरीक्षण करने अनूपपुर पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के पैनल रूम का रात 12 बजे निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर एन राउतराय उपस्थित रहे। पैनल निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीपीओ द्वारा स्टेशन मास्टर ऑपरेटिंग स्टॉफ को सुरक्षा से संबंधित सवाल करते हुए उन्हें जानकारी प्रदान की। स्टेशन के निरीक्षण पश्चात वे छुलहा व जैतहरी स्टेशन के बीच स्थित बेलिया फाटक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पहुंचे डिप्टी सीपीओ हाफिज मोहम्मद का स्वागत रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान अनूपपुर शाखा के उपाध्यक्ष अब्दुल शफीक, सहायक सचिव मोहन राव, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, सहायक सचिव संजीव राव आदि उपस्थित रहे।

जिले में म.प्र. लोसेआ की परीक्षा के लिए बनाए गए 7 केन्द्र

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को म.प्र. लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा हेतु जिले में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिनमें शा. आईटीआई अनूपपुर, शा. बालक उ.मा.वि. अनूपपुर, शा. उच्चतर मा. वि. कन्या अनूपपुर, शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर, शा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर, शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर एवं शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर शामिल हैं। कलेक्टर ने इन सभी परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

मॉ की हत्या पर पुत्र को आजीवन कारावास की सजा


अनूपपुर पर सत्र न्यायाधीश शरद भामकर के न्यायालय मे लंबित सत्र प्रकरण क्रमांक 538/2016 दिनांक 18 नवम्बर 2016 को अनुराग तिवारी उर्फ गोलू उम्र 29 वर्ष ने अपनी मॉ से पैसो की मांग की गई और मॉ के द्वारा पैसे नही देने पर आंगन मे रखे कपडे धोने वाली मोंगरी से मॉ के सर पर वार कर हत्या कर दी थी। जहां बिजुरी पुलिस ने मामले की जांच में अपराध क्रमांक 538/16 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था। प्रकरण की जानकारी देते हुए एजीपी गणेश अग्रवाल ने बताया कि थाना बिजुरी के ग्राम कटकोना मे वर्ष 2016 को अनुराग तिवारी ने अपनी मॉ से पैसो की मांग की गई, जिस पर मॉ सरला तिवारी के मना करने पर घर के आंगन मे रखी मोंगरी से सर पर प्रहार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद शव को घसीटकर घर के अंदर परछी मे रख दिया था। हत्या की सूचना भतीजे नीलेश ने बिजुरी पुलिस को सूचना दी, जहां शव परीक्षण एवं पीएम कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी अनुराग को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त किया गया लकडी की मोगरी तथा खून से सने कपडे जब्त की गई। पूरे मामले में अपर सत्र न्यायालय ने प्रकरण मे मौजूद साक्ष्य व गवाहो के बयान तथा एजीपी गणेश अग्रवाल के तर्क के उपरांत अपनी ही मॉ सरला तिवारी की हत्या के आरोप में अनुराग तिवारी को दोष सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सें दडित किया। 

युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन  मौहरी में 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार भाईयालाल कोल जो कि राज मिस्त्री 12 फरवरी की शाम को घर वापस आया तथा खाना खाकर सो गया, वहीं सुबह परिजनो द्वारा उसे कमरे में फांसी पर लटकता पाया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए 13 फरवरी को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गय। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं युवक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। 

70 हजार हेक्टेयर भूमि पर अबतक मात्र 75 फीसदी बुवाई

जिले में रबी फसल गेहूं के बुवाई का घटा रकबा  दो दिन की वर्षा से किसानो के चेहरो खुशी
अनूपपुर जिले में अल्पवर्षा ग्रस्त घोषित किए जाने के बाद किसानेा के पास सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नही होने पर रबी फसल की पैदावार में किसानो ने किसी तरह की रूचि नही दिखाई दी है। जिसके कारण वर्ष 2017-18 के लिए रबी फसल की बोवाई में अबतक 75 फीसदी ही बोवाई हो सकी है। जिले के चारों विकासखंड में 52 जलाशय सहित 8 हजार से अधिक कच्ची-पक्की कुएं एवं तालाबों की जलस्त्रोत का जल स्तर कम होने पर वर्ष 2017-18 में रबी की निर्धारित लक्ष्य 1 हजार हेक्टेयर भूमि की कमी हो गई है। जिसके कारण किसानों अब मोटी अनाज की जगह तिलहनों की ओर अधिक हो गया है। जिसके कारण रबी में गेहूं, जौ एवं अन्य अनाजों का वास्तविक रकबा भी 4 हजार हेक्टेयर भूमि कम हो गया है। इसका मुख्य कारण जिले में सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होना बताया जा रहा है।
पिछले वर्ष की तुलना में रकबा में आई कमी
कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार चारों विकासखंड में रबी फसल के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 1.964 हजार हेक्टेयर कम रकबा करते हुए अनाज के लिए 13 हजार ८२ हेक्टेयर रकबा निर्धारित किया है। जिसमें गेहूं के लिए 13.96 हजार हेक्टेयर, जौ एवं अन्य 0.13 हेक्टेयर। दलहन की निर्धारित 39.10 हजार हेक्टेयर में चना 16 हजार हेक्टेयर, मटर 2.80 हजार हेक्टेयर, मसूर 20 हजार हेक्टेयर, अन्य दलहन 0.30 हेक्टेयर। तिलहन की निर्धारित 17.10 हजार हेक्टेयर में राई-सरसो 10 हजार हेक्टेयर, अलसी 7 हजार हेक्टेयर, सूर्यमुखी 0.05 हेक्टेयर, कुसुम ०.०५ हेक्टेयर है जबकि गन्ना 0.007 हेक्टेयर। कुल मिलाकर ७०.०२७ हजार हेक्टेयर भूमि पर रबी के फसल उत्पाद की अनुमानित लक्ष्य रखी गई है। जिसमें मात्र 75 फीसदी बुवाई सम्भव हो सकी है। इसमें दलहन की अनुमानित बढ़ाए गए रकबे में ही मात्र 60 फीसदी फसल की बुवाई सम्भव हो सकी है।
दो दिनो की बारिश में किसानो की चेहरे पर छाई खुशी
रबी फसलो की बोवाई से अब तक जमीनो पर आसमान की बूंदे नही गिरने के कारण जहां किसानो के चेहरे मुरझाएं देखे जा रहे थे, जिसके बाद १२ फरवरी रविवार से लगातार दो दिनो तक हुई बारिश के कारण जहां किसानो के चेहरे में खुशी देखी गई है। उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि इस वर्षा से फसलो को कोई नुकसान नही है, बल्कि यह पानी फसल के लिए अमृत है। अगर ओले नही गिरे तो फसल अच्छी होगी। वहीं इस पानी गेहूं के लिए सबसे ज्यादा फायदे मंद बताया गया है।
जिले में 1.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि जिले में 13 फरवरी को 1.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जहां वर्षा मापी केन्द्र अनूपपुर में 1.3 मिमी, कोतमा में 4.3 मिमी, जैतहरी में 2.2 मिमी, बिजुरी में 2 मिमी तथा बेनीबारी में 1.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं पुष्पराजगढ़, अमरकंटक तथा वेंकटनगर में वर्षा निरंक रही। 1 जून 2017 से अब तक जिले में 866 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि एक जून 2016 से 13 फरवरी 2017 तक जिले में 977 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
52 जलाशय तथा 7 हजार कुंआ-तालाब की उपयोगिता नहीं
जिले में कुल सिंचित भूमि 30 हजार हेक्टेयर मानी गई है। जिसमें लगभग 1 लाख 10 हजार 811 किसान वर्ष 2010 के जनगणना के अनुसार माने जाते हैं। जिसमें खेतों तक सिंचाई के लिए जिलेभर में कुल ५२ जलाशय सहित   8-8  से अधिक कच्ची और पक्की तालाब व कुंए है। विभागीय आंकड़ों में अनूपपुर में नहर से 10410 हेक्टेयर, तालाब से 803 हेक्टेयर,कूप से 2543 हेक्टेयर  से 7 हजार हेक्टेयर, अन्य स्त्रोत से 9880 हेक्टेयर भूमि सिंचाई की जाती है। लेकिन वास्तविक में इनमें अधिकांश जलाशयों के पानी ही सूख चुके है। वहीं कुंए और तालाब का जलस्तर नीचे चला गया है। 
इनका कहना है
दो दिनो के पानी पर रबी फसलो में गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
एनडी गुप्ता, उपसंचालक कृषि विभाग अनूपपुर
  

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

बिजली निवारण शिविर का आयोजन

कोतमा। माह की 12 तारिख को लगने वाले विद्युत समस्या शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को 4 उपभोक्ताओ द्वारा अपनी समस्या बताई गई जिनमे बिजली बिल ज्यादा आना, मीटर की जॉच सहित अन्य समस्याएं रही। मौके पर विभाग के एई एसके यादव द्वारा शिकायतो को प्राप्त कर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही गई। वहीं बिजुरी मे भी 5 शिकायते रखी गई जिसे जेई अरविन्द्र पहाडे ने शिकायत प्राप्त कर उनका निदान किया। 

५७ परीक्षा केन्द्रो में १८३६२ परिक्षार्थी होगे शामिल

हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में

अनूपपुर। जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा व्यवस्थित संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सहायक आयुक्त ने पी.एन.चर्तुवेदी ने बताया है कि जिले में हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु ५७ परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इन केन्द्रों में हाईस्कूल के १११०५ तथा हायर सेकेण्डरी के ७२५७ विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा ५ मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा ०१ मार्च २०१८ से प्रारंभ हो रही है। ये परीक्षाएं प्रात:९ बजे से मध्यान्ह १२ बजे तक संचालित होंगी। केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्रध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। प्रश्न पत्रों का वितरण २२ एवं २३ फरवरी को वितरण समन्वय संस्था शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर से संबंधित थानों के लिए किया जाएगा। 

९० किसानों को २३०१२५ रु. राशि किया भुगतान

विधायक ने प्रमाण पत्रों का वितरण

अनूपपुर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी.गुप्ता ने बताया कि दिसम्बर माह में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उपज का विक्रय करने वाले ९० किसानों को २३०१२५ रु. राशि का ऑनलाईन भुगतान किया गया है। स्वसहायता भवन में आयोजित कृषि महोत्सव में प्रतीकात्मक रूप से भावांतर राशि भुगतान के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। जिला स्तरीय कृषि महोत्सव में ग्राम बेलडोंगरी पुष्पराजगढ से आयी मुन्नी बाई को मक्के की फसल कृषि उपज मण्डी में बेचने पर २०३५५ रु.की भावांतर राशि प्रदान की गई। मुन्नी बाई का कहना था कि इसके पहले हम स्थानीय व्यापारियों को औने-पौने दाम में घर की आवश्यकता की पूर्ति हेतु मक्का बेच देते थे। अब तो हमे फसल बेचने के समय भी उसका मूल्य मिला था। साथ ही भावांतर योजना में भी इतनी बडी राशि मिली है। इस राशि का उपयोग हम अपने बच्चों की बेहतरी के लिए करेंगे। कमला पटेल जो ग्राम सकरिया जनपद जैतहरी से आई थी जिन्हें उडद की फसल बेचने पर १०२६८ रु. की भावांतर राशि भुगतान की गई। इसी तरह अनूपपुर के मो. अजीज मंसूरी को उडद की फसल बेचने हेतु १८९५० रु., अमीर अहमद को उ$डद की फसल बेचने पर २६५५० रु. भावांतर राशि का भुगतान किया गया। 

किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाना सरकार का लक्ष्य- विधायक


एक दिवसीय जिलास्तरीय कृषि महोत्सव सम्पन्न
अनूपपुर। विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए ही भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है। इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी अपनाए जाने पर वहां की सरकारें विचार कर रही हैं। यह बात स्वसहायता भवन में आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय कृषि महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी,बिजुरी नपा उपाध्यक्ष नीलम जैन,उप संचालक कृषि एन.डी.गुप्ता,जनप्रतिनिधि, जिले के विभिन्न ग्रामों से आए कृषक,पत्रकार उपस्थित थे।
इस मौके पर भोपाल के जम्बुरी मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय किसान महासम्मेलन का सीधा प्रसारण भी करवाया गया। कृषि महोत्सव में भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया। विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को जीरों प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक युवा उद्यमी योजना के तहत किसान पुत्रों को कृषि आधारित उद्योग लगाने पर २५ लाख से दो करोड रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज ही भोपाल में लगभग ४ लाख किसानों के खातो में ६.३० करोड रूपये की भावांतर राशि एक क्लिक पर जमा करवाई गई है। राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है।
इस मौके पर किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना के बारे में जानकारी, उर्वरकों का उचित इस्तेमाल से कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के तरीके बताए तथा रबी फसलों में कीट व्याधि नियत्रंण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कौशलेन्द्र सिंह एवं डॉ. वाई.सी. दीक्षित ने किया।


समय-सीमा की बैठक में प्र.कलेक्टर एवं सीईओ जि.पं. ने जन समस्याओं का त्वरित निदान करने के दिए निर्देश

अनूपपुर। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का सजगतापूर्वक निर्वहन करते हुए जन समस्याओं का त्वरित निदान करें। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी ने आज सम्पन्न समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम जैतहरी बी.डी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के प्रकरणों को समय-सीमा में ही निराकरण के सख्त निर्देश दिए। आपने समाधान ऑनलाईन, सीएम हेल्पलाईन, प्रधानमंत्री आवास के तहत नगरीय क्षेत्रों में भूमि आवंटन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी कलेक्टर ने विद्युत मंडल विभाग द्वारा संचालित सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बारिश को ध्यान में रखकर  करें मेले की व्यवस्था
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी ने जिले में गत दिवस हुई बारिश को ध्यान में रखते हुए अमरकंटक में हो रहे ८ दिवसीय महाशिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। आपने विशेषकर विद्युत विभाग, लो.स्वा.यां.विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें, ताकि श्रद्घालुओं को कोई भी तकलीफ न हो।
 रबी फसल की गिरदावरी १५ फरवरी तक पूर्ण करें
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमलों को निर्देशित किया है कि रबी फसल की गिरदावरी का कार्य १५ फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। साथ ही गिरदावरी की जानकारी की ऑनलाईन फीडिंग भी सुनिश्चित कराएं।
ओलावृष्टि से कोई नुकसान कीे फील्ड अमला दे जानकारी

प्रभारी कलेक्टर के.व्ही.एस.चौधरी ने समय-सीमा की बैठक में मैदान अमले को निर्देशित किया है कि अचानक जिले में ओलावृष्टि की बारिस से कियसी भी प्रकार की जन धन की हानि नही हो,इसके लिए मैदानी क्षेत्र में कार्य काने वाला अमला सजग रहे तथा इस तरह की कोई भी घटना प्रकाश में आने पर तत्काल जानकारी राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस थानों को दी जाय ।

बिना स्वास्थ्य केन्द्र के जनता परेशान मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नही खुला केन्द्र

भालूमाडा। नपा पसान की 30 हजार की आबादी वाले गर पालिका मे कोई भी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र नही है जिसका खमियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है और परेशान होना पडता है। स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण लोगो को उपचार कराने के लिए भालूमाडा स्थित रीजनल हास्पिटल या फिर 12 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा व परासी जाना पडता है जिसके कारण भालूमाडा, जमुना सहित आस-पास के गाव के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
पूर्व मे प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की घोषणा की गई थी जिसके बाद लोगो को लगा कि अब अस्पताल की सुविधा मिल सकेगी लेकिन घोषणा के बाद भी स्वास्थ्य केन्द्र नही खोला जा सका। जिसको लेकर जनता मे रोश बना हुआ है।
नपा ने नही दिया भवन
बताया जाता है  कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नपा से भवन की मांग की गई थी जिस पर नपा ने पुराने नगर पालिका भवन को देने की बात कही लेकिन उक्त खंडहर भवन को खतरनाक मानते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के लिए वार्ड 7 का सामुदायिक भवन मांगा गया जिसे परिषद ने खारिज कर दिया और मामला ठंडे बस्ते मे समा गया।
बाहर जाने को विवश जनता
बताया जाता है कि 30 हजार की आबादी वाले नगर पालिका पसान मे स्वास्थ्य केन्द्र का ना होना जन्रपतिनिधियो के हैसियत का अंदाजा लगा देती है वही मरीजो को उपचार के लिए स्थानीय झोला छाप डाक्टरो एवं बाहर शहडोल, बिलासपुर, जबलपुररायपुर, नागपुर सहित अन्य जगहो मे जाकर लुटने को विवश होना पडता है। स्थानीय नागरिको ने शासन व प्रशासन से पसान नगर पालिका मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की मांग की है। मामले के बारे मे जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर से बात करने पर उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।
इनका कहना है
पुराने नपा भवन को दिया गया था जिसे स्वास्थ्य विभाग ने लेने से मना कर दिया, वार्ड 7 सामुदायिक भवन के लिए परिषद तैयार नही हुई।
आर.पी.श्रीवास्तव,सीएमओ पसान 

सूने घर को चोरो ने बनाया निशाना

कोतमा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 8 मे रहने वाले अलोक सोंधिया 32 वर्ष के सूने घर को चोरो ने निशाना बनाते हुए नगदी एवं सोने के गहनो को चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिर्पोट फरियादी द्वारा रविवार को थाना कोतमा मे किये जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 का केस दर्ज कर चोरो की तलाश मे जुटी है। चोरी के बारे मे अलोक सोंधिया वेयर हाउस प्रबंधक के पद पर कोतमा मे है जो कि विरेन्द्र कुमार के मकान मगरदहा टोला वार्ड 8 मे किराए के घर मे रहता है। 10 फरवरी को भतीजी के विवाह कार्यक्रम से सतना गया था घर मे ताला लगा था जिस पर रात को अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला एवं अलमारी का लाक तोडते हुए सोने की चैन एवं नगदी 20 हजार को पार कर ले गये। घटना की जानकारी मकान मालिक के पुत्र द्वारा देने पर सतना से वापस आकर थाना मे चोरी का मामला दर्ज कराया गया। 

बिजुरी पुलिस ने लोगो को बताया सडक सुरक्षा के उपाय

बिजुरी। पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए सडक सुरक्षा को लेकर बिजुरी नगर मे घूम घूमकर यातायात के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए पम्पलेट का वितरण किया गया। साथ ही बिजुरी नगर निरिक्षक महेन्द्र सिंह चौहान ने लोगो से अपील की कि दो पहिहा वाहन पर दो लोग ही बैठे वाहन चलाते समय हमेशा सुरक्षा आई एस आई चिन्हित हेलमेट का प्रयोग करें पीछे बैठने वाले भी हेलमेट का प्रयोग करें मुडने से पहले इण्डीकेटर या हाथ दिखा कर संकेत दे सडक किनारे लगे चिन्हो का हमेशा पालन करे रजिस्टेशन नं निर्धारित प्रकार से लिखाये नंबर प्लेट पर डिजाइन चित्र आदि न बनाये। ट्राफिक सिंगल पर लाईट होने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके एवं हरी लाईट होने पर ही वाहन ब?ाये ओव्हर टेक हमेशा दाहिने तरफ से करे बाये तरफ से तभी ओव्हर टेक करे जब सामने वाले वाहन ने दाहिने मुडने का संकेत दिया जो किसी भी प्रकार का नशे का सेवन कर वाहन न चालये। बडे वाहन को ओव्हर टेक करने से पहले यह सुनिश्चत कर ले कि आप सामने वाले वाहन चालक को दिख रहे है। वाहन रोकने के लिए दोनो ब्रेक का इस्तेमाल करें। सामने वाले वाहन से पर्याप्त दूरी बनाये रखे तथा लेन डाइविंग का प्रयोग करें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। रात्रि के समय डिपर का प्रयोग करें। 

ठोकर लगने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन, थाने मे शिकायत दर्ज

कोतमा। नगर पालिका के वार्ड क्र 3 निवासी मों़ याकूब ने 10 फरवरी को थाना कोतमा मे शिकायत किया कि उसके घर के सामने उसकी मोटर सायकिल क्ऱ एमपी 65 एमए 3069 खडी थी तभी लापरवाही पूर्वक ट्रक क्ऱ एमएच 48 जे 1240 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिससे मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्घ धारा 279 का मामला पंजीबद्घ कर मामले को विवेचना में लिया।

म.प्र.सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। म.प्र. सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदिरा तिराहे पर एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों की मांग पर ध्यान नही दिया जा रहा है बल्कि सहकारी समितियों की बदौलत सरकार को बार-बार कृषि में पुरूस्कार मिल रहा है इसके बावजूद भी विभाग के लोग अपनी मांगों के लिए विवश है। अपनी मांगों को लेकर इंदिरा तिराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी को सौपा।

इसके पूर्व तिराहे में आमसभा कर पदाधिकारियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि म.प्र. सहकारी संस्थाएं कर्मचारी संघ के प्रदेश में 4 हजार 5 सौ 30 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का काम करती है। किन्तु हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है इस संबंध में कई बार ज्ञापन सौंप कर मांगों के संबंध में निराकरण करने की बात कही गई किन्तु अब तक निराकरण नही हो पाया जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष है। मांगों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को वेतनमान लागू किया जाये, पदस्थ कर्मचारियों का जिला कैडर स्थानांतरण लागू किया जाये एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा नियम में लिया जाये, सेवा निवृत्त की अवधि 62 वर्ष, दुकानो को समितियों को दिया जाये, भुगतान क्षमता के मापदंड को समाप्त कर राज्य शासन के कर्मचारियों का दर्जा दिया जाये। अगर समय रहते सरकार मांगों पर विचार नही करती तो आगामी दिनों यह आंदोलन महाआंदोलन का रूप लेगा।

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...