https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

राष्ट्रीय पर्व मनाने से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होगी - विकाश चंदेल


प्रणाम नर्मदा युवा संगठन ने पेड़ो को बचाने
35
किमी निकाली साईकिल रैली,पेड़ो में कील लगाने का किया विरोध

अनूपपुर हरियाली की चादर ओढ़े पवित्र नगरी अमरकंटक में हरे भरे पेड़ो को बचाने शुक्रवार को प्रणाम नर्मदा युवा संघ संगठन ने 35 किलोमीटर की साईकिल रैली रैली ग्राम भेजरी से पेड़की होते हुए अमरकंटक पहुंची। जहां लोगों को हरे भरे पेड़ो को न काटने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। वहीं अमरकंटक में लगे पेड़ो पर कील लगाकर बैनर व पोस्टर हटाने तथा भविष्य में इस तरह से ना लगाने एसडीओ वन विभाग अमरकंटक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत अमरकंटक ज्ञापन सौंपकर बैनर पोस्टर निकालने का अग्रह किया।


नर्मदा युवा संघ ने रैली के दौरान रास्ते में पेड़ों में लगे बैनर पोस्टर को निकाला। जिसमे भेजरी से अमरकंटक तक 185 बैनरों से 740 कील निकाले गए।  निकाले गए कीलों को नगर पंचायत के समक्ष रखकर पेड़ों को बचाने के लिए लोगों का जागरूक कर पेड़ों की व्यथा को कार्यकर्ताओं ने रखा।

साइकिल रैली के बाइ नर्मदा मंदिर परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया,युवा संघ के अध्यक्ष विकास चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व मनाने बस से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का संपूर्ण निर्वहन नहीं होगा बल्कि हमें अपने आसपास हो रहे अन्याय के प्रति आवाज उठानी होगी और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा।  हरीश धुर्वे ने कहा कि यह साइकिल रैली का प्रथम चरण है, जिसमें अमरकंटक में बैनर पोस्टर निकालने और ना लगने देना के लिए कार्य किया गया है। आने वाले दिनों में जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा की संपूर्ण जिले में यह अभियान शासन के माध्यम से किया जाए।इस दौरान सुधीर कुमार, एकता पटनायक, शिवभक्त सिंह, आनंद किशोर द्विवेदी,मोहन राजपूत, जगजीवन सिंह, करण पटेल,तरूण कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...