https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

शांतिकुंटी ने नर्मदा सफाई के लिए बढ़ाया हाथ, कार्य में लगे वाहनों को देगे ईधन


नर्मदा उद्गम से गाद हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी

अनूपपुर। शांतिकुंटी के महंत श्री रामभूषण दास जी महाराज ने नर्मदा की सफाई में लगे वाहनो के लिए 500 लीटर डीजल के देने घोषण वहीं गुरूवार को की हैं। गुरूवार को भी अमरकंटक में माँ नर्मदा नदी के उद्गम क्षेत्र रामघाट में गाद हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय साधु संत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है। आशा है कि शीघ्र ही आशानुरूप परिणाम प्राप्त होंगे एवं माँ नर्मदा निर्मल,अविरल स्वरूप को प्राप्त करेंगी।


पवित्र पुण्य सलिला मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा पर बने पुष्कर बांध की सफाई, सौंदर्रीकरण,घाट निर्माण आदि सेवा कार्य का आरंभ्भ बुधवार को वेद मंत्रोच्चार के बीच हुआ। स्थल के गहरीकरण एवं सफाई के लिए पूज्य श्री कल्याण दासजी महाराज द्वारा 15 लाख रुपएं के साथ रामघाट के क्षतिग्रस्त घाटो की मरम्मत के लिए रेत और गिट्टी के साथ दो सौ बोरी सीमेंट भी देने की बात कहीं हैं। साथ ही मृत्युंजय आश्रम ने सहयोग का बीड़ा उठाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...