https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

नर्मदा के उद्गम के पुष्कर बांध की सफाई और सौंदर्रीकरण प्रारंभ्भ


अनूपपुर
। पवित्र पुण्य सलिला मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा पर बने पुष्कर बांध की सफाई, सौंदर्रीकरण,घाट निर्माण आदि सेवा कार्य का आरंभ्भ (श्रीगणेश) मंगलवार को पुजारी वन्दे महाराज ने वेद मंत्रोच्चार के बीच हुआ।

ज्ञात हो कि मां नर्मदा के उद्गम स्थल के गहरीकरण एवं सफाई के लिए पूज्य श्री कल्याण दासजी महाराज द्वारा 15 लाख रुपएं के साथ रामघाट के क्षतिग्रस्त घाटो की मरम्मत के लिए रेत और गिट्टी के साथ दो सौ बोरी सीमेंट भी देने की बात कहीं हैं। साथ ही मृत्युंजय आश्रम ने सहयोग का बीड़ा उठाया हैं।

मंगलवार को सफाई का कार्य प्रारंभ्भ किया गया। इस दौरान अमरकंटक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा पनारिया, उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी (दादू महाराज), एसडीएम पुष्पराजगढ़, सीएमओ  कल्याण सेवा आश्रम से हनुमानदास जी महाराज, कामता प्रसाद द्विवेदी,बबीता सिंह, राधेश्याम उपाध्याय,अमित राजपूत,सैंकी द्विवेदी, दिव्यम द्विवेदी, मुकेश वर्मा, संजय श्रीवास, अंजय तिवारी, शुलेमान खान सहित अन्य जन उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...