https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 जनवरी 2021

गांजा की कार्यवाही में कोतमा पुलिस संदेह के घेरे में,तीन आरोपियों को छोड़े जाने की चर्र्चा


कार्यवाही भालूमाड़ा पुलिस की
,
श्रेय लेने और सांठ-गांठ का आरोप

अनूपपुर कोतमा पुलिस द्वारा 9 जनवरी को निगवानी रोड शिव मंदिर के पास चार पहिया वाहन में गांजा का परिवहन करने पर दो आरोपियों को 3 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जमकर वाहवाही बटोरी थी, असल में पकड़े गए पांच आरोपियों में तीन आरोपियों को छोड़ कर सिर्फ दो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही पर प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है और भालूमाड़ा पुलिस की इस कार्यवाही को अपने नाम लेने का श्रेय लिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर 9 जनवरी को भालूमाड़ा पुलिस ने लतार गांव में वाहन क्रमांक सीजी 13 सी 0077 की जांच के दौरान 3 किलो गांजा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हे कार्यवाही के लिए भालूमाड़ा थाना में लाया गया। लेकिन इस बीच कोतमा थाना प्रभारी राकेश वैश्य ने श्रेय लेने के चक्कर में वाहन सहित पांचो आरोपियों को कोतमा थाना ले गए। लेकिन भालूमाड़ा थाना से कोतमा थाना पहुंचने के पहले ही पांच आरोपियों में तीन आरोपी जिनमें रिजवान, पप्पू एवं राजेश सिंह को छोड़ दिया गया और जमुना प्रसाद पिता मोहन केवट निवासी चोलना टिकरीटोला थाना जैतहरी एवं एवं चालक दूजेश पिता टीकेश्वर रजवार निवासी बरडोढ़ी अंबिकापुर छ.ग. को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

कोतमा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद लतार गांव में जैसे ही लोगो को पता चला तो उन्होने इस बात का खुलासा किया, जिसके बाद भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि मामले के समय मै अनूपपुर में था, जहां मुझे मेरे स्टॉफ द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम चोलना की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 13 सी 0077 में रखे 3 किलो गांजा के साथ पांच आरोपियों को पकड़कर भालूमाड़ा थाना लाया गया है, लेकिन मेरे भालूमाड़ा थाना पहुंचने से पहले ही कोतमा थाना प्रभारी राकेश वैश्य द्वारा वाहन, गांजा सहित पांच आरोपियों को कोतमा थाना ले जा चुके थे।

इससे कोतमा थाना प्रभारी पर कई सवाल खड़े हो गए है, जहां उन्होने इस पूरी कार्यवाही में तीन आरोपियों को छोड़े जाने तथा श्रेय लूटने के लिए भालूमाड़ा पुलिस की पूरी कार्यवाही को अपना बताना इससे प्रतीत होता हैं कि पूरी योजना पहले ही बना रखी थी। कार्यवाही पर कोतमा सहित भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के लोगो में पुलिस इस कारनाम चर्चाओं में है,वहीं एक गलती के कारण पूरे जिले की पुलिस बदनाम हो गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...