https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

नगर विकास मंच ने नो इंट्री में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने सौंपा शिकायती पत्र


दो दिवस पर कार्यवाही नही होने पर अनशन में बैठेगा मंच

अनूपपुर नगर में नो इंट्री के दौरान भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की शिकयती पत्र नगर विकास मंच अनूपपुर के संयोजक एड.संजीव कुमार द्विवेदी न मंगलवार को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा।

जिसमे कहा गया हैं कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में मुख्यालय के आमजनों, दुकानदारों की व्यवस्था को देखते हुए सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक शहर में नो इंट्री का नियम लागू किया गया है। बावजूद इसके कोयला से भरे भारी वाहन  नोइंट्री के नियमों को तोड़कर बेधड़क जिला मुख्यालय से गुजर रहे है, जिससे जनमानस एवं सड़क किनारे संचालित दुकानदारों व राहगीरों, स्कूली बच्चे परेशान हो रहे है। आवागमन करने में लगातार परेशान होना पड़ रहा है। भारी वाहनो में लोडिग़ भी मानक के विपरीत है, जिसके कारण जर्जर तिपान पुल भी ध्वस्त हो सकता है, जिसे भारी वाहनो को नो इंट्री में प्रवेश न देकर नगर के लोगो को न्यायहित में आवश्यक है। दो दिवस में नो इंट्री में दौड़ रहे भारी वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगावाए जाने अथवा नगर विकास मंच अनशन में बैठने को मजबूर होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...