https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 27 जनवरी 2021

किसी अफवाहों और न ही भयभीत हो बेझिझक लगवायें कोविड का टीका -डां. बृजनंदन शुक्ला

 


कोरोना टीकाकरण के लिए दो नये केंद्र बनाये,
दूसरे दिन 6 केंद्रों में 289 को लगा

अनूपपुर जिला चिकित्सालय में बुधवार को टीकाकरण  के बाद डां. बृजनंदन शुक्ला ने सभी से अनुरोध है कि किसी के अफवाहों में न आये,न ही किसी प्रकार से भयभीत हो जब भी आप की बारी आये बेझिझक कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाए यह हम सभी की जिम्मेदारी और जरूरत भी। उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग,देश के वैज्ञानिकों व जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।

कोरोना से नागरिकों के बचाव 25 जनवरी को अनूपपुर जिला अस्पताल सहित तीन अन्य सेंटरों पर कोरोना के टीके लगाए गए। 27 जनवरी को दो और नये टीकाकरण केन्द्र करपा और फुंनगा बनाये गयें। बुधवार को टीकाकरण जिला चिकित्सालय अनूपपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम,करपा और फुंनगा में 593 के लक्ष्य 289 लोगों को टीका लगाया गया।

बुधवार को जिला चिकित्सालय में 24, कोतमा में 36, जैतहरी में 74,राजेन्द्रग्राम में 78,करपा 47 तथा फुंनगा 30 कुल 289 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में छोड़कर टीकाकरण केन्द्रों के अलावा दो नये टीकाकरण केन्द्र बनाये गयें हैं। जहां पहली बार टीकाकरण कराया गया। वहीं राजेन्द्रग्राम में सबसे अधिक 70 लोगों ने टीका लगाए हैं। अन्य सेंटरों पर भी अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित करने प्रचार कराया जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर रोजाना (निर्धारित तिथि) 100 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...