https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 जनवरी 2021

लक्ष्य निर्धारण के आदेश को निरस्त करने हेतु शिक्षक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति में परीक्षा परिणाम के लक्ष्य निर्धारण में वृद्धि करना एवं लक्ष्य पूर्ति न होने पर शिक्षक संवर्ग के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के जारी आदेश को निरस्त करने के लिए 25 जनवरी को प्राचार्य शासकीय मॉडल उत्तर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी ओंकार सिंह धुर्वे के नेतृत्व में समस्त शिक्षक संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो के माध्यम से आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को तीन सूत्रिय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संगठनों ने कहा हैं कि अभिभावकों की सहमति न मिलने से छात्रों को विद्यालय उपस्थित करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में परीक्षा परिणाम में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर पाना संभव नहीं है। कई विद्यार्थी कोविड-19 का बहाना बनाकर अन्य सभी जगह तो घूम रहे हैं परंतु विद्यालय नहीं आ रहे हैं,इस बार नाम नहीं काटा जा सकता और न ही प्राइवेट किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हें भी पास करवाना क्या हास्यास्पद नहीं है?। अधिकांश शासकीय विद्यालय में निर्धन व साधन विहीन बच्चे अध्ययनरत हैं। जिसे शिक्षक तराश कर शिक्षा की मुख्यधारा में लाने का हर संभव प्रयास करता है। परंतु वर्तमान स्थिति भिन्न है। इन परिस्थितियों में शिक्षकों के लिए शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित करना अप्रसांगिक एवं अव्यवहारिक है। इस दौरान आरके वाधवा,अनिल कुमार सिंह,पुरुषोत्तम पटेल,नरेन्द्र पटेल,अनिल कुमार गुप्ता, एके जैन,मनोज कुमार खर्द, जीडी शर्मा,संतोष कुमार परस्ते,डॉ कौशलेंद्र सिंह, राम भरोसे प्रजापति सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...