https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

भिखमतिया को न्याय दिलाने पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


पटवारी से भूमि कब्जा दिलाने की मांग

अनूपपुरराजस्व विभाग में कर्मचारी ने बेवा भिखमतिया कोल की भूमि पर अनूपपुर शहर में 8 एकड़ से अधिक भूमि पर कब्जा किया हैं,जिसकी जानकारी पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम,अपर कलेक्टर, कलेक्टर, कमिश्नर सभी को मालूम है। पीडि़त परिवार एक वर्ष पूर्व आपके समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं,आपने न्याय देने का आश्वाशन भी दिया था। जबकि पटवारी के विरूद्ध धारा 420 के तहत प्रकरण भी कायम है और न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार को पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का लिखे पत्र गरीब बेवा महिला को न्याय दिलाने की मांग की हैं।


पत्र में पूर्व विधायक ने लिखा हैं कि सुशासन दिवस पर आपने कहा है कि जनता परेशान नहीं होगी,जो गड़बड़ करेगा उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। भू-माफिया,रसूखदार के विरूद्ध एक्शन अवश्य लिया जाएगा। मध्यप्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित भी किया है। यह कदम स्वागत योग्य है, आमजन में प्रसन्नता भी है. तथा जनता का विश्वास भी जगा है। अनूपपुर जिला मुख्यालय में तथा आस-पास के गांव में जमीन की फर्जीवाड़ा के कई उदाहरण हैं। बे-लगाम भू-माफिया हैं,भूमि मालिक को नहीं मालूम उसकी जमीन बेंच दी गई है, गरीबों की भूमि पर बेजा कब्जा किया जा रहा है। बे-खबर राजस्व विभाग मूकदर्शक है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भू-माफिया से आमजन भयकान्त है,कब जमीन लुट जाए इसकी चिन्ता रहती है।


पूर्व विधायक ने लिखा हैं कि कलेक्टर अनूपपुर को गरीब बेवा महिला के प्रति सहानुभूति है, न्याय देना चाहता है, लेकिन हिम्मत नहीं उठा पा रहा है। कारण अपनी कलेक्टरी बचाना है। किसी भी हालत में मैनेज करके कलेक्टर बने रहने की प्रबल इच्छा है, होना भी चाहिए, लेकिन कर्तव्यों को ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने जिले में सक्रिय भू-माफिया, राजनैतिक संरक्षण प्राप्त दबंगों से आम जनों को राहत देने तथा भू-माफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की बात कहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...