https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 जनवरी 2021

जब तक हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे,हमारा विकास नहीं होगा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


रजिस्टे्रशन 1322
रोजगार मिला 431 को

अनूपपुर। जब तक हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तब तक हमारा और आपका विकास नहीं होगा। बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोडऩे के लिए आज पूरे मध्यप्रदेश के जिलों में एक साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उद्देश्य है कि हम आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश और देश का विकास करें तथा देश को हर मामलों में आत्मनिर्भर बनाएं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए बेरोजगार युवक-युवतियों को सम्बोधित कहीं। इस मौके पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंन्द कुमार नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनने पर जोर देते हुए कहा है कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने को कृत संकल्प है। इस दिशा में लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। जब तक हमारे युवा रोजगार या व्यवसाय में स्थापित नहीं होंगे, तब तक हम विकास की कल्पना नहीं कर सकते। यही वजह है कि अनूपपुर के बच्चों को रोजगार एवं व्यवसाय में स्थापित करने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा देने के लिए अनूपपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत बच्चों का आव्हान किया कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि अब्बल योग्यता हासिल कर स्वरोजगार या व्यवसाय में स्थापित हो सकें।

मंत्री ने कहा कि जिस तरह अनूपपुर जिले के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, उसी तरह अमरकंटक के चहुंमुंखी विकास की कार्ययोजना भी बनाई गई है। रोजगार हेतु चयनित युवक-युवतियों को प्रमाण-पत्र बांटे गयें। रोजगार मेले में रायपुर, बिलासपुर, पीथमपुर, धार सहित स्थानिय कम्पनियों ने हिस्सा लिया। रोजगार के लिए 1322 रजिस्टे्रशन कराएं  रोजगार के लिए 431 का चयन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...